>>: दो पक्षों में विवाद, कार्रवाई की मांग लेकर थाने के बाहर धरना

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

शहर के तिलकनगर सेक्टर दस के पार्क में खेलने को लेकर में रविवार शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया। बात इतना बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गए। कार्रवाई को लेकर एक पक्ष के लोग भीमगंज थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इससे माहौल गरमा गया। विधायक समेत कई जने थाने पहुंचे। दोनों पक्षों ने रिपोर्ट भीमगंज थाने में दी। पुलिस ने समझाइश कर धरने पर बैठे लोगों को घर भेजा।

 

पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र दायमा ने बताया कि सेक्टर दस के पार्क में एक पक्ष के लोग शाखा लगाते हैं। शाम को वहां शाखा चल रही थी। शाखा में लोग खेल रहे थे। इस दौरान वहां कुछ लोग क्रिकेट खेलना चाहते थे। क्रिकेट और शाखा को लेकर विवाद हो गया। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष के संघ कार्यकर्ता शुभंकर और एक अन्य घायल हो गया। दूसरे पक्ष के दो जनों को चोटआई। शुभंकर और उसके साथी को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। झगड़े की सूचना पर भीमगंज पुलिस पहुंची। इस दौरान आरएसएस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भीमगंज थाने पहुंचे। दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बाहर धरने पर बैठ गए।

 

शुंभकर के पिता तेजाजी चौक निवासी शिव कुमार गारू ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि पार्षद समदू देवी, यमन खटीक समेत कुछ लोगों ने उनके पुत्र के साथ मारपीट की। इस दौरान पूर्व पार्षद जीपी खटीक और कैलाश खटीक ने प्रभाव दिखाया। उधर जेपी खटीक के परिवार ने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस दौरान विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, रविन्द्र जाजू समेत कई लोग थाने पहुंचे। डीएसपी दायमा ने समझाइश की। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई शुरू की।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.