>>: Digest for April 22, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

सीकर. मावण्डा कलां की रेवाली की ढाणी में बुधवार को छप्पर में आग से ननिहाल आया दो वर्षीय मासूम जिंदा जल गया। उसकी मां व नानी भी झुलस गई। हादसा दोपहर करीब तीन बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। नाथाकीनांगल स्थित नया वासी की ढाणी निवासी मृतक के नाना पोप सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रिंकी कंवर को खेत मे लावणी के लिए पीहर बुलाया था। वह अपने दो साल के बच्चे के साथ आई थी। बुधवार को खेत में काम के बाद दोपहर को उसकी पत्नी बबीता व बेटी रिंकी कंवर दो वर्षीय दोहिते विकास के साथ टीन शेड के कच्चे मकान में सो गए थे। तभी शॉर्ट सर्किट की वजह से मकान में आग लग गई। जिसमें विकास पूरी तरह जल गया। उसे बचाने के फेर में बबीता व रिंकी भी झुलस गए। आग काफी भीषण थी। जिसमें मासूम को बचाने का मौका ही नहीं मिल पाया। घटना के वक्त नाना पोप सिंह ट्रेक्टर लेकर बबाई गया हुआ था और घटना स्थल आबादी क्षेत्र से दूर होने पर दमकल व गांव के लोग भी जल्द मौके पर नहीं पहुंच पाए। ऐसे में आग की लपटें देर तक उठती रही। बाद में सूचना पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पोप सिंह भी मौके पर बाद में पहुंचा।

लावणी के लिए आई थी बेटी

पोप सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रिंकी का ससुराल चूरू जिले में है। उसके दो बेटों में विकास छोटा था। खेत में लावणी में मदद के लिए वह करीब डेढ महीने पहले गांव आई थी। तब से यहीं रह रही थी। मृतक के पिता भी मजदूरी करते हैं।

सीकर/अजीतगढ़. थाना इलाके के गढ़भोपजी में तांत्रिक क्रिया के शक में ग्रामीणों ने दो साधुवेशधारियों और एक सरकारी शिक्षक सहित पांच लोगों की पिटाई कर दी। पांचों मंगलवार देर रात को एक श्मशान के पास बने रास्ते से आते समय ग्रामीणों की नजर में आ गए थे। दो दिन पहले ही गांव में महिला की मौत होने पर ग्रामीणों ने उन्हें तंत्र क्रिया के संदेह के आधार पर पकड़ लिया, फिर उन्हें घेरकर धुन दिया। सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से छुड़वाकर पांचों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। सहायक थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि रात को तंत्र मंत्र की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो यूपी के फतेहनगर निवासी दिलीप कुमार शर्मा व राम देबसरा निवासी हरिशंकर शर्मा, गढ़टकनेत निवासी शंकरलाल शर्मा, रुडे खां, बोडी की ढाणी अणतपुरा निवासी बाबूलाल कुमावत को भीड़ ने घेर रखा था। पांचों को थाने लाकर शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा के समक्ष पेश करने पर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

भंडारे से लौटकर खेत देखने गए थे

थानाधिकारी सुनिल कुमार ने बताया कि पूछताछ में पांचों ने खोरी गांव में भंडारे से लौटने की बात कही है। इनमें सरकारी शिक्षक शंकरलाल ने बताया कि वह अपने गुरु को अपना खेत दिखाने जा रहा था। खेत का रास्ता श्मशान के पास से गुजरने पर वे ग्रामीणों के संदेह के दायरे में आ गए। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में दोनों ही पक्षों में सुलह होने पर किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।

नीमकाथाना. विदेश भेजने पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने का कोतवाली थाना में मामला दर्ज होना सामने आया है। छावनी व्यापारियों का मोहल्ला निवासी पीड़ित अब्बास कुरैशी ने ढाणी दुधवा खारा चूरू निवासी शमशाद अली उर्फ शमशाद हुसैन पुत्र शौकत अली के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी शमशाद अली उसके भांजे शकील के जरिए छावनी नीमकाथाना में आया और बताया कि वह विदेश में नौकरी लगवाने का काम करता है। पीड़ित आरोपी की बातों में आकर उसके कहे अनुसार 50,000 रुपए व पासपोर्ट दे दिया। आरोपी ने इसके अलावा मोहल्ले के अन्य बेरोजगार उम्मेद पुत्र सब्बीर खान से 20,000 रुपए, मुबारिक पुत्र कबीर खान से 10, 000 रुपए तथा अब्दुल रसीद पुत्र वजीर खाँ से 10,000 रुपए व पासपोर्ट लेकर कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। आरोपी शमशाद अली द्वारा और रुपए फोन-पे से देने के लिए कहा तो पीड़ित ने 20,000 व 10,000 रुपए उसके खाते में भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को दिल्ली मेडिकल के बहाने से बुलाया वहां पर इधर-उधर चक्कर लगाकर वापस भेज दिया। काफी दिनों तक विदेश नहीं भेजा तो पीड़ित को माजरा समझ में आया तो उसने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीकर.भूदोली से थोई तक नव निर्मित डामरीकरण सड़क में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने रविन्द्र वर्मा, सोहनलाल व प्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में झीराणा मोड़ के पास सड़क पर पत्थर डालकर करीब दो घंटे तक जाम लगा दिया। इससे वाहन चालक और यात्री परेशान होने लगे। सूचना पर नीमकाथाना सानिवि के सहायक अभियंता केआर बुरडक ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइस की। मगर ग्रामीण अड़े रहे। नीमकाथाना व थोई पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को जबरन वहां से हटाकर रास्ता खुलवाया। स्थानीय भगवान सहाय, भागचंद, मामराज गुर्जर, मनोज आदि ने बताया कि ठेकेदार पुरानी सडक पर ही डामर डाल रहा है। सड़क निर्माण में ना रोलर चला रहे हैं और ना ही पुरानी सड़क को उखाड़ रहे हैं। पूर्व में बनी सड़क पर घटिया सामग्री डालकर कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं कर रहे हैं जो बारिश में उखड़ जाएगी। मौके पर महिलाओं भी मौजूद थी। ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण करवाने व सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है यहां के लोगों ने सड़क नीची करने व बरसात पानी निकास की मांग को लेकर बेवजह जाम लगा दिया था।

8 माह पहले बनाई सीसी सड़क क्षतिग्रस्त

अजीतगढ़. अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के दिवराला गांव के पट्टी स्टैंड पर करीब 8 महीने पहले बनाई गई सीसी सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने लोगों ने रोष है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने अजीतगढ़ से लेकर जालपाली श्रीमाधोपुर तहसील तक डामर युक्त सड़क बनाई थी। अब दिवराला के पट्टी स्टैंड के पास सीसी सड़क कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने मरम्मत की मांग की है। सानिवि के सहायक अभियंता रमेश चंद्र ने कहा कि गर्मी के कारण सड़क के ज्वाइंट खुल गए हैं। उनमें डामर डलवा कर बंद कर देंगे। सीसी सड़क कहीं से क्षतिग्रस्त हो गई तो उसकी भी जांच कर मरम्मत कराई जाएगी।

सीकर. यदि आपके मन में मैथ से लेकर माइथोलॉजी, फिजिक्स से लेकर फिलॉसफी, ज्योग्राफी से लेकर जूलोजी ,हिस्ट्री से लेकर हेल्थ या किसी भी विषय से जुड़ा कोई सवाल है तो एक मोबाइल नंबर उसका जवाब दे देगा। बस आपको उस नम्बर पर अपना सवाल टाइप करके भेजना है। इसके बाद चंद पलो में ही उसका जवाब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा। व्हाट्सएप के जरिए सवाल-जवाब की यह तकनीक वाणिज्यिक कर विभाग के राज्य कर अधिकारी सुरेन्द्र तेतरवाल ने शिक्षक साथी सुरेश ओला के साथ मिलकर इजात की है। जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ज्ञान मित्र व्हाट्सएप चैट बॉट बनाया है। जो आपके मुश्किल से मुश्किल सवाल को 9468545131 पर व्हाट्सऐप करने के कुछ देर बाद ही हल कर देगा।

10 दिन में एक लाख से ज्यादा प्रश्न

ज्ञान मित्र चैट बॉट 10 दिन में ही खासी प्रसिद्धि पा चुका है। इस पर अब तक एक लाख से ज्यादा प्रश्न पूछे जा चुके हैं। बकौल तेतरवाल रोजाना दस हजार से ज्यादा लोग इसका उपयोग कर रहे हैं।

यूं करता है काम

ज्ञान मित्र चैट बॉट एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो डेटाबेस में जानकारी के साथ संबंधित एल्गोरिथ्म के आधार पर ट्रेन किया गया है। ये उपयोगकर्ताओं के किसी भी सवाल का जवाब लिखित में देता है। इसके लिए सवाल भी लिखित में ही पूछा जा सकता है। सवाल क्यूआरकोड के जरिये भी भेजा जा सकता है।

