Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents - भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
- जडीए सृजित करेगा 30 आवासीय और 20 व्यवसायिक भूखंड
- प्रदेश के तीन लाख अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर, वित्त विभाग से कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती को मंजूरी
- एसएमएस अस्पताल पहुंचे सतीश पूनियां, मुख्य सचेतक से जानी मुख्यमंत्री कुशलक्षेम
- धारुहेड़ा-भिवाड़ी को जोड़ेगी 600 करोड़ की मेट्रो नियो, केन्द्र को भेजा प्रस्ताव
- बिजली संकट पर राजे बोलीं, सरकार के कुप्रबंधन से गहराया बिजली संकट
- यूनेस्को के इण्डिया हैड ने की लैपर्ड की साइटिंग
- कस्तूरबा गांधी स्कूल की बालिकाओं को मिलेगी एसटीडीआर
- शेयर की पीजेंट की जर्नी और अनुभव
- राजस्थान विश्वविद्यालय : यूजी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 17 सितंबर से
- शांति धारीवाल के बयान पर जताया विरोध, यह कहा था मंत्री ने, देखिए वीडियो
- शिक्षक भर्ती 2018 के नियुक्त 1139 अभ्यर्थियों से मांगे विकल्प
- विशेषज्ञ की देखरेख में गिलोय लें तो ज्यादा फायदा
- लोगों को पता ही नहीं गिरफ्तारी से बचाव के कानूनी अधिकार
- सुप्रीम कोर्ट में बदलेगा राज्यों का समीकरण, एमपी को भी जगह
- जल संसाधन विभाग :—150 से ज्यादा चहेते इंजिनियरों को बांट दी पदोन्नति की रेवडियां,,,सरकार को हर महीने करोड़ों की चपत
- जयपुर शहर के प्रताप नगर में पानी के लिए हाहाकार,,,जलदाय इंजिनियर पहुंचे हालात देखने,,,सहायक अभियंता हो गई गायब
- RAJASTHAN TOURISM::::::::::पर्यटन सीजन में 40 प्रतिशत कमाई शादियों से,लेकिन मेहमानों की संख्या अब भी 50 तक सीमित
- सीएम अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में लगातार सुधार, आज होंगे डिस्चार्ज
- गांव की सरकार चुनो: प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू
- ऑनलाइन क्लास से दूर शिक्षामंत्री के गृह जिले के विद्यार्थी
- सीएम गहलोत के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी
- Arvind Kejriwal : आज 'अचानक' जयपुर पहुंच रहे दिल्ली सीएम, तीन दिन रुकेंगे ! जानें क्या है वजह?
- Petrol and diesel prices: पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुआ बदलाव
- Investment: दस हजार रुपए महीने का एसआईपी बना 1.08 करोड़ रुपए
- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अगले 10 दिन तक जयपुर में लेंगे 'स्वास्थ्य लाभ'
- उत्तर प्रदेश के तीन दिनी प्रवास पर राज्यपाल कलराज मिश्र, जानें क्यों निकाले जा रहे सियासी मायने?
- शावकों के साथ नजर आई लेपर्ड 'फ्लोरा'
- उत्कृष्ट कारीगरी में जीवंत हुए नटखट बाल श्रीकृष्ण
- यह मंथली की सरकार, 2023 से पहले बंद हो जाएगी इनकी मंथली-पूनियां
- राज्यपाल ने किया संस्कृति के जीवन मूल्यों को सहेजने का आह्वान
- covid-19 : अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा
- एक्सल आईटी स्किल्स पर Experts दिए टिप्स
- स्टडी प्रोग्राम एक्सचेंज को लेकर किया एमओयू
- अखिलेश जोशी बने उप कोषाध्यक्ष
- विधानसभा में 9 को होगी कार्य सलाहकार समिति की बैठक, विधायकों के प्रश्न स्वीकार नहीं करने का मामला उठाएगी भाजपा
- नए थियेटर डायरेक्टर्स से एनुअल थियेटर फेस्ट के लिए आमंत्रित किए आवेदन
- बैकलॉग के रिक्त 150 पदों को भरने की मांग
- अस्पताल से छुट्टी के बाद घर पहुंचे गहलोत, परिवार के साथ बिताया समय
- विधायकों की फिर टूटी आस, अब 15 सितंबर तक टला मंत्रिमंडल फेरबदल-विस्तार
- पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 64.61 फ़ीसदी मतदाताओं ने किया मतदान
- सेटअप परिवर्तन बंद कर ऐच्छिक करने की मांग
- खिलाडिय़ों को मिला नया एस्ट्रो टर्फ .....जयपुर में हो सकेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी मैच
- प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना
- चयनित जांगिड़ समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान
- कच्ची बस्ती के बच्चों ने किया बांसुरी वादन
- फिर सक्रिय होने लगा मानसून, बारां-झालावाड़ जिले में बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
- एलएलबी और बीए- एलएलबी एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट से
- एलीट मिस राजस्थान 2021 : 450 Girls ने लिया ऑडिशन में हिस्सा
- scholarships: कोविड से प्रभावित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप
- बिजली संकट पर ऊर्जा मंत्री बोले, पूर्व भाजपा सरकार के कुप्रबंधन का परिणाम
- नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे चोरियां
- विपश्यना के लिए केजरीवाल ने जयपुर को चुना, मुख्यमंत्री गहलोत ने किया स्वागत
- चेन और मोबाइल तोड़ने में माहिर दो बदमाश गिरफ्तार
- पर्यटन स्थल गुलजार, जयपुर पहुंचे रिकॉर्ड 23,816 पर्यटक
- एससी-एसटी तर्ज पर ओबीसी आरक्षण को संवैधानिक मान्यता देने की मांग
- भर्ती नहीं होने से वीडीओ नाराज, 1 सितंबर से कार्य बहिष्कार
- जनता पर भारी सियासत : ऊर्जा मंत्री ने बिजली संकट का ठीकरा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर फोड़ा
- टोक्यो पैरालंपिक : खेल दिवस का तोहफा....भारत ने एक दिन में जीते तीन पद
|
Saturday 28 August 2021 02:50 PM UTC+00 जयपुरए 28 अगस्त। जवाहर कला केंद्र के रंगायन में शनिवार शाम को शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति ने कला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भरतनाट्यम गुरु निकिता मुद्गल द्वारा निर्देशित नृत्य पर आंगिकम नृत्य संस्थान की 25 नृत्यांगनाओं ने प्रस्तुति दी। नृत्यांगनाओं के बेदाग फुटवर्क और मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्तुति के साथ हुई जो भरतनाट्यम प्रस्तुति में पहला नृत्य है, जिसके द्वारा भगवान गणेश और देवी सरस्वती की वंदना की जाती है।इसके बाद नृत्यांगनाओं ने मार्गम का प्रदर्शन किया जो कि भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति में किए जाने वाला पारंपरिक पाठ्यक्रम है। इसके बाद नृत्यांगनाओं ने अलरिप्पु कौत्तुवमश्, शब्दम, जतिस्वरम कीर्तनं की प्रस्तुती दी। साथ ही, मार्गम में शुद्ध नृत्य के साथ श्री कृष्ण की लीलाएं और विष्णु के मोहिनी अवतार की कथा का सुन्दर चित्रण किया गया। प्रस्तुति का समापन भरतनाट्यम और रैप फ्यूजन के एक नृत्य प्रयोग के साथ हुआ। पारंपरिक और आधुनिक नृत्य तकनीकों के बीच की दूरी को पार करते हुएए फ्यूजन में बॉलीवुड गानों पर प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति में समाज में आर्थिक रूप से मजबूत और शक्तिशाली लोगों द्वारा कमजोर वर्गों पर किए गए अन्याय को दर्शाया गया, जिनके पास कुछ भी नहीं है और जो अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नृत्य में कहानी के माध्यम से नृत्यांगनाओं ने ऐसे अत्याचारों से आजादी के लिए अपनी लड़ाई का प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन भरतनाट्यम के शुद्ध पारंपरिक रूप के साथ मिश्रित एक व्यंग्यात्मक चित्रण था। |
Saturday 28 August 2021 02:59 PM UTC+00 जयपुर. सार्वजनिक निर्माण विभाग से जेडीए ने लालकोठी योजना के विधायक नगर पूर्व के 29 आवासों का कब्जा ले लिया। शनिवार को इनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि शेष आवासों का भी जेडीए को जल्द कब्जा मिल जाएगा। यहां 42 आवास हैं। इस जमीन की जेडीए ने रि—प्लानिंग कर ली है। 30 आवासीय और 20 व्यवसायिक भूखंड सृजित किए जाएंगे। यहां पहले से बने पार्क को यथावत रखा जाएगा। आवासीय भूखंडों का क्षेत्रफल 150 से 350 वर्ग मीटर तक होगा। साथ ही व्यवसायिक भूखंडों का क्षेत्रफल नौ वर्गमीटर होगा। करीब 16 हजार वर्ग मीटर जगह है। आवासों को ध्वस्त करने के बाद जेडीए व्यावसायिक और आवासीय भूखंडों की नीलामी करेगा। इससे जो जेडीए को जो राजस्व प्राप्त होगा, वह विधायकों के लिए बन रहे आवासों में काम आएगा। आवासन मंडल को जेडीए पैसा देगा। ऐसे समझों विधायकों के आवासों का गणित —विधायक नगर पूर्व में 42 आवास हैं। इनमें से 19 को जेडीए ने ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। —विधायक नगर पश्चिम में 54 आवास थे। इसी जगह पर विधायकों के लिए फ्लैट बन रहे हैं। |
Saturday 28 August 2021 03:20 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में पहली बार होने वाली कम्प्यूटर शिक्षकों की स्थायी भर्ती के लिए आखिरकार वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। इससे नियमित कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को ट़्वीट यह जानकारी दी। डोटासरा ने कहा है कि अगले सप्ताह तक भर्ती का सिलेबस जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद 10543 पदों पर भर्ती करने की आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति अगले महीने में जारी हो सकती है। इसी के साथ प्रदेश के तीन लाख बेरोजगारों का इंतजार पूरा हो गया है। पहले यह भर्ती अस्थाई आधार पर होनी थी। लेकिन बाद में अभ्यर्थियों ने अस्थाई भर्ती का विरोध शुरू कर दिया था और यूपी में प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद सरकार ने इसे स्थायी करने की घोषणा कर दी। भर्ती की फाइल लंबे समय से वित्त विभाग के पास थी। वहीं, अभ्यर्थी भर्ती का सिलेबस जारी करने की मांग कर रहे थे। पहली बार सरकारी स्कूलों में लगेंगे कम्प्यूटर के स्थायी शिक्षक स्कूलों में कम्प्यूटर विषय अनिवार्य तो है। लेकिन शिक्षक नहीं है। वर्ष 2000 से सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य के तौर पर शामिल किया गया था। लेकिन सरकार ने ज्यादातर समय प्लेसमेंट एजेन्सियों के जरिए प्रशिक्षकों की सेवाएं ली। इस वजह से कई स्कूलों में कम्प्यूटर लैब कबाड़ हो चुकी है। पहली बार सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षक लगाए जाएंगे। |
Saturday 28 August 2021 03:25 PM UTC+00 जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां शनिवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य की जानकारी लेने सवाईमानसिंह अस्पताल पहुंचे। गहलोत के बेटे वैभव गहलोत एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी से मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की। पूनियां ने कहा कि राजनीति में विचार अलग हो सकते है, लेकिन इसमें कोई वैमनस्यता की कोई बात नहीं है। ये सामान्य शिष्टाचार है। इसमें ताज्जुब जैसी कोई बात नहीं है। इसके राजनीतिक मायने कुछ भी निकाले जाए। सीएम को राजनीतिक अनुभव है। वो एक दल के नहीं पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। हम सभी मिलकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। महेश जोशी से बात हुई है। उनके स्वास्थ्य में सुधार है। एक-दो दिन में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, जयपुर शहर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। |
Saturday 28 August 2021 03:44 PM UTC+00 जयपुर. प्रदेश में ग्रेटर भिवाड़ी इंडस्टिï्रयल टाउनशिप समेत एनसीआर में औद्योगिक विकास से सपने को करीब 600 करोड़ का मेटï्रो निओ प्रोजेक्ट पंख लगाएगा। एनसीआर में हाइ स्पीड ट्रेन की सुविधा देने वाले केन्द्र के रीजनल रैपिड टï्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) से जब भिवाड़ी अछूता रहा तो राज्य सरकार ने इस नई परियोजना का मसौदा तैयार किया है। सरकार ने प्रस्ताव पिछले दिनों केन्द्र को भेज दिया गया है। इसके तहत आरआरटीएस के एक्सटेंशन के तौर पर धारुहेड़ा स्टेशन से भिवाड़ी तक नियो मेटï्रो चलेगी। परियोजना में कुल 27 स्टेशन तय किए गए हैं, जिनमें सात स्टेशन हरियाणा में, जबकि बीस स्टेशन राजस्थान में होंगे। सिंगल या डबल कोच हाइ स्पीड ट्रेन धारुहेड़ा से भिवाड़ी होते हुए वापस धारुहेड़ा पर आरआरटीएस से जुड़ेगी। सूत्रों के अनुसार 12 व 13 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में परियेाजना का प्रेजेंटेशन देख लिया। अब राज्य की ओर से वित्तीय साझेदारी पर निर्णय होना बाकी है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) के दल ने भी मौका देख कर प्रोजेक्ट को हरी झंड़ी दे दी है। अब 150 करोड़ पर फैसला लेगी सरकार परियोजना की वित्तीय साझेदारी के अनुसार 25 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य की और 25 प्रतिशत ही केन्द्र सरकार की होगी। इसके अलावा शेष 50 प्रतिशत राशि कॉर्पोरेशन के बाहरी सहायता से जुटाने का प्रस्ताव है। राज्य के खाते इसमें 150 करोड़ रुपए की जिम्मेेदारी आएगी। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने सैद्धांतिक तौर पर सहमति दे दी है, हालांकि अंतिम फैसला वित्त विभाग के स्तर पर होना शेष है। क्यों पड़ी जरूरत दरअसल, आरआरटीएस के तहत हाइ स्पीड ट्रेन के अलाइन्मेंट में धारुहेड़ा के बाद राजस्थान में एनएनबी पहला स्टेशन है। दूसरा सोतानाला और तीसरा अलवर है। जबकि धारुहेड़ा के बायीं ओर भिवाड़ी प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद इस अलाइन्मेंट पर नहीं आता। ऐसे में आरआरटीएस से वंचित रहता है। भिवाड़ी को अब इस हाइ स्पीड ट्रेन कॉरिडोर जोडऩे की योजना है। सेवा क्षेत्र को बड़ा फायदा आरआरटीएस और नियो मेट्रो को आर्थिक गतिविधियों के अलावा सेवा क्षेत्र के उद्योगों के लिए बड़ा फायदा माना जा रहा है। जैसे दिल्ली से मेट्रो कनेक्टिविटी केचलते आइटी और दूसरे सर्विस सेक्टर के पेशेवर गुरुग्राम, नोयडा तक अप-डाउन कर लेते हैं। ऐसे ही इस परियोजना से प्रदेश में पेशेवरों की नियमित आवाजाही सुविधाजनक होगी। मेट्रो निओ प्रोजेक्ट: प्रमुख तथ्य - परियोजना में कुल 27 स्टेशन तय किए हैं - इनमें सात स्टेशन हरियाणा में, जबकि बीस राजस्थान में होंगे - राज्य सरकार की योजना के अनुसार सिंगल या डबल कोच हाई स्पीड ट्रेन धारुहेड़ा से भिवाड़ी होते हुए वापस धारुहेड़ा पर आरआरटीएस से जुड़ेगी। — हालांकि में मेट्रो निओ का समर्पित सड़क कॉरिडोर भी हो सकता है। ट्रैक पर अंतिम फैसला एनसीआरटीसी करेगा। |
Saturday 28 August 2021 04:27 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में बिजली संकट को लेकर एक तरफ किसान धरना दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने मौजूदा सरकार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती हो रही है, जिसकी वजह से किसानों के सामने संकट गहरा गया है। राजे ने कहा कि गांवों में ही नहीं बिजली कटौती से शहरों में भी लोग परेशान हैं सबसे बड़ा सूरतगढ़ सुपर थर्मल पॉवर प्लांट ठप हो गया है। वहां कोल रैक नहीं मिलने के कारण 250-250 मेगावाट की सभी 6 इकाइयां बंद हो गई है। इसके अलावा भी कई बिजली घर बंद है और कई बंद होने की स्थिति में हैं। प्रदेश में विद्युत संकट पैदा हो गया है। प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है कि वो लोगों को पर्याप्त बिजली दे। राजे ने कहा कि राज्य सरकार कोयले का भुगतान नहीं कर रही इसलिए कोयला मिलना बंद हो गया। इससे बिजली उत्पादन खासा प्रभावित हुआ है। जबकि हमारे समय में कोयले का समय पर भुगतान होता था। इसलिए कोयले की कमी नहीं रहती थी। बिजली के उत्पादन में भी बाधा नहीं आती थी। उपभोक्ताओं पर भार डाला, मगर बिजली नहीं दी आज हालत ये हैं कि अब न आम उपभोक्ता को पर्याप्त बिजली मिल रही और न ही किसानों और इंडस्ट्री को। उन्होंने कहा कि बिजली का स्थाई शुल्क और एनर्जी चार्ज बढ़ाकर उपभोक्ताओं पर भार तो डाल दिया। उपभोक्ताओं को वास्तविक रीडिंग की बजाय एवरेज बिल दिए जा रहे हैं। उपभोक्ता पहले से ज्यादा भुगतान कर रहा है लेकिन उसे बिजली पहले के मुकाबले बहुत कम मिल रही है, जबकि हमारे समय में तकनीकी खराबी को छोड़ कर शहरों में ही नहीं गांवों में भी करीब 24 घंटे बिजली मिलती थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार से मांग की है कि बिजली नागरिकों की मूलभूत सुविधा है, इसलिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाई जाए। |
