>>: Digest for August 15, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

ग्रेडिंग मशीन से मिलेंगे फसलों के अधिक दाम
-ईनाम योजना के बारे में व्यापारियों व किसानों को बताया

हनुमानगढ़. कृषि उपज मंडी समिति जंक्शन कार्यालय में शुक्रवार को ईनाम योजना के संचालन को लेकर बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने ईनाम योजना से जुड़ी जानकारी किसानों, व्यापारी व तौला यूनियन के सदस्यों को दी। मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि ईनाम योजना के तहत मंडी में कई मशीनें आई है। इसमें ग्रेडिंग मशीन अहम है। इससे किसानों व व्यापारियों को जिंसों के अधिक दाम मिलेंगे। बैठक में मशीनों का संचालन करके दिखाया गया। ईनाम येाजना के लाभ बताए। ईनाम के तहत किसान माल बेचता है तो हर किसान को मंडी फीस का २५ प्रतिशत प्रोत्साहन राशि मिलता है। महिला कृषक की ओर से माल विक्रय करने पर उसे एक लाख पर एक हजार अलग से देय है। महिला कृषकों को दोनों लाभ देय है। कृषि प्रसंस्करण नीति के बारे में बताया। इस योजना में अभी तक ३३ आवेदन प्राप्त हुए हैं। साढ़े पांच करोड़ का अनुदान जारी किया गया है। साथ ही ग्रेडिंग मशीन के लाभ भी बताए। ग्रेडिंग से फसलों का भाव ज्यादा मिलता है। इस बारे में किसानों व व्यापारियों को जागरूक होने की जरूरत है। कृषि विपणन विभाग के उप निदेशक सुभाष सहारण, टाउन मंडी के चेयरमैन अमर सिंह सिहाग, व्यापारी पदम जैन, बालकिशन गोल्याण, मोहम्मद लतीफ आदि मौजूद रहे।

खरीफ फसलों को बारिश का इंतजार
-जिले में कुछ जगह बरसात नहीं होने से फसलों पर विपरीत असर

हनुमानगढ़. जिले में सावन की झड़ी अब तक नहीं लगी है। शुरू में जिले में ज्यादातर जगह बारिश जरूर हुई। लेकिन संगरिया के कुछ इलाकों में बारिश नहीं होने से वहां फसलों पर विपरीत असर पड़ रहा है। दूसरी तरफ जिले में इंदिरागांधी नहर में पूरा पानी नहीं चलने से सिंचित क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर भी बेचैनी नजर आने लगी है। बारानी के किसान भी बारिश की बाट जोह रहे हैं। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अगले सप्ताह तक जिले में बरसात नहीं हुई तो खरीफ फसलों में कीट प्रकोप के बढऩे की आशंका है। क्योंकि इस समय अधिकतम तापमान ३८ से ४० डिग्री के आसपास है।
खरीफ फसलों के लिए ३४ से ३५ डिग्री तापमान उचित रहता है। बरसात होने पर फसलों में सिंचाई पानी की कमी दूर होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगा। इसलिए वर्तमान में बारिश बहुत जरूरी है। कृषि पर्यवेक्षक हनुमानगढ़ जगदीश दूधवाल ने बताया कि जिले में चालू वर्ष में १५८७०० हेक्टैयर में कपास की बिजाई हुई है। जबकि गत वर्ष २२६२०० हेक्टेयर में कपास की बिजाई हुई थी। खरीफ बिजाई के वक्त ही सिंचाई पानी की कमी के चलते कपास बिजाई का रकबा कम हो गया। वर्तमान में कपास की फसल फूल बनने व टिड्डी बनने की अवस्था में है। खरीफ फसलों के लिए यह समय काफी नाजुक है। क्योंकि बारिश के अभाव में अधिकतम तापमान में गिरावट नहीं हो रहा है। इससे फसलों में सिंचाई पानी की मांग बढ़ रही है।

जिले में खरीफ बिजाई पर नजर
जिले में चालू वर्ष में ग्वार २५६७०० हेक्टैयर, बाजरा ४१७९०, धान ३३१५०, मूंग ९१०३०, मोठ ५३८७० हेक्टैयर में बिजाई हुई है। इन सभी फसलों को वर्तमान में सिंचाई पानी की आवश्यकता है। सिंचित और बारानी दोनों एरिया में फसलों को सिंचाई पानी की जरूरत है। नहरों में पहले ही मांग के अनुसार सिंचाई पानी नहीं मिलने से अब किसानों को बरसात का इंतजार है।

.......वर्जन....
अभी संगरिया के कुछ गांवों में जहां बीते माह भी बरसात नहीं हुई है, वहां फसलों को ज्यादा दिक्कत है। बाकी जगह इतनी दिक्कत नहीं। वर्तमान में पछवा हवा चल रही है। अगले सप्ताह या पखवाड़े तक बारिश नहीं हुई तो विपरीत असर पड़ सकता है। तापमान में बढ़ोतरी के कारण फसलों में सिंचाई पानी की मांग लगातार बढ़ रही है।
-दानाराम गोदारा, उप निदेशक, कृषि विभाग हनुमानगढ़

पार्क में लगाए पौधे, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
-एसबीआई टाउन के आरएसीसी ब्रांच का आयोजन
हनुमानगढ़. हरित राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को टाउन में ओवरब्रिज के पास स्थित पार्क में पौधरोपण किया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आरएसीसी ब्रांच टाउन की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में सभी ने पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। चीफ मैनेजर गोविंद मीणा, मैनेजर हीना गोयल, अरुण मिढ़ा, एसएल वर्मा, ममता असीजा आदि मौजूद रहे। मैनेजर हीना गोयल ने बताया कि कारोबार के साथ ही बैंक के कुछ सामाजिक सरोकार भी हैं। इसी क्रम में टाउन में नव विकसित हो रहे पार्क में पौधरोपण किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सभी ने पर्यावरण का महत्व समझ लिया है। ऐसे में हमारे आसपास की आबोहवा स्वच्छ रहे, इसके लिए जरूरी है कि हम अधिकाधिक पौधे लगाएं। इस मौके पर बैंक स्टॉफ ने बैंके सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी दी।
..........................

रेडियोलोजिस्ट लगाने में सरकार फेल, 28 लाख की सोनोग्राफी मशीन फांक रही धूल
- इस मशीन से सभी तरह के रोगियों की होनी थी जांच

हनुमानगढ़. राज्य सरकार ने अभी तक जिला अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट नहीं लगाया है। इसकी वजह से 28 लाख रुपए की सोनोग्राफी मशीन धूल फांक रही है। सोनोग्राफी मशीन से सभी तरह के रोगियों की जांच होनी थी। फिलहाल एमसीएच यूनिट में गर्भवती की जांच की सुविधा है। यह सुविधा उस वक्त प्रभावित होती है, जिस दिन रेडियोलोजिस्ट साप्ताहिक अवकाश या फिर अवकाश पर होता है। इधर, राज्य सरकार ने कई माह पहले रेडियोलोजिस्ट डॉ. विवेक का तबादला चूरू कर दिया था। इनकी जगह पर अभी तक किसी भी रेडियोलोजिस्ट को नहीं
लगाया है। गौरतलब है कि डीएफटी फण्ड से जिला अस्पताल प्रशासन ने 28 लाख रुपए की लागत से कलर अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदी थी। सोनोग्राफी की सुविधा शुरू करने के लिए उस वक्त के जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने जांच की दरों को भी तय कर दिया था। लेकिन इसके अगले ही दिन स्वास्थ्य विभाग ने रेडियोलोजिस्ट का तबादला कर दिया। इसकी वजह से सभी तरह के रोगियों की जांच सुविधा शुरू ही नहीं हो पाई। इसमें गर्दन, थायराइयड, ब्रेस्ट, एग्जीला, स्क्रोटम आदि की जांच के लिए 150 रुपए निर्धारित किए गए थे। यूएसजी कलर डोपलर के लिए 600 रुपए व ईकोकाडियोग्राफी के लिए 550 रुपए तय किए गए थे। जबकि रोगी के पेट की सामान्य सोनोग्राफी निशुल्क करने का निर्णय लिया था।

वर्तमान में यह है सुविधा
जिला अस्पताल में केवल गर्भवती की सोनोग्राफी की जांच की सुविधा है। यह जांच पूरी तरह निशुल्क है। एमसीएच यूनिट में सोनोग्राफी सेंटर स्थापित किया हुआ। ऐसे में अन्य रोगियों को सोनोग्राफी प्राइवेट लैब से करवानी पड़ रही है। इसके लिए रोगी या फिर उनके परिजनों को सोनोग्राफी जांच के लिए 700 रुपए से लेकर 1400 रुपए तक शुल्क देने पड़ रहा है। वर्तमान में जिला अस्पताल में ओपीडी समय में एमसीएच यूनिट में प्रतिदिन 25 से 30 सोनोग्राफी की जांच की जा रही है।

नहीं आई डिग्री
जिला अस्पताल में दो रेडियोलोजिस्ट है ंऔर वर्तमान में एमसीएच यूनिट में एक ही सोनोग्राफी मशीन का संचालन किया जा रहा है। इस मशीन से केवल जेएसएसवाई योजना के तहत गर्भवती की ही जांच की सुविधा है। ओपीडी समय में प्रतिदिन 25 से 30 जनों की ही जांच हो पाती है। दूसरे रेडियोलोजिस्ट का अभी तक रजिस्ट्रशन नहीं होने से नियमों के तहत जांच रिपोर्ट जारी नहीं कर सकते। इधर, नई कलर डोपलर सोनोग्राफी मशीन रेडियोलोजिस्ट के अभाव में धूल फांक रही है।

निकली जा रही है वारंटी अवधि
कंपनी की ओर से मशीन में किसी भी तरह की तकनीकी खामी आने के कारण दुरस्त की जाती है। लेकिन जब से मशीन खरीदी गई है। तब से इसका संचालन नहीं किया गया। ऐसे में 28 लाख रुपए में खरीदी गई मशीन की वारंटी अवधि भी निकल रही है।

सांप ने काटा तो उसे साथ लेकर ही आ गया अस्पताल, मचा हड़कम्प
- थैले से बाहर निकला सांप, आधे घंटे बाद सपेरे ने पकड़ा
हनुमानगढ़. किसान को सांप ने काट लिया। वह इलाज के लिए परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचा। मगर साथ में थैले में डालकर सांप को भी ले आया। सांप थैले से बाहर निकल गया। इससे हड़कम्प मच गया। आखिरकार सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया तो सबने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार लीलांवाली में खेत में काम कर रहे अंग्रेज सिंह को शनिवार सुबह सांप ने अंगूठे के पास डस लिया। परिवार के लोग व पड़ोसी खेतों के किसान अंग्रेजसिंह को तुरंत जीप में बैठाकर राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। कुछ किसानों ने सलाह दी कि वे सांप को भी साथ ले जाए ताकि चिकित्सक को दिखा सके कि कौनसे सांप ने उसे काटा है। इसलिए थैले में सांप को डालकर साथ ले आए। जिला अस्पताल पहुंचने पर जीप सवार लोग अंग्रेज सिंह को इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गए। उन्होंने जीप अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी के नजदीक खड़ी कर दी। सांप प्लास्टिक के थैले से बाहर आ गया। लेकिन जीप पूरी तरह से बंद होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और वहीं घूमता रहा। जीप के पास से गुजर रहे लोगों ने जीप के अंदर शीशे के पास सांप बैठा देखा तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। अस्पताल पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल अंग्रेज सिंह ने इसकी सूचना सपेरे मलकीत नाथ को दी। करीब आधे घंटे बाद सपेरे ने मौके पर पहुंच करीब आठ फीट के सांप को पकड़ा।

जिला कलक्टर ने किया जिला जज को 'आउट'
- मैत्री क्रिकेट मैच में प्रशासन ने बार संघ को हराया
हनुमानगढ़. जिला कलक्टर ने जिला जज को आउट कर मैदान से बाहर कर दिया। अधिवक्ताओं ने भी प्रशासनिक अधिकारियों की गेंदों पर खूब चौके-छक्के उड़ाए। जिला प्रशासन व बार संघ के बीच एसकेडी विश्वविद्यालय स्थित क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में यह नजारे दिखे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस मैच में बार संघ टीम के कप्तान जिला न्यायाधीश संजीव कुमार मागो ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय किया। निर्धारित 20 ओवर में 125 रन का स्कोर खड़ा किया। बार संघ के साहिल चतुर्वेदी ने सर्वाधिक 39 नाबाद व संदीप सिहाग ने 35 रन बनाए। प्रशासन टीम के देवीलाल व सीआई सुभाष कच्छावा ने दो-दो विकेट चटकाए। प्रशासन ने 126 रनों का लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने विजयी चौका जड़ा। हितेश चौधरी ने 59 रनों की पारी खेली। इससे पहले जिला कलक्टर नथमल डिडेल, डीजे संजीव मागो, गुरु गोविन्दसिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा व एसकेडी विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन दिनेश जुनेजा ने खिलाडिय़ों का परिचय लिया। समापन समारोह में विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, कुलपति प्रोफेसर डॉ. एसके दास, जिला क्रिकेट संघ सचिव मनीष धारणिया, सरपंच जगतार सिंह, समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल, एडवोकेट अमित माहेश्वरी, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, विजय वर्मा, भारतेन्दू सैनी, लॉयन्स जॉन चेयरमैन मोहित बलाडिया आदि ने पुरस्कृत किया। श्रीखुशालदास स्पोट्र्स एकेडमी के अंकुश अरोड़ा को अनुशासित खिलाड़ी का पुरस्कार कलक्टर नथमल डिडेल ने प्रदान किया।
ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा व विश्वविद्यालय प्रशासक छत्रसालसिंह राघव ने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी खेलों के उच्च स्तरीय मैदान व साधन-संसाधन उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय में प्रवेशित विद्यार्थी को अध्ययन के साथ सीधे अन्त:विश्वविद्यालय स्पर्धाओं में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। जबकि महाविद्यालयों में चयनित खिलाडिय़ों को ही यह अवसर प्राप्त होता है। प्रशासन की टीम में डीटीओ जगदीश अमरावत, सुनील गोदारा, नोपचन्द सोलंकी आदि शामिल रहे। जबकि बार संघ की टीम में न्यायिक अधिकारी मदनगोपाल आर्य, बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्रसिंह लेघा, प्रतीक मागो, अरूण कण्डा, देवेन्द्र नरूका, यादवेन्द्र शेखों, जितेन्द्र बूक, गणेश गिल्होत्रा, लवप्रीत, संदीप बिश्नोई, सुरेन्द्र शेखावत, मनोज त्यागी, नितिन छाबड़ा आदि शामिल रहे। मैच में एम्पायर राजीव गोदारा, विक्रमसिंह औलख, स्कोरर बलविन्द्र खोसा, कमेन्टेटर आशीष कन्धारी, एसकेडी क्रिकेट अकादमी कोच संजय चौहान, डॉ. विक्रम मेहरा आदि का विशेष सहयोग रहा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.