हिंदी व अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में देता है जवाब

ज्ञान मित्र चैट बॉट कई भाषाओं में जवाब दे सकता है। बकौल तेतरवाल ये अंग्रेजी व हिंदी के अलावा स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, चीनी, जापानी सहित कई विदेशी भाषाओं को समझकर उनका जवाब देता है। हालांकि अंग्रेजी में इसे सबसे ज्यादा काम लिया जा रहा है।

5.50 करोड़ के एप कर चुके दान, पा चुके राष्ट्रीय अवार्ड

तेतरवाल व ओला अब तक 250 से ज्यादा एप बना चुके हैं। इनमें से करीब 5.50 करोड़ के 100 एप वे राज्य सरकार को दान कर चुके हैं। अपनी उपलब्धियों चलते वे रास्ट्रीय शिक्षक आईटीसी पुरुस्कार, राजस्थान भामाशाह शिक्षा विभूषण सम्मान, राजस्थान ई गवर्नेंस अवार्ड तथा 2018 में मध्यप्रदेश में आयोजित 22वें अखिल भारतीय दृश्य श्रव्य महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरुस्कार व बेस्ट रिसर्च इन न्यू मीडिया आईसीटी अवार्ड पा चुके हैं।

सीकर. श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में जल समस्या को लेकर सुजलाम संस्थान की ओर से कुंभाराम लिफ्ट योजना लाने और नहर से पानी लाने की मांग को लेकर निकली गई आठ दिवसीय जल यात्रा का समापन बुधवार को मौन जुलूस के साथ हुआ। बावड़ी आश्रम के श्रीमहंत ओंकारदास महाराज के आशीर्वचन के बाद सुजलाम संस्थान के डॉ. योगेश यादव एवं डॉ. कविता यादव के नेतृत्व में महिला पुरुषों व बच्चों ने आदर्श विद्या मंदिर से मौन जुलूस निकाल कर समाज को पारंपरिक जल स्रोतों एवं वर्षा के जल के संरक्षण का संदेश दिया गया। डॉ. कविता यादव ने कहा कि जल समस्या का सामना घर की मां बहनों को करना होता है। पानी के संघर्ष को हमने जल यात्रा में देखा।
5 घंटे रहेगी बिजली बंद

अजीतगढ़. अजीतगढ़ एवं रीको क्षेत्र के विद्युत स्टेशन पर गुरुवार को रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के कारण सुबह 6 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इससे अजीतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र, हथौरा, पिथलपुर गांव एवं रीको औद्योगिक क्षेत्र की बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी अजीतगढ़ बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता नितिन यादव ने दी।

सीकर. रींगस कस्बे में भैरुजी मंदिर में चौपड़ बाजार आने वाले आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को आखिरकार बुधवार को नगरपालिका दस्ते ने हटा दिया। अतिक्रमण के चलते पिछले कई महीनों से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। गौरतलब है कि भूतनाथ मंदिर के पास कुछ लोगों ने पक्का निर्माण करके आम रास्ते में अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण के चलते इस रास्ते से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई थी।

समस्या को लेकर लोगों ने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सीताराम कुमावत व तहसीलदार सुमन चौधरी को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग रखी थी। बुधवार को नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सीताराम कुमावत पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे व जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को तोड़ते हुए रास्ते को बहाल करवाया। पालिका की कार्रवाई का लोगों ने हल्का विरोध भी किया, लेकिन समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।

रास्ता खुलने पर कस्बेवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन का आभार जताया। इस दौरान पालिका अधिशाषी अधिकारी सीताराम कुमावत, सहायक अभियंता मामराज जाखड़, नायब तहसीलदार झुंडाराम, नगर सहायक, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमावत, वरिष्ठ प्रारूप कार नवरत्न, शीशराम बौचल्या, फायरमैन कृष्ण कुमार यादव, जमादार रमेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

मावण्डा(सीकर)। मावण्डा कलां की रेवाली की ढाणी में बुधवार को छप्पर में आग से ननिहाल आया दो वर्षीय मासूम जिंदा जल गया। उसकी मां व नानी भी झुलस गई। हादसा दोपहर करीब तीन बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ।

