>>: Digest for August 21, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

भरतपुर. भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 22 अगस्त को मनेगा। इस दिन भद्रा नहीं होने से पूरे दिन पर्व रहेगा। ज्योतिषियों के अनुसार 474 साल बाद गजकेसरी योग और धनिष्ठा नक्षत्र में रक्षाबंधन पर्व आया है। इस दिन शुभ फल देने वाले ग्रह योग रहेंगे। लोक जीवन में यह भाई-बहन का त्योहार है। शास्त्रीय परंपरा में इसमें रक्षासूत्र का बंधन होता है। यह रक्षासूत्र पहनने वाले की रक्षा के लिए होता है, न कि पहनाने वाले की रक्षा के लिए। पं. मनु मुदगल ने बताया कि रक्षाबंधन पर भद्राकाल और राहुकाल का विशेष ध्यान रखा जाता है। भद्राकाल और राहुकाल में राखी नहीं बांधी जाती है, क्योंकि इन काल में शुभ कार्य वर्जित हैं। इस बार राखी पर भद्रा नहीं है। भद्रा काल 23 अगस्त सुबह 05.34 से 06.12 तक होगा और 22 अगस्त को पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी। भद्रा के बारे में कहा जाता है कि रावण ने भद्रा मुहूर्त में ही बहन से राखी बंधवा ली थी। एक साल बाद उसके कुल समेत सबका विनाश हो गया। शास्त्रों के अनुसार भद्रा शनि देव की बहन है। जिन्हें ब्रह्माजी से शाप मिला था कि जो भी इस मुहूर्त में शुभ कार्य करेगा, वह अशुभ माना जाएगा।
पं. राममोहन शर्मा ने बताया कि इसमें परा व्यापिनी तिथि ली जाती है। यदि वह दो दिन हो, या दोनों दिन न हो, तो पूर्वा लेनी चाहिए। यदि इसमें भद्रा आ जाए तो उसका त्याग किया जाता है। भद्रा में श्रावणी एवं फाल्गुनी दोनों वर्जित है, क्योंकि श्रावणी में राजा का एवं फाल्गुनी में प्रजा का नाश होता है। व्रत करने वाले सुबह स्नान के बाद देवता, ऋषि एवं पितरों का तर्पण करें दोपहर के बाद ऊनी, सूती, रेशमी पीला वस्त्र लेकर उसमें सरसों, केसर, चंदन, चावल, दूर्वा एवं स्वर्ण रखकर बांध लें। एक कलश की स्थापना कर उस पर रक्षासूत्र को रख विधिवत पूजन करें तथा उसके बाद ब्राह्मण से रक्षासूत्र को दाहिने हाथ में बंधवा लें। यह रक्षा सूत्र एक वर्ष पर्यंत उसकी रक्षा करता है।
रक्षाबंधन की कथा
देवासुर संग्राम में देवताओं को पराजित होना पड़ा। इंद्र व अन्य देवता दु:खी एवं चिंतित हो देव गुरु बृहस्पति के पास गए। इंद्र ने कहा न तो मैं यहां सुरक्षित हूं ना यहां से जा सकता हूं। ऐसी दशा में मेरा युद्ध करना भी अनिवार्य है, जबकि हमारी लगातार हार हो रही है। यह बातें इंद्राणी ने भी सुनी, तब उसने कहा कल श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है, मैं विधि-विधान से रक्षा सूत्र तैयार करूंगी, उसे आप ब्राह्मणों से बंधवा लेना इससे आप की अवश्य विजयी होगी। दूसरे दिन इंद्र ने विधि-विधान से उस रक्षा सूत्र को धारण किया, इसके प्रभाव से उसकी विजयी हुई। तब से यह पर्व मनाया जाने लगा। इस दिन बहनें भाइयों को रक्षासूत्र बांधती है। इसी दिन से ब्राह्मण के बालक वेद पढऩा आरंभ करते हैंं। इस दिन यज्ञोपवीत धारण किया जाता है।
गुरु के साथ चंद्र का गोचर शुभ संयोग
इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। सामान्यत: यह त्योहार श्रवण नक्षत्र में मनता है। गुरु कुंभ राशि में वक्री है, उसके साथ में चंद्र का गोचर गजकेसरी योग का निर्माण कर रहा है। सूर्य, बुध एवं मंगल सिंह राशि में रहेंगे। सिंह सूर्य के स्वयं के स्वामित्व वाली राशि है, साथ में मंगल उसका मित्र है। शक्र मिथुन राशि में रहेगा। यह पर्व शुभ फल प्रदान करने वाला होगा। ऐसा योग इससे पूर्व 474 साल पहले बना था। तब 11 अगस्त 1547 को रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया था। उस समय भी धनिष्ठा नक्षत्र में उपरोक्त ग्रहों की युति बनी थी।
राखी बांधने के शुभ मुहूर्त
सुबह 9 से 10 बजे तक लाभ
सुबह 10.37 से दोपहर 12.13 तक अमृत
दोपहर 1.49 से 3.25 तक शुभ

भरतपुर. बयाना कस्बे की शिवगंज मंडी स्थित गायत्री ज्वैलर्स चोरी के चर्चित मामले में रिमांड पर चल रहे मास्टरमाइंड की निशानदेही से 8 किलो 6 सौ ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह ने बताया कि दुकान संचालक अनिल कुमार वैश्य ने गत 29 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में करीब 10 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी होना बताया था। वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी। जिसमें चोरों ने गैस कटर की सहायता से चोरी की थी। गैस कटर की नली फटने और तिजूरी के गेट के नही कटने से और बड़ी वारदात होने से टल गई थी। पुलिस ने दुकान के वारदात में शामिल समंदर गुर्जर को गत 6 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 9 फरवरी को नौकर मुकेश सैनी को धरदबोचा। वहीं, पुलिस ने 16 अगस्त को वारदात का मुख्य सरगना रामअवतार गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपी को रिमाण्ड पर लेकर उससे पूछताछ की। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गए 8 किलो 6 सौ ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए हंै। कोतवाली प्रभारी मीणा ने बताया कि चांदी जैसी धातु की दो मूर्ति पूर्व में बरामद की जा चुकी है।

चोरी की बाइक सहित एक गिरफ्तार

रूपवास. पुलिस ने कुछ दिन पूर्व चोरी हुई एक बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एएसआई दुर्ग सिंह ने बताया कि 13 अगस्त को रूपवास रेलवे फाटक के निकट से जगनेर निवासी हरिनारायण की बाइक चोरी हो गई थी। जिस पर उसने चोरी का मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच के दौरान क्षेत्र के औडेल गद्दी निवासी सत्या उर्फ यशपाल चौधरी पुत्र वेद प्रकाश जाट को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर बाइक बरामद कर ली गई। बाइक चोर से कस्बे व क्षेत्र में चोरी गई अन्य बाइकों के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.