>>: Digest for August 19, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

अलवर. भाजपा सांसद एवं पूर्व राजपरिवार से जुड़ी दीया कुमारी मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा की जानकारी देने तथा तैयारियों का जायजा लेने अलवर आईं और अलवर पूर्व राजपरिवार से अपने मधुर रिश्तों की दुहाई देकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को पार्टी नेताओं के कहने और स्वयं सिंह के चाहने पर भाजपा में शामिल कराने का शिगूफा छोड़ गई। उन्होंने कांग्रेस पर उनके पिता को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा उनकी विचारधारा रही है।

प्रधानमंत्री के सुझाव पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मंत्रियों की ओर से देश में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा की जानकारी देने अलवर आई सांसद दीया कुमारी ने पत्रकारों से सर्किट हाउस में बातचीत के दौरान अलवर पूर्व राजघराने से रिश्ते और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो रहे नेताओं के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अलवर पूर्व राजघराने से उनके अच्छे सम्बन्ध रहे हैं। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो रहे नेताओं पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह से भाजपा में शामिल होने को लेकर अभी कोई बात नहीं हुई है, लेकिन पार्टी कहेगी या वे स्वयं इस मामले चाहेंगे तो उनको भाजपा में आने के लिए कह सकती हैं।

कल भिवाड़ी से शुरू होगी केन्द्रीय मंत्री यादव की यात्रा

राजस्थान में 19 अगस्त को केन्द्रीय वन पर्यावरण व श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव अलवर जिले के भिवाड़ी से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेता भी मौजूद रहेंगे। राजस्थान में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की जिम्मेदारी केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को दी गई है। यह यात्रा प्रदेश में तीन दिन 21 अगस्त तक रहेगी। इसमें केन्द्रीय मंत्री केन्द्र सरकार की योजनाओं व कार्यों की आमजन को जानकारी देंगे।

कांग्रेस ने मेरे पिता को धोखा दिया

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने आरोप लगाया कि उनके पिता की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से मित्रता थी, उन्होंने मेरे पिता को चुनाव लड़ाया, लेकिन खुद कांग्रेस ने ही उन्हें हराने का काम किया। कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया। हालांकि उनकी विचारधारा भाजपा की रही है और वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कामकाज की कार्यशैली को पसंद करती हैं।

प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी बोला हमला

भाजपा सांसद ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार क्वॉरंटीन है, डेढ़ साल से मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। जनता के बीच मंत्री और मुख्यमंत्री नहीं जा रहे। प्रदेश में लोगों को लूटने का कार्य चल रहा है, महिलाओं पर अत्याचार के साथ ही अन्य अपराध भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का कारण भी राज्य की कांग्रेस सरकार की ओर से अन्य प्रदेशों से ज्यादा वैट लगाने को बताया। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर कहा कि उनके नेतृत्व में केन्द्र में पहली सरकार है, जिसमें आधे से ज्यादातर मंत्री युवा हैं और महिलाओं को पूरा प्रतिनिधित्व दिया गया है। यह सरकार देश में बड़ी योजनाएं लेकर आई, जिससे बड़ा बदलाव भी आया है। उन्होंने विपक्ष पर भी संसद को ठप करने का आरोप लगाया।

गैस सिलेंडर की जानकारी नही थी

सांसद दीया कुमारी ने बातचीत के दौरान रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत को लेकर सवाल किया तो वे इसका सीधा जवाब नहीं दे सकी और रसोई गैस, पेट्रोल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तय होने की बात कह कर पीछा छुड़ाया। उन्होंने केन्द्र में मोदी सरकार आने पर हर साल दो करोड़ रोजगार देने के सवाल का भी अटपटा सा जवाब दिया, उन्होंने कहा कि सबको रोजगार दे पाना अकेले सरकार की जिम्मेदारी नहीं होती। रोजगार के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कौशल मिशन संचालित है, इसमें युवाओं को कौशल हासिल करना चाहिए। कुशल युवाओं को रोजगार के अवसर कम नहीं हैं।

अलवर. श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने सिलीसेढ़ तिराहा से गरवाजी तक 840 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 14 किमी लम्बी सडक़ के चौढाईकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह सडक़ 14 किलोमीटर लम्बी होगी। शिलान्यास के दौरान उन्होंने कहा कि यह सडक़ पर्यटन के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। श्रम राज्य मंत्री ने बताया कि इस सडक़ पर रोड लाइट लगवाई जाएगी तथा सडक़ के दोनों किनारे पर पौधरोपण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने एक आग्रह पर इस सडक़ को बजट घोषणा में शामिल कर जिले को तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि सिलीसेढ झील की पाल का सौंदर्यीकरण कार्य भी प्रगति पर है। इस अवसर पर ग्रामीणों की मांग पर सिलीसेढ तिराहे पर सिंगल फेस बोरिंग कराने की घोषणा की।

नटनी का बारा से बारा भडक़ोल तक भी बनेगी सडक़

श्रम मंत्री ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि नटनी का बारा से बारा भडकोल तक की नई सडक़ स्वीकृत कराई गई है जिसकी लागत करीब 100 रूपए आएगी।श्रम मंत्री ने बताया कि ग्राम बखतपुरा और परसा का बास में विद्युत जीएसएस स्वीकृत है जिसका काम शीघ्र पूर्ण होगा जिससे क्षेत्रा में विद्युत समस्या का समाधान होगा। सिलीसेढ क्षेत्र के दूरस्थ गांवों को ग्रामीण बस सेवा से जुड़वाया जाएगा। श्रम राज्य मंत्री ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना समेत किसानों के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने में सरकार की ओर से दी जा रही भारी रियायतों के बारे में बताते हुए कहा कि इन इकाइयों को लगाकर न केवल अच्छी आमदनी प्राप्त की जा सकती है बल्कि अन्य लोगों को रोजगार भी दिया जा सकता है। इस दौरान रामफल गुर्जर, महेश सैनी, राकेश बैरवा, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता श्रीराम मीना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं व्यक्ति उपस्थित रहे।

अलवर/बहरोड़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने कस्बे में नेशनल हाइवे स्थित राज्य कर्मचारी बीमा निगम के शाखा प्रबंधक को बुधवार दोपहर मृतक श्रमिक का क्लेम पास करने के लिए 5 हजार रुए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि गुरुग्राम निवासी परिवादी युद्धवीर यादव ने एसीबी अलवर को नीमराणा की एक कम्पनी में काम करने के दौरान घायल व मरने वाले कर्मचारियों का बीमा क्लेम पास करने की एवज में अधिकारी की ओर से दस हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जिस पर एसीबी टीम ने मामले का सत्यापन करवाया। मामला 5 हजार रुपए में तय होने पर बुधवार दोपहर को शाखा प्रबंधक गोनेड़ा, कोटपूतली निवासी रामानन्द पुत्र बन्नाराम को निगम कार्यालय में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया। रामानंद के खिलाफ पूर्व में भी भ्रष्टाचार की शिकायतें हुई थी पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं होने से वह बचता रहा। शाखा प्रबंधक लम्बे समय से श्रमिकों के मामले में रिश्वत ले रहा था।
एएसपी सिंह ने बताया कि शाखा प्रबंधक रामानन्द ने नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र की एक कम्पनी में जून 2021 में हुई मृत्यु का क्लेम पास करने के लिए घूस मांगी थी और उसके जितने भी श्रमिक कम्पनियों के अंदर कार्य करते थे उनके घायल या मृत्यु होने पर दस हजार रुपए रिश्वत की मांग करता था। शाखा प्रबंधक पांच हजार रुपए प्रत्येक श्रमिक का बीमा क्लेम पास करने की बात पर राजी हुआ।
करता है कम्पनियों में मैनपावर सप्लाई का कार्य
एसीबी के एएसपी सिंह ने बताया कि गुरुग्राम निवासी युद्धवीर यादव नीमराणा, बहरोड़, सोतानाला सहित अन्य औद्योगिक क्षेत्र की अनेक कम्पनियों में मैनपावर सप्लाई का कार्य करता है।


एक साल बाद बहरोड़ में एसीबी की कार्रवाई
बहरोड़ में एसीबी ने एक साल बाद रिश्वत खोर अधिकारी को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। उससे पहले एसीबी की जयपुर टीम ने छह अगस्त 2020 को नगरपालिका इओ,राजस्व अधिकारी,अकाउंटेंट,कनिष्ठ अभियंता व एक ठेकेदार को 85 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया था।


डीएसपी कार्यालय में की आगे की कार्रवाई
एसीबी अलवर की टीम के इंस्पेक्टर प्रेम चन्द मीना ने राज्य कर्मचारी बीमा निगम के कार्यालय में रिश्वत खोर शाखा प्रबंधक रामानन्द को रिश्वत लेते ट्रैप किया । इस मामले में आगे की कार्रवाई डीएसपी कार्यालय में की गई।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.