पाली/सोजत। जिले के सेाजत सिटी के हाइवे के सर्विस रोड पर पेट्रोल पम्प संचालक पिता-पुत्र को 26 जुलाई को दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर साढ़े तीन लाख रुपए की लूटने की वारदात का सोजत पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मामले में पेट्रोल पम्प पर पहले काम कर चुके एक युवक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। वारदात में प्रयुक्त बाइक, देशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपियों से लूटी गई राशि बरामद करने व उन्होंने यह पिस्टल किससे और कब खरीदी इसको लेकर पूछताछ जारी है। गिरोह से और भी वारदातें खुल सकती है।
सात दिन में वारदात का खुलासा, सीसीटीवी से लगे हाथ
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि 26 जुलाई की सुबह करीब 11 बहे सोजत मोड भट्टा हाइवे किनारे पेट्रोल पम्प संचालक कैलाश सांखला व उनके बेटे को पिस्टल दिखाकर बदमाश साढ़े तीन लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, पुलिस उप अधीक्षक सोजत डॉ. हेमंत जाखड़ व सोजत सिटी थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने इस मामले में अजमेर जिले के बाडिया गेना जवाजा निवासी 24 वर्षीय जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र श्यामलाल नायक, 21 वर्षीय रवि उर्फ रविन्द्र पुत्र सोहनलाल नायक, सेलीबेरी बाडिया अजबा जवाजा निवासी 22 वर्षीय तरूण चौहान पुत्र बाबूसिंह रावत व रायपुर पाली थाना क्षेत्र के धुलकोट गांव निवासी 21 वर्षीय महेन्द्र गुर्जर पुत्र झुंझाररराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सात दिन में वारदात का खुलासा कर दिया।
नौकर ने बताया, यहां मिलेगा बड़ा पैसा, फिर रची साजिश
रायपुर थाना क्षेत्र निवासी आरोपी महेन्द्र गुर्जर ने ढाई साल तक कैलाश सांखला के पेट्रोल पम्प पर नौकरी की, पिता की मौत होने पर वह करीब दो माह पूर्व पेट्रोल पम्प छोडकऱ गांव चला गया था, लेकिन उसके बाद से बेकार बैठा था। झाला की चौकी क्षेत्र में जिम संचालित करने वाले तरूण चौहान के जरिए महेन्द्र गुर्जर जीतू नायक व रवि नायक से मिला। चारों की यहां बैठक थी। एक दिन बातों ही बातों आर्थिक तंगी की बात चली। महेन्द्र ने कहा कि सोजत पेट्रोप पम्प पर जहां वह काम करता था। वहां लूट करे तो 6.7 लाख रुपए मिल सकते हैं। जिस पर चारों ने मिलकर लूट की साजिश रची। लूट की राशि चारों में बराबर बांटना तय हुआ। बाइक तरूण चौहान ने उपलब्ध करवाई। 26 जुलाई को महेन्द्र गुर्जर बाइक पर जितेन्द्र नायक व रविन्द्र नायक को सोजत लेकर आया। उन्होंने रैकी की। रविन्द्र व जितेन्द्र पिस्टल ने फिर वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के बाद जयपुर भागे
सीसीटीवी फुटेज में जितेन्द्र नायक ट्रेस हो गया था, वह वारदात के बाद अपने साथियों के साथ जयपुर भाग गया। वहां लूट की रकम से कपड़े खरीदे और ऐश मौज की। रविवार देर शाम को पुलिस ने जितेन्द्र नायक व रविन्द्र नायक को झाला की चौकी से पकड़ा तथा उनकी निशानदेही पर महेन्द्र गुर्जर व तरूण चौहान को उनके घर से दस्तयाब किया।
जितेन्द्र दो माह पहले से जेल से हुआ रिहा
आरोपी जितेन्द्र नायक व रविन्द्र नायक आला दर्ज के बदमाश हैं। जितेन्द्र नायक दो माह पूर्व ही जेल से रहा हुआ था। चारों झाला की चौकी में तरूण चौहान की जिम में मिले। चारों आर्थिक रूप से परेशान थे।
पुलिस पर फायर का प्रयास
आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र नायक अपने पास लोडेड देशी पिस्टल रखता था। घटना वाले दिन भी उसने लूट के दौरान फायर किया था, लेकिन फायर हुआ नहीं। पुलिस जब उसे झाला की चौकी पकडऩे पहुंची तो वह अपने साथी रविन्द्र नायक के साथ एक चाय की ढाबे पर बैठा था। पुलिस को देखते ही उसने पिस्टल निकाल फायर करने का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी चोरी, नकबजनी की कई वारदातें पूर्व में भी कर चुका हैं।