>>: Digest for August 09, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

कोटा. श्रावण माह में हरियाली अमावस्या पर रविवार को शिव भक्ति का दौर जारी रहा। लोगों ने अभिषेक व पूजन कर भगवान शिव व पार्वती को मनाया। मंदिरों में विशेष शृंगार किए गए। कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

तलवंडी स्थित राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में त्रिलोक शर्मा के आचार्यत्व में दुग्धाभिषेक किया। शाम को भगवान शिव व राधाकृष्ण का विशेष शृंगार किया। भगवान शिव का भंग से शृंगार कर दर्शन करवाए। रामतलाई स्थित जगत माता मंदिर में हरियाली अमावस्या पर सुबह अभिषेक किया गया। शाम को 108 किलो बिल्व पत्र व वृक्षों के पत्तों से से शिव-शक्ति भवन को सजाया गया। थेगड़ा स्थित शिवपुरी धाम पर श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

कंसुआं स्थ्ति कर्णेश्वर महादेव, नीलकंठ महादेव, पंचमुखी महादेव भीतरिया कुंड समेत अन्य मंदिरों में भी पूजा-पाठ का दौर चला। सोमवार को भी विशेष शृंगार, व्रत पूजन किया जाएगा।

प्रकृति के बीच बरसा आनंद

इससे पहले कई लोगों ने हरियाली अमावस्या पर बहन बेटियों को घर पर आमंत्रित किया। भोजन करवाया व सामथ्र्य के अनुसार भेंट दी। कई लोगों ने प्रकृति के बीच हरियाली अमावस्या मनाई। इससे बाग-बगीचों में रौनक नजर आई।

कही पलाश, कहीं नीम-पीपल

हरियाली अमावस्या पर रविवार को विभिन्न संस्थाओं की ओर से पौधारोपण किया। वार्ड नंबर 29 मैं मुरारी मीणा व निरंजन सैनी के संयोजन में विभ्न्नि स्थानों पर 51 पौधे लगाए गए। कांग्रेस नेता अमित धारीवाल,शहर कोंग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, पार्षद लटूर सैनी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

ऑल इंडिया विकलांग मित्र एसोसिएशन की ओर से छत्र विलास उद्यान में पौधारोपण कर हरियाली अमावस्या मनाई गई। संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि संस्था के संरक्षक संजय साहू,राजनीश नागर, महासचिव रमेश नागर व अन्य लोग उपस्थित रहे। गणेश उद्यान पर्यावरण समिति के सदस्यों ने फ ोर लेन हाइवे के समीप वन भूमि पर पौधरोपण कर करंज, पीपल, बड़, नीम व अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए। समिति के सदस्यों ने1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है। समिति के शिवकांत नंदवाना, हरीश नागर,जमनाशंकर धाकड, जितेंद्र गौतम,पंकज बजाज, हम लोग के संयोजक डॉ सुधीर गुप्ता, बीटा स्वामी, सुशील सिंह,जय लक्षवानी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा शाखा दिया की ओर से अनंतपुरा क्षेत्र में श्रीराम शर्मा स्मृति उपवन में 11 पलाश के पौधे रोपे। यह जानकारी प्रभारी आदित्य विजय ने दी। भार्गव संकलन एंव शोध संस्थान समिति द्वारा महावीर नगर कंपीटिशन कॉलोनी स्थित पार्क में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 77 के पार्षद भानु प्रताप सिंह ने की। सूरज प्रकाश गुप्ता, अनिल हांडा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोटा. अतिवृष्टि का ऐसा कहर पहले नहीं देखा। खेत के खेत पानी में डूबे हुए हैं, जगह-जगह कच्चे घर जमींदोज हो गए, गांव के गांव उजड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। यह हाल इटावा-सुल्तानपुर क्षेत्र के गांवों का है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को इटावा तथा सुल्तानपुर क्षेत्र का दौरा किया तो वे लोगों के दु:ख को देखकर भावुक हो गए। बिरला ने कहा, केंद्र और राज्य सरकार का सहयोग लेकर तो इनकी सहायता की ही जाएगी, हम भी इन लोगों की हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। बोरदा गांव में पिछले दिनों जल स्तर 10 से 12 फीट तक हो गया था, जिससे गांव में भारी तबाही हुई। गांव में करीब 400 कच्चे मकान हैं जिसमें से लगभग आधे से अधिक ढह गए। एेसे कई गांवों में हजारों घर तबाह हो गए हैं। बोरदा गांव में लोकसभा अध्यक्ष बिरला लटूरलाल के घर गए। चार दिन पहले तक जो सात कमरों का घर था, वहां अब सिर्फ मलबे का ढेर है, केवल घर का प्रवेश द्वार बचा है, जो तबाही की कहानी कह रहा है। बिरला ने लटूर लाल के कंधे पर हाथ रखा और ढांढ़स बंधाया। लोकसभा अध्यक्ष महिला कृषक सुनीता के घर भी गए। उसने लहसुन की फसल को घर में यह सोच कर सहेज कर रखा था कि मानसून के बाद अच्छे भाव मिलने पर बेचेगी, पूरी फसल पानी में गल कर खराब हो गई। स्पीकर को अपनी पीड़ा बताते हुए सुनीता फफक पड़ी। आगे बढ़ते हुए बिरला जब बस्ती में पहुंचे तो तबाही का मंजर दिखाई दिया। एक भी घर ऐसा नहीं था जो सुरक्षित हो। अधिकांश मकान मलबे का ढेर बन चुके थे। जो अब भी खड़े थे, उनकी हालत अब रहने लायक नहीं थी।

दर्द बयां करने के लिए दौडक़र आए लोग
बिरला ने खातौली, रामपुरिया धाभाई, छापौल, आसीदा व कैथूदा तथा सुल्तानपुर क्षेत्र के सनीजा बावड़ी, किशनगंज, बूढ़ादीत और बनेठिया का भी दौरा किया। हर जगह वे दर्द, आंसू और तबाही की अनेक कहानियों से रूबरू हुए। लोगों ने उन्हें फसलें तबाह हो जाने, घर ढह जाने, दुकान का सारा सामान नष्ट हो जाने समेत अनेक समस्याएं बताईं। सबकी आंखों में एक ही आस दिखाई दी कि इस कठिन समय में लोकसभा अध्यक्ष बिरला ही हैं जो उनके मददगार बनेंगे।

आश्रय लिए महिलाओं-बच्चों का जाना हाल
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने खातौली में राजकीय विद्यालय में आश्रय लिए हुए महिलाओं से भी मिले। महिलाओं ने उन्हें बताया कि देखते ही देखते सब कुछ खत्म हो गया। घर का सारा सामान बह गया। अब वे छोटे-छोटे बच्चों के साथ स्कूल में आसरा लिए हुए हैं। बिरला ने अधिकारियों को निर्देश दिए महिलाओं और बच्चों को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

जगह-जगह रोक कर बताई समस्याएं
पूरे रास्ते में ग्रामीणों ने लोगों ने काफिले को रोककर लोकसभा अध्यक्ष बिरला को अपनी समस्याओं की जानकारी भी दी। कैथूदा गांव में लोगों ने जरहर में पुलिया का निर्माण करवाने की मांग की। इसमें वन विभाग की स्वीकृति की अड़चन बनी हुई है। बिरला ने मौके से ही वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजें। जैसे ही राज्य सरकार प्रस्ताव को केंद्र को भेजेगी उसे तत्काल स्वीकृति दिला दी जाएगी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.