>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
अब कुछ बनकर लौटूंगा, माता-पिता का रखना ख्याल Friday 21 April 2023 06:21 PM UTC+00 अजमेर. बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के पेपर अच्छे नहीं होने से हताश एक छात्र घर छोड़कर चला गया। अब सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वैशालीनगर सागर विहार कॉलोनी निवासी संजीव कुमार प्रधान ने रिपोर्ट दी कि 20 अप्रेल को पिता शिवशंकर प्रधान भतीजे वंशज प्रधान पुत्र राजीव कुमार को बिलाड़ा जाने के लिए रोडवेज बस में छोड़कर आए थे। पिताजी वापस घर आ गए तब उसकी पुत्री वंशिका को वंशज के मोबाइल नंबर से मैसेज आया कि 'मैं कहीं जा रहा हूं। मेरे मम्मी पापा का ख्याल रखना। मैं अब घर वापस नहीं आउंगा। मेरे कक्षा 12 के पेपर अच्छे नहीं गए हैं। मैं अब कुछ बनकर ही घर आउंगा।' उसकी पुत्री ने उसे और परिवारजन को मैसेज के बारे में बताया। वंशज का मोबाइल बंद आ रहा था लेकिन वह उसकी बहन के फोन पर मैसेज भेज रहा था। उन्होंने उसे बस स्टैण्ड व रिश्तेदारों के यहां तलाश किया लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। प्रधान ने बताया कि उसने सफेद रंग का टी-शर्ट, जींस व जूते पहन रखे हैं। उसके पास स्कूल बैग व ट्रॉली बैग है। सामूहिक अवकाश पर रहा रसद विभाग का प्रवर्तन स्टाफ कलक्टर को सौंपा ज्ञापनशुक्रवार को प्रदेशाध्यक्ष नीरज जैन के नेतृत्व में प्रवर्तन स्टाफ सामूहिक अवकाश पर रहा। जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में विभागीय अधिकारियों की 4 वर्षों से पदोन्नति नहीं होने, वेतन विसंगति का निराकरण करने, प्रवर्तन अधिकारियों का पद राजपत्रित करने और पदनाम परिवर्तन नहीं करने की मांग दोहराई। मांगपत्र पर त्वरित कार्यवाही नहीं करने पर आगामी 7 दिवस तक राजकीय कार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की गई। |
बकरी को बचाने की कोशिश में दीवार से टकराई कार, चालक की मौत Friday 21 April 2023 06:28 PM UTC+00 अजमेर. पुष्कर बायपास रोड पर मदस विश्वविद्यालय के पास तेज रफ्तार से बेकाबू हुई कार सड़क किनारे बनी दीवार से टकरा गई। टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए जबकि कार चालक के पेट में गम्भीर चोट आई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा कार के सामने आई बकरी को बचाने की कोशिश में हुआ। दुर्घटना में घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने दम तोड़ दिया। सिविल लाइन्स थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। अचानक मोड़ दी ओवरस्पीड कारशुक्रवार दोपहर कायड़ रोड जय हनुमान कॉलोनी निवासी मामराज मीणा पुत्र महेन्द्र चन्द्र मीणा जनाना अस्पताल की तरफ से कार में घर लौट रहा था। मदस विश्वविद्यालय पावर हाउस के निकट कार के सामने अचानक आई बकरी को बचाने के लिए मीणा ने तेज रफ्तार कार को अचानक ही मोड़ दिया। जिससे अनियंत्रित कार सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। दुर्घटना में मामराज मीणा के पेट में गम्भीर चोट आई। उसे जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। सिविल लाइन्स थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। घर के पास हुआ हादसा पड़ताल में पेशे से कार चालक रहे मामराज मीणा को उसके बच्चों ने लग्जरी कार दिलवाई थी। वह रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह घर से निकला और दोपहर में घर लौट रहा था। घर लौटने के दौरान हादसा पेश आया। पड़ताल में सीट बेल्ट नहीं पहनने से मामराज मीणा के पेट में गम्भीर चोट आना पता चला। |
अजमेर की यह पंचायतें इन श्रेणी में हुई सम्मानित Friday 21 April 2023 06:46 PM UTC+00 अजमेर. जिला परिषद में कई श्रेणियों में ग्राम पंचायतों के अच्छे प्रदर्शन पर सरपंचों को सम्मानित किया गया। गरीबी मुक्त और बेहतर आजीविका वाली पंचायत वर्ग में पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत सोमलपुर, पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत फतेहगढ़सल्ला एवं पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत जीवाणा, स्वस्थ पंचायत वर्ग में पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत राजोसी, पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत धून्धरी एवं पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत कालेसरा, बाल हितैषी पंचायत वर्ग में पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत कानाखेड़ा, पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत श्यामगढ़ एवं पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत बुधवाड़ा, पर्याप्त पानी वाली पंचायत वर्ग में पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत खातौली, पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत रामगढ़, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत छछून्दरा, स्वच्छ एवं हरित पंचायत वर्ग में पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत करकेड़ी, पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत अंधेरी देवरी एवं पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत नलू, आत्मनिर्भर बुनियादी संरचना वाली पंचायत वर्ग में पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत तबीजी, पंचायत समिति किशगनढ़ की ग्राम पंचायत करकेड़ी एवं खातौली, सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत वर्ग में पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत सराना, पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत श्यामगढ़ एवं सतावड़िया, सुशासन वाली पंचायत वर्ग में पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की पंचायत कायमपुरा, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत भगवानपुरा व कालेसरा, महिला हितैषी पंचायत वर्ग में पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत मानपुरा, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत घूघरा एवं पंचायत समिति किशनगढ़ की ग्राम पंचायत करकेड़ी के सरपंचो को सम्मानित किया गया। |
राजस्थान में वाटर बेस्ड टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा, बनेगी ईको एडवेंचर ट्यूरिज्म साइट्स Saturday 22 April 2023 08:59 AM UTC+00 महावीर भट्ट पुष्कर (अजमेर). राजस्थान में वाटर बेस्ड पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से राज्य सरकार की ओर से अब ईको एडवेन्चर टयूरिज्म साइट्स विकसित की जाएंगी। इसके तहत राज्य के 7 जिलों में स्थित 9 बांध को चिह्नित किया गया है। राजस्थान में देशी-विदेशी पर्यटकों की आवक व ठहराव बढ़ाकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अजमेर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, पाली तथा उदयपुरवाटी झुंझुनूं के प्रमुख नौ बांध को वाटर बेस्ड पर्यटन गतिविधियों के तहत ईको एडवेन्चर टयूरिज्म साइट के रूप में विकसित किया जाएगा। अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के निर्देश जारी यह भी पढ़ें : राजस्थान में 13 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती, 15 मई से जन आधार कार्ड के साथ आनलाइन आवेदन आवेदन 25 तक मांगे: यह भी पढ़ें : Jaipur 'बंटवारे' का मामला पकड़ रहा तूल, क्या 'सरकार' पलटेगी अपना फैसला? आई ये बड़ी खबर अब पर्यटन विकास निगम नए अंदाज के साथ जल. थल व नभ में हिस्सेदारी निभाएगा। पैलेस ऑन व्हील, टयूरिस्ट बस, होटल के साथ-साथ हेलीकॉप्टर की जॉय राइड सेवा शुरू कर दी गई है। अब वाटर बेस्ड पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ईको एडवेन्चर ट्यूरिज्म साइट विकसित किए जाएंगे।- धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, चेयरमैन, आरटीडीसी |
Akshaya Tritiya 2023: सोना इतना महंगा, अक्षय तृतीया के दिन भी बाजारों से दूर है ग्राहक Saturday 22 April 2023 09:39 AM UTC+00 अजमेर. Akshaya Tritiya 2023: सोने के भावों में उछाल ने शादियों का बजट बिगाड़ दिया है। दीपावली के मुकाबले अभी तक करीब 20 प्रतिशत भाव बढ़ गए हैं। इसके चलते सोने की खरीदारी पर असर पड़ा है। गांवों के मुकाबले शहरी मार्केट में खरीदारी पर बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। दीपावली के समय सोने के भाव 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम था। जबकि अब करीब 20 प्रतिशत बढ़कर सोने के 65 हजार तक पहुंच चुके हैं। सोने के बढ़े भावों से शादी का बजट बिगड़ गया है। हालांकि अन्य वस्तुओं के भाव भी बढ़े हैं। इसके चलते लोगों ने सोने की खरीद सीमित कर दी है। जबकि ग्रामीण बाजार अच्छा है। वहां उधारी काफी ज्यादा है। यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी में ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के लिए होगा बदलाव ऐसे पड़ा असर यह भी पढ़ें : 95 प्रतिशत लोग बोले...जयपुर शहर का दो हिस्सों में बंटवारा गलत ग्राहकों पर दोगुनी मार सोने की कीमत बहुत तेज होने से खरीदारी पर असर पड़ा है। दूसरी वस्तुओं पर भी महंगाई बढ़ी है। इसके चलते शादियों के बाजार पर असर पड़ा है।- अशोक बिंदल, अध्यक्ष अजमेर सर्राफा |
सीएम के करीब दिखे चांदना, बांधे तारीफों के पुल Saturday 22 April 2023 10:20 AM UTC+00 अजमेर. मुख्यमंत्री के अजमेर दौरे में सियासी रंग भी नजर आए। जहां मंच पर खेल मंत्री अशोक चांदना सीएम के नजदीक दिखाई दिए, वहीं कई कांग्रेसियों को पुलिस ने हेलीपेड पर जाने से रोक दिया। इसको लेकर कांग्रेसियों की पुलिस अफसरों से बहस भी हुई, हालांकि गहलोत ने लौटते वक्त कांग्रेसियों से मुलाकात की।कांग्रेसी गहलोत का स्वागत करने हेलीपेड़ पहुंचे। विजय नागौरा, अनुज टंडन, ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल, पवन ओड आदि का नाम सूची में नहीं होने पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर कांग्रेसियों ने राज्य में सरकार होने का हवाला दिया, पर पुलिस अफसरों ने बगैर अनुमति हेलीपेड तक जाने की इजाजत नहीं दी। कांग्रेस की कई महिला नेत्रियां भी नहीं मिल सकीं। यह रहे मौजूद पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, डॉ. राजकुमार जयपाल, महेंद्र गुर्जर, कमल बाकोलिया, पार्षद नौरत गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी देवी कोली, लक्ष्मी बुंदेल व अन्य। यह भी पढ़ें : घर में चल रही थी विवाह की रस्में, गीत गूंज रहे थे, उसी समय कुछ ऐसा हुआ जो मच गई चीख पुकार बांधे सीएम की तारीफों के पुल यह भी पढ़ें : छूट से मिलेगी राहत, खरीद में आएगी तेजी, कटौती का मामला भी हो रहा मुखर |