Saturday 28 August 2021 04:30 PM UTC+00 यूनेस्को के इण्डिया हैड एरिक फाल्ट ने शनिवार शाम झालाना लैपर्ड रिजर्व का दौरा किया। सफारी के दौरान ट्रेक 2 पर मादा लैपर्ड की साइटिंग हुई। वह शिकार होदी भी गए और इंटरप्रिटेशन का भी दौरा किया। शहर के बीचों बीच स्थित जंगल एवं लैपर्ड देखकर काफी रोमांचित हुए। इस दौरान उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा भी साथ रहे।
लगाया निशुल्क कोविड वैक्सीन जयपुर कोविड महामारी के खिलाफ संघर्ष में कोविड वैक्सीन प्रमुख हथियार है। इसी कड़ी में नारायणा अस्पताल ने जवाहर नगर कच्ची बस्ती में निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लगभग 250 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शिविर के आयोजन में जवाहर नगर वार्ड.96 के पार्षद महेन्द्र पहाडिय़ा का सहयोग रहा। अस्पताल की जोनल क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ.माला ऐरन ने कहा कि कोविड महामारी का यह दौर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सबसे ज्यादा मुश्किलें लेकर आया है। नारायणा हेल्थ के फाउंडर एवं चेयरमैन डॉ. देवी शेट्टी के निर्देशन में पूरे देश में ऐसे वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं,ताकि आर्थिक रूप से कमजोर व वंचित तबके को फायदा मिल सके। |
Saturday 28 August 2021 04:39 PM UTC+00 जयपुर, 28 अगस्त कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय (Kasturbagandhi Residential School) की बालिकाओं को स्नातक स्तर की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के लिए एसटीडीआर के रूप में एफडीआर मिलेगी। ग्यारहवीं में पढऩे वाली बालिकाओं को दो हजार व प्रथम वर्ष में पढऩे वाली छात्राओं को चार हजार रुपए मिलेंगे। यह राशि स्नातक उत्तीर्ण होने तक एफडीआर के रूप में सुरक्षित रहेगी। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय से आठवीं उत्तीर्ण कर लेने के बाद दसवीं राजकीय विद्यालय से पचास फीसदी या अधिक अंकों से उत्तीर्ण कर 2020-21 में ग्यारहवीं में नियमित अध्ययनरत बालिकाओं को पांच साल के लिए एफडीआर के रूप में दो हजार रुपए मिलेंगे। वहीं, किसी कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय में आठवीं उत्तीर्ण करने के बाद शिक्षा सत्र 2020-21 में बारहवीं पचास फीसदी या अधिक अंक से उत्तीर्ण कर 2021-22 में किसी राजकीय या गैर राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में नियमित अध्ययनरत बालिका को चार हजार की एफडीआर दी जाएगी। विभाग ने निर्धारित योग्यताधारी बालिकाओं से आवेदन करने की अपील की है। |
Saturday 28 August 2021 04:46 PM UTC+00 हाल ही में फ्यूजन ग्रुप की ओर से आयोजित हुए ब्यूटी पीजेंट 'मिसेज राजस्थान 2021Ó की टॉप 5 विनर्स मिसेज राजस्थान 2021 हिमाद्रि भटनागर, फस्र्ट रनरअप सपना सिंह, सेकेंड रनरअप नविता सिंगला, थर्ड रनरअप अंजलि सोगरवाल और फोर्थ रनरअप पूजा मीना ने शनिवार को इस पीजेंट की जर्नी और अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने परिवारों का पूरा सपोर्ट मिला। किसी ने बताया कि उनका टारगेट नेशनल और ग्लोबल लेवल पर रिप्रेजेंट करना है तो किसी का लक्ष्य बॉलीवुड मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करना है। कार्यक्रम को देंवेंद्र झंवर ने होस्ट किया।
पारंपरिक नृत्य 'चकरी' की मिली जानकारी जेकेके की ओर से आयोजित हुआ ऑनलाइन सेशन जयपुर, 28 अगस्त। कलाकार अनिता बाई का कहना है कि हमारी कला अनोखी कला है और उनका समाज इसी कला के माध्यम से अपनी आजीविका चलाते हैं और जीवन यापन करते हैं। जवाहर कला केंद्र की ओर से शनिवार को आयोजित 'चकरी नृत्य' विधा पर ऑनलाइन सेशन में उन्होंने दर्शकों को पारंपरिक चकरी लोक नृत्य की विधा की बारीकियों, नृत्य के दौरान किए जाने वाले श्रृंगार व पोशाक के बारे में जानकारी दी। सेशन जूम पर और जेकेके के फेसबुक पेज पर लाइव किया गया। जिसमें उन्होंने इस नृत्य से जुड़ी मूल बातें बताई और पारंपरिक लोक संगीत पर नृत्य का प्रदर्शन भी किया। सेशन में उन्होंने चकरी नृत्य में पहने जानी वाली पोशाक और श्रृंगार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पोशाक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी पोशाक चकरी नृत्य की पहचान होती है, इसमें सिर पर पल्लू, कांचली कुर्ती, 80 कली का घाघरा पहना जाता है। यह घाघरा घेरे वाला और कुल 12.13 मीटर का होता है, जो कि नृत्य के दौरान घुमने में आसन रहता है। इस नृत्य में 3 मिनट में 30 चक्कर लगाए जा सकते हैं। रविवार को इस सेशन का समापन होगा। |
Saturday 28 August 2021 04:50 PM UTC+00 जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 17 सितंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी। इनमें बीएससी और बीकॉम के परीक्षाएं सितंबर में ही पूरी कर ली जाएंगी और बीए की परीक्षाएं अक्टूबर तक चलेंगी। छात्रों के प्रवेश पत्र छह सितंबर तक विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक राकेश राव ने बताया कि सरकार ने द्वितीय वर्ष के छात्रों को अस्थाई प्रमोट किया था और इनकी परीक्षाएं दिसंबर तक कराने के लिए गाइड लाइन निकाली थी। लेकिन राजस्थान विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तैयारी दूसरी लहर से पहले ही कर रखी थी। परीक्षा में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी बैठेंगे। परीक्षा में तृतीय वर्ष की तरह की गाइड लाइन अपनाई जाएगी। पेपर डेढ़ घंटे का होगा और 50 फीसदी पेपर हल करना होगा।गौरतलब है कि कोरोना के चलते सरकार ने प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया था और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अस्थाई प्रमोट किया था। सरकार ने तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराने की घोषणा की थी। विश्वविद्यालय की ओर से तृतीय वर्ष की परीक्षाएं कराई जा रही हैं। |
Saturday 28 August 2021 04:54 PM UTC+00 अलवर। युवा ब्राह्मण सभा परिवार के कार्यकर्ताओं ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर विरोध जताया है। ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को एक सामाजिक कार्यक्रम में मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट के रिजल्ट की जाति के आधार पर तुलना की है। ब्राह्मण सभा परिवार ने आरोप लगाया कि मंत्री धारीवाल ने ब्राह्मण समाज के अभ्यर्थियों की तुलना अन्य समाज के अभ्यार्थियों से कर जातीय अराजकता फैलाने का कार्य किया है, जबकि ब्राह्मण समाज का किसी से भी कोई विरोध या प्रतिस्पर्धा नहीं है। ब्राह्मण सभा परिवार ने धारीवाल से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है। सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगे जाने पर उनके विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा। विप्र सेना ने किया प्रदर्शन मंत्री शांति धारीवाल के वायरल हो रहे एक वीडियो में ब्राह्मण समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का ब्राह्मण संगठनों ने कड़ा विरोध करते हुए समाज से माफी मांगने की मांग की है। शनिवार को सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास के बाहर विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। शांति धारीवाल की अनुपस्थित में निवास स्थान के बाहर ही ज्ञापन चिपकाया गया। विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी ने कहा कि ब्राह्मणों पर जातिगत टिप्पणी धारीवाल के दिमाग का दिवालियापन है। यह कहा था मंत्री ने यूडीएच मंत्री ने एक कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज पर टिपण्णी करते हुए कहा कि बुद्धि का ठेका ले रखा है ब्राह्मणों ने। मैं उन ब्राह्मणों से कहता हूं कि तुमने अगर बुद्धि का ठेका ले रखा है तो मेरे यहां कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं वो देशभर में प्रसिद्ध हैं। उनका जो रिजल्ट आता है उनमें 100 में से 70 आदमी बनिया कैसे आता है। तुम लोग कैसे पीछे रह जाते हो। उसका जवाब नहीं है उनके पास। आप उठाके देख लेना रिजल्ट में या तो मित्तल मिलेगा या जैन मिलेगा या अग्रवाल मिलेगा। धारीवाल ने यह भी कहा कि राजस्थान सचिवालय में आपको बनिया ही मिलेगा बैठा हुआ। जब तक हमारे लोगों के हाथ में प्रशासन की कुर्सी नहीं होगी, तब तक निश्चित तौर पर जैन समाज, अग्रवाल समाज, बनिया समाज को जो प्रोटेक्शन मिलना चाहिए, वो प्रोटेक्शन से हम महरूम रह जाते हैं। |
Saturday 28 August 2021 04:54 PM UTC+00 शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 के नॉन टीएसपी के लेवल—2 अंग्रेजी और विज्ञान, गणित के रिक्त 1385 पदों पर प्रतीक्षा सूची निकालने की तैयारी कर ली है। इनमें से 1139 ऐसे अभ्यर्थियों का चयन संभावित माना जा रहा है, जिनका चयन शिक्षक भर्ती 2018 में हो चुका है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प पत्र मांगे जा रहे हैं। विकल्प पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों कको प्रतीक्षा सूची में शामिल किया जाएगा और विकल्प पत्र नहीं भरने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची से बाहर रखा जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बेवसाइट पर ऐसे अभ्यर्थियों की सूची अपलोड की है।
674 चयनित अभ्यार्थियों को जिला आवंटित जयपुर पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती-2018 में न्यायालय का स्थगनादेश हटते ही 674 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को जिला आवंटन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के लिए जिला स्तर पर काउंसलिंग दिनांक 03.09.2021 को आयोजित की जाएगी। साथ ही इस भर्ती में अभी तक प्रशैक्षणिक योग्यता फर्जी पाए जाने वाले 9 अभ्यर्थियों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही के लिए चयन बोर्ड, जयपुर को पत्र भेजा गया है। |
Saturday 28 August 2021 09:12 PM UTC+00 जयपुर। आयुर्वेदिक औषधि गुडूची (गिलोय) के प्रयोग को लेकर प्रकाशित भारतीय वन सेवा के अधिकारी दीप नारायण पाण्डेय व लखनउु राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के संजीव रस्तोगी के रिसर्च में इसके नुकसान को लेकर प्रकाशित जानकारी को गलत बताया गया है। इसमें यह भी कहा है कि गुडूची को विशेषज्ञ के परामर्श से लिया जाए तो उसका ज्यादा फायदा मिलेगा। जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल हेपेटोलॉजी में प्रकाशित पाण्डेय व रस्तोगी के शोध पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए लाभकारी औषधि गुडूची (गिलोय) से लीवर को नुकसान की जानकारी गलत है। यह शोधपत्र इसी माह प्रकाशित हुआ है। इसमें कहा है कि तमाम तरह की औषधियां लोग अपने आप ले लेते हैं, जिसका प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है। इस स्थिति से बचाव के लिए दवाओं के प्रभाव—दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना आवश्यक है। अनियंत्रित उपयोग से संभावित नुकसान के बारे में चिकित्सकों, निर्माताओं व नियामक अधिकारियों सभी को जागरूक किया जाना चाहिए। बुखार सहित कुछ अन्य रोगों के बचाव व उपचार में आयुर्वेद चिकित्सकों ने गुडूची को महत्वपूर्ण औषधि माना है। शोध के आधाार पर कहा गया है कि गुडूची में पाया जाने वाला टिनोस्पोनोन कोविड-19 का प्रभाव रोकने के लिए दीवार की तरह है। पाण्डेय के अनुसार अब तक गुडूची के कोविड-19 के सन्दर्भ में 122 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं और क्लिनिकल ट्रायल में गुडूची को उपयोगी पाया गया है। |
Saturday 28 August 2021 09:23 PM UTC+00 जयपुर। चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया न्यायाधीश एन वी रमना के हाल ही थानों में प्रताड़ना को लेकर चिंता जताने के बाद अब राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायाधीश यू यू ललित ने लोगों को गिरफ्तारी से बचाव के कानूनी अधिकारों की जानकारी नहीं होने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने किशोर गृह में रहने वाले बच्चों की महामारी के दौरान प्रभावित हुई पढ़ाई को लेकर भी चिंता जाहिर की। न्यायाधीश ललित ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ (मनीष) भण्डारी की मौजूदगी में लखनउु में यह बात कही। न्यायाधीश ललित ने कहा कि जानकारी के अभाव में गिरफ्तारी से पूर्व के कानूनी अधिकारों का कम ही लोगों को लाभ मिल पाता है। उन्होंने इस स्थिति से सुधार के लिए थानों में लोगों के विधिक अधिकारों से संबंधित बोर्ड लगवाने पर जोर दिया। उन्होंने जेलों के ठसाठस भरी होने की समस्या को लेकर कहा कि जेलों की स्थिति को सुधारा जाना चाहिए, ताकि गर्व से कहा जा सके कि हमें नागरिकों की परवाह है। जेलों में बंद लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुक करने पर जोर देते हुए न्यायाधीश ललित ने यह भी कहा कि जागरुकता बढ़ने पर इन लोगों को ट्रायल व अपील पर सुनवाई के दौरान न्याय मिलने में मदद मिल सकेगी। |
Saturday 28 August 2021 09:28 PM UTC+00 जयपुर। नौ नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में राज्यों के प्रतिनिधित्व का समीकरण बदल गया है। सुप्रीम कोर्ट में अभी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से कोई न्यायाधीश नहीं है, नए न्यायाधीशों में मध्यप्रदेश का भी प्रतिनिधित्व है। राजस्थान से सुप्रीम कोर्ट में दो न्यायाधीश हैं। नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में बॉम्बे और दिल्ली हाईकोर्ट से सबसे अधिक चार—चार न्यायाधीश हो गए हैं। बदले समीकरणों के अनुसार कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गुजरात व इलाहाबाद हाईकोर्ट के अब तीन—तीन न्यायाधीश हो गए हैं, जबकि कलकत्ता हाईकोर्ट से पहले ही तीन न्यायाधीश हैं। केरल व मद्रास से दो—दो न्यायाधीश हो गए हैं। राजस्थान तथा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से पहले से दो—दो न्यायाधीश हैं। अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को जगह मिल गई है, तेलंगाना व गुवाहाटी हाईकोर्ट के पहले से एक—एक न्यायाधीश हैं। 10 हाईकोर्ट को जगह नहीं नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद भी 10 हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में कोई न्यायाधीश नहीं है। इनमें पटना, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, जम्मू—कश्मीर, सिक्किम, मणिपुर व मेघालय हाईकोर्ट शामिल हैं। नए न्यायाधीशों में से 3 बनेंगे सीजेआई! सुप्रीम कोर्ट में नवनियुक्त न्यायाधीशों में से 3 के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) बनने की संभावना है। इनमें न्यायाधीश विक्रम नाथ, न्यायाधीश बी वी नागरत्ना व न्यायाधीश पी एस नरसिम्हा शामिल हैं। न्यायाधीश विक्रम नाथ 7 माह 13 दिन, न्यायाधीश नागरत्ना 35 दिन व न्यायाधीश नरसिम्हा 6 माह से अधिक समय सीजेआइ रहेंगे। |
