>>: Digest for August 30, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.


राजेश शर्मा

झुंझुनूं. खिलाड़ी जब परिणाम देने लगता है तो उस पर जमकर रुपए बरसते हैं। सुविधाएं भी ज्यादा मिलने लगती है। लेकिन मेरा मानना है कि परिणाम से पहले खिलाडिय़ों की सुविधाओं, प्रशिक्षण, अच्छे कोच व डाइट पर ध्यान दिया जाए तो भारतीय खिलाड़ी ओलम्पिक में ज्यादा पदक जीत सकते हैं। यह कहना है रियो ओलंपिक में बीस किलोमीटर पैदल चाल में हिस्सा लेने वाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सपना पूनिया का। राजस्थान पत्रिका ने खेलों में सुधार को लेकर उनसे सवाल किए। पेश है चुनिंदा अंश।

#sapna puniya jhunjhunu
सवाल: राजस्थान इतना बड़ा राज्य फिर भी ओलम्पिक खेल में पीछे क्यों है?
जवाब: कोच व अच्छे खेल मैदान की कमी के कारण। लेकिन अब सरकार ने सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए काफी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। बिना परीक्षा के सीधी नौकरी मिलने लगी है। जिससे अब खेलों मे ज्यादा अच्छे परिणाम आएंगे।

सवाल: राजस्थान के खिलाड़ी किस खेल में बहुत अच्छा कर सकते हैं?
जवाब: एथलेटिक्स में बहुत अच्छा कर सकते हैं। क्योंकि राजस्थान में बहुत अच्छे एथलीट हुए हैं जो ओलम्पिक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके। जैसे श्रीराम सिंह, कृष्णा पूनियां व अन्य। यहां के खिलाडिय़ों की कद काठी बहुत अच्छी है। सबसे बड़ी बात है कि यहां के खिलाडिय़ों में जीत का जज्बा है।
#sapna puniya jhunjhunu
सवाल: तैयारी से लेकर चयन तक हम क्या गलतियां कर रहे हैं?
जवाब: शुरुआत में खिलाडिय़ों को सुविधाओं का अभाव रहता है और रिजल्ट आने के बाद ही उसे सुविधाएं मिल पाती है। अगर शुरुआत से ही सुविधाओं का अभाव नहीं रहे तो खिलाड़ी बहुत अच्छा परिणाम दे सकते हैं।

सवाल: खेलों के स्तर को सुधारने के लिए क्या किया जाए?
जवाब: खेलों के प्रति खिलाडिय़ों को जागरूक करें। ज्यादा से ज्यादा स्थाई एनआईएस कोच की भर्ती करें। खेल के अच्छे उपकरण व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान बनाए जाएं। खिलाडिय़ों को समय-समय पर प्रोत्साहित करें।


सवाल: खेलों में डाइट का कितना महत्व? कैसी हो डाइट?
जवाब: खिलाड़ी जितना अभ्यास करता है उसी के अनुरूप उसे डाइट मिलनी चाहिए। खेल में अभ्यास, डाइट व आराम तीनों बहुत जरूरी है। तीनों में एक की भी कमी रही तो परिणाम पर असर पड़ेगा।


सपना पूनिया के नाम है रेकॉर्ड
झुंझुनूं जिले के घरडाना खुर्द गांव निवासी सपना अभी राजस्थान पुलिस में जयपुर में निरीक्षक है। बीस किलोमीटर पैदल चाल में सपना ने वर्ष 2015 में त्रिवेन्द्रम में हुए नेशनल गेम में स्वर्ण पदक जीता। अमरीका में वर्ष 2015 में हुए वल्र्ड पुलिस गेम्स में नए विश्व रेकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। एशियन चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रही। रियो में वर्ष 2016 में हुए ओलम्पिक में हिस्सा लिया। अभी भी जयपुर में खेलों की तैयारी कर रही है।

झुंझुनूं. बगड़ रोड स्थित बीड़ चेक पोस्ट के नजदीक शनिवार देर रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार नूनियां गोठड़ा निवासी पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। सदर थानाधिकारी गोपालसिंह ढाका ने बताया कि शनिवार देर रात नूनियां गोठड़ा निवासी आकाश पुत्र दिलीपकुमार सांसी अपनी पत्नी ज्योति को लेकर अपने ससुराल मंडावा जाने के लिए झुंझुनूं की तरफ आ रहा था। बगड़ रोड पर बीड़ चेक पोस्ट के कुछ मीटर आगे झुंझुनूं से चिड़ावा की तरफ जा रहे ट्रक के चालक ने सामने से ट्रक से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए रात को शवों को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। ट्रक को जब्त कर लिया गया। सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में आकाश के चचेरे भाई मुकेश सांसी ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

अज्ञात ने चोरी की सोने की चेन
कोतवाली थाने में एक महिला ने अज्ञात के खिलाफ सोने से गले की चेन चोरी करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि फौज का मोहल्ला निवासी संतोष जोशी पत्नी राधेश्याम जोशी ने रिपोर्ट दी कि वह २६ अगस्त को मंडावा मोड़ से टैक्सी में बैठकर गांधी चौक जा रही थी कि बीच रास्ते में किसी ने उसके गले से सोने की चेन चुरा ली। परिवादिया को घर जाने के बाद पता चला कि उसकी चेन चोरी हो गई।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.