>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
कहां है कोरोना गाइड लाइन, पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही भीड़ Monday 09 August 2021 05:12 AM UTC+00 ![]() कोटा. प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 237 हो गई। कोटा में भी एक नया संक्रमित रोगी सामने आने से चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ गई। संक्रमण फैलने के भय से सीएमएचओ ने उसके संपर्क के लोगों की पहचान कर करीब 50 जनों के भी नमूने लिए हैं और रोगी को 15 दिनों के लिए आइसोलट किया है। कोरोना गया नहीं, एक दिन में 19 पॉजिटिव मिले बिना मास्क भीड़ में जाना और कोविड गाइड लाइन की पालना नहीं करना बड़ी भूल होगी। तीसरी लहर से बचने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ में जाने से बचें। मास्क लगाने से परहेज नहीं करें। जुकाम और बुखार की शिकायत होते ही कोविड की जांच जरूर कराएं। |
जेईई मेन 2021 : चौथे सेशन के आवेदन व त्रुटि सुधार का अंतिम मौका Monday 09 August 2021 01:05 PM UTC+00 ![]() कोटा. एनटीए की ओर से देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन चौथे सेशन के आवेदन व त्रुटि सुधार का अंतिम मौका दिया गया है। अब विद्यार्थी 11 अगस्त रात 9 बजे तक आवेदन में हुई त्रुटियों में सुधार कर सकेंगे। चौथे व अंतिम सेशन की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त, 1 व 2 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। इस सेशन के लिए 7 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें से 50 हजार से अधिक नए विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं। ये वे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने पूर्व में तीनों सेशन की परीक्षा नहीं दी और अब अप्रेल व मई के लिए आवेदन कर रहे हैं। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में चारों सेशन के लिए आवेदन किया हुआ है और अब वे चौथे सेशन के लिए अपने परीक्षा केन्द्र, कैटैगिरी, स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी, स्वयं की समस्त जानकारी, अकेडमिक डिटेल्स, अपलोड दस्तावेज में बदलाव करना चाहते हैं तो वह अपने रजिस्टर्ड कैंडिडेट लॉगिन पर जाकर अपनी आवश्यकता अनुसार इन प्रविष्टियों में बदलाव कर सकते हैं। विद्यार्थी स्वयं व अपने माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, फोटो, सिग्नेचर में बदलाव नहीं कर सकता है। विद्यार्थियों के पास कैटेगिरी बदलने का यह अंतिम अवसर है। विद्यार्थी जनरल से ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी कैटेगिरी में बदलाव कर सकते हैं। साथ ही, कैटेगिरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा भरी गई इस कैटेगिरी पर ही विद्यार्थियों की एआईआर के साथ कैटेगिरी रैंक जारी की जाएगी। काउंसलिंग के दौरान एआईआर के बाद उसी कैटेगिरी रैंक पर ही आवंटन किया जाएगा। ओबीसी व ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के विद्यार्थी, जिन्होंने आवेदन के दौरान अण्डरटेकिंग दी है और अभी उनके पास सर्टिफि केट नहीं है तो काउंसलिंग के दौरान यह कैटेगिरी सर्टिफि केट अपलोड कर सकते हैं। कैटेगिरी दस्तावेज नहीं देने पर इन्हें जनरल कैटेगिरी में गिना जाएगा। |
कोटा में हर तरफ पानी ही पानी, फिर भी पानी का टोटा Monday 09 August 2021 01:14 PM UTC+00 ![]() कोटा. हाल ही हुई बारिश व बाढ़ का असर जलापूर्ति पर भी नजर आ रहा है। बारिश के पानी की आवक के बाद चंबल में गंदलापन (टर्बिडिटी) बढ़ गया है। इसका असर जल शोधन पर पड़ रहा है। विभाग पर्याप्त मात्रा में जल उत्पादन नहीं कर पा रहा है। आमतौर पर चंबल के पानी में 5 से 20 एनटीयू रहती है। बारिश के बाद यह बढ़कर 60-70 से 140-150 के करीब पहुंच गई है। जलदाय विभाग के अधीशासी अभियंता भारतभूषण मिगलानी ने बताया कि टर्बिडिटी बढऩे से अकेलगढ़ व सकतपुरा में जल उत्पादन प्रभावित हो रहा है। इस तरह से असर रावतभाटा रोड स्थित अकेलगढ़ में आमतौर पर 300 एमएलडी जल का शोधन किया जाता है। पानी में गंदलापन बढऩे से उत्पादन करीब 50 एमएलडी कम हो रहा है। सकतपुरा स्थित मिनी अकेलगढ़ से 130 के स्थान पर 100 एमएलडी उत्पादन ही हो पा रहा है। जलापूर्ति पर प्रभाव टर्बिडिटी का प्रभाव तीन से चार दिन तक रहने की संभावना है। जल उत्पादन में कमी आने से जलापूर्ति प्रभावित रहने की आशंका रहेगी। मीणा के अनुसार रामपुरा, डीसीएम, श्रीरामनगर, बोरखेड़ा, प्रेम नगर, कैलाशपुरी, भदाना क्षेत्रों में कम दबाव के साथ जलापूर्ति की जाएगी। टर्बिडिटी में कमी अने पर जलापूर्ति समान्य कर दी जाएगी। |
नीट यूजी : ऑनलाइन आवेदन की कल अंतिम तिथि Monday 09 August 2021 01:18 PM UTC+00 ![]() कोटा. एनटीए की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के ऑनलाइन आवेदन की मंगलवार को अंतिम तिथि है। विद्यार्थी मंगलवार रात 9.50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन फीस डिपॉजिट कर सकेंगे। विद्यार्थियों को आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 11 से 14 अगस्त तक का समय दिया जाएगा। नीट यूजी 12 सितंबर को पेन पेपर ऑफ लाइन मोड पर होगी। नीट यूजी के आधार पर देश के 554 सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल संस्थानों की 83075 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
नीट यूजी में परीक्षा पैटर्न, ओएमआर शीट के प्रारूप से लेकर टाई रिजॉल्विंग रूल तक सब कुछ बदला हुआ रहेगा। नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार, संपूर्ण प्रश्न पत्र में 4 विषय फि जिक्स, कैमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी होंगे। नीट यूजी के इतिहास में पहली बार बॉयलॉजी विषय को बॉटनी व जूलॉजी दो भागों में विभक्त किया गया। दोनों ही भागों से समान संख्या में सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक विषय दो भागों पार्ट-ए व पार्ट-बी में विभाजित होगा। पार्ट-ए में एमसीक्यू आधारित 35 सवाल रहेंगे। सभी सवाल अनिवार्य होंगे। पार्ट-बी में एमसीक्यू आधारित 15 सवाल होंगे। उनमें से विद्यार्थी को कोई 10 सवाल करने होंगे। विद्यार्थी प्रश्न पत्र के पार्ट-बी की ओएमआर शीट फिलअप करते समय विशेष ध्यान रखें, क्योंकि ओएमआर स्केनर द्वारा सिर्फ फि लअप किए गए प्रथम 10 प्रश्न ही से चेक किए जाएंगे। |
झालावाड़ में झमाझम, पार्वती व कालीसिंध नदी में फिर उफान Monday 09 August 2021 01:32 PM UTC+00 ![]() कोटा. हाड़ौती अंचल में सावन के सोमवार को झालावाड़ व कोटा ग्रामीण को छोड़कर अन्य जिलों में बारिश नहीं हुई। झालावाड़ जिले में सुबह दो घंटे झमाझम बारिश हुई। इससे बांध व तालाब लबालब हो गए। झालावाड़ शहर में नए तालाब पर चादर चलने से लोग तालाब देखने उमड़ पड़े। कोटा शहर में बरसात नहीं हुई। लोग उसम से बेहाल रहे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में मोड़क, दरा, अयाना में बरसात हुई। दरा क्षेत्र में जंगल का पानी आने से नाले में उफान आने से चार घंटे तक कोटा-झालावाड़ सड़क मार्ग बंद रहा। पुलिस ने तड़के 5 से सुबह 9 बजे तक यह मार्ग बंद रखा। झालावाड़ जिले में हुई बरसात से खातौली से गुजर रही पार्वती नदी में फिर से तीन फीट पानी की आवक हो गई। इससे कोटा-श्योपुर मार्ग बंद ही रहा। चम्बल में आवक से खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग दो सप्ताह से बंद है। मध्यप्रदेश में हो रही बरसात से सुल्तानपुर क्षेत्र के बड़ौद-कालीसिंध नदी फिर से उफान पर आ गई। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा में बीते 24 घंटे में 6.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा में मानसून सीजन का औसत बारिश का आंकड़ा 716.6 एमएम है, लेकिन अब तक 815.6 एमएम बारिश हो चुकी है।
|
NEET UG: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त Monday 09 August 2021 01:47 PM UTC+00 ![]() कोटा. एनटीए की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के ऑनलाइन आवेदन की मंगलवार को अंतिम तिथि है। विद्यार्थी मंगलवार रात 9.50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन फ ीस डिपॉजिट कर सकेंगे। विद्यार्थियों को आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 11 से 14 अगस्त तक का समय दिया जाएगा। नीट यूजी 12 सितंबर को पेन पेपर ऑफ लाइन मोड पर होगी। नीट यूजी के आधार पर देश के 554 सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल संस्थानों की 83075 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। |
कोटा के इस मंदिर में करवाए बाबा महाकाल के दर्शन Monday 09 August 2021 03:30 PM UTC+00 ![]() कोटा. श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में शिव के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन करवाए गए। कहीं महाकाल, कहीं अमरनाथ कहीं अद्र्र्धनारीश्वर रूप में भगवान की झांकियां सजाई गई। सुबह अभिषेक-पूजन का दौर चला। इस दौरान शिवालयों में जयकारे लगे।
संतोषी नगर स्थित त्रिलोकी नाथ मंदिर में अभिषेक कर फल व बिल्व पत्रों से शृंगार किया। मंदिर समिति के मुख्य सचेतक रामअवतार विजयवर्गीय ने बताया कि आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। रानपुर स्थित गुरुगोरक्ष नाथ आश्रम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। उन्होंने भगवान शिव का पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की। यहां 108 शिवलिंग स्थापित हैं। आश्रम के रामकुमार योगी ने बताया कि सुबह गोरखनाथ योगी के सान्निध्य में अभिषेक करवाया गया। कराई के बालाजी मंदिर मेें बाबा अमरनाथ के दर्शन करवाए गए। बल्लभबाड़ी स्थित महंत गोपालदास मंदिर में भी महिलाओं ने भगवान शिव का पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर समिति की ओर से प्रदीप बोहरा ने बताया कि सुबह शिव परिवार का अभिषेक किया गया। घोड़े वाला चौराहा स्थित टीलेश्वर महादेव मंदिर में शिव पार्वती का विशेष शृंगार किया गया। मंदिर समिति की ओर से राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इससे पहले भगवान का अभिषेक किया गया। |
कोटा पुलिस के हत्थे चढ़े लाखों रुपए के महंगे कैमरे चुराने वाले दो शातिर बदमाश Monday 09 August 2021 03:56 PM UTC+00 ![]() कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र के शॉपिंग सेन्टर स्थित एक कैमरे की दुकान का ताला तोड़कर महंगे कैमरे चुराने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 2 शातिर नकबजन गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर 25 लाख रुपए के कैमरे भी बरामद किए हैं। गुमानपुरा थानाधिकारी लखन लाल मीणा ने बताया कि सुरेश गेहानी की शॉपिंग सेन्टर स्थित दुकान से लाखों रुपए के महंगे कैमरे चोरी हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान किया। पुलिस ने प्रोडक्शन वारण्ट पर दो आरोपियों घोड़े वाला बच्ची बस्ती हाल कुन्हाड़ी क्षेत्र के बालिता रोड गोरी आश्रम के पास रहने वाले विकास नरवाल ( 23) व रावतभाटा निवासी विष्णु सुमन को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशादेही से 25 लाख रुपए के महंगे कैमरे व अन्य उपकरण बरामद किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह दिन में पैदल घूमकर रैकी करते थे तथा रात को वारदात को अंजाम देते थे। दुकान में चोरी करने से पहले उन्होंने रैकी की थी। दोनों शातिर आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपी विकास के खिलाफ शहर के तीन थानों में तथा विष्णु के खिलाफ दो थानों में मामले दर्ज हैं। |
कोटा मंडी भाव 9 अगस्त : सोयाबीन, सरसों मंदी, धनिया में तेजी रही Monday 09 August 2021 04:03 PM UTC+00 ![]() कोटा. भामाशाह मंडी में सोमवार को विभिन्न कृषि जिंसों की 15 हजार बोरी आवक हुई। सोयाबीन 400, सरसों 50 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे वहीं धनिया 100 रुपए प्रति क्विंटल भाव तेज रहे। लहसुन की आवक करीब 5,000 कट्टे की रही। लहसुन 300 रुपए तेज रहा। लहसुन 1800 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे। भाव : गेहूं मील 1650 से 1761, गेहूं टुकड़ी एवरेज 1760 से 1851, गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1851 से 1951, सोयाबीन 6500 से 9350, सरसों 6550 से 7000, धान सुंगधा 1800 से 2200, धान (1509) 1800 से 2300, धान पूसा वन 2300 से 2530, धान (1121) 2100 से 2601, मक्का 1600 से 1840, अलसी 6800 से 7300, तिल्ली 6500 से 7850, ग्वार 3000 से 4000, मैथी 5500 से 6500, कलौंजी 16000 से 19100, जौ 1500 से 1800, ज्वार 1300 से 3000, मसूर 5000 से 5400, मूंग हरा 5500 से 6250, चना 4400 से 4601, चना गुलाबी 4200 से 4500, चना मौसमी 4200 से 4500, चना कांटा 4200 से 4400, उड़द 3000 से 6550, धनिया पुराना 4500 से 6000, धनिया नया बादामी 6000 से 6500, धनिया ईगल 6400 से 6800, धनिया रंगदार नया 6500 से 7500 रुपए प्रति क्विंटल रहे। चावल व दाल: बासमती चावल 5600-7200, पौना 4500-5200, डबल टुकड़ी 3800-4300, टुकड़ी 2400-3000, गोल्डन बासमती साबुत 5200-7000, पौना 3000-3800, डबल टुकड़ी 2500- 3000, कणी 2000-2500, तुअर 8500-9800, मूंग 7000-7400, मूंग मोगर 7500-8500, उड़द 7500-8300, उड़द मोगर 7500-9500, मसूर मलका 7400-8000, चना दाल 6000-6200, पोहा 2700-3700 रुपए प्रति क्विंटल। |
खबर जो पढऩा जरूरी...चौबीस घंटे जलापूर्ति वाले शहर में कुछ दिन एक बार मिलेगा पानी Monday 09 August 2021 06:09 PM UTC+00 ![]() कोटा. हाल ही के दिनों में हुई बारिश व बाढ़ का असर जलापूर्ति पर भी होता नजर अ रहा है। बारिश के पानी की आवक के बाद चंबल में गंदलापन(टर्बिडिटी)बढ़ गई है। इसका असर जल शोधन पर पड़ रहा है।विभाग पर्याप्त मात्रा में जल उत्पादन नहीं कर पा रहा है। इससे चंबल में पानी की स्थिति सामान्य होने तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। कहीं कम दबाव से जलापूर्ति की जाएगी, कहीं 24 घंटे में एक एक एक पारी में पानी मिलेगा। जलदाय विभाग के अधीशासी अभियंता भारतभूषण मिगलानी ने बताया कि आमतौर पर चंबल के पानी में 5 से 20 एनटीयू रहती है। बारिश के बाद यह बढ़कर 60-70 से 140-150 के करीब पहुंच गई है। टर्बिडिटी बढऩे से अकेलगढ़ व सकतपुरा में जल उत्पादन प्रभवित हो रहा है। इस तरह से असर रावतभाटा रोड स्थित अकेलगढ़ में आमतौर पर 300 एमएलडी जल का शोधन किया जाता है। पानी में गंदलापन बढऩे से करीब पानी का उत्पादन करीब 50 एमएलडी कम हो रहा है। सकतपुरा स्थित मिनी अकेलगढ़ से 130 के स्थान पर 100 एमएलडी उत्पादन ही हो पा रहा है। जलापूर्ति पर प्रभाव टर्बिडिटी का प्रभाव तीन से चार दिन तक रहने की संभावना है। जल उत्पादन में कमी आने से जलापूर्ति प्रभावित रहने की आशंका रहेगी। रामपुरा, डीसीएम,श्रीरामनगर, बोरखेड़ा,प्रेम नगर, कैलाशपुरी,भदाना क्षेत्रों में कम दबाव के साथ जलापूर्ति की जाएगी। इधर नदीपार क्षेत्र में 24 घंटे में एक बार जलापूर्ति की जाएगी। इसका समय सुबह 5 बजे से 10.30 बजे तक रहेगा। पानी की उपलब्धता के अनुसार नयापुरा, स्टेशन, बोरखेड़ा बारां रोड क्षेत्र, पटरी पार क्षेत्रों में कटौती की जा सकती है। ये क्षेत्र भी प्रभावित टर्बिडिटी बढऩे तथा अकेलगढ़ जल शोधन संयंत्र में विद्युत फॉल्ट आने एवं यूआईटी द्वारा जीर्णोद्धार कार्य के कारण अकेलगढ़ जल शोधन संयंत्र में जलशोधन कार्य प्रभावित हो रहा है। अधिशाषी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि इससे यूआईटी की कॉलोनियों के साथ शिवपुरा, दादाबाड़ी वक्फ नगर, किशोरपुरा ,जवाहर नगर में पेयजल की आपूर्ति 24 घंटे में एक बार करने का निर्णय किया गया है। पानी की उपलब्धता के अनुसार अन्य क्षेत्रों में भी कटौती की जा सकती है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जब भी पेयजल आपूर्ति हो कृपया जल भंडारण करके रखें। चंबल में पानी की स्थिति सामान्य होने तक यह व्यवस्था रहेगी। |
दोस्त से मिलने जयपुर से कोटा आई किशोरी, 'साथी' ने किया दगा Monday 09 August 2021 06:17 PM UTC+00 ![]() कोटा. जयपुर से एक किशोरी अपने दोस्त से मिलने कोटा आई, लेकिन दोस्त का साथी उसे बहलाकर अपने साथ ले अया और छेड़छाड़ की। किशोरी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। बाद में उसे बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलाया गया। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |