>>: Digest for August 19, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

भुवनेश पंड्या

उदयपुर/बांसवाड़ा/कुशलगढ़. जिले की कुशलगढ़ पंचायत समिति में फरवरी में जिम्मा संभालने के बाद से विकास अधिकारी फिरोज खान ने लूट-खसोट शुरू कर दी थी। दो-तीन साल पुराने विकास कार्यों को लेकर लेखुने निकालने और यूसी-सीसी के नाम पर लाखों की रिश्वत मांग कर स्थानान्तरण के बाद भी पीछा करने से कर्मचारी घबरा उठे। नतीजे में अधीनस्थों ने एक के बाद एक शिकायत एसीबी से की और रविवार को ट्रेप करवाकर भ्रष्टाचार के खेल का भंडाफोड़ कर दिया।
मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी माधोसिंह ने बताया कि इनमें एक केस में कुशलगढ़ से स्थानान्तरित होकर सज्जनगढ़ ब्लॉक में काम कर रहे एलडीसी मुकेश पणदा ने 11 अगस्त को शिकायत की, तो ब्यूरो ने १३ अगस्त को सत्यापन करवाया। फिर ट्रेप की प्लानिंग कर ही रहे थे कि 14 अगस्त को ग्राम विकास अधिकारी गोविंद भाभोर ने आकर शिकायत की। उसका सत्यापन दिनभर के प्रयासों के बाद रात दस बजे हुआ, तो दोनों केस में बीडीओ की भूमिका पर एक साथ कार्रवाई चुनौतीपूर्ण रहा। ऐसे में उदयपुर एसीबी से सीआई हरीशचंद्रसिंह की टीम बुलवाई गई। फिर स्वतंत्रता दिवस पर दोनों टीमों ने अपने-अपने तय मोर्चे संभाले और दस-पंद्रह मिनट के अंतराल में बीडीओ फिरोज खान और ग्राम विकास अधिकारी मलजी पुत्र फूलजी गणावा को ट्रेप किया। बांसवाड़ा की टीम में राजकुमारसिंह, राजेंद्रसिंह, माजिद खां, महिला कांस्टेबल शामिल थे। उदयपुर से सीआई हरीशचंद्रसिंह के जाब्ते ने सफलता हासिल की। आरोपियों को बांसवाड़ा लाने के बाद रात्रि तक अग्रिम कार्रवाई और पूछताछ का क्रम चला। उसके बाद सोमवार को दोनों को उदयपुर ले जाकर भ्रष्टाचार मामलों के विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से इन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश हुए।

चार-चार पंचायतों का चार्ज, सबके लिए बार-बार उगाही
ब्यूरो की जांच से सामने आया कि कुशलगढ़ ब्लॉक में परिवादी ग्राम विकास अधिकारी गोविंद भाभोर के पास रामगढ़, लोहारिया बड़ा, सातलिया और खेड़पुर ग्राम पंचायत का चार्ज है। बीडीओ खान ने खेड़पुर पंचायत में पांच-पांच लाख की लागत की दो सीसी सडक़ों और चारों पंचायतों में पंचायत समिति की ओर से आरडी वक्र्स के तहत बीडीओ स्तर से मंजूर 95 लाख की लागत के कार्यों की यूसी-सीसी समायोजित करने की एवज कमीशन के 1 लाख 39 हजार रुपए मांगे थे। बकौल, गोविंद बार बार उगाही पर ११ अगस्त को उसने उधार 50 हजार लाकर दिए, तो भी बाकी 90 हजार के लिए दबाव बना रहा। तब परेशान होकर उसने एसीबी से शिकायत की और सत्यापन के दौरान बार्गेनिंग से अभी 50 हजार रुपए लेने पर सहमत होने पर मजबूरन बीडीओ को ट्रेप करवाया।

नहीं दे पाने पर आगे उलझन बढऩे का था खतरा
परिवादियों के अनुसार राशि नहीं देने पर बीडीओ खान उन्हें आगे उलझाने की बात कर टॉर्चर करता था। अक्सर ऐसे मामलों में वह पंचायत में चल रहे विकास कार्यों में कमी निकाल कर शाम को घर पर आकर मिलने को कहता था। फिर प्रोग्रेस के लिए पीईओ पर दबाव बनाता और ग्राम विकास अधिकारियों से खुद वसूली करता रहा।

अस्थाई था जिम्मा, इलाका छूटा पर बीडीओ ने नहीं छोड़ पीछा

दूसरे टे्रप के परिवादी मुकेश पणदा की हालत भी खराब थी। उसने ब्यूरो को बताया कि वह पूर्व में कोटडा में एलडीसी था। तब ग्राम विकास अधिकारी का पद रिक्त होने पर उसे अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। फिर उसका तबादला सज्जनगढ़ कर दिया गया, लेकिन वहां पुराने काम को लेकर कुशलगढ़ बीडीओ ने दबाव बनाया। उसने इसके लिए मौजूदा ग्राम विकास अधिकारी मलजी पुत्र फूलजी गणावा के जरिए फोन करवाए। इसमें मलजी ने 2018-19 में विधायक मद से 9 लाख की लागत स्वीकृत सामुदायिक भवन की यूसी-सीसी जारी के लिए बीडीओ को 20 हजार देना जरूरी बताया। बकौल मुकेश, बीडीओ खान ने उससे सीधी बात नहीं की पर मलजी के जरिए दबाव बना रहा था। इस पर ब्यूरो से शिकायत की और टिमेड़ा में २० हजार देते मलजी को पकड़वाकर बीडीओ के खेल को खत्म किया। गौरतलब है कि ग्राम विकास अधिकारी मलजी के पास 4 ग्राम पंचायतों बिजोरी बड़ी, डूंगरीपाड़ा, कोटड़ा और आमलीपाड़ा का कार्यभार दिया हुआ था।

उदयपुर. कानोड़ थाना पुलिस ने डकैती मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। गत वष 13 अक्टूबर को सोहनलाल कोठारी निवासी सरकारी हॉस्पिटल कानोड के घर में अज्ञात बदमाशो ने लूट कर करीब 16 लाख रुपए नकद व सौने वे चांदी के आभूषण व बर्तन चुरा लिए थे। पुलिस ने इसे लेकर आठ आरोपियों का पहले गिरफ्तार किया था, जबकि महाराष्ट्र निवासी एक आरोपी को पुलिस ने ठाणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया है। जानकारीके अनुसार वारदात में अज्ञात चार बदमाशानो द्वारा पीडित सोहनलाल कोठारी के घर में घुस मारपीट की मुॅह में कपड़ा ठंूसकर टेप लगा हाथ पैर बांध कर पलंग पर पटक दिया, फि र उन चोरो ने कमरे की चाबियां लेकर करीब 125 किलोग्राम चांदी के आभूषण व बर्तन, एक किलो चार सौ ग्राम सोने के आभूषण तथा सोलह लाख रुपये नकद लूट लिए थे। पीडि़त के पुत्र मदनलाल कोठारी की रिपोर्ट पर थाना कानोड़ ने मामला दज कर जांच शुरू की थी। घेवरचन्द थानाधिकारी कानोड के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुम्बई (महाराष्ट्र) पहुच वांछित आरोपी राजू उर्फ राजेश मराठा उर्फ बालाराम धोंडू वेनगुले पुत्र धोंडू वेनगुले निवासी मनकावाने पोस्ट दहन, दापोली, रत्नगिरी, महाराष्ट्र को ठाणे से डिटेन कर थाने पर लाए, पूछताछ में आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।

उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो लोगों का गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार महादेव मंन्दिर लकडवास, प्रतापनगर के पुजारी प्रहलाददास पुत्र भवरदास निवासी लकडवास गत 10 अगस्त को रात करीब 8 बजे मन्दिर में ताला लगा कर घर पर गया था, जब वह लौटा तो दूसरे दिन 11 अगस्त की सुबह 6 बजे मन्दिर पहुंचा तो गेट का ताला टूटा हुआ था। अन्दर सामान बिखरा हुआ था। भगवान शिव के प्रतिमा पर लगा चांदी का मुखोटा व दो तांबे के चरू गायब थे। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। इस पर थानाधिकारी विवेक सिंह मय टीम मुखबीर की सूचना पर लकडवास निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतु तथा राहुल उर्फ गोगा दोनो मौज शोक पर काफ ी रूपये खर्च कर रहे है। दोनो पर पुलिस टीम द्वारा निगरानी की गयी। दोनो अलग अलग दुपहिया वाहनों के साथ लगातार संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाये गये। इस पर जितेन्द्र व राहुल को डिटेन कर पूछताछ करने पर वे पुलिस को गुमराह करते रहे। दोनो को अलग अलग कर टीम द्वारा पूछताछ करने पर दोनो ने मन्दिर में चोरी करना स्वीकार किया। मामले में दोनों को गिर$फ्तार किया है। चोरी गये माल व भगवान शिव की प्रतिमा का चांदी का मुखोटा व दो तांबे के चरु बरामद कर लिए है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान लकडवास में सुने मकानों, मंदिर और मेडिकल स्टोर में चोरी करने की वारदाते स्वीकार की हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वल्लभनगर के कस्बा वल्लभनगर से एक मोटर साइकिल टी.वी.एस. अपाची, थाना निकुंभ, चितौडगढ के निकुंभ से एक मोटर साईकिल हीरो स्प्लेंडर, थाना डबोक के नाहर मगरा से 7 माह पहले मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर, थाना प्रतापनगर के दक्षिणी सुन्दरवास से मोटर साइकिल हीरो स्पेल्डर प्लस, थाना प्रतापनगर के बोहरा गणेश क्षेत्र से एक मोटर साइकिल हीरो स्पेल्डर चुराई थी। पुलिस ने चोरी व मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
कोरोना की महामारी रही हो या फिर कोई मजबूरी जो भी यहां एमबी चिकित्सालय में एक साल पहले ऑर्गन ट्रांसप्लांट की यूनिट तैयार हो गई लेकिन एक भी डोनर नहीं मिला। मेडिकल टीम आईसीयू में ब्रेन डेथ के मरीजों के परिजनों की काउंसलिंग भी की लेकिन अभी सफलता नहीं मिली जबकि ब्रेन डेथ मरीज सिर्फ जीवन रक्षक उपकरणों पर जीवित रहा उसके बे्रन डेथ के बाद परिजन उसका शव ही ले गए थे।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 159 करोड़ लागत से तैयार हुई पीएम सुपर स्पेशियलिटी विंग में ऑर्गन ट्रांसप्लांट यूनिट मिलने के बाद अब तक डोनर की तलाश की जा रही है। इसके लिए एमबी चिकित्सालय में विशेषज्ञ काउंसर की टीम भी लगा रखी है। पूरे वर्ष कोरोना की महामारी के चलते लोग उससे जूझते रहे इसी कारण इस काम में सफलता भी नहीं मिल पाई। गौरतलब है कि बे्रथ डेथ होने के बाद गठित कमेटी एक सर्टिफिकेट देकर बे्रन डेथ घोषित करती है। वह मरीज सिर्फ जीवन रक्षक उपकरण जिंदा रहता है लेकिन ऐसे हालत में अपनी आंख, लीवर किडनी, हृदय, फेफड़े व स्कीन देकर कई जिंदगियां बचा सकता है। एक आंकड़े के अनुसार भारत में प्रत्यारोपण के लिए उपलब्ध अंगों की कमी के कारण प्रतिदिन 17 लोगों की मृत्यु हो जाती है। हर वर्र्ष 3500 अंग प्रत्यर्पण सिर्फ गुर्दे,हृदय व लीवर के होते है और दूसरे अंगों की कमी के कारण प्रतिवर्ष 1 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो जाती है।
--
कोरोना रहा था हावी
सुपर स्पेशियलिटी बनकर तैयार होने के बावजूद कोरोना इतना हावी रहा कि चिकित्सक व उनकी पूरी टीम इसी काम में लगी रही। दुर्घटना मेेें कई बे्रन डेथ के मरीज सामने आए लेकिन काउंसलिंग के बाद कोरोना जांच व अन्य प्रक्रिया के चलते किसी भी ब्रेन डेथ के परिजनों ने इसमें रूचि नहीं दिखाई। --
---
राजस्थान में अब तक इतनों ने किए अंगदान
किडनी-77
लीवर-37
हार्ट- 22
फेफड़े-4
पेनक्रियांज-1
छोटी आंत-0
कुल - 141
--
आंख- 12
हार्ट वाल्व-2
स्कीन-0
कुल - 14
--
ऑगर्न ट्रांसप्लांट के लिए ब्रेन डेथ वाले मरीजों के परिजनों से काउंसलिंग भी की लेकिन कोई डोनर नहीं मिला।
डॉ. लाखन पोसवाल, प्राचार्य आरएनटी मेडिकल कॉलेज

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
कोरोना महामारी में शून्य का मंगल भी बरकरार रहा है। मंगलवार को भी आई रिपोर्ट में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया। खबर भले ही राहत भरी है लेकिन लेकसिटी पर्यटकों से गुलजार है और ऐसे में सावचेती के साथ मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की कोराना का तोड़ रहे है। प्रशासन व चिकित्सक लोगों को बार-बार कोरोना गाइड की पालना की अपील कर रहा है ताकि दूसरी लहर जैसे हालत फिर से शहर में न बन पाए।
कोरोना संक्रमित मरीजों की आशंका में कुल 1851 सेम्पल नमूने जांच के लिए लैब में भेजे गए थे। इनमें से एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं आया। अब तक आए आंकड़ों के हिसाब से जिले में 56375 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए। इनमें से 55591 मरीज ठीक होकर घर गए। अभी 27 मरीज होम आइसोलेशन में है तो 30 मरीज एक्टिव है। इसके अलावा अब तक जिले में 754 मरीजों की डेथ हो चुकी है।
--
सतर्कता बरते, नहीं तो फिर हो कोरोना हावी
चिकित्सकों का कहना है कि अभी लेकसिटी में पर्यटकों की बूम है। रमणिक स्थलों के साथ ही पूरे शहरभर में पर्यटक घूम रहे है। वाहनों के अलावा रेस्टोरेंट, होटल, बाजार में उनकी रेलमपेल दिख रही है। तीज त्योहार के चलते स्थानीय लोगों की भी भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। अकारण ही लोग भीड़भाड़ में आ-जा रहे है। देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के आने से कभी भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। प्रशासन व चिकित्सकों ने ऐसे हालत में सभी से सावचेती की अपील की है। उन्होंने होटल व रेस्टोरेंट वालों के अलावा भी पर्यटक स्थलों पर भी सावचेती के बोर्ड लगाए है।

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
हरियाणा से गुजरात तक शराब तस्करी में मिलीभगत का भंडाफोड करने वाले तीन आबकारी अधिकारियों सहित पांच जनों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान किया गया। इससे पूर्व आबकारी आयुक्त डॉ.जोगाराम ने आयुक्तालय में झंडारोहण किया और गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। आबकारी निरोधक दल के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में 30 मई को सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध सबसे बड़ी कार्रवाई करने वाली टीम के तीन सदस्य भी शामिल थे। टीम ने करीब डेढ़ करोड़ की अवैध शराब बरामद कर 15 वाहन जब्त कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस टीम के प्रभारी सहायक आबकारी अधिकारी राणा प्रताप सिंह, डूंगरपुर प्रहराधिकारी नरेन्द्र सिंह व भरतपुर प्रहराधिकारी नारायण सिंह को सम्मानित किया गया। इनके अलावा मुख्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हितेश मीणा व अतिरिक्त आयुक्त जोन के रामेश्वर लाल को भी सम्मान पत्र प्रदान किया गया। समारोह में अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन कविता पाठक, वित्तीय सलाहकार गिरीश कच्छारा, जिला आबकारी अधिकारी हेमेन्द्र नागर, उप वित्तीय सलाहकार विनय भाटी,आबकारी अधिकारी विजय जोशी,सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी व समस्त कर्मचारी मौजूद थे।
--
उपमहापौर व पार्षद को भी मिला सम्मान
उदयपुर.नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी एवं वार्ड पार्षद हितांशी शर्मा को जिला स्तरीय सम्मान मिलने पर नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा मंगलवार को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
नगर निगम कर्मचारी संघ महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि उपमहापौर पारस सिंघवी एवं पार्षद हितांशि शर्मा द्वारा कोरोना काल के दौरान जनहित में कई उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। जनप्रतिनिधि को जिला स्तरीय सम्मान मिलना नगर निगम के प्रत्येक कर्मचारी को सम्मान मिलने जैसा होता है। इसी खुशी में मंगलवार को नगर निगम कर्मचारी संघ ने कार्यक्रम आयोजित कर दोनों का सम्मान कर ऊपरना पहनाकर एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो उदयपुर द्वारा देश की आजादी के 75 वर्ष एवं आाजदी का अमृत महोत्सव के पर्व पर फतहसागर एवं पिछोला झील पर संचालित मोटर बोट पर आजादी से जुडे पहलुओं का चित्रण किया गया। इस अवसर पर सांसद के साथ ही संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट , जिला प्रमुख ममता कुंवर पवार एव उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर एवं तिरंगा बैलुन छोडकऱ शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि आजादी से जुड़े पहलुओं का चित्रण कर देश की आजादी के 75 वर्ष को इस अनूठे ढंग से मनाने का विभाग का यह एक अनोखा प्रयास है।
प्रारम्भ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की भारत सरकार द्वारा देश की आजादी के 75 वर्ष को मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस 2022 से 75 सप्ताह पहले शुरू किया गया एंव स्वतंत्रता दिवस 2023 तक मनाया जाएगा। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा12 मार्च2021 को साबरमती गुजरात में किया गया । इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन जयपुर के राज्य निदेशक पवन अमरावत,विभाग के एस.एल सालवी,परवेश कुमार सहित अनेक विभागों के अधिकारी, स्वयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
शहर के विकास कार्यो में हर तरफ अड़चन आने पर अब स्मार्ट सिटी के अधिकारी आयड़ के काम में सुभाषनगर कॉज-वे के पास से 200 मीटर तक सेम्पल मॉडल बनवा रहे है। मॉडल में वो सब कुछ दर्शाया होगा जो 5 किलोमीटर तक नदी मार्ग में बनेगा। इस मॉडल में कोई बदलाव, सुझाव, आपत्ति होगी तो उसमें दूर किया जाएगा ताकि पूरा काम को एक साथ स्पीड से तैयार किया जा सके और उसमें किसी तरह की अड़चन न आए। इसको लेकर सुभाषनगर क्षेत्र में आयड़ नदी को सदा साफ सुधरी करने का काम शुरू कर दिया गया।
आयड़ नदी में पहला 5 किलोमीटर का फेस पूलां से सेवाश्रम तक होगा जो नदी को नया लुक देगा। इसमें साफ पानी भी दिखेगा और किनारे पाथ-वे भी होगा।
-- -
5 किलोमीटर तक यह सब कुछ
- आलू फैक्ट्री व एफसीआई गोदाम के निकट नदी में बनाए दो एसटीपी प्लान
- सीवरेज के गंदे पानी उपचारत होकर नदी के बीचोंबीच 18 फीट नाले में बहेगा
- आरयूआईडीपी द्वारा दो साइट में डाली गई सीवरेज लाइन के ऊपर बनेगा पाथ-वे
- स्लोब पर किनारों को कोरनेट व गेबिनवॉल से बांधा जाएगा
- पानी के आसपास वाले छोर पर आधा पक्का व आधा कच्चा होगा
- पक्के वाले स्थान पर बिजोलिया पत्थर व कच्चे पर देसी घास लगाई जाएगी
- स्मार्ट सिटी की देखरेख में होगा काम, आधा पैसा यूआईटी व आधा स्मार्ट सिटी खर्च करेगी
--
बीचोंबीच बहेगा उपचारत साफ पानी
वर्तमान में मकानों, होटलों व रेस्टोरेंंट आदि का गंदा पानी सीधा आयड़ नदी में गिर रहा था। आरयूआईडीपी ने नदी के दोनों छोर पर सीवरेज लाइन डाल दी है। संबंधित एजेन्सी मकानों के गंदे पानी को सीधा सीवरेज से जोड़ रही है। यह गंदा पानी उपचारत होकर आयड़ नदी में बीचोंबीच बहेगा। इससे पानी में साफ रहेगा और नदी भी अलग से दिखेगी। आयड़ की यह नदी किसी जगह पर 100 फीट तो किसी जगह पर 150 फीट चौड़ी है।
--
आयड़ नदी का सुभाषनगर क्षेत्र से काम शुरू कर दिया है। 200 मीटर एक एरिये में सेैम्पल बनाया जा रहा है, उस अनुसार आगे का काम तीव्र गति से बढ़ाया जा सकेगा।
प्रदीप सांगावत, एसीइओ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड

उदयपुर. शहर में करोड़ों रुपए खर्च कर यूआईटी, नगर निगम, स्मार्ट सिटी सडक़ें बनाती है लेकिन कुछ सडक़ों पर कुछ टुकड़ों में ऐसा पेच फंसे कि आज कई साल निकलने आए लेकिन उन सडक़ों के जख्म ठीक नहीं किए है। इनमें अधिकांश मामले विवाद के चलते कोर्ट-कचहरी में है लेकिन सालों निकलने के बाद भी उनके निस्तारण को लेकर तेजी इन एजेंसियों में नहीं देखी गई। शहर में सडक़ों के जाल बिछाने का काम हो गया और ऐसी प्रमुख सडक़ों पर कुछ हिस्से में विवाद के चलते कच्ची एवं उबड़-खाबड़ सडक़ ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहां से गुजरने वालों और आसपास रहने वालों को धूल के गुब्बार झेलना मजबूरी हो गई है। प्रभावित जनता का भी कहना है कि यह बात सही है कि मामले कोर्ट में चल रहे है लेकिन कोर्ट में सार्वजनिक हित से जुड़े इस मामले में मजबूती से पक्ष रखकर इन मामलों का निस्तारण कराना चाहिए।

1. बेड़वास की मेगा आवास तक की सडक़बेड़वास मुख्य सडक़ से अंदर मेगा आवास योजना तक जानी वाली सडक़ कनेक्ट कर दी गई। माउंट व्यू स्कूल से थोड़ा आगे से मेगा आवास की तरफ कुछ टुकड़ा अधूरा पड़ा है। इस मार्ग से इन आवास में और नाकोड़ा नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में रहने वाली लोग निवासरत है।

2. हिरणमगरी सेक्टर 3 से बीएसएनएल हिरणमगरी सेक्टर तीन की मुख्य सडक़ से बीएसएनएल जाने वाली सडक़ का टर्न पर कुछ भाग अधूरा है। बरसों से ये सडक़ ऐसी है, एक तो टर्न और ऊपर से कच्चा भाग, आगे पूरी डामर सडक़ है। हिरणमगरी सेक्टर तीन, चार एवं मादड़ी इंडस्टीयल एरिया को जोडऩे वाली है ये सडक़।

3. माली कॉलोनी-सब सिटी सेंटर लिंक रोड कुम्हारों का भट्टा से हिरणमगरी वाली नई सडक़ से माली कॉलोनी-शिवा नगर होकर सब सिटी सेंटर को लिंक करने वाली मुख्य सडक़ बीच में अधूरी पड़ी है। ये सडक़ बनी तब से यही स्थिति है।

4. माली कॉलोनी-टेकरी लिंक रोड कुम्हारों का भट्टा से माली कॉलोनी होकर टेकरी को लिंक करने वाली मुख्य सडक़ जेसी बोस के पास अधूरी पड़ी है। इस सडक़ पर भी ट्रेफिक बढ़ गया है। 5. नवरत्न कॉम्पलेक्स में नवरत्न कॉम्पेक्स में सरकारी स्कूल के सामने सीधी जो 100 फीट सडक़ निकल रही है वह दो जगह अटकी पड़ी है। मामला कोर्ट में होने से करीब सात साल से कच्ची बनी हुई है।

-जनता से जुड़े मुद्दों पर बीच के रास्ते निकालने चाहिए

पूर्व पार्षद तथा यूआईटी व नगर निगम के अधिवक्ता मनीष श्रीमाली कहते है कि जनता से जुड़े ऐसे सार्वजनिक मुद्दों पर लोक अदालत या संबंधित मूल पार्टी के साथ बैठकर बीच का रास्ता निकालना चाहिए। वे कहते है कि ऐसे प्रकरण को सुलझाने के लिए बीच का रास्ता जरूर निकालना चाहिए क्योंकि कई प्रकरण सालों तक चलते रहते है।

इनका कहना है....

मामले कोर्ट में चल रहे है, कुछ में आपसी विवाद है जिसमें यूआईटी को भी पार्टी बना रखा है। इस मामले में हम एक-एक को बुलाकर चर्चा करते है और रास्ता निकलवाते है। हमारी अन्य सडक़ों के विषय भी इसमें शामिल कर लेंगे। इसके बाद भी बात नहीं बनती है तो माननीय कोर्ट के समक्ष हमारी बात रखेंगे।

- अरुण कुमार हासिजा, सचिव यूआईटी

उदयपुर. जिले में बरसात नहीं और लगातार गर्मी के बने रहने से जहां घरों में बिजली उपकरण का इस्तेमाल जारी है, वहीं सूखती फसलों को बचाने के लिए किसान भी सिंचाई करने लगे हैं। ऐसे में पिछले दिनों से बढ़ा बिजली भार मंगलवार को सीमा पार कर गया। विद्युत भार बढ़ते ही एक साथ पूरे जिले में बिजली गुल हो गई। ऐसे में पूरे शहर में एक साथ एक घंटे तब बिजली बंद रही, वहीं जिले के कई हिस्सों में शाम तक बिजली बंद रही।

शहर में अचानक बिजली बंद होने से जहां लोग गर्मी से बेहाल हो गए, वहीं छोटे-बड़े कारखाने आदि पूरी तरह से ठप हो गए। शहर के अस्पताल और आपातकालीन सेवाओं वाले संस्थानों में जनरेटर सेट से काम चलाया गया। जहां कहीं आपातकालीन व्यवस्था नहीं थी, वहां परेशानी हुई। घटना को लेकर विद्युत निगम के इंजीनियरों में अफरातफरी मच गई। सबडिवीजन दफ्तरों से लेकर निगम मुख्यालय तक फोन घनघना उठे। सब यह जानने की जुगत में थे कि पूरा उदयपुर ब्लैकआउट क्यों हुआ। आखिर ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाली लाइनों को रोककर पहले शहर की बिजली बहाल की गई। शहर में भी आपात स्थिति वाले क्षेत्रों में पहले बिजली बहाल कराई गई। फिर एक के बाद एक क्षेत्रों में बिजली आई। इस दौरान भी लुकाछिपी का खेल करीब दो-तीन घंटे तक चलता रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में धीरे-धीरे बिजली बहाल की गई। सराड़ा, खेरवाड़ा सहित कुछ हिस्सों में तो शाम तक भी बिजली चालू नहीं हो पाई।

