>>: Digest for April 22, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

ACB Kota: एसीबी ने दर्ज रिश्वत प्रकरण के आरोपी बूंदी के राजकीय चिकित्सालय के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. दीनदयाल मीणा को शुक्रवार को नयापुरा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चिकित्सक को न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोटा में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: Video: प्लेटफार्म पर युवक के कब्जे से 97 लाख रुपए बरामद

एसीबी स्पेशन यूनिट प्रभारी उप अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि 21 मार्च 2022 को परिवादी बूंदी निवासी मोहम्मद साबीर ने एसीबी चौकी कोटा पर शिकायत पेश की जिसमें बताया कि पिता अब्दुल शकूर के साथ पड़ौसी साबिर व अन्य 8-10 लों ने तलवार, सरिए व चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिस पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। पिता को बूंदी के राजकीय चिकित्सालय से कोटा एमबीएस अस्पताल में रेफर कर दिया। पिता की मेडिकल रिपोर्ट के लिए बूंदी चिकित्सालय के डॉ. डीडी मीणा से मिला तो वे मुझे बार-बार टालते रहे। काफी निवेदन करने के बाद डॉ. मीणा एमबीएस अस्पताल आए ओर मुझसे कहा कि पिता की अच्छी एमएलसी रिपोर्ट तैयार करनी है तो सेवा पानी करनी पड़ेगी। इसके लिए तुम्हारे पड़ौसी जाबिद हुसैन को साथ लेकर बूंदी चिकित्सालय आ जाना और मेरा खर्चा पानी भी लेकर आना। एसीबी ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया गया जिसमें फरिवादी अपने पड़ौसी जाबिद हुसैन के साथ डॉ. मीणा से मिला तो पिता की एमएलसी रिपोर्ट तैयार कर प्राणघातक चोट लिखने की एवज में 2500 रुपए ले लिए। इसके बाद डॉ. मीणा ने फरियादी जाबिद के मोबाइल पर फोन कर शराब की बोतल की मांग की। इस पर फरियादी व जाबिद दोनों पुन: डॉ. मीणा के पास गए तो डॉक्टर ने बाण्डेड कम्पनी की शराब की बोतल की मांग की और फिर शराब की बोतल के लिए 1000 रुपए और ले लिए। इसके बाद आरोपी चिकित्सक को फरियादी पर शक हो गया और फिर पैसे की मांग नहीं की गई। आरोपी चिकित्सक के खिलाफ जुर्म धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 में मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़ें: Video: पानी पीने को लेकर हुई बहस, युवक पर चाकू से जानलेवा हमाला

अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की गई
उप अधीक्षक मीणा ने बताया कि अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उप शासन सचिव कार्मिक विभाग शासन सचिवालय जयपुर से आरोपी के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध चालान न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए आरोपी को उपस्थित होने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन आरोपी उपस्थित नहीं हुआ। आज सुबह सूचना मिली की आरोपी डॉ. मीणा कोटा बस स्टैण्ड पर खड़ा है। इस पर मय जाप्ता आरोपी को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।

एनटीए की ओर से आयोजित जेईई मेन अप्रेल सेशन की प्रोविजनल आंसर-की, क्वेश्चन पेपर और रेकॉर्डेड रेस्पॉन्स शीट जारी होने के बाद विद्यार्थियों की ओर से बड़ी संख्या में प्रोविजनल आंसर-की में कुछ सवालों के जवाबों को चैलेंज किया जा रहा है। अब जल्द ही जेईई मेन अप्रेल सेशन की प्रोविजनल आंसर-की को करेक्शन कर एनटीए की ओर से फाइनल आंसर-की एवं जेईई मेन ऑल इंडिया रैंक, सेशन-2 एनटीए स्कोर एवं एडवांस्ड की पात्रता जारी की जाएगी।


कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए की ओर से स्टूडेंट्स की डिमांड पर उन्हें आवेदन के दौरान अपनी भरी गई कैटेगरी को करेक्शन कर बदलने का अंतिम मौका दिया गया है। स्टूडेंट्स अपनी आवश्यकता के अनुसार अपनी कैटेगरी में बदलाव कर सकते हैं।

इसके लिए स्टूडेंट्स जेईई मेन वेबसाइट पर जाकर कैटेगरी में करेक्शन के लिए दिए गए लिंक पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर अपनी कैटेगरी में बदलाव कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने पहले आवेदन करते समय सामान्य से आवेदन किया और अब में किसी रिज़र्व कैटेगरी से संबंधित दस्तावेज बनवा सकते है तो उन्हें अपनी कैटेगरी में बदलाव करना चाहिए।

साथ ही, ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पूर्व में किसी रिज़र्व कैटेगरी को चुना और अब अगर वे अपनी चुनी हुई रिज़र्व कैटेगरी का दस्तावेज़ नहीं बनवा पा रहे हैं तो उन्हें सामान्य कैटेगरी को बदल ही लेना चाहिए। स्टूडेंट्स का यह कैटेगरी बदलने का अंतिम अवसर है। इसके बाद उन्हें कोई कैटेगरी बदलने का मौका नहीं दिया जाएगा। ईडब्लूएस एवं ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 1 अप्रेल 2023 के बाद का सर्टिफिकेट देना होगा।

ऐसे स्टूडेंट्स अगर अपना सर्टिफिकेट 1 अप्रेल 2023 के बाद का नहीं दे पाते हैं तो उन्हें ओपन कैटेगरी में लिया जाएगा और उसी के अनुसार उनकी एआईआर के आधार पर कॉलेज सीट का आवंटन किया जाएगा। जेईई एडवांस्ड आवेदन में स्टूडेंट्स की ओर से जेईई मेन में भरी गई कैटेगरी के अनुसार ही उनके एडवांस्ड देने की पात्रता में लिया जाता है। उसी के अनुसार आईआईटी में प्रवेश ले लिए एआईआर एवं कैटेगरी रैंक जारी की जाती है। जेईई एडवांस्ड आवेदन में स्टूडेंट्स अपनी कैटेगरी में बदलाव नहीं कर सकते है। ऐसे में स्टूडेंट्स को अपनी भरी हुई कैटेगरी को कन्फर्म कर लेना चाहिए।

कोटा. एनटीए द्वारा आयोजित जेईई-मेन अप्रेल-2023 के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पांस जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ने अपने रिकॉर्डेड रेस्पांस और आंसर की का मिलान किया। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 6 दिन तक 11 शिफ्टों में हुई परीक्षा में कुल 27 सवालों के जवाबों पर आपत्तियां सामने आई हैं। इसमें सबसे अधिक मैथ्स में 13, कैमेस्ट्री में 10 तथा फिजिक्स में 4 सवालों के जवाब शामिल हैं।

स्टूडेंट्स ने इन सवालों के जवाबों पर आपत्तियां एनटीए को दर्ज करवाई है। इनमें 10 सवाल ऐसे हैं जिनमें बोनस अंकों की मांग की गई है। शेष सवालों में जवाब के विकल्प अलग-अलग हैं।एलन एक्सपर्ट्स द्वारा प्रश्नपत्र का अध्ययन कर आंसर की तैयार की जा चुकी है। स्टूडेंट्स अपनी आंसर की का मिलान कर सकते हैं। एनटीए ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए स्टूडेंट्स को शुक्रवार शाम 5 बजे तक का समय दिया है।

सबसे ज्यादा आपत्तियां 13 मैथ्स में

स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा आपत्तियां मैथ्स के पेपर में जताई है। विद्यार्थियों ने कुल 13 आपत्तियां दर्ज कराते हुए आंसर की को चैलेंज किया, जबकि आठ प्रश्नों के जवाबों को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया गया है। इसमें 6 अप्रेल को मॉर्निंग शिफ्ट में परम्यूटेशन एण्ड कॉम्बीनेशन, इवनिंग में कॉम्पलेक्स नम्बर, 8 अप्रेल को इवनिंग में इनडेफिनेट इंटीग्रेशन व डेफिनेट इंटीग्रेशन, 10 अप्रेल को मॉर्निंग में लॉगरिदम और एक अन्य पैराबोला, 11 अप्रेल को बाइनोमियल थ्योरम और 12 अप्रेल मॉर्निंग शिफ्ट में फंक्शन्स के सवाल के जवाब पर बोनस अंकों की मांग की गई है।

कैमेस्ट्री में 10 जवाबों पर आपत्तियां

स्टूडेंट्स ने कैमेस्ट्री में 10 सवालों के जवाबों पर आपत्तियां दर्ज करवाई है। इसमें से एक सवाल में बोनस अंकों की मांग की गई है। यह सवाल 13 अप्रेल को मॉर्निंग शिफ्ट में इलेक्ट्रोन एफिनिटी इलेक्ट्रो नेगेटिविटी है।

फिजिक्स में 4 जवाबों पर आपत्तियां

जेईई मेन जुलाई सेशन में फिजिक्स के पेपर में विद्यार्थियों ने चार सवालों के जवाबों पर आपत्तियां दर्ज कराई है। इसके अलावा वेक्टर्स के 11 अप्रेल इवनिंग में एक सवाल को एनटीए द्वारा बोनस अंक में शामिल कर लिया गया है।

