>>: Digest for August 09, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

14 साल बाद श्रावण मास में रविपुष्य के संयोग में रविवार को हरियाली अमावस्या का पर्व रहेगा। इस मौके पर सर्वार्थसिद्धि सहित अन्य संयोगों होने से दिन की शुभता को विशेष बनाएंगे। खरीददारी सहित पितरों के निमित्त तर्पण और पितृ दोष निवारण के लिए पौधे रौंपे जाएंगे। ज्योतिषविदों के अनुसार शनिवार शाम अमावस्या तिथि शाम 7.12 बजे से लेकर रविवार शाम 7.20 बजे तक रहेगी। सूर्य, चंद्र और बुध कर्क राशि में रहेंगे। व्यापारिक ग्रह बुध रविवार को मध्यरात्रि बाद 1.34 बजे सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। वर्तमान समय में सिंह राशि में मंगल, शुक्र विराजमान है त्रिग्रही योग बनने से बाजार में तेजी के साथ ही खंड वृष्टि के साथ अच्छी बारिश के योग बनेंगे। रविपुष्य और सर्वार्थसिद्धि योग सूर्योदय से लेकर सुबह 9.19 बजे तक रहेगा। दान पुण्य का विशेष महत्व रहेगा। सर्वपितृ अमावस्या की तरह ही श्रावणी अमावस्या भी पितरों को मोक्ष देने वाली और बुरे ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति दिलाने वाली है। दान-पुण्य, गरीबों, पशु-पक्षियों की सेवा से विशेष सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। तीर्थ स्नान नहीं करने पर घर पर पानी में गंगाजल डालकर स्नान किया जा सकता है। अन्नदाता औजारों का पूजन करेंगे।


लोकपर्व श्रावणी तीज 11 को
राजयोग, रवियोग और शिवयोग के संयोग में प्रेम और सुहाग का पर्व श्रावणी तीज 11 अगस्त को मनाई जाएगी। 10 को सिंजारा पर्व रहेगा। सन 2007 के बाद 14 साल बाद फिर से तीनों योग एक साथ रहेंगे। शिवयोग में मां पार्वती की पूजा सुखसमृद्धि और वैभवकारी बनेगी। सगाई सहित अन्य शुभ कार्य संपन्न होंगे। नवविवाहिताओं के घर से सिंजारा आएगा। जिन युवतियों की इस साल मंगनी या विवाह हुआ है उनके ससुराल से सिंजारा आएगा। सिंजारा के रूप में कपड़े, घेवर, मिठाई, खिलौने, सुहाग की सामग्री व फल आदि आएंगे। महिलाएं और युवतियां इस मौके पर मेहंदी रचाएंगी। महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए तीज माता की पूजा करेगी। महिलाएं और युवतियां घरों और पार्कों में झूला झूलेंगी और तीज और श्रावण के गीत गाएंगी।

अजमेर.
भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी व रायला थाना क्षेत्र में चार माह पहले पुलिस के दो जवानों की गोली मारकर हत्या कर फरार एक लाख के इनामी बदमाश पाबूराम गोरसिया को शनिवार तड़के जालोर जिले के करड़ा थाना क्षेत्र में भाटीप गांव में दबोचा गया। पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले आरोपी ने दो राउंड फायर किए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। छत से कूदकर भागने के प्रयास में उसके पैर की हड्डी टूट गई। पुलिस को अब वारदात के मुख्य आरोपी की तलाश है। पुलिस ने उस पर भी शिकंजा कस दिया है।

सरेंडर की चेतावनी पर की फायरिंग

पुलिस महानिरीक्षक(अजमेर रेंज) एस. सेंगाथिर ने बताया कि शनिवार तड़के 3 बजे भीलवाड़ा पुलिस ने जालोर के भाटीप में ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस ने पाबूराम को उसके ननिहाल भाटीप में चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने छत पर सो रहे पाबूराम को सरेंडर की चेतावनी दी, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई। जख्मी हालत में छत से कूदकर भागने की कोशिश में उसकापैर फ्रेक्चर हो गया। वह मूलरूप से बागोड़ा थाना क्षेत्र के वाड़ा भाड़वी का निवासी है।

