>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
ईस्टर्न कैनल परियोजना का मुद्दा फिर गरमाएगी कांग्रेस, 13 जिलों में आंदोलन की तैयारी Tuesday 25 April 2023 05:35 AM UTC+00 जयपुर। पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में सिंचाई और पीने के पानी के लिए बहुप्रतीक्षित ईस्टर्न कैनल परियोजना का मुद्दा एक बार फिर जोर-शोर से उठाने की तैयारी प्रदेश कांग्रेस में चल रही है। ईस्टर्न कैनल परियोजना(ईआरसीपी) पर केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरने के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के मतदाताओं को साधने के लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से फिर आंदोलन छेड़ने की रणनीति तैयार की जा रही है। सूत्रों की मानें तो प्रदेश कांग्रेस की ओर से अगले माह 13 जिलों में धरने प्रदर्शन शुरू किया जाएंगे, जिसकी रोडमैप पार्टी में तैयार किया जा रहा है। कांग्रेस की फीडबैक बैठकों में भी ईआरसीसी पर फोकस रखने के आए सुझाव बीजेपी की चुप्पी का मिल सकता है फायदा ईआरसीपी पर लंबे समय तक आंदोलन किया था कांग्रेस ने हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के तमाम विधायकों से अपील भी की थी कि पक्ष-विपक्ष सबको मिलकर प्रधानमंत्री के पास चलना चाहिए और ईस्टर्न कैनल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग करनी चाहिए।
गौरतलब है कि एक ओर जहां केंद्र सरकार ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की जा रही है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ईआरसीपी परियोजना के लिए 9000 करोड़ रुपए बजट में रखे जाने की बात कहते हुए दावा किया है कि अगर केंद्र सरकार इस परियोजना में सहयोग नहीं करती है तो राज्य सरकार अपने दम इस परियोजना का पूरा करेगी। वीडियो देखेंः- ईआरसीपी पर अब नया संकट | ERCP Project | Rajasthan News | Rajasthan Patrika |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
