>>: Digest for August 15, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

.बाड़मेर. रावणा राजपूत जिला युवा सभा समाज की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को रेलवे मैदान में मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति दिलीप माली के सानिध्य में हुआ। दिलीप माली ने बल्ला घुमा व जिलाध्यक्ष जयमलसिंह परिहार ने गेंद फेंक कर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

माली ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभाएं निखरती है। रावणा राजपूत समाज वर्ष में दो बार खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर सामाजिक कार्यक्रम कार्य करता है।

जयमलसिंह ने कहाा कि सामाजिक युवा वर्ग की 16 टीमें क्रिकेट प्रतियोगिता, विभिन्न प्रकार की दौड़े व छोटे बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। सभी खिलाडिय़ों को टी-शर्ट अमृत सिंह बीदा सिणधरी और भूरसिंह दोहट की ओर से दिए जाएंगे। साथ ही विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवी महादेव सिंह परिहार, नगर अध्यक्ष देवीसिंह राठौड़, नगर संरक्षक अर्जुन सिंह भाटी, नगर कोषाध्यक्ष नारायण सिंह गोगादेव, पार्षद नीम्बसिंह देवड़ा के आतिथ्य व छोटू सिंहउपप्रधान के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। जिला खेल मंत्री गोपालसिंह गोहिल ने बताया कि आज प्रथम मैच में आरडीएक्स गांधीनगर, द्वितीय मैच में स्वर्गीय आनंदपाल टाइगर फोर्स, तृतीय मैच में जय भवानी क्लब गांधी नगर की टीम विजयी रही।

रविवार को स्टार गोहड का तला चौहटन व ठाकुर सिंह क्लब चौहटन, हाजर बाबा क्लब रोहिडा पाड़ा व करण क्लब गांधीनगर ठाकुर सिंह क्लब कापराऊ व चामुंडा सेना चौहटन और अंतिम मैच पोकरण व दरबार क्लब रानी गांव के बीच खेला जाएगा।

गेमरसिंह चौहान, हमीर सिंह परिहार, वीरसिंह सोलंकी, खीमसिंह चौहान, जितेंद्र सिंह परमार सुरेंद्र सिंह गोहिल, ओमसिंह गोहिल, बाबू सिंह चौहान, बिहारीसिंह परिहार, उगम सिंह सोलंकी, शैतान सिंह राणा,भाखरसिंह सोनड़ी, गोविंदसिंह सोढा, अमर सिंह विशाला, मोहनसिंह भाटी, हाथीसिंह कापूरडी, कालू सिंह राठौड़ ,रमेश सिंह दोहाट जगदीश सिंह राठौड आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजक हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि अतिथियों ने खिलाडि़यों का परिचय करते हुए सभी का अभिवादन किया। उन्होंने बताया कि समापन कार्यक्रम रावणा राजपूत शिक्षण संस्था बालिका छात्रावास सोनाणियो की ढाणी गादान में 18 अगस्त को होगा।

बाड़मेर. जेल में निरूद्ध बंदी अपने अपराध के संबंध में आत्मावलोकन कर जो गलती हुई है,आगे उसकी पुनरावृत्ति न हो, इसका प्रयास करें। जीवन में अपराध और नशामुक्ति का संकल्प लेकर अपना भविष्य स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने की ओर अग्रसर हो। यह बात मुनि स्वस्तिककुमार ने लायंस क्लब बाड़मेर एवं अणुव्रत समिति बाड़मेर के संयुक्त तत्वाचधान मे जिला कारागृह बाड़मेर मे आजादी की पूर्व संध्या पर आत्मवलोकन से आजादी की ओर कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि आत्मवलोकन से हमें अपनी गलतियों से सीखने और किए गए कार्य को और बेहतर ढंग से करने का मौका मिलता है। व्यक्ति जितना बाहर से सीखता है उससे कहीं अधिक वह अपने स्वाध्याय, आत्म अवलोकन तथा आत्म चिंतन से सीख सकता है। आत्मवलोकन से शांत भाव से बैठकर समस्या के बारे मे चिंतन करने पर हमे उसके गुण दोष समझ मे आते है हमारे ऊपर मानसिक दबाव न होने के कारण भावनातम्क और बौद्धिक क्षमता दोनों का विकास होता है।

मुनि पाश्र्वकुमार ने बौद्धिक क्षमता के बारे में बताते हुए कहा कि हमें अपने विचारों को शुद्ध एवं परिष्कृत रखना चाहिए। हमारे भावों में एक दूसरे के प्रति समानता होनी चाहिए। जिस तरह से आज हमारे देश में युवाओं का नशे की तरफ रूझान बढ़ रहा है, वह वाकई बहुत गंभीर चिंता का विषय है। वह युवा जिसे हम अपने देश की शक्ति मानते हैं, जिसे हम अपने देश का उज्ज्वल भविष्य मानते हैं, उसे आज नशे के कीड़े ने ऐसा जकड़ लिया है, जैसे शिकारी अपने शिकार को जकड़ता है। यह कीड़ा ऐसा होता है जो व्यक्ति को उसकी मौत के बाद ही छोड़ता है इसलिए हमें आज से ही इस नशे को छोड़ देना है और अपने एक खुशहाल जीवन एवं भविष्य के लिए एक कदम बढ़ाना है।

नशे से एक इंसान नहीं, बल्कि पूरा का पूरा परिवार खत्म हो जाता हैं। नशा एक अभिशाप है।लायंस क्लब बाड़मेर अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम आत्मअवलोकन करके अपने सद्गुणों को विकसित करें। जेल उपाधीक्षक जेलर राजेश डऊकिया ने कहा कि हर एक महीने में इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए।

आपने जो कहा है, उसको हम सभी अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात जेल परिसर में पौधरोपण किया गया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष जितेंद्र बाठिया ने धन्यवाद ज्ञापित किय। संचालन सचिव संजय संकलेचा ने किया। गणपत भंसाली ,अशोक डागा, मनोज आचार्य,गौतम बोथरा, रुपेश मालाणी, कृष्ण उमंग, कैलाश संकलेचा,हंसराज संखलेचा, पुखराज बोकडिय़ा उपस्थित रहे। मुनि ने बंदियों को अपराध औऱ नशा छोडऩे का संकल्प दिलाया।

बाड़मेर. जिला परिषद सभागार बाड़मेर में शामलात की पुनस्र्थापना के लिए जिला परिषद बाड़मेर, आईटीसी मिशन सुनहरा कल, राजस्थान सरकार और फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्यूरिटी के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कार्यक्रम का क्रियान्वयन राज्य के 8 जिले बाड़मेर, जोधपुर, जैसललमेर, बीकानेर ,कोटा, बारां,झालावाड़ एवं बून्दी में किया जा रहा है। जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं तीन चरणों मे प्रशिक्षको का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। उमेश पालीवाल ने बताया कि राजस्व ग्राम में चरागाह विकास समिति का गठन राजस्थान पंचायती राज एक्ट के तहत किया जाना है।

राजस्थान सरकार के आदेश की पालना मे बंजर भूमि एवं चरागाह विकास समिति का गठन जिला, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत किया गया है। उन्होंने कमेटी के कार्यो को विस्तार से बताया। गिरधारीलाल वर्मा ने कुछ मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जिसस चरागाह नापने एवं नरेगा कार्य योजना बनाने में सहयोग मिल सकता है।

जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मोहनदान रतनू के सानिध्य में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सहायक विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, सहायकअभियंता,राजीविका के खण्ड स्तर के स्टाफ, स्वयंसेवी संस्थान, एफईएस से कैलाशशर्मा, दिनेश कुमार, हाकम सिंह राठौड़, अश्विनी व्यास उपस्थित रहे।

बाड़मेर. रेडक्रॉस सोसायटी के तत्तावधान में चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को बाड़मेर शहर के हाथ ठेला संचालक, सैलुन संचालकों के लिए कोरोना टीकाकरण शिविर रेडक्रॉस सोसायटी के रॉय कॉलोनी स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।

रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि संस्था की ओर से कोविड महामारी में लोक कलाकार परिवारों सहित जरूरतमंद को सहायता सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को आर्थिक सहायता राशि सपुर्द की गई। उन्होंने रेडक्रॉस के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

रेडक्रॉस सोसायटी के वाईस चेयरमैन छगनलाल जाटव ने बताया कि हाथ ठेला संचालक, सैलुन संचालक सहित दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए कोरोना टीकाकरण शिविर रेडक्रॉस सोसायटी के रॉय कॉलोनी स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।

कोषाध्यक्ष बद्रीप्रसाद शारदा, अम्बालाल जोशी, अशोक रामावत, हेमंत सुथार, स्ट्रीट वेंडर प्रतिनिधि स्वरूप वासु, सैलुन संचालक प्रतिनिधि मगराज सैन मौजूद रहे।

बाड़मेर. राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ बाड़मेर की बैठक शनिवार को प्रदेशमहासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतीमसिंह भुरटिया की अध्यक्षता में महावीर पार्क में हुई, जिसमें बाड़मेर जिले के विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारी एवं पदाधिकारी एकत्रित हुए।

टीलसिंह महेचा ने कहा कि बाड़मेर जिले के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी एक है तथा एक ही रहेगें, उन्होने कहा कि जब-जब आन्दोलन हुए बाड़मेर जिले में एकता कायम रखी।

प्रदेष कार्यकारणी सदस्य आम्बाराम बोसियां ने कहा कि प्रदेश के समस्त संगठन एक जाजम पर नहीं होंगे तो बाड़मेर जिला किसी भी संगठन का सहयोग नहीं करेगा।

पीराराम शर्मा प्रदेष परामर्शक शिक्षा विभाग बाड़मेर ने कहा कि जब-जब आवश्यकता हुई शिक्षा विभाग बाड़मेर ने जिले के मंत्रालयिक कर्मचारियों के साथ कंघे से कंघा मिलाकर सहयोग किया। मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष टीलसिंह ने इस्तीफा दिया जिसे स्वीकार करते हुए प्रीतमसिंह भुरटिया ने बाबूलाल संकलेचा का नाम प्रस्तावित किया गया जिस पर ध्वनिमत से जिलाध्यक्ष बाबूलाल संकलेचा को बनाया गया।

बाबूलाल सकंलेचा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे जिम्मेदारी सौपी है उसके अनुरूप खरा उतरुंगा। उन्होंने कहा कर्मचारी हित और एकता को लेकर पूरा प्रयास रहेगा। प्रतीमसिंह भुरटिया ने आभार जताया। दुर्जनसिंह, रामसिंह, रघुवीरसिंह, गणपत मेवाड़ा, केदार शर्मा, भागीरथ गुप्ता, शैतानसिंह,अशोक कुमार, मनीष जोशी, जयप्रकाश गौड़, जसपालसिंह, हनुमानसिंह, प्रवीणसिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित थे।

बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार शाम को अपनी माता चुकी देवी की 17वीं पुण्यतिथि पर पैतृक गांव जानियाना (बालोतरा) में आयोजित जसनाथ और सती मां के रात्रि जागरण (भजन संध्या) कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकार पूरनाथ और जसनाथ महाराज के अन्य सिद्धों ने भजनों और अग्नि नृत्य की प्रस्तुतियां दी। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के साथ ही उनके परिजन और बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपनी माँ स्चुकी देवी को 17वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि मेरी माँ की ओर से प्रदत्त ज्ञान, संस्कार एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने के गुण को मैं आज भी प्रचार-प्रसार कर उन्हीं के नाम को सार्थक करने के प्रयास कर रहा हूं।

मैं आज मेरी मां का स्‍मरण कर रहा हूँ, जो आज हमारे बीच नहीं है फिर भी उनकी दी हुई शिक्षा, संस्कार और आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते हैं। इसके बाद कैलाश चौधरी ने अपने पैतृक गांव जानियाना में दादी मां से आशीर्वाद लिया।



बाड़मेर. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शुक्रवार शाम को अपनी माता चुकी देवी की 17वीं पुण्यतिथि पर पैतृक गांव जानियाना (बालोतरा) में आयोजित जसनाथ और सती मां के रात्रि जागरण (भजन संध्या) कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकार पूरनाथ और जसनाथ महाराज के अन्य सिद्धों ने भजनों और अग्नि नृत्य की प्रस्तुतियां दी। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के साथ ही उनके परिजन और बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपनी माँ स्चुकी देवी को 17वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि मेरी माँ की ओर से प्रदत्त ज्ञान, संस्कार एवं जरूरतमंद लोगों की मदद करने के गुण को मैं आज भी प्रचार-प्रसार कर उन्हीं के नाम को सार्थक करने के प्रयास कर रहा हूं।

मैं आज मेरी मां का स्‍मरण कर रहा हूँ, जो आज हमारे बीच नहीं है फिर भी उनकी दी हुई शिक्षा, संस्कार और आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते हैं। इसके बाद कैलाश चौधरी ने अपने पैतृक गांव जानियाना में दादी मां से आशीर्वाद लिया।

बाड़मेर. कोरोना के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस की ७५वीं वर्षगांठ पर रौनक नजर नहीं आएगी हालांकि उत्साह व उमंग अभी भी बरकरार है।

स्कू  लों में बच्चों की अनुपस्थिति के चलते ना तो सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा है और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम। बच्चों की भागीदारी नहीं होने व कोरोना गाइडलाइन के चलते अभिभावकों की भी दूरी होने की संभावना है।

हालांकि शिक्षक वर्ग पूरे उमंग व उत्सह से तैयारियों में जुटा हुआ है जिस पर चहुंओर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां नजर आने लगी है। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर स्कू  लों, सरकारी कार्यालयों, कॉलेज आदि में विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इस बार कोरोना के चलते स्कू  लों में बच्चों की उपस्थिति नहीं है।

इस कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। वहीं बेहतर परिणाम सहित सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान समारोह में उत्साह वर्धन नहीं होगा।

इसके चलते रौनक कुछ फीकी नजर आ रही है। हालांकि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शिक्षक जरूर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहे हैं। बाड़मेर में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह दिखा है। सरकारी भवन रंगीन रोशनी से नहाए हुए हैं तो बाजार में कुछ रौनक है।

बाड़मेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयं ती वर्ष के उपलक्ष में शनिवार को बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानों पर श्रमदान के जरिए गांधीजी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि शनिवार को पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमदान किया गया। श्रमदान में जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों, कर्म चारियों एवं आम जन ने शिरकत की।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष में अगस्त से अक्टूबर माह तक अगल-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसके तहत 20 अगस्त को समस्त पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नशा मुक्ति अभियान, 23 को पंचायत समिति मुख्यालय पर सामाजिक सरोकार विषय पर संगोष्टी, 24 को आत्म शुद्धि के लिए उप वास तथा 26 अगस्त को स्था नीय गांधी चौक पर गांधी भजन एवं एकल व सामुहिक गीत गा यन प्रति योगिता का आयोजन किया जाएगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.