>>: Digest for August 15, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

दूनी. दूनी के दूणजा माता मंदिर के समीप माली मोहल्ला स्थित परचूनी दुकान का ताला तोड़ चोर गुरुवार रात हजारों की नकदी, जेवरात एवं सामान चुरा ले गए। शुक्रवार सुबह दुकान आए मालिक ने चोरी की वारदात देख की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटा आस-पास रहने वाले लोगों से जानकारी ली।

इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और उन्होंने हुई घटना को लेकर पुलिस पर नाराजगी जताई। उल्लेखनीय है कि चोरी की वारदात मोहल्ला निवासी रामप्रसाद माली की परचूनी दुकान पर हुई। जहां चोरों ने दुकान का ताला तोडकऱ अंदर अलग-अलग दराज में रखे करीब 48 हजार की नकदी, 600 ग्राम चांदी के पायजेब सहित सिगरेट एवं बीड़ी के पैकेट व अन्य सामान चुरा ले गए।

पीडि़त दुकानदार ने बताया की चोरों ने गल्ले में रखी रेजगारी भी नहीं छोड़ी। मौके पर पहुंचे दूनी थाना एएसआई भवानीशंकर जाट, हेड कांस्टेबल बद्री जाट सहित पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा आस-पास के लोगों से जानकारी ली। इस दौरान मौजूद लोगों ने चोरी की घटना को लेकर पुलिस से नाराजगी जता चोरों को पकडऩे की मांग करने पर एएसआई जाट ने जल्दी ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया।

चोरी के आरोपी को जेल भेजा
लाम्बाहरिसिंह.क्षेत्र के बागड़ी गांव में सूने मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी की रिमाण्ड अवधि खत्म होने पर शुक्रवार को मालपुरा न्यायालय में पेश किया,जहां से न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया। थाना प्रभारी प्रभुसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बागड़ी निवासी करतार पुत्र रामरतन जाट है।

गौरतलब है कि गत आठ अगस्त को बागड़ी निवासी बदरी देवी गुर्जर के सूने मकान में घुस करीब पांच लाख लागत के सोने व चांदी के जेवरात चुरा ले गए। पीडि़ता ने थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज कराया गया था।पुलिस ने पूछताछ कर संदेह पर आरोपी करतार ने वारदात को अंजाम देना कबूल करने पर गिरफ्तार किया था।

टोंक. जिले के एक गांव में लघुशंका करने घर से बाहर निकली 14 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को जबरन उठाकर ले जाने तथा उसके साथ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है। गैंगरेप की घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हडक़ंप मच गया और सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आने के बाद भी पुलिस मीडिया के लोगों से बचती नजर आई।

सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात में लघुशंका के लिए घर से बाहर आई नाबालिग बालिका को दो जने जबरन उठाकर जंगल की ओर ले गए। जहां दोनों ने बालिका के साथ बलात्कार किया और बालिका को छोडकऱ फरार हो गए। बालिका रोती हुई घर पहुंचकर अपने परिजनों को घटनाक्रम सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर की। पुलिस द्वारा बालिका की मेडिकल जांच करवाई गई है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
टोडारायसिंह. जयपुर जिले के एक कस्बे में चार वर्षिया मासूम बालिका के साथ बलात्कार कर हत्या करने के विरोध में यहां शुक्रवार को लोगों विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार मनमोहन गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गत 11 अगस्त को बालिका के साथ अज्ञात व्यक्ति ने बलात्कार कर हत्या कर दी तथा शव को पानी में फैंक दिया। इस दौरान लोग मौजूद थे।

टोंक. भाई बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतिक रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार भारतीय डाक विभाग की ओर से भाई की कलाई को सजाने के लिए राखी स्पीड पोस्ट द्वारा व पोस्टमैन आपके द्वार विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें विभाग की ओर से महिलाओं को घर बैठे राखी के लिए लिफाफे उपलब्ध करवाएगा। विभाग की ओर से रक्षाबंधन पर हर बार विशेष प्रकार का लिफाफा जारी करता है।

इस लिफाफे को लेने के लिए ग्राहक अपने किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर ले सकता है।
डाक अधीक्षक टोंक एचएल बैरवा ने बताया कि ग्राहक यदि किसी कारणवश डाक घर नहीं पहुंच पाता है तो वह अपने भाई या रिश्तेदार को राखी स्पीड पोस्ट द्वारा अभियान के तहत राखी भेजना चाहता है तो पोस्टमैन अपने द्वार अभियान से भी राखी भेज सकता है ।

जिसके लिए डाक विभाग टोंक के प्रधान डाकघर 01432-244401 तथा मंडल कार्यालय टोंक के 254496 फोन नम्बर से सम्पर्क किया जा सकता है। ग्राहक द्वारा सम्पर्क किए जाने के बाद निर्धारित शुल्क प्राप्त करके सम्बंधित बीट के पोस्टमैन द्वारा ग्राहक से राखी का लिफाफा प्राप्त करके प्रधान डाकघर से स्पीड पोस्ट करवा कर राखी गंतव्य स्थान तक पहुंचाई जाएगी।

बैरवा ने बताया कि टोंक मंडल में शामिल बून्दी व टोंक को कुल1000 लिफाफे उपलब्ध कराए थे, जिसमें से 170 लिफाफे अब तक बिक चुके है । उन्होंने बताया कि गंगाजल व लिफाफे के लिए शहर के अलग -अलग स्थानों पर विभाग की ओर से स्टॉल भी लगाई जा रही है।

रक्षाबंधन पर समय पर राखी तय स्थान तक पहुंचाने के लिए राजस्थान के लिये 17 तक एवं राज्य से बाहर के लिये 16 अगस्त तक राखी भेजने की बुकिंग हो सकेगी। डाक अधीक्षक एच एल बैरवा ने बताया कि इस बार डाक विभाग टोंक की ओर से सावन महीने में भगवान शिव के अभिषेक के लिये गंगाजल व रक्षाबन्धन के त्योहार पर बहनों के स्नेह रूपी राखी को भाइयों तक पहुंचाने के लिये शुरू किए गए विशेष अभियान से कई ग्राहक लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने बताया कि सावन माह में शिवजी के अभिषेक के लिये शुरू की गई गंगाजल की बिक्री के तहत अब तक 170 गंगाजल की बोतल की बिक्री हो चुकी है।

मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की टीम ने चार कार्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। वही कार्यालयो के निरीक्षण के दौरान नगर पालिका कार्यालय का कार्य काफी असंतोषजनक पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की।

प्रशासनिक सुधार व समन्वय विभाग के सहायक शासन सचिव के.के. मंगल, ए.एस.ओ. शिवकुमार सेन, निरीक्षण अधिकारी हेमपाल गुर्जर, विष्णु कुमार एवं मोहम्मद वकील के दल ने नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया जहां पर प्रतिनियुक्ति पर लगे अधिशासी अधिकारी जहाजपुर होने के चलते अधिकारियों ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से ही जानकारी ली।

इसी दौरान नगर पालिका में मौजूद पार्षद युधिष्ठिर सिंधी, श्योजीराम शर्मा, महेन्द्र गवारिया ने अधिकारियों को बताया कि नगर पालिका में मुख्य पदो पर भी कर्मचारियों के नहीं होने से नगर पालिका में संविदा कर्मियों के भरोसे कार्य चलाया जा रहा है।

कर्मचारी मिले अनुपस्थित

निवाई. प्रशासनिक सुधार व समन्वयक विभाग के प्रमुख शासन सचिव अश्विनी भगत के निर्देशों पर शुक्रवार को सहायक शासन सचिव के.के मंगल के नेतृत्व में ब्लॉक के विभिन्न कार्यालयों का विभाग की टीम ने निरीक्षण किया । टीम के सहायक अनुभाग अधिकारी विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्यालय पंचायत समिति में एक राजपत्रित अधिकारी और तीन अराजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित मिले।

इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग में दो अराजपत्रित अधिकारी तथा जलदाय विभाग में भी दो अराजपत्रित अधिकारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार बीसीएमओ कार्यालय में भी तीन अराजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित मिले।

सहायक शासन सचिव केण्केण्मंगल ने बताया कि विभिन्न के उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया है और अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध 17 सीसी का नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी। उपखंड अधिकारी कार्यालयए तहसील कार्यालयए नगरपालिका कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया।

निवाई. विद्युत सतर्कता गश्ती दल पर हमला करने के आरोप में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर 2020 को अलियाबाद की सांसियों की ढाणी में अवैध विद्युत कनेक्शन की शिकायत पर पहुंचे गश्ती दल पर कुछ लोगों ने हमला कर मारपीट की थी।

राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इसमें गश्ती दल के अधिकारी कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे थे। इस घटना के बाद जयपुर डिस्कॉम विद्युत सतर्कता के सहायक अभियंता कुलिश शर्मा ने विद्युत सतर्कता गश्ती दल पर हमला करने वालों के विरुद्ध निवाई थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी,जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था और शेष आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें दबिश देकर शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी अशोक पुत्र पल्लू, सुवालाल पुत्र गोपाल और श्योराज पुत्र टोल्या को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हे जेसी पर भेंज दिया गया।

वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी का सरगना गिरफ्तार

निवाई. हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाले सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दत्तवास थानाधिकारी उगमाराम ने बताया कि करीब ढाई वर्ष से फरार चल रहे हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाले सरगना असलम उर्फ बाबू लुहार पुत्र वली मोहम्मद निवासी हराय मोहल्ला शाजापुरा मध्यप्रदेश हाल निवासी कसाई वाडा मोहल्ला सारंगपुर राजगढ़ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी वाहनों से पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी करने का सरगना है, जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

देवली. सीआईएसएफ उत्तरी खंड मुख्यालय नई दिल्ली के महानिरीक्षक सुधांशु कुमार ने यहां स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान महानिरीक्षक ने केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं प्रशिक्षण से संबन्धित सभी पहलुओं पर चर्चा की एवं 56 वें बैच में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के साथ बातचीत कर प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी ली।


महानिरीक्षक ने ड्रिल नर्सरी, पीटी नर्सरी, डब्ल्युटी नर्सरी सहित सभी प्रशिक्षण गतिविधियों का अवलोकन किया। प्रशिक्षणार्थियों को कोविड -19 से संबंधित उपयुक्त व्यवहार से अवगत करवाया तथा उसे पालन करने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र मे नए ड्रिल शेड के निर्माण का शिलान्यास, पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। महानिरीक्षक के दौरे के अवसर पर सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे केंद्र के सभी बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों, बल सदस्यों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।

इस के साथ ही संरक्षिका कॉम्प्लेक्स मे संरक्षिका उपाध्यक्षा उत्तरी खंड श्वेता शर्मा द्वारा पौधरोपण करने के पश्चात इस परिसर के महिलाओं एवं बच्चो के द्वारा मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्वेता शर्मा द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

टोडारायसिंह. उपखण्ड में अतिवृष्टि से आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में खरीफ फसल खराबे को लेकर किसानों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मनमोहन गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पंचायत समिति टोडारायसिंह स्थित हमीरपुर, अलियारी, इंदोकिया, लाम्बाकला समेत अन्य पंचायतो ंमें अतिवृष्टि होने से फसलो में नुकसान हुआ है।

अतिवृष्टि होने के कारण किसानों की हालत चिंताजनक है। खेतों में बोई गई मंूग, उडद, ज्वार, तिल मक्का आदि खरीफ फसले नष्ट हो गई है। लगातार हुई बारिश से फसलों में पानी भरा है। उन्होंने खेतों का गिरदावरी (सर्वे) करवाकर किसानों को फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

इस दौरान डीआर हंसराज मीणा, प्रधान सीता गुर्जर, सीआर शंकर सिंह पूनिया, जितेन्द्र सिंह, राजेन्द्र बैरवा, बस्सी सरपंच संतरा, हमीरपुर सरपंच गीता देवी जाट, गोवर्धन जाट, माधूलाल, किशनसिंह, हंसराज समेत अन्य किसान मौजूद थे।

खराबे का सर्वे करवाने की मांग
दूनी. चंदवाड़ पंचायत क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मुरारीलाल शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम दूनी तहसीलदार को ज्ञापन सौंप गत दिनों अत्यधिक बारिश से फसलों में हुए खराबे का सर्वे करा मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

तहसीलदार की अनुपस्थिति में कार्मिक हरिमोहन को सौंपे ज्ञापन में मोहित कुमार शर्मा, लोकेश जांगीड़ सहित अन्य किसानों ने बताया की गत दिनों अत्यधिक बारिस के बाद पंचायत क्षेत्र के खेतों में बोई उड़द, मुंग, तिल, ज्वार, बाजरा, मक्का सहित अन्य फसलों में तकरीबन 90 प्रतिशत खराबा हो गया।

गिरदावरी करवाने की मांग
टोंक. गत दिनों हुई बरसात से खेतों खराब हुई फसल की गिरदावरी करवा प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ दिलवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन देने आए साखना ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष कालूराम ने बताया कि ग्राम पंचायत साखना व आसपास के गांवों में बरसात के कारण खेतों में पानी भर गया है। जिस कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ज्ञापन देने वालों में रामलाल, भगवान, सुरेन्द्र सिंह, आत्माराम, भवंर लाल, गिरधर सिंह, प्रहलाद, मायाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

पीपलू . संवेदकों ने 12 अगस्त तक ई मित्र पर ई निविदा के माध्यम से आवेदन किया। वहीं 13 अगस्त शनिवार को उसकी हार्डकॉपी जमा करवानी थी।

इसके चलते जहां पहले अलग-अलग ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी को हार्ड कॉपी जमा करवाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन बाद में हंगामे के चलते सभी संवेदकों की हार्ड कॉपी को बारी-बारी से बॉक्स में डलवाई गई।

उल्लेखनीय हैं कि पंचायत समिति में 4 अगस्त 2021 को भी ई निविदा प्रक्रिया अपनाई गई थी, लेकिन शिकायतों के चलते उसे बाद में निरस्त करते हुए दुबारा ई निविदा निकाली गई हैं, जो थोड़े से हंगामे के बाद पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई हैं।


मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर तहसील कार्यालय की एलआरसी शाखा में कार्यरत दो महिला पटवारियों ने कुछ अधिवक्ताओं पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

पीडि़त दो महिला पटवारियों की ओर से शुक्रवार को तहसीलदार ओमप्रकाश जैन को सौंपे ज्ञापन में बताया कि तहसील कार्यालय की एलआरसी शाखा में सरकारी ड्यूटी के दौरान कुछ अधिवक्ताओं द्वारा जमाबन्दी की नकल देने के दौरान उनके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया है।

वहीं ज्ञापन में महिला पटवारियों ने चेतावनी देते हुए बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा सम्मान को ठेस पहुंचाने व तिरस्कार पूर्ण व्यवहार करने के चलते अधिवक्ताओं का कोई कार्य नहीं किया जाएगा।


वहींं दूसरी और अभिभाषक संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर एलआरसी तहसील कार्यालय के दोनों महिला पटवारियों पर शुल्क लेकर नकल दिए जाने का आरोप लगाया तथा शुल्क नहीं देने पर पटवारी द्वारा नकल नहीं दी जाती तथा अभिभाषकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए दोनो पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं ज्ञापन में चेतावनी दी कि कार्यवाही नहीं होने पर अभिभाषक संघ द्वारा अग्रिम कार्यवाही करने की चेतावनी दी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.