>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
ललवाडी में गोकशी प्रकरण: बेगुनाहों की गिरफ्तारी का आरोप, हिंदू संगठन सड़क पर उतरे Thursday 20 April 2023 01:44 PM UTC+00 ललवाडी में गोकशी प्रकरण: बेगुनाहों की गिरफ्तारी का आरोप, हिंदू संगठन सड़क पर उतरे इसके बाद शहर के मुख्य बाजार में मोटरसाइकिल रैली निकालकर पुलिस के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। रैली बस स्टैंड, पटेल रोड, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, बिलाला मार्केट, खारी कुंई, बड़ी का मंदिर, अहिंसा सर्किल, चिंताहरण गणेश मंदिर, कृषि मंडी, झिलाई रेलवे फाटक होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची। वहां प्रदर्शन के बाद इसके बाद संत प्रकाशदास महाराज के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह को ज्ञापन सौंपा। एफआईआर रद्द की जाएज्ञापन से उपखंड अधिकारी को अवगत कराया गया कि ललवाड़ी में गो हत्या मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने वाले निर्दोष ग्रामीणों को पुलिस गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस द्वारा निर्दोष ग्रामीणों पर विभिन्न धाराओं में पुलिस द्वारा मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जबकि घटना से ग्रामीणों का कोई संबंध नहीं है। पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए। नहीं तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में बजरंग दल के पूर्व प्रांत सह संयोजक राहुल जायसवाल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नरेंद्र जयसिंहपुरा, विजय चौधरी, करणसिंह राजावत, दुष्यंत पारीक, अनिल जाट, दीपेश चंवरिया, वीरेंद्र गौतम, पार्षद मदनलाल वर्मा, हंसराज गुर्जर, सीआर विष्णु शर्मा, सुरेश शर्मासहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।(ए.सं.) यह था मामला-हिंदू संगठनों कार्यकर्ताओं का कहना है कि 19 अगस्त 2022 को ललवाड़ी गांव में गोकशी का मामला सामने आया था। जिस पर हिंदू संगठनों और ग्रामीणों ने गोकशी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ललवाडी में प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के पांच दिन बाद गो-हत्या के लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर अजमेर पुलिस महानिरीक्षक ने मुकदमें दर्ज करने के निर्देश दिए थे। उन्हीं के निर्देशों की पालना में बेगुनाहों को जेल भेज दिया गया। जबकि घटना से उनका कोई संबंध नहीं था।(ए.सं.) पुलिस व प्रशासन रहा चौकन्ना-ललवाडी प्रकरण में तीन जनों की गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठनों द्वारा वाहन रैली निकाल कर प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी चौकन्ने रहे। वाहन रैली के दौरान निवाई थानाधिकारी छोटेलाल, सदर थानाधिकारी नरेश कंवर, दत्तवास थानाधिकारी रोडूराम सहित तीनों थानों का पुलिस जाप्ता तैनात रहा।(ए.सं.) फोटोकेप्शनएनई2004सीए- निवाई उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता। |
संविदा कर्मी की मौत पर निर्धन परिवार की मदद को आगे आया शिक्षक संघ Thursday 20 April 2023 02:35 PM UTC+00 बनेठा. राजस्थान विद्यालय सहायक पंचायत शिक्षक संघ की ओर से अपने साथी संविदा कर्मी की अचानक मौत पर संघ के सदस्यों ने पगड़ी दस्तूर में 41 हजार की राशि भेंट कर परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई। संघ ने मृतक आश्रित के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया गया है। राजस्थान विद्यालय सहायक पंचायत शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष बनेठा निवासी अनिल मिश्रा ने बताया कि गत दिनों विद्यालय सहायक साथी शिवनारायण खटीक ग्राम कैलाशपुरी की अचानक मौत हो गई थी। उनके परिवार की स्थिति गरीबी होने के कारण एवं कोई भी बड़ा व्यक्ति कमाने वाला नहीं होने से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा था। संघ के सभी सदस्यों द्वारा थोड़ी-थोड़ी सहायता राशि भेंट कर 41 हजार रुपए की राशि इक_ी की गई और मंगलवार को आयोजित पगड़ी दस्तूर के कार्यक्रम में पहुंचकर संघ की तरफ से सहायता राशि 41 हजार रूपये संघ के साथियों के द्वारा एकत्रित की गई राशि मृतक के पुत्र को सौंपी गई। इस दौरान अनिल मिश्रा जिलाध्यक्ष टोंक, शोभाग गुर्जर जिला महासचिव, तेज ङ्क्षसह राजावत पीपलू ब्लॉक अध्यक्ष, राम लाल मीणा, रामकिशन परिडवाल, सीताराम साहू, मोहनलाल मीणा एवं अन्य पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक उपस्थित थे। विद्यालय स्टाफ ने दिया 53 हजार का आर्थिक संबल पीपलू. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानेर में कार्यरत विद्यालय सहायक शिवनारायण खटीक निवासी कैलाशपुरी की आकस्मिक मृत्यु होने से विद्यालय स्टाफ ने परिवार को आर्थिक मदद की है। प्रधानाचार्य राधेश्याम नायक ने बताया कि विद्यालय सहायक शिवनारायण खटीक की 7 अप्रेल को आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। परिवार में दो नाबालिग सन्तान है। पिता की मृत्यु के बाद परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसी परिस्थिति में स्थानीय विद्यालय के समस्त स्टाफ साथियों ने मिलकर 51 हजार रुपए इक_े किए। परिवारजनों को सम्बल प्रदान किया। वहीं इनसे प्रेरित होकर पूर्व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक श्योजीराम बैरवा ने भी 2 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। प्रधानाचार्य राधेश्याम नायक ने सभी स्टाफ का आभार प्रकट किया। भविष्य में सभी तरह की सहायता के लिए प्रेरित किया। सभी को इस मानवता की पहल के लिए धन्यवाद दिया। |
समझौते को लागू करे राज्य सरकार, राजस्व सेवा के अधिकारी-कर्मचारियों ने दिया धरना Friday 21 April 2023 02:28 PM UTC+00 निवाई. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर और पटवारियों ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय पर धरना देकर कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान पटवार संगठन के अध्यक्ष धीरेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि गुरुवार को उपखंड कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया गया। वहीं 24 अप्रेल से संगठन की ओर से कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर 2021 को में जारी अपील के अनुसार राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की ओर से अपना आंदोलन स्थगित कर दिया गया था। वहीं इस दौरान प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्थान राजस्व सेवा परिषद व राज्य सरकार के मध्य सीएमआर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में लिखित समझौता हुआ था। इसके तहत उक्त समझौते का अभी तक क्रियान्वयन नहीं हुआ है।
भू अभिलेख निरीक्षण व पटवारी के पदों का फील्ड में 13 अनुसार गठन करना। आरएस केडर का रिव्यू करवाई जाने तथा तहसीलदार से आरएसके जूनियर स्केल में रिक्त पदों को डीपीसी पदोन्नति से भरे जाने को लेकर। पटवारी व भूअभिलेख निरीक्षक के लिए स्थाई स्पष्ट स्थानांतरण नीति बनाए जाने का निर्णय होना है। इस दौरान राजस्व सेवा परिषद के दामोदर प्रसाद शर्मा, धोलूराम मीणा, धीरेंद्र ङ्क्षसह राजावत, मनोज गुर्जर, राजमल राव, ओमप्रकाश शर्मा, रामङ्क्षसह शर्मा, वीरेंद्र गुर्जर, राजेंद्र मीणा,सुनीता ङ्क्षसह, रमा मीणा, गुड्डी चौधरी, ममता चौधरी, दीप्ति शर्मा, रेणुका वर्मा, सुनीता ङ्क्षसह, साधना कुमावत,अंसार जाट, सीमा मीणा सहित कई मौजूद थे। |
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विद्युत कार्मिकों ने किया प्रदर्शन Friday 21 April 2023 02:56 PM UTC+00 निवाई. विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट के आरोपियों की तीन दिन में गिरफ्तारी की मांग को लेकर विद्युत कार्मिकों ने सहायक अभियंता के.सी.माली को ज्ञापन देकर कार्य के बहिष्कार की चेतावनी दी है। गुरुवार को रेलवे स्टेशन एईएन कार्यालय पर विद्युत कर्मचारियों व एफआरटी टीम के कार्मिकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया। इसके बाद निगम कर्मचारियों ने एईएन के.सी. माली को ज्ञापन सौंपा।
परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी बरोनी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। जबकि अपराधी गांव में बेखौफ होकर घूम रहे हैं। विद्युत कर्मचारियों को व्हाट््सएप कॉल पर धमकियां दी जा रही हैं। जिससे कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया है। विद्युत कर्मचारियों ने अपराधियों की तीन दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की। विद्युत कार्मिकों के धरना प्रदर्शन की सूचना के बाद बरोनी पुलिस हरकत में आई और कुछ लोगों को डिटेन कर लिया। &उक्त मामले में उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को कार्रवाई हेतु दो बार पत्र लिखा था। पुलिस की ओर से घायल हुए कर्मचारियों का मेडिकल तक नहीं करवाया गया। आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। &गांव श्योङ्क्षसहपुरा में विद्युत कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में कुछ लोगों को आज ही डिटेन किया है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |