>>: Digest for August 19, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

अजमेर. सरकारी और निजी कॉलेज में प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। बारहवीं कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में प्रमोट हुए विद्यार्थी बुधवार से विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने में जुट गए। इस बार प्रमोट फार्मूला के कारण कट ऑफ माक्र्स उच्च रहने के आसार हैं।

प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए विद्यार्थियों ने ई-मित्र, लेपटॉप और अन्य माध्मय से ऑनलाइन फार्म डाउनलोड किया। कई विद्यार्थी सोफिया, राजकीय कन्या महाविद्यालय, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज पहुंचे। उन्होंने प्रवेश समितियों से विषयों के विकल्प, प्रवेश प्रक्रिया, सह शैक्षिक गतिविधियों के बारे में पूछा।

यूं कर सकेंगे आवेदन
विद्यार्थी ई-मित्र, लेपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन्हें आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज (एनसीसी, खेलकूद, ब्लड डोनेशन और अन्य) की जानकारी फार्म में देनी होगी। साथ ही फार्म और दस्तावेजों की हार्डकॉपी संभालकर रखनी होगी। अंतरिम प्रवेश सूची में नाम आने पर उन्हें फार्म और प्रमाण पत्रों की जांच करानी होगी।

प्रथम वर्ष में बढ़ेंगे कट ऑफ
कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई ने सत्र 2020-21 के बारहवीं के विद्यार्थियों को प्रमोट किया है। सीबीएसई का अजमेर रीजन का बारहवीं का परिणाम 99.29 और आरबीएसई के तीनों वर्गों का परिणाम 99.04 प्रतिशत रहा है। इससे कॉलेज में प्रथम वर्ष के कट ऑफ बढऩे तय हैं। कला, वाणिज्य, विज्ञान और अन्य वर्गों के दाखिलों में प्रतिस्पर्धा बढऩी तय है।

कॉलेज में संचालित विषय (प्रथम वर्ष)
जूलॉजी, बॉटनी, बायलॉजी, समाजशास्त्र, संगीत, भूगोल, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, फिजिक्स, केमिस्ट्री, व्यवसाय प्रशासन, लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी, आर्थिक प्रशान एवं वित्तीय प्रबंध, गणित, कॉमर्स, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, फारसी, राजस्थानी और अन्य

अजमेर.

मानसून की सुस्ती कायम है। बुधवार भी सुबह से शाम तक धूप और गर्माहट का असर रहा। लगातार 14 वें दिन जिले में कहीं बरसात नहीं हुई। शाम को बादलों की टुकडिय़ां मंडराई। अधिकतम तापमान बढ़ता हुआ 37 डिग्री पर पहुंच गया। पारे में पिछले एक सप्ताह में 6 डिग्री की बढ़ोतरी हो चुकी है।

सुबह धूप निकलते ही गर्माहट हो गई। शाम तक तीखी धूप और गर्मी ने जमकर पसीने बहाए। पंखे और कूलर भी ज्यादा राहत देते नहीं दिखे। दोपहर में राहगीर पेड़ों अथवा छायादार स्थानों पर बैठे नजर आए। अजमेर सहित पुष्कर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी, मांगलियावास, भिनाय, सरवाड़, सावर और अन्य किसी इलाके में बरसात नहीं हुई। न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री रहा।

मानसून की सुस्ती कायम

शहर और जिले में मानसून की सुस्ती बनी हुई है। इस बार जून और जुलाई अंत में एकाध बार तेज बारिश हुई। उसके बाद 1 अगस्त को शहर में 118 मिलीमीटर से बरसात ने भिगोया था। इसके बाद से मानसून रूठा हुआ है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में झमाझम बरसात का इंतजार है।

अजमेर. सीबीएसई सत्र 2021-22 की परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है। बोर्ड ने सभी रीजन की स्कूल से विद्यार्थियों की सूची से जुड़ी तैयारियां शुरू करने को कहा है। ताकि समय रहते आवेदन लिए जा सकें।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि सत्र 2021-22 में दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों की परीक्षाएं दो बार होंगी। इसके तहत प्रथम टर्म परीक्षा नवम्बर-दिसंबर और द्वितीय टर्म परीक्षा मार्च-अप्रेल में होगी। बोर्ड विद्यार्थियों की ऑनलाइन सूची अपलोड करने के लिए पोर्टल खोलेगा। इसके अलावा नवीं और ग्यारहवीं के पंजीयन भी किए जाएंगे। इससे पहले स्कूलों को आवश्यक तैयारियां पूरी करनी होंगी। ताकि समय रहते आवेदन-पंजीयन में सहूलियत हो सके।

पहली मर्तबा दो बार परीक्षाएं
सीबीएसई के 90 साल के इतिहास में पहली बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दो टर्म में ली जाएंगी। इस साल कोरोना संक्रमण के चलते दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट करना पड़ा था। लिहाजा बोर्ड ने सत्र 2021-22 में यह नवाचार किया है।

अजमेर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कार्डिक थौरेसिक एंड वैस्कूलर सर्जरी में हार्ट की बाइपास सर्जरी के लिए राज्य सरकार भी निजी अस्पतालों के भरोसे है। राज्य सरकार की ओर से सुपर स्पेशलिटी के भले ही पद स्वीकृत किए हों लेकिन सीटीवीएस में हार्ट की सर्जरी का लाभ सरकारी अस्पताल में नहीं मिल रहा है।

अजमेर जेएलएन मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में कार्डियोलॉजी विभाग में जहां एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी की सुविधाएं उपलब्ध हैं वहीं सीटीवीएस में हार्ट की सर्जरी नहीं होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा एवं टोंक जिलों के मरीजों को निजी अस्पतालों के अलावा जयपुर, उदयपुर, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों का रुख करना पड़ रहा है। सीटीवीएस अलग से विभाग स्थापित है जहां वैस्कूलर सहित अन्य सर्जरी तो की जा रही है मगर हार्ट की बाईपास सर्जरी नहीं हो रही।

पूर्व में एमओयू के तहत होती थी बाईपास सर्जरी

जेएलएन मेडिकल कॉलेज एवं जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल के बीच हुए एमओयू के तहत कार्डिक सर्जन डॉ. विक्रम गोयल ने अजमेर में हार्ट की बाईपास सर्जरी प्रारंभ कर दी थी। लेकिन निजी अस्पताल के एमओयू की शर्तों का पालन नहीं करने व कार्डिक सर्जन गोयल के अन्य अस्पताल में चले जाने से हार्ट की बाइपास की सुविधा बंद हो गई थी।

चिकित्सा मंत्री ने दिए थे बाईपास सर्जरी के निर्देश

हाल ही में मेडिकल कॉलेज के दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सीटीवीएस विभाग में जल्द हार्ट की बाईपास सर्जरी प्रारंभ करने के निर्देश मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वी.बी. सिंह एवं अधीक्षक डॉ. अनिल जैन को दिए।

लेकिन मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अस्पताल में हार्ट की बाईपास सर्जरी निजी अस्पताल से एमओयू के बाद ही संभव हो पाएगी। सरकार भी एमओयू से यह व्यवस्था शुरू करना चाहती है।

अजमेर. मानसून की बेरुखी एवं करीब दो सप्ताह से बारिश नहीं होने से फसलों का भी दम घुटने लगा है। खेतों में लहलहाती फसलें अब मुरझाने लगी हैं। फसलों के पत्ते पीले पडऩे लगे हैं। बाजरा, ज्वार, मक्का की फसलों के पत्ते मुरझाने लगे हैं। अगर चार-पांच दिनों में बारिश नहीं आई तो किसानों के अरमानों पर पानी फिर सकता है। जिलेभर में यही हालात हैं। जिले में अब तक 350.3 मिमी बारिश ही हुई है।

सावन माह की शुरुआत में अच्छी बारिश के चलते फिलहाल फसलों को जीवनदान मिला हुआ है। करीब 15 दिन पूर्व की बारिश के चलते जमीन में नमी से फिलहाल फसलें खड़ी हैं। मगर तेज धूप व गर्मी के चलते फसलों के पत्ते पीले पडऩे लगे हैं। हाथीखेड़ा, अजयसर मार्ग पर खेतों में मुरझाती फसलों को लोग कुओं से पानी पिला रहे हैं। लेकिन कई किसानों के पास कुएं व ट्यूबवेल नहीं होने से फसलों पर संकट मडरा रहा है।

