>>: Digest for August 15, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

लाठी. गांव में गत कई दिनों से चोरी की वारदातें बढऩे से ग्रामीणों में भय का माहौल है। कुछ दिन पूर्व पानी के एक आरओ प्लांट में अज्ञात चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। गांव में स्थित पानी के एक आरओ प्लांट के संचालक रात को दुकान बंद कर घर चले गए तथा कुछ कार्मिक छत पर सो रहे थे। देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के मुख्य द्वार पर लगे ताले को कटर व हथोड़े से तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन कार्मिक की जाग हो जाने से अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए। जबकि कटर, प्लास, हथोड़ा मौके पर ही छोड़ गए। इसी प्रकार गत माह एक होटल के कार्मिक का मोबाइल अज्ञात चोर चुरा ले गए। घर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति का मोबाइल भी अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। तीनों पीडि़ों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट भी पेश की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है तथा चोर अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

जगह-जगह किया पौधरोपण

Saturday 14 August 2021 03:52 PM UTC+00

पोकरण. क्षेत्र में पौधरोपण का कार्यक्रम लगातार जारी है। क्षेत्र के मोराणी गांव के पास स्थित कंवर आश्रम में शुक्रवार को पौधरोपण किया गया। संत कंवरलाल माली सैनी क्षत्रिय माली आश्रम में शुक्रवार को संत रामेश्वरगिरी रामकुटिया जोधपुर, किशनपुरी महाराज रोहतक हरियाणा, गोपालदास महाराज, मोजीराम छंगाणी, गूगर माली, चैनाराम, भंवरलाल माली, ऐश्वर्या गहलोत सहित उपस्थित लोगों ने आश्रम परिसर में 21 पौधे लगाए। स्व.नटवर छंगाणी की स्मृति में यहां लगाए गए पौधों के चारों तरफ सुरक्षा घेरे बनाए गए। साथ ही उनके संरक्षण व प्रतिदिन पानी पिलाने की जिम्मेवारी ली गई।
पोकरण (आंचलिक). ग्राम पंचायत बलाड़ के मूंढ़ों की ढाणी में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हरा भरा जैसाण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को पौधरोपण किया गया। प्रधानाध्यापक सुखराम विश्रोई ने बताया कि बलाड़ सरपंच धन्नाराम मूंढ़ की अध्यक्षता, समाजसेवी सोहन जाट, लीलाधर, सुखाराम सऊनगर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में 29 पौधे लगाए गए। भामाशाह सोहन मूढ़ की ओर से पौधे उपलब्ध करवाए गए। ग्रामीणों ने दो-दो पौधे गोद लेकर प्रतिदिन पानी पिलाने व संरक्षण करने की जिम्मेवारी ली। इस मौके पर आईदानराम कस्वा, राजेन्द्र मूंढ़, रामचंद्र मूंढ़, श्यामलाल विश्रोई, नाथूराम, चंद्रपाल, कमलेश मूंढ़, पुखराज, मोतीराम, सुरेशकुमार, सुनीलकुमार, नरपत मूंढ़ सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

पोकरण. भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया तथा उनकी समस्याएं सुनी। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत प्रतापपुरी महाराज, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष खीमाराम सुथार, अर्जुनराम ओड, भाजपा भणियाणा मंडल अध्यक्ष महेश कड़वासरा, भंवर सारण, मंडल महामंत्री आनंद बागथल, देवेन्द्र पालीवाल, भोमाराम गोदारा, मनोहर सुथार, चिराग सहित कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भणियाणा, सरदारसिंह की ढाणी, रातडिय़ा, बागथल, पदमपुरा, प्रभुपुरा आदि गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकें ली तथा उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क आदि समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर भाजपा नेताओं ने इस संबंध में जिला कलक्टर से मिलकर समस्याओं के निराकरण की मांग करने तथा आवश्यकता पडऩे पर आंदोलन करने का भरोसा दिलाया। साथ ही भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार की विफलताओं से अवगत करवाया और केन्द्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।