Sunday 29 August 2021 02:14 AM UTC+00 जयपुर। सरकार के विभागों में मनमर्जी की वरिष्ठता सूचियां जारी कर चहेतों को पदोन्नतियां देकर उपकृत करने की परंपरा बदस्तूर जारी है। पीडित पक्ष अपने हक के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हैं तो अफसर अपने प्रभाव से न्यायालय को भी गुमराह कर देते हैं। जल संसाधन विभाग में वर्षों पुरानी विवादित वरिष्ठता सूची को न्यायालय के समक्ष पेश कर चहेतों को अभी तक पदोन्नदियां देने का मामला सामने आया है। जल संसाधन विभाग के पूर्व इंजिनियरों के अनुसार 1998 में आरपीएससी से चयनित एईएन से नियमित डीपीसी वाले एईएन को पीछे कर दिया। इसके बाद 2013 में एक अंतिम वरिष्ठता सूची जारी हुई। उसमें 1996—98 में आरपीएससी से चयनित एईएन को नियमित डीपीसी वाले एईएन के नीचे रखा गया। इसके बाद 2014 में 1999 वाली एक विवादित अंतरिम वरिष्ठता सूची को ही अंतिम वरिष्ठता सूची बताते हुए न्यायालय में पेश कर दिया। उसी सूची के आधार पर आज तक रिव्यू डीपीसी कर चहेते इंजिनियरों को पदोन्नतियां दी जा रही हैं। जबकि ये पदोन्नतियां किसी भी तरह न्याय संगत नहीं हैं। अफसरों ने न्यायालय को भी गलत तथ्य पेश कर गुमराह कर दिया और 150 से इंजिनियर पदोन्न्त कर कर दिए। जिसके कारण सरकार को हर महीने करोडों रुपयों की वित्तीय हानि हो रही है। वहीं नियमित डीपीसी वाले 125 से ज्यादा इंजिनियर गलत वरिष्ठता सूची के कारण बिना पदोन्नति के सेवानिवृत हो गए। अब इन पूर्व इंजिनियरों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री और जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव नवीन महाजन को ज्ञापन देकर न्याय व जांच की मांग की है। सरकार के कई विभागों में पहले किसी न किसी कारण से पदोन्नति रोक दी जाती हैं। फिर रिव्यू डीपीसी के नाम पर चहेतों को पदोन्नतियां दे दी जाती हैं। जल संसाधन विभाग के अफसर तो आज इस तरह पदोन्नतियों का फायदा उठा हैं। |
Sunday 29 August 2021 02:28 AM UTC+00 जयपुर। जलदाय विभाग में आला अफसरों के आदेशों की अवहेलना फील्ड इंजिनियरों की आदत बन गई है। कुछ दिनों पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत के दौरे से सूचना देने पर भी जयपुर ग्रामीण अधीक्षण अभियंता आरसी मीणा गायब हो गए। वहीं शनिवार को अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल सांगानेर के प्रताप नगर व सांगानेर में लोगों की पेयजल समस्याओं को जानने के लिए पहुंचे। लेकिन दौरे की पूर्व सूचना के बाद भी प्रताप नगर एईएन अंकिता मीणा नहीं पहुंची। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता निर्देश दिए कि एईएन अंकिता मीणा के खिलाफ कार्रवाही के प्रस्ताव भेजे जाएं। अधीक्षण अभियंता जयपुर दक्षिण नितिन जैन ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने प्रोजेक्ट इंजिनियरों के साथ बुधसिंहपुरा,सेक्टर 16 और सेक्टर 26 में स्थित पंप हाउस का दौरा किया। निरीक्षण में सामने आया कि ओएंडएम फर्में टेंडर की शर्तों के अनुरूप पंप हाउसों का रखरखाव नहीं कर रही हैं। इसके बाद सांगानेर,गोविंदपुरा—सीतापुरा और गोविंदपुरा—जेडीए पेयजल योजना का निरीक्षण किया। प्रताप नगर में सबसे ज्यादा पेयजल समस्याएं सामने आने पर सेक्टर—7 में भी टैंकरों से हो रही पेयजल सप्लाई को लेकर स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया। स्थानीय लोगों ने अभियंताओं पर सुनवाई नहीं करने की बात कही। एईएन अंकिता मीणा के खिलाफ विभागीय कार्रवाही के प्र्स्ताव उच्च अधिकारियों को भेजे जाएंगे। वर्जन उच्च अधिकारियों ने सांगानेर,प्रताप नगर क्षेत्र की पेयजल समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया। कुछ जगह समस्याएं भी सामने आई हैं। पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं उनकी सात दिन में पालना कर दी जाएगी। केशव श्रीवास्तव अधीशाषी अभियंता—सांगानेर |
Sunday 29 August 2021 03:04 AM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में कोरोना की भयाभय दूसरी लहर के बाद राज्य में अधिकांश गतिविधियां अनलॉक हो चुकी हैं। वहीं अब 1 सितंबर से नया पयर्टन सीजन शुरू हो रहा है। पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों ने सीजन के लिए पूरे जोर शोर से तैयारियां शुरू भी कर दी हैं। लेकिन उनकी तकलीफ यह भी है कि सभी गतिविधियां शुरू हो गई हैं लेकिन राज्य में अब भी शादियों में मेहमानों के शामिल होने की संख्या 50 तक ही समिति है। जब तक सरकार मेहमानों की संख्या अन्य राज्यों की तरह ही 50 से बढा कर 200 नहीं करती है तब तक नए पर्यटन सीजन कोई ज्यादा उम्मीदों भरा नहीं रहेगा। क्योंकि पूरे सीजन में 40 प्रतिशत राजस्व केवल शादियों से ही मिलता है और इसमें लाखों लोगों को रोजगार भी मिलता है। पर्यटन व्यवसाय से सालाना 50 हजार करोड का राजस्व और लगभग 30 लाख लोगों को रोजगार मिलता है। होटल व्यवसाईयों की तरह ही पुरातत्व विभाग और आरटीडीसी ने भी नए सीजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। 40 प्रतिशत कमाई और 100 दिन का रोजगार शादियों से ही होटल व्यवसाई नए पर्यटन सीजन की तैयारिया कर रहे हैं। जयपुर,जोधपुर और उदयपुर शाही और महंगी शादियों के मुंबई,पंजाब और दिल्ली के लोगों के लिए पसंदीदा जगह है। पूरे साल अगर 50 से ज्यादा सावे होते हैं और होटल कम से कम दो दिन बुक रहता है। इस हिसाब से 100 दिन का रोजगार आसानी से मिलता है। पूरे वर्ष की कमाई का 40 प्रतिशत हिस्सा शादियों से ही आता है। 12 हजार से ज्यादा होटल नए सीजन के तैयार राज्य में 12 हजार से ज्यादा होटल है। इनमें से 500 से ज्यादा फाइव स्टार और करीब 5 हजार थ्री स्टार होटल है। बाकी बजट होटल हैं। स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है जिससे मेहमानों की आवभगत में कोई कमी नहीं रह जाए। गाइडों को ट्रेनिंग,सुविधाओं में बढोतरी उधर पुरातत्व विभाग ने भी नए पर्यटन सीजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पर्यटक स्थलों की साफ सफाई,गाइडों को पर्यटकों के साथ सदव्यवहार की ट्र्रेनिंग व अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। छाया,पानी व अन्य सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। जिससे स्मारकों पर आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। आरटीडीसी नए सीजन के लिए पर्यटकों की पंसद के अनुसार पैकेज की सुविधा दे रहा है। वर्जन—1 राजस्थान कोरोना के हिसाब से सबसे ज्यादा सुरक्षित है। अब स्कूल व कॉलेज भी खुलने वाले हैं। सरकार शादियों में मेहमानों की संख्या बढाए,स्वीमिंग पूल खोलने की अनुमति दे। लेकिन लेकिन सीजन में पूरा दारोमदार शादियों की बुकिंग पर ही होता है।40 प्रतिशत कमाई और लाखों लोगों को रोजगार शादियों से ही मिलता है। रणविजय सिंह संयुक्त सचिव होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन आफ राजस्थान वर्जन—2 स्मारकों की साफ सफाई करा दी गई है। पर्यटकों की सुविधाओं पर फोकस कर रहे हैं। गाइडों को ट्रेनिंग दी गई है। उम्मीद कर रहे हैं कि यह सीजन काफी अच्छा रहेगा। प्रकाश चंद शर्मा निदेशक पुरातत्व विभाग |
Sunday 29 August 2021 03:34 AM UTC+00 जयपुर। सीएम अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता हैं। गहलोत की सीने में दर्द की शिकायत के बाद एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला गया था। अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं कल शाम को गहलोत ने अपने वार्ड में वॉक भी किया। गहलोत की रिपोर्ट नार्मल— अस्पताल की तरफ से गठित मेडिकल बोर्ड के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत की सभी रिपोर्ट नॉर्मल है। कल शाम को चिकित्सकों ने रात अस्पताल में रुकने का आग्रह किया था। इस पर गहलोत चिकित्सकों के आग्रह को मानकर वहीं रूके। इस दौरान गहलोत ने अपने वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों मालपुरा निवासी मूलचंद और अलवर निवासी छोटेलाल के परिजनों से बात करके उनकी कुशलक्षेम पूछी। वहीं गहलोत की कुशलक्षेम जानने के लिए नेता, जन प्रतिनिधि और अन्य लोग एसमएसएस अस्पताल पहुंचे। चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी अपना ज्यादातर समय एसएमएस में ही देते रहे। चिकित्सकों से गहलोत की सेहत को लेकर लगातार बातचीत भी की। मुख्य सचिव निरंजन आर्य और सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका भी एसएमएस पहुंचे थे। सभी एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.सुधीर भंडारी से गहलोत के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे। सतीश पूनिया व अन्य नेता भी पहुंचे— भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, सांसद रामचरण बोहरा और अन्य भाजपा नेता भी कल एसएमएस अस्पताल पहुंचे थे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मीडिया से कहा कि सभी को प्रदेश के मुखिया के स्वास्थ्य की फ्रिक है। हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री की सेहत में जल्द सुधार हो। वे स्वस्थ हों। उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन मुख्यमंत्री किसी एक दल का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का होता है। इसलिए इसके राजनीतिक मायने नहीं निकालने चाहिए। भाजपा सीएम गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है। |
Sunday 29 August 2021 04:14 AM UTC+00 जयपुर। प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरु हो गया है। मतदान सवेरे 7.30 से शुरू हुआ जो सायं 5. 30 बजे तक होगा। 28 पंचायत समितियों के लिए 1680 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है। गौरतलब है कि 10 उम्मीदवार पूर्व में ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। मतदान के लिए पहुंच रहे हैं मतदाता— लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए मतदाता बाहर निकल रहे हैं और वोट डालने जा रहे है। हालांकि सवेरे मतदान की गति कम हैं लेकिन दोपहर होते होते ये तेज होने की संभावना है। चुनाव आयोग ने कोविड को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है और उसके अनुसार ही वोट डलवाए जा रहे है। इनमें सोशल डिस्टेसिंग के साथ साथ मतदान केन्द्रों पर सेनेटाइजर और अन्य व्यवस्थाएं की गई है। मतदाताओं के शरीर का तापमान भी चैक किया जा रहा है। पंचायत समितियों में 1680 उम्मीदवार — जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 28 पंचायत समितियों के 536 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जा रहा है। 536 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1680 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। दूसरे चरण में करीब 10 हजार 500 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि 35 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव करा रहे है। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के लिए मतदान 1 सितंबर को करवाया जाएगा, जबकि 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी। 25 लाख से ज्यादा मतदाता — दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 13 लाख 51 हजार 866 पुरुष, 12 लाख 8 हजार 279 महिला व 8 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना करवाई जाएगी। आयोग की अपील,कोरोना से बचना है और मतदान भी करना है राज्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से घर से निकलने से पहले मास्क लगाने, मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करने को कहा है। इसके साथ ही मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का धैर्यपूर्वक इंतजार करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से भी बचना है और मतदान भी करना है। पहले चरण में 62 फीसदी मतदान— पंचायत चुनाव के पहले चरण में 62 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महोत्सव में भागीदारी दिखाई थी। आयोग ने मतदाताओं से पूरे उत्साह और कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है। मतदाता बिना किसी प्रलोभन, लालच एवं दबाव के भयमुक्त होकर मतदान करें। वैकल्पिक दस्तावेजों से भी मतदान मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं। इनके अभाव में 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं। ये दस्तावेज आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, नरेगा कार्ड, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज है। इसके अलावा छात्र प्रमाण पत्र, शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र,सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक या डाकघरों की फोटोयुक्त पासबुक से भी वोट डाल सकते है। |
Sunday 29 August 2021 04:34 AM UTC+00 प्रदेश के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा विभाग भले ही स्कूली विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से जोडऩे का कितना ही दावा करें लेकिन वास्तविकता में आज भी प्रदेश से तकरीबन 50 फीसदी बच्चे ऑनलाइन क्लास से दूर हैं। खुद शिक्षा मंत्री के जिले सीकर के मात्र 18.11 फीसदी बच्चे ही विभाग की ओर से चलाए जा रहे आओ घर में सीखे कार्यक्रम 2 से जुड़े हुए हैं। वहीं प्रदेश के 33 जिलों में से मात्र पांच जिले ही क्लास में बच्चों की उपस्थिति को लेकर तय किए लक्ष्य को प्राप्त कर सके हैं जबकि तीन जिलों में 44 से 49 फीसदी बच्चे इस कार्यक्रम से जुड़ सके हैं। यह खुलासा हुआ है शिक्षा विभाग की ओर से 21 अगस्त से 27 अगस्त तक आओ घर में सीखे कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता को लेकर जारी की गई रिपोर्ट से। स्माइल 3 कक्षा में बच्चों की उपस्थिति के आंकड़े और भी खराब है। प्रदेश के छह जिलों के विद्यार्थियों की स्माइल क्लास में भागीदारी मात्र 1.62 फीसदी से 4.37 फीसदी है। 40 फीसदी का लक्ष्य भी नहीं कर सके हासिल गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से कोविड के कारण लंबे समय से स्कूल बंद हैं, ऐसे में विभाग आओ घर में सीखे, स्माइल सहित विभिन्न माध्यमों से बच्चों को ऑनलाइन स्टडी करवा रहा है। गत वर्ष लॉकडाउन के बाद शुरू की गई इन कक्षाओं से विद्यार्थी अब तक जुडऩे में नाकाम रहे हैं। विभाग का लक्ष्य है कि हर जिले से कम से कम 40 फीसदी विद्यार्थी इन क्लासेज से जुड़े सकें लेकिन पांच जिलों को छोड़कर शेष जिले इसे हासिल करने में नाकाम रहे हैं। राजधानी जयपुर 11वें नंबर पर प्रदेश में जिला स्तरीय रैंकिंग में आओ घर में सीखे कार्यक्रम मे राजधानी जयपुर 11वें नंबर पर है। 4 लाख 52 हजार 951 विद्यार्थियों में से मात्र 1 लाख 42 हजार 285 विद्यार्थियों ने ही गत सप्ताह क्लास में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। वहीं प्रतापगढ़ सबसे पिछड़ा हुआ है। यहां केवल 5.43 फीसदी विद्यार्थी आओ घर में सीखे कार्यक्रम से जुड़ पाए हैं।यहां एक लाख 70 हजार 154 में से मात्र 9243 विद्यार्थियों ने क्लास अटैंड की तो जालौर, सिरोही, नागौर की हालत भी कुछ ऐसी ही है। नागौर में 3 लाख 49 हजार 216 मेंसे 33 हजार 871 विद्यार्थी यानी 9.70 फीसदी विद्यार्थियों ने गत सप्ताह ऑनलाइन क्लास में भागीदारी की तो सिरोही में 1 लाख 66 हजार 905 में से मात्र 12 हजार 870 विद्यार्थी और जालौर में दो लाख 82 हजार 875 में से 19 हजार 925 विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास से जुड़े। स्माइल क्लास में गायब बच्चों की स्माइल विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बाड़मेर के मात्र 4.37 फीसदी, जोधपुर के 4.05 फीसदी, जालौर के 3.67फीसदी, उदयपुर के 2.73 फीसदी, नागौर के 2.87 फीसदी और प्रतापगढ़ के केवल 1.62 फीसदी विद्यार्थियों ने ही स्माइल 2 क्लास अटैंड की। यह है आओ घर में सीखे कार्यक्रम की स्थिति जिला...............कुल विद्यार्थी.......... भागीदारी ............. आकड़ा (प्रतिशत में)............... रैकिंग कोटा...............153191.............. 82279............... 53.71............................ 1 बारां............... 162186...............84736............... 52.25 ..... ................2 टोंक...............167835...............83657...............49.84 ............. ............... 3 बांसवाड़ा..........380636...............182657.......... 48.84................... ................4 करौली...............174075...............78188........... 44.92............................. 5 राजसमंद............200116...............76918................38.44................... .......6 श्रीगंगानगर................203069...............69786............ 34.37........... ................ 7 बूंदी............... 165598...............69786. ....... ...... 33.65........... ................8 अजमेर. ...... ... 323440. ...... . ......108395. ...... 33.51................... ....... 9 भीलवाड़ा. ...... 372943. ...... . ...... 124756. ...... ...... 33.45......... .................10 जयपुर. ....... ...... 452951. ...... . ...... 142258 ...... ..... 31.41........ ...............11 डूंगरपुर ....... ......300051 ....... ...... .....84803 ....... .......28.26.......... .................12 झुंझुनू ....... ......148668 ....... ...... .......40680 ....... ..........27.36........ .................13 सवाई माधोपुर ......152923 ....... ......41502 ....... ...... ....... 27.14.............. ...............14 पाली ....... ...... 260836 ....... ......67806 ....... ...... ...... 26.00.............. .................15 जैसलमेर ....... ...... 119966 ....... ......31090 ....... ......... 25.92............. ................16 हनुमानगढ़ ....... ......176407 ....... .....40273 ....... ........ 22.83..............................17 दौसा ....... ......194.931 ....... ...... 43598................ 22.37................... 18 चूरू ...................226818................50551.................... 22.29................ 19 झालावाड़.............215594..................47414.................. 21.99...................20 चित्तौडगढ़़ .............211576................... 44698............ 21.13................... 21 उदयपुर ...................505743 ...................100310.............. 19.83..................22 सीकर ...................231754................... 41967................... . 18.11................. ........... 23 अलवर................... 399906...............61179................... ..... 15.30................ ............ 24 बीकानेर...................277642 ..............40108............... ..... 14.45................. 25 भरतपुर ..................279150....... ...... 39475................... 14.14................... 26 धौलपुर...................205330 ................25580 .........12.46................... .......27 जोधपुर...................396888 .................46558................... 11.74................... 28 बाड़मेर...................534146 ..................53558 ............. 10.03................... 29 नागौर................... 349216...................33871 ................ 9.70................... .30 सिरोही...................166905 ...............12870................ 7.71................... 31 जालौर................... 282,875.................19,925.. .............. 7.04...................................... 32 प्रतापगढ़...................170,154 ................... 9243.................. 5.43................... ............... 33 |
Sunday 29 August 2021 05:13 AM UTC+00 जयपुर। सीएम अशोक गहलोत को आज एसएमएस अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गहलोत की हाल ही में एंजियोप्लास्टी की गई थी। अब वे स्वस्थ है और उनकी सारी जांचें भी नार्मल आई है, हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। गहलोत की सीने में दर्द की शिकायत के बाद एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला गया था। अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं। मेडिकल बोर्ड ने किया फैसला— सीएम गहलोत की सारी रिपोर्ट नार्मल आने के बाद मेडिकल बोर्ड ने गहलोत को डिस्चार्ज करने का फैसला किया। कल शाम को चिकित्सकों ने रात अस्पताल में रुकने का आग्रह किया था। इस पर गहलोत चिकित्सकों के आग्रह को मानकर वहीं रूके। इस दौरान गहलोत ने अपने वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों मालपुरा निवासी मूलचंद और अलवर निवासी छोटेलाल के परिजनों से बात करके उनकी कुशलक्षेम पूछी। वहीं गहलोत की कुशलक्षेम जानने के लिए नेता, जन प्रतिनिधि और अन्य लोग एसमएसएस अस्पताल पहुंचे। चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी अपना ज्यादातर समय एसएमएस में ही देते रहे। चिकित्सकों से गहलोत की सेहत को लेकर लगातार बातचीत भी की। मुख्य सचिव निरंजन आर्य और सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका भी एसएमएस पहुंचे थे। सभी एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.सुधीर भंडारी से गहलोत के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे। सतीश पूनिया व अन्य नेता भी पहुंचे— भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, सांसद रामचरण बोहरा और अन्य भाजपा नेता भी कल एसएमएस अस्पताल पहुंचे थे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने मीडिया से कहा कि सभी को प्रदेश के मुखिया के स्वास्थ्य की फ्रिक है। हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री की सेहत में जल्द सुधार हो। वे स्वस्थ हों। उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा अलग हो सकती है, लेकिन मुख्यमंत्री किसी एक दल का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का होता है। इसलिए इसके राजनीतिक मायने नहीं निकालने चाहिए। भाजपा सीएम गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है। |
Sunday 29 August 2021 06:17 AM UTC+00 जयपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर करीब डेढ़ बजे जयपुर पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार वे दिल्ली से इंडिगो फ्लाइट से जयपुर पहुंचेंगे। बताया गया है कि केजरीवाल एयरपोर्ट से सीधा गलताजी स्थित विपश्यना केंद्र जाएंगे। उनके यहां तीन दिन तक रुककर स्वाथ्य लाभ लेने का कार्यक्रम बताया गया है। आप पार्टी रही बेखबर! केजरीवाल के जयपुर दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्य ईकाई पूरी तरह से बेखबर नज़र आई। पार्टी पदाधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तीन दिनी दौरे को उनका निजी कार्यक्रम बताया। प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल जयपुर ज़रूर आ रहे हैं लेकिन इस दौरान उनका पार्टी संबंधी कोई कार्यक्रम नहीं है। |
Sunday 29 August 2021 07:32 AM UTC+00 जयपुर। सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 16 पैसे प्रति लीटर की राहत दी थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 98.06 रुपए प्रति लीटर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया भर में कोविड-19 के मामलों में फिर से वृद्धि होने से कच्चे तेल की कीमतों में कोई हलचल नहीं हो रही है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। इस साल तेल कंपनियों ने 67 बार में पेट्रोल के दाम 20.14 रुपए प्रति लीटर और 63 बार में डीजल 18.71 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है। साथ ही 5 बार में पेट्रोल के दाम 95 पैसे घटाए भी हैं और पांच बार में डीजल के दाम भी 92 पैसे घटाए हैं। देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.49 रुपए व डीजल के दाम ८8.92 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 107.52 रुपए व डीजल के दाम 96.48 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 101.82 रुपए और डीजल 91.98 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 99.20 रुपए और डीजल के दाम 93.52 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। 19 राज्यों में 100 के पार है पेट्रोल देशभर के करीब 19 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार है। इस सूची में मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। जानिए आपके शहर में कितना है दाम पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। |
Sunday 29 August 2021 08:20 AM UTC+00 मुंबई। निवेश लंबे समय का हो तो बेहतरीन फायदा होता है। उदाहरण यह है कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की वैल्यू डिस्कवरी स्कीम में पिछले 17 सालों में अगर किसी ने 10 हजार रुपए महीने का निवेश किया होगा तो वह रकम आज 1.08 करोड़ रुपए हो गई। यानी सालाना 17.5 फीसदी सीएजीआर की दर से रिटर्न मिला है। सीएजीआर मतलब चक्रवृद्धि ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न मिलता है। एसआईपी मतलब सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान। यह सुविधा म्यूचुअल फंड में होती है। वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की वैल्यू डिस्कवरी स्कीम को अगस्त 2004 में लॉन्च किया गया था। यह म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में पुराने वैल्यू फंड में से एक है, जिसने 17 साल पूरा किया है। इस स्कीम के पास निवेशकों का पैसा यानी असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) जुलाई 2021 तक 21,195 करोड़ रुपए रहा। वैल्यू कैटेगरी में कुल (एयूएम) का 30 फीसदी हिस्सा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की वैल्यू डिस्कवरी स्कीम के पास है। वैल्यू रिसर्च के आंकड़े बताते हैं कि अगर किसी ने इस स्कीम की स्थापना (2004) के समय इसमें 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो वह रकम अब 22.13 लाख रुपए हो गई है। यानी 20.03 फीसदी का सालाना रिटर्न रहा है। इसी समय में निफ्टी 50 टीआरआई ने 15.91 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है, जिसमें एक लाख की वैल्यू केवल 12.24 लाख रुपए रही। फंड के 17 साल पूरा होने पर कंपनी के एमडी निमेश शाह ने कहा कि लंबे समय में इस स्कीम ने संपत्ति में अच्छी बढ़त की है। जब बाजार का वैल्यू अच्छा हो और बाजार अच्छा करने की स्थिति में हो तो लंबे समय तक निवेश का फायदा मिलता है। म्यूचुअल फंड में एसआईपी एक बेहतर निवेश का साधन है। पिछले तीन सालों से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की वैल्यू डिस्कवरी स्कीम ने सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन में निवेश किया है। इसमें ज्यादातर लॉर्ज कैप शेयरों पर फोकस किया गया है। लॉर्ज कैप में औसतन 71.24 फीसदी का निवेश रहा है। मिड और स्माल कैप में 13.58 फीसदी और 3.42 फीसदी का निवेश रहा है। इसके पोर्टफोलियो में इन तीन सालों में 18 स्टॉक मुख्य रहे हैं, जिनका कुल पोर्टफोलियो में 51.91 फीसदी हिस्सा रहा है। दरअसल ,वैल्यू डिस्कवरी स्कीम बाजार के तीनों मार्केट कैप वाले शेयरों में निवेश करती है। इसमें लॉर्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप होते हैं। यही कारण है कि लंबी अवधि में यह स्कीम बेहतर फायदा देती है, क्योंकि शेयरों का प्रदर्शन लंबे समय में अच्छा रहता है। म्यूचुअल फंड के जरिए स्टॉक में निवेश से फायदा यह है कि फंड का प्रबंधन ऐसे फंड मैनेजर करते हैं, जिनके पास सालों से इसी काम का अनुभव रहता है। |
Sunday 29 August 2021 08:36 AM UTC+00 जयपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिन तक राजधानी जयपुर में रहेंगे। वे यहां गलताजी स्थित विपश्यना साधना केंद्र में प्रवास कर स्वास्थ्य लाभ लेंगे। दिल्ली मुख्यमंत्री के विपश्यना केंद्र पर 10 दिन की साधना पर जाने के बारे में बाकायदा दिल्ली सीएमओ ने आधिकारिक ट्वीट करके जानकारी दी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल आज दोपहर इंडिगो फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वे सीधे गलताजी स्थित विपश्यना केंद्र के लिए रवाना हो गए। वे अगले 10 दिन तक यहीं पर रूककर ध्यान और साधना के ज़रिए स्वाथ्य लाभ लेंगे। जयपुर प्रवास के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ना तो किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और ना ही आम आदमी पार्टी के नेता या पदाधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे। ये दौरा पूरी तरह से उनका निजी दौरा बताया गया है। पहले आई तीन दिन के दौरे की खबर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के जयपुर दौरे की सबसे पहले अपुष्ट खबरें वायरल होने लगी थीं। इसमें उनके दौरे के तीन दिन का होना बताया जा रहा था। उनके तीन दिनी जयपुर दौरे की खबर वायरल होने के बाद दिल्ली सीएमओ ने ऑफिशियल ट्वीट करते हुए स्थिति साफ़ की। ट्वीट में बताया गया कि केजरीवाल 10 दिन तक विपश्यना केंद्र में ही रहेंगे। आप पार्टी रही बेखबर! केजरीवाल के जयपुर दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्य ईकाई पूरी तरह से बेखबर नज़र आई। पार्टी पदाधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तीन दिनी दौरे को उनका निजी कार्यक्रम बताया। प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने बताया कि केजरीवाल जयपुर ज़रूर आ रहे हैं लेकिन इस दौरान उनका पार्टी संबंधी कोई कार्यक्रम नहीं है। देश-दुनिया की खबरों से रहेंगे अनजान! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिनों के लिए विपश्यना के सत्र में शामिल होने के लिए जयपुर में हैं। इस दौरान उन्हें विपश्यना केंद्र के नियम-कायदों और हर दिन के एक तय शेड्यूल की पालना करनी होगी। वे न तो अखबार पढ़ सकेंगे, ना ही टीवी देख सकेंगे और ना ही मोबाइल का इस्तेमाल ही कर सकेंगे। ऐसे में कह सकते हैं कि अगले 10 दिन तक केजरीवाल देश-दुनिया की खबरों से अनजान ही रहेंगे। नियमित है विपश्यना साधना मुख्यमंत्री केजरीवाल पिछले कई वर्षों से विपश्यना ध्यान तकनीक का अभ्यास कर रहे हैं। वे समय-समय पर छुट्टी लेकर विपश्यना साधना के लिए नियमित रुप से जाते रहते हैं। इससे पहले नागपुर सहित अन्य कई जगहों पर स्थित विपश्यना केंद्र में रहकर साधना के ज़रिये स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं। केजरीवाल की गैरमौजूदगी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बतौर प्रभारी उनके सरकारी कामकाज देखते हैं। |
Sunday 29 August 2021 09:17 AM UTC+00 जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र आज से उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं। मिश्र आज सुबह राजकीय विमान से लखनऊ के लिए जयपुर से रवाना हुए। प्रवास के दौरान मिश्र विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। उनके 31 अगस्त को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। तीन दिनी दौरे के पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र आज लखनऊ स्थित सहकारिता भवन में आयोजित 'भारतीय संस्कृति और समाज के उत्थान में विद्वतजनों की भूमिका' विषयक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने डीप प्रज्ज्वलन कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया और अपने उद्बोधन में सम्बंधित विषय पर अपनी बात रखी। रामलला के करेंगे दर्शन, जाएंगे हनुमानगढ़ी राज्यपाल कलराज मिश्र कल सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर और हनुमानगढ़ी जाने का भी कार्यक्रम है। मिश्र इस दौरान रामलला के दर्शन करेंगे। वे मंदिर में निर्माण कार्यों का जायज़ा और राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से चर्चा भी कर सकते हैं। यूपी दौरे के निकाले जा रहे कई मायने राज्यपाल कलराज मिश्र तीन दिन तक उत्तर प्रदेश में रहकर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान उनका कई शीर्ष स्तर के नेताओं से मेल-मुलाकातों का भी सिलसिला चलेगा। मिश्र के इस दौरे को लेकर कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। लिहाज़ा भाजपा की कोशिश राज्य के ब्राह्मणों के बड़े वोट बैंक को और मजबूत करने की दिखाई दे रही है। मिश्र ने आज जिस 'भारतीय संस्कृति और समाज के उत्थान में विद्वतजनों की भूमिका' विषयक सम्मेलन में शिरकत की है, उसका उद्देश्य भी कुछ इन्हीं वजहों को आधार मानकर निकाला जा रहा है। इस सम्मेलन में मिश्र के अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और अजय मिश्रा टेनी सहित कई वरिष्ठ ब्राह्मण नेता भी शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों हर राजनीतिक दल ब्राह्मणों को अपने पक्ष में करने पर फोकस कर रहा है। इसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य पार्टियों ने भी ब्राह्मणों को टारगेट करते हुए ब्राह्मण सम्मेलन के आयोजन करने तेज़ कर दिए हैं। |
Sunday 29 August 2021 11:24 AM UTC+00 जयपुर, 29 अगस्त झालाना लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari) में मादा लेपर्ड 'फ्लोरा' (Female Leopard 'Flora') अपने दो बच्चों के साथ एक बार स्पॉट की गई। रविवार को सुबह की पारी में सफारी कर रहे पर्यटकों ने 'फ्लोरा' का दीदार किया। फ्लोरा को अपने दो बच्चों के साथ देखकर पर्यटक बेहद खुश नजर आए। दो शावकों के नजर आने के बाद अब सफारी में लेपर्ड की संख्या 44 हो गई है वहीं शावकों की संख्या दस से बढ़कर 12 पहुंच गई है। गौरतलब है कि सफारी में लगातार लेपर्ड शावक देखे जा रहे हैं। इस साल झालाना जंगल में नो लेपर्ड शावक कैमरा ट्रैप में देखे गए हैं। झालाना सफारी बना रही पहचान झालाना लेपर्ड सफारी देश और दुनिया में अपनी पहचान नन्हे लेपर्ड की अठखेलियां और पैंथर की शानदार साइटिंग होने को लेकर बना रहा है। कुछ दिन पहले मादा लेपर्ड 'बसंती' एक शावक के साथ नजर आई थी। इससे पहले लेपर्ड 'एलके' भी तीन शावकों के साथ नजर आ चुकी है। मादा पैंथर 'शर्मीली' के साथ भी दो शावक नजर आए थे और 'मिसेज खान' के साथ एक शावक को घूमते हुए कैमरे में ट्रेस किया गया था। मॉनिटरिंग बढ़ाई फ्लोरा और उसके दो शावक नजर आने के बाद रेंजर जनेश्वर चौधरी और उनकी पूरी टीम मॉनिटरिंग में जुट गई है। है। सफारी क्षेत्र में सुरक्षा घेरा और मजबूत किया गया है। सर्विलांस कैमरे, कैमरा ट्रैप और ट्रैकिंग के जरिए शावकों के आसपास मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है। |
Sunday 29 August 2021 11:34 AM UTC+00 जयपुर, 29 अगस्त। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर छोटी काशी रविवार सुबह से ही आस्था की बयार के बीच उल्लास की बौछारों से भीग रही है। वहीं देश दुनिया के मशहूर मूर्तिकार पद्मश्री मरहूम अर्जुन प्रजापति के पुत्र मूर्तिकार मुकेश प्रजापति ने क्ले मॉडल में बाल श्रीकृष्ण के नख शिख अलंकृत अलहदा स्वरूप को साकार किया है। जिसका शिल्प और रूप लावण्य श्रद्धालुओं को बरबस ही अपनी ओर आकृष्ट करता है। इस हुनरमंद कलाकार ने अपने पिता की विरासत को बढ़ाते हुए इस श्रीकृष्ण के नटखट बाल रूप को दर्शाते शिल्प को जन्माष्टमी के अवसर को खास बनाने के लिए तैयार किया है। पन्द्रह इंच लम्बाई का शिल्प 2 फीट चौड़ा है। आर्टिस्ट मुकेश प्रजापति ने इसमें बाल श्रीकृष्ण रूप को पारंपरिक आभूषणों से नख.शिख अलंकृत किया है, जो कला की दृष्टि से नायाब ही नहीं वरन बेहद चित्ताकर्षक है। मसलन सिर पे मुकुट, कलाइयों पर कंगन, कमरबंद, पांवों में पजेब हाथ में माखन लड्डू को महीन कारीगरी से इतना करीने से उत्कीर्ण किया है, जो जीवंतता को शिद्दत से महसूस कराता है। आर्टिस्ट मुकेश प्रजापति ने बताया कि पिता मरहूम अर्जुन प्रजापति सीखे हुनर, सबक को इस शिल्प में पिरोने की कोशिश की गई है ताकि वे अपने पिता को इस शिल्प के जरिए शिल्पाजंलि दे सकें। वाकई में यह शिल्प उत्कृष्ट कारीगरी का नमूना है। उल्लेखनीय है कि शहर भर में 30 अगस्त, सोमवार को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही है। ज्योतिषियों की माने तो इस बार ग्रहों का द्वापरयुगीय संयोग बना है। द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय ग्रह.नक्षत्रों की जो स्थिति थी। वह इस बार बनेगी। ग्रह नक्षत्रों की स्थिति से यह पर्व खास बन गया है। |
Sunday 29 August 2021 11:59 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत का खनन विभाग में मंथली का वीडियो सामने आने के साथ सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान में खान के जरिए भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। भ्रष्टाचार को लेकर ढाई साल के शासन में सदन के बाहर और अंदर अनेक अवसरों पर उन्हीं के लोगों ने विपक्ष की भूमिका निभाई है। पूनिया ने कहा कि समाचारों के जरिए भी सरकार के कई मंत्रियों के खिलाफ पत्र लिखे गए। मंत्री और पूर्व मंत्री धरने पर बैठे और अनेक अवसरों पर सरकार को ही कटघरे में खड़ा किया। पूनियां ने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में खनन घोटाले के ऊपर यह कहा कि खनन विभाग में मंथली बंधी चल रही है। यह साफ दर्शाता है कि किस तरीके से कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की कमजोरी की वजह से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। यह मंथली की सरकार है। इनकी मंथली 2023 से पहले बंद हो जाएगी। वरना 2023 में कांग्रेस पार्टी की मंथली परमानेंट रूप से बंद होना तय है। |
Sunday 29 August 2021 12:04 PM UTC+00 जयपुर @ पत्रिका जयपुर, 29 अगस्त। राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) का कहना है कि हमें जातीयता, क्षेत्रीयता और संकीर्ण मानसिकता को पीछे छोडऩे और सामाजिक कुरीतियों को दूर करते हुए संपूर्ण समाज के विकास का संकल्प लेना होगा। रविवार को लखनऊ के सहकारिता भवन स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार (Choudhary Charan Singh Auditorium (Cooperative Building) in Khanau) में विद्वत समिति, उत्तरप्रदेश की ओर से आयोजित विद्वत समाज सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में उनका कहना था कि विद्वानों से संस्कृति के जीवंत मूल्यों को सहेजते हुए राष्ट्र और समाज के उत्थान में सार्थक भूमिका निभाने का आह्वान किया है। उन्होंने भारतीय संस्कृति और समाज के उत्थान में विद्वतजनों की भूमिका विषयक अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र के साथ पूरे विश्व को एकसूत्र में पिरोने का संदेश देती है और व्यक्ति को उदात्त जीवन मूल्यों की सनातन दृष्टि देती है। उन्होंने कहा कि संस्कृति व्यक्ति में लगातार सुधार करते हुए उसे संस्कारवान बनाती है जिससे वह अपने लिए ही नहीं बल्कि सबके लिए कार्य करने के लिए प्रेरित होता है। राज्यपाल मिश्र ने कहा कि वे ब्राह्मण को किसी समाज और समुदाय के सीमित अर्थ में नहीं बल्कि विराट भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग के रूप में देखते हैं। उन्होंने कि ब्राह्मण विद्वतजनों से जुड़ा देश का विराट समुदाय है। इस समुदाय ने सदा ही भारतीय संस्कृति की जड़ों को पोषित करते हुए जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान करने का कार्य किया है। विद्वानों का किया सम्मान केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री डॉ.महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि भारतीय संस्कृति और समाज के उत्थान में विद्वतजनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उनके कार्य और व्यवहार से सनातन जीवन मूल्यों के उच्च आदर्श परिलक्षित होने चाहिए। समारोह में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विद्वानों को सम्मानित किया गया। समारोह में अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के मंहत राजूदास महाराज, वरिष्ठ समाजसेवी विनय कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। |
Sunday 29 August 2021 12:08 PM UTC+00 अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और डीजीसीए की अनुमोदित उड़ानों को छूट जयपुर। भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भारत से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। प्रतिबंध पहले अगस्त के अंत तक बढ़ाया गया था। रविवार को एक परिपत्र में नागरिक उड्डयन नियामक ने कहा कि सक्षम प्राधिकारी ने अनुसूचित अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं के संबंध में ऊपर उल्लिखित विषय पर जारी परिपत्र की वैधता को 30 सितंबर, 2021 तक बढ़ा दिया है। इसमें कहा गया है कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो संचालन और डीजीसीए की अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा। हालांकि, मामला-दर-मामला आधार पर नियामक की ओर से चयनित मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय शिड्यूल्ड उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है। कोविड महामारी के कारण पिछले साल मार्च में भारत में शिड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था। जबकि घरेलू उड़ानें मई 2020 में फिर से शुरू हुईं और धीरे-धीरे बढ़ाई गईं। वहीं प्रतिबंध के लगातार विस्तार के साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा निलंबित रही। |
Sunday 29 August 2021 12:18 PM UTC+00 जयपुर वर्तमान समय में बेहतर आईटी स्किल्स सफलता के प्राइमरी पेरामीटर है,फिर चाहे आप स्टूडेंट्स हैं, प्रोफेशनल हैं या एंटरप्रेन्योर। कुछ ऐसी ही बातें कही आईटी एक्सपट्र्स ने पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज में 'एक्सल.बेसिक टू एडवांस्ड' विषय पर चल रही पांच दिवसीय वेबिनार के दौरान। वेबिनार में करीब 300 से अधिक पार्टिसिपेंट्स ने शिरकत की तथा विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरान कॉर्पोरेट ट्रेनर प्रो बृजेश अवस्थी ने वेबिनार में आमजन के द्वारा एक्सल में उपयोग में ली जाने वाली बेसिक कमांड, फॉर्मूला और फंक्शन्स के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद उन्होंने आगे के सत्रों में एडवांस लेवल के एक्सल कॉन्सेप्ट के बारे में भी चर्चा की। वेबिनार कॉर्डिनेटर सुनील कक्कड़ ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार ने भी वेबिनार में अपना संबोधन दिया।
कोरोना वॉरियर्स सम्मानित जयपुर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मरीजों के इलाज में जुटे रहने वाले हेल्थ वॉरियर्स को कोरोना वॉरियर सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सांगानेर स्थित रीजेन हॉस्पिटल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम सांगानेर राजेश नायक, सीनियर फिजिशियन डॉ. प्रभाकर सेठी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक शर्मा की उपस्थिति में यह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। हॉस्पिटल के एमडी डॉ.़ऋषभ सेठी ने बताया कि हेल्थ वॉरियर्स ने कोविडकाल के दौरान उल्लेखनीय कार्य कर बड़ी संख्या में लोगो की जान बचाई, जिसके चलते उनके सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेठी ने बताया कि हॉस्पिटल की ओर से कोविड से बचाव के लिए विभिन्न अवेयरनेस कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। |
Sunday 29 August 2021 12:45 PM UTC+00 प्रदेश के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को बेहतर लैब एवं अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए इंजीनियर्स एंड इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड और रीजनल कॉलेज के मध्य विभिन्न एक्सचेंज प्रोग्राम्स को लेकर एमओयू साईन किया गया। इसके तहत फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के साथ ही संयुक्त रूप से एफडीपी, वर्कशॉप, सेमिनार और विभिन्न इलेक्ट्रिकल विषयों पर वेबिनार का आयोजन कर सकेंगे। इसके साथ ही विभिन्न पीजी, यूजी, डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए भी अपने छात्रो को भेज सकेंगे। दोनो संस्थान लाइब्रेरी, इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल, एमसीसी पैनल, पीसीसी पैनल समेत अन्य सुविधाओं और लैब्स में इंटरनल ट्रेनिंग के लिए स्टूडेंट्स का आदान प्रदान कर सकेंगे। एमओयू कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल प्रमोद शर्मा और संस्था की ओर से बीडीएम खुशबू जैन ने साइन किए। कॉलेज समूह के अध्यक्ष डॉ. अंशु सुराणा ने बताया कि इस एमओयू से निश्चित तौर पर स्टूडेंट्स के लिए बेहतर वातावरण के साथ ही उनके लिए रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया हो सकेंगे। |
Sunday 29 August 2021 01:02 PM UTC+00 जयपुर, 29 अगस्त दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को एक होटल में आयोजित की गई, जिसमें दिलीप कुमार वर्मा, वीरेंद्र सैनी, भंवर सिंह राजपुरा और शमीम कुरैशी को कॉपटेड सदस्य नियुक्त किया गया। इसी के साथ बार एसोसिएशन ने उप कोषाध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से अखिलेश जोशी को नियुक्त किया। एसोसिएशन के महासचिव गजराज ङ्क्षसह ने सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी और महासचिव सतीश शर्मा भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने दी कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं जयपुर, 29 अगस्त। राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश और प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर सम्पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए भगवान कृष्ण के उपदेशों को आत्मसात करने का सभी से आह्वान किया है। उन्होंने जन्माष्टमी का त्योहार कोरोना महामारी से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना करते मनाने की अपील की है। |
Sunday 29 August 2021 01:40 PM UTC+00 जयपुर। नौ सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले ही भाजपा ने अपने तेवर तीखे कर दिए हैं। बजट सत्र का सत्रावसान किए बिना ही उसी सत्र को कंटीन्यू करने पर 25 से ज्यादा विधायक विधानसभा में प्रश्न नहीं पूछ पाएंगे। भाजपा यह मामला कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की नौ सितंबर को होने वाली बैठक में उठाया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इसे विधायकों के अधिकारों का हनन बताया है। कटारिया ने कहा कि विधानासभाध्यक्ष सीपी जोशी से भी इस मसले पर बात की गई और उनसे आग्रह किया गया है कि अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधायकों को उनके अधिकार वापस दिलवाएं। साथ ही 9 सितंबर को होने वाली कार्य सलाहकार समिति की बैठक में मामले को उठाया जाएगा। गौरतलब है कि 9 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में इस बार करीब 25 विधायक ऐसे हैं, जिन के 100 प्रश्न लगाए जाने का कोटा पहले ही पूरा हो चुका है। ऐसे में इन विधायकों के प्रश्न स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। मामले को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी विधानसभा सचिव को पत्र लिखा था। भाजपा विधायक रामलाल शर्मा सदन के ऐसे विधायक हैं जो 99 के फेर में फंसे हैं। उन्हें केवल एक प्रश्न लगाने की इजाजत मिली है। |
Sunday 29 August 2021 01:44 PM UTC+00 जयपुर, 29 अगस्त। जवाहर कला केंद्र ने आगामी एनुअल थियेटर फेस्ट 2021-22 के लिए थियेटर आर्टिस्ट्स से नए प्रोडक्शंस के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एंट्रीज प्रख्यात थियेटर जूरी चुनेगी। इच्छुक थियेटर आर्टिस्ट्स अपने आवेदन महानिदेशक जेकेके को संबोधित करते हुए पर और पर भेज सकते हैं। आवेदन सोमवार 31 अगस्त तक ही भेजे जा सकेंगे। आवेदन के साथ आवेदक को अपना रिज्यूमे, वीडियो के साथ आवेदक द्वारा निर्देशित पिछला थियेटर प्रोडक्शन, प्रस्तावित नाटक का कॉन्सेप्ट और वर्णन, कास्ट और प्रोडक्शन टीम की जानकारी के साथ नाटक की स्क्रिप्टए और अनुमानित बजट की जानकारी साझा करनी होगी। यह है अनिवार्य योग्यता : आवेदक को थियेटर डायरेक्शन में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव हो। : आवेदक द्वारा प्रस्तावित नाटक का पहले मंचन नहीं किया गया हो
नन्हे बने कान्हा, दिखाई क्रिएटिविटी जयपुर नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण के बालरूप को साकार कर दिया। मौका था मालवीय नगर स्थित किड्स जोन की ओर से जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस कॉम्पटिशन का। इस अवसर पर बच्चों ने बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश के साथ कृष्ण के जीवन की झांकियां दर्शाते हुए अपनी क्रिएटिविटी दिखाई। बच्चे राधा और कृष्ण के रूप में एथनिक वेश में आए। बच्चों की क्रिएटिविटी की स्कूल की प्रिंसिपल श्वेतिका कपूर ने तारीफ करते हुए उनके परफॉर्मेंस की सराहना की। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के पर्व से बच्चों को कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर सदैव सदाचार के साथ आगे बढऩा चाहिए। |
Sunday 29 August 2021 01:52 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने सिविल डिप्लोमा एंव डिग्री जेईएन भर्ती 2020 (Civil Diploma and Degree JEN Recruitment 2020) में बैकलॉग के रिक्त 150 पदों को भरने की मांग (Demand to fill 150 vacant backlog posts) की है। बैकलॉग संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष राधे मीणा ने कहा कि सिविल जेईएन भर्ती 2020 के डिप्लोमा वाले अभ्यार्थियों का दो गुने अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 1 सितंबर से शुरू हो रहे हैं एवं पेपर लीक होने के कारण पुन: डिग्री वाले अभ्यार्थियों की परीक्षा सितंबर में आयोजित होगी लेकिन इन दोनों भर्तियों में सिर्फ एक विभाग के ही लगभग 150 पद ऐसे हैं जो बरसों से रिक्त चले आ रहे हैं। सिविल डिप्लोमा जेईएन भर्ती 2020 में पीएचइडी विभाग में डिप्लोमा वाले एससी एसटी के लगभग 75 पदों का बैकलॉग एवं 67 पदों का बैकलॉग डिग्री वालों का नहीं जोड़ा गया जिससे इन 150 पदों का बैकलॉग कई सालों से रिक्त चल रहा है। विभागाध्यक्ष और विभागों के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से ये पद रिक्त ही रह जाते हैं, जिससे विभाग में कार्मिकों की कमी हो रही है, विकास के कार्य से पूरे नहीं हो पा रहे और जनता की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। मीणा ने कहा कि कार्मिक विभाग के वर्ष में दो बार बैकलॉग को भरने के लिए सभी विभागों को पत्र जारी होते हैं लेकिन विभागों की लापरवाही की वजह से बैकलॉग जोड़ा नहीं जा रहा। मीणा ने राज्य सरकार से इन 150 पदों की अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को नहीं भेजने की मांग की साथ ही अल्टीमेटम दिया कि यदि एेसा नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। |
Sunday 29 August 2021 01:58 PM UTC+00 जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत में लगातार सुधार होने के बाद रविवार को चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया। हालांकि चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घर पर ही आराम करने और कामकाज से फिलहाल दूर रहने की सलाह दी है। इसके अलावा तकरीबन 15 दिनों तक चिकित्सकों की एक टीम भी मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद रहेगी जो 24 घंटे मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर नजर रखेगी। सीएम अशोक गहलोत सवाई मानसिंह अस्पताल से बाहर निकल कर लोगों का हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया। जैसे ही मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर पहुंचे तो उनकी पुत्री-दामाद, पुत्र-पुत्रवधू पत्नी और पोती ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और मुख्य सचेतक महेश जोशी भी सीएम हाउस पहुंचे थे। सीएम आवास पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिन भर अपने परिवारजनों के साथ समय बिताया और कुछ देर आराम भी किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने परिवार जनों के साथ समय बिताने की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को अस्पताल में भर्ती करौली निवासी 2 वर्षीय 25 जिया कुमारी जिसके दिल में छेद का बिना ऑपरेशन सफल इलाज हुआ है। उसके परिजनों और चिकित्सकों से मिलकर उसकी कुशलक्षेम जानी। पोती ने लगाया तिलक वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पोती काश्विनी ने उनके तिलक लगाया। इस दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत भी मौजूद रहे। अस्पताल स्टाफ की तारीफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एसएमएस अस्पताल के स्टाफ की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि मैंने देखा है कि एसएमएस अस्पताल में सभी मरीजों की सेवा अच्छी तरह से करने का प्रयास किया जाता है। इसके लिए हॉस्पिटल स्टाफ प्रशंसा का पात्र है। सीएम ने लिखा कि मैं सकुशल अपने राजकीय आवास पर पहुंच गया हूं। एसएमएस हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय, सफाईकर्मी सहित तमाम स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने बहुत अच्छे से मेरा ध्यान रखा। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह अचानक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनकी सफल एंजियोप्लास्टी की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस-भाजपा सभी दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी। |
Sunday 29 August 2021 02:12 PM UTC+00 फिरोज सैफी/जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत नासाज होने और 9 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के मद्देनजर गहलोत सरकार में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल फेरबदल, विस्तार एक बार फिर टलता दिख रहा है। पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल अब 9 सितंबर के बाद ही संभव हो सकेगा। मंत्रिमंडल विस्तार, फेरबदल को लेकर शीर्ष स्तर स्तर पर चल रही कवायद पर फिलहाल कांग्रेस आलाकमान ने ब्रेक लगा दिया है। अब मुख्यमंत्री के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही मंत्रिमंडल फेरबदल की कवायद को फिर से शुरू किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली आने का भी इंतजार है। ऐसे में अब मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार की आस लगाकर बैठे पायलट कैंप के साथ-साथ गहलोत कैंप के विधायकों को भी अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। फेरबदल में होगी माइनर सर्जरी एआईसीसी से जुड़े विश्वस्त सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल फेरबदल में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, फेरबदल में केवल माइनर सर्जरी होगी। कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल फेरबदल में केवल दो या तीन मंत्रियों की छुट्टी होगी। इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार में सात से आठ मंत्रियों को जगह मिल सकती है। इनमें कई चेहरे ऐसे भी होंगे जो पहली बार मंत्री बनेंगे। पायलट खेमे से तीन विधायक होंगे कैबिनेट में वहीं चर्चा यह भी है कि मंत्रिमंडल विस्तार में सचिन पायलट कैंप से तीन विधायकों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सहमत बताए जाते हैं। संगठन विस्तार भी मंत्रिमंडल के बाद इधर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ओर से पहले संकेत दिए गए थे कि संगठन विस्तार मंत्रिमंडल विस्तार से पहले होगा लेकिन अब बदले हालातों के बीच दिल्ली में यह तय हो पाया है कि मंत्रिमंडल फेरबदल विस्तार के बाद ही कांग्रेस के जिलाध्यक्षों और प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार होगा। हालांकि जिलाध्यक्षों की सूची इस बार तीन किश्तों में आएगी। कार्यकारिणी विस्तार में भी दो दर्जन नेताओं को उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष और प्रवक्ता बनाया जा रहा है। दिल्ली दौरे से पहले हुई थी मुख्यमंत्री की तबीयत खराब दरअसल मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार पर कांग्रेस आलाकमान से बात करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शुक्रवार को दिल्ली जाना था। लेकिन शुक्रवार शुक्रवार सुबह ही उनकी तबीयत अचानक नासाज होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जहां पर उनकी सफल एंजियो प्लास्टी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें 15 दिन आराम की सलाह दी है और कामकाज से दूर रहने को कहा है। इसके अलावा 9 सितंबर से विधानसभा का सत्र भी शुरू हो रहा जो 4 से 5 दिन चलने की संभावना है। इसे देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने 15 सितंबर तक मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को टाल दिया है। |
Sunday 29 August 2021 02:39 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश के 6 जिलों जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा और सिरोही जिलों में 28 पंचायत समितियों और जिला परिषद सदस्यों के लिए दूसरे चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो गया। दूसरे चरण के लिए सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान कराया गया था। मतदान समाप्ति के निर्धारित समय शाम 5:30 बजे तक 64.61 फ़ीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि अभी मतदान का फाइनल आंकड़ा आना भी बाकी है क्योंकि मतदान केंद्रों के अंदर अभी भी मतदाता मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 1680 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद रविवार को 6 जिलों की 28 पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में 1680 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिन के भाग्य का फैसला आज मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया। हालांकि 10 उम्मीदवार पूर्व में ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। हालांकि पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहा है। पहले चरण में 62 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान हो पाया था। तीसरे चरण के लिए मतदान 1 सितंबर को करवाया जाएगा जबकि 4 सितंबर को सुबह 9 बजे से संबंधित 6 जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी। इस तरह रहा मतदान रविवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान सुबह 10 बजे तक 12.91 फीसदी, दोपहर 12 बजे तक 28.11 फीसदी और अपरान्ह 3 बजे तक 50.88 फीसदी मतदान रहा और मतदान समाप्ति के निर्धारित समय 5.30 बजे तक 64.61 फ़ीसदी मतदान हुआ। |
Sunday 29 August 2021 02:47 PM UTC+00 शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में जारी किए गए सेटअप परिवर्तन के आदेश का विरोध शुरू हो गया है। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए 6.डी औश्र सेटअप परिवर्तन के संबंध में विचार करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष सम्पत सिंह और शिक्षक नेता अरविन्द त्रिपाठी ने बताया उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सेटअप परिवर्तन बंद कर इसे ऐच्छिक किया जाए जिससे नव नियुक्त ऊर्जावान शिक्षकों को अपनी इच्छा से माध्यमिक में जाने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री मांग की है कि हाल ही में नवीन सेवा नियम 2021 की घोषणा के साथ 6.डी के तहत पंचायत राज के 3 वर्ष के अनुभव की शर्त हटाकर इसे शून्य वर्ष किया गया है जिससे शिक्षकों में सकारात्मक माहौल बना था। अनुभव की शर्त शून्य करने के नए नियम का उपयोग कर शिक्षा विभाग में सेटअप परिवर्तन व 6.डी के नियम में शिथिलता प्रदान की जा सकती है ताकि शिक्षकों को राहत मिल सके। इसके साथ ही वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा में रिक्त पदों की संख्या बहुत कम रहती है ऐसे में माध्यमिक शिक्षा व प्रारम्भिक शिक्षा में थर्ड ग्रेड शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाए साथ ही हर वर्ष माध्यमिक सेटअप में जाने वाले शिक्षकों के लिए नियम 6 डी सेटअप परिवर्तन प्रक्रिया को स्वैच्छिक बनाने नियम में संशोधन करवाया जाए। Patirka ने उठाई थी थर्ड ग्रेड शिक्षकों की समस्या गौरतलब है कि Patrika (Daily News) ने 28 अगस्त को खबर शिक्षक तबादलों में सेटअप परिवर्तन का अडग़ा शीर्षक से इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी और खुलासा किया था कि सेटअप परिवर्तन करने से किस प्रकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों में परेशानी आएगी। खबर प्रकाशित होने के बाद विभिन्न शिक्षक संगठनों ने विभाग के इस आदेश का विरोध करना शुरू कर दिया है और सेटअप परिवर्तन बंद कर इसे एच्छिक किए जाने की मांग की है। |
Sunday 29 August 2021 02:52 PM UTC+00 जयुपर। गुलाबीगर में अब क्रिकेट की तरह ही आने वाले समय में हॉकी में भी धूम-धड़ाका देखने को मिल सकता है क्योंकि एसएमएस स्टेडियम स्थित हॉकी एस्ट्रो टर्फ को अंतरराष्ट्रीय हॉकी फैडरेशन (एफआईएच) ने मान्यता दे दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एफआईएच की लैब ने पिछले दिनों इसकी जांच की और इसे अंतराष्ट्रीय स्तर के मैचों के लिए अप्रूव किया है। हालांकि अभी इसका प्रमाण पत्र अभी जारी नहीं किया है। एट्रो टर्फ मैदान का अभी हाल ही में नवीनीकरण किया गया है। यहां करीब चार करोड़ रुपए की लागत से अन्य सुविधाओं का विकास भी किया गया है। खेल परिषद के कोच प्रशांत बताते हैं, 2015 में एकेडमी शुरू होने के बाद अब खिलाडिय़ों में काफी अच्छा रुझान आ रहा है, यहां दोनों पारियों में करीब 40-५० लड़के-लड़कियां अभ्यास के लिए आ रही हैं। पिछले साल तक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे सुजित कुमार की भी सेवाएं हमने ली और काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। हॉकी ही नहीं बाकि खेलों में भी परिणाम मिलने में समय लगता है। अभी और सुधार की जरुरत अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ लगने के बाद यहां वैसी सुविधाएं में अभी और सुधार की जरूरत है। जिसमें लड़के-लड़कों के लिए चेंजिंग रूम, वॉश रूम, कोचिंग के लिए हॉल आदि शामिल है। वहीं नया एस्ट्रो टर्फ लगने के बाद पुराने एस्ट्रो टर्फ को फेंका नहीं गया बल्कि उसे पीछे की तरफ लगाकर नए खिलाडिय़ों के अभ्यास के लिए तैयार किया गया है। तीन जिलों में ही एस्ट्रो टर्फ राज्य में फिलहाल केवल तीन जगह जयपुर, अजमेर और उदयपुर में एस्ट्रो टर्फ हैं, यहां भी खेल परिषद के कोचों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य जिलों में ऐसी कोई अभ्यास की सुविधा नहीं है जिससे खेल में सुधार हो सके। हमारे पड़ोसी राज्य हरियाणा में 20 से 21 एस्ट्रो टर्फ हैं। राजस्थान में बड़े जिले जहां हॉकी का ज्यादा क्रेज है जैसे कोटा, अलवर, भीलवाड़ा, जोधपुर और बीकानेर में कम से कम घास का मैदान तो अभ्यास के लिए होना ही चाहिए। कोचों की कमी, अपने खर्चे से प्रतियोगिता में भेजती है : हॉकी राजस्थान राजस्थान हॉकी संघ के अध्यक्ष अरुण सारस्वत ने बताया कि राजस्थान के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगितों में भाग ले रहे हैं लेकिन उन्हें किसी प्रकार का टीए-डीए नहीं मिलता। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी संघ अपने खर्चे से आयोजन कराता है और सारी सुविधाएं जुटाता है। कोचों की भारी कमी है, पूरे राजस्थान में केवल सात या आठ कोच हैं जिसमें से दो या तीन को खेल अधिकारी का चार्ज दे रखा है। सरकार संविदा के आधार पर कोच भर्ती कर इस कमी को पूरा कर सकती है। नौकरी, राज्य खेल और ग्रामीण खेल प्रशंसनीय कदम हॉकी के इतर यदि राज्य और जयपुर में सरकार की ओर से पूरे खेल जगत के लिए काफी अच्छे कदम उठाए हैं। आउट ऑफ टर्म नियुक्ति से खिलाडिय़ों और उनके परिजनों में खेल के प्रति नजरिया बदला है वहीं 2020 में शुरु किए राज्य खेल से हर जिले से चयनित खिलाडिय़ों को अपना प्रदर्शन दिखाने को मौका मिला। इसके अलावा अब नवंबर में शुरू होने वाले ग्रामीण खेलों को लेकर भी खेल परिषद काफी गंभीर है और इसके परिणाम भी काफी सुखद देखने को मिल सकते हैं। बैडमिंटन एकेडमी, स्वीमिंग पूल का कार्य प्रगति पर सवाई मान सिंह स्टेडियम में निर्माणाधीन बैडमिंटन एकेडमी अभी निर्माणाधीन है। करीब छह करोड़ की लाग से बन रही इस एकेडमी में प्रशिक्षण देने के लिए कई बड़े चेहरे इसका अवलोकन कर चुके हैं और अपनी दावेदारी पेश की है। इसी प्रकार ओलंपिक साइज स्वीमिंग पूल के निर्माण की प्रगति भी जारी है और संभवत: अगले साल तक इसके शुरू होने की उम्मीद है। |
Sunday 29 August 2021 02:57 PM UTC+00 जयपुर पिछले काफी दिनों से गर्मी और उमस से परेशान पूर्वी राजस्थान के लोगों को अब इनसे राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में मानसून सक्रिय रहेगा जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी। 30 और 31 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इससे पूर्व रविवार को प्रदेश के उदयपुर और भीलवाड़ा में अच्छी बरसात हुई। राजधानी जयपुर में रविवार को दिन भर बादल छाए रहे साथ ही कुछ बौछारें भी गिरी। राजधानी का दिन का तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पश्चिमी राजस्थान रहेगा सूखा मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सक्रिय होने के बाद भी पश्चिमी राजस्थान के सूखा रहने की ही संभावना है। बरसात नहीं होने से बीकानेर, श्रीगंगागनगर, चूरू का तापमान 40 डिग्री पार कर गया है। रविवार को बीकानेर का दिन का तापमान 40.5 डिग्री, श्रीगंगानगर 40.4 डिग्री और चूरू का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अगाामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान 30 और 31 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना। साथ ही 30 अगस्त को भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बूंदी, बारां, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, डूंगरपुर और 31 अगस्त को इन जिलों के साथ सिरोही, सीकर,टोंक, सवाई माधोपुर में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने की संभावना 1 सितंबर : पूर्वी राजस्थान में चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात संभव। 1 और 2 सितंबर को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिलों में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने की संभावना। 2 सितंबर: उदयपुर और सिरोही में भारी बरसात की संभावना। प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान अजमेर...........35.1...........26.3 जयपुर.......... .32.4........... 28.0 कोटा........... 36.0........... 26.9 डबोक .......... 32.4........... 24.0 बाड़मेर........... 37.9........... 26.8 जैसलमेर.......... 38.0........... 25.8 जोधपुर........... 38.3...........27.5 बीकानेर........... 40.5........... 27.6 चूरू ........... 41.1........... 25.1 श्रीगंगानगर....... 40.4........... 29.4 भीलवाड़ा........... 34.0........... 24.0 वनस्थली ........... 34.1........... 26.8 अलवर........... 34.2........... 27.4 पिलानी........... 37.9........... 25.9 सीकर ........... 34.8........... 24.0 चित्तौडगढ़़........ 34.0.......... 24.2 फलौदी........... 39.8........... 28.4 सवाई माधोपुर.. 35.9........... 27.6 धौलपुर........... 33.4........... 26.5 करौली ........... 34.0 नागौर........... 37.1........... 25.6 टोंक ........... 34.0........... 28.2 बूंदी........... 34.0 |
Sunday 29 August 2021 03:02 PM UTC+00 जयपुर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा राजस्थान और श्रीमती बसन्ती देवी गंगाराम शर्मा सेवा समिति की ओर से वर्ष 2021 में चयनित राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों, समाज के विकास में जुटी हुई जांगिड़ समितियों के अध्यक्षों और अन्य प्रतिभाओं का सम्मान स्मृति चिह्न एवं प्रशंसा पत्र देकर किया गया। प्रदेश सभा भवन हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा हर्षवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि महासभा दिल्ली के पूर्व प्रधान रवितशंकर शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आईएएस डॉ.समित शर्मा, सेवानिवृत्त आरएएस देवेन्द्र शर्मा,आरएएस ओपी शर्मा,आरएएस आशीष शर्मा और आरपीएस सुखदेव शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर डॉ. समित शर्मा की प्रेरणा से जांगिड़ प्रदेश सभा के प्रदेशाध्यक्ष ने शिक्षा प्रकोष्ठ और शिक्षा कोष की स्थापना की घोषणा भी की। इसके बाद अन्य दानदाताओं ने मुक्तहस्त से 4,52,500 रुपए की घोषणाएं की और कई लोगों ने नकद राशि भी जमा करवाई। इस विशेष अवसर पर एक नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर भी आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नवीन जांगिड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जांगिड, घनश्याम शर्मा, उपाध्यक्ष सुधीर डेरोलिया, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, प्रवक्तामहेश शर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात शर्मा, मंत्री सचिदानन्द,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रदीप जांगिड़ और मातृशक्ति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रदत्त जांगिड़ ने किया। |
Sunday 29 August 2021 03:12 PM UTC+00 राजस्थान संगीत संस्थान और भगवान महावीर चाइल्ड चेरेट्रेबल ट्रस्ट की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पत्रिका गेट जवाहर सर्किल पर कच्ची बस्ती के छोटे छोटे बच्चों के द्वारा बांसुरी का वादन किया गया। संगीत संस्थान प्राचार्या स्निग्धा शर्मा ने बताया कि संस्था के द्वारा सभी बच्चों को बांसुरी का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है । सभी प्रतिभावान बच्चों ने आज बांसुरी वादन के जरिए राष्ट्रगान किया, विभिन्न राष्ट्रभक्ति के गीत और श्री कृष्ण जी के भजन का सुंदर वादन किया । सभी लोगों ने बच्चो की प्रतिभा को सराहा । इस मौके पर एनएसएस क्षेत्रीय अधिकारी एसपी भटनागर, संस्था अध्यक्ष संजय, प्रशिक्षक अनिल, अंतरराष्ट्रीय युवा प्रतिभागी आकाश शर्मा,मोहित आदि उपस्थित रहे ।
महिला और बालिकाएं बनेंगी स्वावलंबी दिया जाएगा नि:शुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण दीया कुमारी ने कार्यक्रम की विवरणिका पुस्तक का किया विमोचन पीडीकेएफ और निम्स यूनिवर्सिटी के सहयोग से जयपुर स्थित बादल महल में नि:शुल्क स्वावलंबन महिला कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अगले माह किया जाएगा। इसके तहत 15 से 40 वर्ष की महिलाओं और बालिकाओं के लिए नि:शुल्क सिलाई मशीन ऑपरेटर, डिजिटल साक्षरता, सुरक्षा गार्ड, सौंदर्य चिकित्सा, मोटर ड्राइविंग एवं टूरिस्ट गाइड कोर्स की 45 दिवसीय लघु ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की विवरणिका पुस्तक का विमोचन राजसमंद सांसद दीया कुमार, वरिष्ठ प्रचारक गुणवंत कोठारी, प्रांत प्रचारक शैलेंद्र कुमार, निम्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर पंकज कुमार और हिन्दू जागरण मंच के जयपुर प्रान्त अध्यक्ष प्रताप भानू ने किया। |
Sunday 29 August 2021 03:23 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने लगा है। रविवार सुबह से ही पूर्वी राजस्थान के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे। ठंड़ी हवाएं चली और कहीं-कहीं बारिश हुई। आगमी दिनों में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। बारां व झालावाड़ जिले के कुछ गांवों में बारिश हुई, जबकि कोटा में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। बारां जिले के जलवाड़ा व भंवरगढ़ में बारिश हुई। झालावाड़ समेत रायपुर, झालरापाटन में तेज हवा के साथ बरसात हुई। इससे सोयाबीन, उड़द, मक्का, मूंगफली फसल को लाभ मिलेगा। मानसून ट्रफ लाइन से गुजर रही मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में उड़ीसा, आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, अलवर के आसपास कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इसी के चलते पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून की गतिविधियां शुरू हुई। 30-31 अगस्त को जयपुर, उदयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में बारिश का यह सिस्टम सितम्बर के प्रथम सप्ताह में भी सक्रिय बने रहने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 31 अगस्त से तीन सितम्बर के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। |
Sunday 29 August 2021 03:31 PM UTC+00 राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) ने एलएलबी और बीए- एलएलबी (LLB and BA- LLB) में इस बार फिर एडमिशन एंट्रेस टेस्ट के आधार पर (Admission on the basis of Entrance Test) ही होगा। विवि प्रशासन (university administration) ने एडमिशन के लिए तैयारी शुरू कर दी है।विश्वविद्यालय (University) ने एलएलबी (LLB) के लिए होने वाले यूलेट और बीए- एलएलबी में एडमिशन के लिए होने वाले रूलेट एंट्रेंस टेस्ट के कन्वीनर भी नियुक्त कर दिए हैं। यूलेट के लिए लॉ फेकल्टी के डीन डॉ. जी एस राजपुरोहित और बीए- एलएलबी में एडमिशन के लिए रूलेट कराने के लिए डॉ. संजुला थानवी को कन्वीनर बनाया गया है। विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज मार्निंग और इवनिंग (University Law College Morning and Evening) में मिलाकर तीन वर्षीय एलएलबी में 600 और पंचवर्षीय लॉ कॉलेज में बीए एलएलबी की 120 सीटें हैं। पिछले साल कोविड के कारण लॉ और अन्य कोर्सेज में बिना एंट्रेंस टेस्ट सिर्फ प्रतिशत के आधार पर एडमिशन हुए थे। |
Sunday 29 August 2021 03:38 PM UTC+00 जयपुर, 29 अगस्त कॉन्फिडेंस के साथ वॉक करते हुए रविवार को प्रतिभागियों ने जजेज को इम्प्रेस करने का प्रयास किया तो जज भी उनकी पर्सनेलिटी को परख रहे थे। मौका था एलीट मिस राजस्थान 2021 सीजन 8 के जयपुर ऑडिशन के पहले राउंड का। रविवार को सिटी के एक होटल में हुई इस सौंदर्य प्रतियोगिता में जयपुर के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों से 450 गल्र्स ने पार्टिसिपेट किया। सभी गल्र्स को परखने के लिए बतौर जज एलीट मिस राजस्थान की फाउंडर मेंबर चार्वी तान्या दत्ता,एक्ट्रेस आकांशा भल्ला, सुपरमॉडल मोना गौतम, सोनाक्षी चानना, नूपुर झांकल मौजूद रही। वहीं सभी गल्र्स को हौंसला देने के लिए शो के डायरेक्टर्स गौरव गौड़, यशील पंडेल, अजित सोनी,अनिल भट्टर उपस्थित रहे। इस दौरान डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि हर साल के साथ एलीट मिस राजस्थान राजस्थान के हुनर को प्रस्तुत करने वाला एक बहुत बड़ा मंच बन रहा है। ऐसे में गल्र्स का इतना उत्साह देखना हमारे लिए काफी खुशी की बात है। शो में सभी चयनित की जाने वाली गल्र्स को अब जयपुर ऑडिशन के दूसरे और आखरी राउंड में सीधा हिस्सा लेंगी। |
Sunday 29 August 2021 03:54 PM UTC+00 जयपुर। कोविड-19 के कारण जिन छात्रों ने अपने माता-पिता को खो दिया है और अब महामारी के कारण फाइनेंशियल परेशानियों के कारण पीडि़त हैं। वे छात्र किसी भी प्रतियोगी या सरकारी परीक्षा की तैयारी के लिए खुद को नामांकित कर सकते हैं और स्कूल, ग्रेजुएशन, स्नातकोत्तर, या पीएचडी के लिए अलग-अलग टॉपिक्स पर प्रैक्टिस करना भी चुन सकते हैं। कैटेलिस्ट यूपीएससी, एसएससी, गेट, आईबीपीएस, सीए, सीएस, नेट, आईआईटी जेईई, नीट, कैट की तैयारी करने वाले छात्रों और यहां तक कि उन स्कूली छात्रों के लिए आजीवन स्कॉलरशिप की पेशकश करेगा। ई-लर्निंग ऑर्गनाइजेशन कैटेलिस्ट ने छात्र की सफलता के लिए एक त्वरक के रूप में काम करके जरूरतमंद लोगों की मदद करने का फैसला किया है। कैटेलिस्ट सिविल सेवकों, वरिष्ठ प्रोफेसर, लेखक, आदि सहित फैकल्टी का एक ग्रुप है, जो हर एक छात्र के लिए शिक्षा को आसानी से सुलभ बनाकर ई-लर्निंग को हाई लेवल तक पहुंचाने के लिए मिलकर काम कर रहा है। कैटेलिस्ट ऑनलाइन प्रोग्राम की एक बड़ी शृंखला हैं, जो स्कूल लेवल के प्रोग्राम तक उपलब्ध कराता हैं। हम उन छात्रों की में मदद करने के लिए 50-100 फीसदी स्कॉलरशिप प्रदान करेंगे, जिन्होंने इस मुश्किल समय में अपने माता-पिता को खो दिया है। छात्रों को उनकी फाइनेंशियल स्थिति के आधार पर 100 फीसदी स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। यह प्लान केवल अगले 3 महीनों के लिए लागू है। स्कॉलरशिप की कुल कीमत 2 करोड़ रुपए है। इसका लाभ उठाने के इच्छुक छात्र अपनी और माता-पिता की मूल आधार कार्ड की स्कैन की गई कॉपी, माता-पिता की पॉजिटिव कोविड रिपोर्ट, माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, आय जैसे जरूरी दस्तावेजों को मेल करके स्कॉलरशिप के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की मदद करने के लिए कैटेलिस्ट पहल कर रहा है। यह छात्रों को फीस की चिंता किए बिना अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। कैटालिस्ट ग्रुप के संस्थापक अखंड स्वरूप पंडित ने कहा, 'छात्र हमारे देश का भविष्य हैं और उनके लिए शिक्षा जरूरी है। महामारी ने देश भर में कई परिवारों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है और कई छात्र जोखिम में भी हैं। मुश्किल के इस समय के दौरान, हम उन प्रतिभाशाली युवाओं का समर्थन करने में विश्वास करते हैं, जो महामारी के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। सामाजिक रूप से जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिकों के रूप में, हम हर संभव तरीके से अपना समर्थन देंगे। इसलिए हमने अधिक छात्रों का समर्थन करने के लिए कोविड-19 से प्रभावित छात्रों के लिए एक अतिरिक्त स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। |
Sunday 29 August 2021 03:54 PM UTC+00 बिजली संकट पर ऊर्जा मंत्री बोले, पूर्व भाजपा सरकार के कुप्रबंधन का परिणाम — छबड़ा की 250 मेगावाट और 660 मेगावाट की इकाईयों से विद्युत उत्पादन शुरू — कालीसिंध की 660 मेगावाट की इकाई से भी उत्पादन शुरू जयपुर। प्रदेश में उपजे बिजली संकट (power crisis) को लेकर ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को कहा कि यह पिछली भाजपा सरकार के विद्युत कुप्रबंधन और उस समय ऊर्जा विभाग (Department of Energy) की उदासीन कार्यप्रणाली का नतीजा है। हालांकि इस बीच प्रदेश में छबड़ा परियोजना (Chhabra Project) की 250 मेगावाट की प्रथम इकाई और 660 मेगावाट की पांचवीं इकाई से बिजली उत्पादन (Power generation) शुरू हो गया है। इसके साथ ही कालीसिंध परियोजना की 600 मेगावॉट की एक इकाई से भी विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया गया है। डॉ. कल्ला कहा कि पूर्व सरकार के समय में ऊर्जा विभाग की ओर से प्रदेश में निर्माणाधीन छबड़ा एवं सूरतगढ़ सुपरक्रिटीकल (2 गुना 660 मेगावॉट प्रत्येक) की दो इकाईयों की समयबद्ध कमीशनिंग पर ध्यान नहीं दिया गया, इसकी वजह से इन इकाईयों के काम में अनावश्यक देरी हुई। छबड़ा एवं सूरतगढ़ की दोनों इकाईयों से वर्ष 2016 में विद्युत उत्पादन प्रारंभ होना था, जो धीमी गति के कारण समय पर आरम्भ नहीं हो सका। केवल छबड़ा स्थित 660 मेगावॉट की एक इकाई का कार्य ही 2018 में जाकर शुरू हो सका। पिछली सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में 2 गुना 660 की सुपर क्रिटीकल की दोनों परियोजनाओं (कुल 2640 मेगावाट) पर कोई ध्यान नहीं दिया। वितरण निगमों पर बकाया ऊर्जा मंत्री ने बताया कि विद्युत उत्पादन निगम का वितरण निगमों पर काफी बकाया है, वर्ष 2014-15 से इस ओर ध्यान नहीं देने का परिणाम है। गत सरकार के कार्यकाल में वितरण निगमों की ओर से उत्पादन निगम को भुगतान नहीं करने से ऋण लेना पड़ा, जिससे उत्पादन निगम की माली हालत हुई है। उत्पादन निगम के पूर्व सरकार के समय के 20 हजार करोड़ रुपये के बिल भुगतान से शेष थे। इसके साथ ही पूर्व सरकार वितरण निगमों पर 53000 करोड़ का उधार का भार एवं उत्पादन निगम पर 45000 करोड़ के ऋण का बोझ छोड़कर गई। इसलिए उत्पादन हुआ बंद ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि छबड़ा की दोनों इकाईयों में तकनीकी कारणों से उत्पादन बंद हुआ था, अब खामियों को दुरूस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही कोटा और सूरतगढ़ की विद्युत उत्पादन इकाइयों में कोयले की पर्याप्त आपूर्ति के लिए केन्द्र सरकार के स्तर पर फालोअप करते हुए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सौर व पवन ऊर्जा के लिए अनुबंध ऊर्जा विभाग ने 1430 मेगावॉट की सौर ऊर्जा 2.50 रुपए प्रति यूनिट तथा 1070 मेगावॉट की सौर ऊर्जा 2 रुपए प्रति यूनिट और 1200 मेगावॉट पवन ऊर्जा 2.77 रुपए प्रति यूनिट में अनुबन्ध किया गया है। इसके अतिरिक्त 1785 मेगावॉट सौर ऊर्जा की निविदा एस.ई.सी.आई के माध्यम से प्रक्रियाधीन है तथा 12 से 18 माह में विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो जाएगी। |
Sunday 29 August 2021 04:10 PM UTC+00 भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए सोने और चांदी के आभूषण और दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए सूने मकानों में घुसकर चोरियां करता था। डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख अनिल ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को देखते हुए नशे के खिलाफ अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा हैं। इस पर एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर, एसीपी अतुल साहू और थानाप्रभारी हुकुम सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में शास्त्री नगर भट्टा बस्ती निवासी रामबाबू गुप्ता ने सोने चांदी के जेवर और दस्तावेज चोरी करने के संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को वांछित आरोपी पशुपति नाथ कॉलोनी चांदमारी बट नाले के पास भट्टा बस्ती निवासी गणेश उर्फ कालू (20) पुत्र मुकेश हरिजन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के आभूषण, एक लेडीज पर्स और दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।
|
Sunday 29 August 2021 04:14 PM UTC+00 जयपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल रविवार को को 10 दिवसीय यात्रा पर जयपुर पहुंचे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जयपुर के गलता स्थित विपश्यना केंद्र में 10 दिन तक रहकर साधना करेंगे। वहीं विपश्यना के लिए जयपुर को चुनने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जयपुर आगमन पर मैं स्वागत करता हूं। आपने मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेकर मुझे शुभेच्छा दी है इसके लिए आपका धन्यवाद मुझे खुशी है कि विपश्यना और स्वास्थ्य लाभ के लिए आपने राजस्थान को चुना है मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं'। 10 दिन साधना में रहेंगे केजरीवाल दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब 10 दिनों तक गलता के विपश्यना केंद्र में रहेंगे न तो वे किसी राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और न ही किसी सार्वजनिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी रहेगी। केजरीवाल की यात्रा इतनी निजी थी कि जयपुर एयरपोर्ट पर भी आम आदमी पार्टी से जुड़े किसी भी नेता या कार्यकर्ता को स्वागत के लिए आने तक के लिए इंकार कर दिया गया था। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लंबे समय से विपश्यना साधना और ध्यान करते हैं। इससे पहले भी केजरीवाल 10 दिन के लिए हिमाचल प्रदेश के धर्म कोर्ट स्थित विपश्यना केंद्र में रुके थे इस बार उन्होंने इसके लिए जयपुर को चुना है। |
Sunday 29 August 2021 04:17 PM UTC+00 जवाहर नगर थाना पुलिस ने दो तस्कर और चेन स्नैचर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 13.40 ग्राम स्मैक और बाइक बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने जवाहर नगर थाना इलाके में की गई दो चेन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा किया हैं। डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोहेल उर्फ कालू (21) पुत्र शकील मीठी कोठी रामगंज और जुबेर खां उर्फ पिंडारी (22) पुत्र असरफ खां रामगंज हाल शारदा कॉलोनी नाई की थड़ी आमेर का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 13.40 ग्राम स्मैक बरामद की। इस तरह करते थे वारदात- थानाप्रभारी अरुण पूनिया ने बताया कि आरोपी स्मैक का नशा करने के आदि हैं। जिसमें सोहेल उर्फ कालू पुलिस थाना रामगंज का हिस्ट्रीशीटर हैं। आरोपी जुबेर महिलाओं और पुरुषों के गले से चेन और हाथों से मोबाइल छीनने के मामले में एक्सपर्ट हैं। आरोपी जुबेर ने बताया कि वह मोटरसाईकिल पर पीछे बैठकर राहगीरों के गले से चेन और हाथों से मोबाइल लूटता हैं। चेन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा- पुलिस ने बताया कि आरोपी सोहेल उर्फ कालू और जुबेर उर्फ पिंडारी जवाहर नगर जयपुर में वारदात कर चुके हैं। दोनों ने बताया कि 18 अगस्त को टूटी पुलिया और चित्रकूट पार्क जवाहर नगर जयपुर में की गई चेन स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकार किया हैं।
|
Sunday 29 August 2021 04:20 PM UTC+00 पर्यटन स्थल गुलजार, जयपुर पहुंचे रिकॉर्ड 23,816 पर्यटक — सबसे अधिक आमेर पहुंचे रिकॉर्ड 7157 पर्यटक — हवामहल रहा दूसरे नंबर पर, 4845 पर्यटकों ने देखा हवामहल जयपुर। जन्माष्टमी के एक दिन पहले रविवार को राजधानी पर्यटकों से गुलजार हुई। आमेर महल, हवामहल, जंतर—मंतर व नाहरगढ देखने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ पडी। लॉकडाउन के बाद शहर में रिकॉर्ड 23 हजार 816 पर्यटक आए। विश्वविख्यात आमेर महल को देखने के लिए सबसे अधिक 7 हजार 157 पर्यटक पहुंचे। सुबह से ही आमेर महल पर्यटकों से गुलजार (Tourist place) नजर आया। यहां 4 विदेश पर्यटक भी पहुंचे। आमेर महल के बाद सबसे अधिक पर्यटक हवामहल देखने पहुंचे, यहां यहां 4 हजार 845 पर्यटक पहुंचे। यहां 2 विदेशी पर्यटक भी पहुंचे। वहीं जंतर—मंतर देखने के लिए 4 हजार 281 पर्यटक पहुंचे। अल्बर्ट देखने वालों की संख्या भी दो हजार 727 रही। वहीं नाहरगढ़ देखने के लिए भी 4 हजार 596 पर्यटक पहुंचे। आमेर महल और नाहरगढ़ देखने वाले पर्यटकों की भीड़ के चलते आमेर घाटी सहित आमेर रोड पर दिनभर जाम जैसे हालात देखने को मिले। आमेर की गलियों और सड़कों पर भी दिनभर जाम जैसे हालात रहे। दिनभर शहर के पर्यटन स्थलों पर सैलानी आते रहे। दोपहर बाद पर्यटकों की भीड़ अधिक रही। |
Sunday 29 August 2021 04:22 PM UTC+00 जयपुर। देश में ओबीसी की जातिगत जनगणना कराए जाने की अटकलों के बीच रविवार को देशभर के ओबीसी जातियों से जुड़े नेता दिल्ली में एक मंच पर इकट्ठा हुए और एससी-एसटी की तर्ज पर ओबीसी आरक्षण को संवैधानिक मान्यता देने की मांग की। रविवार को दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में महाराज सरकार में मंत्री रहे छगन भुजबल के नेतृत्व में देशभर के ओबीसी नेता एक मंच पर एकत्र हुए। राजस्थान से भी प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के संयोजक और अन्य पिछड़ा वर्ग सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सेन, महात्मा ज्योतिबा फुले जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सांखला सहित कई नेता इस बैठक में शामिल हुए और केंद्र सरकार से ओबीसी जातियों के लिए तीन प्रमुख मांगें उठाई ओबीसी नेताओं की। इस बैठक में ओबीसी आरक्षण को एससी-एसटी आरक्षण की तर्ज पर संवैधानिक मान्यता देने, ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने और ओबीसी की जातिगत जनगणना करने की मांग का प्रस्ताव लाया गया जिसे सर्वसम्मति से बैठक में प्रस्ताव पास किया गया। मांगों का प्रस्ताव ओबीसी नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। |
Sunday 29 August 2021 04:23 PM UTC+00 जयपुर. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती समेत विभिन्न मांगों पर सरकार की ओर से कोई ठोस हल नहीं होने पर प्रदेश की 11 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारियों ने कामकाज ठप करने की तैयारी कर ली है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विकास अधिकारी एक अक्टूबर को पंचायतों में आॅनलाइन सेवाओं जैसे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य योजनाओं के पंजीयन संबंधी कामकाज का बहिष्कार करेंगे। इसके बाद राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ ने 2 अक्टूबर को शुरु होने वाले सरकार के महत्वपूर्ण प्रशासन गांवों के संग अभियान के बहिष्कार तक चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। प्रदेश की 11 हजार 341 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक में एक ग्राम विकास अधिकारी का पद स्वीकृत है, लेकिन फिलहाल इनमें से करीब 4 हजार पद रिक्त ही चल रहे हैं। संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा के अनुसार 2019 को सरकार ने बजट घोषणा में ग्राम विकास अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने की घोषणा की थी। जनवरी, 2020 में पंचायती राज विभाग ने 3 हजार से अधिक पदों की अभ्यर्थना कर्मचारी चयन बोर्ड को भेज दी थी। लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु नहीं हो पाई है। वर्जन.... ग्राम विकास अधिकारी पंचायतों में अकेला करीब 20 विभागों की योजनाएं संचालित करता है। पंचायतों में पद रिक्त होने से कामकाज कैसे हो पाएगा। जुलाई से ही विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देकर हमारी मांग रख दी थी, लेकिन अब तक कोई निर्णय सामने नहीं आया है। महावीर प्रसाद शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष— राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ |
Sunday 29 August 2021 05:34 PM UTC+00 भवनेश गुप्ता जयपुर। राज्य में बिजली प्रबंधन में फेल हुए ऊर्जा महकमे के मुखिया ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बिजली संकट का ठीकरा पिछली भाजपा सरकार पर फोड़ दिया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि पिछली भाजपा सरकार के विद्युत कुप्रबंधन और उस समय ऊर्जा विभाग की उदासीन कार्यप्रणाली का नतीजा सामने आ रहा है। इसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बिजली संकट के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया था। हालांकि, इस बीच लंबे समय से बंद पड़े कालीसिंध प्लांट की 600 मेगावाट एक यूनिट और छबड़ा थर्मल प्लांट की 250 मेगावाट की पहली यूनिट और 660 मेगावाट की पांचवीं इकाई से बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया।
उधारी चुकाने में फेल, यही बताना भूली सरकार कोयला कमी से उपजे बिजली संकट के पीछे कोयला सप्लाई कंपनियों की करोड़ों रुपए की बकाया राशि नहीं चुकाना भी मुख्य कारण है। ऊर्जा मंत्री ने अपने बयान में इसका जिक्र ही नहीं किया। 2700 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का समय पर भुगतान नहीं किया, जिसके बाद सप्लाई कंपनियों ने राज्य उत्पादन निगम और ऊर्जा महकमे को आंख दिखाई। ऊर्जा विकास निगम ने दो दिन पहले ही कोल इंडिया और पीकेसीएल को करीब 900 करोड़ रुपए का भुगतान किया। इसके बावजूद अब भी 800 करोड़ से ज्यादा रोकड़ बकाया है। संकट के बीच मंत्री के आरोप मंत्री कल्ला ने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार के समय में निर्माणाधीन छबड़ा एवं सूरतगढ़ सुपरक्रिटीकल (2 गुना 660 मेगावॉट प्रत्येक) की दो यूनिट की समयबद्ध कमीशनिंग पर ध्यान नहीं दिया गया, इसकी वजह से इन यूनिट के काम में देरी हुई और बिजली उत्पादन देरी से शुरू हो सका।केवल छबड़ा स्थित 660 मेगावॉट की एक यूनिट का कार्य ही 2018 में जाकर शुरू हो सका।हालांकि, यह स्थिति पहले से पता थी। -विद्युत उत्पादन निगम का वितरण निगमों पर काफी बकाया है, वर्ष 2014-15 से इस ओर ध्यान नहीं देने का परिणाम है। गत सरकार में वितरण निगमों की ओर से उत्पादन निगम को भुगतान नहीं करने से ऋण लेना पड़ा, जिससे उत्पादन निगम की आर्थिक हालात खराब हुई। उत्पादन निगम के पूर्व सरकार के समय के 20 हजार करोड़ रुपए के बिल भुगतान से बाकी थे। इसके साथ ही पूर्व सरकार वितरण निगमों पर 53000 करोड़ का उधार का भार एवं उत्पादन निगम पर 45000 करोड़ के ऋण का बोझ छोड़कर गई। सौर व पवन ऊर्जा पर निर्भरता ऊर्जा विभाग ने 1430 मेगावॉट की सौर ऊर्जा 2.50 रुपए प्रति यूनिट तथा 1070 मेगावॉट की सौर ऊर्जा 2 रुपए प्रति यूनिट और 1200 मेगावॉट पवन ऊर्जा 2.77 रुपए प्रति यूनिट में अनुबन्ध किया गया है। इसके अतिरिक्त 1785 मेगावॉट सौर ऊर्जा की निविदा एस.ई.सी.आई के माध्यम से प्रक्रियाधीन है तथा 12 से 18 माह में विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो जाएगी। |
Sunday 29 August 2021 05:43 PM UTC+00 टोक्यो। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार को यहां देश के पैरालंपिक खिलाडिय़ों ने एक दिन में तीन पदक जीतकर देशवासियों को तोहफा दिया है। टोक्यो पैरालंपिक में पांचवें दिन भाविना ने टेबल टेनिस में रजत, निषाद कुमार ने ऊंची कूद में रजत और विनोद ने डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया। भाविना को महिला एकल वर्ग के क्लास 4 इवेंट के फाइनल में चीन की झोउ यिंग के हाथों 0-3 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं निषाद ने पुरुषों की ऊंची कूद टी-47 इवेंट में रजत पदक हासिल किया। वे 2.6 मीटर जम्प के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार विनोद कुमार ने डिस्कस थ्रो की एफ 52 स्पर्धा में 19.91 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। आज राजस्थान की चुनौती पैरालंपिक में सोमवार का दिन राजस्थान के लिए खास होगा क्योंकि आज जैवेलियन थ्रो में देवेन्द्र झाझडिय़ा, सुंदर गुुर्जर और संदीप चौधरी चुनौती पेश करेंगे। देवेन्द्र और सुंदर का इवेंस सुबह साढ़े सात बजे व संदीप का शाम को साढ़े तीन बजे होगा। वहीं निशानबाज अवनि लेखारा भी क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेगी। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |