>>: Digest for August 15, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

नागौर. भारत सरकार के संचार मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 526 उप डाकघर किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं, जबकि 118 उप डाकघर ही ऐसे हैं, जिनके पास विभाग का भवन है। यानी आजादी के 74 वर्ष बाद भी प्रदेश के 78 फीसदी उप डाकघर किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं। प्रदेश में आठ जिले ऐसे हैं, जहां एक भी उप डाकघर के पास विभाग का भवन नहीं है, इसमें हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, जालौर, कोटा, बारां, झालावाड़ व टोंक जिले शामिल हैं, जबकि बूंदी, धौलपुर व जैसलमेर में एक-एक उप डाकघर सरकारी भवन में संचालित हैं।

समय के साथ सूचनाओं व समाचारों के आदान-प्रदान के तरीके एवं साधन परिवर्तित होने से डाक विभाग का महत्व समाप्त नहीं हो जाए, इसके लिए सरकार ने समय-समय पर कई नवाचार किए हैं। यहां तक कि सरकार डाकघरों में बल्ब, ट्यूबलाइट व पंखे के साथ कुछ वर्ष पहले हल्दी-धनिया व चाय पत्ती बेचने की योजना तक लेकर आई, हालांकि हल्दी-धनिया बेचा नहीं गया। वर्तमान में डाकघरों के माध्यम से कई सुविधाएं दी जा रही है तो कई योजनाएं भी चल रही हैं, इसके बावजूद केन्द्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित उप डाकघरों को सरकारी भवन देने में रुचि नहीं दिखाई।
वर्तमान में मोबाइल, वॉट्सअप, ई-मेल जैसी तकनीक आने से पोस्टकार्ड-लिफाफे आदि भेजने का चलन जरूर कम हो गया है, लेकिन सरकार ने डाकघरों एवं उनके कर्मचारियों का उपयोग लेने के लिए डाकघरों को भी काफी हाईटेक किया है, ऑर्डनरी, स्पीड पोस्ट, बैंकिंग, सुकन्या समृद्वि योजना जैसी योजनाओं के चलते अब डाकिया का दायरा चि_ी वितरण तक ही सीमित नहीं रहा है। इसके बावजूद भारत सरकार के संचार मंत्रालय का कहना है कि सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों कार्य कर रहे डाकघरों को शामिल करते हुए लागत-लाभ विश्लेषण, व्यावहारिक आवश्यकता और निधियों की उपलब्धता के आधार पर अपने उपलब्ध भूखंडों पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त डाक भवनों का निर्माण करने की नीति है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा लोकसभा में लगाए गए प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्रालय ने इस बात को स्वीकार किया है कि राजस्थान में अधिकांश डाकघर किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं।

नागौर में 50 से अधिक डाकघर, विभाग ने बताए 34
सांसद के सवाल का जवाब देते हुए डाक विभाग ने बताया कि नागौर जिले में 3 उप डाकघर (जायल, तरनाऊ व कुकनवाली) विभागीय भवनों में संचालित हो रहे हैं, जबकि 31 उप डाकघर किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 50 से अधिक उपडाकघर हैं, जबकि नागौर व डीडवाना में प्रधान डाकघर हैं। इसके बावजूद विभाग ने गलत सूचना दी है। जिला मुख्यालय का मंडल कार्यालय भी किराए के भवन में संचालित है।

जिला - विभागीय भवन - किराए का भवन
हनुमानगढ़ - 0 - 12
श्रीगंगानगर - 0 - 14
चूरू - 0 - 12
जालौर - 0 - 12
कोटा - 0 - 9
बारां - 0 - 8
झालावाड़ - 0 - 7
टोंक - 0 - 11
बूंदी - 1 - 9
धौलपुर - 1 - 13
जैसलमेर - 1 - 10
बांसवाड़ा - 2 - 12
डूंगरपुर - 2 - 20
राजसमंद - 2 - 13
करौली - 2 - 14
बाड़मेर - 3 - 21
झुंझुनूं - 3 - 31
नागौर - 3 - 31
अजमेर - 4 - 27
भीलवाड़ा - 4 - 20
प्रतापगढ़ - 4 - 1
पाली - 4 - 27
सीकर - 4 - 31
भरतपुर - 5 - 13
चित्तौडगढ़़ - 5 - 14
उदयपुर - 5 - 24
सिरोही - 6 - 3
सवाई माधोपुर - 6 - 8
अलवर - 8 - 24
जोधपुर - 8 - 17
बीकानेर - 10 - 10
दौसा - 11 - 9
जयपुर - 14 - 15
कुल - 118 - 526

आधुनिक स्वरूप में लाने की जरुरत
डाक घर संचार का पुराना व प्रमुख साधन रहा है, ऐसे में डाक घर के तंत्र को आधुनिक स्वरूप में लाने की जरुरत है। सरकार को योजनाबद्ध रूप से गांवों में संचालित डाकघरों के लिए सरकारी भवन बनाने, डाकघरों में रिक्त पद भरने व ग्रामीण डाक सेवकों की मांगों पर भी गौर करने की जरूरत है।
- हनुमान बेनीवाल, सांसद, नागौर

नागौर. जिला मुख्यालय के राजकीय स्टेडियम में रविवार को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस Independence day पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में कोरोना काल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य, सेवा एवं प्रदर्शन करने वाले 54 जनों को जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए गाइडलाइन के अनुसार होने वाले कार्यक्रम में 42 अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि सात विद्यार्थी व खिलाड़ी तथा 5 दानदाता व समाजसेवी सम्मानित होंगे।

इनको किया जाएगा सम्मानित
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने पर मकराना एसडीएम सैयद शीराज अली जैदी, एसीएम रामजस विश्नोई, जेएलएन अस्पताल के पीएमओ डॉ. शंकरलाल दायम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, जायल बीडीओ ललित कुमार, मूण्डवा तहसीलदार पेमाराम पूनिया, पीएचईडी एक्सईएन मोहनलाल कड़ेला, एम.एण्ड.