अगेती व पछेती फसलों में जरूरी है सिंचाई

अगेती व पछेती फसलों में बारिश नहीं होने पर सिंचाई की जरूरत है। लेकिन कुंओं में पानी नहीं है। नलकूप भी नहीं हैं। हाथीखेड़ा के किसान नरपत रावत ने बताया कि भू-जल स्तर नीचे जाने से कुएं सूख गए हैं। अब खरीफ की फसल में सिर्फ बारिश का इंतजार है।

इन फसलों पर पड़ेगा प्रभाव

मूंग, उड़द, तिल, मूंगफली, ज्वार, बाजरा, मक्का आदि फसलों के उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा।

इनका कहना है

चार-पांच दिन में बारिश नहीं आई तो पूरे खेत की फसलें मुरझाने लगेंगी। अभी फसलों को एक बारिश की जरूरत है। समय पर बारिश नहीं आई तो उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। कुओं में पानी नहीं है कि सभी खेतों में सिंचाई हो जाए। बिना बारिश के अब काम नहीं चलेगा।

सूरजमल गुर्जर, किसान कायड़

अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में रक्त एवं अन्य प्रकार की जांचें अब और तेजी से हो सकेंगी। राज्य सरकार द्वारा चिकित्सालय को अत्याधुनिक पूर्णतया स्वचलित रेडोक्स मैडोना एनालाइजर मशीन दी गई है। यह मशीन गुरुवार से शुरू हो जाएगी।

जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीबी सिंह और अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की बायोकेमिस्ट्री लेबोरेटरी में इंग्लैंड से आयातित अत्याधुनिक पूर्णतया स्वचालित रैडोक्स मैडोना एनालाइजर मशीन की स्थापना की गई है। यह मशीन पूरे संभाग की प्रथम मशीन है। इस मशीन से 1200 टेस्ट प्रति घंटे में किए जा सकते हैं। इससे मरीजों को बहुत कम समय में जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। इस मशीन से लिपिड प्रोफाइल, रीनल प्रोफाइल, स्पेसिफिक प्रोटीन्स, डायबिटीज से संबंधित जांच, कोविड संबंधित जांच जैसे एलडीएचए डीण्डाइमर, फेरीटिन व सीआरपी व अन्य 65 प्रकार की जांचे की जा सकेगी। यह मशीन गुरुवार को अस्पताल की लैब में शुरू की जाएगी। मशीन की कीमत 24.11 लाख रुपए है।

अजमेर. केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत होने वाले सम्मान समारोह को लेकर भाजपा पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रत्येक वार्ड से 50-50 नागरिकों कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा ने बैठक में कहा कि जवाहर रंगमंच पर होने वाले सम्मान समारोह में वार्डों के अधिकाधिक लोगों को जोड़ें ताकि केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके। मेयर ब्रजलता हाड़ा ने कहा कि पार्षदों का सीधा जुड़ाव जनता से होता है और यह जन आशीर्वाद यात्रा ना सिर्फ केन्द्रीय मंत्री यादव के सम्मान के लिए है बल्कि मोदी सरकार द्वारा 7 वर्ष में किए गए जनकल्याण के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी भी है। बैठक में उप महापौर नीरज जैन, जिला महामंत्री रमेश सोनी, यात्रा प्रभारी जे.के शर्मा सहित सभी भाजपा पार्षद उपस्थित रहे।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित

अजमेर. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा शहर जिला अजमेर के पदाधिकारियों की सूची जारी की है। जिलाध्यक्ष मुकेश खींची ने बताया कि सुभाष जाटव, भरत सरवटे, रामसिंह बैरवा, पवन बैरवा को उपाध्यक्ष, दयाल सिवासिया, प्रमोद लबास को महामंत्री, मुकेश लील, शीलम बैरवा, जगदीश चावला, प्रभुदयाल फुलवारी अजय परसोया को मंत्री, अनिल बंजारा को कोषाध्यक्ष, मुकेश कुमार निम्बेडिया को आईटी विभाग, अक्षय गौरा को सोशल मीडिया प्रमुख व संतोष सोलंकी को कार्यालय मंत्री नियुक्त किया गया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.