>>: Digest for August 09, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

NAND KISHORE SARASWAT

जोधपुर. श्रावणी अमावस्या रविवार को सर्वार्थसिद्धि योग में मनाई जाएगी। रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र होने से रवि पुष्य योग कहलाएगा। इस योग में पूजन तथा दान पुण्य का विशेष फल प्राप्त होता है। अमावस्या के दिन पितरों को खुश करने के लिए पिंडदान, तर्पण, श्राद्ध कर्म किए जाएंगे। प्रकृति को पुन: कुछ लौटाने के पर्व पर पौधरोपण करने का महत्व है। मंदिर परिसर व तीर्थ स्थलों में पीपल, बरगद, केला, नींबू अथवा तुलसी का पौधरोपण करना शुभ माना गया है। प्रकृति के प्रति आभार जताने के विशेष दिन श्रावणी अमावस्या को जोधपुर में भोगिशैल पहाडिय़ों के धार्मिक स्थलों के दर्शन की परम्परा रही है। शास्त्रीय मान्यता से देखें तो पुष्य नक्षत्र का स्वामी शनि है। शनि वर्तमान में मकर राशि में अपनी ही राशि में परिभ्रमण कर रहे हैं।

किस पौधे का हमारे जीवन पर क्या हो सकता है असर

शमी: यह पौधा विजय की प्राप्ति के साथ-साथ कार्य की सिद्धि एवं शनि की साढ़ेसाती या ढैया में भी लाभकारी है ।
श्वेतार्क : रोपने से मांगलिक कार्य में प्रगति, विवाह आदि के योग संतान प्राप्ति व बंधन की बाधा का निराकरण होता है।

अशोक : इस पौधे को रोपने से अज्ञात दोष का निवारण होता है, साथ ही वंश वृद्धि में सहायता होती है।
पीपल : देव स्थान पर विशेषत: भगवान विष्णु और कृष्ण के मंदिर परिसर में रोपने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है।

नीम : इस पौधे को रोपने से शारीरिक कष्ट एवं चर्म रोग के दोष का निराकरण होता है ।
तुलसी : हरि तुलसी हो या श्याम तुलसी इनको रोपने से घर परिवार में सुख शांति होती है।

बरगद : इस पौधे को रोपने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
आंवले : पौधे को रोपने से लक्ष्मी कृपा व सौभाग्य की वृद्धि होती है ।

जामुन: यह पौधे को रोपने से वायव्य दोष की निवृत्ति व बौद्धिक सक्रियता रहती है ।
आम: पौधे को रोपने से संपत्ति में वृद्धि होती है ।

वनस्पति का कारक है चन्द्रमा

भारतीय ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को वनस्पति का कारक ग्रह बताया गया है जो कि चंद्रमा की ही अमृत रोशनी से वनस्पति पुष्ट होती है। संयोग से हरियाली अमावस्या के दिन चंद्रमा अपनी राशि कर्क में रहेंगे, जिसके कारण केंद्र योग बना रहे हैं। यही नहीं शनि भी मकर राशि में चंद्रमा के साथ प्रतियोगी स्थिति में रहेंगे। ऐसी स्थिति में चंद्र व शनि का केंद्र योग रहेगा। यह योग वनस्पति तंत्र में विशेष मान्यता रखता है , क्योंकि ऐसे लोगों में जन्म कुंडली के अंतर्गत उत्पन्न चंद्र शनि की युति का दोष समाप्त करने के लिए इस दिन वनस्पति तंत्र के माध्यम से पौधरोपण करना चाहिए।

नवग्रहों की समिधा में
आंकड़ा-सूर्य

पलाश- चंद्रमा
खेर-- मंगल

अपामार्ग-बुध
पीपल--बृहस्पति

गूलर-शुक्र
शमी -शनि (खेजड़ी )

दुर्वा: राहु
दर्भ : पवित्री केतु

NAND KISHORE SARASWAT

जोधपुर. प्रथम पूज्य भगवान गणेश के जन्मोत्सव के लिए मिट्टी की गणपति प्रतिमाओं के निर्माताओं पर इस साल भी ग़णपति उत्सव पर कोविड गाइडलाइन का साया मंडराने से नाम मात्र कलाकार ही मूर्तियों का निर्माण कर रहे है। गत वर्ष कोरोना के कारण मूर्तियां नहीं बिकने के कारण आर्थिक संकट झेल चुके मूर्तिकार इस बार सीमित मूर्तियों को आकार देने में जुटे है। शहर में नाम मात्र मूर्तिकार गुजरात से माटी मंगवाकर इॅको फ्रेंडली गणपति प्रतिमाओं का निर्माण कार्य कर रहे है। धार्मिक उत्सवों पर प्रतिबंध के चलते अधिकांश बंगाली कारीगरों ने मूर्ति निर्माण का काम तक बंद कर दिया हैं। हर साल अनंत चतुर्दशी को गणपति महोत्सव में शहर के हर गली मोहल्ले कॉलोनियों और विभिन्न समाज की ओर से गणपति उत्सव मनाया जाता है। इस बार भी गणपति उत्सव पर कोरोना गाइडलाइन का साया रहेगा।

मूर्तिकार कबाड़ी भी बने और सब्जी भी बेची

बचपन से ही गणपति की मूर्तियां बनाने वाले इसाइयों के कब्रिस्तान क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय सुरेश बावरी ने बताया कि पहले प्लास्टर आफ पेरिस की मूर्तियों के प्रतिबंध के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। ऐसे में हमने इॅको फ्रेंडली मूर्तियां बनानी शुरू की थी। लेकिन पिछले साल कोरोना के कारण गणपति की मूर्तियां बिलकुल भी नहीं बिक सकी। ऐसे में पूरे परिवार का लालन पोषण करने के लिए ब्याज पर कर्ज लेना पड़ा। लगातार कर्ज बढऩे से जमीन भी गिरवी रखनी पड़ी । ऐसे में मजबूरन कबाड़ी का व्यवसाय करना पड़ा और कोरोनाकाल में आठ महीनों तक ठेलों पर सब्जी भी बेची। सरकार से आज तक एक धेला भी मदद नहीं मिली है। पिता बालाराम से मूर्ति कला सीखने वाले सुरेश ने बताया कि मूर्ति निर्माण कार्य से उनका छोटा भाई और चाचा भी जुड़े है। गणपति पूजन के लिए इस बार छोटी मूर्तियों की मांग नहीं हुई तो फिर से आर्थिक संकट झेलना पड़ेगा। मूर्तिकार सुरेश को उम्मीद है गणपति बप्पा इस बार उनकी जरूर सुनेंगे।

जोधपुर. सरकारी कर्मचारियों को राशन का गेहूं देने पर अब राशन डीलर्स का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। मामला अधिक बढऩे पर इसे निरस्त भी किया जा सकेगा। अब तक राशन की दुकान से २ रुपए किलो गेहूं उठा चुके सरकारी कर्मचारियों को ३१ दिसम्बर तक २७ रुपए प्रति किलो के अनुसार राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में राशन की करीब २४ हजार दुकानें हैं। वर्तमान में राशन की दुकान पर केवल गेहंू मिलता है। वह भी केवल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में चयनित लाभार्थियों को दिया जाता है। अंत्योदय अन्न योजना व बीपीएल को एक रुपए प्रति किलो प्रति व्यक्ति पांच किलो प्रति महीना मिलता है, शेष एनएफएसए लाभार्थियों को २ रुपए प्रति किलो मिलता है। पिछले कुछ सालों से सरकारी कर्मचारी भी एनएफएसए में फर्जी तरीके से रजिस्टर्ड करवाकर गेहूं उठा रहे थे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की ओर से जांच में प्रदेश में एेसे ८२ हजार कर्मचारी निकले। इसमें से करीब पचास हजार कर्मचारियों से ६५ करोड़ रुपए की राशि वसूल की जा चुकी है। जोधपुर में करीब २५०० कर्मचारियों ने राशन का गेहूं खाया। इसमें करीब १७०० कर्मचारियों से १.९० करोड़ रुपए वसूल किए जा चुके हैं। शेष कर्मचारियों को नोटिस भेजकर ३१ दिसम्बर तक २७ रुपए प्रति किलो के अनुसार गेहूं के पैसे सरकारी खजाने में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

८६ प्रतिशत की जन आधार से सीडिंग पूरी, इस महीने १० लाख का टारगेट
राशन की दुकानों पर भविष्य में जन आधार कार्ड के माध्यम से गेहूं वितरण किया जाएगा। प्रदेश में ४.४६ करोड़ एनएफएसए लाभार्थी है। इसमें से ८६ प्रतिशत का जन आधार कार्ड से मैपिंग व सीडिंग का कार्य पूरा हो चुका है। अगस्त महीने में १० लाख लाभार्थियों की जन आधार से मैपिंग का टारगेट रखा गया है।

३ लाख के पास जन आधार कार्ड नहीं
प्रदेश में ३ लाख एनएफएसए लाभार्थियों के पास जन आधार कार्ड ही नहीं है। एेसे लाभार्थियों को ३१ अगस्त तक जन आधार से नामांकन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

जोधपुर। जोधपुर जिले में शहर से लेकर गांवों तक राजनीतिक राज महिलाओं का होने वाला है। शहर में दोनों नगर निगम की महापौर के तौर पर दोनों महिलाओं को कमान संभाले हुए १० माह का समय हो गया है और अब जिला प्रमुख के पद पर भी एक महिला का काबिज होना तय है। आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया काफी पहले ही पूरी कर ली गई थी, लेकिन चुनाव घोषित होते ही जिले में महिला राजनीतिक समीकरण काफी तेज हो गए हैं। जिला प्रमुख का पद महिला के लिए आरक्षित है और साथ ही २१ में से १० पंचायत समिति प्रधान भी महिलाएं होगी। यह निर्धारण लॉटरी से दिसम्बर २०१९ में ही हो गया। लेकिन चुनाव नहीं होने के कारण इस पर मंथन भी नहीं हो सका। अब एक बार फिर से चेहरे तलाशने का काम शुरू हो गया है। जिला परिषद की ३७ सीटों में से १८ महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, लेकिन उम्मीद है कि इससे ज्यादा पदों पर भी महिलाआें को उतारा जा सकता है।

बढ़ेगा महिलाओं का दबदबा
- १० में से ४ महिला विधायक हैं जिले में
- २ नगर निगम की महापौर हैं महिलाएं
- अब जिला प्रमुख भी महिला ही होगी
- २१ में से १० प्रधान भी महिलाएं बनेगी
- ३७ में से १८ जिला परिषद सदस्य महिलाएं होंगी


जिला परिषद में कुछ एेसे होगा आरक्षण
सामान्य - १०, महिला - ११, कुल - २१
अनुसूचित जाति - ४, महिला - ३, कुल - ७
अनुसूचित जनजाति - १, महिला, ० - कुल - १
अन्य पिछड़ा वर्ग - ४, महिला - ४, कुल - ८

बड़े नेताओं के परिवार में तलाशे जा रहे महिला विकल्प
महिला नेतृत्व होने से एेसी सक्रिय महिलाओं पर दोनों ही प्रमुख पार्टियों की नजर तो है ही साथ ही बड़े नेताओं के परिवार में भी महिला नेतृत्व तलाशा जा रहा है। प्रमुख के साथ जिन पंचायत समिति स्तर पर प्रधान पद महिलााओं के लिए आरक्षित हैं, वहां भी महिला नेतृत्व की तलाश शुरू हो गई है। कांग्रेस-भाजपा के साथ इस बार तीसरे मोर्चे के रूप में आरएलपी भी ताल ठोक सकती है। जिले में १० में से एक विधायक आरएलपी पहले ही बना चुकी है।

कब-कब रही महिला जिला प्रमुख
- २००५ में अमिता चौधरी ने जिला प्रमुख के तौर पर काम किया, वे भाजपा से चुनाव जीत कर आई थी।
- २०१० में कांग्रेस से दुर्गा बलाई जिला प्रमुख चुनी गई।