ई. के जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत, थांवला के 9. डॉ. प्रकाश कुमार, जेएलएन अस्पताल के कनिष्ठ विशेषज्ञ श्वसन रोग डॉ. राजेन्द्र बेड़ा, मुंदियाड़ प्रधानाचार्य मानाराम पचार, सहायक राजस्व लेखाधिकारी द्वितीय सुरेश कुमार शर्मा, गंठिया प्रधानाचार्य सूरजनारायण चौहान, संत बलराम दास शास्त्री राउप्रावि न. 2 के प्रधानाध्यापक धर्मपाल डोगीवाल, बाल कल्याण समिति नागौर के अध्यक्ष मनोज कुमार सोनी, व्याख्याता राजेश देवड़ा, प्रवर्तन निरीक्षक रामलाल जाट, परिवहन उप निरीक्षक जगदीश चौधरी, पशु चिकित्सक डॉ. शौकत खान, कुचामन के सहायक प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम शर्मा, जेएलएन अस्पताल के नर्स द्वितीय विरेन्द्र चौधरी, लाडनूं चिकित्सालय के वरिष्ठ सहायक देवाराम, सीएमएचओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अमरचन्द गहलोत, रोडवेज की वरिष्ठ सहायक रेणुका कविया, नागौर एसडीएम कार्यालय के सूचना सहायक नरेन्द्र वर्मा, खनिज विभाग के सूचना सहायक पवनेश सोनी, शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश लालरिया, स्टेशन इंचार्ज रामनिवास तेतरवाल, कलक्ट्रेट के कनिष्ठ सहायक विनोद प्रजापत, जेएलएन अस्पताल के कनिष्ठ सहायक ईश्वरसिंह शेखावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकरी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक दुर्गाराम, एसपी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक महेश कुमार, जिला परिषद कार्यालय के कनिष्ठ सहायक लाभचन्द टाक, वीसी इंजिनियर मोहम्मद साजिद, सहायक अभियंता राजूराम जाट, सहायक वनपाल यशोदा, डीडवाना के सफाई कर्मचारी महेन्द्र कुमार, नागौर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी जितेन्द्र, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चित्र बहादुर, कलक्ट्रेट के कम्प्यूटर ऑपरेटर इदरीष, सीएमएचओ के जिला आई.ई.सी. समन्वयक हेमन्त उज्जवल तथा पटवारी गोगेलाव सियाराम जाखड़ को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार साहित्यकार, कलाकार, भामाशाह, समाजसेवा के क्षेत्र खाटूकलां के रसीद मोहम्मद लीलगर, मेड़ता सिटी की मंजु सोनी, श्रीबालाजी की पुजा विश्नोई, तिलानेस के मनोहर सिह राठौड़ तथा नागौर शहर के तबरेज खान को सम्मानित किया जाएगा। खेल, शिक्षा, स्वयंसेवक, स्काउट आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर खिलाड़ी नंदनी पारीक, नव्या माथुर, सागर बंजारा, निकुंज अरोड़ा, अयाज अली, एनसीसी केडेट नन्दू सिंह व एनएसएस स्वयंसेवक गजराज कंवर को सम्मानित किया जाएगा।

नागौर. जिला मुख्यालय के राजकीय स्टेडियम में रविवार को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस Independence day पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में कोरोना काल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य, सेवा एवं प्रदर्शन करने वाले 54 जनों को जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए गाइडलाइन के अनुसार होने वाले कार्यक्रम में 42 अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि सात विद्यार्थी व खिलाड़ी तथा 5 दानदाता व समाजसेवी सम्मानित होंगे।

इनको किया जाएगा सम्मानित
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने पर मकराना एसडीएम सैयद शीराज अली जैदी, एसीएम रामजस विश्नोई, जेएलएन अस्पताल के पीएमओ डॉ. शंकरलाल दायम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू, जायल बीडीओ ललित कुमार, मूण्डवा तहसीलदार पेमाराम पूनिया, पीएचईडी एक्सईएन मोहनलाल कड़ेला, एम.एण्ड.ई. के जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत, थांवला के 9. डॉ. प्रकाश कुमार, जेएलएन अस्पताल के कनिष्ठ विशेषज्ञ श्वसन रोग डॉ. राजेन्द्र बेड़ा, मुंदियाड़ प्रधानाचार्य मानाराम पचार, सहायक राजस्व लेखाधिकारी द्वितीय सुरेश कुमार शर्मा, गंठिया प्रधानाचार्य सूरजनारायण चौहान, संत बलराम दास शास्त्री राउप्रावि न. 2 के प्रधानाध्यापक धर्मपाल डोगीवाल, बाल कल्याण समिति नागौर के अध्यक्ष मनोज कुमार सोनी, व्याख्याता राजेश देवड़ा, प्रवर्तन निरीक्षक रामलाल जाट, परिवहन उप निरीक्षक जगदीश चौधरी, पशु चिकित्सक डॉ. शौकत खान, कुचामन के सहायक प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम शर्मा, जेएलएन अस्पताल के नर्स द्वितीय विरेन्द्र चौधरी, लाडनूं चिकित्सालय के वरिष्ठ सहायक देवाराम, सीएमएचओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अमरचन्द गहलोत, रोडवेज की वरिष्ठ सहायक रेणुका कविया, नागौर एसडीएम कार्यालय के सूचना सहायक नरेन्द्र वर्मा, खनिज विभाग के सूचना सहायक पवनेश सोनी, शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश लालरिया, स्टेशन इंचार्ज रामनिवास तेतरवाल, कलक्ट्रेट के कनिष्ठ सहायक विनोद प्रजापत, जेएलएन अस्पताल के कनिष्ठ सहायक ईश्वरसिंह शेखावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकरी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक दुर्गाराम, एसपी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक महेश कुमार, जिला परिषद कार्यालय के कनिष्ठ सहायक लाभचन्द टाक, वीसी इंजिनियर मोहम्मद साजिद, सहायक अभियंता राजूराम जाट, सहायक वनपाल यशोदा, डीडवाना के सफाई कर्मचारी महेन्द्र कुमार, नागौर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी जितेन्द्र, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चित्र बहादुर, कलक्ट्रेट के कम्प्यूटर ऑपरेटर इदरीष, सीएमएचओ के जिला आई.ई.सी. समन्वयक हेमन्त उज्जवल तथा पटवारी गोगेलाव सियाराम जाखड़ को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार साहित्यकार, कलाकार, भामाशाह, समाजसेवा के क्षेत्र खाटूकलां के रसीद मोहम्मद लीलगर, मेड़ता सिटी की मंजु सोनी, श्रीबालाजी की पुजा विश्नोई, तिलानेस के मनोहर सिह राठौड़ तथा नागौर शहर के तबरेज खान को सम्मानित किया जाएगा। खेल, शिक्षा, स्वयंसेवक, स्काउट आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर खिलाड़ी नंदनी पारीक, नव्या माथुर, सागर बंजारा, निकुंज अरोड़ा, अयाज अली, एनसीसी केडेट नन्दू सिंह व एनएसएस स्वयंसेवक गजराज कंवर को सम्मानित किया जाएगा।

