जयपुर। जैन धर्म के चौथे तीर्थंकर भगवान अभिनन्दननाथ का गर्भ व मोक्ष कल्याणक दिवस बुधवार को मनाया गया। जैन मंदिरों में मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। तारों की कूट में भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान दीप महाअर्चना एवं भक्ति संध्या हुई। शिखर चन्द जैन, सुशील झांझरी, शरद हैदरी के निर्देशन में 48 दीपकों से दीप महाअर्चना की गई तथा कलाकारों ने भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी। समाजसेवी विनोद जैन, दीपिका जैन, नवीन जैन, धनेश सेठी मौजूद रहे। इधर चूलगिरी, मोती सिंह भोमियों का रास्ता, संघीजी, खोहनागोरियान सहित अन्य मंदिरों में कार्यक्रम हुए। शुक्रवार को पन्द्रहवें तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ का गर्भ कल्याणक दिवस मनाया जाएगा।


यहां भी हुए कार्यक्रम
जनकपुरी जैन मंदिर में भी निर्वाण लाडू समर्पित किया। प्रबंध समिति अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया कि भगवान अभिनंदननाथ का जीवन परिचय दिया। रमेश साख़ूनिया ने समन्तभद्र की गाथा को अर्थ सहित समझाते हुए निर्वाण काण्ड वाचन किया। इधर मानसरोवर वरूणपथ मंदिर में भी कार्यक्रम हुआ। मंत्री जेके जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जेके जैन, हेमेंद्र सेठी, महावीर पाटनी, वीके जैन मौजूद रहे।