>>: Digest for August 15, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

मानसून की 'बेरूखी',गंगनहर में शेयर के हिसाब से नहीं मिल रहा सिंचाई

-गंगनहर में अगस्त का पानी का शेयर 2400 जबकि खखां हैड पर पानी मिल रहा 1658 क्यसूेक
-श्रीगंगानगर जिले में खरीफ की चार लाख हैक्टेयर बुवाई हुई फसलें

श्रीगंगानगर.कृषि बाहुल्य श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले का मुख्य आधार खेतीबाड़ी है। इलाके में मानसून की बेरूखी बनी हुई है और गंगनहर में अगस्त माह का बीबीएमबी के मुताबिक सिंचाई पानी का शेयर 2400 क्यूसेक तय किया है। जबकि शुक्रवार को खखां हैड पर गंगनहर में 1658 क्यूसेक सिंचाई पानी मिल रहा था। इस सिंचाई पानी में 350 क्यूसेक पानी पेयजल में उपयोग लिया जा रहा है। अब गंगनहर की दो दर्जन से अधिक नहरों में सिंचाई पानी के लिए मात्र 1308 क्यूसेक पानी बचता है। सिंचाई पानी कम होने से पीएस व आरबी नहर प्रभावित हो रही है। किसानों की दो-दो बारियां सूखी जा रही है। श्रीगंगानगर जिले में इस खरीफ सीजन में 4 लाख 5 हजार 427 हैक्टेयर में फसलों की बुवाई हुई है। इनमें नरमा-कपास,मूंग व ग्वार,हरा चारा,बाजरा,गन्ना व बागवानी आदि की फसलों को सिंचाई पानी की मांग ज्यादा बनी हुई है। बारिश हुई नहीं,पानी का अभाव है। इस कारण अब खरीफ की फसलें प्रभावित हो रही है। उल्लेखनीय है कि पहले नहरबंदी की वजह से नहरें बंद रही। इस कारण जिले में डेढ़ लाख हैक्टेयर में खरीफ की बुवाई पिछले वर्ष की तुलना में कम हुई है।

पीएस और आरबी नहर हुई प्रभावित

—------
गंगनहर में सिंचाई पानी कम होने पर पीएस और आरबी नहर प्रभावित हो रही है। जल संसाधन विभाग के अनुसार पीएस शुक्रवार दोपहर 12 बजे और आरबी अपरान्ह तीन बजे खुलनी थी लेकिन सिंचाई पानी कम होने की वजह से दोनों ही नहरें नहीं खुल पाई। अब एच नहर शनिवार सुबह छह बजे बंद होगी। इसके बाद पीएस और आरबी नहर में सिंचाई पानी छोड़ा जाएगा। इस बीच शुक्रवार और शनिवार दोपहर तक किसानों की दो-दो बारियां सूखी चली जाएगी।

डेढ़ लाख हैक्टेयर बुवाई कम हुई

श्रीगंगानगर जिले में इस बार खरीफ बुवाई का लक्ष्य 5 लाख 60 हजार 350 हैक्टेयर था,जबकि 4 लाख 5 पांच हजार 427 हैक्टेयर में बुवाई हुई। जबकि पिछले वर्ष जिले में खरीफ सीजन में 5 लाख 46 हजार 499 हैक्टेयर में बुवाई हुई थी।

फसलों में पानी की मांग ज्यादा

खरीफ की फसलों में इन दिनों सिंचाई पानी की मांग ज्यादा बनी हुई है।
कृषि अनुसंधान अधिकारी (शस्य)मिलिंद सिंह का कहना है कि इस बार नहरों में भी सिंचाई पानी कम चला और पर्याप्त बारिश भी नहीं हुई। तापमान भी अधिक बना हुआ है। इस कारण अब नरमा-कपास,मूंग,ग्वार सहित अन्य फसलें सिंचाई पानी की मांग बनी हुई है। पानी नहीं मिलने पर खरीफ की फसलों का उत्पादन व उत्पादकता प्रभावित होने की आंशका बढ़ गई है।

बारिश भी हुई कम,फसलें प्रभावित

आइजीएनपी व भाखड़ा नहरों में पहले नहर बंदी की वजह से तीन-चार माह तक खेतों में सिंचाई पानी नहीं पहुंचा। सूरतगढ़,अनूपगढ़ शाखा में पानी कम मिलने से किसानों की खरीफ की फसलें इस बार ज्यादा अच्छी नहीं है।

हालांकि राज्य में अच्छी बारिश हुई जबकि श्रीगंगानगर जिले में 83.5 प्रतिशत और हनुमानगढ़ में190.6 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। श्रीगंगानगर जिले में बारिश कम होने से खरीफ की फसलें सिंचाई पानी के अभाव में कई जगह झूलस रही है।

गंगनहर में क्यूं कम हुआ पानी
-पंजाब में जल्दी विधानसभा के चुनाव होने हैं।वहां पर बारिश हुई नहीं और पानी की मांग ज्यादा बनी हुई।

-पंजाब राजस्थान के हिस्से का सिंचाई पानी कम कर ईस्टन कैनाल में पानी छोड़ रहे हैं।
-जल संसाधन विभाग ने पंजाब व राजस्थान में एक अगस्त से पानी चोरी पर अकुंश के लिए गश्त बंद कर दी गई है।

-पंजाब व खखां हैड से शिवपुर के बीच फिर से सिंचाई पानी की चोरी बढ़ गई है।

फैक्ट फाइल
-गंगनहर का अगस्त माह का पानी का शेयर-2400 क्यूसेक

-गंगनहर में खखां हैड पर शुक्रवार को मिल रहा था पानी-1658 क्यूसेक
-गंगनहर में पेयजल के लिए सिंचाई पानी-350 क्यूसेक

-गंगनहर में सिंचाई के लिए शेष रहा पानी-1308 क्यूसेक

—---
गंगनहर में सिंचाई पानी कम होने पर आरबी व पीएस नहरें प्रभावित हो रही है। इलाके में बारिश भी कम हुई है। इस कारण नरमा-कपास,मूंग,ग्वार,गन्ना व बागवानी की फसलें प्रभावित हो हो रही है।

गुरबलपाल सिंह,किसान नेता,श्रीगंगानगर।

गंगनहर में शुक्रवार शाम को खखां हैड पर 1658 क्यूसेक सिंचाई पानी मिल रहा था। पानी कम होने पर पंजाब के अधिकारियों से दूरभाष से बात कर पानी बढ़वाया है। शनिवार तक सिंचाई पानी पूरा होने की उम्मीद है।

धीरज चावला,अधीक्षण अभियंता,जल संसाधन विभाग,श्रीगंगानगर।

श्रीगंगानगर. सदर थाना इलाके में पूजा कॉलोनी में शुक्रवार रात को तीन बदमाशों ने एसबीआई का एटीएम तोडऩे का प्रयास किया लेकिन सदर थाने के एक पुलिसकर्मी की सतर्कता से एटीएम बच गया। पुलिसकर्मी को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए, जिसकी पूरी रात पुलिस गलियों में तलाश करती रही। बदमाशों ने वहां सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए थे।

सदर थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि पूजा कॉलोनी में एसबीआई का एटीएम है। जहां रात को तीन बदमाश औजार आदि लेकर घुसे थे। जिन्होंने एटीएम के सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और एटीएम को खोल रहे थे। उन्होंने एटीएम के कवर आदि खोल दिए थे। सदर थाने में शुक्रवार रात को दो बजे से कांस्टेबल कर्मसिंह की संतरी पहरा ड्यूटी थी। कांस्टेबल नेहरा नगर में अपने घर से बाइक लेकर सदर थाने ड्यूटी के लिए निकला था। जैसे ही वह बाइक पर पूजा कॉलोनी में एटीएम के समीप पहुंचा तो रोशनी देखकर तीनों युवक एटीएम से निकलकर अंधेरे में छिप गए। यह देखकर पुलिसकर्मी सतर्क हो गया और एटीएम के सामने रुक गया तथा एटीएम की तरफ बाइक की रोशनी डाली। तीनों युवकों ने भी उसको देख लिया था। कुछ देर बाद ही तीनों युवक अंधेरे से निकलकर गली की तरफ भाग गए। पुलिसकर्मी ने एटीएम के अंदर देखा तो वहां एटीएम का कवर आदि खुला पड़ा था। कर्मसिंह ने तत्काल थाने पर सूचना दी। जहां से कुछ ही मिनट में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने आसपास की गलियों में कई घंटे तक फरार हुए तीनों युवकों की तलाश की लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिसकर्मी ने बताया कि तीनों युवकों की उम्र करीब 17 से 20 साल की रही होगी। एक ने मुंह पर कपड़ा बांध हुआ था। अंधेरे के कारण वह उनका चेहरा नहीं देख पाया। बाद में वहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो तीनों युवक गलियों में भागते हुए दिखाई दिए हैं। आरोपियों ने अपने साथ लाए गए औजारों से एटीएम का ऊपर कवर खोल लिया था। वहीं सभी सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए मिले। सुबह वहां आसपास के लोग भी जमा हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि यदि समय पर पुलिसकर्मी वहां नहीं पहुंचता तो आरोपी एटीएम को भारी नुकसान पहुंचा सकते थे। इस संबंध में नोडल थाना कोतवाली में बैंक की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई है।

श्रीगंगानगर. सदर थाना इलाके में साहूवाला और कालियां गांवों में हुई चोरी की वारदातों अंजाम देकर लाखों के जेवर, नकदी आदि चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कालिया गांव में हुई चोरी की वारदात में कुछ सोने के जेवर आदि बरामद किए हैं। दूसरी चोरी में भी माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

जांच अधिकारी एसआई महेन्द्र ने बताया कि 6 अगस्त को परिवादी वार्ड 9 कालियां गांव निवासी प्रीतम चंद पुत्र कबीरा राम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 5 और 6 अगस्त के मध्य रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर के कमरों के ताले तोडकऱ अलमारियों से करीब 25 तौला सोने के आभूषण, करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर और 52 हजार 600 रुपए की नकदी को चुरा ले गए। इसी प्रकार 8 अगस्त को 3 एफ छोटी साहूवाला गांव निवासी मोहनलाल पुत्र मुखराम जाट ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सात अगस्त की रात को किसी समय अज्ञात चोरों ने उसके कमरे का ताला तोडकऱ सोने के जेवर जिसका वजन करीब तीस तौला को चुरा ले गए। वहीं इसी गांव साहूवाला के ही गोपीराम पुत्र कृष्णलाल कुम्हार ने भी सदर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराई कि सात अगस्त की रात को अज्ञात चोर उसके घर के कमरे का ताला तोडकऱ अलमारी में रखे 42 हजार 500 रुपए की नकदी को चुरा ले गए। इस मामले में पुलिस ने केसरीसिंहपुर वार्ड 12 निवासी सोहनलाल उर्फ सोनू पुत्र सुगनाराम नायक से पूछताछ की तो उसने अन्य साथियों के साथ की गई वारदातों का राज उगल दिया था। इस पर पुलिस ने संगरिया के दीपक सोनी पुत्र पालीराम सोनी, गांव 6 एच डबवाली हाल श्यामनगर गली नम्बर एक निवासी निशान सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरचरण सिंह और इसी गांव का सुखंवत सिंह उर्फ अमन पुत्र गुरचरण सिंह को गिरफ्तार किया। इन चारों ने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। चुराए जेवर को सस्ते दामों में खरीदा था। इस गिरोह में संगरिया की गुरुनानक बस्ती वार्ड 30 निवासी ज्वैलर दीपक सोनी की भूमिका भी सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया था। पुलिस ने पूछताछ के दौरान कालिया गांव में हुई चोरी की वारदात का करीब साढ़े तीन तौला के सोने के जेवर व चांदी की बिछिया आदि बरामद कर ली है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।

श्रीगंगानगर. आंधी, बारिश या फिर हो भीषण गर्मी व सर्दी भारतीय सीमा सुरक्षा बल की ये महिला सुरक्षाकर्मी आधुनिक हथियारों से लैस होकर बॉर्डर दिन-रात बॉर्डर पर नजर रखती हैं। बॉर्डर पर परिंदा भी इनकी नजर में आने से बच नहीं सकता। बॉर्डर की विकट परिस्थितियों में भी चेहरे पर मुस्कान लिए अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम देती है।

बीएसएफ की ये महिला सुरक्षाकर्मियों को आधुनिक हथियारों से लैस किया गया है। जो बॉर्डर पर पुुरुष सुरक्षाकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मन पर नजर रखती हैं। दिन हो या रात हर मौसम में बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात रहती हैं। त्योहार हो या अन्य कोई कार्यक्रम व परिवार जनों से दूर रहकर केवल अपने देश के लिए फिक्र करती हैं। बॉर्डर की चौकसी में तैनात इन महिला सुरक्षाकर्मियों को टे्रेनिंग देकर इतना मजबूत कर दिया जाता है, वे किसी भी परिस्थिति में घबराए नहीं। जब हम घरों में सुरक्षित बैठे रहते हैं, तब ये महिला व पुरुष सुरक्षाकर्मी बॉर्डर पर तपती दोपहरी में दुश्मन पर नजर गडाए रहते हैं। बॉर्डर पर जरा सी हलचल होते ही दक्ष निशानेबाज महिला सुरक्षाकर्मी हरकत में आ जाती हैं।

जब देश की अन्य महिलाएं व युवतियां अपने-अपने घरों में तीज-त्योहार मना रही होती है तो बीएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी बॉर्डर पर गश्त करती हैं, जिससे किसी दुश्मन की नजर देश पर नहीं पड़े। बीएसएफ सूत्र बताते हैं कि महिला सुरक्षाकर्मियों की ओर से बखूबी सुरक्षा व्यवस्था को अंजाम दिया जा रहा है।

स्वतंत्रता के सजग प्रहरी- भीषण गर्मी और उमस के दौर में भी सीमा सुरक्षा बल की महिला प्रहरी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पेट्रोलिंग करते हुए। इनकी सतर्कता की बदौलत देशवासी आराम की नींद सोते हैं। स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर इन्हें सलाम।

श्रीगंगानगर. सदर थाना पुलिस ने पिछले माह होमलैण्ड सिटी प्रथम में एक सूने मकान से घर का पूरा सामान समेट ले जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में इलाके में हुई चोरी की अन्य वारदात भी खुलने की उम्मीद है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 25 जुलाई को 82 एलएनपी पदमपुर निवासी वीरेन्द्रजीत सिंह पुत्र सुखजिंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह होमलैण्ड सिटी प्रथम में इंद्र कुमार भाटिया के मकान में 6 साल से किराए पर रह रहा हूं। वह एक माह के लिए मकान बंद करके अपने गांव 82 एलएनपी पदमपुर चला गया था। 24 जुलाई को वापस आया तो घर के अंदर सामान बिखरा हुआ मिला। घर से रसोई के बर्तन, फिल्टर, ज्यूसर, गीजर, बाल्टियां, इनवर्टर, बैटरी, वुफर, स्पीकर, कॉस्मेटिक का सामान, बाथरूम का सामान सहित अन्य सामान नहीं मिला। पहली मंजिल के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। वहीं मुख्य गेट भी सही नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। मामले को ट्रेस आउट करने के लिए एएसआई सूरजभान, कांस्टेबल भजनलाल व गुलाब की टीम बनाई गई। टीम की ओर से प्रयास करते हुए साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी वार्ड नंबर 13 मन्नीवाली सादुलशहर निवासी सुधीर पुत्र रामदयाल व बनवाली लालगढ़ जाटान निवासी रोहित पुत्र कालूराम को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में इलाके में हुई चोरी की अन्य वारदात भी खुलने की उम्मीद है।

श्रीगंगानगर. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2012 पंजाबी विषय में राजस्थान हाईकोर्ट ने तीन साल बाद बीतने के बावजूद विवादित प्रश्नों के लिए कमेटी गठित कर संशोधित परिणाम जारी नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की है।

कोर्ट में दायर अवमानना याचिका में श्रीगंगानगर जिला परिषद के सीईओ व्यक्तिगत रूप से हाजिर हुए।

अतिरिक्त महाअधिवकता के माध्यम से सीईओ ने पंजाबी विषय के विवादित प्रश्नों के लि जांच कमेटी बनाने और सामान्य ज्ञान के विवादित प्रश्नों के लिए कमेटी जल्द गठित करने का जवाब पेश किया तो हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।

कोर्ट का कहना था कि हाईकोर्ट ने वर्ष 2018 में जांच कमेटी गठित करने के आदेश जारी किए थे लेकिन तीन साल बीतने के बावजूद अभी तक विवादित प्रश्नों की संपूर्ण जांच नहीं होना हैरानगी है। इस जांच कमेटी नहीं होने के कारण नुकसान उन अभ्यार्थियों को भुगतना पड़ेगा जो भर्ती में मैरिट के अनुसार चयन का अधिकार रखते है।

अधिवक्ता इंद्रजीत यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता हमीर सिंह सिद्धू ने उच्च न्यायालय को बताया कि इस भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण की लिखित परीक्षा उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में निरस्त किए जाने के बाद पंचायतीराज विभाग की ओर से वर्ष 2018 में पंजाबी विषय की पुन: परीक्षा आयोजित की गई थी.

लेकिन इसमें भी कुछ विवादित प्रश्नों की जांच के लिए आपत्तियां दर्ज कराई गई लेकिन विभाग ने इन आपत्तियों को दरकिनार करते हुए परीक्षा परिणाम जारी कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी।

सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने कमेटी रिपोर्ट के संबंध में अतिरिक्त महाधिवक्ता का कहना था कि पंजाबी विषय के प्रश्नों की जांच कमेटी द्वारा करवा ली गई है जिसमे विवादित प्रश्नों को स्वीकर कर लिया गया है। लेकिन सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की जांच के लिए कमेटी बनाया जाना अभी शेष है, इस पर हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से नाराजगी जाहिर की।