नागौर. जिले में बजरी के खनन को वैध बनाने का गोरखधंधा तेजी से चल रहा है। खनन विभाग की कथित रूप से मिलीभगत के चलते प्रतिदिन लाखों रुपए की राजस्व हानि उठानी पड़ रही है। शुक्रवार को रियाबड़ी क्षेत्र में पड़ताल के दौरान चौंकाने वाली तथ्यात्मक तस्वीर सामने आई। रियाबड़ी क्षेत्र में बजरी भरने के बाद तीन वाहनों का रवन्ना नागौर रेंज से काट दिया गया। रवन्ना में दो की रवानगी कोटपुतली, एक की उदयपुर दिखाई गई, लेकिन तीनों वाहन देखे गए जेतारण बर रोड पर! इससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा खुद-ब-खुद लगाया जा सकता है।
जिले में अवैध खनन के साथ राजस्व में चूना लगाने का काम तेजी से चल रहा है। वो भी जिम्मेदारों की नाकतले। यह स्थिति तब है, जबकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से गत वर्ष अक्टूबर माह में सुप्रीम कोर्ट की ओर से नामित कमेटी ने नागौर परिक्षेत्र में खनन क्षेत्र का दौरा कर विभागीय अधिकारियों को नसीहत भी दी थी। समिति के जाने के हालात फिर से वही हो गए। खनन कहीं का, और रवन्ना कहीं का, यह खेल अब चरम पर पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार विभागीय अधिकारियों की जानकारी होने के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं होने से इस पर सवालिया निशान लगने लगा है।
आंखों देखा हाल
रियाबड़ी खनन क्षेत्र में दोपहर में पहुंचे तो वहां पर तीन गाडिय़ों में बजरी लदी देखी। तीनो में बजरी ओवरलोडेड मिली। इन गाडिय़ों में रवन्ना की जांच की तो पता चला कि इनके रवन्ना तो नागौर के कुचेरा क्षेत्र के हैं। रवन्ना जांच में एक और चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई। तीनों ही गाडिय़ों के रवन्ना में फोटो एक ही ट्रक की लगी मिली। इन गाडिय़ों का पीछा किया गया तो यह जेतारण के बर रोड पर पाई। जबकि इनकी गाडिय़ों में रवानगी कोटपुतली के लिए दिखाई गई है। रियाबड़ी-से कोटपुतली जाने के लिए या तो परबतसर से जोबनेर होता हुए जाना पड़ेग, या फिर पुष्कर का रास्ता जाने पर ही जल्दी गंतव्य तक जाया जा सकता है। पीछा किए जाने के दौरान यह जेतारण में बर रोड पर की ओर ओर मुड़ गई।
रवन्ना नागौर का तो फिर रियाबड़ी कैसे पहुंच गई
पड़ताल में सामने आया कि नागौर के जिस लीज का रवन्ना कटा है। रवन्ना कटने का समय के दौरान यह गाडिय़ां लीज से करीब दो सौ किलोमीटर दूर जेतारण बर रोड पर थी। गाड़ी नंबर आरजे01 जीबी6092 का रवन्ना एक बज कर 24 मिनट पर कटता है, और एक बजकर 25 मिनट पर कनफर्म हो जाता है। इसी तरह इसकी रवानगी उदयपुर दर्शाई जाती है। यह गाड़ी कागजी रिकार्ड में कुचेरा से माल भरती है, और इसकी माल तुलाई रियाबड़ी में दिखाई जाती है। जबकि यह गाड़ी कुचेरा पहुंचती ही नहीं, केवल रवन्ना कागजों में दिखाया जाता है नागौर का। इसकी तुलाई एवं इसमें बजरी रियाबड़ी में ही भरी जाती है। इसी तरह से गाड़ी नंबर आरजे 36 जीए2333 का रवन्ना भी कागजों में नागौर दिखाते हैं, लेकिन वास्तव में इस गाड़ी में बजरी रियाबड़ी में ही भरी जाती है। इसमें रवन्ना कटने का समय एक बजकर 58 मिनट दिखाया जाता है, और दो बजे इसका रवन्ना कनर्फ होता नागौर से। नागौर से रवन्ना कटी यह गाड़ी तुलाई के लिए रियाबड़ी चली जाती है। इसको कुचेरा क्षेत्र में कोई कांटा तुलने के लिए नहीं मिलता है। यह बिलकुल गले नहीं उतरता है। इसकी रवानागी भी छह सौ किलोमीटर दूर कोटपुतली दिखाई जाती है। फिर यह चमत्कारिक अंदाज में कोटपुतली जाने के लिए जेतारण बर रोड की ओर चली जाती है। इसी तरह गाड़ी नंबर आरजे 18जीए 5454 का रवन्ना चार बजकर 28 मिनट पर नागौर से कटता है, और चार बजकर 32 मिनट पर कनफर्म होता है। जबकि इसकी गाड़ी की लोकेशन पांच बजकर 57 मिनट पर जेतारण बर रोड पर मिलती है। इसमें सवाल यह उठता है कि अगर रवन्ना नागौर से कटा और इसमें भरी बजरी तुलाई के लिए 77 से 94 किलोमीटर की दूरी तय कर केवल तुलाने के लिए रियाबड़ी पहुंच जाती है। इसके रवन्ना मे भी रवानगी कोटपुतली दर्शाई गई है। पड़ताल के दौरान रियाबड़ी से ऐसे दर्जनों ट्रक शुक्रवार को बजरी से लदे ओवरलोडेड सडक़ों पर दौड़ते नजर आए।

इन कहना है...
फर्जी तरीके से रवन्ना काटे जाने या फिर रिकार्ड में हेरफेर कर रवन्ना जारी व अवैध बजरी खनन से जुड़े प्रकरण सामने आएंगे तो फिर विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा। इस संबंध में विभाग की ओर से आवश्यक कारगर कदम उठाए गए हैं।
धीरज पंवार, एमई, खनन विभाग नागौर

नागौर. जयमल जैन पौषधशाला में जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में शनिवार को साध्वी बिंदुप्रभा ने प्रवचन में कहा कि धर्म सभी मंगलों में सर्वोत्कृष्ट मंगल है। नवकार मंत्र में पंच परमेष्ठी को सर्वप्रथम मंगल बताया गया है। मंगल का अर्थ होता है विघ्नों का नाश करने वाला। अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय, साधु इन पंच परमेष्ठी का श्रद्धा पूर्वक स्मरण करने से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं। गुड़, दही, अक्षत आदि द्वारा मंगल तो कभी अमंगल रूप भी हो सकते हैं। धर्म कभी अमंगल नहीं हो सकता है। धर्म ही सच्चा विघ्नहर्ता, संकटमोचक, विघ्न विनाशक, बाधा निवारक एवं मंगल कारक होता है। धर्म के पुण्य प्रताप से सारे अड़चन, बाधा, अवरोध आदि दूर हो जाते हैं। हर कार्य में सफलता हासिल होती है। हर व्यक्ति जीवन में मंगल चाहता है। अत: उसके लिए धर्म का आलंबन लेना होगा। श्रद्धा एवं समर्पण के बल पर असंभव कार्य को भी संभव बनाया जा सकता है। धर्म के प्रभाव से दुख, कष्ट, रोग, शोक आदि दूर होने से धर्म पर व्यक्ति की श्रद्धा और ज्यादा बढ़ जाती है। संत दर्शन एवं उनके मुखारविंद से जिनवाणी श्रवण करने मात्र से अनंत पुण्य वाणी का उपार्जन होता है। संतों एवं महापुरुषों के सानिध्य में बैठने से उनके ओरे के प्रभाव से जीव को अमिट शांति की अनुभूति होती है। सत्संग एवं धर्म के महत्व को समझने वाला ही उसके प्रति रुचि रखते हुए उसे आचरण में उतारने हेतु तत्पर बन सकता है। प्रवचन में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर महावीरचंद भूरट, मनोज ललवानी, दीक्षा चौरडिय़ा एवं प्रेमलता ललवानी ने दिए। विजेताओं को सूरजदेवी, मदनलाल सुराणा की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रवचन की प्रभावना नेमीचंद, नरेश चौरडिय़ा की ओर से वितरित की गयीं। संचालन संजय पींचा ने किया। आगंतुकों के भोजन का लाभ महावीरचंद, पारस भूरट ने लिया। इस मौके पर ज्ञानचंद माली, फतेहचंद छोरिया, भीखमचंद ललवानी, हरकचंद ललवानी, दीपक सैनी आदि मौजद थे।

 