नाथाकीनांगल स्थित नया वासी की ढाणी निवासी मृतक के नाना पोप सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रिंकी कंवर को खेत मे लावणी के लिए पीहर बुलाया था। वह अपने दो साल के बच्चे के साथ आई थी। बुधवार को खेत में काम के बाद दोपहर को उसकी पत्नी बबीता व बेटी रिंकी कंवर दो वर्षीय दोहिते विकास के साथ टीन शेड के कच्चे मकान में सो गए थे।

तभी शॉर्ट सर्किट की वजह से मकान में आग लग गई। जिसमें विकास पूरी तरह जल गया। उसे बचाने के फेर में बबीता व रिंकी भी झुलस गए। आग काफी भीषण थी। जिसमें मासूम को बचाने का मौका ही नहीं मिल पाया।

यह भी पढ़ें : मातम में बदली त्योहार की खुशियां, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

घटना के वक्त नाना पोप सिंह ट्रेक्टर लेकर बबाई गया हुआ था और घटना स्थल आबादी क्षेत्र से दूर होने पर दमकल व गांव के लोग भी जल्द मौके पर नहीं पहुंच पाए। ऐसे में आग की लपटें देर तक उठती रही। बाद में सूचना पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पोप सिंह भी मौके पर बाद में पहुंचा।

यह भी पढ़ें : ठगों के घर में प्राइवेट बैंक का एटीएम, निकाले थे ठगी का पैसा, पुलिस उखाड़ लाई

लावणी के लिए आई थी बेटी
पोप सिंह ने बताया कि उसकी बेटी रिंकी का ससुराल चूरू जिले में है। उसके दो बेटों में विकास छोटा था। खेत में लावणी में मदद के लिए वह करीब डेढ महीने पहले गांव आई थी। तब से यहीं रह रही थी। मृतक के पिता भी मजदूरी करते हैं।

गर्मी के तेवर तीखे होते ही शहर में सुचारू जलापूर्ति के जलदाय विभाग के दावे पूरी तरह फेल हो गए हैं। हाल यह हो गया कि शहर के रामलीला मैदान, महामंदिर रोड और देवीपुरा हाउसिंग बोर्ड इलाके में पानी के नल शोपीस बन गए। आश्चर्य की बात है इस संबंध में जिम्मेदार जनप्रतिनिधि भी खामोश है। पानी की पीर बढ़ने के साथ टैंकरों के जरिए लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। यह हाल तो तब है जब जलदाय विभाग की सबसे बड़ी टंकी से जलापूर्ति वाले क्षेत्रों के हैं। कंट्रोल रूम में रोजाना शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी लापरवाही का फायदा उठाते हुए टैंकर से जलापूर्ति करने वालों ने भी मनमर्जी शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि गर्मी की शुरूआत में ही ये हालात हो गए हैं तो मई-जून में क्या होगा। कई जगह तो क्षेत्र विशेष में सुबह व शाम पानी की सप्लाई दी जा रही है।

दावे हुए फेल

शहर में बिजली, पानी और गृहकर के रूप में टैक्स चुकाने के बाद भी लोगों को पीने का पानी मयस्सर नहीं हो रहा है। नाममात्र की सप्लाई आने के कारण औसतन दूसरे दिन पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। वहीं कई लोग पानी की आस में रात के समय भी नलों की ओर ताकते रहते हैं। उस पर तुर्रा ये कि जिम्मेदारों ने अपने फोन तक बंद रखने शुरू कर दिए। जिससे शहर के लोग अपनी समस्या तक किसी को नहीं बता पाते हैं।

इस कारण पेयजल संकट
लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग की ओर से गर्मी के सीजन को देखते हुए किसी प्रकार की पूर्व तैयारी नहीं करने के कारण परेशानी आ रही है। हाल यह है कि विभाग के पास तो यह जानकारी तक नहीं है कि कौनसी पाइप लाइन कहां जा रहा है और कई जगह छोटी व कई जगह मोटी पाइप लाइन होने के कारण लोगों को एक समान आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जबकि जलदाय विभाग का तर्क है कि आधुनिक जीवनशैली और आबादी बढ़ने के कारण पानी की खपत बढ़ी है। वहीं कई बार बिजली की कटौती और अन्य विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों के दौरान जलदाय विभाग की लाइन टूट जाती है। जिससे जलापूर्ति गड़बड़ा जाती है।