अंबेरी व देबारी पर टिका है तंत्र
उदयपुर जिले में विद्युत आपूर्ति का तंत्र देबारी और अंबेरी स्थित 220 किलोवॉट जीएसएस पर टिका हुआ है। विद्युत भार बढऩे पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की लाइन ट्रिप हो गई। ऐसे में अंबेरी जीएसएस पूरी तरह से ठप हो गया। ऐसे में जिलेभर का विद्युत भार देबारी जीएसएस पर आ गया। कुछ ही पल में देबारी जीएसएस भी ठप हो गया।

इस तरह रही स्थिति
दोपहर 11.55 बजे ठप हुआ तंत्र

दोपहर 12.30 बजे चुनिंदा क्षेत्रों में बिजली आई
दोपहर 01.00 बजे शहर में बहाल हुई बिजली

दोपहर 03.00 बजे तक 70 प्रतिशत बहाली
शाम 05.00 बजे तक बहाल हुई जिले की बिजली
बिजली भार इस तरह

200 : मेगावाट शहर का विद्युत भार
250 : मेगावाट जिले का विद्युत भार

260 : मेगावाट हुआ मंगलवार को
इनका कहना है

बरसात नहीं होने से कृषि बिजली का उपयोग बढ़ गया है। इससे मंगलवार को अचानक विद्युत भार बढ़ जाने से ग्रिड ट्रिप हो गया। एक जीएसएस के बंद होने से सारा भार दूसरे पर आ गया। ऐसे में दोनों जीएसएस बंद हो गए। इमरजेंसी सेवाओं के लिए पहले बिजली चालू कर दी गई। इसके बाद शाम तक जिलेभर में बहाल हुई।
गिरीश कुमार जोशी, एसई, उदयपुर सर्कल
अचानक बिजली भार बढऩे से समस्या आई। हालांकि जल्द ही स्थिति संभाल ली गई। शहर आधे घंटे बाद ही पुन: बिजली बहाल होने की प्रक्रिया शुरू हो गई, जो एक घंटे में पूरे शहर में बिजली सुचारू हो गई। संभवतया कृषि बिजली का उपयोग बढऩे के कारण सिस्टम पर लोड बढ़ा और क्षमता से अधिक होने पर ट्रिप हो गया।

श्याम माली, एइएन (एफआईएस), एवीवीएनएल

उदयपुर. बेड़वास निवासी बुजुर्ग के चार दिन पहले लापता होने और सोमवार को सराड़ा के नठारा क्षेत्र में शव मिलने के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं, लेकिन हत्या के मुख्य आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ में नहीं है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा, वहीं एफएसएल टीम से मौका मुआयना कराया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि हमलावर ने लम्बे चाकू जैसे धारदार हथियार से वार करके बुजुर्ग की हत्या की। पहले वार से लेकर अंतिम बार वार तक करीब डेढ़ सौ फीट तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष चला। इसके बाद गिरे बुजुर्ग का सिर पत्थरों से कुचल दिया गया।
सराड़ा थाना क्षेत्र के नठारा स्थित धराल माता पहाड़ी पर सोमवार को मिले शव का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ। थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि 13 अगस्त को उदयपुर से लापता हुए किशोर कुमार शर्मा का शव नठारा स्थित धराल माता पहाड़ी पर मिला था। मृतक के पुत्र लोकेश शर्मा ने रिपोर्ट दी। इसमें नरेश मीणा नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि उधार लिए रुपए लौटाने के बहाने नरेश के घर बुलाया गया। नरेश के साथ में एक महिला सहित दो अन्य लोगों पर संदेह जताया गया है। परिजनों ने बताया कि किशोर कुमार शर्मा के लापता होने के बाद भी एटीएम से 74 हजार रुपए निकाले गए।
निरीक्षण करने पहुंची टीम

किशोर कुमार शर्मा हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। मंगलवार को टीम के अभयप्रताप सिंह ने मौके से सुराग जुटाए। इधर, सराडा सीएचसी में भी शव पर चोट के निशान देखे गए।

योजनाबद्ध तरीके से की वारदात
जांच में सामने आया कि महिला और उसके पति ने एक युवक को साथ में लेकर बुजुर्ग किशोर शर्मा को योजना बनाकर बुलाया। घर बुलाने के बाद धराल माता मंदिर में दर्शन के लिए गए। किशोर की बाइक पर महिला और उसके पति की बाइक पर एक युवक था। मंदिर में दर्शन के बाद लौटते समय किशोर के सिर पर वार किया गया। इसके बाद महिला को युवक के साथ बाइक पर भेज दिया गया, जबकि उसका पति किशोर का पीछा करते हुए वार करता रहा। जंगल में जगह-जगह पत्थरों और झाडिय़ों में खून के छींटे मिले हैं। कुछ दूरी पर जाते-जाते बुजुर्ग के गिर जाने पर आरोपी ने उसके सिर पर पत्थरों से लगातार वार किए। किशोर के दम तोड़ देने पर आरोपी ने पेड़ की डालियां डालकर शव को दबा दिया।

नयागांव. (उदयपुर.)कई वर्षों पहले केन्द्र सरकार द्वारा नेशनल हाइवे की घोषणा होने के बाद ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों में उत्साह नजर आया लेकिन आज तक भी हाइवे का निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं होने से ग्रामीण अब निराश है। ग्रामीण हाइवे की घोषणा से मन में विकास की आशा लगाए बैठे थे।
यह मामला है खेरवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र से प्रस्तावित नेशनल हाइवे नम्बर 927 ए का। नेशनल हाइवे 927 ए मध्यप्रदेश के रतलाम से प्रारम्भ होकर बासवाड़ा, डूंगरपुर, खेरवाड़ा-उदयपुर, स्वरूपगंज-पाली को जोड़ता है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा पिछले कार्यकाल में उदयपुर सभा में नेशनल हाइवे नम्बर 927 ए का उद्घाटन किया था। उक्त मार्ग नेशनल हाईवे का होने से ग्रामीण जिला व राज्य स्तर के अधिकारी से जानकारी लेने में समर्थ नहीं हो पाते हैं। जिससे ग्रामीणों को उक्त मार्ग के बारे में अभी तक ये पता नहीं चल पाया की मार्ग किस वजह से नहीं बन पा रहा है।
सौंपा जाएगा ज्ञापन : भाजपा के बावलवाड़ा मण्डल अध्यक्ष नवलसिंह, महामंत्री जयदीप फडिय़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल डोडा, पंचायत समिति सदस्य ममता मीणा, पंसस भाखरा थावरसिंह चौहान, पंसस कातरवास राकेश निनामा, पंसस सारोली अश्विन, पूर्व जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भीखा लाल पटेल, भरत तीरगर, सतवीर सिंह चौहान ने बताया कि उक्त मार्ग को लेकर प्रधानमंत्री, सड़क परिवहन मंत्री, उदयपुर सांसद के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

घासा. (उदयपुर). ग्राम पंचायत रख्यावल के खाम की मादड़ी क्षेेत्र में दो साल से बंद पड़ी माइंस में इन दिनों अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। मंगलवार को खाम की मादड़ी के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवाया और ट्रकों में भरकर ले जा रहे माल को मौके पर ही पर रोक दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि खाम की मादड़ी में वैध एवं अवैध रूप से लीज पर लेकर खनन माफिया खनन करते हैं जिससे ग्रामीण परेशान हैं। दो साल से लीज पर ले रखी माइंस बंद पड़ी हैं। यहां रात को अवैध खनन हो रहा है। यह माइंस योग्य पत्थर नहीं निकलने से बंद है लेकिन अवैध रूप से इस पर अन्य माइंस से पत्थर लाकर यहां पर डाल देते हैं और खनन करते हैं। मंगलवार को ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काम को रुकवाया। खदान से लदे ट्रकों को भी वहीं रोक दिया। इस पर ग्रामीणों ने घासा थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पत्थर से लदे ट्रकों को थाने ले गई।
कलक्टर से भी की थी शिकायत
खनन कार्य को रोकने के लिए कई बार लिखित में खनन विभाग व जिला कलक्टर तक को शिकायत की गई लेकिन इस पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर ग्रामीण देवी सिंह, मोहन सिंह, विजय सिंह, तेज सिंह, भूरसिंह, चेन सिंह, करण सिंह, रूप सिंह, भंवर सिंह, पूरण सिंह, शंकर सिंह, बख्तावर सिंह, खुमा धना, भंवर सिंह, किशन सिंह, चौन राम, मोहन सिंह आदि ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए माइंस को बंद करने की मांग की है।

सराड़ा. (उदयपुर). राज्य सरकार द्वारा करीब 5 वर्ष पूर्व सराड़ा उपखंड क्षेत्र के सुरखंड का खेड़ा गांव में पीएचसी खोलने की घोषणा की। वहां पर डॉक्टर भी लगा दिए गए परंतु संसाधनों के अभाव में आज भी लोग अन्य बड़े हॉस्पिटल में इलाज कराने को मजबूर हो रहे हैं।
ग्राम पंचायत द्वारा तत्काल जमीन संबंधित सारे कागजात विभाग को दे दिए परंतु आज भी नए भवन का निर्माण शुरू नहीं किया गया है। सरपंच मांगीलाल मीणा ने बताया कि हमारे पंचायत की ओर से जमीन का आवंटन पूरी सरकारी प्रक्रिया को पूर्ण कर चिकित्सा विभाग को सौंप दिया गया है परंतु चिकित्सा विभाग में अभी तक भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया है जिससे गांव के लोग परेशान है अपने इलाज के लिए दूरदराज जाने को मजबूर है।
सुरखंड का खेड़ा पीएचसी पुराने स्वास्थ्य भवन के छोटे से जर्जर भवन में चल रही है। बरसात के दिनों में पानी टपकता है वहां पर ना डॉक्टर के बैठने की व्यवस्था नहीं है और मरीजों के इलाज करने के लिए। ऐसी स्थिति में गांव के लोगों को इलाज की सारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। सुरखंड का
खेड़ा पीएचसी पर आसपास
के दर्जनों ग्रामीण आश्रित है।
इनका कहना है
&भवन निर्माण का बजट राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत नहीं होने की वजह से कार्य शुरू नहीं किया जा सका है स्वीकृति मिलते ही शीघ्र भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा ।
डॉ. सुरेश मंडारिया, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सराड़ा
&ग्राम पंचायत की ओर से चिकित्सा विभाग को जमीन संबंधित सभी दस्तावेज २०१८ में ही दे दिए गए हैं। विभाग की लापरवाही से अभी तक भवन निर्माण नहीं होने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
मांगीलाल मीणा, सरपंच सुरखंड का खेड़ा

विकास अधिकारी ने दिया काम रोकने का आदेश
गींगला/जगत (उदयपुर). कुराबड़ ब्लॉक की नवगठित वसू ग्राम पंचायत की घोषणा के साथ ही विवादों में रही और मामला कोर्ट तक गया। इसके बावजूद अभी तक विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
वसू ग्राम पंचायत भवन के तहत नरेगा कन्वरजेंशन योजना के तहत कार्य स्वीकृत था। लम्बे समय से सरपंच, उपसरपंच पक्ष की ओर से जमीन चयन के खींचतान को लेकर काम शुरू नहीं हुआ था। हालांकि जमीन आवंटन को लेकर भी मामला विवादों में रहा तो कोर्ट तक गए। इधर इस काम के लिए गत दिनों कुराबड़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी की ओर से मस्टरोल जारी कर काम शुरू कर दिया तो सरपंच गेंदीबाई, पंसस खुशबु कुंवर, जनता सेना मंडल अध्यक्ष केसर सिंह एवं समर्थकों ने एतराज जताते हुए कहा कि कार्यकारी एंजेंसी पंचायत होने के बावजूद जानकारी नहीं होकर स्टेट पर भी काम शुरू कर दिया। इस पर पक्ष के कई ग्रामीण पंचायत समिति कुराबड़, नायब तहसील, एसडीएम गिर्वा पहुंच कर ज्ञापन दिया और काम रू कवाने की मांग की। इस पर गिर्वा एसडीएम के आदेश पर गिर्वा तहसीलदार सहित आरआई, हल्का पटवारी, पंचायत समिति से पीईईओ की टीम मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को सुनते हुए मौका पर्चा बनाया और रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी गई।
भूअभिलेख निरीक्षक जगत की रिपोर्ट में बताया कि खसरा संख्या १२९२ में भवन निर्माण का काम चल रहा है लेकिन वहां जाने के लिए रास्ता नहीं है। ऐसे में खातेदारानों से रास्ता समर्पण प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है। आरआई की रिपोर्ट पर कुराबड़ विकास अधिकारी द्वारा रास्ता समर्पण होने तक कार्य रोकते हुए मस्टरॉल पंचायत समिति में जमा कराने का ग्राम विकास अधिकरी को आदेश दिया है। हालांकि ग्राम विकास अधिकारी ने कार्यकारी एंजेंसी ग्राम पंचायत होने के बावजूद जानकारी में नहीं होना बताया।