नागौर. रतन बहन राज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान पौधे लगाने के साथ ही परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई की गइ्र। शाला प्रभारी महालक्ष्मी ने इस मौके पर श्रमदान की महत्ता समझाने के साथ ही कार्यों की विशेषताएं व इसके परिणामों पर प्रकाश डाला। एनएसएस प्रभारी सन्तोष चौधरी व विद्यालय के कर्मियों ख़ुर्शीद मुबारक ,भुगना राम ,सरला चौधरी,सुनीता व छात्राओं ने पौधे लगाए। छात्राओं को गाइडलाइंस की पालना करते हुए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी योगा के माध्यम से दी गई। योग में छात्राओं के इसके विभिन्न आयायों को कोरोना गाइडलाइन के दायरे में समझाया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शाला परिसर की सफाई व पेड़ पौधे की कटाई व खरपतवार का कार्य किया गया करीब डेढ़ तक चले श्रमदान के बाद पूरा परिसर साफ नजर आने लगा।
शिवप्रकाश जोशी बने विप्र के शहर अध्यक्ष
नागौर. विप्र फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष पदम सारस्वत की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिवप्रकाश जोशी को नागौर शहर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष सारस्वत ने बताया कि यह जिम्मेदारी फाउण्डेशन राजस्थान जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष भंवर राजपुरोहित के निर्देश पर हुई बैठक में दी गई। इस दौरान संगठन से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। इसमें युवा मंच के जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा, जिला महामंत्री पवन श्रीमाली, मगनराज बोड़ा, किशनलाल बोहरा, राजकुमार व्यास, मनीष पुरोहित, विजय सारस्वत आदि मौजूद थे।
जल मंदिर का उद्घाटन
नागौर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी में विद्यार्थियों के लिए शीतल जल उपलब्ध करवाने के निमित्त बनाई गई प्याऊ का शुभारंभ 15 अगस्त को होगा । शाला प्रधानाचार्य मगनाराम गोदारा ने बताया कि हीराराम गोदारा की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी मानी देवी व उनके पुत्र रतनलाल , धन्नाराम , आसाराम , मूलाराम , मोहनराम व चिमाराम गोदारा की ओर से इसका निर्माण कराया गया । यह जल मंदिर जोधपुरी छीतर के पत्थर से बनाया गया है । प्याऊ में बच्चों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए आठ नल लगाए गए हैं । प्याऊ में वाटर कूलर मशीन भी भामाशाह परिवार की ओर से लगाई गई है । प्याऊ के समीप स्थित बड़ एवं पीपल के पेड़ के चारों तरफ बैठने के निमित्त गट्टे भी बनाए गए हैं । इस सेवा कार्य में 5 लाख 41 हजार की राशि खर्च की गई है ।जल मंदिर का लोकार्पण 15 अगस्त सुबह 10 बजे किया जाएगा ।

खींवसर. नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात को एक कार खड़े ट्रोले से टकराने के बाद दूसरी कार से हुई भिडं़त में पांच जनों की मौत हो गई तथा पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया है। हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण दौडक़र आए तथा घायलों को गाडिय़ों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उधर मौके पर जाम लग गया।

कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जमा खुलवाया गया। मृतकों में दो बच्चियां, दो महिलाएं व एक पुरूष है। यह सभी बीकानेर के राणी बाजार निवासी है और जोधपुर से बीकानेर जाते वक्त हादसे का शिकार हो गए। मृतकों के शव खींवसर अस्पताल में रखवाए गए हैं जहां रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। दो गंभीर घायलों का खींवसर अस्पताल में उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। वहीं तीन घायलों को मौके से जिला अस्पताल लाया गया जहां से बीकानेर रेफर किया गया है।

वहीं देर रात तक मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी थे। खींवसर थाने के हेडकांस्टेबल रामरतन ने बताया कि नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम टांकला के समीप रविवार को जोधपुर से बीकानेर जा रही एक कार खड़े ट्रोले से टकराने के बाद असंतुलित होकर पास से गुजर रही दूसरी कार सेभिड़ गई। हादसे में कार में सवार पांच लोगों मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए खींवसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतकों में दो बालिकाएं, दो महिलाएं व एक पुरूष शामिल है। वहीं दुर्घटना की जानकारी लगते ही पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार सीपा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ पर से हटाकर रास्ता सुचारू किया।

मृतको में ये शामिल
बीकानेर के राणी बाजार निवासी फरहान (30) पुत्र सैयद अब्दुल रहमान, अमातुर आला (60) पत्नी सैयद मोहमद जफर मुसलमान, मरियम (30) पत्नी सैयद मोहमद उवैत निवासी कोट गेट (राणी बाजार), यमना (12) पुत्री सैयद मोहमद उवैत, अलीजा (3) पुत्री सैयद मोहमद उवैत
ये हुए घायल
सैयद मोहमद उवैत (35) पुत्र सैयद मोहमद जफर निवासी राणी बाजार, फैजान (8) पुत्र सैयद मोहमद आसिफ निवासी कोट गेट, अमार (4) पुत्र सैयद मोहमद उवैत निवासी कोट गेट को बीकानेर रैफर किया गया है। इसके साथ ही दो घायलों को जोधपुर रैफर किया गया है जिनकी पहचान नहीं हुई है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.