कोटा. मंत्रालयिक कर्मचारियों के बाद पटवारी, कानूनगो और नायब तहसीलदार भी अवकाश पर चले गए हैं। इससे सरकारी कार्यालय विभाग खाली पड़े हैं। इससे आम जनता परेशान हो रही है। वे अपने कामकाज के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे है। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि पिछले पांच दिन से प्रदेश में करीब 40 हजार व कोटा जिले में 1500 कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर है।

यह अवकाश पर

खासकर कलक्ट्रेट, पंजीयन दफ्तर, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, जिला परिषद, पंचायत समितियां, पशुपालन, देवस्थान विभाग, जलदाय विभाग, एसएसबी, जेके लोन, एमबीएस अस्पताल आदि विभाग में मंत्रालयिक कर्मचारी, पटवारी, कानूनगो, नायब तहसीलदार हड़ताल पर है। इन कार्यालयों में सारा कामकाज ठप पड़ा है। जनता के कोई काम नहीं हो रहे है।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/kota-acb-arrested-doctor-in-bribery-case-8186840/

राहत शिविरों का भी बहिष्कार रहेगा

कानूनगो सत्यनारायण ने बताया कि कोटा जिले में 170 पटवारी, 90 कानूनगो, 8 नायब तहसीलदार अवकाश पर होने से नामांतरण, नकलें जारी करना, खाता विभाजन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, जाति प्रमाण पत् समेत अन्य कामकाज ठप पड़ा है। आमजन के कामकाज नहीं हो पा रहे है। 24 अप्रेल से शुरू होने वाले राहत शिविरों का बहिष्कार भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/a-young-boy-cought-in-girl-hostel-in-kota-city-8185156/

यह है मांगें

ग्राम सेवक, पटवारी का पे ग्रेड पटवारी से ज्यादा है। पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड-पे 2800 किया जाए।

- वरिष्ठ पटवारी का पद विलोपित किया जाए।

- पटवारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार आदि का काडर रिव्यू किया जाए।

- पटवारी के कम से कम तीन प्रमोशन किए जाए।

मंत्रालयिक कर्मचारी

- कर्मचारियों ने द्वितीय पदोन्नति के पद सहायक प्रशासनिक अधिकारी की ग्रेड पे 4200 करने- एक नया पदोप्रति का पद उप निदेशक प्रशासन ग्रेड पे 8700 में सृजित करने

- कनिष्ठ एवं वरिष्ठ सहायकों के काटे गए पदों को बहाल करने-कनिष्ठ सहायक का आरंभिक वेतन 25,500 करने आदि।

Kota Mandi: भामाशाह मंडी में शुक्रवार को 1.50 लाख कट्टे की आवक हुई। गेहूं एवरेज 50, धनिया 100 रुपए तेज रहा वहीं सरसों 100, सोयाबीन 100 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। लहसुन की आवक 12000 कट्टे की रही। लहसुन नया 800 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे। कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन महामंत्री महेश खण्डेलवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया (आखातीज) पर 22 अप्रेल शनिवार को मंडी में अवकाश रहेगा।

भाव: गेहूं मिल दड़ा लस्टर 1900 से 2071, गेहूं एवरेज 2030 से 2350, बेस्ट टुकड़ी 2350 से 3351, सोयाबीन 4600 से 5350, सरसों 4600 से 5101, धान (1509) 3500 से 3700, धान सुगंधा 2800 से 3651, धान (1718) 3800 से 4351, धान (1121) 3900 से 4200, धान (पूसा वन) 3600 से 4451, मक्का लाल 1900 से 2250, मक्का सफेद 1900 से 2250, अलसी 4200 से 4500, ग्वार 4000 से 4500, मैथी नई 5500 से 6100, कलौंजी 12000 से 15000, जौ 1600 से 2000, ज्वार नई शंकर 2100 से 2400, ज्वार सफेद 3000 से 6500, बाजरा 1900 से 2200, मसूर 5000 से 5600, मूंगहरा 6000 से 6500, चना देशी बेस्ट 4500 से 4601, चना देशी मीडियम 4200 से 4400, चना पेप्सी 4500 से 5000, चना मौसमी 4400 से 4650, चना कांटा 4300 से 4450, चना पुराना 3800 से 4300, उड़द एवरेज 3600 से 6500, उड़द बेस्ट 6000 से 7000, धनिया रेनडेमेज 4300 से 4900, धनिया बादामी 5200 से 5600, धनिया ईगल 5600 से 6200, धनिया रंगदार 6500 से 9000 प्रति क्विंटल रहा।

खाद्य तेल भाव: (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉच्र्यून 1920, चम्बल 1900, सदाबहार 1750, एलेक्सा 1630, दीप ज्योति 1870, सरसों स्वास्तिक 2000, अलसी 2150 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 3190, स्वास्तिक निवाई 2890, कोटा स्वास्तिक 2820, सोना सिक्का 3120 रुपए प्रति टिन।
देसी घी: मिल्क फूड 8430, कोटा फ्रेश 8270, पारस 8320, नोवा 8350, अमूल 10700, सरस 9800, मधुसूदन 8650 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1470, अशोका 1470 रुपए प्रतिटिन।
चीनी: 3920 से 3970 प्रति क्विंटल।

चावल व दाल: बासमती चावल 6500-12500, पौना 6500-8500, डबल टुकड़ी 5500-7000, टुकड़ी 3800-4800, गोल्डन बासमती साबुत 8200-9700, पौना 4000-5000, डबल टुकड़ी 3000-3800, कणी 2500-3000, तुअर 10000-12500, मूंग 9000-9300, मूंग मोगर 9500-10400, उड़द 8500-9300, उड़द मोगर 9300-10700, मसूर 6700-7100, चना दाल 6000-6100, पोहा 3200-4400 रुपए प्रति क्विंटल।

कोटा सर्राफा: चांदी मंदी-सोना तेज
कोटा. स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी के भावों में मंदी रही वहीं सोने के भाव तेज रहे। चांदी 500 रुपए मंदी के साथ 71,000 रुपए प्रति किलो बोली गई। जबकि जेवराती सोना 100 रुपए तेजी के साथ भाव 60,400 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।
भाव: चांदी 71,000 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 60,400 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 60,700 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।

कोटा. जीआरपी ने कोटा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम एक युवक के कब्जे से 97 लाख रुपए बरामद किए। युवक से रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी मनोज कुमार सोनी ने बताया कि हैडकांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल शेषकरण व धनसिंह के साथ प्लेटफार्म नं. 2 पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान फुटओवर ब्रिज पर एक युवक आता दिखाई दिया, जिसके कंधे पर बैग लटका हुआ था। युवक पुलिस को देखकर सकपका गया। पूछताछ में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तो उसके बैग की तलाशी ली, जिसमें काफी नकदी मिली। युवक को पकडकऱ जीआरपी थाने लाए और नोटों की गिनती को तो 97 लाख रुपए निकले। पूछताछ के बाद आरोपी नीलेश नारायण येद्रे (31) निवासी कलकी, थाना दापोली जिला रत्नागिरी महाराष्ट्र को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया। नीलेश यह रुपए कोटा से लेकर महाराष्ट्र जा रहा था। पूछताछ में युवक बार-बार पुलिस को गुमराह कर रहा है। कभी राशि कोटा के किसी ज्वैलर्स की बता रहा है तो कभी अन्य किसी अन्य की। इस मामले में आयकर विभाग को सूचना दे दी है। एडीएम सिटी के समक्ष आरोपी को पेश किया, जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

ईद-उल-फितर का त्योहार शनिवार को कोटा में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने इसको देखते हुए कोचिंग संस्थानों में 22 अप्रेल को ईद-उल-फितर का अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं। शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में मुस्लिम विद्यार्थी भी अध्ययनरत हैं। उनको ईद की नमाज अदा करनी होती है। अवकाश पर कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं नमाज अदा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अवकाश घोषित किया जाना सम्भव नहीं हो तो क्लास या टेस्ट दोपहर बाद रखें जाएं।

बोहरा समाज ने मनाई ईद, दी मुबारकबाद
बोहरा समाज ने शुक्रवार को हर्षोल्लास से ईद मनाई। टिपटा व स्टेशन क्षेत्र िस्थत मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। जमात की ओर से टिपटा िस्थत बोहरा समाज की मस्जिद में आमिल मंसूर भाई के सान्निध्य में ईद की नमाज अदा की गई। सुबह फजर की नमाज के बाद ईद का खुतबा पढ़ा गया। बाद में अकीदतमंदों को शीरखुरमा पिलाया गया। लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। स्टेशन क्षेत्र िस्थत मस्जिद में भी विशेष नमाज अदा की गई। सचिव शब्बीर नजमी ने बताया कि शेख शब्बीर मैसून ने ईद की नमाज अदा करवाई। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.