पुलिस रख रही थी नजर
सेंगाथिर ने बताया कि भीलवाड़ा एसपी विकास शर्मा पाबूराम के जालोर के ठिकानों पर नजर रखे हुए थे। शुक्रवार रात को पाबुराम के ननिहाल आने की सूचना थी। इसके बाद पुलिस ने शनिवार तड़के उसे चारों तरफ से घेर लिया।

45 हजार नम्बर खंगाले

सेंगाथिर ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल ने घटनास्थल के टावर, तस्करों के काम में लिए गए मार्ग, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, मोबाइल नम्बर, तकनीकी उपकरण, सहयोगियों को चिह्नित कर उनके मोबाइल फोन कॉल की डिटेल हासिल कर गम्भीरता पूर्वक विश्लेषण के बाद फरार हुए हार्डकोर बदमाशों के लिप्त होने और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा सके।
पनाहगार पकड़े, कई जगह दबिश

सेंगाथिर ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसपी भीलवाड़ा विकास शर्मा ने उपनिरीक्षक सुरजीत व सुनिल ताड़ा के साथ विभिन्न टीमों के साथ सूचना संकलित की। गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, पंचकुला, हांसी, रेवाड़ी, नागौर, जोधपुर, चंडीगढ़ में उनके ठिकानों पर दबिश दी। आरोपियों को पनाह देने वालों को गिरफ्तार किया। जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में आरोपियों के छिपे होने की सूचना पर बाड़मेर, जालौर, बीलवाड़ा के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।

कब कौन गिरफ्तार. . .
-17-18 अप्रेल को मुख्य सरगना सुनील डूडी को जोधपुर फलौदी के खारा से गिरफ्तार किया।

-20 अप्रेल को रामदेव जाजड़ा को हैदराबाद में पीछा कर दबोचा
-23 अप्रेल को नेताराम विश्नोई को मध्यप्रदेश हरदा से गिरफ्तार किया

-12 मई को यशवंत सिंह भायला उर्फ बंटी को गुजरात से
-25 जून को जयपुर मुख्यालय ने शेष 5 आरोपियों पर 50 हजार का ईनाम घोषित

-12 जुलाई को कैलाश मांझू की हत्या की सुपारी देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
-05 अगस्त को जालौर डीएसटी ने रमेश विश्नोई को चित्तौडगढ़़ न्यायालय से पकड़ा

-6-7 अगस्त को कुख्यात बदमाश पाबूराम को जालौर भाटीप में दबोचा

कैलाश मांझू की ली थी सुपारी
आईजी एस. सेंगाथिर ने बताया कि पुलिस की लगातार कार्रवाई व पड़ताल में सामने आया कि गिरोह के सरगना व वांछित अपराधी राजेश उर्फ राजू फौजी ने जोधपुर के कुख्यात तस्कर कैलाश मांझू की हत्या की सुपारी ली है। गत 12 जुलाई को पुलिस ने जोधपुर में दबिश देकर राजू फौजी को शरण देने व मांझू की हत्या की सुपारी देने वाले सुभाष कडवासरा, मनोहर सिंह राजपूत, मनोहर सिंह भणियाणा, दिनेश बम्बानी को पकड़ा।

एनकाउंटर के भय से सरेंडर

आईजी सेंगाथिर ने बताया कि प्रकरण में भीलवाड़ा एसपी विकास शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मॉनिटरिंग का जिम्मा संभालते हुए ऑपरेशन को अंजाम दिया। शर्मा जालोर एसपी भी रह चुके हैं। ऐसे में जालोर के भौगोलिक हालात से वाकिफ थे। पुलिस के सख्त रुख, संभावित एनकाउंटर के भय से ही रमेश विश्नोई ने चित्तौडगढ़़ एनडीपीएस कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसे भीलवाड़ा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। रमेश पर भी एक लाख का इनाम था।

अजमेर.

सूचना केंद्र चौराहे पर रविवार सुबह पुलिस की बस और बाइक सवार पांच युवक टकरा गए। बस काफी दूर तक बाइक को घसीटते हुए ले गई। घायल युवकों को कोतवाली थाना पुलिस ने तत्काल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक युवक के सिर में अंदरूनी चोट से हालत गम्भीर बताई गई है।

गुर्जर धरती नगरा निवासी कृष्णा (18)पुत्र मनोज कुमार, हिमांशु (18) पुत्र खूबचंद, कुणाल (19)पुत्र अजीत सिंह और गौरव पुत्र (18) रमेश तथा कालू (9) उर्फ चेतन पुत्र मनोज कुमार बाइक पर सवार होकर नेहरू अस्पताल की तरफ से जा रहे थे। जयपुर रोड से आगरा गेट की तरफ जाती पुलिस की बस और बाइक सवार युवकों की सूचना केंद्र चौराहे पर भिड़ंत हो गई।

बस में फंस गई बाइक
भिड़ंत के दौरान पुलिस की बस से बाइक फंस गई। काफी दूर चलने के बाद बस रुकी। बस में सवार जवानों ने तत्काल नीचे उतरकर घायलों को संभाला। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना के एएसआई विष्णु प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया।

सिर में अंदरूनी चोट
युवक कुणाल के फे्रक्चर सहित सिर में अंदरूनी चोट लगी। उसकी हालत गम्भीर बताई गई है। हालांकि वह उपचाररत है। जबकि अन्य युवकों के भी हाथ-पैर में चोट आई है। पांच युवकों के एक्सीडेंट की सूचना पर अस्पताल में चिकित्सक तत्काल उपचार में जुट गए।

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के योग एवं मानविकी विभाग के शिक्षकों को हटाने पर राजभवन की रोक का मामला तूल पकड़ गया है। इस मामले में कुलपति ओम थानवी ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र को पत्र लिखा है। उन्होंने विवि के बॉम को सर्वोच्च बताते हुए राज्यपाल के स्थगन आदेशए को अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया है।

कुलपति थानवी ने पत्र में लिखा है, कि भाजपा कार्यकर्ता बीपी सारस्वत ने योग विभाग के शिक्षकों के मामले में विश्वविद्यालय को लिखने के बजाय राज्यपाल को पत्र भेजकर विद्या परिषद निर्णय को निरस्त करने को कहा। यह अनावश्यक रूप से राज्यपाल को भाजपा की राजनीति में घसीटने की कोशिश है। राजनीति की बातें करने वाले खुद राजनीति कर रहे हैं।

राज्यपाल को नहीं अधिकार
कुलपति ने लिखा कि राज्यपाल को भाजपा की राजनीति में घसीटने की कोशिश हो रही है। विद्यापरिषद के निर्णयों पर केवल प्रबंध बोर्ड पुनर्विचार कर सकता है। विश्वविद्यालय के एक्ट के तहत राज्यपाल को यह अधिकार प्राप्त नहीं है।

नहीं बंद कर रहे योग विभाग
कुलपति ने लिखा कि भारत ने दुनिया को हजारों साल योग से परिचय कराया है। दुर्भाग्य से कुछ लोग योग को एक पार्टी विशेष की देन मानते हैं। विश्वविद्यालय में योग विभाग को बंद करने कोई योजना या प्रस्ताव नहीं बनाया गया। प्रशासन योग का शिक्षण-प्रशिक्षण संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन वह अपने शिक्षकों, प्रशिक्षकों और साधनों के आधार पर इसका संचालन करेगा। चार साल पहले समाप्त हो चुके एमओयू के अंतर्गत आए प्रशिक्षकों के भरोसे विभाग नहीं चलाया जाएगा।

अजमेर. अब तक कॉलोनी व मोहल्ले के लोग ही बंदरों से परेशान थे वहीं अब बंदरों बिजली महकमें के एक पावर हाउस पर ही कब्जा जमा लिया है। एमडीएस यूनिवॢसटी के पास संचालित राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के सम्पूर्ण महिला 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन (पावर हाउस) पर इन दिनों बंदरों ने आतंक मचा रखा है। 25-30 बंदर जहां आए दिन कर्मचारियों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे है वहीं उनकी मौजूदगी में कर्मचारियों का जीएसएस के यार्ड में जाना भी मुश्किल है। बंदरों ने तकनीकी कर्मचारी राकेश पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बंदरों के चलते पावर हाउस पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। निगम का यह सम्र्पूण महिला अभियंताओं द्वारा संचालित जीएसएस है। महिलाएं बदंरों के आतंक से दहशत में है। कर्मचारियों ने बंदरों की समस्या से निगम के एसई बी.एल.मंडावरियों को अवगत करवाया लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।

गेगल के ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई भी यहीं से

इस इसके जरिए शहर को रिंग सिस्टम से बिजली की आपूर्ति की जाती है। वहीं गेगल के ऑक्सीजन प्लांट के लिए यहां से ही अलग से ही सप्लाई दी जाने की व्यवस्था की गई है। बंदरों के डर से कर्मचारी जीएसएस के यार्ड में विद्युत आपूर्ति चालू व बंद करने भी नहीं जा पा रहे। आपात स्थिति में बंदर विद्युत व्यवस्था बहाल करने में बाधक बन सकते है।

पानी के टैंक पर कब्जा,बच्चे घरों में कैद

बंदरो ने जीएसएस के अंदर यार्ड में कब्जा जमाने के साथ ही पास ही कर्मचारियों की कॉलोनी में पानी के टैंक पर भी कब्जा जमा लिया। हालत यह है कि कर्मचारी पानी की मोटर भी नहीं चला पा रहे हैं। कर्मचारियों के बच्चे रातोदिन घरों में ही कैद हैं। बंदरां के डर से बाहर नहीं निकल रहे।

read more: विवेकानन्द स्मारक पर महापौर,डीसी और कलक्टर न किया पौधारोपण

Ajmer अजमेर. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल,अजमेर में करंट से झुलसी किशोरी की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर रविवार को हंगामा हो गया। परिजन ने बगैर पोस्टमार्टम शव सौंपने को कहा। इस पर अस्पताल में हंगामे जैसे हालात बन गए। काफी समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए। शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। खानपुरा रोड वैष्णव छात्रावास के निकट रहने वाली आशा (14) पुत्री नैनूराम लुहार रविवार को पानी की मोटर चलाने के दौरान करंट लगने से अचेत हो गई थी। परिजन उसे लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान शाम को बालिका की मृत्यु हो गई।

हमें तो शव दे दो,नहीं कराना अंत्य परीक्षण

किशोरी की मृत्यु से परिजन बिलख पड़े। अस्पताल प्रशासन ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो वे बगैर पोस्टमार्टम शव सौंपने को लेकर अड़ गए। चिकित्सकों और कर्मचारियों ने उन्हें मृत्यु के कारण जानने के लिए इसे जरूरी बताया। लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। विवाद बढ़ता देख अस्पताल पुलिस चौकी और कोतवाली थाना के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे।

बहन की भी करंट से गई थी जान

वार्ड नं. 33 के पार्षद जावेद खान ने बताया कि पीडि़त परिवार में दूसरी बार बड़ा हादसा हुआ है। करीब ढाई वर्ष पूर्व मृतका आशा की छोटी बहन की मृत्यु भी करंट लगने से हो गई थी।

समझाइश पर माने परिजन

कोतवाली थाने के एसआई देवाराम ने बताया कि परिजन बालिका के शव को बगैर पोस्टमार्टम ले जाना चाहते थे। पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। अग्रिम कार्रवाई के लिए रामगंज थाना पुलिस को सूचित किया गया है। शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पत्रिका नॉलेज...

किसी की जहर, करंट लगने अथवा अन्य कारणों से संदिग्ध अवस्था में मौत, हत्या की आशंका जताने पर मौत का असल कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जाता है। गंभीर मामलों में मेडिकल बोर्ड यह कार्रवाई करता है। इसके लिए परिजन से सहमति ली जाती है।

Ajmer अजमेर. विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि कार्यकर्ताओं से ही पार्टी की पहचान होती है। पार्टी भी अपने कार्यकर्ताओं की पूरी तरह कद्र करते हुए उन्हें पहचान दिलाती है। संगठन मजबूत होने पर ही पार्टी आगे बढ़ती है। भाजपा ने देशभर में अपनी जो स्थिति मजबूत की है, उसका सारा श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है। कांग्रेस में युवाओं का कोई भविष्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बताएं व कांग्रेस के कुप्रचार से अगत करवाएं। देवनानी रविवार को शहर भाजपा के दो मंडलों की आयोजित कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। दाहरसेन मंडल की कार्यसमिति वैशाली नगर स्थित सत्यम् पैलेस और पृथ्वीराज मंडल की कार्यसमिति लौंगिया स्थित सिंधी धर्मशाला में हुई।