वसू पंचायत भवन के लिए काम के बारे में जानकारी नहीं है। काम रूकवाने का मेरे नाम का आदेश हुआ है तो पालना की जाएगी।
रोशन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत वसू


कोर्ट प्रकरण के चलते तहसीलदार गिर्वा की रिपोर्ट पर एकबारगी काम रू कवाने और मस्टॉल पंचायत समिति मंगवाने का आदेश दिया है।
जितेन्द्र सिंह चुण्ड़ावत, विकास अधिकारी कुराबड़

11 घंटे बाद बहाल हुई बिजली

Wednesday 18 August 2021 07:31 PM UTC+00

खरसाण (उदयपुर). वल्लभनगर विधानसभा के रूंडेडा गांव में बिजली आए दिन बंद हो जाती है। यहां लाइट आने जाने का कोई समय नहीं है। यह सारी समस्या कर्मचारियों की लापरवाही से हो रही है। जब कहीं फाल्ट होता है तो उसे ग्रामीण ही दुरुस्त करते हैं। विभाग के कर्मचारी-अधिकारी कोई मौके पर नहीं आते हैं। रूंडेडा गांव में वार्ड १४ में मंगलवार रात को ११ बजे बिजली बंद हुई जो बुधवार सुबह १० बजे बहाल हो सकी। ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि हर बार एक ही समस्या के कारण रातभर बिजली बंद रहती है। कभी-कभी तो आधे गांव में रात भर तक बिजली बंद रहती है। बिजली नहीं होने के कारण जलापूर्ति व्यवस्था भी ठप हो जाती है। लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव में दो लाइनें थी। एक गांव की सपलाई के लिए और दूसरी मोबाइल के टावर के लिए, लेकिन कुछ समय पहले गांव की सप्लाई लाइन खराब हो गई। एेसे में विभाग ने मोबाइल टावर की लाइन से गांव की सप्लाई जोड़ दी। खराब लाइन को हटा तो दिया था लेकिन वापस उसकी जगह नई लाइन नहीं डाली गई। अब एक लाइन पर भार पड़ता है जिस कारण आए दिन गांव में बिजली गुल हो जाती है। कुछ दिन पहले इसी कारण गांव में डीपी पर लाइट बंद हो गई फ्यूज टूट गया जिसको ग्रामीणों ने आधी रात में सही किया था।
डीपी भी लाइनमैन खोल ले गया
दूसरी तरफ गांव के आजाद नगर में टंकी के पास एक डीपी लगी हुई थी जिसे पड़ोसी गांव छपरा में जरूरत बता कर लाइनमैन खोल कर ले गया और वहां पर लगा दिया। अब दूसरी डीपी अभी तक नहीं लगाई गई। इससे गांव में वॉल्टेज की समस्या बनी हुई है। इधर विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमित वर्मा ने बताया कि में लाइनमैन से लाइटें बंद होने व डीपी हटाने की रिपोर्ट लेता हंू। गांव की बिजली संबंधित समस्या को दूर कर दिया जाएगा।

योजनाओं में शत प्रतिशत कार्य होने पर अधिकारियों की प्रंशसा की
गोगुंदा (उदयपुर). जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने मंगलवार को उपखंड, तहसील, पंचायत समिति कार्यालयों का निरीक्षण कर जानकारी ली, वहीं योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी देखी।
कलक्टर देवड़ा शाम को तहसील कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सभी कार्मिकों से विभागीय रिपोर्ट ली। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत नामान्तरण खुलने के बारे मे जानकारी लेकर सभी पेंडेसी निपटाने के निर्देश दिए। पंचायत समिति की विकास योजनाओं की भी समीक्षा की और योजनाओं में शत प्रतिशत कार्य होने पर अधिकारियों की प्रंशसा की। कलक्टर देवड़ा ने बताया की राजस्व विभाग की योजना के तहत सभी तहसीलों में राजस्व कार्य ऑनलाइन होने है जिसके तहत पिछले एक वर्ष के अतंराल में जिले की 7 तहसीलो में ऑनलाइन कार्य शुरू हो चुके है जिले की 15 तहसीलो में केवल कानोड तहसील बाकी थी वो भी आज ऑनलाइन हो चुकी है जिससे जिले के सभी काश्तकारों ग्रामीणों को सुविधा होगी।

चिकित्सालय की अव्यवस्था को लेकर सीएमएचओ को दिए निर्देश
कलक्टर को क्षेत्र के सबसे बडे सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में परेशानियों से अवगत करवाया। चिकित्सालय में पिछले चार माह से एक्सरे ऑपरेटर का पद खाली होने, सोनोग्राफी मशीन के होने के बावजूद जांचे नहीं होने की जानकारी पर उन्होंने तुंरत ही सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी से बात कर वैक्लपिक तौर पर एक्सरे ऑपरेटर व सोनोग्राफी जांच शीघ्र ही शुरू करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम नीलम, नायब तहसीलदार पीरूलाल जीनगर, विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह राजावत, सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

सेवानिवृत्त पटवारी ने की मानदेय दिलाने की मांग
जिला कलक्टर को सेवानिवृत्त पटवारी किशनसिंह ने ज्ञापन देकर कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार तीन वर्ष पहले उन्र्हांने गोगुंदा में पटवारी का कार्य किया लेकिन आज तक उसका मानदेय नहीं दिया गया है। उनके द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी मानदेय नहीं दिया जा रहा है।

थाना भवनों में हुए समारोह में विधायक व पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
सेमारी (उदयपुर). कस्बे के नव निर्मित पुलिस थाना भवन का वर्चुअल लोकार्पण समारोह पंचायत समिति के सूचना प्रोधोगिकी भवन में मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस दौरान खेरवाड़ा विधायक डा. दयाराम परमार, सलुम्बर विधायक अमृत लाल मीणा, सराडा वृताधिकारी डूंगर सिंह, थानाधिकारी कर्मवीर सिंह, प्रधान दुर्गाप्रसाद मीणा, उपप्रधान लालसिंह मीणा, सरपंच शांतादेवी मीणा, कर्नल नरेन्द्र सिंह शक्तावत, सीएलजी सदस्य महिला सखी सहित कांग्रेस तथा भाजपा के वरीष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। दो करोड़ ५४ लाख ४० हजार रुपए की लागत से बने उक्त भवन का अवलोकन कर सुझाव दिये। पुलिसकर्मियों ने लोकार्पण समारोह को लेकर भवन परिसर में पौधारोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया। भवन को रंगोली, पुष्पमाला से सजाया गया। दोनों विधायकों ने पुलिसकर्मियों को अपराधियों में डर तथा आम जन में विश्वास की भावना से जनता को न्याय दिलवाने की बात कही।
कल्याणपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कस्बे के नवसृजित पुलिस थाने का उद्घाटन किया। वर्चुअल रूप से हुए इस समारोह में खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार एवं पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद विधायक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गांधी ग्राउंड स्थित पुलिस थाना भवन पहुंच कर रिबन काटकर थाने का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर उदयपुर रेंज के आईजी सत्यवीर सिंह, ऋषभदेव उपाधीक्षक विक्रमसिह, स्थानीय थानाधिकारी गोपालकृष्ण, एएसआई श्यामसुन्दर, एएसआई अमीनलाल सहित क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि, पंस सदस्य राजेन्द्र कुमार मीणा, उपसरपंच सुरेन्द्रसिह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
घासा. ग्राम पंचायत घासा में नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का लोकार्पण बुधवार को किया गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया। इस दौरान समारोह में पूर्व विधायक व मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी, उपप्रधान नरेंद्र कुमार चंडालिया, सरपंच गोवर्धन लाल सालवी मौजूद थे।