श्रीगंगानगर. लालगढ़ जाटान नगर पालिका गठित होने से लालगढ़ छावनी सहित चार ग्राम पंचायतों की सीमाओं के पुन: प्रस्ताव और इन पर आपत्तियों के लिए अब जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है।

यह पावर अब तक राज्य सरकार के पास अधीन है। लेकिन पिछले डेढ़ साल से लालगढ़ जाटान को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने के बाद लालगढ़ सैनिक छावनी सहित चार ग्राम पंचायतों की सीमाओं को लेकर यह विवाद उठा कि इन एरिया को नगर नव सृजित नगर पालिका लालगढ़ जाटान से अलग किया गया जा चुका है लेकिन वह पंचायत क्षेत्र में नहीं है।

इस विसंगतियों को दूर करने की बजाय उसे छोड़ दिया था। लेकिन अब राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया कि इन ग्रामीण क्षेत्र की सीमाओं का पुन: सीमांकन करने के लिए जिला कलक्टर उपयुक्त रहेंगे।

इस संबंध में राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की शासन सचिव मंजू राजपाल ने लालगढ़ जाटान नगर पालिका से अलग हुए लालगढ़ सैनिक छावनी एरिया, 10 एलएलजी, 19 एसडीएस, 21 एसडीएस और 7 एलएलजी की सीमाओं को पुन: पंचायतीराज संस्थाओं या ग्राम पंचायतों के सीमाओं में शामिल करने के लिए राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 98 के तहत वणिज़्त शक्तियों को राज्य सरकार ने अब जिला कलक्टर श्रीगंगानगर को अधिकृत किया है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने अधिसूचना जारी कर जिला कलक्टर को यह भी अधिकार दिया कि वह एक महीने के अंदर लालगढ़ सैनिक छावनी एरिया, 10 एलएलजी, 19 एसडीएस, 21 एसडीएस और 7 एलएलजी की सीमाओं के संबंध में आपत्तियां मांगने, इन पर सुनवाई कर पुन: प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाने होंगे। इन प्रस्तावों को सरकार अपने स्तर पर अनुमोदन करेगी।

ज्ञात रहे कि 25 माचज़् 21 को राज्य सरकार ने लालगढ़ जाटान को नगर पालिका का दजाज़् देते हुए अधिसूचना जारी की थी। लालगढ़ जाटान को नगर पालिका का दजाज़् मिलने के बाद आसपास ग्रामीण इलाके को पालिका क्षेत्र की सीमा में शामिल नहीं करने पर कई लोगों ने कोटज़् की शरण ले ली थी।

इस वजह से राज्य के चुनाव आयोग ने जिला परिषद डायरेक्टरों और पंचायत समिति के प्रधान व डायरेक्टरों के चुनाव ऐन टाइम पर स्थगित कर दिए थे।

जबकि जिला प्रशासन की ओर से लालगढ जाटान को नगर पालिका बनाए जाने के बाद शेष क्षेत्र में पंचायत समिति सदस्य की आरक्षण की लॉटरी की प्रक्रिया भी पूरी कर दी थी। लेकिन शेष रहे ग्राम पंचायत एरिया की सीमाओं के संबंध में विसंगतियों को दूर नहीं किया गया। इस विसंगतियों को अब दूर करने के लिए राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है।

श्रीगंगानगर. कोरोना की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सिर्फ चालीस मिनट की समय अवधि के लिए तय किया है। जिला प्रशासन ने कोरोना योद्धा और रोगियों को सम्मानित नहीं करने का निर्णय लिया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होगा। जिले के प्रभारी मंत्री डा.़बीडी कल्ला नहीं आएंगे। इस कारण जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जाकिर हुसैन रविवार सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर ध्वजारोहण करेंगे।

इसके उपरांत परेड का निरीक्षण व मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन भी होगा। एनसीसी व स्काउट गाईड की टुकडिय़ां मार्च पास्ट में भाग लेंगी। इस बार सिर्फ तीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली छात्र छात्राओं की बजाय नर्सिग विद्याथी, जीएनएम और शिक्षक-शिक्षिकाओं को शामिल किया गया है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान को सुरक्षा एजेसिंयों ने अपने अधीन ले लिया है।

इस मैदान पर शुक्रवार को सुरक्षा की दृष्टिगत विस्फोटक सामग्री की आंशका को देखते हुए जांच भी की गई। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ग्रामीण क्षेत्र में देशभक्ति गीतों पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

ग्राम पंचायतों के मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय पर्व पर कोरोना यौद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा।

इसमें सरपंचों की ओर से कोरोना की दूसरी लहर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और आशा सहयोगिनों के अलावा शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं कई ग्राम पंचायतों में पौधारोपण कार्यक्रम भी रखा गया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.