जोधपुर.साइबर ठगी के बढ़ते मामलों से आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट के बीस जवानों को शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देश पर साइबर क्राइम यूनिट प्रभारी व सहायक पुलिस आयुक्त लाभूराम की मॉनिटरिंग में साइबर विशेषज्ञ अंकित चौधरी ने बीस पुलिसकर्मियों के लिए सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें साइबर विशेषज्ञ ने तकनीकी विशलेषण व वीडियो एन्हैस्मेंट के बारे में अवगत कराया।

सीपीआर व प्राथमिक उपचार के बारे में दी जानकारी
पुलिस लाइन स्थित सभागार में एक अन्य कार्यक्रम में लाइफ सपोर्ट वर्चुअल प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मथुरादास माथुर अस्पताल में ट्रोमा सेंटर प्रभारी व डॉ विकास राजपुरोहित व डॉ रामाकिशन चौधरी, डॉ हितेश रूलानिया व डॉ अमित यादव ने पुलिस के अधिकारी व जवानों को आपातकालीन स्थिति में सीपीआर व अन्य प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। दुर्घटना होने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाने तक के बीच वाले समय में दी जाने वाली प्राण रक्षक सहायता के तरीकों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर एडीसीपी निर्माला बिश्नोई व संचित निरीक्षक ईश्वरचन्द्र पारीक भी मौजूद रहे।

जोधपुर. जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वितीय ने उपभोक्ता द्वारा बार-बार निवेदन करने के बाद भी जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बंद मीटर नहीं बदलने तथा बकाया राशि का वसूली नोटिस देने को सेवा में गम्भीर कमी मानते हुए विद्युत विभाग को दस हजार रुपये बतौर हर्जाना परिवादी को देने का आदेश दिया। भोपालगढ़ तहसील के लवेरा कला निवासी तुलछीराम ने अधिवक्ता भुवनेश छंगाणी के माध्यम से कंजूमर कोर्ट में परिवाद पेश किया।परिवादी ने 2005 में विद्युत कनेक्शन लिया,कुछ समय बाद ही मीटर बंद हो गया, 2007 में बावड़ी सहायक अभियंता को 650 रुपये जमा करवा कर मीटर बदलने का निवेदन किया लेकिन तीन वर्ष तक मीटर नहीं बदला गया। 2008 में विद्युत निगम ने परिवादी को 23,960 रुपये वसूली का नोटिस दे दिया। विद्युत निगम की ओर से कहा गया कि परिवादी ने औद्योगिक विद्युत कनेक्शन लिया हुआ था इसलिए आवेदन खारिज किया जाए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद आयोग के अध्यक्ष श्यामसुंदर लाटा,सदस्य अनुराधा व्यास तथा आनंदसिंह सोलंकी ने परिवादी को हुए आर्थिक,शारीरिक और मानसिक क्षतिपूर्ति के लिए दस हजार रुपये देने का आदेश दिया।

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की प्री पीएचडी (एमपीईटी-२०२१) परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जोधपुर में दो परीक्षा केंद्र कमला नेहरु महिला महाविद्यालय और नया परिसर स्थित विज्ञान संकाय को बनाया गया है। पीएचडी की कुल ३४१ सीटें हैं, जिसके लिए ९६३ परीक्षार्थी बैठेंगे।
प्री पीएचडी परीक्षा पहली बार नए ऑर्डिनेंस २०१६ के अनुसार हो रही है। रविवार को होने वाली परीक्षा को दो भागों में विभक्त किया गया है। एक प्रश्न पत्र विषय से संबंधित होगा, जबकि दूसरा रिसर्च मैथेड़ोलॉजी का होगा। दोनों भागों से ५०-५० प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र २०० अंकों का होगा। अब तक केवल संबंधित विषय का ही पेपर होता आया था। परीक्षा सुबह ११ बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जाएगी।

जेआरएफ व नेट पास को नहीं देनी होगी परीक्षा
नए ऑर्डिनेंस से परीक्षा होने की वजह से रविवार को नेट और जेआरएफ विद्यार्थियों को एमपीईटी नहीं देनी होगी। इन विद्यार्थियों की अलग से मैरिट बनेगी।

एमपीईटी के ५० व पीजी के ५० प्रतिशत अंक
विद्यार्थियों के पीएचडी में प्रवेश के लिए एमपीईटी के ५० प्रतिशत और स्नातकोत्तर के ५० प्रतिशत अंक जुड़ेंगे। जिन विद्यार्थियों के स्नातकोत्तर में कम अंक है, उन्हें एमपीईटी में अधिक अंक लाना होगा ताकि वे दौड़ से बाहर नहीं होवे।

फैक्ट फाइल..
- ९३६ विद्यार्थी परीक्षा देंगे
- ४८८ विद्यार्थी विज्ञान संकाय परीक्षा केंद्र में
- ४७५ केएन कॉलेज परीक्षा केंद्र में
- ३४१ पद के लिए हो रही एमपीईटी


किस संकाय में पीएचडी की कितनी सीटें
संकाय ------------ सीटें
इंजीनियरिंग ------------ ११६
वाणिज्य ------------ ३६
कला ------------ ८६
विज्ञान ------------ १०८

सर्वाधिक पीएचडी सीट वाले विषय
विषय ------------ पीएचडी की सीटें
रसायन विज्ञान ---------- ३४
वनस्पति विज्ञान ----------३३
पी एण्ड आई ---------- २६
भौतिक विज्ञान ----------२४
हिंदी ---------- २४

सबसे कम इन विभागों में हैं सीटें
विषय ------------ पीएचडी की सीटें
गणित --------------- १
राजनीति विज्ञान----------१
पत्रकारिता ------------ २
भ-विज्ञान ------------ २
मनोविज्ञान ------------ ३
दर्शनशास्त्र ------------ ३

'परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। कोविड गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।'
प्रो ज्ञानसिंह शेखावत, समन्वयक, एमपीईटी, जेएनवीयू

जोधपुर। ओलंपिक गेम्स में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा की जीत की जश्न पूरे देश के साथ जोधपुर में भी विशेष रूप से मनाया गया। इस अवसर पर नीरज चोपड़ा के साथ खेलने वाले उनके साथी आनंद शेहरावत, महिपाल व अंकित शर्मा, जो तीनों रेलवे में टीटी है, गौशाला मैदान में चौपड़ा की जीत के जश्न में शामिल हुए और चौपड़ा के साथ बिताए पलों, उनके खेल के प्रति समर्पण की यादों को ताजा किया।

आनंद, महिपाल व अंकित तीनों डीएवी कॉलेज चण्डीगढ़ में नीरज के साथ खेलते थे। आनंद एथलेक्टिस में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियन, अंकित शर्मा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सर चैम्पियन और महिपाल भी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सर चैम्पियन रह चुके है।

नीरज मेहनती व जोशीले थे
एथलीट व टीटी आनंद ने बताया कि ओलंपिक में नीरज का स्वर्ण पदक जीतना उनके खेल के प्रति समर्पण को सिद्ध करता है। नीरज बहुत मेहनत करते थे, काफी घंटों तक प्रेक्टिस करते रहते थे। उनका लक्ष्य हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही रहता था।

मिठाई बांटी
वहीं गौशाला के एथलेटिक ट्रेक पर एथलीट्स ने अन्तरराष्ट्रीय एथलीट मो रज्जाक, शाारीरिक शिक्षक हापूराम चौधरी के नेतृत्व में मिठाइयां बांटी व खुशी मनाई।

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की प्री पीएचडी (एमपीईटी-2021) परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। परीक्षा के लिए जोधपुर में दो परीक्षा केंद्र कमला नेहरु महिला महाविद्यालय और नया परिसर स्थित विज्ञान संकाय को बनाया गया। केएन कॉलेज में 82 प्रतिशत और विज्ञान संकाय में 83 प्रतिशत उपस्थिति रही। यह परीक्षा पहली बार नए ऑर्डिनेंस से हुई, जिसमें विषय के प्रश्न पत्र के साथ रिसर्च मैथेड़ोलॉजी का प्रश्न पत्र भी था। परीक्षा केंद्र से बाहर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा औसत दर्जे की थी। परीक्षा परिणाम एक पखवाड़े के भीतर घोषित कर दिया जाएगा।

एमपीईटी परीक्षा सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 936 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 488 विद्यार्थी विज्ञान संकाय परीक्षा केंद्र और 475 केएन कॉलेज परीक्षा केंद्र में पंजीकृत थे। यह परीक्षा विभिन्न विषयों की 341 सीटों के लिए आयोजित की गई। सर्वाधिक सीटें विज्ञान संकाय के वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भू-विज्ञान और इंजीनियरिंग में थी। कला संकाय में इस बार अपेक्षाकृत सीटों की संख्या कम थी।

किस संकाय में पीएचडी की कितनी सीटें

संकाय ------------ सीटें
इंजीनियरिंग ------------ 116
वाणिज्य ------------ 36
कला ------------ 86
विज्ञान ------------ 108
.............................

सर्वाधिक पीएचडी सीट वाले विषय
विषय ------------ पीएचडी की सीटें
रसायन विज्ञान ---------- 34
वनस्पति विज्ञान ----------33
पी एण्ड आई ---------- 26
भौतिक विज्ञान ----------24
हिंदी ---------- 24
......................

सबसे कम इन विभागों में हैं सीटें
विषय ------------ पीएचडी की सीटें
गणित --------------- 1
राजनीति विज्ञान----------1
पत्रकारिता ------------ 2
भ-विज्ञान ------------ 2
मनोविज्ञान ------------ 3
दर्शनशास्त्र ------------ 3

जोधपुर. करीब एक सप्ताह से कोटा में भारी बारिश के कारण वर्धमान महावीर कोटा ओपन विश्वविद्यालय (Kota Open University) की वेबसाइट ठप हो गई। सर्वर रूम में पानी भरने से बैटरी सहित अन्य उपकरण जल गए। बारिश का असर कम होने के बाद रविवार को उपकरण ठीक करके वेबसाइट शुरू कर दी गई है। विद्यार्थी अब वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न प्रकार के आवेदन के लिए वर्तमान में 10 अगस्त अंतिम तिथि रखी गई है जिसे विद्यार्थियों की मांग पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
दरअसल मानसून सक्रिय रहने से पिछले सप्ताह कोटा में भारी बारिश हुई थी। विश्वविद्यालय के सर्वर रूम में भी पानी चला गया, जिसके कारण कुछ दिनों से वेबसाइट बंद थी। प्रदेशभर के विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गए। विद्यार्थियों द्वारा लगातार शिकायतें करने के बाद विवि प्रशासन ने प्रमुखता से सबसे पहले सर्वर को ठीक करके वेबसाइट को दुरुस्त किया गया।

जोधपुर. समूचे मारवाड़ में रविवार को सूखा बना रहा। बादलों की आवाजाही के बावजूद मौसमी परिस्थितियां विपरीत होने से कहीं पर भी बरसात नहीं हुई। तापमान में बढ़ोतरी होने और दिनभर तीखी धूप निकली रहने से उमस भरी तपिश ने लोगों को हलकान लिए रखा। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक पखवाड़े तक अब बारिश की कोई संभावना नहीं है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक-दो दिन बरसात का मौसम बना हुआ है। उसके बाद वहां भी मानसून की छुट्टी हो जाएगी।

सूर्य नगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बादलों की हल्की आवाजाही के साथ सुबह से ही धूप निकली रही। दिन चढऩे के साथ धूप तेज होने और वातावरण में मौजूद अत्यधिक नमी के कारण उमस का असर बढ़ गया। उमस भरी तपिश से दोपहर में लोग हलकान रहे। अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया। हरियाली अमावस्या के कारण मंदिर और गार्डन पहुंचे महिलाओं और बच्चों को गर्मी ने परेशान कर दिया। जिले के ग्रामीणों में भी उमस भरी गर्मी सताती रही। फलौदी में न्यूनतम तापमान 27.6 और अधिकतम 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
बाड़मेर और जैसलमेर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 27.8 व 26.3 और अधिकतम 39.4 व 38.9 डिग्री मापा गया।

जोधपुर।
कोरोनाकाल ने अर्थव्यवस्था के खोखलेपन को उजागर किया है। लगातार लॉकडाउन की मार से देश के 80 करोड़ लोग प्रभावित हुए और इसका प्रभाव भारतीय अर्थव्यवस्था के साथ इसको प्रभावित करने वाले अन्य घटकों पर भी हुआ है । यह विचार स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख दीपक शर्मा प्रदीप ने व्यक्त किए। मंच के दो दिवसीय प्रांत विचार वर्ग के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए शर्मा ने बताया कि
1 अगस्त 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने बिना किसी की राय लिए चलाई गई गलत आर्थिक नीतियों से देश के किसानों व मजदूरों को अब तक उसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है। दुनिया के तमाम विकास के मॉडल्स नाकाम हो रहे है। ऐसे में दत्तोपंत ठेंगड़ी के सुझावों पर अमल किया जाना ही अब एकमात्र विकल्प है। कार्यक्रम में प्रांत संघचालक हरदयाल वर्मा ने वैचारिक और सैन्य शक्ति के साथ साथ इच्छाशक्ति की महती आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ डीकुमार की पुस्तक वैज्ञानिक खेती का विमोचन भी किया गया।
-
निर्यातक रंगा ने नरेगा को इंडस्ट्री से जोडऩे का सुझाव दिया
विचार वर्ग के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि वरिष्ठ हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक राधेश्याम रंगा ने आर्थिक परिप्रेक्ष्य में उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने नरेगा को इंडस्ट्री से जोडऩे का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि चीन ने भारत का पूरा मार्केट हड़प लिया है ऐसे में उद्योगों में नरेगा को जोड़े जाने से लेबर की समस्या हल होगी, मंच को इसके लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजना चाहिए। मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य देवेंद्र डागा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन जय गोपाल पुरोहित ने किया।

जोधपुर।

ओलंपिक गेम्स में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करने वाले एथलीट नीरज चौपड़ा की जीत की जश्न पूरे देश के साथ जोधपुर में भी विशेष रूप से मनाया गया। इस अवसर पर नीरज चौपड़ा के साथ खेलने वाले उनके साथी आनंद शेहरावत, महिपाल व अंकित शर्मा, जो तीनों रेलवे में टीटी है, गौशाला मैदान में चौपड़ा की जीत के जश्न में शामिल हुए और चौपड़ा के साथ बिताए पलों, उनके खेल के प्रति समर्पण की यादों को ताजा किया।आनंद, महिपाल व अंकित तीनों डीएवी कॉलेज चण्डीगढ़ में नीरज के साथ खेलते थे। आनंद एथलेक्टिस में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियन, अंकित शर्मा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सर चैम्पियन और महिपाल भी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सर चैम्पियन रह चुके है।

--

नीरज मेहनती व जोशीले थे

एथलीट व टीटी आनंद ने बताया कि ओलंपिक में नीरज का स्वर्ण पदक जीतना उनके खेल के प्रति समर्पण को सिद्ध करता है। नीरज बहुत मेहनत करते थे, काफी घंटों तक प्रेक्टिस करते रहते थे। उनका लक्ष्य हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना ही रहता था।

--

मिठाई बांटी

वहीं गौशाला के एथलेटिक ट्रेक पर एथलीट्स ने अन्तरराष्ट्रीय एथलीट मो रज्जाक, शाारीरिक शिक्षक हापूराम चौधरी के नेतृत्व में मिठाइयां बांटी व खुशी मनाई।

न्यायिक कर्मचारी के खाते से 50 हजार रुपए निकाले
- सिम पोर्ट कराने का झांसा देकर वारदात
जोधपुर.
खाण्डा फलसा थानान्तर्गत ब्रह्मपुरी के वेदों का चौक में मोबाइल सिम पोर्ट कराने का झांसा देकर न्यायिक कर्मचारी के बैंक खाते से पचास हजार रुपए निकाल लिए गए। ठगी का पता लगा तो पीडि़त ने खाण्डा फलसा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की।
वेदों का चौक निवासी राकेश दवे राजस्थान हाईकोर्ट में सीनियर जुडिशियल सहायक है। उन्होंने मोबाइल सिम पोर्ट कराने के लिए आवेदन कर रखा है। गत छह अगस्त को एक व्यक्ति ने कॉल कर सिम पोर्ट कराने के बारे में बात की। झांसा देकर उसने न्यायिक कर्मचारी से बैंक संबंधी सभी जानकारी हासिल कर ली। फिर खाते से पचास हजार रुपए निकाल लिए। खाते में कुल 1.70 लाख रुपए थे, लेकिन समय पर पता लगने से ठग और राशि नहीं निकाल पाया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की।

खाते से 3.90 लाख रुपए निकाले, 3.51 लाख रिफण्ड कराए
- सिम बंद होने का झांसा देकर की थी ऑनलाइन ठगी
जोधपुर.
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने सिम कार्ड बंद होने का झांसा देकर एक व्यक्ति के खाते से निकाले 3.90 लाख रुपए में से 3.51 लाख रुपए रिफण्ड करवा दिए।
थानाधिकारी पंकजराज माथुर ने बताया कि गुलाब नगर में रिद्धी अपार्टमेंट निवासी रमेश मेहता के मोबाइल में गत दिनों एक अज्ञात व्यक्ति ने सिम बंद होने के संबंध में संदेश भेजा। मोबाइल कम्पनी का कर्मचारी समझकर रमेश मेहता ने उससे सम्पर्क किया। इस दौरान ठग ने झांसे में लेकर 3.90 लाख रुपए खाते से निकाल लिए। इसका पता लगने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। इस पर खाण्डा फलसा थाने के कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई ने ऑनलाइन फ्रॉड ट्रांजेक्शन का विश्लेषण कर यूपीआइ प्लेटफॉर्म कम्पनी के विशेषज्ञों से समन्वय स्थापित किया। जिससे ठगी के लेन-देन को ट्रैस किया गया और 3.51 लाख रुपए का भुगतान रुकवाकर रिफण्ड करवाए।

फसल की रखवाली करने खेत गए युवक ने पेड़ पर फंदा लगाया
लूनी.
जिले के लूनी कस्बे में फींच रोड स्थित खेत में रविवार सुबह एक युवक पेड़ पर कपड़े से फंदे पर लटका मिला। पुलिस को अंदेशा है कि उसने शनिवार रात आत्महत्या की है। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है, लेकिन मृतक मानसिक परेशान बताया जाता है।
पुलिस के अनुसार लूनी निवासी ओमसिंह (35) पुत्र भंवरसिंह राजपुरोहित शनिवार रात फींच रोड पर अपने खेत में फसल की रखवाली करने गया था। वह सुबह घर नहीं लौटा तो पुत्री खेत गई, जहां ओमसिंह पेड़ पर कपड़े के फंदे से लटका मिला। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजन व ग्रामीणों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा गया। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है, लेकिन मृतक मानसिक परेशान बताया जाता है।

जोधपुर.
तनावड़ा फांटा के पास हनुमान नगर में कैमिकल फैक्ट्रियों से निकल रहे जहरीले पानी को लेकर क्षेत्रवासी रविवार को विरोध में उतर आए व फैक्ट्रियों के बाहर जमा होकर रोष जताया। पुलिस ने समझाइश कर उचित समाधान का भरोसा दिलाया।

हनुमान नगर विकास समिति के बैनर तले क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष दोपहर में कैमिकल फैक्ट्रियों के बाहर जमा हो गए और विरोध करने लगे। मोहल्लेवासियों ने फैक्ट्रियों से कैमिकल युक्त पानी छोडऩे के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि कैमिकल युक्त पानी खुले में छोडऩे से क्षेत्रवासियों का रहना दुश्वार हो गया है। सभी के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
क्षेत्रवासियों ने फैक्ट्रियों को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग की। पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और विरोध करने वालों से समझाइश की। तनावड़ा सरपंच भी मौके पर पहुंचे। क्षेत्रवासियों से वार्ता के बाद जल्द ही समस्या का उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया। क्षेत्रवासियों ने जल्द समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। तब मामला एकबारगी शांत हुआ।

गौरतलब है कि कैमिकल युक्त पानी को लेकर क्षेत्रवासियों ने फैक्ट्रियां बंद करने या उन्हें इच्छा मृत्यु देने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा था।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.