उदयपुर. शहर में एक बार फिर एटीएम में सेंधमारी का प्रयास किया गया। घटना हिरणमगरी सेक्टर 5 स्थित केनरा बैंक के एटीएम की है। यहां एटीएम रूम में दो युवकों ने सेंधमारी के प्रयास में एटीएम की केबल काट दी, वहीं ताला तोड़ दिया। हालांकि बदमाश सेंधमारी में कामयाब नहीं होने से भाग छूटे।

पुलिस ने बताया कि बैंक शाखा प्रबंधक उमेश पुत्र ओम जांगिड़ ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि मंगलवार सुबह 6:30 बजे सेंधमारी की कोशिश की गई। यहां एटीएम की केबल भी काटी और एटीएम रूप का ताला तोड़ दिया। इससे पहले एटीएम कार्ड से उचक्कों ने रुपए भी निकाले। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, इसकी जांच की जा रही है। मामले में अनुसंधान कर रहे एएसआई नवलसिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवकों ने रुपए निकालने की कोशिश के दौरान ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड दर्ज नहीं करने के प्रयास में केबल काटी। सीसीटीवी फुटेज से जांच की जा रही है।

उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने उधारी वसूल करने के लिए रुपए देकर धमकी दिलवाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि आरोपी सोनी जी की बाड़ी आयड़ निवासी राजन पुत्र ललित कोठारी और ए ब्लॉक सेक्टर-14 निवासी हितेष वसीटा पुत्र कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यह था मामला

प्रताप कॉलोनी गणेशनगर निवासी डॉ. पंकज चौधरी पुत्र बसन्तीलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सन 2015 में उसने राजन कोठारी से कॉलेज भवन निर्माण में लोहे की खिड़की-दरवाजे बनवाने का काम करवाया था। इसे लेकर 16 अगस्त को हितेश वसीटा ने धमकाया, जो अपने आप को प्रवीण वसीटा का भाई बता रहा था। उसने राजन कोठारी के डेढ़ लाख बकाया होना बताया। दबाव बनाकर कहा कि डेढ़ लाख देने पड़ेंगे। यह उधारी वसूली करने के लिए हितेश वसीटा ने राजन कोठारी से 20 हजार रुपए सुपारी लेना बताया।

उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि बोरा मंगरा ढिकली निवासी पिन्टू पुत्र चुन्नीलाल को ढिकली के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि दाह का खेड़ा देबारी निवासी निलेश पुत्र गोपाल दास वैष्णव ने 3 जुलाई को रिपोर्ट दी थी। बताया कि वह देबारी पिण्डवाड़ा रोड की तरफ जा रहा था। रास्ते में तीन लोग शराब पी रहे थे। जिन्होंने शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर शराब की बोतल फेंक कर उसे डराने का प्रयास किया। पर्स कार के नीचे की तरफ फेंक दिया। उन्होंने डराते हुए पर्स ले लिया, जिसमें 21 हजार रुपए और दस्तावेज थे। मोबाइल भी छीन लिया। इस घटना से पहले भी इस मार्ग पर लूट की अन्य वारदातें हो चुकी है, जिसको लेकर पुलिस केस भी दर्ज कराए गए हैं।

उदयपुर. सूरजपोल थाना पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर 5 केस दर्ज करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी हनवन्त सिंह ने बताया कि सिटी रेलवे स्टेशन से उदियापोल तक अलग-अलग जगहों पर आयोजन के नाम पर डीजे साउण्ड लगा रखे थे। कोरोना काल में कार्यक्रम नहीं करने और तेज आवाज में साउंड नहीं बजाने के लिए समझाइश की गई। नहीं मानने पर 5 प्रकरण दर्ज किए गए। आरोपी रेलवे स्टेशन के सामने कच्ची बस्ती निवासी जयन्ति पुत्र शकरा, विक्की पुत्र कालू, अजय पुत्र नानजी गुजराती पटेल, कैलाश कॉलोनी निवासी कृष्णा पुत्र आनन्द और भोईवाड़ा खेमपुरा निवासी राजू पुत्र मुकेश को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से अलग-अलग प्रोफेशनल एच क्लास एम्पलीफायर की 5 मशीनें व 10 स्पीकर जब्त किए गए। कोरोना काल की सरकारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए लोगों से समझाइश की गई थी, लेकिन नहीं माने। ऐसे में कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि यहां दशामाता पूजन के नाम पर आयोजन हो रहे थे।

उदयपुर. जिले में अब तक कमजोर स्थिति में रहे मानसून को लेकर चिंता की स्थिति पर कुछ राहत की बूंदें गिरी। करीब दस दिन के अंतराल के बाद शहर और जिले के कुछ हिस्सों में बरसात हुई। शहर में मध्यम बरसात हुई, वहीं अलसीगढ़ में 42 मिलीमीटर बरसात हुई है। शहर में बरसात को लेकर जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में फसलों को राहत पहुंची है। बीते दिनों से तीखी धूप के चलते फसलें सूखने की स्थिति में पहुंचने लगी थी, इसको लेकर किसान नलकूप, कुएं आदि से सिंचाई करने लगे थे।
सातवें दौर की बरसात
मौसम विज्ञानी एनएस राठौड़ ने बताया कि बुधवार को हुई बरसात 7वें दौर की मानसूनी वर्षा है। पिछले चार दिन पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना अवदाव आगे बढ़कर मध्य भारत में सक्रिय होकर दक्षिणी, दक्षिणी-पूर्वी तथा पूर्वी राजस्थान तक पहुंच गया है। इससे अब 22 अगस्त तक उदयपुर-मेवाड़ सहित राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में अच्छी तथा खण्ड एवं हल्की बरसात होने की उम्मीद बनी है। गत 8-9 अगस्त को हुई खण्ड व हल्की वर्षा मानसून का छठा दौर था।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.