फैक्ट फाइल

पानी का उत्पादन 300 लाख लीटर

शहर में ट्यूबवैल 325

टंकी से जुड 158

सीधे मोहल्ले से जुड़े 167

रोजाना खराब होते हैं 15-16

इनका कहना है

गर्मी के कारण पानी की खपत बढ़ी है। जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है उन्हें अपने क्षेत्र की शिकायत जलदाय विभाग के कंट्रोल रूम में करनी चाहिए। जहां से शिकायतों की मॉनिटरिंग की जाती है। समय पर समस्या को दूर नहीं करने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाती है।

चुन्नीलाल, एसई, जलदाय विभाग

सीकर. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक प्रकरण के अभियुक्त आरपीएससी सदस्य बाबू लाल कटारा के तार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जोड़ते हुए करारा हमला साधा है। उन्होंने कहा कि आरपीएससी में खुद मुख्यमंत्री नामजद नियुक्ति करते हैं। ऐसे में सवाल है कि उन्होंने एक सांख्यिकी अधिकारी को क्यों व कैसे नामजद किया? बोले, कटारा हर 15 दिन में मुख्यमंत्री आवास पर भी जाता था। यदि सीबीआई से जांच हो तो प्रकरण के आगे तक जुड़े हुए तारों का भी खुलासा हो सकता है। वे गुरुवार को अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में सीकर में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत करते कहा कि वर्तमान सरकार में रसूखदार व भ्रष्टाचारियों की नियुक्त से हर परीक्षा व साक्षात्कार की पवित्रता खत्म हो गई है।

 

हार के किरदार बनने वाले डोटासरा घर संभाले

नेता प्रतिपक्ष ने पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ जारी जुबानी जंग को भी आगे बढ़ाया। ट्विटर वार से बढ़ी तकरार के सवाल पर उन्होंने कहा कि डोटासरा अपना घर संभाले तो बेहतर होगा। आगामी चुनाव में कांग्रेस की खतरनाक हार में वे भी एक किरदार होंगे। बोले, डोटासरा की वजह से कांग्रेस की ए व बी दो टीम बन गई है, जो सेल्फ गोल कर रही है। रूठ व झूठ की सरकार में जिस तरह से रीट के पेपर व आरपीएससी में उनके पारिवारिक सदस्यों के चयन के कीर्तिमान बोल रहे हैं, उसका जवाब भी समय अपने आप देगा। इस दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती व पूर्व विधायक गोरधन वर्मा सहित कई भाजपाई भी मौजूद रहे।

नीमकाथाना क्षेत्र में लगातार धोखाधड़ी और ठगी की बढ़ती वारदातों के बावजूद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। इसी वजह ऐसे धोखाधड़ी का आंकड़ों में वद्धि होती जा रही है। आंकड़ों पर नजर डाली जाएं तो कोतवाली व सदर थाना में जनवरी से अब तक धोखाधड़ी के अलग-अलग करीब 38 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा जमीन, शादी का झांसा, विदेश भेजने, नौकरी लगाने सहित अन्य कई तरह धोखाधड़ी करने के मामले शामिल हैं। इन मामलों में पुलिस को काफी हद तक अपराधी तक पहुंचने में सफलता तो मिलती है, लेकिन राशि वापस जल्द मिलने में समय लग जाता है। वहीं तेजी से डिजिटल हो रही दुनिया के लिए वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या साइबर अपराध की है। ऑनलाइन भुगतान की बात की जाए तो आमजन को सुविधा जरूर मिली है, लेकिन इस क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा साइबर अपराध के मामले बढ़े हैं। नीमकाथाना. रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर दो भाइयों से 5 लाख 49 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। खादरा निवासी राजेन्द्र माली ने सदर थाना में बेरला तहसील अलवर निवासी विश्राम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि वह स्वयं व उसका भाई विक्रम सीनियर तक पढ़े हुए है।दोनों भाई रोजगार की तलाश में थे, उस समय आरोपी को पैसे देकर सिरोही के एक युवक की भारतीय सेना में नौकरी लगी होने की जानकारी मिली। पीड़ित ने वर्ष 2019 में आरोपी से जानकारी की तो उसने सीआइएसएफ में नौकरी लगवा देने की बात कही। नवम्बर 2019 में आरोपी विश्राम ने पीड़ित व उसके भाई को रेलवे डी ग्रुप में नौकरी लगाने के लिए अलवर बुलाया जहां एक होटल में पिन्टू सैनी, इन्द्राज सैनी, ग्यारसीलाल, सुमेर एंव जयराम, अनिल सैनी, मुकेश सैनी, भवानीसिंह, सुभाषचन्द, नवदीप सिंह आदि भी मिले। इनके साथ रोहताश, बाबूलाल एवं विक्रम भी थे, जहां आरोपी ने दोनों भाइयों को नौकरी लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ 50-50 हजार रुपए की मांग की। पीड़ित ने स्वयं व भाई के एक लाख रुपए एवं अन्य के पैसे एकत्रित कर आरोपी को 4 लाख रुपए दे दिए। वहां मौजूद रोहताश, बाबूलाल व अन्य से भी पैसे एवं दस्तावेज प्राप्त कर जल्द नौकरी दिलाने का झांसा दिया। काफी दिनों तक युवक नौकरी के लिए आरोपी के पास चक्कर लगाते रहे, लेकिन 13 मार्च 2023 तक किसी को नौकरी नहीं लगने से माजरा समझ में आया। इसके बाद पीड़ित ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया।

जाल में फंस चुके है कई युवा

नौकरी नहीं लगने पर आरोपी युवकों को उनके पैसे फिर से लौटाने की बात कहता रहा, लेकिन पैसे लौटाएं नहीं। पीड़ित जब उसके गांव पहुंचे तो वहां पर आरोपी की ओर से कई लोगों को जाल में फंसाने की जानकारी मिली।

फर्जी आइडी बनाकर कर रहे शिकार

आजकल ठग लोगों की फेसबुक व व्हाटसएप से फोटो उठाकर फर्जी आइडी बनाकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे है। ठग संबंधित की आइडी से जुड़े उनके परिचितों के नंबरों पर मैसेज भेजकर पैसे मांग रहे है। अनजान लोग ठगों के जाल में फंस कर उनको ऑनलाइन पैसे भेज देते है। बाद में पता चलता है कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं।
जमीन हड़पने पर धोखाधड़ी

 

सीकर. पाटन इलाके के छाजा की नांगल से हथियार दिखाकर चालक व होटलकर्मी का अपहरण कर डम्पर लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद की है। थानाधिकारी राजेश सिहाग ने बताया कि 20 फरवरी को परिवादी सन्तोष कुमार निवासी हरिपुरा ने रिपोर्ट दी थी कि वह रामकुवार गुर्जर निवासी टौरडा रामपुरा का डम्पर चलाता है। 20 फरवरी को सुबह 3.30 बजे छाजा की नांगल स्टैंड पर महेन्द्र यादव की चाय की दुकान पर गाड़ी को साइड में लगाकर चाय पी रहा था। इसी दौरान दुकान पर एक सफेद कार आकर रुकी जिसमें से एक व्यक्ति उतरकर आया व महेन्द्र को चार चाय बनाने के लिए कहा। महेन्द्र चाय बनाने लग गया इसी बीच कार में से चार व्यक्ति उतरे जिनके हाथों में लोहे के पिस्तौल जैसे हथियार थे जिन्होंने हथियारों से डरा धमका कर दोनो के हाथ पांव बांध दिए व मुंह पर पट्टी बांध दी। डम्पर की चाबी छीनकर चालक व महेन्द्र को अपनी कार में पटक लिया। बाद में डम्पर व चालक को वहां से ले गए व रास्ते में दोनों को सूनसान जगह पर छोड़कर डम्पर लूट कर ले गए। मामले की पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची।

इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल छाजा की नांगल से लेकर थाना क्षेत्र के बाहर तक सीसीटीवी फुटेज चैक किए व डम्पर को लूटकर ले जाने वाले रास्ते को चिन्हित कर लगभग 75 सीसीटीवी फुटेज व टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें नौगांवा से आगे तक फुटेज मिले व घटना में प्रयुक्त वाहन कार के फुटेज चैक कर कार चिन्हित की गई। आरोपियों की पहचान कर वांछित आरोपी गोपीचन्द व शौकत खान को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया गया। बाद में वाहन लूट गैंग के सरगना हारून पुत्र हकमुदीन उर्फ हक्कू निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ़ जिला मथुरा उत्तरप्रदेश को केन्द्रीय कारागार भरतपुर से गिरफ्तार किया गया था। घटना में उपयोग में ली गई कार के चालक व मालिक अमन यादव पुत्र थावरमल यादव निवासी गुंती थाना बहरोड जिला अलवर व कार की तलाश गूंती बहरोड, गुरूग्राम, फरीदाबाद, शाहपुरा, कोटपूतली तथा अन्य सम्भावित स्थानो पर की गई, लेकिन आरोपी शातिर किस्म का होने से अपने ठिकाने बदलता रहा । साईबर एक्सपर्ट की सहायता लेकर लगातार टीमो द्वारा अमन यादव का पीछा करने पर आरोपी को वरूण पथ मानसरोवर जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

सीकर. श्रीमाधोपुर तहसील के मुद्रांक (स्टाम्प) विक्रेता यूनियन ने गुरुवार को मोबाइल एप से स्टाम्प वितरण नहीं करने एवं स्टाम्प कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में तहसील के स्टाम्प विक्रेताओं ने कहा कि अधिकतर स्टाम्प वेंडर बुजुर्ग व महिलाएं हैं। इस महंगाई में कमीशन भी कम है, जिससे स्मार्ट फोन खरीदना व इंटरनेट रिचार्ज करवाना मुश्किल है। स्टाम्प का कमीशन वर्तमान में 50-100 रुपए के स्टाम्प पर दो प्रतिशत व बड़े स्टाम्प 500-25000/- तक पर एक प्रतिशत कमीशन है। वेंडरों ने राशन डीलरों की तरह उनका कमीशन 10 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान तहसील के सभी स्टांप वेंडरों ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया। इस अवसर पर रामेश्वरलाल, चेतन, ओमप्रकाश, विवेक, रतनलाल, चन्द्रप्रकाश डूडी समेत सभी स्टांप वेंडर मौजूद रहे। स्टांप वेंडर संघ के राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि नए नियमों के मुताबिक स्टांप वेंडर को स्टांप बेचने के बाद रजिस्टर के अलावा मोबाइल एप में जानकारी अपलोड करनी होगी। रजिस्ट्री के साथ मोबाइल में स्टांप की जानकारी लोड करने में प्रदेश के सभी वेंडरों को परेशानी आ रही है। समय पर इंटरनेट और स्पीड की समस्या और दूसरी समस्याओं के चलते स्टांप वेंडर एप पर स्टांप बेचने की जानकारी अपलोड करने में असमर्थ है।

ऑनलाइन प्रक्रिया का जताया विरोध

नीमकाथाना. स्टाम्प वेंडर्स व डीड राइट एसोसिएशन ने 3 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को उपखंड कार्यालय से एडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर विरोध जताया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महिला को ज्ञापन सौंपा। स्टाम्प वेंडर्स ने बताया कि राजस्थान लाईसेन्सड स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन ने सरकार व अधिकारियों को समय-समय पर स्टाम्प वेण्डर्स एवं जनता के हितों के लिए पारदर्शिता के सुझाव दिए गए, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दे रही है। इसके विरोध में 20 हजार स्टाम्प वेंडर्स गुरुवार को हड़ताल पर थे। मांगें नहीं मानी गई तो राजस्थान के स्टाम्प वेंडर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। संघ ने एप के जरिये स्टॉप बिक्री के पायलट प्रोजेक्ट को बंद करने की मांग की है। स्टाम्प विक्रताओं के अर्जित स्टाम्प टैक्स की राशि सीधी राजकोष में जमा की जाए। लिखित में 50,000 रुपए की स्टाम्प विक्रय की लिमिट को बढ़ाकर 3,00,000 रुपए तक की जाए।

सीकर. खाटूश्यामजी आस्था की नगरी खाटूधाम में कचरा निस्तारण के मामले को लेकर चल रहे रहे धरना प्रदर्शन के कारण चार दिन कचरा उठने से स्थिति बद से बदतर हो गई है। मुख्य रास्तों से लेकर गलियों में कचरे के ढेर दिख रहे हैं। इससे बाहर से आ रहे श्रद्धालुआें पर खाटू नगरी में सफाई की अव्यवस्था को ेलेकर विपरित असर पड़ रहा है।

उधर पीडब्ल्यूडी मोड़ पर पालिका की ओर से कचरा डाले जाने के विरोध में लोगों का धरना चौथे दिन गुरुवार को भी चल रहा है। धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि प्रशासन ने सांवलपुरा रोड पर डंपिंग यार्ड के लिए जमीन निर्धारित की है, कचरा भी वहीं डाला जाए। वहीं सांवलपुरा रोड किसान गोशाला के पास तीन दिन से धरने पर बैठे पार्षदों और आसपास के लोगों का आरोप है कि अधिकारियों और राजनेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए पीडब्लूडी मोड़ से कचरा उठाकर यहां डाला जा रहा है, जबकि कचरा निस्तारण प्लांट पीडब्ल्यूडी मोड़ पर भी बनाया जा सकता है।

धरनार्थियों ने आरोप लगाया कि अधिकारी गायों को मारने की साजिश कर रहे हैं, न्याय नहीं होने पर हम न्यायालय की शरण में जाएंगे। इन दोनों के विरोध में खाटू नगरी में कचरे का अंबार लग गया है।

कागजों में नहीं डंपिंग यार्ड

सांवलपुरा रोड पर किसान गौशाला के पास चल रहे धरने में शामिल सोहनलाल निठारवाल व प्रधान निठारवाल ने बताया कि हमने तहसील से कागजाद निकलवाए जिसमें प्रशासन की ओर से बताई गई जगह है ही नहीं। उक्त जगह के पास में गोशाला है, अगर कचरा डाला जाता है तो गायों और पास के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। पालिका प्रशासन अगर जबरन कचरा डालती है तो हम हाईकोर्ट जाएंगे।

सांवलपुरा रोड पर धरने को समर्थन दे रहे वार्ड 19 हनुमानपुरा के पार्षद अनिल शर्मा ने कहा कि करीब 20 साल से पीडब्लूडी मोड़ के पास कचरा डाला जा रहा है, वह भी चारागाह की भूमि है। वहां भी डंपिंग यार्ड बन सकता है, लेकिन इन सबके पीछे अधिकारियों की मंशा अपने निजी हित के लिए है। पार्षद ने आरोप लगाया कि इन अधिकारियों का कमाया गया काला धन खाटूधाम में अवस्थित कॉलोनियों में निवेश कर रहे हैं।

अधिकारी पीडब्ल्यूडी मोड़ के पास स्थित वीआइपी कॉलोनी में अपना पैसा लगा हुआ है। ऐसे में अधिकारी अपने हितों की रक्षा के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। खाटू में चारागाह और बहाव क्षेत्र की भूमि को अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रख उसे व्यवसायिक उपयोग के लिए अलॉट कर दी है।

प्रशासन पर भूमाफिया का दबाव

सांवलपुरा रोड पर धरने में बैठे पार्षद राजवीर सिंह, पार्षद दामोदर प्रसाद व सुरेश खोखर ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह भूमाफिया के दबाव में आकर गौशाला के पास डंपिंग यार्ड बना रहा है जो गायों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। गोपाल कलवाणियां, राजेन्द्र कोलावत, भींवराज बाजिया, शंकर काजला, राजेन्द्र वर्मा, नानूराम बावरिया, बरजी देवी आदि ने कहा कि न्याय मिलने तक धरना जारी रहेगा।

पीडब्ल्यूडी मोड़ पर धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि पहले पंचायत राज और वर्तमान में पालिका प्रशासन के समक्ष यहां कचरा डाले जाने को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है। कचरे के ढेर और उसमें आए दिन हो रही आगजनी से लोगों के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है।

पालिका ने निकाला अस्थाई समाधान

पालिका प्रशासन ने शाम को कस्बे में बढ़ी कचरे की समस्या का आस्थाई तौर पर समाधान निकाला है। सफाई कर्मचारियों ने कस्बे कुछेक स्थानों से कचरा उठाकर पुरानी नगरपालिका के पीछे जेसीबी से गड्ढा खोदकर कचरे को डालकर मिट्टी से दबा दिया है । मगर मुख्य मार्ग सहित कई जगह अभी भी कचरे के ढेर लगे हुए हैं।
चारागाह भूमि नगरपालिका के नाम ही है उसमें अलॉट कराने की कहा जरूरत है। लोगों के आरोप बेबुनियाद है, पीडब्लूडी मोड़ पर तो पहले से ही समस्या चली आ रही है। सांवलपुरा पर डंपिंग यार्ड की जगह पर तारबंदी कराने का काम गुरूवार की शाम से शुरू करवा रहा हूं। शीघ्र ही कचरे की समस्या का समाधान हो जाएगा।

अरुण शर्मा ( ईओ, पालिका खाटूश्यामजी)
कलक्टर से समाधान की मांग की

पीडब्ल्यूडी मोड़ पर धरना दे रहे किसान व मजदूर नेता शंकर बलोदा, मदनलाल मिश्रा, नीरज खरतला, बालू वर्मा आदि ने गुरुवार को कलक्टर की जनसुनवाई में कचरे की समस्या की अखबारों में प्रकाशित खबरों के साथ ज्ञापन देकर शीघ्र समाधान करने की मांग की। इसके अलावा धरनार्थियों ने सांसद सुमेधानंद को ज्ञापन दिया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.