बूथ कार्यकर्ताओं से बनाएं संवाद

उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करें, उनके दु:ख-दर्द में भागीदार बनें। केंद्र सरकार द्वारा देशभर में करीब 80 करोड़ लोगों को पांच-पांच किलो गेहूं नि:शुल्क दिया जा रहा है, लेकिन लाभ पाने वालों को यह पता ही नहीं है कि यह गेहूं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भेजा है।

दाहरसेन मंडल की कार्यसमिति की बैठक में पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों को सिलसिलेवार गिनाते हुए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे लोगों को सच्चाई से अवगत कराएं। भाजपा नेता अरविंद यादव ने सुंदरसिंह भंडारी के जन्म शताब्दी वर्ष और इस दौरान मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

मंडल अध्यक्ष व पार्षद दीपेंद्र लालवानी ने मंडल का कार्य विवरण रखा। संचालन महामंत्री सत्येंद्र कुमार शर्मा ने एवं सुरेश नवाल ने आभार जताया। श्वेता शर्मा, जयकिशन पारवानी, पार्षद रमेश सोनी, राजकुमार ललवानी, पार्षद वीरेंद्र वालिया, सतीश बंसल, राहुल जैसवाल, विकास जैन, अजय वर्मा, विक्रम सिंह राठौड, भारती श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Ajmer अजमेर. शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहीं। घूघरा घाटी स्थित मकान में रविवार को चोर दिनदहाड़े धावा बोल करीब 2.50 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने व बीस हजार रुपए की नकदी बटोर कर चम्पत हो गए। सिविल लाइंस थाने में पीडि़त परिवार ने मामला दर्ज कराया है।

घूघरा घाटी जयपुर रोड स्थित भैंरूजी मंदिर समीप निवासी गजेंद्र सिंह के घर चोरों ने धावा बोला। निजी बैंककर्मी गजेंद्र ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे वह परिवार के साथ माताजी मंदिर गया था। महज आधा घंटे के अंतराल में चोरों ने अलमारी, संदूक-बैग, पलंग सहित घर का सामान खंगाल डाला। चोर करीब 2.50 लाख रुपए के आभूषण और बीस हजार रुपए कैश ले गए।

सीसीटीवी फुटेज में आए नजर

गजेंद्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर पांच अज्ञात लोग नजर आए हैं। उन्होंने पुलिस को फुटेज दिए हैं। चोरी के तरीके से रेकी के बाद वारदात किया जाना माना जा रहा है। घूघरा घाटी भैरूंजी मंदिर के आसपास कई मकान बने हुए हैं। सडक़ पर मैकेनिक, ट्रांसपोर्ट कम्पनी सहित कई दुकानें हैं। इससे इलाके में दिनभर लोगों की चहल-पहल रहती है। मंदिर होने से श्रद्धालु भी पहुंचते हैं।

तीन लाख कीमती सोने के आभूषण व 36 हजार नकदी चोरी

मदनगंज-किशनगढ़. हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में एक निजी बैंक के फाइनेंसकर्मी के सूने मकान में रविवार दोपहर दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोर मुख्यद्वार और कमरों के ताले तोड़ कर सोने के आभूषण एवं नकदी ले गए। आभूषण की कीमत करीब 3 लाख और 35 हजार 800 रुपए की नकदी चोरी होने की पुलिस को जानकारी दी गई है।

हाउसिंग बोर्ड झूलेलाल मंदिर के पास निवासी सुरेश जाट ने बताया कि वह पत्नी पूजा और पांच वर्षीय बच्चे के साथ किराए के मकान में रहता है। निजी बैंक में होम फाइनेंस का काम करता है। मालियों की ढाणी चौधरी कॉलोनी में पिता सांवताराम जाट (78) से मिलने वह पत्नी और बच्चे के साथ रविवार दोपहर चौधरी कॉलोनी के लिए रवाना हो गए। अपराह्न करीब 3.15 बजे हाउसिंग बोर्ड स्थित घर पहुंचा तो उन्हें मुख्यद्वार के ताले टूटे मिले।

Ajmer अजमेर/करौली. घर से एक साथ दो बहनें व एक भाई शौच के लिए तालाब क्षेत्र में गए थे जो काफी देर तक नहीं लौटे। एएसे में परिजन ने कई घंटों तलाश किया। बाद में एक शव तालाब में तैरता नजर आया। यह घटना शनिवार शाम की है। रात को तीनों शव घर लाए गए। रविवार को अंत्येष्टि की गई।

करौली जिले के मासलपुर क्षेत्र के खेडिय़ा गांव के तालाब में डूबने से तीन बच्चों के शव मिलने के बाद मृतकों के घर कोहराम मचा रहा। शनिवार देर रात ही शवों को तालाब से निकाल लिया गया था। रात होने से दाह संस्कार नहीं किया जा सका। रविवार को तीनों शवों की एक साथ अर्थियां उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गई। पूर्व विधायक सुरेश मीणा ने छैंडकापुरा गांव पहुंचकर परिजन को ढांढस बंधाया।

शनिवार रात 8 बजे तालाब में दिखा एक शव

गौरतलब है कि शनिवार देर शाम तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। मृतक तीनों भाई-बहिन हैं। थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि छैडक़ापुरा गांव निवासी सतीश गोस्वामी की नौ वर्षीय पुत्री सरिता, सात वर्षीय शिवानी व पांच वर्षीय पुत्र शिवम शाम करीब चार बजे गांव की पहाड़ी के नीचे बने मॉडल तालाब की ओर चले गए। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजन ने उनको तलाश किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिले।

तीनों बालक कपड़े पहने हुए थे

रात करीब 8 बजे तालाब में एक बालिका का शव तैरता दिखाई देने की सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तीनों शवों को तालाब से निकाला। तीनों बालक कपड़े पहने हुए थे। कयास है कि वह नहाने नहीं गए थे। शायद शौच के बाद एक बच्चा फिसल कर तालाब में चला गया, जिसे बचाने के चक्कर में एक एक कर तीनों बालक तालाब में डूब गए होंगे।

दूसरे दिन मिला गंभीर नदी में बहे अधेड़ का शव

निसूरा. करौली जिले के भोपुर गांव समीप गंभीर नदी में बहे अधेड़ का शव दूसरे दिन रविवार शाम को मिला। सिविल डिफेंस करौली व एसडीआरएफ भरतपुर की टीम दो दिन से शव को ढूंढने का प्रयास कर रही थी। बालघाट थाना पुलिस ने टोडाभीम चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करा परिजन के सुपुर्द कर दिया। मृतक बालाजी मोड़ निवासी मुरारी भोपा (50) पुत्र करण सिंह है।

नदी में तेज पानी आने पर बह गया

गौरतलब है कि मृतक अपनी रिश्तेदारी अखावाड़ा गांव समीप भोपा बस्ती में परिवार सहित रहता था। वह समीप के भोपुर गांव में भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करता था। शनिवार सुबह पानी कम होने पर नदी पार कर भोपुर गांव में आटा मांगने आया था। वापस जाते समय नदी में तेज पानी आने पर नदी पार करते समय वह बह गया। इसकी सूचना नदी किनारे बकरी चरा रहे लोगों ने गांव में दी। सूचना पर श्रीमहावीरजी व बालघाट थाना पुलिस एसडीआरएफ के हरप्रसाद, अशोक गुर्जर, सुरेश, लालाराम, राजवीर के प्रयासों से शव को पानी से बाहर निकाला जा सका।

अजमेर/केकड़ी. बाइक चोरी के मामले में हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों से पुलिस ने अब तक 26 बाइक बरामद कर ली हैं। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने गत 4 अगस्त को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हिंगोनिया थाना सरवाड़ निवासी विनोद कलाल उर्फ मुन्ना एवं मेहरूखेड़ा थाना मालपुरा जिला टोंक निवासी बृजेश प्रजापत उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया था। इनकी निशानदेही पर 6 बाइक बरामद की थी। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर केकड़ी, सरवाड़, देवली, जहाजपुर, बान्दनवाड़ा, दूनी, टोंक, मालपुरा समेत अन्य स्थानों से चोरी की गई 20 बाइक बरामद की हैं।

पांच बाइकें सस्ते में बेची

उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों ने चुराई बाइकों में से पांच बाइक सस्ते दामों पर बेच दी थी। पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दोनों आरोपियों को रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

बेरोजगारी ने बना दिया चोर

पुलिस के अनुसार विनोद कलाल वर्ष 2019 में बाइक चोरी एवं गल्ला लूट के मामले में केकड़ी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। वहीं बृजेश प्रजापत भी चोरी के मामले में पहले गिरफ्तार हो चुका है। दोनों आरोपी जमानत पर रिहा चल रहे थे। लॉकडाउन के दौरान दोनों आरोपी काम नहीं मिलने के कारण बेरोजगार हो गए। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर से बाइक चोरी की वारदातें करना शुरू कर दिया।

बताते हैं कि दोनों आरोपी बाइक चोरी करने से पहले रैकी करते थे। इसके बाद एक आरोपी बाइक के मालिक पर नजर रखता था तथा दूसरा लॉक तोडकऱ बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। वारदात के बाद आरोपी विनोद चुराई गई बाइक को अपने बाड़े में छिपा देता था।

Ajmerअजमेर/खरवा. पीपलाज ग्राम पंचायत के गांव रूपारेल नाडी में रविवार शाम आबादी के पास एक विद्युत पोल का इंस्यूलेटर फट गया। इसके चलते 11 केवी का तार टूट कर जमीन पर गिर गया। करंट की चपेट में आए एक युवक ने उपचार के लिए ब्यावर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, वहीं करंट की चपेट में आकर एक महिला समेत पांच बच्चे घायल हो गए। इन सभी को ग्रामीणों ने ब्यावर के अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया। ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। इस पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।

करंट से पीपलाज निवासी मुकेश गुर्जर की मौत हो गई। रूपारेल की जाहिदा (24), साहिल (12), रज्जाक (11), आरिफ व असलम (13), रियान (8) झुलस गए। इनका अमृतकौर चिकित्सालय में उपचार जारी है। वहीं मुकेश के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

बिजली बंद नहीं होती तो...

इधर, विद्युत पोल के तार टूटने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि तार टूटने के बाद लाइट बंद हो गई अन्यथा और भी चपेट में आ सकते थे। सूचना पर पीपलाज से समासेवी रामदेव गुर्जर, रमेश गुर्जर, वार्डपंच सीताराम, विजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य काली गुर्जर, चेतन चौधरी, रणजीत सिंह सहित ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे। घटना के बाद पीपलाज, नाडी, रूपारेल में शोक छा गया। विद्युत निगम के जेइएन आशीष खण्डेलवाल के अनुसार नाडी के पास लगे 11 केवी विद्युत लाइन के पोल का इंस्यूलेटर फटने से तार टूट गया था। इससे विद्युत तार टूट कर जमीन पर गिर गया।

सेना में जाने का था जुनून

ग्रामीणों ने बताया कि करंट की चपेट में आए मुकेश गुर्जर में सेना में जाने का जुनून था। हाल ही में सेना भर्ती की तैयारी में उसने बहुत मेहनत की थी। इस बार नम्बर नहीं आया। फिर भी अगली बार के लिए तैयारी में लगा हुआ था।

Ajmer अजमेर. अजमेर-उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी के प्रयासों से अजमेर शहर को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली है। रविवार को पंचशील स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देवनानी ने प्लांट जनता को समर्पित किया। रविवार से ही प्लांट में ऑक्सीजन सिलैण्डर उत्पादन शुरू हो गया।

यहां प्रतिदिन 35 सिलैण्डर तैयार होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक देवनानी ने क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने देने का भरोसा दिलाते हुए कोरोना संक्रमण से सावचेत रहने की जरूरत बताई। उन्होने कहा कि हालांकि ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से भविष्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। उन्होंने सीएचसी में स्थायी चिकित्सक व स्टाफ लगाने एवं संसाधन उपलब्ध करवाने की सरकार से मांग की।

विधायक निधि से दी रकम

देवनानी ने इसके लिए विधायक कोष से 54.32 लाख रूपए स्वीकृत किए थे। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 34 लाख की लागत की एक क्रिटिकल एम्बुलेंस एवं 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी विधायक कोष से उपलब्ध करवाए गए हैं।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर मेयर बृजलता हाड़ा, जयकिशन पारवानी, मंत्री राजेश शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम शर्मा, पार्षद अतीश माथुर, रमेश चैलानी, रूबी जैन, विक्रम सिंह राठौड़, लोकेंद्रसिंह, सौरभ गौड़, अरूणा टांक, अरूण चौहान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिखा माथुर, डॉ. अरूण कुमार, डॉ. ज्योत्सना रंगा आदि भी मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.