रिश्वत मामले में भाजपा पार्षद को किया निलंबित Saturday 22 April 2023 01:17 PM UTC+00 अजमेर. स्वायत्त शासन विभाग ने वीरेंद्र वालिया को पार्षद पद से निलंबित कर दिया है। वालिया को निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त करने और दलाल के जरिए 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ विभाग ने दो महीने बाद कार्रवाई की है। परिवादी नला बाजार निवासी अब्दुल खलिक की ओर से उसकी खरीदशुदा भूमि पर निर्माण को अवैध बताते हुए निगम की जेसीबी बुलवाकर तुड़वाने की धमकी देने व निजी व्यक्ति रोशन के जरिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया। एसीबी ने 14 फरवरी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में वार्ड 79 के पार्षद विरेंद्र वालिया और रोशन को पकड़ा। 17 फरवरी को वालिया को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले उपनिदेशक क्षेत्रीय ने जांच की। वालिया के खिलाफ प्रथमदृष्टया आरोप सही मिले। यह भी पढ़ें : अफीम डोडा तोल केंद्र पर चौथे दिन 16 गांव के 83 किसानों का अफीम डोडा तुला पार्षद पद से निलंबित यह भी पढ़ें : प्रतिदिन 5 लाख 27 हजार लीटर तक पहुंची सरस दूध की मांग भाजपा के अब 47 पार्षद |
आज घूमें, कल चुकाएं. .स्कीम से लुभा रही आईआरसीटीसी Saturday 22 April 2023 04:16 PM UTC+00 अजमेर. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) 'भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन' से लोगों को ज्योतिर्लिंग और गोवा की सैर कराएगा। कॉर्पोरेशन ने इसके लिए बैंकों से भी टाइअप किया है। जिसके चलते लोग किस्तों में भुगतान कर सकेंगे। 20 मई को रवानगी आईआरसीटीसी की ओर से स्कूलों के समर वेकेशन को देखते हुए 20 मई को गोवा के लिए ट्रेन शेड्यूल है। वहीं घृष्णेश्वर, त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शिरडी में साईं बाबा मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे। 10 दिन का ट्रिप, भटिंडा से शुरुआत आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 10 दिन का ट्रेवल-ट्रिप है। इस बार नए रेक के साथ यात्रा कराई जाएगी। यात्रा 20 मई को भटिंडा से रवाना होगी। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सोगरिया स्टेशनों से अजमेर जिले सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले यात्रियों को लिया जाएगा।यह रहेंगी सुविधाएं यात्रा में कन्फर्म बर्थ के साथ, होटल-आवास, गंतव्य स्टेशन पर होटल तथा मंदिर तक ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी। ट्रेन में यात्री अपनी रुचि के अनुसार भोजन ले सकेंगे। किस्तों में कर सकेंगे भुगतान गुर्जर ने बताया कि यात्रा के लिए 14 बैंकों से भी टाइअप किया गया है। यात्री 12 से लेकर 24 माह की किस्तों में यात्रा व्यय की टिकट राशि का भुगतान कर सकेंगे। |
::निगम को भूमि हस्तांतरित की जाए तो मिले राहत Saturday 22 April 2023 04:23 PM UTC+00 अजमेर. जिले में सोमवार से शुरू होने वाले महंगाई राहत व प्रशासन शहरों के संग शिविरों को लेकर शनिवार को गांधी भवन सभागार में बुलाई गई बैठक में मूल विषय एक ओर नजर आया। पार्षदों ने पट्टे वितरण तथा एडीए व नगर निगम की भूमि के स्वामित्व स्थानांतरण सहित अन्य मुद्दों पर जिला कलक्टर व अधिकारियों पर कई सवाल खड़े किए। कई पार्षदों ने पट्टा वितरण प्रणाली में अनियमितताओं व जनता को गुमराह करने तक के आरोप लगा डाले। फिलहाल बैठक में सोमवार से शुरू होने वाले राहत शिविरों के लिए फीडबैक लिया गया व शिविरों के क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया गया। |
रियायतों में इजाफा, कल से ले सकेंगे राहत शिविरों में लाभ Saturday 22 April 2023 04:41 PM UTC+00 अजमेर. राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थी परिवारों का पंजीयन व संबंधित लाभ-कार्ड का वितरण सोमवार से महंगाई राहत शिविरों में होगा। दो माह तक यह शिविर चलेंगे। यहां लाभार्थी परिवार को निर्धारित दस्तावेज यथा जनआधार कार्ड या अन्य वांछित दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा। मौके पर पंजीयन कर उसे लाभ-कार्ड दिया जाएगा। निगम ने इसके लिए शहर में बीस स्थान चयनित किए हैं। यहां महंगाई राहत कैंप के जरिए सरकारी योजनाओं में दी गई अतिरिक्त रियायत के लिए पंजीयन किया जाएगा। समानांतर रूप से प्रशासन शहरों के संग शिविर भी 24 अप्रेल से चलेंगे। शिविरों का आयोजन 30 जून तक होगा।राहत कैंप में ऐसे ले सकेंगे लाभ निगम आयुक्त सुशील कुमार के निर्देशन में उपायुक्त दिव्या शिविरों का संचालन करेंगी। इसके लिए पात्र परिवार को अधिकांश योजना में जनआधार कार्ड साथ लाना होगा। वहीं रोजगार गारंटी योजना, विद्युत आदि में बिल नम्बर आदि संबंधी दस्तावेज लाने होंगे। मौके पर ही रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री कार्ड निशुल्क वितरित किया जाएगा। शिविर सुबह 10 से शाम छह बजे तक सोमवार से शनिवार तक चलेंगे।जरूरी नहीं मूल दस्तावेज शिविर में किसी भी व्यक्ति को मूल दस्तावेज लाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। मौखिक या फोटो कॉपी के जरिए जानकारी देने पर भी पंजीयन कराया जा सकेगा। परिवार का कोई भी सदस्य पंजीयन करा सकेगा। स्वयं लाभार्थी का आना आवश्यक नहीं होगा।इन योजनाओं का मिलेगा लाभ - मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना- पात्र परिवार को 500 रुपए में गैस कनेक्शन नम्बर व गैस एजेंसी का नाम- निशुल्क बिजली योजना- 100 यूनिट तक घरेलू उपभोग पर निशुल्क बिजली - बिल पर अंकित के-नम्बर - निशुल्क कृषि बिजली योजना - 2000 यूनिट तक बिजली उपभोग पर निशुल्क बिजली -बिल पर अंकित के-नम्बर- निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना- राशन के साथ निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट- जनआधार नम्बर - ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना- प्रत्येक वर्ष में 100 दिन पूरे करने पर 25 दिन का अतिरिक्त दिवस व कथोड़ी,सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस - जॉब कार्ड- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना - परिवार को प्रत्येक वर्ष 125 दिन का रोजगार - जनआधार नम्बर - सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना - न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत वृदि्ध - जन आधार नम्बर- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना- दो दुधारू पशुओं की अकाल मौत पर प्रति पशु 40 हजार रुपए बीमा कवर- जनआधार नंबर -चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना - बीमाकवर 10 लाख से बढ़ा कर 25 लाख रुपए सालाना - जनआधार नम्बर- चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना - बीमा कवर 5 लाख से बढ़ा कर 10 लाख रुपए - जन आधार नम्बर। इन जगहों पर लगेंगे महंगाई राहत शिविरप्रकाश नगर फॉयसागर रोड सामुदायिक भवन, मोती कटला चौक दरगाह बाजार, ट्रांबे स्टेशन रावण की बगीची, पृथ्वीराज नगर सामुदायिक भवन भगवान गंज, चंदवरदायी नगर सामुदायिक भवन, खानपुरा स्कूल, जौंसगंज गढ़ी मालियान, सैटेलाइट हॉस्पिटल आदर्श नगर, धौलाभाटा सामुदायिक भवन, सुखाडि़या उद्यान गुर्जर धरती नसीराबाद रोड, कल्याणीपुरा गांव, रोडवेज बस स्टैंड, नई आरपीएससी इंदिरा रसोई के पास, कलक्ट्रेट, नगर निगम, पुरानी चौपाटी, आनासागर सरक्यूलर रोड, नई चौपाटी आनासागर सरक्यूलर रोड, प्राईवेट बस स्टैंड सुभाष उद्यान के सामने व रेलवे स्टेशन पार्किंग के सामने गांधी भवन अजमेर। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |