>>: 2 लाख पंचायतों में और एक लाख पौधे नगरीय निकायों को कराएंगे उपलब्ध

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

राजसमंद. जिले में घर-घर औषधि योजना के तहत 8.50 लाख पौधे तैयार किए गए है। इसमें से दो लाख पौधे ग्राम पंचायतों एवं एक लाख पौधे संबंधित नगर निकाय और शेष पौधे आमजन के लिए रखे जाएंगे। पौधों का वितरण एक जुलाई से किया जाएगा।
कोरोना काल में घर-घर औषधि योजना के तहत औषधिय पौधे तैयार कर घर-घर नि:शुल्क वितरित किए गए थे, लेकिन उन पौधों में अधिकांश की देखभाल और सार संभाल नहीं होने के कारण खराब हो गए थे। इसके कारण इस बार औषधिय के साथ फलदार और फूलदार के बड़े पौधे तैयार किए गए हैं। जिले में 4.80 लाख पौधे 12 माह के और 3.70 लाख पौधे 6 माह के तैयार किए जा रहे हैं। इन पौधों को एक जुलाई से पंचायत, नगरीय निकायों और आमजन को पौधरोपण के लिए उपलब्ध कराएं जाएँगे। इसके तहत वर्तमान में 4.80 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए जिले की विभिन्न नर्सरियों में पौधे तैयार कराए जा रहे हैं। इसके लिए छह माह तक का पौधा 9 रुपए और 12 माह का पौधा 15 रुपए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी संस्थाओं को 0 से 10 पौधे 2 रुपए, 10 से 50 पौधे 5 और 50 से 200 तक पौधे 10 रुपए प्रति पौधे के हिसाब से उपलब्ध कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार घर-घर पौधों का वितरण नहीं किया जाएगा।

पंचायतों एवं स्थानीय निकायों में यह होंगे पौधे वितरित
पंचायत का नाम पौधों की संख्या
आमेट 19800
भीम 34100
देलवाड़ा 15800
देवगढ़ 18500
खमनोर 24200
कुंभलगढ़ 28700
रेलमगरा 26000
राजसमंद 32900

स्थानीय निकाय पौधों की संख्या
राजसमंद 47000
आमेट 12000
नाथद्वारा 29000
देवगढ़ 12000

यहां किए जा रहे पौधे तैयार
रेंज पौधशाला पौधों की संख्या
राजसमंद पीपरड़ा 220000
नाथद्वारा रेंज नाथद्वारा 25000
नाथद्वारा हल्दीघाटी 50000
कुंभलगढ़ जैतारण 20000
झीलवाड़ा तेजों का गुढ़ा 25000
देवगढ़ दिवेर 50000
देवगढ़ नीमझर 50000
भीम जस्साखेड़ा 40000

पौधे किए जा रहे तैयार
जिले में घर-घर औषधि योजना के तहत 8.50 लाख पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इनका वितरण एक जुलाई से किया जाएगा।
- डॉ. आलोक गुप्ता, उप वन संरक्षक राजसमंद

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.