पोकरण. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को नगरपालिका सभागार में उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई के मुख्य आतिथ्य, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित की अध्यक्षता, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी प्रवीण मेहत्ता के विशिष्ट आतिथ्य में 'हिन्द स्वराज अपनाओ, सामाजिक सरोकार बढ़ाओÓ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विश्रोई ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में गांधी दर्शन, गांधी के सत्य, अहिंसा, स्वतंत्रता संग्राम, अगस्त क्रांति एवं गांधी के विचारों की जानकारी देना है। उन्होंने आगामी दो अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों, सद्भावना, सत्याग्रह, नशामुक्ति, गांधी के भजन, उपवास, चित्र प्रदर्शनी, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में आए गांधीवादी विचारक मनोहर जोशी, मौलाना अब्दुल सलाम इंदोरी, युवा वक्ता यशवंत गुचिया सहित आए सभी लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक सहसंयोजक हेमंत पालीवाल, पार्षद दिनेश व्यास, विनोद गांधी, जितेन्द्रदयाल बोहरा सहित कई लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर बोलते हुए मुख्य वक्ता मौलाना अब्दुल सलाम ने महात्मा गांधी की हिन्द स्वराज यात्रा, स्वदेशी आंदोलन को संकल्प के रूप में अपनाते हुए गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने व अपने जीवन में उतारने की बात कही। उन्होंने कहा कि बापू के सत्य व अहिंसा के सिद्धांतों पर चलकर देश के भविष्य की योजना तैयार करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है, जो आपस में एक दूसरे की दूरियों को खत्म करते है। उन्होंने कहा कि प्रेम व सद्भाव से जीवन में व्यक्तित्व व राष्ट्र का विकास होता है तथा नफरत व घृणा विकास को रोकते है। उन्होंने स्वदेेशी को अपनाकर रोजगार प्राप्त करने, अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की बात कही। मुख्य वक्ता जोशी ने अगस्त क्रांति दिवस, अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन, लाखों क्रांतिकारियों की ओर से दी गई कुर्बानी एवं स्वतंत्रता संग्राम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा गांधी के बताए मार्गों पर चलकर देश की एकता, अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने का आह्वान किया। युवा वक्ता गुचिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मोहन से महात्मा तक के सफर पर प्रकाश डालते हुए शोषण की प्रवृति का हर स्तर पर विरोध करने एवं न्याय के लिए संघर्ष करने की बात कही। उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन व अगस्त क्रांति की ऐतिहासिक जानकारी दी। नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष नारायणलाल रंगा, शिक्षाविद् राजेश कल्ला, जगनलाल पालीवाल, रजनीश कल्ला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने चरखे को हथियार बनाकर संघर्ष किया तथा उन्होंने लोगों में नेतृत्व क्षमता, स्वदेशी श्रम एवं स्वावलम्बन को गांधी का मूलदर्शन बताते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने की बात कही। संगोष्ठी का संचालन अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी विष्णुकुमार छंगाणी ने किया।

पोकरण. क्षेत्र के फलसूण्ड स्थित प्रभुपुरा गांव में गत लम्बे समय से जलापूर्ति बंद होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर शुक्रवार को भाजपा नेताओं व ग्रामीणों ने यहां रोष जताया तथा जलापूर्ति सुचारु करने की मांग की। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत प्रतापपुरी महाराज, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष खीमाराम सुथार सहित ग्रामीणों ने बताया कि प्रभुपुरा में गत लम्बे समय से जलापूर्ति बंद पड़ी है। जिसके कारण ग्रामीणों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। पशुकुंड में भी जलापूर्ति बंद होने के कारण मवेशी पानी के लिए जंगलों में भटक रहे है तथा काल का ग्रास हो रहे है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जीएलआर के आगे खड़े होकर रोष जताया तथा जलापूर्ति सुचारु करने की मांग की। भाजपा नेता महंत प्रतापपुरी महाराज व जिलाध्यक्ष खीमाराम सुथार ने बताया कि इस संबंध में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता से दूरभाष पर वार्ता की गई तथा समस्या के समाधान की मांग की गई। उन्होंने बताया कि यदि एक सप्ताह में प्रभुपुरा में जलापूर्ति सुचारु नहीं होती है, तो यहां उग्र आंदोलन किया जाएगा तथा उपखंड अधिकारी का घेराव भी किया जाएगा। जिस पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने जलापूर्ति सुचारु करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर भंवर सारण, मंडल अध्यक्ष महेश कड़वासरा, मंडल महामंत्री आनंद बागथल, बागाराम, रतनाराम, देवाराम, आदुराम, राजूराम, बुलाराम, मगाराम, मनोहर सुथार, चिराग सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

लाठी. क्षेत्र के सोढ़ाकोर गांव में निर्मित पशुकुंड तक लगाई गई पाइपलाइन लीकेज होने के कारण शुद्ध पानी प्रतिदिन व्यर्थ बह रहा है तथा यहां कीचड़ जमा हो रहा है। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है तथा मवेशी को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। गौरतलब हैै कि गांव में पशुकुंड तक पाइपलाइन लगाई गई है। यह पाइपलाइन लीकेज पड़ी है। जिसके कारण पशुकुंड के साथ आगे निर्मित जीएलआर में पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसके साथ ही शुद्ध पानी व्यर्थ बहकर पशुकुंड के पास ही जमा हो रहा है। जिससे यहां कीचड़ जमा हो गया है। आम रास्ते पर कीचड़ जमा होने के कारण पशुओं का पशुकुंड तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही ग्रामीणों को भी आवागमन में परेशानी हो रही है। प्रतिदिन सैंकड़ों गैलन शुद्ध पानी व्यर्थ बहने के बावजूद जिम्मेदारों की ओर से पाइपलाइन की मरम्मत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गांव के भगवानसिंह, पेंपसिंह, जबरसिंह, पूनमसिंह, प्रेम सैन, डूंगरसिंह राठौड़, कौशल पंवार ने बताया कि पाइपलाइन लीकेज होने के कारण शुद्ध पानी व्यर्थ बह जाने से आगे जीएलआर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। इसके साथ ही व्यर्थ बहकर जमा हुए कीचड़ में झाडिय़ां भी लग रही है। जिससे आवागमन मुश्किल हो रहा है।

जैसलमेर. जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के लाला कराड़ा गांव के बाशिंदों ने रिन्यू पॉवर कम्पनी पर मनमानी करने और पुलिस की ओर से कम्पनी के समर्थन में काम करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। एआइसीसी सदस्य सुनीता भाटी व भाजपा किसान मोर्चा के संयोजक ओम सेवक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें एक दिन पहले लाला कराड़ा गांव के खसरा संण् 106 व 107 के कुछ हिस्से पर रिन्यू पॉवर कम्पनी की ओर से नाजायज ढंग से कब्जा करने का आरोप लगाया गया।
महिलाओं से अभद्रता
ज्ञापन में बताया गया कि जगमालराम, दुर्गाराम, डलाराम, झबरारामए देवाराम आदि की खातेदारी जमीन पर बने धोरा, टांका, तारबंदी को नष्ट कर अवैध ढंग से कब्जा किया गया है। वहीं कम्पनी के प्रतिनिधियों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। उन्होंने मांग की कि उक्त भूमि का गांव के प्राचीन कुआं से विशेष कमेटी की ओर से पैमाइश करवाकर खातेदारी भूमि का सीमाज्ञान करवाया जाए। कम्पनी ने ग्रामीणों को जो नुकसान पहुंचाया है, उसका उचित मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए कहा गया कि कराड़ा गांव सांगड़ पुलिस थाने के अंतर्गत आता है इसके बावजूद 10 अगस्त को सांकड़ा थाना की पुलिस व आरएएसी को लेकर कम्पनी के अधिकारियों ने खेतों में जबरन प्रवेश किया। दूसरी तरफ पुलिस ने भी कम्पनी का साथ देते हुए पीडि़त पक्ष के 15-16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। जबकि उनमें से कई लोग उस दिन गांव से बाहर थे। ग्रामीणों ने झूठे मुकदमें वापिस लेने की भी मांग की। इसी तरह से ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक को भी सौंपा है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.