>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
जिला प्रमुख के बोलते ही हंगामा, सरंपचों ने निकाली भड़ास Friday 21 April 2023 06:03 AM UTC+00 भाजपा कार्यालय में हुई पार्टी समर्थित सरपंच व जिला सहकारिता के पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर के समक्ष सरपंचों ने हंगामा किया। जिला प्रमुख बरजी बाई के सम्बोधन शुरू होते ही भाजपा से जुड़े सरपंचों ने विरोध दर्ज कराते हुए विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप जड़ दिया। इससे जिला प्रमुख पूरा उदबोधन नहीं दे पाई। हालांकि पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधि ने समझाइश की।
दरअसल, जिला कार्यालय में बुधवार को रहाटकर ने सरंपचों, जिला सहकारिता के पदाधिकारियों, नगर परिषद के पार्षद व पार्षद प्रत्याशियों की अलग-अलग बैठक हुई। समय कम होने से सरपंचों और जिला सहकारिता पदाधिकारियों की एक साथ बैठक शुरू हुई। जिला प्रमुख बरजी बाई का उदबोधन शुरू हुआ तो पार्टी के सरपंचों ने हंगामा किया। सरंपचों का कहना था कि जिला परिषद में उनकी पार्टी की जिला प्रमुख है। इसके बाद भी कांग्रेस के सरपंचों को विकास कार्यालय के पैसा मिल रहा। भाजपा के सरपंच परिषद के चक्कर काटकर तंग आ गए।
मेरी नहीं चल रही, सरकार बदलने का इंतजार |
एक साल जांच के नाम पर घुमाती रही भीलवाड़ा पुलिस, डीएसपी ने दो माह में खोली घालमेल की परत Friday 21 April 2023 07:08 AM UTC+00 मांडल थाने में जमीन विवाद को लेकर धोखाधड़ी मामले में पहले पुलिस अफसरों ने सही तफ्तीश नहीं की। एक माह तक जेल में रहकर आए पीडि़त बुजुर्ग रामजस टांक न्याय के लिए घूमने लगा तो भीलवाड़ा पुलिस ने उसकी चप्पल घिसवा दी। रामजस पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगाता रहा। परिवाद पर परिवाद दिया, लेकिन यहां उसकी एक नहीं सुनी गई। आखिर उसने अजमेर में आईजी रूपेन्द्रसिंघ के कार्यालय का दरवाजा खटखटाया।
आईजी के आदेश दरकिनार, सत्यापन में लगा दी मोहर इस बार डीएसपी को दी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |