>>: Digest for August 13, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

टोंक. शहर के सरकारी दफ्तरों में होने वाले काम का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि समय पर अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में नहीं पहुंच रहे हैं। इसका खुलासा बुधवार को प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के प्रमुख शासन सचिव अश्विनी भगत के निर्देश पर सहायक शासन सचिव के. के. मंगल के नेतृत्व में टोंक आई टीम ने किया।


टीम ने जब शहर के तमाम विभागों के 77 कार्यालयों का निरीक्षण किया तो उन्हें 21 से 24 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी नदारद मिले। इसमें 108 कर्मचारी और 17 राजपत्रित अधिकारी शामिल है। के. के. मंगल के नेतृत्व वाली टीम में जांच अधिकारी शिवकुमार सैनी, विष्णुदत्त शर्मा, मोहम्मद वकील और हेमपाल गुर्जर थे। उन्होंने शहर के तमाम विभागों के कार्यालय में निरीक्षण किया। उनका निरीक्षण समय सुबह साढ़े 9 से साढ़े 10 बजे तक चला।

तब तक उन्हें 450 में से 108 कर्मचारी और 78 में से 17 राजपत्रित अधिकारी पंजीका में अनुपस्थित मिले। राज्य स्तरीय निरीक्षण टीम के कार्यालय में पहुंचने पर हलचल हो गई। उन्हें कुल कार्मिकों में से 21.79 राजपत्रित अधिकारी और 24 प्रतिशत कर्मचारी पंजीका में अनुपस्थित मिले। इन अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

वहीं निरीक्षण के दौरान सामने आया कि उपस्थिति पंजिकाएं निर्धारित प्रारूप में नहीं थी। कार्यालयों में सी.एल. रजिस्टर का संधारण किया भी नहीं किया जा रहा था। इसके अलावार कार्यालयों में मूवमेंट पंजीका का अभाव भी पाया गया।

निरीक्षण दल की ओर से सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद व शिकायतों के संबंध में विभागीय स्तर पर पर किए गए निस्तारण का भौतिक सत्यापन भी गुणवत्ता के दृष्टिकोण से किया जाएगा ताकि, विभिन्न विभागों द्वारा शिकायत के संबंध में की गई कार्यवाही व क्रियान्विति की गुणवत्ता का परीक्षण किया जा सके। इसके अलावा उक्त टीम विभिन्न विभागों में लम्बित विधानसभा प्रश्न, आरटीआई आवेदन व विविध लम्बित प्रकरणों आदि का भौतिक निरीक्षण भी करेगी।

टोंक. सोप. कस्बे में इंद्रगढ़ रोड स्थित देहलवाल की तलाई में बुधवार शाम डूबने से 2 मासूमों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक सोप कस्बा निवासी गणेश (12) पुत्र हंसराज तथा उसका चचेरा भाई विशाल (10) पुत्र गिर्राज कीर है। दोनों भाई अन्य साथियों के साथ शाम करीब 4 बजे देहलवाल की तलाई में नहाने गए थे। इस दौरान दोनों नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

किनार पर खड़े अन्य बच्चों ने भागकर गांव में लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों मासूमों को तालाब से निकाला और सवाईमाधोपुर के जिला अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दूसरी तरफ दोनों चचेरे भाइयों की हुई मौत पर गांव में मातम सा छा गया।

पता लगते ही हर कोई तलाई की ओर दौड़ रहा था। जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। शाम को जब उनके दम तोडऩे की खबर आई तो उनके घरों में कोहराम मच गया। माता-पिता और परिवारजन बेसुध थे। रोने की आवाजें दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी। ग्रामीण उनके परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।


विवाहिता की मौत
टोडारायसिंह. उपखण्ड क्षेत्र की लाम्बाकला पंचायत के सोयेला गांव के खेत पर स्थित एनिकट में पैर फिसलने गिरी एक विवाहिता की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया है।


क्षेत्र की मोर चौकी इंचार्ज हेड कांस्टेबल बन्नालाल यादव ने बताया कि मृतका सोयेला (लाम्बाकला) गांव निवासी निरमा (30) पत्नी प्रेमचंद है। मृतका के पति ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी निरमा मंगलवार को कृषि कार्य के लिए खेत पर गई थी। देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाशा।


खेत पर स्थित एनिकट में उसके कपड़े दिखाई देने पर ग्रामीण व परिजनो को संदेह हुआ जहां एनिकट में तलाशने पर निरमा पानी में डूबी हुई मिली। परिजनों ने उसे टोडारायसिंह सीएचसी लेकर आए जहां परिजनो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो के सुपुर्द किया तथा मृतका के पति की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

निवाई. जयपुर-कोटा सडक़ मार्ग पर बुधवार अलसुबह बायपास पर असंतुलित होकर ट्रेलर पलट गया, जिससे ट्रेलर में रखी बोरियां सडक़ पर बिखर गई और चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि कोटा से भिवाड़ी के लिए कांकड़े भरकर जा रहे ट्रेलर के जयपुर जा रही लोक परिवहन बस ने साइड से कट मारते हुए निकली, जिससे ट्रेलर असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया।

ट्रेलर के पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने े्रक्रेन मंगवाकर ट्रेलर को सीधा करवाया और बाधित यातायात को भी सुचारू करवाया। ट्रेलर चालक ने मजदूरों को बुलाकर सडक़ पर बिखरे हुए कांकड़े की बोरियों को वापस ट्रेलर में रखवाया।

बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी

दूनी. घाड़ थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई कर अलग-अलग जगहों से मंगलवार रात बजरी भर परिवहन को जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर मौके से एक चालक एवं एक रैकी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

थानाप्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया कि गिरफ्तार चालक चांदसिंहपुरा थाना दूनी निवासी मुकेश पुत्र कन्हैयालाल बैरवा एवं रैकी करने का आरोपी कलन्दरपुरा थाना घाड़ निवासी लोकेश पुत्र फतेहलाल मीणा है। उन्होंने बताया की थाना क्षेत्र से अवैध बजरी परिवहन की सूचना पर गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां मिली। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मिले एक चालक मुकेश को गिरफ्तार कर तीनों वाहनों को जब्त कर लिया। इसके बाद मार्ग पर बजरी वाहनों एवं पुलिस की रैकी कर रहे लोकेश को गिरफ्तार कर लिया।

लाम्बाहरिसिंह. क्षेत्र के झाड़ली गांव में आए दिन विद्युत व्यवस्था बाधित होने से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को चौराहे पर एकत्रित होकर बिगड़ी व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन कर अधिकारी व कर्मचारी पर अभद्र व्यवहार पर आरोप लगा विद्युत विभाग अधिकारी नाम भेजा ज्ञापन सरपंच को सौंपा गया।


मंगलवार मध्यरात को फाल्ट आने पर कारण विद्युत व्यवस्था सुबह तक बाधित रहने से परेशान ग्रामीण एकत्रित हो गए। पूर्व उपप्रधान कपूर चन्द जैन ने बताया कि देवल व झाडली पंचायतों के गांवों में आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण रात भर ग्रामीण परेशान रहते है, साथ ही बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण पूर्व में भी पोर्टल पर शिकयत दर्ज कराया गया था, लेकिन निस्तारण नहीं हुआ।

ज्ञापन में सरपंच सत्यनारायण,जीएसएस अध्यक्ष नाथू सांगवा, कमलेश प्रजापत सावर लाल शर्मा, पृथ्वी सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। मामले में कनिष्ठ अभियंता संजीव ने बताया कि मंगलवार मध्यरात को ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य कर सुबह करीब दो बजे विद्युत आपूर्ति सुचारु हो गई। ग्रामीणों का अभद्र व्यवहार आरोप निराधार है।

कंटेनर रखकर किया अतिक्रमण
टोंक. लावा गांव के बाजार स्थित तालाब की पाळ पर प्रभावशाली लोगों ने कंटेनर रखकर अतिक्रमण कर लिया। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और डिग्गी थाने में की है। इसमें गांव के राजेश पाराशर, प्रेमचंद साहू, भंवरलाल आदि ने बताया कि गांव के मुख्य बाजार में गैर मुमकीन तालाब की पाळ है। इस पर कुछ प्रभावशाली लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने इसे हटाने की मांग की है।

गैस टैंकर पलटा, निवाई में हाइवे पर छाया गैस का गुबार
यातायात हो गया बाधित
निवाई. जयपुर-कोटा राजमार्ग पर गैस से भरा टैंकर पलट गया। इस दौरान रिसाव होने से टैंकर में भरी गैस करीब 6 घंटे तक निकलती रही,जिससे सदर पुलिस को यातायात एक तरफा करना पड़ा।


सदर थानाधिकारी दातारसिंह ने बताया कि सुरेश पुत्र भैरूलाल प्रजापत टेंकर में भटिंडा से शीतलपेय बनाने में काम आने वाली 19 टन सीओ-2 गैस भरकर कोटा जा रहा था। गुरुवार सुबह गुंसी में एक रिसोर्ट के सामने अचानक असंतुलित होकर गैस का टैंकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गया, जिससे हाइवे पर यातायात बाधित हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची बाधित यातायात को एकतरफा करवाया गया। अचानक असंतुलित हुए टैंकर के पलटने से चालक बाल-बाल बच गया और चोटें आई। टैंकर के पलटने से गैस में धीरे धीरे रिसाव होने लगा और थोड़ी देर में गैस का अत्यधिक प्रेशर बन जाने से टैंकर से तेजी से गैस निकलने लगी।

जिससे चारों तरफ सफेद धुआ का गैस गुबार छा गया, जिससे आसपास कुछ नजर नहीं आ रहा था। एकतरफा यातायात में भी सभी वाहन टैंकर के पास से बहुत धीरे से निकल रहे थे, जिससे पुलिस को करीब 6 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। थानाधिकारी ने बताया लंबे और भारी टैंकर को हाईवे से हटाने के चार क्रेनों की मदद से सड़क से हटाया गया। तब जाकर यातायात सुगम हुआ।(ए.सं.)

लाम्बाहरिसिंह. क्षेत्र के बागड़ी गांव में सूने मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी की निशानदेही पर गुरुवार को घर में छुपाकर थैले में रखे जेवरात बरामद कर जब्त कर लिए गए।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। आरोपी पीडि़ता का पड़ोसी है। थाना प्रभारी प्रभुसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बागड़ी निवासी करतार पुत्र रामरतन जाट है। गोरतलब है कि गत आठ अगस्त को बागडी निवासी बदरी देवी गुर्जर के सूने मकान में घुसे करीब पांच लाख लागत के सोने व चांदी के जेवरात चुरा ले गए।

पीडि़ता ने थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। हरकत में आई पुलिस ने पूछताछ कर संदेह पर आरोपी करतार से गहनता से पूछताछ कर वारदात को अंजाम देना कबूल करने पर गिरफ्तार किया था।

सचिन पायलट को बताई व्यापारियों ने समस्याएं
टोंक. श्रीव्यापार महासंघ टोंक के सभी घटक संगठनों के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जयपुर में पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट से मुलाकात कर व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की।

इस दौरान सचिन पायलट ने आश्वासन दिया कि व्यापारिक समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही श्री व्यापार महासंघ के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस दौरान संरक्षक राजीव बंसल, अध्यक्ष मनीष कुमार बंसल, महामंत्री आनंदवर्धन बम्ब, कोषाध्यक्ष बाल किशन गर्ग, सुनील बंसल, हंसराज गाता, वस्त्र भंडार अध्यक्ष पारस जयपुरीया, महामंत्री मथुरा दास भगत, सुनील आंडरा, राधेश्याम तांबी, खाद्य किराना संघ के संरक्षक प्रमोद व अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन समेत अन्य मौजूद थे।


बाल अधिकारों के बारे में बताया
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक्शन एड, यूनिसेफ व नेहरू युवा केन्द्र की ओर से छावनी में संचालित बाल अधिकार संदर्भ केन्द्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मानव तस्करी विरोधी इकाई के हैड कांस्टेबल राम सहाय, केंद् के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार, सत्य नारायण मिश्रा, मोहमद शब्बीर, एक्शनएड वोलनटियर्स मोहमद जहूर खां, आमिर फारूख आदि उपस्थित रहे।

जोनल कोर्डिनेटर जहीर आलम ने बाल अधिकारों की रक्षा, बाल विवाह जैसी बुराइयों को समाप्त अच्छा समाज बनाने व देश निर्माण में करें।

संगोष्ठी का किया आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष एवं 75वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में जिलेभर में 9 से 15 अगस्त तक अगस्त क्रान्ति सप्ताह मनाया जा रहा है।

गुरुवार को नगर परिषद सभागार में जिला प्रशासन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, राजकीय महाविद्यालय एवं शिक्षा विभाग की ओर से अगस्त क्रान्ति एवं गांधी जीवन दर्शन पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

उपखण्ड अधिकारी नित्या के, राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य एस. आशा, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, एसीएम शिप्रा जैन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अनुराग गौतम एवं ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय मौजूद रहे।

जानलेवा हमले में एक घायल
जिम से आ रहा था घर
पुलिस ने किया मामला दर्ज
टोंक. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बर्फ वालों की गली में बुधवार रात कुछ लोगों ने एक जने पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बाद में आरोपी फार हो गए। घायल को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि कालीपलटन निवासी जहीर अहमद पुत्र खलील अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई विकार अहमद बुधवार रात गाडियों का अड्डा के समीप जिम से घर लौट रहा था। पुरानी रंजिश को लेकर बर्फ वालों की गली में आदिल, शाहरूख, गुलफाम, शकील व आरिफ समेत अन्य लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर जब आस-पास के लोग आए तो आरोपी फरार हो गए। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


अपहरण का निकला झूठा मामला, पुलिस के पास पहुंचे परिजन
टोंक. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार में महिला का अपहरण मामला झूठा निकला। दरअसल यह महिला परिवारजनों से नाराज होकर टोंक आ गई और सदर थाने में पांच पर कार में अपहरण का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले की जांच की तो उसकी नाराजगी सामने आई।


सदर थाना प्रभारी दशरथसिंह ने बताया कि महिला रावतभाटा निवासी है। उसने बुधवार को कहा था कि कार से उसका अपहरण कर लिया गया और वह हाइवे पर कार से निकलकर थाने पहुंच गई। उसके परिजनों को थाने बुलाया तो मामला पारीवारिक निकला। ऐसे में उसे परिवारजनों के साथ भेज दिया।

घर के कमरे में मिला युवक का शव
मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर जयपुर रोड स्थित रामनगर कॉलोनी के एक मकान में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि जयपुर रोड पर रामनगर कॉलोनी में रहने वाले सीताराम सैनी के परिवारजन सामाजिक कार्य से गोलीपुरा गांव गए हुए थे।


घर पर 25 वर्षीय सुरेश पुत्र सीताराम अकेला था। देर रात परिजन जब घर लौटे तो सुरेश अचेत अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ था। आस पड़ोस के लोगों को बुलाया गया। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनो को सौंप दिया।

रक्तांचल पर्वत पर अतिक्रमण को लेकर जताई नाराजगी
निवाई. रक्तांचल पर्वत के किले में दरगाह के समीप हो रहे अतिक्रमण को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन से अवगत करवाया कि रक्तांचल पर्वत पर जहां वर्षों पुराने महल व कुंड मौजूद हैं, जो अब खंडहर में तब्दील हो चुके है, वहीं पर्वत पर वर्षों से पुरानी दरगाह भी मौजूद है, जो सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है।


कुछ दिनों से कुछ लोग दरगाह के सामने पर्वत पर अतिक्रमण कर रहे हैं। पूर्व में भी वहां कुछ अतिक्रमण हो चुके हैं, लेकिन पुरातत्व विभाग व वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।


उन्होंने बताया कि पूर्व में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज की थी। ज्ञापन देने वालों में समीर अहमद, मोहम्मद रफीक, अब्दुल लतीफ, हसन नागौरी, रफीक हुसैन, रियाज, शहीद मौजूद थे।

वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग
मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को शिक्षकों एवं प्रबोंधको ने वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार ओमप्रकाश जैन को ज्ञापन सौंपा।

संघ के रामअवतार भड़ाना, हनुमान सैनी, रामनारायण चौधरी, नारायण सिंह, किशन लाल जाट, राधेश्याम धाबाई, जयराम जाट, महबूब अली, कृष्णअवतार सहित उपखण्ड क्षेत्र के शिक्षक एवं प्रबोधको ने सौंपे ज्ञापन में वर्ष 2007-08 व 09 में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षको एवं प्रबोधकों के वेतन विसंगति दूर करने सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा।

फसलों में खराबे का सर्वे करवाकर मुआवजे की मांग
पीपलू. उपखंड क्षेत्र में बारिश तो थम गई है, लेकिन गत दिनों हुई भारी बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं। उपखंड क्षेत्र के ज्यादातर क्षेत्र में भारी बारिश से किसान खेतों में खरीफ की फसलों में हुए खराबे को देख मायूस हुए हैं।


किसानों का कहना हैं कि क्षेत्र में भारी बारिश से लाखों रुपए की फसलें बर्बाद हुई हैं। ऐसे में खरीफ के सीजन की कमाई तो हाथ से फिसल गई, उल्टे जमा पूंजी भी पानी में डूब गई हैं।


उपखंड क्षेत्र के सोहेला के किसान सत्यनारायण ने बताया कि उसके खेत सहित आस-पास के किसानों द्वारा बोई गई ज्वार, मूंग, तिल, उड़द की फसलें अति वर्षा के कारण चौपट हो चुकी हैं। साथ ही किसान ने बताया कि उसने तो जून माह में हल्की बारिश में बुवाई कर दी थी।

जिसके बाद बारिश नहीं होने से फसल झुलस गई थी। जिसके बाद बारिश होने पर दुबारा बुवाई की गई।


इस बार अतिवर्षा से फसल खराब हो गई हैं किसान हरिओम चौबदार, शैतानसिंह, कजोड़मल, हनुमान, सूजी जाट आदि ने प्रशासन से किसानों की बर्बाद हुई फसलों की गश्त गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.