>>: Digest for April 23, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स ने सर्जरी की लेप्रोस्कोपी तकनीक से 25 वर्षीय महिला के पेट से 36 सेंटीमीटर लम्बी 32 सेंटीमीटर चौड़ी और 23 सेंटीमीटर मोटी गांठ निकालकर जान बचाई है। एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने बताया कि धौलपुर निवासी महिला के 15 वर्षों से पेट की गांठ से पीड़ित थी। इतनी बड़ी गांठ का ऑपरेशन सामान्य तौर पर बड़े चीरे द्वारा किया जाता है। लेकिन एस एम एस के सर्जरी विभाग के डॉ. ऋचा जैन, डॉ. हनुमान खोजा के निर्देशन में डॉ. राजेंद्र बुगालिया, डॉ. नरेन्द्र शर्मा, डॉ. विजय डॉ. शुभम द्वारा इसका ऑपरेशन लेप्रोस्कोपी तकनीक से किया गया। उन्होंने बताया कि सर्जरी के लिए 12-15 चीरे की बजाय डॉक्टर्स ने 3-4 सेंटीमीटर के चीरे से गांठ को निकला गया। डॉ बुगालिया ने बताया मरीज को ऑपरेशन से पहले सांस लेने व चलने-फिरने में परेशानी होती थी। ऑपरेशन के पश्चात मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। इस तकनीक से सर्जरी करने से बहुत ही कम रक्त स्राव व मरीज जल्दी ठीक होकर घर जा सकता है। ऑपरेशन में डॉ. सुनील चौहान, डॉ. कंचन चौहान, डॉ. मनोज सोनी एवं नर्सिंग स्टॉफ दीपा का सहयोग रहा।


जयपुर। राज्य युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने शुक्रवार को जयपुर के जनपथ पर लगभग चार करोड़ अठाईस लाख की लागत से निर्माणाधीन राजीव गांधी यूथ एक्सलेंसी यूथ हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान लांबा ने आरएसआरडीसी द्वारा चल रहे हॉस्टल के निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया।

लांबा ने कहा किराजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर के रूप में युवाओं को विशेष सुविधाएं दी जानी है, जिससे राज्य के प्रतिभाशाली युवा, एन सी सी, एन एस एस, भारतीय स्काउट व गाइड, एन. वाई. के. एस के स्वयं सेवक, खिलाड़ियों आदि का सर्वांगीण विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सेंटर राज्य के युवाओं को जून माह में समर्पित होगा। यह सेंटर फाइव ई एजुकेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, एंप्लॉयमेंट, एंटरटेनमेंट और एंपावरमेंट की गतिविधियों पर आधारित होगा। इसमें युवाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाएं भी रहेगी। जयपुर में बनने वाला यह सेंटर युवाओं के लिए खास होगा। इससे युवाओं को विकास होगा।

जयपुर। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर फिर हमला बोला है। उन्होंने राठौड़ को चुनौती देते हुए कहा है कि मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना बंद करें, चाहे तो आरोपों की अपने पसंद के अधिकारी से जांच करा लें। मेरे ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी करना इतने सीनियर नेता को शोभा नहीं देता। डोटासरा ने पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी मजबूत विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाई। यही बात विधायकों के फीडबैक में सामने आई। भाजपा की जन आक्रोश पर दया और हंसी दोनों आती है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाले लोग ना तो एकजुट है और ना ही इनका लोकतंत्र में यकीन है। पुलिस से राजेंद्र राठौड़ और सीपी जोशी ये कहते है कि थोड़ा बहुत पानी वानी चला दो जिससे हमारा आंदोलन सफल हो जाए। राजेंद्र राठौड़ अपने पुत्र को लेकर मोदी से मिलते है, लेकिन मेरा आरोप राठौड़ पर यह है कि आपने ईआरसीपी को लेकर मोदी से बात क्यों नहीं की।

मेरे ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी करते है। दम हो तो वो शपथ पत्र दें। किसी भी अधिकारी का वो नाम बता दे। जांच में दूध का दूध पानी का पानी साफ हो जाएगा, नहीं तो में उनके पुराने कार्यकाल को लेकर बताऊंगा। वे अपने पसंद के अधिकारी से जांच करा ले। मेरी राजेंद्र राठौड़ को चुनौती है कि वे व्यक्तिगत आरोप लगाने से बचे, क्योंकि रोटी सब खाते है। अब बुढ़ापे में उनको नेता प्रतिपक्ष का पद मिला। आज वो सीएम फेस बन गए है, इसलिए अपने पद की गरिमा का ध्यान रखे। राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका को ईमानदारी से निभाए। इतना सीनियर आदमी इतनी ओछी बातें करता है। वो चाहें तो ईडी से जांच करवा लें या सीबीआई से जांच करा लें। गृह मंत्री अमित शाह से मित्रता है तो जांच करवा ले। सियासत में व्यक्तिगत आक्षेप से बचना चाहिए।

पायलट मुद्दे से आलाकमान को करा दिया अवगत

डोटासरा ने कहा कि सचिन पायलट के मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान में सारी बाते हैं। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। चुनावी साल में सर्वे और टिकट के सवाल पर कहा कि एआइसीसी सर्वे करा रही है। सर्वे में जो हार रहा उसका टिकट कटेगा। जो जनता का चेहरा होगा, उसे ही पार्टी टिकट देगी। संगठन में विधायकों की सिफारिश पर कहा कि एमएलए के 100 प्रतिशत कहने से संगठन नहीं बनता है। हमने संगठन में योग्य कार्यकर्ता को तरजीह दी है।

आचार संहिता से पहले धरातल पर उतर जाएंगी घोषणाएं

डोटासरा ने कहा कि तीन दिनों तक हमने विधायकों से बात की। एक दिन हमने सभी नेताओं से बात की। साढ़े चार बजट धरातल पर उतर चुके है। मौजूदा बजट धरातल पर उतर रहा है। आखिरी बजट हम पूरा धरातल पर उतरने जा रहा है। आधी से अधिक स्वीकृति आ चुकी हैं। चुनावी आचार संहिता से पहले घोषणाओं को धरातल पर उतार देंगे। डोटासरा ने कहा कि 1729 मंडल अध्यक्ष बन चुके है, 80 प्रतिशत ब्लॉक कार्यकारिणी बन चुकी हैं। अगले दो दिनों में मंडल कार्यकारिणी बन जाएंगी और 9 लाख के लगभग कार्यकर्ता को पद मिल जाएंगे।

एनसीईआरटी में थोपी जा रही संघ की विचारधारा

पाठ्यक्रम बदलाव पर डोटासरा ने कि एनसीईआरटी में संघ विचारधारा को थोपा जा रहा है। सिलेबस में काफी गड़बड़झाला हुआ था। अब केंद्र में आरएसएस के अधिकारी बैठ गए। संघ विचार धारा को थोपा जा रहा है। लोग षड्यंत्र कर रहे हैं। हम राजस्थान में पाठ्यक्रम के इतिहास को आरएसएस के अनुसार नही होने देंगे।

जोशी और रफीक जांच में दोषी हुए तो होगी कार्रवाई

मंत्रिपरिषद फेरबदल विस्तार पर डोटासरा ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विषय है, फिर भी राजनीति में कुछ भी संभव है। सुसाइड केस को लेकर महेश जोशी और रफीक खान पर लग रहे आरोपों पर डोटासरा ने कहा कि मै दावे से कहता हूं कि जांच में कोई भी दोषी पाया गया तो पार्टी कार्रवाई करेगी।

जयपुर। जिला परिषद जयपुर सभागार में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसमीत सिंह संधू, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक शर्मा की उपस्थिति में हुई। उप जिला प्रमुख मोहन डागर ने विकास कार्यो के प्रस्ताव जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव लिये। जिसमें बजट घोषणा 2023-24 में 144 बैनांड रेलवे-स्टेशन से पूर्व की ओर से रजत विहार जेडीए स्कीम तक रोड़ का कार्य जयपुर विकास प्राधिकरण से करवाने, खोरा बीसल से चतरपुरा आसोजाई दादर धाम तक सडक निर्माण कार्य, जालसु पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जयरामपुरा में सब्जी मंडी स्वीकृत करवाने, नरेगा स्कीम के तहत राजस्व गावों में चारागाह भूमि में वृक्षारोपण करवाने व ग्राम पंचायत बिहारीपुरा जालसु में बावडी निर्माण कार्य , ग्रीष्म ऋतु के चलते पशुओं के लिए पेयजल घाट बनवाने, जयपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत राजस्व गावों को पेयजल से जोड़ने, यमुना नदी का पानी बाडीं नदी में जोडकर जयपुर में आपूर्ति करवाने, जिला परिषद द्वारा स्वीकृत कार्यो की किर्यान्वित रिपोर्ट को समय पर सभी सदस्यों को जारी करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा टुटी हुई सड़कों का नवीनीकरण करने, आँगनबाडी केन्द्रो , राजकीय विधालयों में पानी की उचित व्यवस्था करने, नवीन ग्राम पंचायतों में भवनों का निर्माण करवाने सहित अन्य विकास कार्यो पर प्रस्ताव लिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

जयपुर। रामप्रसाद आत्महत्या मामले में हैरिटेज निगम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए सतर्कता शाखा के सीआई नीरज तिवारी को निलंबित कर दिया, वहीं मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है। जबकि मृतक के परिजनों को डेयरी बूथ अलॉट कर दिया है। उधर, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने इस मामले में प्रसंज्ञान लिया है। इसे लेकर आयोग ने मुख्य सचिव, डीपीपी सहित आला अफसरों से जवाब मांगा है।

हैरिटेज निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने बताया कि प्रकरण में सतर्कता शाखा के सीआई नीरज तिवारी को निलंबित किया है। पूरे मामले की जांच के लिए अतिरिक्त आयुक्त राजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई है। यह कमेटी इस मामले में निगम अधिकारियों व कमर्चारियों की भूमिका की जांच करेगी और 7 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डेयरी बूथ किया अलॉट
निगम प्रशासन ने मृतक की पत्नी सुमन देवी के नाम से कंवर नगर में डेयरी बूथ अलॉट किया है। हालांकि इसकी स्वीकृति डीएलबी से ली गई है। वहीं एक परिजन को संविदा पर निगम में नौकरी पर लगाया है।

अनुसूचित जनजाति आयोग ने मांगा जवाब
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की ओर से इस मामले में प्रसंज्ञान लिया गया है। इस मामले में आयोग की ओर से मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित और निगम कमिश्नर विश्राम मीणा को नोटिस जारी किया गया है। आयोग की ओर से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

 

यह भी पढ़ें : 10 माह से चल रहे निर्माण पर अनदेखी, सीएम ने फटकार लगाई तो 13 घंटे में जमींदोज हुई इमारत

यह है मामला
बता दें कि पिछले दिनों रामप्रसाद की ओर से आत्महत्या का मामला सामने आया था। जिसमें रामप्रसाद ने मरने से पहले एक मंत्री व अन्य पर मकान नहीं बनाने का आरोप लगाया था। जिसमें रामप्रसाद ने कहा था कि निगम के अफसर उस पर दबाव बना रहे है। उसे मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है। इस मामले में एक मंत्री के इशारे पर उस पर दबाव बनाने के आरोप लगाए गए। वहीं इस मामले मे अब भी लगातार कार्रवाई जारी है।

Gulab Kothari Article शरीर ही ब्रह्माण्ड: "शरीर स्वयं में ब्रह्माण्ड है। वही ढांचा, वही सब नियम कायदे। जिस प्रकार पंच महाभूतों से, अधिदैव और अध्यात्म से ब्रह्माण्ड बनता है, वही स्वरूप हमारे शरीर का है। भीतर के बड़े आकाश में भिन्न-भिन्न पिण्ड तो हैं ही, अनन्तानन्त कोशिकाएं भी हैं। इन्हीं सूक्ष्म आत्माओं से निर्मित हमारा शरीर है जो बाहर से ठोस दिखाई पड़ता है। भीतर कोशिकाओं का मधुमक्खियों के छत्ते की तरह निर्मित संघटक स्वरूप है। ये कोशिकाएं सभी स्वतंत्र आत्माएं होती हैं।"
पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की बहुचर्चित आलेखमाला है - शरीर ही ब्रह्माण्ड। इसमें विभिन्न बिंदुओं/विषयों की आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या प्रस्तुत की जाती है। गुलाब कोठारी को वैदिक अध्ययन में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। उन्हें 2002 में नीदरलैन्ड के इन्टर्कल्चर विश्वविद्यालय ने फिलोसोफी में डी.लिट की उपाधि से सम्मानित किया था। उन्हें 2011 में उनकी पुस्तक मैं ही राधा, मैं ही कृष्ण के लिए मूर्ति देवी पुरस्कार और वर्ष 2009 में राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान से सम्मानित किया गया था। 'शरीर ही ब्रह्माण्ड' शृंखला में प्रकाशित विशेष लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें नीचे दिए लिंक्स पर -

अग्नि-सोम ही पिता-माता
जल ही भावों का उत्पादक
विश्व का मूल शुक्र ब्रह्म
फल में अनासक्ति है संन्यास
तुम ही मैं, मैं ही तुम
Tags:
  • opinion

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

Aaj Ka Rashifal 22 April: कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य, पढ़ें अभी सिर्फ पत्रिका में

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज

आज का मूलांक 4 है। यह दो और दो के सहयोग से बना है और भाग्यंक 6 है इसके मायने हैं की आज के दिन में बहुत सारी इमोशनल एनर्जी के साथ आनंद कला उत्साह प्रेम और नकारात्मक आशावाद छिपा है। इसके तहत बहुत से लोग अपनी छिपी हुई आकांक्षाओं को प्रेषित करने के बहुत सारे माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं। सामूहिक विचार प्रवाह में सकारात्मक भूमिका के साथ अपने आप को आगे बढ़ाना आसान नहीं रहेगा। तेज गति से चलते घटनाक्रम में दूसरों की भावनाएं आहट ना हो इसका ख्याल रखें। मूलांक 2, 4, 6, 7 और 9 वालों को आज का दिन भावनात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रह सकता है वहीं 1,5 और 8 वालों के लिए सावधानी भरा दिन रहेगा।

टैरो कार्ड में आज का कार्ड द सन के साथ फाईव ऑफ वेंड है। इसके मायने हैं की आज के दिन में एनलाइनमेंट, ग्रेटनेस, विक्ट्री और एश्योरेंस के साथ ऊंचे दर्जे की महत्वाकांक्षा और उससे जुड़ी प्रतिस्पर्धा की एनर्जी उपलब्ध है। अपनी कार्यक्षमता और दूसरों के सहयोग के साथ आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धियों से भरा हो सकता है। अगर आपने पहले से इसकी योजनाएं बना रखी हैं तो विशेष उपलब्धियां बाधारहित आपका इंतजार कर रही हैं। वही आज के दिन अगर आप नई आगामी योजनाएं बनाते हैं, विचार करते हैं, क्या शुरुआत करते हैं तो उनके अंत सकारात्मक हो सकते हैं। आज के दिन में इन दोनों कार्ड की जबरदस्त ऊर्जा मौजूद है प्रकृति देना चाहती है अब यह आप पर है की आप इस सकारात्मक ऊर्जा का कैसे उपयोग करते हैं।

सनसाइन के अनुसार आज का दिन नई ऊर्जा के साथ नए संकल्प लेने का प्रतिस्पर्धा का, विजय का और अपनी कमियों को ढूंढ कर उन्हें सुधार कर नए तरीके से अपने कार्य की समीक्षा करते हुए योजना बनाने का है। विरोधी जहां एक ओर छोटी-छोटी चीजों को लेकर नकारात्मक होने का प्रयास करेंगे वहीं दूसरी ओर मित्र गणों का समर्थन आज के दिन को सफल बनाने की कोशिश में रहेंगे। हो सकता है कि कार्यस्थल पर बॉस का मूड थोड़ा सख्त हो वही आपके सहयोगी ऊंचे दर्जे की सहभागिता का परिचय दें।


मून साइन में आज के दिन में किए गए भावनात्मक संकल्प बहुत सारी इमोशनल एनर्जी लिए हुए होंगे। ऐसे में आज के संकल्पों को उच्च के सूर्य और उच्च के चंद्रमा का आध्यात्मिक प्रकाश मिलने से यह संकल्प लंबे समय के लिए स्थिर हो सकते हैं। तो अगर आपके पास कोई भावनात्मक रिश्ता है जिसे आप जीवन भर निभाना चाहते हैं तो संकल्प लेने का अच्छा दिन हो सकता है।

आपका सवाल

प्रश्न: पीपल के पेड़ को घर में क्यों नहीं लगाया जाता?

उत्तर: पीपल का पेड़ सनातन संस्कृति में बहुत धार्मिक महत्व रखता है। इसके कारण अनेक है पर सबसे महत्वपूर्ण कारण भगवान श्री कृष्ण का अपनी तुलना पीपल के पेड़ से करना है। साथ ही अथर्ववेद में भी पीपल के वृक्षों में सर्वाधिक श्रेष्ठ और उसमें ईश्वर का वास होने के आख्यान मिलते हैं। पीपल का पेड़ घर में इसलिए नहीं लगाया जाना चाहिए क्योंकि उसकी जड़े बहुत गहरी होती हैं और पीपल के पेड़ की आयु बहुत लंबी होती है। इसलिए अगर वह हमारे घर के आस-पास है तो हमारे घर को कालांतर में नुकसान पहुंचाता है। दूसरा ऐसा माना जाता है की पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन देता है जोकि उसके आसपास प्राकृतिक सामंजस्य को कई प्रकार से प्रभावित करता है। इसलिए उसके बहुत निकट रहना स्वास्थ्य की दृष्टि से श्रेष्ठ नहीं माना जाता। पीपल का पेड़ जैसा कि हम अब विज्ञान के द्वारा यह जान पाए हैं कि पेड़ों में भी संवेदनशीलता होती है उसी क्रम में पीपल के पेड़ बेहद संवेदनशील होते हैं। इसी कारण उन्हें सभी कष्टों में प्रार्थना के तौर पर उनके पास दीपक जलाना, प्रार्थना करना आदि धार्मिक कार्य किए जाते हैं। अत्यधिक संवेदनशीलता होने के कारण और हमारी इस विषय में अनभिज्ञता के कारण इस पेड़ के बहुत निकट निवास करना धार्मिक दृष्टि के साथ विज्ञान के दृष्टिकोण से भी श्रेष्ठ नहीं माना जाता है, इसलिए किसी भी पीपल के पेड़ से घर को एक निश्चित दूरी पर बनाया जाना चाहिए।

वास्तु प्रश्न

प्रश्न: क्या विभिन्न प्रकार के रंगों का उपयोग करने से वास्तु दोष दूर होते हैं?

उत्तर: रंगों का जीवन पर बहुत गहरा असर होता है। हर रंग कि अपनी एक प्रकृति है और जीवन पर उसका गहरा प्रभाव है। जैसे लाल रंग आक्रामकता का प्रतीक माना गया है जहां कहीं भी लाल रंग का प्रयोग किया जाता है वहां के वातावरण में आसपास के लोगों के मनों में उत्साह आनंद और आक्रामकता का प्रभाव स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है। इसी प्रकार विभिन्न रंगों का प्रभाव जीवन पर आप देख सकते हैं रंगों के माध्यम से हार्मोनल थेरेपी दी जाती है जो अलग-अलग रंगों के माध्यम से अलग-अलग हार्मोन को उत्सर्जित करके मन पर उसके पड़ने वाले प्रभाव को कम ज्यादा करके जीवन में किसी खास गुण या संबंधित आदतों को लेकर प्रभावित कर सकती हैं।

Aaj Ka Rashifal 22 April: कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य, पढ़ें अभी सिर्फ पत्रिका में

आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ

मेष- नए कारोबार की शुरुवात हो सकती है। समय के साथ समझोता करने से तनाव में रहेंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए समय अनुकूल है। आजीविका के मामले में स्थान परिवर्तन के योग हैं।

वृषभ- कानूनी मामलों से निजात मिलेगी। तनाव बड़ने से कार्यो में रुकावट आएगी। सामाजिक कीर्ति में वृद्धि के योग हैं। धर्म कर्म में धन लगेगा। घर परिवार में कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे।

मिथुन- कार्य स्थल पर पदोन्नति संभव है। राजकार्य में अटकले आ सकती हैं। कोई है जो आप की उन्नति नहीं चाहता सतर्क रहें। संतान की शिक्षा सम्बन्धी चिंता रहेगी। घर में वास्तु अनुरूप परिवर्तन से बहुत लाभ होगा।

कर्क- आप के अपनों से धोखा मिल सकता है। कर्ज सम्बन्धी दस्तावेज अटक सकते हैं। कार्य स्थल पर कोई बड़ी घटना के आसार हैं संभल कर रहें। योजनाए अधूरी रहेंगी।

सिंह- मन वांछित कार्य होने के योग है। दिन की शुरुवात में सुखद समाचार प्राप्त होंगे। लघु उधोग से जुड़े जातक लाभ प्राप्त करेंगे। नौकरी पेशा लोगों के लिए समय बदलाव का है। अपनों से धोखा संभव है।

कन्या- मन मर्जी से काम करना बन्द करें। दूसरों के भरोसे रहने से काम बिगड़ सकते हैं।आमदनी के नए स्त्रोत स्थापित होंगे। दोस्तों के साथ यात्रा होगी। किसी विशेष व्यक्तित्व से आज मुलाक़ात हो सकती है।

तुला- अपने स्व्भाव में नरमी लाएं। माता पिता के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। संपत्ति के कार्य देरी से पूरे होंगे।। निवेश-नौकरी आदि मनोनुकूल लाभ देंगे।

वृश्चिक:- विवेक से लिए निर्णय लाभ देंगे। विद्यार्थी वर्ग परीक्षा में सफलता प्राप्त करेगा। परिजनों के साथ समय व्यतीत होगा। वाहन सुख सम्भव है। धर्म में आस्था बढ़ेगी।

धनु:- व्यवसाय में अज्ञात भय सताएगा। वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा विवाद सम्भव है। पेट संबंधित रोग संभव है। समाज में हुए विवाद के झंझटों से दूर रहें। धार्मिक यात्रा होगी।

मकर:- आप के जीवन में आया बदलाव आप के लिए शुभ रहेगा। धन प्राप्ति के योग हैं। नौकरी में किए प्रयास सफल रहेंगे। मित्रों के सहयोग से कोई बड़ा कार्य हो सकता है।

कुम्भ- व्यवहारिक नए अनुभव होंगे। भय, तनाव तथा ‍चिंता हावी रहेंगे। संतान के विवाह की चिंता रहेगी। शुभ समाचार मिल सकते हैं। आत्मसम्मान बढ़ेगा। कीर्ति यश में वृध्दि होगी।

मीन- संतोषी व्यक्ति ही सबसे बड़ा धनवान होता है। आप की संतुष्टी ही आप की उन्नति में सहायक होगी। जेसे हैं वैसे रहें। आप के कार्यो की प्रशंसा होगी। आर्थिक मामले पक्ष में हल होंगे। यात्रा हो सकती है।

Aaj Ka Rashifal 22 April: कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य, पढ़ें अभी सिर्फ पत्रिका में

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: सव्वाल-01
अयन: उत्तरायण
ऋ तु: ग्रीष्म
मास: वैशाख
पक्ष: शुक्ल

शुभ मुहूर्त: उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज किसी शुभ कार्य के शुभ व शुद्ध मुहूर्त नहीं है, पर आज अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त में सभी कार्य शुभ होंगे। द्वितीया भद्रा संज्ञक तिथि प्रात: 7-50 बजे तक, तदुपरान्त तृतीया जया संज्ञक तिथि प्रारंभ हो जायेगी। द्वितीया तिथि में विवाह, वास्तु, प्रतिष्ठा, जनेऊ, यात्रा, प्रवेश आदि व तृतीया तिथि में अन्नप्राशन, गान विद्या, सीमन्त कर्म कार्य शुभ व सिद्ध होते हैं।

श्रेष्ठ चौघडिय़ा: आज प्रात: 07-37 बजे से प्रात: 9-13 शुभ, दोपहर 12-25 बजे से सायं 5-14 बजे तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 12-00 बजे से 12-51 बजे तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है।

दिशाशूल: शनिवार को पूर्व दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार आज दक्षिण दिशा की यात्रा शुभप्रद है।

राहुकाल: प्रात: 9-00 बजे से प्रात: 1-30 बजे तक राहुकाल वेला में शुभ कार्यारम्भ वर्जित रखना हितकर है।

चंद्रमा: चंद्रमा वृष राशि में संपूर्ण दिवारात्रि है।

नक्षत्र: कृतिका ''मिश्र व अधोमुख'' संज्ञक नक्षत्र रात्रि 11-24 बजे तक, तदुपरान्त रोहिणी ''ध्रुर्व व ऊध्र्वमुख'' संज्ञक नक्षत्र है। कृतिका नक्षत्र में सभा, साहस, अग्निग्रहण, शत्रुनाश, विवाद व मणि संबंधी कार्य करने योग्य हैं। रोहिणी नक्षत्र में सभी कार्य शुभ व सिद्ध होते हैं।

Aaj Ka Rashifal 22 April: कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य, पढ़ें अभी सिर्फ पत्रिका में

योग: आयुष्मान नामक नैसर्गिक शुभ योग प्रात: 9-25 तक, तदन्तर सौभाग्य नामक नैसर्गिक शुभ योग है।

विशिष्ट योग: त्रिपुष्रक नामक शुभाशुभ योग सूर्योदय से प्रात: 7-50 बजे तक, सर्वार्थसिद्धि व अमृतसिद्धि नामक शुभ योग रात्रि 11-24 से सूर्योदय तक तथा रवियोग नामक शक्तिशाली शुभ योग रात्रि 11-24 बजे से प्रारम्भ।

करण: कौलव नामकरण प्रात: 7-50 बजे तक, तदन्तर तैतिल व गरादि करण क्रमश: है।

व्रतोत्सव: आज अक्षय तृतीया (स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूत्र्त), परशुराम जयन्ती, त्रेता युगादि, कल्पादि, वर्षी तप समापन, श्री शिवाजी जयन्ती, मु.मास 10 वां सव्वाल प्रा., ईद-उल-फितर (मु.), मीठी ईद, श्री बद्रीनाथ केदार यात्रा व दर्शन प्रा. तथा विश्व पृथ्वी दिवस है।


आज जन्म लेने वाले बच्चे

आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (इ, उ, ए, ओ, वा) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि वृष है। वृष राशि के स्वामी शुक्र है। इनका जन्म स्वर्णपाद से है। इनका भाग्योदय लगभग 28-29 वर्ष की आयु तक होता है। वृष राशि वाले जातकों को व्यापार व्यवसाय में अच्छा लाभ, नौकरी में यश व उन्नति, तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में शुक्रवार को अंबेडकर भवन स्थित निदेशालय के सभागार में सैनी, माली और कुशवाह समाज के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई। बैठक में सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने 12 प्रतिशत आरक्षण, अलग से लव कुश कल्याण बोर्ड के गठन, समाज के बच्चों के लिए छात्रावास सुविधा आदि की मांग की । मीना ने प्रतिनिधियों को उनकी मांगों से उच्च स्तर को अवगत कराने के लिए आश्वस्त किया है। दूसरी ओर भरतपुर में समाज की ओर से आज इस मामले को लेकर आंदोलन भी किया गया है

मीना ने बताया कि समाज की पूर्व मांगों में से राज्य सरकार ने दो मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए महात्मा ज्योतिबा फूले कल्याण बोर्ड का गठन किया और 19 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फूले दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित कर किया है। बैठक में अतिरिक्त निदेशक पिछड़ी जाति, रीना शर्मा, उप निदेशक सुरेन्द्र गजराज सहित अलग-अलग क्षेत्रों से आए सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

जयपुर। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण के लिए 500 नवीन मोबाइल यूनिट्स के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इन मोबाइल यूनिट्स को अभय कमांड सेंटर (डायल 100/डायल 112) से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक यूनिट में एक हैड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल होंगे। इन यूनिट्स के गठन के लिए 500 वाहन सर्विस मॉडल पर लिया जाना प्रस्तावित है।इनके संचालन पर वर्ष 2023-24 में लगभग 60 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में पुलिस मोबाइल यूनिट्स के गठन की घोषणा की थी। इस निर्णय से पुलिस की दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ेगी तथा आमजन की समस्याओं के निराकरण में सुगमता होगी। इसी तरह राज्य के विभिन्न कारागृहों में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के लिए 2.36 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इस राशि से प्रदेश के विभिन्न कारागृहों के लिए 6 मिनीबस व 10 एम्बुलेंस की खरीद की जाएंगी। इस स्वीकृति से दौसा जिले के केन्द्रीय कारागृह श्यालावास, जिला कारागृह धौलपुर, हनुमानगढ़, बूंदी, सीकर तथा भीलवाड़ा में 26 या 32 सीटर मिनी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी ।

जयपुर। मुबारक महीने रमजान के आखिरी जुमे जुमातुलविदा की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। शनिवार को ईद उल फितर का पर्व मनाया जाएगा। जामा मस्जिद में हिलाल कमेटी की बैठक चीफ काजी खालिद उस्मानी की मौजूदगी में हुई। देशभर से चांद की तस्दीक की गई। इस बीच पर्व की खुशी बाजार में देखते ही बनी।

माह ए रमजान के तहत जुमातुल विदा की नमाज शुक्रवार को बड़े हुजुम के बीच अदा हुई। जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा होने से पूर्व ही रोजदारों का हुजुम भीषण गर्मी में देखते ही बना। ईद पर जामा मस्जिद में नमाज सुबह 7.30 बजे अदा होगी।

यहां भी अदा हुई नमाज
संसारचंद्र रोड, दिल्ली रोड, शास्त्रीनगर, चारदरवाजा स्थित मस्जिदों में नमाज अदा हुईं। संसारचंद्र रोड स्थित दरगाह मीर कुरबान अली साहब के सज्जादानशीन डॉ. सैय्यद हबीब उर रहमान नियाजी ने की मौजूदगी में नमाज अदा हुई। इधर आमेर रोड स्थित शिया जामा मस्जिद में नमाज अदा कराई।

बाजार गुलजार
मुस्लिम बाहुल्य इलाको रामगंज, चांदपोल, शास्त्रीनगर, चारदीवारी समेत अन्य जगहों पर अकीदतमंद नए कपड़ों, टोपी, सैवइयां सहित अन्य सामानों की खरीददारी की। देर रात तक इन दिनों परकोटे के बाजार ग्राहकों की खरीददारी से गुलजार रही। सभी जगहों पर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी भी देखने को मिली। इससे पूर्व मस्जिदों में कुरान पाक भी पूरा हुआ।

चलेगा दावतों का दौर
ईद पर नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को मुकारबाद देंगे, इसके बाद सिवइयां, नमकीन पकवान सहित अन्य व्यंजन बनाकर दावतों का दौर शुरू होगा। असहाय तबके की मदद के लिए खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा।

जयपुर। ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू करने की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों की यूनियनें अब सरकार पर दबाव बनाने में जुट गई है। लोकसभा चुनाव से पहले मांग पूरी करवाने के लिए यूनियनों की ओर से प्रदेशभर में कई जगह प्रदर्शन किए गए। जयपुर के रेलवे जंक्शन के पास बने सेंट्रल हॉस्पिटल और सीएंडडब्ल्यू डिपो पर रेलवे कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर और मजदूर संघ के महामंत्री विनोद मेहता के आह्वान पर आज जयपुर के अलावा कई स्टेशनों और रेलवे ऑफिसों के बाहर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। जयपुर में यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष के.एस. अहलावत, जीएलओ अध्यक्ष सुभाष पारीक के नेतृत्व में हॉस्पिटल और सीएंडडब्ल्यू डिपो पर प्रदर्शन किया।

इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, उपाध्यक्ष प्रवीण चौहान, मोहन पूनिया और दीपक वर्मा ने बताया कि देश में विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा, राज्यसभा के सदस्य नेता खुद ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) का फायदा ले रहे है, लेकिन कर्मचारियों के लिए नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) के फायदे बताकर हुए अखबारों में लेख लिखवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह भेदभाव की नीति अपना रही है। पहले भी कई प्रदर्शन करके सरकार को अपनी जायज मांग मनवाने के लिए झुकाया है। इसी का नतीजा था कि सरकार को एनपीएस में सुधार के लिए कमेटी गठित करनी पड़ी है। लेकिन अब हमें सुधार नहीं सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन योजना ही चाहिए। हमें ओपीएस के लिए मिलजुल संघर्ष करना ही पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में सरकारें झुकती है, जिस तरह किसानों के सामने सरकार को झुकना पड़ा था अब उसी तरह रेलवे कर्मचारियों के सामने भी सरकार को झुकना पड़ेगा। इस मौके पर संघ प्रवक्ता अनिल चौधरी, प्रेम नारायण, उत्तम बाथरा, राकेश यादव, गोपाल मीणा, तरुण सैनी, के.के. सेठी, लियाकत अली, राजेश मीना सहित बड़ी संख्या में रेलवे के कर्मचारी और यूनियन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

1. दिल्ली की तरफ से जयपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन/बसें चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे होकर डायवर्ट की जाएगी।
2. आमेर कुण्डा से आनेे वाले भारी वाहनों कोे सडवा मोड से जमवा रामगढ रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
3. आगरा से आने वाले भारी वाहनों को रिंग रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
4. दिल्ली से आने वाली बसें चंदवाजी से डायवर्ट होकर एक्सप्रेस हाइवे होकर कलक्ट्री सर्किल, खासाकोठी, सिन्धी कैम्प आ सकेगी। इसी प्रकार सिन्धी कैम्प से पानीपेच, चोमू तिराहा, एक्सप्रेस हाईव होकर दिल्ली की तरफ जा सकेंगी।
5. नमाज के दौरान यातायात कोे आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गा से निकाला जाएगा।
6. जौहरी बाजार में जामा मस्जिद के सामने नमाज के दौरान वाहनों की पार्किंग नहीं होगी।
7. जौहरी बाजार में जामा मस्जिद के सामने नमाज के दौरान सामान्य यातायात का बड़ी चौपड और रामगंज से डायवर्ट किया जा सकता है।
8. एम.डी. राेेड पर नमाज के दौरान मिनर्वा सर्किल से म्यूजियम रोड के बीच पार्किंग नहीं होगी।
9. एम.डी. रोड पर यातायात को डायवर्ट कर समानांतर मार्ग पर डायवर्ट किया जा सकता है।
10. जोहरी बाजार, इन्द्रा बाजार, अजमेरी गेट और अन्य नमाज के स्थलों पर पार्किंग नहीं होगी और यातायात डायवर्ट किया जा सकता है।

जयपुर।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से 24 अप्रैल से राज्य सरकार के ''महंगाई राहत कैम्प'' में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जुटने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को संदेश जारी किया है।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक सेवा की इस भावना के तहत सभी कांग्रेस कार्यकर्ता राजस्थान सरकार की 10 योजनाओं का लाभ प्राप्त कराने के लिए काम करें। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कैंप प्रभारी, विधानसभा प्रभारी तथा जिला प्रभारी नियुक्त किए है।

डोटासरा ने अपने संदेश में सभी कार्यकर्ताओं को कहा है कि कैम्प प्रभारी प्रति कैम्प के बाहर एक हेल्प डेस्क लगाएं, कैम्प में कार्यरत सभी सरकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करें, कैम्प में आने वाले नागरिकों के प्रश्नों एवं आवश्यकताओं का निराकरण करते हुए योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करें, लोगों के पीने के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें, कैम्प की व्यवस्था सुचारू करने में सहयोग प्रदान करें।

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के तत्वावधान में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 का आयोजन 30 अप्रेल को होगा। सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि परीक्षा अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय पर सुबह 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी।

प्रवेश-पत्र परीक्षा से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी 23 अप्रेल को एसएसओ पोर्टल से ले सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 60 मिनट पूर्व पूर्ण सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए पृथक व्यवस्था होगी। ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व सूचना दे सकेंगे।

अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी।

अबू धाबी. दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान के पायलट पर आरोप लगा है कि उसने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में बैठाकर सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन किया। केबिन क्रू की एक सदस्य की ओर से डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, मामला 27 फरवरी का है। शिकायत में कहा गया कि कैप्टन अपनी मित्र के लिए कॉकपिट को 'आरामदायक' बना रहा था। उसने चालक दल की सदस्य से कहा कि उसकी महिला मित्र को कॉकपिट में वही खाना परोसा जाए, जो बिजनेस क्लास में परोसा जाता है।
एयरलाइन के एक अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एयर इंडिया ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। डीजीसीए ने फ्लाइट क्रू को पूछताछ के लिए बुलाया है। शिकायत में कहा गया कि उड़ान में समस्याएं बोर्डिंग से पहले शुरू हो गई थीं। कैप्टन ने चालक दल से कहा कि अगर बिजनेस क्लास में सीटें खाली हैं तो बताएं, क्योंकि उसकी एक मित्र इकोनॉमी क्लास में यात्रा कर रही है। वह चाहता है कि उसे अपग्रेड किया जाए। क्रू ने बताया कि सीटें खाली नहीं हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक, कैप्टन ने उसे अपनी मित्र को कॉकपिट में ले जाने और उसके आराम के लिए कुछ तकिए लाने को कहा। पायलट की मित्र फर्स्ट ऑब्जर्वर सीट पर बैठी थी।

पायलट के निर्देश
चालक दल की सदस्य ने शिकायत में कहा, कैप्टन ने निर्देश दिए कि कॉकपिट लिविंग रूम की तरह आरामदायक होना चाहिए। ड्रिंक और स्नैक्स कॉकपिट में ही लाने के लिए कहा गया। मैंने कहा कि मैं कॉकपिट में शराब सर्व करने में सहज नहीं हूं। इस पर पायलट नाराज हो गया और मेरे साथ नौकरों की तरह व्यवहार करने लगा।

अब जांच-पड़ताल
शिकायत के मुताबिक, महिला मित्र ने कॉकपिट में एक घंटे से ज्यादा समय बिताया। दोनों पायलट इस महिला के साथ इमिग्रेशन एरिया तक गए। डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि हम इस मामले में तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 591 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही 2 मरीजों की मौत भी हुई है।

कोटा और चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। चिकित्सा विभाग की ओर से 10362 सैंपल लिए गए। उदयपुर में 41, टोंक में 5, सिरोही में तीन, सीकर में 16, राजसमंद में दो, पाली में 11, नागौर में 31, कोटा में दो, जोधपुर में 44, झुंझुनू में 7, झालावाड़ में 22, जैसलमेर में तीन, जयपुर में 149, गंगानगर में 10, डूंगरपुर में 6, धौलपुर में एक, दौसा में 14, चूरू में 10, चित्तौड़गढ़ में 9, बीकानेर में 24, भीलवाड़ा में 4, भरतपुर में 1, बाड़मेर में दो, बांसवाड़ा में 35, अलवर में 8 और अजमेर में 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 370 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वहीं प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3742 हो गई है। कोरोना को लेकर प्रदेश में जांच का दायरा भी बढाया है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाए।

इस्लामाबाद. रियाद. सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ठीक नहीं लग रहे। पिछले कुछ समय से ये खबर सुर्खियां बटोर रही थी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सऊदी अरब के प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर उमरा करने के लिए सऊदी अरब जाएंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि सऊदी अरब ने रमजान के महीने में पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की उमरा के लिए प्रस्‍तावित यात्रा को कथित रूप से रद्द कर दिया। यही नहीं, शहबाज शरीफ के भाई नवाज शरीफ से सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान के मिलने की खबरों पर भी गहरे संदेह के बादल हैं। कहा जा रहा है कि सऊदी प्रिंस ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ से भी मिलने से इंकार कर दिया है। नवाफ शरीफ इन दिनों अपनी निजी यात्रा पर सऊदी अरब के जेद्दाह में हैं। उनके साथ उनकी बेटी मरियम नवाज भी उनके साथ हैं।

डैमेज कंट्रोल में जुटा पाकिस्तान
पीएम शहबाज शरीफ के लिए न्योता रद्द होने के बाद अब पाकिस्तान डैमेज कंट्रोल मोड में आ गया है। पाकिस्‍तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने दावा किया है कि नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज ने सऊदी प्रिंस से मुलाकात की है। मरियम औरंगजेब ने यह दावा भले ही किया हो लेकिन उन्‍होंने दोनों की मुलाकात की कोई तस्‍वीर जारी नहीं की है। सिर्फ ट्वीट के माध्यम से इस मुलाकात की सूचना दी गई है। पाकिस्तान के किसी भी न्यूज चैनल के पास इस मुलाकात की कोई तस्वीर नहीं है। सभी चैनल 2019 में नवाज शरीफ और सऊदी प्रिंस की मुलाकात की फाइल तस्वीरें चला रहे हैं। खुद सऊदी अरब ने भी अभी तक इस मुलाकात की पुष्टि नहीं की है। गौर तलब है कि नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम ने तो उमरा किया लेकिन पीएम शहबाज शरीफ इस यात्रा पर नहीं पहुंचे। सऊदी अरब की ओर से नवाज शरीफ की यात्रा क्यों रद्द कर दी गई, इसका कोई ब्योरा अब तक नहीं आया है।

पूरा मंत्रिमंडल जाने वाला था रियाद
रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब ने शहबाज शरीफ की यात्रा को पाकिस्‍तान में चल रहे राजनीतिक संकट को देखते हुए 'रद्द' किया है। इससे पहले शहबाज और उनके सभी मंत्री रियाद जाने वाले थे। किन सऊदी अरब के शाही परिवार और शहबाज के बीच मुलाकात के लिए कोई बैठक तय नहीं होने के बाद इस यात्रा को रद्द कर दिया गया।

खैरात पर टिके पाक से अब सलमान वसूलेंगे ब्याज
पिछले दिनों पाकिस्तान के वित्त मंत्री और खुद पीएम शरीफ ये दावा करते नजर आए हैं कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान एक अरब डॉलर का लोन देने का वादा किया है। लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। अब सऊदी अरब ने साफ कर दिया है कि ये ब्याज मुक्त कर्ज नहीं है। साथ ही क्राउन प्रिंस ने कंगाल पाकिस्तान के लिए कर्ज की अन्य शर्तों को भी अब काफी कड़ी कर लिया है।

आर्मी चीफ के कहने पर मिला है कर्जः शहबाज
इतना ही नहीं खुद पाकिस्तान के पीएम शहबाज ने ये स्वीकार कर चुके हैं कि पाकिस्‍तानी आर्मी चीफ के कहने पर सऊदी अरब ने पाकिस्‍तान को लोन देने पर हामी भरी है।

ब्रिटेन में भी पाक की बदनामी
यूनाइटेड किंगडम की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटिश-पाकिस्तानियों को लेकर अपने बयान पर अड़ गई हैं और उन्होंने अपना बयान बदलने से इनकार कर दिया है। भारतीय मूल की ब्रिटिश गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कहा है, कि पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश युवा, संगठित होकर गिरोह चलाते हैं और गोरी लड़कियों को ड्रग्स देते हैं, उनसे बलात्कार करते हैं और ये बिल्कुल सच है। इसे हकीकत की तरह देखा जाना चाहिए, नस्लीय टिप्पणी के तौर पर नहीं। इसके साथ ही, सुएला ब्रेवरमैन ने अपना बयान वापस लेने या बदलने से साफ इनकार कर दिया।

अपनी ही जमीं पर उड़ा रहा पाकिस्तान का मजाक
भारत में एप्पल का स्टोर खोले जाने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पाकिस्तानियों ने जहां भारत को बधाई दी, वहीं भारत से तुलना करते हुए पाकिस्तान का मजाक भी बनाया है। ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही जिसमें पाकिस्तान के फल मार्केट में सेब बेचते हुए तस्वीर के साथ भारत में एप्प्ल स्टोर की फोटो दिखाई गई है। फोटो कैप्शन में कहा गया है कि ये हमारा एप्प्ल स्टोर है और दूसरा भारत का।

Tags:
  • world

वाहनों के दबाव और प्रदूषण से परेशान शहरवासियों को अब ग्रीन कॉरिडोर सड़क मिलेगी। ऐसा रूट जहां सड़क के साथ-साथ हरियाली का अलग से कॉरिडोर होगा। इससे राहगीरों की आवाजाही और सुगम होगी। वीआईपी रूट के बाद पहली बार है जब आबादी क्षेत्र में ऐसा रूट विकसित किया जा रहा है।

देखें फोटो/वीडियो: शहर का वह रूट जहां बनेगा ग्रीन कॉरिडोरदेखें फोटो/वीडियो: शहर का वह रूट जहां बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

नगर निगम और जेडीए को शहर के अन्य आबादी क्षेत्र में भी इसी तरह का कॉरिडाेर बनाने की जरूरत है, तभी लोगों को सड़क पर ऑक्सीजन लेवल बढ़ा हुआ मिल सकेगा।

झोटवाड़ा रोड पर पानीपेच से विज्ञान पार्क होते हुए पीतल फैक्ट्री तक 3 किमी रूट शामिल है। यहां करीब आधे हिस्से में काम हुआ है। मीडियन और सड़क के दोनों ओर ग्रीन कॉरिडोर में सिंचाई के लिए भी वॉल्व तकनीक बनाई गई है।

पुणे और रायपुर दोनों जगह स्मार्ट रोड को इसी तर्ज पर विकसित किया गया है। यहां न केवल राहगीरों की संख्या बढ़ी है, बल्कि बतौर ऑक्सीजोन की तरह काम कर रहा है। इसी तरह जयपुर में भी आबादी क्षेत्र से जुड़ी सड़कों पर यह डवलपमेंट हो तो बात बने।

टोरंटो. कनाडा के टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट से 14.8 मिलियन डॉलर यानी 121 करोड़ रुपए का सोना और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए हैं। ये सभी कीमती सामान एक कंटेनर में रखे हुए थे। पूरा का पूरा कंटेनर ही गायब है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।


तीन दिन चला चोरी का पता
कनाडा के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार 17 अप्रैल को 121 करोड़ रुपए मूल्य का सोना एयरपोर्ट पर एक कंटेनर में पहुंचा था। इसे उसी दिन कार्गों होल्डिंग फैसिलिटी में शिफ्ट कर दिया गया था। 20 अप्रैल को एयरपोर्ट अथॉरिटी को सोने के इस कंटेनर के गायब होने के बारे में पता चला। पुलिस का मानना है कि चोरी पियर्सन एयरपोर्ट से ही हुई है।


कहां से आया सोना, पुलिस का बताने से इंकार
इसे कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी बताया जा रहा है। कनाडा में क्षेत्रीय पुलिस, पील के निरीक्षक स्टीफन डुइवेस्टेन के अनुसार लापता विमान कंटेनर का आकार लगभग 5 वर्ग फुट था। पुलिस इस दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच पूरी होने तक पुलिस ने यह बताने से इनकार कर दिया कि ये किस एयरलाइन का माल था, और इसे कहां से लोड किया गया था।

सबसे पहले करेंगे हल
डुइवेस्टेन ने कहा, "उनका ध्यान इस अनोखी चोरी को सबसे पहले हल करने पर है। मैं इसकी सटीक जानकारी किसी को नहीं दे सकता। हालांकि हम इसे सार्वजनिक सुरक्षा का मामला नहीं मानते हैं। यात्रियों को ऐसी घटनाओं से कोई खतरा नहीं है।"

पहले भी हुआ है सोना चोरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चोरी हुए सोने का वजन 3600 पाउंड है। इससे पहले एक बयान में, एयरपोर्ट ने कहा कि संभवतः चोरों ने खुद हवाईअड्डे तक पहुंच हासिल नहीं की, बल्कि वे गोदाम से इसकी चोरी करने में सफल हुए हैं। एयरपोर्ट ने कहा कि ये गोदाम तीसरे पक्ष को लीज पर दिया गया है।यह पहली बार नहीं है जब पियर्सन एयरपोर्ट से सोने की चोरी की घटना हुई है। 25 सितंबर 1952 को पियर्सन के पूर्ववर्ती माल्टन हवाई अड्डे पर 215,000 डॉलर मूल्य का सोना चोरी हो गया था। समय यह कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की डकैती थी। यदि आज के मूल्य से इसकी तुलना की जाए तो ये 2.3 मिलियन डॉलर के सोने थे।

Tags:
  • world

शहर में सार्वजनिक परिवहन सुविधा बढ़ाने के लिए आरटीओ ने कुछ माह पहले 27 नए मार्ग तलाशे, लेकिन इनमें से 24 मार्गों पर बस टैम्पो चलाने के लिए कोई भी ऑपरेटर नहीं आया। महज तीन मार्गों पर वाहन चलाने के लिए 20 आवेदन आए हैं। इन तीनों मार्गों पर सभी को परमिट जारी किए जा रहे हैं। अगले सप्ताह से इन तीनों मार्गों पर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।

हालांकि, तीनों मार्गों पर केवल 8-10 सीटर टैम्पो ही चलेंगे। नए मार्ग शुरू होने से कूकस से सीधा दादी का फाटक के लिए टैम्पो मिलेगा। तीन मार्गों में से एक पर 18 टैम्पो चलेंगे। वहीं, शेष दोनों मार्ग पर केवल एक-एक टैम्पो चलेगा।

इन तीन मार्गों पर चलेंगे

कूकस से दादी का फाटक - सिटी 57 - 18
खानिया बन्धा से जेईसीआरसी - सिटी 38 - 1
राजेश मोटर्स आगरारोड से चोखी ढाणी - सिटी 44 - 1

ये रूट भी शुरू किए जाने हैं लेकिन वाहन चलाने में ऑपरेटर्स ने नहीं दिखाई रूचि

ओशियन मैरिज गार्डन से नेवटा झील - सिटी 34- 50
चीलगाडी रेस्टोरेन्ट से सेन्ट जेवियर्स कॉलेज - सिटी 35- 50
रावत कॉलेज अजमेर रोड से मालपुरा गेट- सिटी 36- 40
खानिया बन्धा से सीतापुरा सर्किल - सिटी 37- 40
शंकर लाल धानुका विद्यापीठ से गोनेर- सिटी 39- 50
मालपुरा गेट से पंवालिया - सिटी 40- 40
हरनाथपुरा से बिन्दायका - सिटी 41- 30
कनकपुरा रेल्वे स्टेशन से नींदड मोड - जेसीटीएसएल 11 - 20
सांगानेर थाना से सिरोली - सिटी42 - 40
आमेर से बगराना - सिटी 43 - 30
गिरधारी पुरा से मुहाना मण्डी - सिटी 45 - 40
कनकपुरा रेल्वे स्टेशन से भांकरोटा - सिटी 46 - 40
एसकेआईटी से नेवटा - सिटी 47 - 50
पूर्णिमा कॉलेज से पत्रकार कॉलोनी - सिटी यू02 - 40
केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 3 से के0के0 स्विमिंगपूल - सिटी48 - 40
नेवटा गाँव से शिप्रापथ - सिटी 49 - 50
त्रिवेणी नगर से महिन्द्रा सेज - सिटी 50 - 50
रिद्धिसिद्धि चौराहा से बुद्धसिंहपुरा - सिटी 51 - 30
मुहाना गाँव से दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन - सिटी 52 - 30
नींदड गाँव से वरुण पथ - सिटी 53 - 40
रिको कांटा से रॉयल जैन सिटी - सिटी यू01 - 50
रिको काटा मानसरोवर से मनोहरियावाला - सिटी 54 - 30
हसनपुरा रेल्वे स्टेशन से रंगोली गार्डन - सिटी 55 - 30
सरना डूंगर से कालवाड - सिटी 56 - 30

जयपुर. एवोपरेटिव एयर कूलरों में वैश्विक अग्रणी कंपनी सिम्फनी लिमिटेड ने बीएलडीसी टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित दुनिया की सबसे पहली एयर कूलर रेंज लॉन्च की। अत्यधिक ऊर्जा कुशल ऐसी बीएलडीसी एयर कूलर रेंज, अन्य कूलरों की तुलना में 60प्रतिशत तक कम बिजली की खपत करते हैं। कंपनी ने नई रेंज में 80 लीटर, 55 लीटर और 30 लीटर क्षमता के 3 मॉडल लॉन्च किए हैं। अत्यधिक ऊर्जा कुशल होने के अलावा, इसमें अतिरिक्त सुविधाओं जैसे 7-गति विकल्प, 8 घंटे तक की नाइट स्लीप मोड, टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल आदि भी हैं। सिम्फनी लिमिटेड के अध्यक्ष अचल बकेरी ने कहा, नई रेंज वैश्विक ब्रांड के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करेगी।

सिम्फनी की BLDC उत्पाद श्रृंखला भारत में निर्मित है और कंपनी ने देश के भीतर आपूर्ति के लिए संपूर्ण इकोसिस्टम को विकसित किया है। ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर्स (BLDC) में स्थायी चुंबक होते हैं जिसके परिणामस्वरूप कम हीट लोस होता है, जिससे मोटर ऊर्जा कुशल होती है और बिजली की खपत कम हो जाती है।

बरकतों और रहमतों के महीने माह ए रमजान जुमातुल विदा की नमाज शुक्रवार को पूरी अकीदत के साथ मस्जिदों में अदा की गई। इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए

देखें फोटो/वीडियो: जुमातुल विदा की नमाज में खुदा की इबादत में अकीदतमंदों का उमड़ा हुजूम

सामूहिक रूप से जुम्मे की नमाज के तहत अकीदतमंदों का हुजुम देखते ही बना। जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में लाखों की तादाद में नमाज अदा की। एक छोर जहां बड़ी चौपड़ तो वहीं दूसरा छोर सांगानेरी गेट तक रहा। अकीदतमंदों ने प्रदेश में खुशहाली और , अमन चैन की दुआ की।

देखें फोटो/वीडियो: जुमातुल विदा की नमाज में खुदा की इबादत में अकीदतमंदों का उमड़ा हुजूम

दिल्ली रोड, संसारचंद्र रोड, शास्त्रीनगर, सांगानेर सहित अन्य जगहों पर भी नमाज अदा हुई। पर्व की खुशी बाजार में देखते ही बनी। मुस्लिम बाहुल्य इलाको रामगंज, चांदपोल, शास्त्रीनगर, चारदीवारी समेत अन्य जगहों पर अकीदतमंद नए कपड़ों, टोपी, सैवइयां सहित अन्य सामानों की खरीददारी की। देर रात तक इन दिनों परकोटे के बाजार ग्राहकों की खरीददारी से गुलजार हैं।

देखें फोटो/वीडियो: जुमातुल विदा की नमाज में खुदा की इबादत में अकीदतमंदों का उमड़ा हुजूम

यहां भी अदा हुई नमाज


संसारचंद्र रोड, दिल्ली रोड, शास्त्रीनगर, चारदरवाजा स्थित मस्जिदों में नमाज अदा हुईं। संसारचंद्र रोड स्थित दरगाह मीर कुरबान अली साहब के सज्जादानशीन डॉ. सैय्यद हबीब उर रहमान नियाजी ने की मौजूदगी में नमाज अदा हुई। इधर आमेर रोड स्थित शिया जामा मस्जिद में नमाज अदा हुई।

आज दिनभर जारी रहेगा दावतों का दौर


सुबह मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा होने के बाद समाजजन एक दूसरे को गले लगकर बधाई देंगे। इसके बाद सेवइयां, नमकीन पकवान, शीरमाल सहित अन्य पकवान बनाकर दावत का दौर दिनभर जारी रहेगा। इस मौके पर छोटे बच्चों को ईदी दी जाएगी। जामा मस्जिद में कमेटी अध्यक्ष शब्बीर क़ुरैशी मुहम्मदी , सेक्रेटरी ज़हीरुल्लाह ने बताया कि आज नमाज सुबह 7.30 बजे, दरगाह अमानीशाह शास्त्री नगर में नमाज सुबह 8:30 बजे, हुसैनी मस्जिद कर्बला रामगढ़ रोड में नमाज सुबह आठ बजे, दरगाह मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब में नमाज़ 8:30 बजे अदा की जाएगी।

रघुकूल ट्रस्ट की ओर से तैयार कैलेंडर का राजस्थान स्माल स्कील इंडस्ट्रीस कॉरपोरेशन के चेयरमैन राजीव अरोड़ा व अन्य ने लॉन्च किया। ट्रस्ट की अध्यक्ष साधना गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर 132 गणमान्य महिलाएं मौजूद रहीं। गर्ग ने बताया कि कैलेंडर के हर पेज एक मास्टर शिल्पकार की फोटो एवं सम्पर्क सूत्र के साथ उनकी विशेष कारीगरी को दिखाया गया है। प्रदेश के आठ शहर जिसमें टोंक ,कोटा ,बाड़मेर, जैसलमेर, मौसमाबाद जयपुर, सांगानेर एवं बगरू के ठप्पा छपाई कारीगरों को इसे समर्पित किया गया है। इन क्षेत्रों के मास्टर कारीगरों को सीधे उपभोक्ता से सीधा संपर्क जोड़ने में इससे मदद मिलेगी। इस अवसर पर मिलेट्स फूड को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुम्बई में कार्यरत आईएएस निधी चौधरी सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हाथ सांचा छपाई की हस्तकला यानि ठप्पा छपाई को प्रोत्साहन एवं संरक्षण के लिए लिविंग ट्रेडिशनस कैलेंडर तैयार किया गया है

प्रकृति, गांव के दृश्य, महिला आदि को 70 से अधिक महिलाओं ने विभिन्न रंगों से कैनवास पर उकेरा। अवसर था रवीन्द्र मंच पर आर्ट ट्यून, विनिता आर्ट व सृजन आर्ट सोसाइटी की ओर से पेंटिंग एग्जीबिशन का। इसमें130 से अधिक पेंटिंग डिस्प्ले की गई है।

देखें वीडियो: रवीन्द्र मंच पर तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन

आयोजक विनिता ने बताया कि एग्जीबिशन के पहले दिन राजस्थान की वीरांगनाए विषय पर पेंटिंग कॉम्पीटिशन हुआ। जिसमें 50 से अधिक महिला कलाकारों ने भाग लिया। कलाकारों ने हाड़ी रानी, पद्मिनी, मीरा बाई, पन्नाधाय, कमलावती, कृष्णा कुमारी, रत्नावती आदि से जुड़ी पेंटिंग बनाई। इसमें दिल्ली, देहरादून, सीकर, नागौर, जयपुर सहित अन्य स्थानों की महिला कलाकारों ने भाग लिया है। रविवार को पेंटिंग प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।

देखें वीडियो: रवीन्द्र मंच पर तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन

भरतनाट्यम के साथ शिव स्तुति
आर्टिस्ट रति जोशी ने बताया कि ये पेंटिंग भगवान शिव को डेडिकेट है। इसमें भरतनाट्यम करती महिला के साथ शिव स्तुति को बयां किया गया है। साथ ही पेंटिंग के इन मंत्रों से मिलने वाली पॉजिटिविटी का जिक्र भी किया है। आर्टिस्ट मिताली हर्षा ने बताया कि एग्जीबिशन में बुद्धा पर आधारित एक पेंटिंग डिस्प्ले की है। जो 'तमसो मा ज्योतिर्गमय' शब्दों से अंधकार से प्रकाश की ओर चलने का संदेश दे रही है।

राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष के.के. स्वामी ने योगिता विश्नोई को महासचिव मनोनित किया है।
संघ के अध्यक्ष स्वामी ने 17 सदस्यीय कार्यकारिणी के पदों पर मनोनयन किया है।

17 सदस्यीय कार्यकारिणी का मनोनयन

राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ... 17 सदस्यीय कार्यकारिणी का मनोनयन
जयपुर. राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ के अध्यक्ष के.के. स्वामी ने योगिता विश्नोई को महासचिव मनोनित किया है। संघ के अध्यक्ष स्वामी ने 17 सदस्यीय कार्यकारिणी के पदों पर मनोनयन किया है। कार्यकारिणी में आठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं, तीन उपाध्यक्ष बनाए हैं। जिनमें पंकज कुमार, बृजनारायण राय, धर्मेन्द्र कुमार माथुर, मदनलाल बिजारणिया, वेदप्रकाश मीना, केदार लाल जायसवाल, मनोहरलाल बैरवा, कविता भटनागर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं राकेशकुमार महावर, अनिता चौधरी, मुकेश पाराशर को उपाध्यक्ष, योगिता विश्रोई को महासचिव, आनंदकुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, विकास गोयल को संयुक्त महासचिव एवं प्रवक्ता और भंवर सिंह व शिवसिंह मीणा को सचिव पद पर मनोनित किया गया है।

राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ... 17 सदस्यीय कार्यकारिणी का मनोनयन

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के खिलाड़ी रिषभ मित्रा ने देहरादून में हुई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से शिकस्त दी। रिषभ की उपलब्धि पर मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रबंधन ने बधाई दी और छात्रों ने खुशी जाहिर की।
स्वर्ण जीतकर लौटे रिषभ के स्वागत में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एमयूजे के प्रेसिडेंट प्रो.जीके प्रभु, प्रो.प्रेसिडेंट प्रोफेसर सीएस थमैय्या, रजिस्ट्रार डॉ.नीतू भटनागर,फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो.अरूण शानबाग और फैकल्टी आफ आर्ट की डीन प्रो.कोमल औदिच्य ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने रिषभ को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रिषभ ने बताया कि कराटे की विश्व रैंकिंग में उसे 50वां स्थान हासिल है। अब उसका पूरा फोकस ओलंपिक गेम्स में चयन के लिए है। खेल निदेशालय की निदेशक प्रो.रीना पूनिया और खेल अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि रिषभ इससे पहले श्रीलंका के कोलंबो में संपन्न हुई साउथ एशियन चैंपियनशिन में रजत पदक और उज्बेकिस्ता

New District in Rajasthan : राजस्थान में नए जिलों बनाए जाने की कयावद शुरू हो गई है। दस से अधिक नए जिले की मांग आई है। क्षेत्रीय नेता और नागरिक संगठन आंदोलन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फुलेरा, मालपुरा, लाडनूं, सुजानगढ़, भीनमाल, गुढ़ामालानी, खाजुवाला, सोजत, निंबाहेणा, जैतारण, खेतड़ी, भिवाड़ी, उदयपुरवाटी और सूरतगढ़ को लेकर विचार भी कर रहे हैं। बहुत हल्द ही 19 जिलों के अलावा भी नए नाम सामने आ सकते हैं।

इस कयावद बीच प्रदेश के नए जिलों के गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। जिलों को लेकर रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट आने वाले पांच-सात दिन में राज्य सरकार को मिल जाएगी। इस बीच जिलों के गठन को अंतिम रूप देने के लिए राजस्व विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय में भी काम चल रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब सवा माह पहले 19 नए जिले व 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की थी। हालांकि अंतरिम रिपोर्ट में ही पूर्व आईएएस रामलुभाया की कमेटी ने प्रस्तावित जिलों की सीमाएं बता दी थी अब सरकार ने कमेटी से नए जिलों पर आई आपत्तियों और सुझावों का परीक्षण करने को कहा है। बताया जा रहा है कि नए जिलों को लेकर आपत्ति और सुझाव के करीब 7-8 मामले आए हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तोहफा, 19 नए जिलों के बाद अब नई 10 नगरपालिका का गठन

कोटपूतली-बहरोड़ जुड़वा जिला

क्षेत्रीय चारों विधायकों की सहमति के कारण कोटपूतली-बहरोड़ को संयु€त जिला बनाया गया है। पर्याप्त जमीन नहीं होने के कारण बहरोड़ के लिए मुश्किल हो रही थी लेकिन वह डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का हिस्सा है और मेट्रो लिंकेज है। सोतावाला में कार्यालयों के लिए दस हे€टेयर जमीन भी है। उधर, कोटपूतली में पनियाला के पास 200 बीघा जमीन उपलब्ध है।

दूदू बनेगा जिला
दूदू और सांभर दोनों ही जगह से जिला बनाने की मांग थी लेकिन दूदू के पास सांभर से अधिक तहसील हैं और वह इन तहसीलों का सेंट्रल पॉइंट भी है। वहीं दूदू में सरकारी कार्यालयों के लिए 150 बीघा जमीन भी है।

जयपुर को इसलिए बांटा
कोटपूतली व दूदू के जिला बनने के बावजूद जयपुर जिला काफी बड़ा था। सेंट्रल पॉइंट से दूरी को देखते हुए शेष जयपुर को भी दो जिलों में बांटने का विचार आया। दिल्ली सहित कई महानगर भी एक से अधिक जिलों में बंटे हुए हैं।

नोएडा की तरह बनेगा खैरथल

खैरथल के नोएडा की तर्ज पर विकसित होने की संभावना है, €क्योंकि यह एनसीआर का भाग है और विकास के लिए जमीन की भी पर्याप्त उपलŽधता है। नोएडा को भी शुरुआत में जीरो से
विकसित किया गया था

यह भी पढ़ें: ...इसलिए CM अशोक गहलोत को राजस्थान में बनाने पड़े 19 जिले

जानिए किस जिले में कौन तहसील


रिपोर्ट के मुताबिक कुचामन-डीडवाना जिले में कुचामन, डीडवाना, नावां, परबतसर, लाडनूं और मकराना को शामिल किया जाएगा। दूदू जिले में दूदू, रेनवाल, जोबनेर, महलां, फुलेरा, नरेना, फागी, रूपनगढ़, पचेवर और मालपुरा का कुछ इलाका शामिल होगा। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में कोटपूतली, बहरोड़, विराट नगर, बानसूर, नीमराणा और शाहपुरा शामिल किया जाएगा। यह जुड़वा जिला होगा।

वहीं नीम का थाना जिले में नीम का थाना खंडेला, उदयपुरवाटी और श्रीमाधोपुर शामिल है। जिला शाहपुरा में शाहपुरा, बनेड़ा, कोटड़ी, जहाजपुर, गुलाबपुरा, मांडलगढ़ और बिजौलिया को शामिल किया गया गया है। ब्यावर जिले में ब्यावर, रायपुर, बदनोर, मांगलियावास, रास, बर, भीम, जवाजा, मसूदा, जैतारण और टॉडगढ़ आएगा। बालोतरा जिले में बालोतरा, पचपदरा, खाड़ला, मंडली और सिवाना शामिल है।

केकड़ी जिले में केकड़ी, टोडारायसिंह-मालपुरा का कुछ इलाका, सावर, सरवाड़, विजयनगर, भिनाय, अरांई का क्षेत्र शामिल है। सांचौर जिले में सांचौर, चितलवाड़ा, रानीवाड़ा, चौहटन, भीनमाल, झाब, सरवाना, गुढ़ामालानी का कुछ इलाका लिया गया है। फलौदी जिले में फलौदी, लोहावट, लोख व खींवसर का कुछ क्षेत्र शामिल है तो अनूपगढ़ में अनूपगढ़, रायसिंहनगर, खाजूवाला, छत्तरगढ़ शामिल किया गया है।

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में अबकी बार कांग्रेस कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटने के मूड में है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी विधायकों से फीडबैक कार्यक्रम में बातचीत करने के बाद इस बात के साफ संकेत नई दिल्ली में दिए हैं। उन्होंने बताया है कि कांग्रेस के फीडबैक में भी कई विधायकों ने माना है कि उनकी हालत सही नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में ढाई दशक से चल रही राजनीतिक परंपरा को बदलने के लिए लगे हुए हैं।

सर्वे में कई विधायकों की स्थिति खराब
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि हाल ही में कराए गए सर्वे में कई विधायकों की स्थिति भी अच्छी नहीं है। चुनावी सर्वे हम नियमित कराएंगे। विधायकों को उनके विधानसभा से संबंधित सभी रिपोर्ट भी भेजी जाएगी ताकि उन्हें भी पता चले कि वे कहां खड़े हैं। इसके अनुरूप पार्टी अपनी रणनीति भी बनाएगी।

यह भी पढ़ें : Elon Musk ने दिया राजस्थान के CM Gehlot को झटका...जानिए क्या है मामला, क्यों किया ऐसा?

सत्ता में लौट रही कांग्रेस
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि चुनावी सर्वे के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है। सर्वे में जो कमियां सामने आएंगी, उसे दूर भी किया जाएगा। सभी को साथ लेकर रणनीति बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा। जिससे हम सरकार बना सकें। यह बात उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

पार्टी का नुकसान कैसे भुगता जाएगा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट का नाम लिए बिना कहा कि किसी को भी ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए, जिससे पार्टी का नुकसान हो। यदि खुद का नुकसान है तो आलाकमान भरपाई कर देगा लेकिन पार्टी का नुकसान कैसे भुगता जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी तो पूरी कोशिश रहेगी कि कांग्रेस के सभी विधायक चुनाव जीतकर फिर विधानसभा में लौटें। हालांकि यह सब वक्त और जनता के मूड पर निर्भर है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तोहफा, 19 नए जिलों के बाद अब नई 10 नगरपालिका का गठन

डेमोक्रेसी में लगते हैं आरोप
मंत्री महेश जोशी पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लगे आरोप पर गहलोत ने कहा कि डेमोक्रेसी में आरोप लगते रहते हैं। कानून को अपना काम करने दें। जहां तक मतभेदों की बात है तो छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं। हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। राजस्थान में कोयले की कमी को लेकर कहा कि हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ से सप्लाई नहीं आ रही है।

आज का सुविचार

''अच्छाई एकमात्र ऐसा निवेश है जो कभी विफल नहीं होता,... इसलिए जितना हो सके अच्छाई में निवेश करते रहिए, इसका फल देर से ही सही पर मिलता ज़रूर है''

 

आज क्या खास

- ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती आज, राजस्थान सहित देश भर में हो रहे हर्षोल्लास के साथ मनाये जा रहे पर्व
- आखातीज के अबूझ सावे पर आज 30 हजार से ज्यादा शादियां, सामूहिक विवाह सम्मेलन की रहेगी धूम, जयपुर जिले में 4 हजार से ज्यादा शादियां
- आज से शुरू होगी चार धाम यात्रा, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के खुलेंगे कपाट, गंगोत्री के दोपहर 12.35 बजे और यमुनोत्री के 12.41 बजे खुलेंगे दर्शन
- राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलॉइज यूनियन का दो दिवसीय 32वां प्रांतीय अधिवेशन आज से जयपुर के महावीर स्कूल में शुरू होगा
- अखिल विश्व गायत्री परिवार का 'कायाकल्प शिविर' आज जयपुर के मानसरोवर स्थित वेदना निवारण केंद्र में, साधकों को प्राणायाम-योगासन का करवाया जा रहा अभ्यास
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2:19 बजे करेगा सिंगापुर के TeLEOS-2 उपग्रह का प्रक्षेपण
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नई दिल्ली के 12 तुगलक लेन के अपने सरकारी बंगले को खाली कर सौंपेंगे चाबी, लोकसभा हाउसिंग पैनल ने 23 अप्रेल की दी है समय सीमा
- राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, आज से फिर तेज होगी गर्मी, पूरे राज्य में पारा 40 डिग्री से नीचे रहा अब फिर से चढ़ेगा, मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहने का जताया पूर्वानुमान
- विश्व पृथ्वी दिवस आज, पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण विषय पर दिनभर होंगे कई जागरूकता कार्यक्रम
- तीरंदाजी विश्वकप चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचीं भारत की सुरेखा वेनम, व्यक्तिगत कम्पाउंड वर्ग में आज दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इंग्लैण्ड की एला गिब्सन से है मुकाबला

 

खबरें आपके काम की

- राजस्थान में कोरोना के 591 नए संक्रमित मिले, जयपुर में सबसे ज्यादा 149 केस मिले
- राजस्थान में 50000 रुपए तक ब्याज मुक्र ऋण की इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि 31 मार्च 2024 तक बढ़ी, सीएम अशोक गहलोत ने दी मंजूरी
- राजस्थान की बेटी विंग कमांडर दीपिका मिश्रा भारतीय वायुसेना का गैलेंटरी अवॉर्ड पाने वाली देश की पहली महिला अफसर बनी
- पर्यटन सीजन को देखते हुए उदयपुर सिटी-जम्मू तवी के बीच गरीब रथ साप्तहिक स्पेशल ट्रेन 27 अप्रेल से 29 मई तक फिर से चलेगी
- राजस्थान से हज- 2023 के मुकद्दस सफर पर जाने वाले यात्रियों के लिए जयपुर में प्रशिक्षण शिविर एक मई से शुरू होगा
- जोधपुर में भदवासिया फल मंडी में साइड देने के विवाद को लेकर नाबालिग को नंगा करके घुमाने के मामले में महामंदिर पुलिस थानाधिकारी समेत दो निलंबित
- जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक को भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सीबीआई का नोटिस, पुलवामा हमले को लेकर सवाल उठा रहे हैं मलिक
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर केंद्र सरकार 30 अप्रेल को 100 रुपए का विशेष सिक्का जारी करेगी
- सुप्रीम कोर्ट ने देश में हेट क्राइम और मॉब लिंचिंग के शिकार लोगों को एक सा मुआवजा देने की नीति बनाए जाने की मांग वाली याचिका पर केंद्र व राज्यों से मांगा जवाब
- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बंडा के जंगलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली आतंकी मारे गए, नक्सलियों के 5 अस्थाई ठिकाने ध्वस्त
- अमिताभ बच्चन, सचिन चेंदुलकर, राहुल गांधी, विराट कोहली समेत कई हस्तियों के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक, राजस्थान के सीएम गहलोत और राज्यपाल मिश्र भी हुए टिक विहीन, पैसा भरने वालों को ही मिलेगा अब ये टिक
- बैंक लॉकर के नए नियम लागू ग्राहकों को नुकसान होने पर बैंको को करनी होगी घाटे भरपाई, 31 दिसंबर 2023 तक रिन्यू करना होगा ग्राहकों को लॉकर एग्रीमेंट
- कनाडा के पियर्सन एयरपोर्ट से सबसे बड़ी चोरी, 121 करोड़ का सोना और अन्य कीमती सामान चोरी, पूरा का पूरा कंटेनर गायब, तीन दिन बाद पता चाल चोरी का
- गृह युद्धग्रस्त सूडान में फंसे 3000 भारतीयों को निकालने का प्लान बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्देश
- ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डॉमिनिक रैब ने डराने-धमकाने के आरोपों की स्वतंत्र जांच के बाद इस्तीफा दे दिया
- विशेष सेवा पूजा और तिलक के कारण खाटूश्याम मंदिर में दर्शन 25 अप्रेल की रात 10.30 बजे से 26 अप्रेल की शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशियन गेम्स के लिए टीम भेजने से किया इनकार, चीन में 23 सिंतबर से होने वाले हैं गेम्स

- राजस्थान में सफाई कर्मियों के 13,184 पदों पर भर्ती को मिली राज्य सरकार की मंजूरी, आवेदन 15 मई से 16 जून तक होंगे जमा
- राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 30 अप्रेल को होगी
- संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन इकॉनोमिक सर्विस के 18 और इंडियन स्टैटिकल सर्विस के 33 पदों के लिए 9 मई तक मांगे ऑनलाइन आवेदन
- नेशनल मिनरल डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में 193 अप्रेंटिस के पदों के लिए वॉक इन इटंरव्यू 27 अप्रेल से 8 मई तक दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में
- केंद्रीय विवि में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के 190 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मई तक मांगे
- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोगन ने तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में प्रिंसिपल व डिप्टी डायरेक्टर के 181 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 मई तक मांगे

जयपुर
Rajasthan News राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर है। भरतपुर समेत पूरे राजस्थान, पूरे भारत में आज ईद मनाई जा रही है। लेकिन राजस्थान मं ईद से कुछ घंटों पहले हंगामे के आसार हो गए हैं। आरक्षण की मांग को लेकर माली समाज प्रदर्शन पर उतरा आया है। शुक्रवार देर शाम से प्रदर्धन पर बैठे समाज ने देर रात आते आते बवाल शुरू कर दिया और हाइवे को जाम कर दिया।

कई ट्रेनों के रूट बदलने की खबरें हैं और इस बीच माहौल को खराब होने से बचाने के लिए भरतपुर के बई बड़े इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। शुक्रवार देर रात बारह बजे से शनिवार देर रात बारह बजे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। जरुरत पडने पर इसे और आगे बढ़ाने की भी संभावना है। इस बीच पूरे जिले की अस्सी फीसदी से ज्यादा पुलिस प्रदर्शनकारियों के सामने तैनात है ।

दरअसल भरतपुर में आगरा - जयपुर नेशनल हाईवे 21 शुक्रवार शाम आठ बजे से जाम है। 12 परसेंट आरक्षण की मांग को लेकर माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य समाज के लोगों ने अरोदा और बेरी गांव के बीच हाईवे को जाम कर दिया। रातभर लोग हाईवे पर पत्थर डालकर लाठियां लिए बैठे रहे। देर रात संभागीय आयुक्त सांवर मल वर्मा ने शुक्रवार रात 12 बजे से शनिवार रात 12 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए।

आदेश के बाद नदबई, वैर और भुसावर में मोबाइल इंटरनेट बंद हो गया है। हाईवे पर अरोदा, हंतरा और बेरी गांवों से गुजर रहे हाईवे पर जगह जगह आंदोलनकारी पत्थर और पूलियां , फसल के गट्‌ठर, डाल दिए और लाठियां लेकर हाईवे पर नारेबाजी करते रहे। जाम के कारण भारी वाहनों को पुलिस ने उच्चैन तिराहे से डायवर्छ किया है और छोटे वाहनों को अन्य समानांतर रूट्स से निकाला जा रहा है।

अलग अलग समाज से जुड़े नेताओं और पदाधिकारियों का कहना है कि कई साल से आरक्षण मांग रहे हैं जो कि हमारा हक है, लेकिन सरकार हर बार कुछ न कुछ बहाना बनाकर पिछा छुड़ा लेती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा, अब आर और पार की लड़ाई होगी। जैसे और जातियों को आरक्षण दिया गया है उसी तरह से बची हुई जातियों को भी आरक्षण देना ही होगा।

Rajasthan Assembly Election 2023 : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी अब साफ कह दिया है कि विधानसभा चुनाव के टिकटों को लेकर एआईसीसी सर्वे करा रही है। सर्वे में जो हार रहा होगा, उसका टिकट कटेगा और जो जनता का चेहरा होगा उसे ही पार्टी टिकट देगी। डोटासरा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में आत्महत्या मामलों को लेकर मंत्री महेश जोशी और विधायक रफीक खान पर लग रहे आरोपों पर कहा कि, मैं दावे से कहता हूं कि जांच में कोई भी दोषी पाया गया तो पार्टी कार्रवाई करेगी। मंत्रिपरिषद फेरबदल पर डोटासरा ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विषय है फिर भी राजनीति में कुछ भी संभव है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में कई विधायकों का टिकट काटेगी कांग्रेस, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया संकेत

व्यक्तिगत टिप्पणी करना बंद करें
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को चुनौती देते हुए कहा है कि वे मुझ पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना बंद करें, चाहे तो आरोपों की जांच अपने पसंद के अधिकारी से करा लें। आज वे मुख्यमंत्री फेस बन गए हैं, इसलिए अपने पद की गरिमा का ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें : CM गहलोत बोले- मैंने चुनावी सर्वे कराया, हम सत्ता में लौट रहे हैं

केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान में सारी बातें
डोटासरा ने सचिन पायलट के मामले पर कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान में सारी बातें हैं। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। संगठन में विधायकों की सिफारिश पर कहा कि एमएलए के 100 प्रतिशत कहने से संगठन नहीं बनता है। कांग्रेस फीडबैक में तीन दिन तक विधायकों से बात की है और सभी ने अच्छे सुझाव दिए हैं।

Daughter of Rajasthan : विंग कमांडर दीपिका मिश्रा भारतीय वायुसेना का गैलेंटरी अवॉर्ड (वीरता पुरस्कार) पाने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। राजस्थान के कोटा की हेलिकॉप्टर पायलट दीपिका मिश्रा को मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान असाधारण साहस के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने समारोह में वायुसेना के 57 अधिकारियों को मेडल और अवॉर्ड प्रदान किए।

यह कार्यक्रम वायुसेना सभागार में आयोजित किया गया। वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि सेवा के प्रति समर्पण के लिए वायुसेना की महिलाओं को पहले भी पुरस्कार मिल चुके हैं लेकिन यह पहला मौका है, जब किसी महिला अधिकारी को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के लिए पिछले साल राष्ट्रपति ने भी दीपिका मिश्रा को वायुसेना पदक से सम्मानित किया था।

एमपी की बाढ़ में सफल अभियान
दीपिका को अगस्त 2021 में उत्तरी मध्य प्रदेश में आई बाढ़ के दौरान मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी। अभियान आठ दिन चला। उन्होंने महिलाओं और बच्चों समेत 47 लोगों की जान बचाई। उनके साहसिक प्रयासों ने न सिर्फ लोगों का जीवन बचाया, बल्कि लोगों के बीच सुरक्षा की भावना भी पैदा की।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No data to display.

जयपुर
अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इस मामले मंे हर रोज नए नए पंेंच सामने आ रहे हैं। इसी मामले में अब सबसे बड़ा खुलासा हुआ है और खुलासा ऐसा है कि यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों में भी दहशत फैलाने की कोशिश है। दरअसल अतीक अहमद की हत्या के बाद अब अतीक का अलकायदा कनेक्शन सामने आया है। शुक्रवार देर रात से अलकायदा का एक पत्र वायरल हो रहा है। सात पेज के इस पत्र मंे धर्म से जुड़ी कई बातें लिखी होने के साथ ही यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कुछ अन्य राज्यों का भी जिक्र है। हांलाकि इस मामले में आज सवेरे तक राजस्थान पुलिस के किसी अफसर का बयान सामने नहीं आया । पत्र में सबक सिखाने का जिक्र किया गया है। पत्र को उर्दू भाषा में लिखा गया है।

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे सात पेज के इस पत्र में अलकायदा और अतीक के कनेक्शन का जिक्र किया गया है। इस धमकी भरे पत्र में राजस्थान के लिए कुछ लाइनें लिखी गई है। उनमें लिखा गया है कि राजस्थान में धर्म विशेष के धार्मिक स्थलों पर भगवा झंडे फहराए गए....। पत्र के चौथे पेज पर इसका जिक्र किया गया है और साथ ही बिहार के बारे में लिखा गया कि धार्मिक नारों के बीच में समुदाय विशेष का धार्मिक साहित्य नष्ट किया गया, यह सही नहीं रहा। इस पत्र में फिलिस्तीन, इजराइल और कश्मीर तक का जिक्र किया गया है। पत्र में अमेरिका के वाइट हाउस से लेकर दिल्ली स्थित पीएम आवास तक का जिक्र है। पत्र में लिखा गया है कि जहां भी समाज विशेष के लोग मौजूद हैं वे ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे समाज को नुकसान हो। शरीयत लागू करने का जिक्र किया गया है।

उधर इस पत्र के बारे में राजस्थान में तो किसी पुलिस अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है लेकिन आज ईद, परशुराम जन्मोत्व, आखा तीज एक साथ होने के कारण राजस्थान के अधिकतर शहरों में सुरक्षा का बंदोबस्त पहले ही पुख्ता है। जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा, दौसा, समेत लगभग सभी शहरों मंे जिलों के जाप्ते का सत्तर से अस्सी फीसदी सड़कों पर तैनात है। आज शाम तक शहरों में ही तैनात रहने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है पिछले दो से तीन सालों के दौरान उदयपुर, भरतपुर, करौली, जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा समेत अन्य कुछ शहरों में धार्मिक झगड़े हो चुके हैं।

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) का दिल्ली दौरा आज भी जारी है। सूत्रों के अनुसार वे आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) समेत अन्य शीर्ष स्तर के नेताओं से मुलाक़ात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि विभिन्न स्तर पर संभावित इन वार्ताओं और मुलाकातों में मुख्यमंत्री प्रदेश में गरमाये राजनीतिक विषयों पर चर्चा कर सकते हैं।

 

 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शुक्रवार को अचानक दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना था। शुक्रवार देर शाम को जारी हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को जयपुर से अजमेर जाकर वापस जयपुर लौट आना था। लेकिन शनिवार सुबह संशोधित कार्यक्रम जारी करते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री जयपुर से अजमेर और फिर अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के जयपुर वापसी कब होगी ये शनिवार सुबह तक भी तय नहीं है।

 

 

राहुल गांधी से मिलेंगे अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे में दूसरे दिन भी बने रहने का एक अन्य कारण भी सामने आया है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को मध्य दिल्ली के 12 तुगलक लेन के अपने सरकारी आवास को खाली करने जा रहे हैं। वे अपने आवास की चाबी लोकसभा हाउसिंग पैनल को सौंप सकते हैं। इसी पैनल ने उन्हें सरकारी आवास को 23 अप्रैल तक खाली करने की समय सीमा दी थी। इसी सिलसिले में आज कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचे हुए हैं, जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हैं। ऐसे में उनकी राहुल गांधी से मुलाक़ात आज हो सकती है।

गरमाये हुए हैं तीन बड़े विषय

- सचिन पायलट प्रकरण
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कुछ दिन पहले अपनी ही कांग्रेस पार्टी की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के दौरान कथित भ्रष्टाचार मामले में जांच की मांग उठा रहे पायलट कुछ दिन पहले ही दिल्ली जाकर शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात कर चुके हैं। वे अपनी नाराज़गी की जानकारी और मांगें आलाकमान तक पहुंचा चुके हैं।

 

वहीं पायलट प्रकरण पर सीएम गहलोत भी प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के मार्फ़त अपनी बात आलाकमान तक पहुंचा चुके हैं। यही वजह है कि सीएम गहलोत के इस ताज़ा दिल्ली दौरे को इस प्रकरण पर पनपे गतिरोध को ख़त्म करने से जोड़कर देखा जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: Sachin Pilot प्रकरण की गर्माहट, अब सीएम Ashok Gehlot को लेकर आ गई ये बड़ी खबर

 

- रामप्रसाद सुसाइड प्रकरण
सचिन पायलट प्रकरण के गरमाई खींचतान के बीच राजधानी जयपुर में रामप्रसाद मीणा सुसाइड प्रकरण काफी गरमा गया। दरअसल, इस प्रकरण में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी पर संगीन आरोपों के चलते सरकार चौतरफा घिर गई। भाजपा, रालोपा, आप पार्टी सहित तमाम विरोधी दल इस घटना को मुद्दा बनाए हुए हैं। राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक मंत्री के इस्तीफे की पुरज़ोर मांग उठाई जा रही है। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को इस गरमाए प्रकरण से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: Rajasthan के ग्रामीणों के लिए स्पेशल 'सरकारी' स्कीम, 2 लाख तक ब्याज मुक्त लोन, पढ़ें काम की खबर

 

- फीडबैक रिपोर्ट ने नतीजों पर मंथन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते दिनों ही प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ कांग्रेस की फीडबैक बैठकें ली हैं। जयपुर में हुई इन बैठकों में पार्टी के हर विधायक से वन-टू-वन संवाद किया गया है। इनमें विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र का ग्राउंड फीडबैक देते हुए कई सुझाव भी दिए हैं। ऐसे में माना ये भी जा रहा है कि इन तमाम फ़ीडबैक रिपोर्ट्स पर चर्चा करने और आगामी रोडमैप तैयार करने के सिलसिले में भी मुख्यमंत्री आलाकमान से बातचीत कर सकते हैं।

Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस की विधानसभा चुनाव को लेकर आंतरिक सर्वे रिपोर्ट आ गई है। जयपुर से दिल्ली तक चर्चा की जा रही इस रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस 2018 में जीते 99 विधायकों में से 50 की हार निश्चित है। इसमें प्रदेश के कई मंत्री और विधायक शामिल है। सबसे ज्यादा खतरा मंत्रियों की सीट पर है। सर्वे में यह बात साफ है कि अगर इन्हें टिकट मिला तो सीट गई। हालांकि सर्वे में अशोक गहलोत सरकार की स्थिति अच्छी बताई गई है।

कांग्रेस पार्टी कार्यालय में 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक तीन दिवसीय विधायकों से साथ व्यक्गितगत चर्चा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सभी विधायकों और मंत्रियों को उनके क्षेत्र की हालत बता दी है। प्रभारी रंधावा ने तो कई विधायकों को पहले ही कह दिया है कि कतई भी आप जीत नहीं पाएंगे।

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि दस दिन में संगठन के पदों को भरा जाएगा। कांग्रेस करीब दो दर्जन से अधिक जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्ति करेगी। इसके साथ इी प्रदेश कांग्रेस की नई कमेटी भी गठित की जाएगी। कमेटी से निष्क्रिय रहने वालों और बैठकों में भाग न लेने वालों को हटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में कई विधायकों का टिकट काटेगी कांग्रेस, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया संकेत,जानिए किस किस कटेगा टिकट

2013 में हारे 31 मंत्री,2008 में 70 विधायक और 2003 में 19 मंत्री

2013 के चुनाव में कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी। मंत्री रहे 31 नेता हारे सिर्फ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री महेंद्रजीत मालवीय, गोलमा देवी, बृजेंद्र ओला और राजकुमार शर्मा ही जीत पाए थे। शांति धारीवाल, दुर्रु मियां, भरतसिंह, बीना काक, डॉ.जितेंद्र सिंह, राजेंद्र पारीक, भंवरलाल मेघवाल, ब्रज किशोर शर्मा, परसादीलाल, हेमाराम और हरजीराम बुरड़क चुनाव हार गए थे। 2008 में कांग्रेस की हालत और भी खराब हो गई थी। 75 विधायकों को दुबारा टिकट दिया और 70 विधायक चुनाव हार गए। 2003 में भी गहलोत के 19 मंत्री चुनाव हार गए थे। सिर्फ 34 ही विधायक दुबारा विधानसभा पहुंचे थे। यही वजह है कि इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन विधानसभा चुनावों की गलती नहीं दोहराना चाहते हैं।

यह है रणनीति
कांग्रेस ने चुनाव से पहले विधायकों को बुलाकर उन्हें बताना यह रणनीति बनाई इसलिए बनाई है जिससे पार्टी में एका हो और टिकट को लेकर विरोध न हो। इसके लिए पहले सर्वे कराकर बता दिया जाए। विधायक और मंत्री खुद इज्जतदार तरीके से टिकट ट्रांसफर पर सहमत हो जाएं। दूसरी बात जहां थोड़ी बहुत दिक्कत है। वहां जनता की मांगे पूरी करके विधायक का जीतना सुनिश्चित किया जाए।


युवा होगी कांग्रेस
दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुलाकात के बाद अब कांग्रेस पार्टी युवा होने की तरफ बढ़ रही है। एक साथ ही कई विधानसभा क्षेत्रों में युवा नेताओं को आगे बढ़ाया जाएगा। इसे पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी जोड़कर देखा जा रहा है। गुटबाजी को तोड़ने के लिए लिए चेहरों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसे उदयपुर के संकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है। इसमें कई बुजुर्ग नेताओं को टिकट न देने की बात कही गई थी।

यहां 15 और 10 साल से हार रही कांग्रेस
सर्वे में यह बात सामने आई कि कांग्रेस पार्टी 52 ऐसी सीटें हैं जहां 15 साल से लगातार हार रही है। 2008, 2013 और 2018 में यहां कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी। इसके साथ 41 ऐसी सीटें हैं जहां कांग्रेस लगातार 10 सालों से हार रही है। अब कांग्रेस यहां पर नए चेहरों के रूप में कई ख्याति प्राप्त लोगों को टिकट देगी।

जातीय नेता से साधेगी जातीय समीकरण
कांग्रेस जातीय नेताओं के माध्यम से विधानसभा के समीकरण साधेगी। इसके लिए सभी जातीयों में राष्ट्रीय, प्रादेशिक और स्थानीय स्तर पर प्रभाव और वर्चस्व रखने वाले नेताओं की लिस्ट तैयार की जा रही है। विधायकों के जरूरत के अनुसार नेताओं को प्रयोग विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। एससी, एसटी, ओबीसी और मुस्लिम वोट बैंक को मजबूत करने के लिए टिकट को विशेष तरह से बांटा जाएगा।

यह भी पढ़ें : सर्वे में जो हार रहा होगा, उसका कट जाएगा विधानसभा टिकट

वो सीट जहां 15 साल से हार रही कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी गंगापुरसिटी, मालपुरा, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, नागौर, खींवसर, मेड़ता, पाली, जैतारण, सोजत, मारवाड़ जंक्शन, अनूपगढ़, भादरा, बीकानेर ईस्ट, रतनगढ़, उदयपुरवाटी, फुलेरा, विद्याधरनगर, मालवीयनगर, नदबई, धौलपुर, महुआ, भोपालगढ़, सूरसागर, सिवाना, भीनमाल, सांगानेर, बस्सी, किशनगढ़बास, बहरोड, थानागाजी, अलवर शहर, कुशलगढ़, राजसमंद, आसींद, भीलवाड़ा। बूंदी, कोटा साउथ, लाडपुरा, रामगंजमंडी, झालरापाटन, सिरोही, रेवदर, उदयपुर, घाटोल, बाली, गंगानगर, और खानपुर सीट पर 15 सालों से लगातार हार रही है।


वो सीट जहां 10 साल से हार रही कांग्रेस

कांग्रेस आमेर, तिजारा, मुंडावर, नसीराबाद, मकराना, सुमेरपुर, फलौदी, अहोर, जालोर, रानीवाड़ा, पिंडवाड़ा,आबू, गोगूंदा, उदयपुर ग्रामीण, मावली, सलूंबर, धरियावद, आसपुर, सागवाड़ा, चौरासी, सूरतगढ़, रायसिंहनगर, सांगरिया, पीलीबंगा, लूणकरणसर, श्री डूंगरगढ़, चुरू, सूरजगढ़, मंडावा, चौमूं, दूदू,गढ़ी, कपासन, शाहपुरा, मांडलगढ़, केशोरायपाटन, चित्तौड़गढ़, बड़ी सादड़ी, कुंभलगढ़, छबड़ा, डग और मनोहरथाना में लगातार 10 साल से हार रही है।

 

 

 

जयपुर। वैशाख शुक्ल तृतीया पर शनिवार को आखातीज मनाई जाएगी। अबूझ सावा होने से प्रदेशभर में शादियों की धूम रहेगी। विवाह आयोजनों से जुड़े लोगों की मानें तो प्रदेश में 25 से 30 हजार से अधिक शादियां होगी। जयपुर जिले में 4000 से अधिक शादियां होगी, वहीं कई समाजों के सामूहिक विवाह भी होंगे। शाम होते ही शहर की सड़कों पर बैंडबाजा और बारात नजर आएगी। वही विवाह स्थलों भी घरातियों और बारातियों से आबाद रहेंगे। इस दौरान शाम के वक्त शहर में जाम की स्थिति बन सकती है। इस बार सामूहिक से ज्यादा एकल विवाह होंगे। ऐसे में शहर के ज्यादातर विवाह स्थल बुक हैं।

बाल विवाह का बहिष्कार

आखातीज पर बाल विवाह भी होते हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के विवाह का चलन है। ऐसे में जयपुर के टैंट डीलर्स ने हर बार की तरह तय किया है कि बाल-विवाह पर कहीं भी टैंट नहीं लगाया जाएगा। लड़के व लड़की का आयु प्रमाण पत्र लेकर ही टैंट लगाए जा रहे है। बाल विवाह का हम भी बहिष्कार करते है।


यह भी पढ़ें:-किस करवट बैठेगा एससी-एसटी वोटबैंक, भाजपा ने जमाई नजरें

 

यहां होंगे सामूहिक विवाह

माली सैनी समाज विकास समिति का सामूहिक विवाह सम्मेलन आमेर की पीली की तलाई स्थित स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 13 जोड़ों के फेरे होंगे। गौड़ ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। सम्मेलन महावीर मार्ग सी-स्कीम स्थित गार्डन में हो रहा है। शाम को तोरण एवं वरमाला की रस्म के बाद दुल्हन की विदाई होगी। रैगर समाज सामूहिक विवाह समिति की ओर से रैगर समाज का सामूहिक विवाह चांदपोल बाजार नींदड़ रावजी का रास्ता स्थित रैगर बस्ती में हो रहा है। इसमें पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। सुबह स्टेशन रोड स्थित गंगा माता मंदिर से दुल्हों की सामूहिक निकासी निकाली। फेरों की रस्म और आशीर्वाद समारोह के बाद शाम को विदाई होगी। नव दंपतियों को कन्या भ्रूण हत्या पर रोक, बालिका शिक्षा की शपथ दिलाई जाएगी।

जयपुर।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) की प्रदेश इकाई की सम्पूर्ण टीम जल्द ही नई शक्ल में दिखाई देगी। राष्ट्रीय संयोजक व एकमात्र सांसद हनुमान बेनीवाल अब अपनी पार्टी में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की कवायद में जुट गए हैं। इस प्रक्रिया में संभाग और जिला स्तर पर बनाई गई कार्यकारिणियों और कमेटियों से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी तक में आमूलचूल फेरबदल संभावित है।

 

दरअसल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करते हुए संपूर्ण राज्य कार्यकारिणी और सभी प्रकोष्ठों व उनकी कार्यकारिणियों को भंग कर दिया है। इनके अलावा सभी संभाग, जिला और महानगरों की भी सभी कमेटियों को भंग कर दिया गया है। ऐसे में अब नए सिरे से नई टीम बनाये जाने की कवायद शुरू हो गई है।

 

ये भी पढ़ें : Sachin Pilot अनशन के बाद फिर होने लगी 'तीसरे मोर्चे' की चर्चा, 'गठबंधन' को लेकर आया ये अपडेट?

 

इन पदों पर हो रहा बदलाव
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशों पर सभी कार्यकारिणी एयर कमेटियों के भंग होने के बाद सभी पदों पर नई नियुक्तियां होंगी। इनमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मंत्री, प्रदेश प्रवक्ता सहित सम्पूर्ण राज्य कार्यकारिणी के पदों पर बदलाव होगा।

 

इसके अलावा आरएलपी पार्टी के सभी युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर भी बदलाव होगा। जिले व मोर्चों के अध्यक्षों द्वारा बनाई गई सभी कार्यकारिणी व कमेटियों में भी बदलाव होगा। ऐसे ही संभागों व जिलों के बनाए गए प्रभारियों में भी बदलाव किया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें : MP Hanuman Beniwal की 'पार्टी' में शामिल हुए Congress-BJP-AAP के टॉप नेता

 

परफॉर्मेंस के आधार पर प्रमोशन-डिमोशन
विधानसभा चुनाव से पहले आरएलपी पार्टी चुनावी मोड पर आई हुई है। सभी तरह की कार्यकारिणियों और कमेटियों के भंग होने के बाद नए सिरे से टीम बनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। माना ये जा रहा है कि नेताओं को परफॉर्मेंस के आधार पर नई टीम किया जाएगा। परफॉर्मेंस के आधार पर बेहतर नेताओं को प्रमोशन तो कमज़ोर नेताओं को विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी।

 

सोशल इंजीनियरिंग पर भी फोकस!
आरएलपी ने सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की पूर्व में ही घोषणा की हुई है। माना ये जा रहा है कि सांसद हनुमान बेनीवाल पार्टी को नई शक्ल देने की कवायद में सोशल इंजीनियरिंग पर ख़ास फोकस रख सकते हैं।

जयपुर। अक्षय तृतीया आज पूरे प्रदेश में श्रद्धाभाव के साथ मनाई जा रही है। शहर के ठाकुरजी मंदिरों में भगवान को ठंडे व्यंजनों का भोग लगाने के साथ ही चंदन का लेप किया जा रहा है। आराध्य गोविंददेव जी, आनंदकृष्ण बिहारी जी, लाडली जी सहित शहर में विराजमान सभी ठाकुर जी के पहनावे और खानपान में बदलाव शुरू कर दिया गया है। आमेर रोड स्थित बद्रीनारायण मंदिर में मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में भक्त प्रभु के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। भगवान का अभिषेक कर उनका ऋतु पुष्पों से शृंगार किया गया है। प्रभु को फूल बंगले में विराजमान किया गया है। पूरे शहर से लोग यहां प्रभु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में प्रातःकाल मंगला झांकी पश्चात ठाकुरजी का अभिषेक किया गया। ठाकुरजी को पीले रंग की नई धोती दुपट्टा धारण करवाकर शीतलता प्रदान करने के लिए विशेष केसर चंदन का लेप किया गया। इस दौरान फव्वारे की सेवा भी लगाई गई। ठाकुरजी के भोग में शर्बत, ठंडाई, सत्तु, भीगी चनादाल व पंचमेवा, श्रीखंड के साथ तरबूज जैसे ठंडी तासीर के व्यंजन शामिल किए गए।

आखातीज पर 6 शुभ संयोग

आखातीज पांच साल कृतिका नक्षत्र में अक्षय तृतीया आ रही है, जिसके चलते 6 विशेष शुभ संयोग रहेंगे, जो फलदायक होंगे। संयोग से इसदिन देवगुरु बृहस्पति भी सुबह 5 बजकर 17 मिनट पर अपनी मित्र राशि मेष में प्रवेश करेंगे। इस दिन किए गए स्नान, दान, जप और पितृ व श्राद्ध तर्पण आदि का फल अक्षय होता है। इस दिन खरीददारी का विशेष फल प्राप्त होता है।


यह भी पढ़ें:-एक दिन में 30 हजार से ज्यादा शादियों का गवाह बनेगा राजस्थान

 

यहां भी आयोजन

—चौड़ा रास्ता स्थित मंदिरश्री राधा-दामोदरजी में मंगला झांकी के बाद चंदन शृंगार के विशेष दर्शन भक्तों को कराया गया। ठाकुरजी के चंदन का लेप किया गया। राजभोग झांकी में श्रीखंड, रसीले फलों में आम, तरबूज, खरबूज, अंगूर का भोग लगाया गया।

—मंदिर श्रीआनंदकृष्ण बिहारीजी में ठाकुरजी को ठंडाई, शरबत, सत्तु, आमरस, खरबूजा, तरबूज आदि ठंडे व्यंजनों का भोग लगाने के साथ ही नरवर रूप की पोशाक धारण करवाई गई। ठाकुरजी की सेवा में भी बदलाव शुरू हो गया है। ठाकुरजी को चंदन लेप करने के साथ चने की दाल व ककड़ी व मिश्री का भोग भी लगाया गया।

—पुरानी बस्ती स्थित राधा गोपीनाथजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी ठाकुरजी के भोगराग व पहनावे में बदलाव के साथ उन्हें अक्षय तृतीया पर ठंडे व्यंजनों का भोग लगाया गया।

जयपुर@पत्रिका. अवैध रूप से बने होटल को तोडऩे के बाद निगम ने सतर्कता शाखा के पुलिस निरीक्षक नीरज तिवाड़ी को निलम्बित कर दिया। तिवाड़ी के पास उक्त जोन की जिम्मेदारी थी। वहीं, स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक ने अवैध निर्माण के मामले में मंदिर महंत ललित कुमार शर्मा को पक्ष रखने के लिए 24 अप्रेल शाम चार बजे तक का समय दिया है। महंत की ओर से 21 अप्रेल को तथ्य पेश करने के लिए सात दिन का समय मांगा था। लेकिन स्वायत्त शासन विभाग ने तीन दिन का समय दिया है।

यह भी पढ़ें : भरतपुर में सुलगी आरक्षण की आग में हाइवे जाम, इंटरनेट बंद, पथराव, दागे गए आंसू गैस के गोले

अब भूमिका की होगी जांच
शुक्रवार को हैरिटेज निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठन का भी आदेश दिया। अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी इस प्रकरण में सीआई व अन्य की भूमिका की जांच करेगी।

तबीयत बिगड़ी
मृतक की मां गुलाब देवी, बहन माया और पत्नी सुमन की तबीयत खराब होने पर सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने निगम में एक की जगह तीन लोगों को संविदा पर नौकरी की बात कही है, लेकिन परिजन इस पर राजी नहीं है।

यह भी पढ़ें : राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

नोटिस जारी कर मांगा जवाब
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, निगम कमिश्नर विश्राम मीणा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जयपुर। प्रदेश में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मस्जिदों में जहां नमाज अदा की गई, वहीं घरों में पकवानों की खुशबू फैल रही है। आने वाले कई दिनों तक बधाईयों का दौर चलेगा। जयपुर में भी ईद का उल्लास देखने को मिल रहा है। शहर की शाही जामा मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों में नमाज अदा की गई। शहर के ईदगाह पर मुख्य नमाज हुई। एक साथ हजारों सिर खुदा की बारगाह में झुके। नमाजियों ने देश में अमन चैन की दुआएं मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी। बच्चे, बुजुर्ग और जवान हर किसी के चेहरे पर ईद-उल-फितर की खुशी नजर आई। सजे-धजे कपड़ों में सुबह हर किसी के कदम ईदगाह की तरफ बढ़ते दिखे। नमाज के बाद लोग अपने घरों को पहुंचे। यहां छोटे बच्चों को ईदी के रूप में पैसे और गिफ्ट दिए गए। सुरक्षा के लिए मस्जिदों के आसपास फोर्स की तैनाती गई थी।

दिनभर दावत और बधाई का दौर

ईद की नमाज के बाद दिनभर बधाई और दावत का दौर चल रहा है। घरों में सिवइयां सहित विभिन्न तरह के पकवान भी बनाए गए। समाजबंधुओं के यहां परिचित दोस्त ईद की सिवइयां खाने के लिए एक-दूसरे के घर पर आए। शहर की मुस्लिम बस्तियों में ईद पर खासी रौनक नजर आई। घरों में झल्लरों से सजावट की गई थी। उधर, लोग एक-दूसरे को बधाई देने भी पहुंचे। सोशल मीडिया बधाई देने का बड़ा माध्यम बना। लोगों ने फोन पर मैसेज के माध्यम से भी ईद की बधाई दी। इसके अलावा शहर में कई जगह हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली। जहां हिंदू भाइयों ने मुस्लिम समाज के लोगों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

Job in Rajasthan : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत ने वोटरों को सीधे लाभ पहुंचाने की गति तेज कर दी है। इसी श्रृंखला में अब प्रदेश के 176 नगर निगम, नगरपालिका और नगर परिषद में 13 हजार 184 भर्ती करने का एलान कर दिया है। स्वायत्त शासन निदेशालय ने 15 मई से आनलाइन आवेदन मांगा है। अंतिम आवेदन 16 जून तक है। सफाई कर्मचारियों की यह भर्ती 2018 के बाद की जा रही है।

ये है योग्यता...

  1. 18 से 40 साल तक की उम्र
  2. राज्य का निवासी होना जरूरी
  3. जन आधार कार्ड भी है जरूरी
  4. ठेकेदार या एजेंसी से एक साल का सफाई कार्य का अनुभव
  5. आवेदन के आधार पर लिया जाएगा साक्षात्कार
  6. निकाय स्तर पर गठित की जाएगी कमेटी

यह भी पढ़ें : 50 विधायकों और मंत्रियों का कटेगा टिकट, 52 सीटों पर 15 सालों से हार रही कांग्रेस

कानून पेंच से बचने के लिए कैवियट
राजस्थान सरकार कानूनी विवाद पैदा कर भर्ती पर रोक से बचने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर और जयपुर बैंच में राज्य सरकार कैवियट दायर करेगी। स्वायत्त शासन निदेशालय ने उप निदेशक (क्षेत्रीय) को प्रभारी अधिकारी बना दिया इस मामले की पैरवी का दायित्व जोधपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ता सुनील बेनीवाल और जयपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल मेहता को दिया गया है।

...और विरोध शुरू
2018 में 11 हजार पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकली थी तो वाल्मिकी समाज ने विरोध किया था और फिर विरोध शुरू कर दिया है। नगर निगम जयपुर की संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ ने इन भर्ती में 100 फीसदी पद वाल्मीकि समाज से भरने की मांग की है।संघ अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने अगर ऐसा न हुआ तो आंदोलन होगा।

जयपुर
Jaipur News राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। एक महिला को उसके पति ने जिंदा जला दिया। वह सत्तर फीसदी से ज्यादा झुलस चुकी है और बेहद गंभीर हालत में पर्चा बयान दे सकी है। पुलिस का कहना है कि उसे बोलने और यहां तक कि हिलने डुलने में भी परेशानी हो रही है। मामला मुहाना थाना इलाके का है। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर दूसरे पति रमेश के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से सवाई माधोपुर की रहने वाली महिला के चार बच्चे हैं। जिनमें तीन बेटियां है। कुछ साल पहले उसका पहला पति उसे छोड़कर चला गया था तो उसकी बुआ ने रमेश नाम के एक युवक से पीडिता की दूसरी शादी कराई थी। पीडिता ने पर्चा बयान में पुलिस को बताया कि वह रमेश के साथ रह रही थी। रमेश मुहाना इलाके में ही एक टाइल ठेकेदार के यहां काम करता था।

उसी टाइल ठेकेदार के यहां वह झाडू पौछा करती थी। कल दोपहर में रमेश ने पत्नी को कहा कि वह सेठ से जाकर पैसा ले आए, लेकिन पत्नी उस सयम खाना बना रही थी। उसने कहा कि अभी महीना भी पूरा नहीं हुआ है और वह खाना बना रही है। खाना बनाकर जा आएगी। इसी बात से रमेश को गुस्सा आ गया। उसने पहले तो पत्नी को पीटा और उसके बाद वहां रखी पैट्रोल से भरी हुई पूरी की पूरी बोतल पत्नी पर उढेल दी और आग लगा दी।

सिर से लेकर पैरों तक सब कुछ जल गया। चीख पुकार के बीच नजदीक ही रहने वाले सेठ के बेटे ने आग काबू की, एंबुलेंस की मदद से पीडिता को अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका पहला पति और बच्चे भी पहुंचे गए हैं। रमेश की तलाश की जा रही है। हालत बेहद गंभीर है।

जयपुर
डूंगरपुर जिले में देर रात फायरिंग से दहशत का माहौल है। शहर के एक होटल के बाहर पार्किंग में खड़े वाहनों पर देर रात कुछ लोगों ने फायर किए और फरार हो गए। एक कार में बैठे कुछ लोग इस फायरिंग में बाल बाल बचे हैं। फायरिंग करने वालों का पीछा भी किया गया लेकिन बात नहीं बनी। आखिर पुलिस को सूचना दी गई। पूरी रात नाकाबंदी करने के बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं है।

मामले की जांच पड़ताल कर रही बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि देर रात एनएच 48 पर एक होटल के बाहर गोलियां चलीं। एक कार के शीशे चकनाचूर हो गए। जिस कार पर फायर किए गए उस कार में शराब कारोबारी मानसिंह का चालक बैठा था। कार मानसिंह की बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि संभव है दूसरे गुट ने फायर किए हों। इसी सूचना के आधार पर दूसरे गुट के लोगों की तलाश की जा रही है।

डूंगरपुर और आसपास के कस्बों मं अवैध शराब बेचने को लेकर पहले भी दो पक्षों मं आपसी वर्चस्व की लड़ाई सामने आई है। पुलिस का मानना है कि इस बार भी यही मामला हो सकता है। दूसरे शराब कारोबारी से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। हांलाकि देर रात से नाकाबंदी किए जाने के बाद भी पुलिस को फायरिंग करने वाले आरोपी नहीं मिले। दूसरे शराब कारोबारी से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। हांलाकि देर रात से नाकाबंदी किए जाने के बाद भी पुलिस को फायरिंग करने वाले आरोपी नहीं मिले।

जयपुर. राजधानी की जनता जयपुर शहर को दो हिस्सों में बांटने के समर्थन में नहीं है। 95 प्रतिशत लोगों ने राज्य सरकार की ओर से की गई शहर के दो हिस्से करने की घोषणा को गलत बताया है। राजस्थान पत्रिका की ओर से करवाए गए गूगल सर्वे में 89.4 फीसदी लोगों ने माना है कि सरकार के इस फैसले से जयपुर शहर की पहचान विभाजित होगी। दरअसल, जयपुर की पूरे विश्व में अलग सांस्कृतिक पहचान है। शहर के लोग नहीं चाहते कि इस पहचान का विभाजन हो।
यह कहा जयपुर के लोगों ने...

जयपुर को दो हिस्सों में बांटने की जरूरत है ?

हां 05
नहीं 95

शहर को दो हिस्सों में बांटने से सुविधाएं बढ़ेगी और विकास होगा ?

हां 07
नहीं 93

इससे जयपुर शहर की सांस्कृतिक और हैरिटेज पहचान विभाजित होगी ?

हां 89.4
नहीं 10.2

इससे विकास में असमानता बढ़ेगी ?

हां 91.3
नहीं 7.7

क्या प्रशासनिक तंत्र मजबूत होगा ?

हां 8.1
नहीं 91.9

मुहिम को बढ़ाएंगे आगे...शुरूआत सीएम को ज्ञापन से

म्हारो जयपुर-प्यारो जयपुर अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शहर के प्रबुद्धजनों की शुक्रवार को बैठक हुई। जिसमें शहर की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को कायम रखते हुए जयपुर को एक ही जिला बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत मुहिम से जुड़े प्रबुद्धजन इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देंगे। जिसमें जयपुर के दोनों निगमों को एक रख 250 वार्डों की सीमाओं को शामिल करते हुए शहर को एक जिले के रूप में रहने देने की मांग की जाएगी। उक्त मुहिम के तहत मुख्यमंत्री को यह भी सुझाव दिया जाएगा कि शहर को एक रखते हुए बाकी हिस्से को बनाए जाने वाले अन्य नए जिलों में समाहित कर लिया जाए।

प्रमुख मंदिरों में करेंगे महाआरती
बैठक में तय किया गया कि जनता में इस अभियान के जागरण के लिए आमेर के शीला माता मंदिर, सांगा बाबा मंदिर सांगानेर, हनुमान मंदिर चांदपोल, झारखंड महादेव मंदिर, सूर्य मंदिर गलता घाटी में महाआरती का आयोजन जन सहभागिता से किया जाएगा। शहर के सभी प्रमुख पार्कों में जयपुर को एक रखने का संदेश देने वाला पत्रक वितरित कर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
......

प्रापर्टी
- क्या जयपुर शहर का बंटवारा होना चाहिए... हमें बताएं

-

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में छह माह का समय रह गया है और कांग्रेस ने अपनी सरकार को रिपीट करने के लिए संगठन को पूरी ताकत से लगा दिया है। इसके लिए 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैंप के लिए कांग्रेस के नेताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है।

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने एक सर्कुलर जारी कर कांग्रेस नेताओं को कैंपों में जाने और लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस नेता हर कैंप के प्रभारी लगाए गए हैं। शुरुआत में 700 कैंप लगेंगे और जो बढ़कर बाद में 27 सौ होंगे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Election से पहले Hanuman Beniwal की RLP में सबसे बड़ी 'उथल-पुथल'

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस नेता कैंप में आने वाले लोगों से बातचीत करें, उनकी परेशानियां दूर कर रजिस्ट्रेशन में मदद कराए। साथ ही विधानसभा प्रभारियों को भी कैंप में जाने के निर्देश दिए गए हैं। डोटासरा ने कहा कि कैंप में पूरी कांग्रेस इसे सफल बनाने में जुटेंगी।

यह भी पढ़ें : 50 विधायकों और मंत्रियों का कटेगा टिकट, 52 सीटों पर 15 सालों से हार रही कांग्रेस

राहत कैंप में कांग्रेस वर्कर जन सेवा का काम करेंगे। लोगों को गर्मी से राहत दी जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग के लिए पीसीसी में 11 लोगों का कंट्रोल रूम में बनाया गया है। साथ ही हर दिन की फीडबैक रिपोर्ट सरकार और संगठन को भेजी जाएगी, ताकि कमियों को दूर किया जा सके।

जयपुर।

राजधानी की जनता जयपुर शहर को दो हिस्सों में बांटने के समर्थन में नहीं है। 95 प्रतिशत लोगों ने राज्य सरकार की ओर से की गई शहर के दो हिस्से करने की घोषणा को गलत बताया है। राजस्थान पत्रिका अखबार की ओर से करवाए गए गूगल सर्वे में 89.4 फीसदी लोगों ने माना है कि सरकार के इस फैसले से जयपुर शहर की पहचान विभाजित होगी। दरअसल, जयपुर की पूरे विश्व में अलग सांस्कृतिक पहचान है। शहर के लोग नहीं चाहते कि इस पहचान का विभाजन हो।

 

 

पत्रिका सर्वे : यह कहा जयपुर के लोगों ने

सवाल:- क्या जयपुर को दो हिस्सों में बांटने की जरूरत है?

हां 5%

नहीं 95%

 

सवाल: शहर को दो हिस्सों में बांटने से सुविधाएं बढ़ेंगी और विकास होगा?
हां 7%

नहीं 93%

 

सवाल: जयपुर शहर की सांस्कृतिक और हेरिटेज पहचान विभाजित होगी?
हां 89.4%
नहीं 10.6%

 

सवाल: इससे विकास में असमानता बढ़ेगी?
हां 92.3%
नहीं 7.7%

 

सवाल: क्या प्रशासनिक तंत्र मजबूत होगा?
हां 8.1%
नहीं 91.9%

 

ये भी पढ़ें : राजस्थान में जल्द बनेंगे नए जिले, जानिए कौनसी तहसील किस जिले में होगी शामिल

 

मुहिम को आगे बढ़ाएंगे, शुरुआत सीएम को ज्ञापन से

'म्हारो जयपुर प्यारो जयपुर' अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शहर के प्रबुद्ध जनों की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। मुहिम से जुड़े प्रबुद्ध जन इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देंगे जिसमें जयपुर के दोनों निगमों को एक रखकर 250 वोटों की सीमाओं को शामिल करते हुए शहर को एक जिले के रूप में रहने देने की मांग की जाएगी। मुख्यमंत्री को यह भी सुझाव दिया जाएगा कि शहर को एक रखते हुए बाकी हिस्से को बनाए जाने वाले अन्य जिलों में समाहित कर लिया जाए।

 

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तोहफा, 19 नए जिलों के बाद अब नई 10 नगरपालिका का गठन

 

 

प्रमुख मंदिरों में करेंगे महाआरती

तय किया गया कि जनता में इस अभियान के जागरण के लिए आमेर के शीला माता मंदिर, सांगा बाबा मंदिर सांगानेर, हनुमान मंदिर चांदपोल, झारखंड महादेव मंदिर, सूर्य मंदिर गलता घाटी में महाआरती का आयोजन जन सहभागिता से किया जाएगा। शहर के सभी प्रमुख पार्कों में जयपुर को एक रखने का संदेश देने वाला पत्रक वितरित कर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा

जयपुर
उदयुपर में आज तड़के बड़ा हादसा हुआ है। हाईवोल्टेज आने के बाद घर में लगी आग को काबू करने के दौरान परिवार जिंदा जल गया। आग लगने से घर के सामान को बाहर निकालने के दौरान कपड़ों में आग लग गई और हादसा हो गया। गांव के लोगों ने बिजली विभाग केा इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया है और अब बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।

हादसा उदयपुर जिले के कोटडा थाना क्षेत्र में हुआ है। पुलिस ने बताया कि कोटडा क्षेत्र के सडा गांव में एक घर मे अचानक हाई वोल्टेज आने से बिजली के उपकरण फंुंक गए। आग लगने से घर का और सामान जला। उसे काबू करने के लिए माता पिता और बच्ची ने कोशिश की। लेकिन पिता और बच्ची आग की लपटों में घिर गए, वे चीखते और चिल्लाते रहे बचाने के लिए लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।

उनकी जलने से मौत हो गई। उनको बचाने की कोशिश में पत्नी भी करीब तीस से चालीस फीसदी तक झुलस गई। उन्हें गुजरात रेफर किया गया है, हालत गंभीर बनी हुई है। उधर उदयपुर पुलिस ने कहा है कि इस पूरे मामले की बेहद गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल परिवार के अन्य लोग परिवार की महिला को बचाने के लिए उन्हें गुजरात ले गए हैं और वहां पर इलाज जारी है। महिला भी गंभीर रूप से झुलसी है। इस घटना के बाद काफी देर तक आसपास की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। बिजली विभाग तमाम लाइनें चैक कर रहा रहा है।

Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस पार्टी के आंतरिक सर्वे में एक तरफ यह रिपोर्ट आ रही हैं कि मंत्रियों की हालत खराब है। उन्हें फिर से अगर टिकट गया तो अधिकतर मंत्री चुनाव हार जाएंगे। वहीं कुछ मंत्री अभी से ही ताल ठोंकने लगे हैं। टिकट बंटने से पहले ही शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने एलान कर दिया है कि वह अभी मात्र 73 साल के है और अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बीडी कल्ला ने यह बात कांग्रेस के वॉर रूम में चल रहे संभाग वार फीड बैक के समय ही कह दी थी। वहीं पिछले दिनों इसी फीडबैक के दौरान राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कह दिया था कि वे अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : 50 विधायकों और मंत्रियों का कटेगा टिकट, 52 सीटों पर 15 सालों से हार रही कांग्रेस

थर्ड ग्रेड के तबादलों की बन रही नीति
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि थर्ड ग्रेड तबादलों को लेकर कहा कि इसकी नीति बन रही है। अभी वैसे भी तमाम तबादलों पर प्रशासनिक सुधार विभाग का बैन है। जब तबादले खुलेंगे तब हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : सर्वे में जो हार रहा होगा, उसका कट जाएगा विधानसभा टिकट

30 फीसदी कोर्स होंगे कम
एनसीईआरटी के कोर्स में बदलाव को लेकर बीडी कल्ला ने कहा कि एनसीईआरटी ने 30 फीसदी कोर्स कम किया है। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एसआईइआरटी) यह काम कर रही है। संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट देने का निर्देश दे दिया है। किन-किन किताबों में कोर्स कम किए हैं उसकी पूरी सूची मांगी हैं। इस सूची आने के बाद ही निर्णय लेंगे कि क्या करना है।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क। Weather Update: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है। शुक्रवार को हवा चलने से तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि, शनिवार से एक बार फिर से गर्मी का असर तेज होगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा। जिससे तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें : यहां-यहां रेतीले तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, 50 किलोमीटर की गति से आएगी आंधी

शुक्रवार को पूरे प्रदेश में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जयपुर में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि राजस्थान के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहले ही यहां ओले गिरने से फसल बर्बाद, बिजली गिरने से खेत में लगी आग

आज से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं अप्रेल के आखिर सप्ताह में कई जिलों में लू का असर देखने को मिलेगा। वर्तमान में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहा। अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा। शनिवार से तापमान में बढ़ोतरी का फिर से दौर शुरू हो जाएगा।

जयपुर. अक्षयतृतीया का पर्व शनिवार को अलग—अलग धर्म संपद्रायों के लिए कई मायनों में खास होगा। ज्योतिषविदों के मुताबिक त्रेता युग की शुरूआत इसी दिन हुई थी। भगवान की सेवा पूजा और खानपान में बदलाव होगा। ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के लिए चंदन का लेप होगा। गोविंददेवजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के लिए चंदन का लेप किया जाएगा। सत्तू, ठंडाई, आम, तरबूज सहित अन्य व्यंजन का भोग लगेगा। केसरिया सूती कपड़े की धोती-दुपट्टा धारण कराया जाएगा। गर्भगृह को ठंडा रखने के लिए कूलर लगाया जाएगा तथा शीतल जल का फव्वारा चलेगा। मिट्टी का मटका रखा जाएगा। ठंडी तासीर वाले भोज्य पदार्थों का भोग लगेगा। आनंदकृष्ण बिहारी मंदिर के पुजारी मातृप्रसाद शर्मा ने बताया कि ठाकुर जी के चंदन का लेप कर विशेष झांकी सजाई जाएगी। ठाकुर जी का जलविहार की झांकी का भी आयोजन जेष्ठ माह में किया जाएगा।


इसलिए है खास पर्व
ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि महर्षि वेदव्यास ने महाभारत लिखना शुरू किया था। मान्यता है कि देवी देवता अपनी साधना और शक्ति को बढ़ाने के लिए सालभर इस दिन का इंतजार करते हैं। शर्मा ने बताया कि बैसाख शुक्ल तृतीया जिस दिन प्रदोष को स्पर्श करे उसी दिन परशुराम जयंती मनाई जाती है। इस बार तृतीया शनिवार को ही प्रदोष व्यापिनी होने से यह पर्व मनाना शास्त्र संवत है। ज्योतिषाचार्य पं.मुकेश कौशिक ने बताया कि इस दिन स्नान, दान, जप, होम, पितृश्राद्ध, तर्पण आदि सभी का फल अक्षय अर्थात अनंत प्राप्त होता है। पुण्यकाल सुबह से शाम तक रहेगा। इस दिन खरीदी गई चीज में हमेशा बढ़ोत्तरी होती है, सोने की खरीददारी शुभ मानी गई है। लेकिन इसके अलावा इस दिन दान-पुण्य करने का भी बहुत महत्व है। जरूरतमंदों के दानकर्म के पुण्य का कभी क्षय नहीं होगा।

समाज की एकजुटता पर देंगे जोर
भगवान विष्णु के छठें अवतार और चिंरजीवी भगवान परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को राजधानी में ब्राह्मण संगठनों की ओर से 10 से अधिक जगहों पर कार्यक्रम होंगे। दीपदान, पूजा अर्चना, अभिषेक होगा। समाज की एकजुटता, असहाय तबके की मदद का बीड़ा भी समाज की ओर से उठाने का संकल्प लिया जाएगा। जयंती उत्सव एक दिन का नहीं होकर साप्ताहिक आयोजित किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार शाम को रेलवे स्टेशन स्थित भगवान परशुराम सर्किल पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दीप प्रज्जलन किया। भांकरोटा स्थित वेद माता गायत्री मन्दिर में धर्म प्रचारक पं. विजय शंकर पाण्डेय के सान्निध्य में विश्वजन कल्याणार्थ शिव शक्ति आराधना कर परशुराम का पूजन किया।

—विप्र महासभा और परशुराम सेना की ओर से आज सुबह दस बजे महाराणा प्रताप सभागार में भगवान परशुराम की पूजा होगी। महासभा अध्यक्ष सुनील उदेईया ने बताया कि आसुरी शक्तियों का विनाश करने वाले भगवान परशुराम ने साधु- संतों और महात्माओं की सदैव रक्षा की तथा धर्म को स्थापित किया।

सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से सुबह 10.30 बजे मानसरोवर मेट्रोस्टेशन पिलर नंबर एक के सामने शिवमंदिर में मकराना के पत्थर से निर्मित दो फीट की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अध्यक्ष पं.सुरेश मिश्रा ने बताया कि बीते 15 साल से शहर में अलग—अलग जगहों पर प्रतिमा लगाई जा रही है।


शहर भ्रमण पर निकलेंगे रविवार को भगवान परशुराम

जयपुर. परशुराम जयंती के कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को जगह—जगह परशुराम भगवान शोभायात्रा में शहरवासियों को दर्शन देंगे। इस कड़ी में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की ओर से शनिवार सुबह दस बजे मानसरोवर स्थित एक होटल में संगोष्ठी होगी। समस्त ब्राह्मण समाज, जयपुर की ओर से विद्याधर नगर के भगवान परशुराम सर्किल से रविवार शाम छह बजे छठीं ध्वज शोभायात्रा नारी और युवा शक्ति को समर्पित होगी। भगवान परशुराम मुख्य रथ पर आशीर्वाद देते हुए नजर आएंगे। इससे पहले विद्याधरनगर स्थित भगवान परशुराम सर्किल पर शुक्रवार सुबह युवाओं ने साफ-सफाई की। जलाभिषेक कर दुग्धाभिषेक हुआ। आज दीपदान होगा। रविवार को मुरलीपुरा के रामेश्वरधाम स्थित गौड़ विप्र भवन में सुबह नौ बजे से नौ कुंडीय महायज्ञ होगा।


— सांगानेर में रविवार शाम 04:30 बजे बजे से सांगासेतु पुलिया से सीताराम जी मंदिर से शोभायात्रा रवाना होकर पुरान बस स्टैंड पहुंचेगी। इस दौरान लवाजमे के साथ ही व्यायाम शाला के लोग करतब दिखाएंगे। अमर शहीद मंगल पांडे के प्रपौत्र रघुनाथ पांडे मुख्य अतिथि होंगे।

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सर्व कल्याण की भावना से प्रेरित होकर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन पर 15 से 21 अप्रेल तक 400 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 65 हजार से अधिक यूनिट रक्त जमाकर रेकॉर्ड बनाया गया। इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान नहीं, क्योंकि खून किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। यह अनमोल है, इसलिए मेरे खून का कतरा-कतरा राजस्थान के काम आए तो यह मेरा सौभाग्य होगा।

राठौड़ के जन्मदिवस पर शुक्रवार को जयपुर के भवानी निकेतन और चूरू में राजकीय नेत्र चिकित्सालय सहित प्रदेश में कई जगह रक्तदान शिविर लगाए गए। श्री श्रत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर, राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई, मानसरोवर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी तथा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने भी रक्तदान शिविर लगाए।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आवास पर हर 15 दिन में जाता था बाबूलाल कटारा, सीबीआई जांच से खुलेंगे पेपर लीक के तार: राठौड़

मानव सेवा सप्ताह के संयोजक वासुदेव चावला व सह संयोजक प्रशांत टावरी ने बताया कि कई जगह ब्लड ज्यादा हो जाने के कारण बल्ड बैंकों ने रक्त जमा करने से ही मना कर दिया, जो राजस्थान के इतिहास में पहली बार हुआ। इसी उपलक्ष्य में 200 विधानसभा क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाकर समर्थकों ने अपने नेता के प्रति आस्था जताई। राठौड़ जब पहली बार चिकित्सा मंत्री बने तब रक्त की कमी से हजारों लोगों की असमय मृत्यु हो जाती थी। तब से ही उन्होंने रक्तदान को जीवन का हिस्सा बना लिया। वर्ष 1993 से यह सिलसिला जारी है। पिछले वर्ष 45 हजार और 2012 में 25 हजार यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तोहफा, 19 नए जिलों के बाद अब नई 10 नगरपालिका का गठन

मैं खून का रिश्ता बनाने आया हूं:
चूरू में राजकीय नेत्र चिकित्सालय में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने रक्तदान शिविर में अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से कहा कि वे स्नेह और प्रेम के लिए लोगों के ऋणी रहेंगे।

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों गर्मी का दौर जारी है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के विदा होने से अधिकतम तापमान में कुछ राहत महसूस की गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जिले में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है। राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहने से, तापमान में कमी भी दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने पूर्वानुमान जारी किया है। राज्य में आगामी तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। इसी के साथ 2 दिन बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने के संकेत मौसम ने दिए है। मौसम विभाग की माने तो अप्रेल के अंत में प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने के आसार बनते नजर आ रहे हैं।

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चित्तौडग़ढ़ जिले का 40.0 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं बूंदी, बांसवाडा जिले का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री दर्ज किया गया। कोटा जिले का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री, अजमेर का 35.6, भीलवाड़ा का 36.7, अलवर का 35 और राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री दर्ज किया गया।

सीकर जिले का अधिकतम तापमान 35.5, कोटा का 39.4, बूंदी जिले का 39.5, चित्तौडग़ढ़ का 40, धौलपुर का 37.3, टोंक का 36, बांरा का 38.7, डूंगरपुर का 38.4, सवाईमाधोपुर का 37.6, करौली का 37.5, बाड़मेर का अधिकतम तापमान 38.9, जैसलमेर का 38.5, जोधपुर, बीकानेर का 37, चूरू का 37.5, गंगानगर का 36.4, जालोर का 38.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।

Jaipur tea vendor suicide case: जयपुर में रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामला अभी गर्माया ही हुआ है कि अब शहर के ही कानोता इलाके में संजय पांडे का सुसाइड प्रकरण तूल पकड़ने लग रहा है। रामप्रसाद प्रकरण में जहां कैबिनेट मंत्री डॉ महेश जोशी संगीन आरोपों के घेरे में हैं वहीं संजय पांडे प्रकरण में मुख्यमंत्री के सबसे करीब विधायकों में से एक रफीक खान पर आरोप लग रहे हैं।

ये है मामला:

कानोता क्षेत्र में बुधवार को एक शख्स ने कथित रूप से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान संजय पांडे के तौर पर हुई। मृतक के परिवारजनों ने पुलिस एफआईआर में शब्बीर खान नाम के शख्स को संजय की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। पुलिस के अनुसार परिवारजनों ने पुलिस को एक ऑडियो भी दी है, जिसमें शब्बीर खान को कथित तौर पर दोषी ठहराते हुए सुना गया है। उसने ऑडियो में यह भी कहा कि शब्बीर खान को रफीक खान का संरक्षण प्राप्त है।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच सत्तारूढ़ पार्टी के एक सीनियर विधायक का नाम आने के बाद से ये मामला सियासी तूल भी पकड़े हुए है। शुक्रवार को भी विवाद बढ़ता नज़र आया। एसएमएस अस्पताल में मोर्चरी के बाहर भाजपा के कई नेता-कार्यकर्ता पहुंच गए। इस दौरान मृतक के परिजन भी साथ रहे।

ये भी पढ़ें : रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण, पायलट के करीबी ये विधायक भी धरने में पहुंचे

विधायक को नामजद करने की मांग:

प्रदर्शन करने वाले लोग मृतक के ऑडियो के आधार पर विधायक रफीक खान को भी मुकदमे में नामजद करने की मांग करने लगे। साथ में मृतक के एक परिजन को संविदा पर नौकरी, 50 लाख मुआवजा, डेयरी बूथ का आवंटन और उच्चाधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।

परिजनों के साथ बनी सहमति:

पुलिस उपायुक्त पूर्व ज्ञान चंद यादव ने बताया कि मृतक परिजनों को डेयरी बूथ, मामले की उच्च स्तरीय जांच व संविदाकर्मी के तौर पर नौकरी देने पर सहमति बनी है। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने शनिवार दोपहर तक मांग पूरी करने का प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है, तब तक शव लेने से इनकार कर दिया। आरोप लगाया कि मृतक ने ऑडियो में गलती से विधायक की जगह पार्षद गफलत में बोल दिया था।

ये भी पढ़ें : रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण, पायलट के करीबी ये विधायक भी धरने में पहुंचे

शोभायात्रा स्थगित:

संजय पांडे आत्महत्या मामले के चलते आगरा-गोनेर रोड स्थित भगवान परशुराम सेवा संघ एवं समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से परशुराम जयंती पर प्रस्तावित शोभायात्रा स्थगित कर दी गई। समाज के लोग केवल सूर्या सिटी स्थित भगवान परशुराम सर्कल पर महाआरती करेंगे।

ये नेता पहुंचे:

एसएमएस पुलिस थाने के बाहर राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, पूर्व विधायक अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत, भाजपा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे। भाजपाइयों ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

किसने क्या कहा?

विधायक रफीक खान के आशीर्वाद प्राप्त गुण्डों ने गौ भक्त संजय पांडे को परेशान किया, जिससे उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। -किरोड़ीलाल मीणा, राज्यसभा सांसद

 

मैं मृतक के परिजन के साथ हूं, कानून अपना काम कर रहा है। दोषियों को सजा मिलेगी। भाजपा लाशों पर राजनीतिक करना बंद करे। -रफीक खान, विधायक

 

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी शब्बीर कुमार ट्रांसपोर्ट की आड़ में गौ हत्या का व्यवसाय भी करता था। सरकार उच्च स्तर पर जांच करवाए। -बालमुकुन्दाचार्य महाराज, हाथोज धाम (मीडिया से बातचीत के दौरान लगाया आरोप)

 


मृतक ने आत्महत्या से पहले ऑडियो बनाया था, जिसमें विधायक रफीक खान द्वारा उसे प्रताड़ित करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। विधायक की भूमिका की जांच होनी चाहिए। -अशोक परनामी, पूर्व विधायक

जयपुर। कानोता में संजय पांडे की आत्महत्या का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। एसएमएस अस्पताल स्थित मोर्चरी के बाहर परिजन धरने पर बैठे है। दो दिन से परिजनों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी। वह संजय के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे और शव को नहीं लेंगे। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सांसद घनश्याम तिवाड़ी व अन्य भाजपा नेता शनिवार को मौके पर पहुंचे। धरने पर सर्वसमाज के लोग बैठे है।

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है। अपराध लगातार बढ़ रहें है। अपराधियों का इतना खौफ है कि संजय पांडे जैसे लोगों को आत्महत्या करनी पड़ रहीं है। जिनका घर परिवार अब बेघर हो चुका है। वहीं सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि संजय पांडे के दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जब तक संजय पांडे के परिवार को इंसाफ नहीं मिलेगा। वह उनके साथ खड़े रहेंगे और सरकार से लड़ाई लड़ेंगे।

एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें है। राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी इस दौरान मौजूद रहें। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों व भाजपा नेताओं के कई बार वार्ता की। लेकिन समझाइस के प्रयास विफल रहें।

बता दें कि 19 अप्रेल को संजय पांडे ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। मरने के बाद पुलिस को उसके मोबाइल से दो आॅडियो मिले। जिसमें संजय बोल रहा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार शब्बीर है। शब्बीर ने अतीक की मौत के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया। उसका बकाया पेमेंट नहीं दिया। इसके अलावा कई आरोप लगाए है।

RPSC Paper Leak : राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। लोक सेवा आयोग का सदस्य बाबूलाल कटारा ने छह पेपर सेट चोरी किए थे। यह सेट समूह ए और बी के भी हो सकते हैं। कटारा के छह सेट पेपर चोरी करने के कारण अब इस परीक्षा में बैठे सभी परीक्षार्थियों पर खतरा मंडराने लगा है। कटारा ने इन पेपर सेटों की चोरी खुद की थी।

ऐसा माना जा रहा है कि जिस समूह की परीक्षा पहले हो गई थी। उसका भी पेपर लीक हो गया था। इसमें ए और बी समूह की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई थी। अगर ऐसा हुआ तो सामान्य ज्ञान की परीक्षा देने वाले 7.86 लाख परिक्षार्थियों को लिए यह एक झटका होगा। ऐसे में दोनों अन्य समूहों की भी दोबारा परीक्षा हो सकती है।

आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 में अभ्यर्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए परीक्षा को चार समूह में बांटा था। इसके अंतर्गत 9760 पदों के लिए परीक्षा हो रही थी। परीक्षार्थी सफल होने पर 4200 ग्रेड प पर अध्यापक बन जाता।

यह भी पढें : सदस्य कटारा ही निकला पेपर लीक मास्टरमाइंड


भर्ती के लिए सरकार ने निकाले थे 9760 पद
भर्ती के लिए आए 12 लाख 17 हजार 591 आवेदन
भर्ती कार्यक्रम 11 नवंबर 2022 को हुआ था जारी
ग्रुप ए सामान्य ज्ञान की परीक्षा तिथि 21 दिसंबर 2022
ग्रुप बी सामान्य ज्ञान की परीक्षा तिथि 22 दिसंबर 2022
ग्रुप सी सामान्य ज्ञान की परीक्षा तिथि 24 दिसंबर 2022

यह भी पढें : मामा-भांजे ने किया पेपर लीक, ऊंट, बादाम, केले जैसे थे कोडवर्ड

...ये हुआ था
सामान्य ज्ञान के लिए ग्रुप ए और बी की परीक्षा हो गई लेकिन 24 दिसंबर को एक घंटा पहले ही पेपर आउट होने के बाद ग्रुप सी की परीक्षा रदद कर दी गई जो बाद में हुई। ग्रुप डी परीक्षा भी 29 जनवरी 2023 को सी के साथ ही हुई। परीक्षा रदद होने के बाद दोबारा हुई परीक्षा में 20 फीसदी कम छात्रों ने परीक्षा दी।

 

 

 

 

Rajasthan coronavirus update: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर लोगों में घबराहट हो रही है। क्योंकि वर्तमान में हर घर में मरीज है। जरूरी नहीं है कि सभी मरीज कोरोना संक्रमित हो। यह वायरल डिजीज से ग्रसित मरीज भी हो सकते हैं। ऐसे में कोरोना से घबराने की आवश्यकता लोगों को नहीं है। अब वायरल डिजीज की तरह कोरोना हो गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि अब कोरोनावायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति में खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं। आमतौर पर 3 दिन में कोरोना संक्रमित व्यक्ति अब ठीक हो जाता है। लेकिन फिर भी किसी भी व्यक्ति में अगर खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण हो तो वह डॉक्टर के पास जरूर जाएं। डॉक्टर से दवाई ले।

डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना के वायरस में अब बदलाव हो रहा है। पहले जो कोरोनावायरस था। उस समय कोरोना संक्रमित में अधिकांश तौर पर निमोनिया बनने की शिकायत होती थी। लेकिन अब ऐसा कम हो रहा है। अब लोगों में निमोनिया कम बन रहा है। ऐसे में लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन लोगों को ध्यान रखना होगा। अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो गया है तो वह मास्क लगाएं। ताकि वह कहीं भी जाए तो अपने परिजनों और मिलने वाले लोगों को वायरस से संक्रमित नहीं कर सके।

प्रदेश में 3742 कोरोना संक्रमित..

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 591 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही 2 मरीजों की मौत भी हुई है। कोटा और चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। चिकित्सा विभाग की ओर से 10362 सैंपल लिए गए। उदयपुर में 41, टोंक में 5, सिरोही में तीन, सीकर में 16, राजसमंद में दो, पाली में 11, नागौर में 31, कोटा में दो, जोधपुर में 44, झुंझुनू में 7, झालावाड़ में 22, जैसलमेर में तीन, जयपुर में 149, गंगानगर में 10, डूंगरपुर में 6, धौलपुर में एक, दौसा में 14, चूरू में 10, चित्तौड़गढ़ में 9, बीकानेर में 24, भीलवाड़ा में 4, भरतपुर में 1, बाड़मेर में दो, बांसवाड़ा में 35, अलवर में 8 और अजमेर में 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 370 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वहीं प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3742 हो गई है।

इनका कहना है...

कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। खांसी जुखाम बुखार आदि के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से परामर्श ले। आम तौर पर 3 दिन में मरीज सही हो जाता है। फिर भी परेशानी हो तो डॉक्टर से उपचार ले। इस दौरान मरीज मास्क जरूर लगाएं।

डॉ रमन शर्मा,
सीनियर प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, एसएमएस अस्पताल, जयपुर

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में तीन सह प्रभारी नियुक्ति किए हैं। इसमें अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें : 50 विधायकों और मंत्रियों का कटेगा टिकट, 52 सीटों पर 15 सालों से हार रही कांग्रेस

इसके साथ ही एआईसीसी से तरुण कुमार को मुक्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पार्टी आलाकमान से मुलाकात की थी और सर्वे रिपोर्ट भी दिखाई थी। इसके बाद राजस्थान चुनाव में अच्छे तरीके से काम करने के लिए यह निुयक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में कई विधायकों का टिकट काटेगी कांग्रेस, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया संकेत,जानिए किस किस कटेगा टिकट

इसके साथ ही राजस्थान कांग्रेस कमेटी के पेंच कसने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि दस दिन के अंदर ही कांग्रेस संगठन के खाली पड़े सभी पदों को भरा जाएगा। कांग्रेस करीब दो दर्जन से अधिक जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्ति करेगी। इसके साथ इी प्रदेश कांग्रेस की नई कमेटी भी गठित की जाएगी। कमेटी से निष्क्रिय रहने वालों और बैठकों में भाग न लेने वालों को हटा दिया जाएगा।

जयपुर। भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस भी चुनावी मोड पर आ गई है। पार्टी ने प्रदेश संगठन को मजबूती देने के लिए तीन सह प्रभारियों की घोषणा की है। काजी निजामुद्दीन के अलावा अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ को सह प्रभारी बनाया गया है। इसमें काजी निजामुद्दीन पहले राजस्थान में पार्टी के सह प्रभारी रह चुके हैं। तीनों को प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ अटैच किया गया है। वहीं पूर्व में राजस्थान के सह प्रभारी रहे तरुण कुमार को एआईसीसी सचिव पद से हटाया गया है।

अमृता धवन की बात की जाए तो पार्टी ने तरुण कुमार की जगह उन्हें एआईसीसी सचिव की भी जिम्मेदारी सौंपी है। धवन तिलक नगर दिल्ली से चुनाव लड़ चुकी हैं और महिला कांग्रेस दिल्ली की प्रदेशाध्यक्ष रह चुकी हैं। हरियाणा के रहने वाले वीरेंद्र सिंह राठौड़ विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं और गुजरात के सह प्रभारी भी रह चुके हैं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक सर्वे के आधार पर दावा कर रहे हैं कि राजस्थान में सरकार रिपीट होगी। गहलोत के दावे के आधार पर ही पार्टी आलाकमान भी सक्रिय हो गए हैं और जल्द से जल्द संगठनात्मक नियुक्तियां कर रहे हैं, ताकि चुनाव पूरी ताकत क साथ उतरा जा सके। इस बार यह भी संकेत दिए जा हैं कि सर्वे के आधार पर ही टिकट तय होंगे। यही वजह है कि कई विधायक और मंत्रियों के टिकट पर संकट के बादल छा गए हैं।

जयपुर। अहमदाबाद मंडल के साबरमती ब्रॉड गेज स्टेशन पर मेंटिनेंस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 11 ट्रेन प्रभावित होगी। इनमें से कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। वहीं जोधपुर-साबरमती बीजी रेल 23 अप्रेल को, साबरमती बीजी-जोधपुर 24 अप्रेल को रदृद रहेगी।

रेलवे के अनुसार योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद, दौलतपुर चौक-साबरमती बीजी रेल सेवा, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेल 21 अप्रेल को और जोधपुर-बेंगलुरु रेल, 22 अप्रेल को परिवर्तित मार्ग खोडियार-साबरमती- अहमदाबाद होकर संचालित होगी। वहीं जम्मूतवी-अहमदाबाद 22 अप्रेल को योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग खोडियार-साबरमती- अहमदाबाद होकर संचालित होगी। इसके अलावा 23 अप्रेल को भगत की कोठी-दादर,अजमेर-मैसूर, 22 अप्रेल को दौलतपुर चौक-साबरमती बीजी रेल, योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद रेल परिवर्तित मार्ग खोडियार-साबरमती- अहमदाबाद होकर संचालित होगी। जोधपुर-साबरमती बीजी रेल 23 अप्रेल को, साबरमती बीजी-जोधपुर 24 अप्रेल को रदृद रहेगी।

जयपुर-असारवा ट्रेन के मार्ग के स्टेशनों के संचालन समय में संशोधन
रेलवे की ओर से 24 अप्रेल से परिवर्तित समय सारणी अनुसार जयपुर-असारवा-जयपुर के मध्य चलने वाली रेल के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में संशोधन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12981, जयपुर-असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अप्रेल से जयपुर से प्रस्थान कर हिम्मतनगर स्टेशन पर 06.55 बजे पहुंच कर 06.57 बजे रवाना होगी। वहीं नान्दोल दाहेगाम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 07.52/07.54 बजे, सरदारग्राम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 08.15/08.17 बजे कर 08.35 बजे असारवा स्टेशन पर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12982, असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अप्रेल से असारवा से प्रस्थान करेगी, वह अजमेर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 05.05/05.15 बजे कर 07.35 बजे जयपुर स्टेशन पहुॅचेगी।

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

Aaj Ka Rashifal 23 April: कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य, पढ़ें अभी सिर्फ पत्रिका में

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज

आज का मूलांक पांच है जो 23 तारीख होने के कारण दो और तीन के सहयोग से बना है वहीं आज का भाग्य अंक 7 है इसके मायने यह है की आज के 5 के अंक में दो कि भावनात्मक ऊर्जा और तीन की धन को समझने और उस को आकर्षित करने की शक्ति विद्यमान है। वहीं भाग्यांक 7 की ऊर्जा उपलब्ध होने के कारण भावनात्मक संबंधों और सभी प्रकार के कार्यों को करने दूसरों की भावनाओं की अच्छी समझ रखने और एक दूसरे को सहयोग करने की भावना भी आज के दिन में विद्यमान है। इस सारी एनर्जी को एक जगह पर अगर काम भी लिया जाए तो आज उन सभी लोगों को जो इमोशनली अपने कार्य को करते हैं और उससे धन व्यवस्थाएं चालित करते हैं बहुत ऊंचे दर्जे का फायदा हो सकता है। अपने आसपास के उन लोगों को जो भावनात्मक रूप से कहीं ना कहीं अपने आपको पीछे पाते हैं उनको भी आज के दिन की ऊर्जा से अपने कार्यों को पूर्ण करने में अपने अंदर से और आसपास के लोगों से भरपूर सहयोग मिलने की संभावना है।

टैरो कार्ड में आज का कार्ड द जस्टिस और सिक्स ऑफ कप है। इसके मायने हैं कि आज के दिन न्याय प्रियता रिस्पॉंसिबिलिटी डिसीजन लेने की कैपेसिटी और चीजों को देखने का सही दृष्टिकोण के साथ अपने विचारों और कार्यों का सही तरीके से विश्लेषण करते हुए नई योजनाएं बनाने के लिए साधन और लोग उपलब्ध होते चले जाएंगे। आप जब चाहेंगे की पिछले किए गए कार्यों का लोग सही तरीके से मूल्यांकन करें और आपकी बात को महत्व दें तो यह कार्य बहुत ऊंचे दर्जे की न्याय प्रियता के साथ संपन्न होता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर आप अपना काम सही निर्णय लेते हुए पूरी जिम्मेदारी से कर रहे हैं न तो सिर्फ आपको सहयोग मिलता हुआ दिखाई दे रहा है बल्कि भविष्य के लिए धन और संभावनाओं के द्वार भी खोल रहा है। कोई ऐसा व्यक्ति जो दिखने में अधिक धनवान ना हो लेकिन बहुत अधिक प्रभावशाली हो से आज संपर्क हो सकता है।

सनसाइन के अनुसार आज का दिन बहुत सारी संभावना के साथ थोड़ी सी सावधानी रखने का है। जहां एक ओर एक से अधिक प्रपोजल पर कार्य करने की मौके मिल सकते हैं। वहीं दूसरी ओर पिछले किए गए कार्य या धन संबंधी लेनदेन से थोड़ी चिंताएं आ सकती हैं। धन के लेनदेन में आज के दिन रखी गई सावधानियां आगे के लिए तनाव रहित रिश्ते बनाने में मददगार साबित होगी। दूसरों की मदद करने से पहले आज इस बात का ख्याल रखें की आपके कार्यों या व्यवस्थाओं में किसी प्रकार के व्यवधान ना आएं। साथी कर्मियों के साथ शब्दों के आदान-प्रदान में सावधानी बरतें। हो सकता है कि उनकी भावनात्मक समस्या आपके शब्दों के माध्यम से विवाद का कारण बन जाए।


मूनसाइन के अनुसार आज के दिन कुछ लोग छोटी-छोटी बातों पर भावनात्मक रूप से असहज हो सकते हैं। ऐसे में आप अपना व्यवहार संतुलित रखने का प्रयास करें। किसी की आपसी लड़ाई में अपने आप को इन्वॉल्व करने का आज सही समय नहीं है। अपने साथी के साथ भी व्यवहार करते समय पुरानी बातों या पुराने घटनाक्रम या किसी विवरण का हवाला देते हुए बात करना नुकसानदायक हो सकता है।

आपका सवाल

प्रश्न:शिवालय में शिव जी पर काले तिल चढ़ाने से क्या लाभ होता है?
उत्तर:भगवान शिव की पूजा में यूं तो केवल जल कि अभिषेक से ही उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। आपकी आत्मिक शुद्धता और भाव पूर्णता अधिक महत्व रखती है। लेकिन फिर भी विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक चीजों को मूल रूप में भगवान शिव की पूजा में विशेष कर अभिषेक में काम में लिया जाता है। इसी क्रम में शनि, राहु, केतु आदि ग्रहों के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए काले तिल का उपयोग भगवान शिव की अभिषेक में दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, गंगाजल, पीले फूल, बेलपत्र आदि के बाद विशेष मनोकामना के साथ भगवान शिव को अर्पित करने से किसी भी प्रकार की नकारात्मकता और राहु, केतु और शनि के प्रभाव में कमी लाई जा सकती है। इसलिए भगवान शिव पर काले तिल अर्पित करने का विशेष महत्व है।


वास्तु प्रश्न

प्रश्न: यदि भवन में जल का बहाव गलत दिशा से हो तो क्या करें?

उत्तर: भवन में जल का बहाव उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। उत्तर या उत्तर पूर्व की ओर अंतिम तौर पर बहता हुआ जल घर की आर्थिक स्थिति के लिए अच्छे संकेत देता है। वहीं अगर घर का जल पश्चिम दिशा या दक्षिण दिशा की तरफ बहता है तो घर में रहने वालों के स्वास्थ्य और घर में अर्थव्यवस्था के असंतुलन को दर्शाता है। ऐसे में अगर जल अन्य दिशाओं की ओर बह रहा हो तो उसे घर के ढलान को बदलकर उत्तर दिशा की ओर ले जाया जा सकता है। उसके बाद भूमिगत प्लास्टिक के पाइप लाइन के जरिए ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।

कैसा रहेगा आपमा रिशते संबंधों का राशिफल?

रिश्ते संबंधों के लिए आने वाला सप्ताह कई तरह की चुनौतियों से भरा हो सकता है। जिसमें आसपास के लोग अलग-अलग अपेक्षाओं से आपके साथ व्यवहार करना चाहें। सप्ताह के पहले 2 दिन जहां एक ओर आर्थिक रूप से कशमकश से भरा हो सकता है। वहीं सप्ताह का मध्य व्यस्तता भरा रह सकता है। सप्ताह के अंतिम दिनों में आसपास की भावनात्मक संबंधों को ठीक करने के लिए एक दूसरे का सहयोग मिलने से व्यवस्थाएं फिर से पटरी पर आती हुई दिखाई दें। इस बीच कहीं कोई ऐसी घटना जो संबंधों में स्थाई चुनाव डाल सकती हो होने की संभावना भी रहेगी।

Aaj Ka Rashifal 23 April: कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य, पढ़ें अभी सिर्फ पत्रिका में

आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ

मेष:- आज का पूंजी निवेश लाभदायी रहेगा। कार्यस्थल पर मान सम्मान की प्राप्ति होगी। व्यापार में वृद्धि होने के कारण काम आपकी योजनाओं के अनुसार होंगे। वायु विकार से पीड़ित रहेंगे।

वृषभ:- समय रहते जरूरी दस्तावेजों को संभाल लेवें सामाजिक कार्यों में सम्मान प्राप्त होगा। स्थायी संपत्ति क्रय करने में जल्दी न करें। परिवार की समस्या का समाधान होगा। निजी कार्य की व्यस्तता रहेगी।

मिथुन:- दैवीय कार्यो में दिन बीतेगा। आज रचनात्मक काम होंगे। नवीन अनुबंध व समझौतों के कारण आपके लाभ मे वृद्धि होगी। जनकल्याण की भावना के कारण प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

कर्क:- पारमार्थिक कार्यो में धन लगेगा। सामाजिक कार्यों से सुयश मिलेगा एवं आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। व्यापार अच्छा चलेगा। परिवार से सहयोग मिलने से कार्य आसानी से पूरे होंगे। अपनी परिवारिक जिम्मेदारी की ओर विशेष ध्यान दें।

सिंह:- कार्य की सफलता से मनोबल मजबूत होगा। कार्य की अधिकता रहेगी। अजनबी व्यक्ति का विश्वास न करें धोखा मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में वृद्धि के योग हैं। सक्रिय होने के कारण संबंध व परिचय क्षेत्र बढ़ेगा।

कन्या:- कम बोलें अच्छा बोलें । सुख-समृद्धि बढ़ेगी। आर्थिक निवेश में सोच-समझकर निर्णय लेने पर लाभ होगा। स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी। परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा।

तुला:- व्यापार-व्यवसाय में चल रही उलझनों से परेशान रहेंगे। किसी परिजन के साथ अपने विशेष कार्य की पूर्ति के लिए देव स्थलो का भ्रमण करेंगे। लाभ होने की संभावना बन रही है। मित्र मिलन सम्भव है।

वृश्चिक:- दिन की शुरुआत में क्रोध हावी रहेगा। मन माफिक काम न होने से परिजनों पर नाराज होंगे।नौकरी में नया प्रस्ताव मिलेगा। धार्मिक रुचि बढ़ेगी। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में न पड़ें।

धनु:- नीवेश किए धन से अर्जित होने वाले वाले लाभ में विलंब होगा। संतान के लिए निर्णय लेने में दुविधा होगी। अर्थ व्यवस्था बिगड़नें से निर्माण कार्य की गति प्रभावित हो सकती है।

मकर:- कम समय में अधिक लाभ अर्जित करने के चक्कर में न उलझें। मेहनत करें। कार्यस्थल पर आपके पराक्रम की प्रशंसा बढ़ेगी। व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा। जल्दबाजी नुकसानदायक रहेगी।

कुम्भ:- आज विशेष उन्नतिकारक योगों के कारण मन में प्रसन्नता रहेगी। मन को भक्तिभाव में लगाने की कोशिश करेंगे। कार्यस्थल पर अनुकूल परिणाम के लिए सक्रियता आवश्यक है। भवन निर्माण के लिए ऋण लेना पड़ सकता है।

मीन:- आलस को त्याग कर काम करें। रुके कार्य में सफलता मिलेगी। पूंजी निवेश में सोच से अधिक लाभ होगा। अपनी कार्ययोजना और निर्णय पर अमल करना जरूरी है। किसी के प्रति आकर्षित होंगे।

Aaj Ka Rashifal 23 April: कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य, पढ़ें अभी सिर्फ पत्रिका में

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: सव्वाल-02
अयन: उत्तरायण
ऋ तु: ग्रीष्म
मास: वैशाख
पक्ष: शुक्ल


श्रेष्ठ चौघडि़ए: आज प्रात: 7-36 बजे से दोपहर 12-25 बजे तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा दोपहर बाद 02-02 बजे से अपराह्न 3-38 बजे तक शुभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 11-59 बजे से दोपहर 12-51 बजे तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।


तिथि: तृतीया जया संज्ञक तिथि प्रात: मात्र 7-48 बजे तक, तदन्तर चतुर्थी रिक्ता संज्ञक तिथि है। तृतीया तिथि में अन्नप्राशन, गान विद्या, सीमन्तकर्म, चित्रकारी और द्वितीया में कथित समस्त कार्य शुभ होते हैं। वैसे भी आज पूर्वी भारत में अक्षय तृतीया पर स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त हैं। जिसमें सभी कार्य शुभ सिद्ध होते हैं। चतुर्थी तिथि में शुभ व मांगलिक कार्य शुभ नहीं कहे गए हैं।


नक्षत्र: रोहिणी ''धु्रव व ऊध्र्वमुख'' संज्ञक नक्षत्र रात्रि 12-27 बजे तक, तदन्तर मृगशिर ''मृदु व तिडंकर्यमुख्'' संज्ञक नक्षत्र है। रोहिणी नक्षत्र में सभी पौष्टिक, विवाह, देवगृह, देवकृत्य, धन-संचय व सभी मांगलिक कार्य शुभ होते हैं।

Aaj Ka Rashifal 23 April: कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं तीन ज्‍योतिषाचार्य, पढ़ें अभी सिर्फ पत्रिका में

योग: सौभाग्य नामक नैसर्गिक शुभ योग प्रात: 8-21 बजे तक, तदुपरान्त शोभन नामक नैसर्गिक शुभ योग हैं।


विशिष्ट योग: रवियोग नामक शक्तिशाली शुभ योग रात्रि 12-27 बजे तक है। रवियोग-तिथि, वार, नक्षत्र जन्म कुयोगों की अशुभताओं को नष्टकर शुभकार्यारम्भ के लिए मार्ग प्रशस्त करता है।


करण: गर नामकरण प्रात: 7-48 बजे तक, तदन्तर रात्रि 8-06 तक वणिज नामकरण, तदन्तर भद्रा प्रारम्भ हो जायेगी।

व्रतोत्सव: आज विनायक चतुर्थी, अक्षय तृतीया (पूर्वी भारत में यथा पूर्वी झारखण्ड, पूर्वी उड़ीसा, पूर्वी बिहार, पं. बंगाल व आसाम आदि राज्यों में), रोहिणी व्रत (जैन) श्री मांतगी जयंती, बाबू कुंवर सिंह जयंती (बिहार) व विश्व पुस्तक दिवस है।


चन्द्रमा: चंद्रमावृष राशि में संपूर्ण दिवारात्रि है।

दिशाशूल: रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार आज दक्षिण दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।

राहुकाल (मध्यममान से): सायं 4-30 बजे से सायं 6-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।
सोमवार-24,अपे्रल: मानव एकता दिवस।
मंगलवार-25, अप्रेल: श्री आद्य शंकराचार्य जयन्ती, संत सूरदास जयन्ती।
बुधवार-26,अप्रेल: गंगा सप्तमी व पूजन, गंगोत्पत्ति, चन्दन छठ् (बंगाल में),
श्री रामानुजाचार्य जयन्ती, मेला गुमाणो माता करणपुर करौली (राज.)।
गुरुवार-27,अपे्रल: गुरु पुष्य योग।
शुक्रवार-28,अपे्रल: दुर्गाष्टमी, देवी बगलामुखी जयन्ती तथा गण्डमूल प्रारम्भ प्रात: 9-53 बजे से।
शनिवार-29,अपे्रल: श्री हरि जयन्ती, जानकी नवमी (स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त) तथा गण्डमूल सम्पूर्ण दिवारात्रि।
रविवार-30,अप्रेल: गुरु उदय सूर्य में प्रात: 7:30 बजे, अगस्त्य अस्त प्रात: 10-08 में, श्री महावीर स्वामी केवल्य ज्ञान (जैन) तथा गण्डमूल अपराह्न 3-30 बजे से।

शुभ कार्यारम्भ मुहूर्त शुभ मुहूर्त: उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज विपणि-व्यापारारम्भ, प्रसूति स्नान, वाहनादि क्रय करना, जलवा (अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त), सगाई-रोका, आठवां, पुंसवन व सीमन्तोन्नयन आदि के रोहिणी नक्षत्र में शुभ मुहूर्त हैं।
सोमवार-24,अप्रेल: प्रसूति स्नान नामकरण, अन्नप्राशन, विपणि-व्यापारारम्भ, शल्य चिकित्सा व हल प्रवहण के मृगशिर नक्षत्र में पंचमी में यथा आवश्यक शुभ मुहूर्त है।
बुधवार-26,अप्रेल: नामकरण, अन्नप्राशन व हल प्रवहण पुनर्वसु में।
गुरुवार-27,अप्रेल: विपणि-व्यापारारम्भ, हल प्रवहण, नामकरण, अन्नप्राशन, आठवां पूजन, पुंसवन, सीमन्तकर्म, शल्य चिकित्सा पुष्य नक्षत्र में।
शुक्रवार-28,अप्रेल: विपणि-व्यापारारम्भ व हल प्रवहण पुष्य में।
शनिवार-29,अप्रेल: विपणि-व्यापारारम्भ, अश्लेषा व मघा में, वाहन क्रय-करना, सगाई व रोका, मशीनरी प्रारम्भ, प्रसूति स्नान व जलवा आदि के अश्लेषा व मघा नक्षत्रों में। आज राम जानकी नवमी में स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त है।

वारकृत्य काय विवार को सामान्यत: स्थिर संज्ञक कार्य, राज्याभिषेक राजकीय कार्य, यान यात्रा, ललित कला सीखना, गाना-बजाना, नृत्य-संगीत आदि, पशु क्रय करना, जड़ी-बूटी व औषध आदि का संग्रह व उनका प्रयोग, धातु कार्य, शिक्षा-दीक्षा, लेना-देना, न्यायिक, परिचर्चा तथा यज्ञादि मन्त्रोपदेश आदि कार्य करने योग्य हैं।


आज जन्म लेने वाले बच्चे

आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (वा, वि, वु, वे) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि वृष है। वृष राशि के स्वामी शु्क्र देव हैं। इनका जन्म स्वर्णपाद से है। सामान्यत: ये जातक सुन्दर, आकर्षक, सत्य और मधुर भाषी, जनप्रिय कार्य पटु, कलाकार, दृढ़ भोगी, धनी और वासना सक्त होते हैं। इनका भाग्योदय लगभग 30 वर्ष की आयु तक होता है। वृष राशि वाले जातकों के भाग्योदय से यथेष्ट धन लाभ व मान-सम्मान में वृद्धि के योग हैं।


आपके पास भी है कोई सवाल तो हमें वाट्सअप करें- 8955003879

नए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में Living Heritage of Rajasthan पर 10 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में जयपुर विरासत फाउंडेशन ने आयोजन स्थल पर आगंतुकों के लिए अपने राजस्थान म्यूजिक म्यूजियम को रीक्रिएट किया है। इसमें कमायचा, रावणहत्था, अलगोजा और मोरचंग जैसे राजस्थान के 15 अद्वितीय लोक वाद्ययंत्रों को प्रदर्शित किया जा रहा है। डिस्पले में ऑडियो-विजुअल के माध्यम से राजस्थान के विभिन्न लोक संगीत समुदायों के साथ उनके इतिहास का वर्णन करने वाले पैनल भी हैं, जहां आगंतुक बायोस्कोप पर वीडियो के माध्यम से लोक संगीत का अनुभव कर सकते हैं।

dvcdfvfd.jpg

जयपुर विरासत फाउंडेशन के डायरेक्टर रक्षत हूजा ने प्रदर्शनी के बारे में कहा कि यह राजस्थान की लोक परम्पराओं को दर्शकों के साथ साझा करने का एक शानदार अवसर है। आने वाले समय में इस प्रदर्शनी को देशभर के विभिन्न स्थानों पर ले जाने की योजना है। प्रदर्शनी में 60 से अधिक पैनल्स, फोटो डिस्प्ले, कई मॉडल और लाइव डेमोंस्ट्रेशन का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसे द्रोणह फाउंडेशन से पूजा अग्रवाल, तान्या चतुर्वेदी और नित्या बाली ने क्यूरेट किया है। एग्जिबिट्स विभिन्न पार्टनर इंस्टीट्यूशन और ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बनाए गए हैं। यह स्व.निर्देशित मार्ग के माध्यम से राजस्थान की निर्मित विरासत, कला, शिल्प और रंगमंच को विषयगत रूप से शामिल करता है। यह प्रदर्शनी राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 28 अप्रैल तक आयोजित होगी जिसमें प्रवेश निशुल्क रहेगा।

एमएनआईटी जयपुर में ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस विभाग ने शिक्षा और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ के सहयोग से चल रहे Life Skills Management पर A Faculty Development Program का शनिवार को समापन हुआ। पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को आवश्यक जीवन कौशल और प्रबंधन तकनीकों से अवगत कराना था।
पाठ्यक्रम में कम्यूनिकेशन स्किल्स, टाइम मैनेजमेंट, डिसिजन मेकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, जेंडर सेंसेटिविटी, टेक्नीकल राइटिंग एंड पर्सनेलिटी डवलपमेंट जैसे विभिन्न विषयों को शामिल किया गया। सत्रों का संचालन अनुभवी एक्सपट्र्स ने किया। जिन्होंने सीखने की प्रक्रिया को आकर्षक और प्रभावी बनाने के लिए इंटरेक्टिव और व्यवहारिक तरीकों को शामिल किया। सरकारी और निजी संस्थानों के शिक्षाविदें और शोध विद्वानों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने पाठ्यक्रम में भाग लिया। प्रतिभागियों से प्राप्त प्रतिक्रिया अत्यधिक सकारात्मक थी। कई लोगों ने जीवन कौशल प्रबंधन से संबंधित अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया।
समापन सत्र की अध्यक्षता एनआईटीटीटीआर चंडीगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पीके सिंगला ने की। सत्र में एमएनआईटी की ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस विभाग की डॉ. दीप्ति शर्मा, डॉ. प्रीति भट्ट, को-ऑर्डिनेटर और डॉ.निधि बंसल, को-ऑर्डिनेटर के भाषण शामिल थे। जिन्होंने पाठ्यक्रम पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की और प्रतिभागियों से प्रतिक्रिया साझा की। मुख्य अतिथि डॉ. पीके सिंगला ने कोर्स की सफलता पर आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई दी और आज की दुनिया में जीवन कौशल प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया। सत्र का समापन प्रतिभागियों के साथ प्रतिक्रिया और बातचीत के साथ हुआ। जिन्होंने मूल्यवान सीखने के अनुभव के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

जयपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में शनिवार को 406 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही 2 मरीजों की मौत भी हुई है। झालावाड़ जिले में 2 मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा कोरोना के मामले जयपुर में सामने आ रहे हैं। शनिवार को जयपुर में 65 पॉजिटिव मिले हैं। जयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 953 हो गई है। वही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3780 हो गई है। प्रदेश में चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को 9826 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसके आधार पर उदयपुर में 38, सिरोही में 8, सीकर में 11, सवाई माधोपुर में एक, राजसमंद में दो, प्रतापगढ़ में आठ, पाली में 18, नागौर में एक, जोधपुर में 38, झुंझुनू में दो, झालावाड़ में पांच, जैसलमेर में दो, हनुमानगढ़ में 5, गंगानगर में 15, डूंगरपुर में 22, चूरू में 7, चित्तौड़गढ़ में 37, बीकानेर में 21, भीलवाड़ा में 7, भरतपुर में 40, बांसवाड़ा में 23, अलवर में 9 और अजमेर में 35 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 366 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

जयपुर। रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण मामले को लेकर चल रहा धरना शनिवार को समाप्त हो गया। मीणा के परिजनों और सरकार के बीच हुई वार्ता में सभी मांगों पर सहमति बनी है। जिसके बाद परिवारजन रामप्रसाद के अंतिम संस्कार को लेकर राजी हो गए हैं। मीणा के पैतृक गांव कोटखावदा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। धरना स्थल पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ परिवारजनों और सांसद किरोड़ी लाल मीणा की वार्ता हुई। इसमें तय हुआ कि रामप्रसाद आत्महत्या प्रकरण की 15 दिन में जांच करने के बाद जितने भी दोषी है, उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

साथ ही कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का भी रामप्रसाद ने वीडियो में नाम लिया था। इसकी भी जांच कराई जाएगी। वहीं रामप्रसाद के पुत्र को संविदा पर नौकरी के साथ ही परिवार को एक डेयरी बूथ दिया जाएगा। इसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया है। परिवारजनों को 50 लाख रुपए की सहायता देने की किरोड़ी पहले ही घोषणा कर चुके हैं। इससे पहले शनिवार को धरना स्थल पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पहुंचे। उन्होंने परिवारजनों से मुलाकात की और अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी भी जताई।

ये है मामला

गौरतलब है कि राजामल का तालाब में रहने वाले रामप्रसाद ने आत्महत्या कर ली थी। उसने एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सहित कुछ लोगों पर उनके मकान का निर्माण नहीं करने देने के आरोप लगाए थे। रामप्रसाद के आत्महत्या करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे मामले पर नाराजगी जताई और निगम प्रशासन को हाथोंहाथ रामप्रसाद क मकान के पास बन रही होटल को तोड़ने के निर्देश दिए थे।

जयपुर. शास्त्री नगर इलाके में एक युवक शादी करने पहुंचा तो वरमाला के दौरान जिस युवती गीता से उसकी शादी तय हुई थी वह बदल गई। युवक व उसके परिजन ने ऐतराज जताया। इस पर शादी करवाने वालों ने तर्क दिया कि गीता हो या ज्योति क्या फर्क पड़ता है। इज्जत बचाने के चक्कर में शादी हो गई। कुछ ही दिन में युवती घर से जेवर लेकर फरार हो गई। कर्ज के तले दबे युवक ने सदमे में आकर आत्महत्या कर ली।

मृृतक के भाई इंद्रा वर्मा कॉलोनी निवासी प्रदीप शर्मा ने दी रिपोर्ट में बताया वे अपने भाई राजू शर्मा की शादी के लिए लड़की ढूंढ़ रहे थे। इस दौरान परिचित दौसा निवासी मोहन लाल शर्मा और उसका बेटा रवि शर्मा ने उनकी मुलाकात सिरसा हरियाणा, निवासी सूरज शर्मा व संगीता देवी से करवाई। उन्‍होंने शादी के लिए उनकी बेटी गीता दिखाई। शादी के‍ लिए पांंच लाख रुपए और सारा खर्च वर पक्ष को ही वहन करना था।

तय समय पर शादी के दिन दूसरी लडकी ज्योति भेज दी गई। दूल्हे राजू को बताया गया कि गीता ने शादी करने के लिए मना कर दिया है। लोक लाज का भय आरोपियों ने दिखाकर राजू की शादी ज्योति नाम की युवती से करवा दी। शादी के एक महीने बाद ज्‍योति घर से जेवर और नकदी लकर फरार हो गई।

इस संबंध में राजू ने शादी तय करवाने वालों से संपर्क किया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। अंंत में परेशान होकर राजू ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सनातन धर्म के रक्षक भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को समस्त ब्राह्मण संगठनों के साथ—साथ अन्य समाजों की ओर से महाराणा प्रताप आडिटोरियम में सामूहिक पूजन कार्यक्रम हुआ। संयोजक व्यवस्थापक विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया और परशुराम सेना अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि ब्राह्मण संगठनों के अलावा राजपूत सभा, सिंधी समाज, कायस्थ महासभा, गुर्जर समाज, सोनी समाज और अन्य कई अन्य समाजों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

देखें फोटो/वीडियो: परशुराम जन्मोत्सव शहरभर में निकली शोभायात्राएं

एक निजी अस्पताल के निदेशक पंकज सिंह ने ब्राह्मण समाज को विप्र हेल्थ कार्ड की सौगात दी। जिसके तहत विप्र महिला की नोर्मल और सीजेरियन डिलेवरी फ़्री, नवजात बच्ची को 11000 रूपए नकद, कॉलेज तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। विप्र समाज की सिफ़ारिश पर मरीज को 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। कार्यक्रम में संदेश दिया कि प्रदेश—देश का विकास तभी हो पाएगा जब सभी समाज मिलकर देश की तरक्की में एक साथ होकर कार्य करेंगे। कार्यक्रम में सभी समाजों ने मिलकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

देखें फोटो/वीडियो: परशुराम जन्मोत्सव शहरभर में निकली शोभायात्राएं

ब्राह्मण समाज राजस्थान की ओर से परशुराम जयन्ती के अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्रदेशाध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम जयपुर में सीकर रोड स्थित मुख्यालय पर हुआ।

परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आराध्य देव गोविंद देव जी के मंदिर में राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड इकाई गोविंद नगर पूर्व के द्वारा साँयकाल दीपॉ द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया संयोजक रामावतार वशिष्ठ ने बताया कि इस अवसर पर रोशन लाल भारद्वाज,गिरिराज वशिष्ठ, पवन वशिष्ठ, संजीव आत्रेय, स्नेह लता शर्मा, सूर्य प्रकाश वशिष्ठ, राजेश जोशी,विष्णु शर्मा, पप्पू शर्मा और समाज के प्रबुद्ध जन व महिलाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

देखें फोटो/वीडियो: परशुराम जन्मोत्सव शहरभर में निकली शोभायात्राएं

चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी मंदिर में महंत गोपालदास के सान्निध्य में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के तहत चित्रपट के समक्ष पूजा अर्चना की गई। युवाचार्य पं.योगेश शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम ने ब्राह्मण कुल में जन्म लेकर ना केवल वेद शास्त्रों का ज्ञान हासिल किया, बल्कि इस ज्ञान के प्रकाश से समूचे ब्रह्मांड को रोशन भी किया। सनातन धर्म के रक्षक भगवान परशुराम शास्त्र के ज्ञाता भी थे।

सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से जगतपुरा इंदिरागांधीनगर के विभिन्न सेक्टर में परशुराम भगवान शोभायात्रा निकाली। समन्वयक मधुसूदन मिश्रा ने बताया कि शुरुआत सेक्टर एक शनि मंदिर से गणेश वंदना एवं भगवान का अभिषेक करके जयघोष से हुई। 1 से 14 सेक्टरों तक यात्रा में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। डॉ.अखिल शुक्ला, डॉ. रमेश मिश्रा, अनिल पाठक, हितेंद्र भारद्वाज, कपिल पचौरी, जया तिवारी एवं प्रमिला मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

राजस्थान पत्रिका के झालाना कार्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियां और संभावनाओं विषय पर एक टॉक शो का आयोजन किया गया। इसमें यादव ने कहा कि सभी का ध्यान अच्छे परिणाम और रोजगार पर रहता है। इस बीच छात्रों का सामाजिक विकास नहीं हो पाता।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, आरयूएचएस कुलपति सुधीर भंडारी और राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति राजीव जैन ने शिरकत की। इस मौके पर जयपुर के निजी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अतिथियों से संवाद किया। इस दौरान कुछ समस्याएं बताई तो कुछ सुझाव भी दिए।

एजुकेशन फेयर के पोस्टर का विमोचन

राजस्थान पत्रिका की ओर से 19 से 21 मई तक एजुकेशन फेयर 'एजुफेस्ट 2023' अरावली मार्ग, शिप्रापथ स्थित मानसरोवर एग्जिबिशन ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। फेयर में देश ही नहीं विदेश के शीर्ष शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय भाग लेंगे। इस दौरान अतिथियों और संस्थानों के प्रतिनिधियों ने एजुकेशन फेयर के पोस्टर का विमोचन किया। इस फेस्ट के मुख्य प्रायोजन ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी है।

एजुकेशन फेयर से संबंधित जानकारी के लिए
9828473938,9928015903, 9799391237 नंबर पर
सम्पर्क करें।

पहले जहां किताबें पढ़ने और उनकी जानकारी साझा करने का दायरा सीमित था, अब इन क्लब्स के जरिए लोग किताबों के प्रति अपने प्रेम को दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। शहर में ऐसे बुक क्लब्स मौजूद हैं, जो साहित्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ जयपुरवासियों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।

देखें फोटो/वीडियो: बुक क्लब ने कैसे किताबों को पढ़ना बनाया रोचक

जयपुर बुक लवर्स क्लब भी बुक रीडिंग के जरीए समाज में बेहतर बदलाव ला रहा है। क्लब के सदस्य प्रशांत ने बताया कि जहां लोग पहले एक ही किस्म की बुक्स पढ़ना पसंद करते थें और बाजार में इतनी सारी बुक्स उपलब्ध होने से वह अन्य लेखकों की किताबों को पढ़ने से झिझकते थे, अब क्लब्स में लोगों से मिलकर किताबों पर बातचीत करने के साथ नए विषयों पर किताबें पढ़ने के लिए उत्सुक रहते है। जयपुर बुक क्लब ऑफलाइन व हायब्रिड मोड मीटअप सेशन करते है जहां बुक एक्सचेंज प्रोग्राम को अलावा मेंबर्स को किताबे पढ़ने के लिए प्रोत्साहन किया जाता है।

देखें फोटो/वीडियो: बुक क्लब ने कैसे किताबों को पढ़ना बनाया रोचक

"हिंदी और अंग्रेजी में किताबें पढ़ रहे छोटे बच्चे, कोविड में डिजिटल मीटिंग में स्लाइड बनाकर प्रस्तुत करते थे कहानी"
यह कहना है अंशू हर्ष का जो पिक अ बुक, जूनियर बुक क्लब की राजस्व संचालक है। बच्चों में रीडिंग हैबिट को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुए क्लब में बच्चे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में किताबें पढ़ते है। साथ ही उसके बारे में चर्चा भी करते हैं। क्लब के सदस्य नवीन अग्रवाल ने बताया कि क्लब को जॉइन करने से उनके बच्चों में बुक्स पढ़ने की उत्सुकता बढ़ी है, उनके सोचने-बोलने की क्षमता में बदलाव आने से उवका आत्मविश्वास बढ़ा है।

बच्चों को सुधा मूर्ति की किताबें पढ़ना पसंद
बच्चो के अनुसार उन्हें सुधा मूर्ति की किताबे पढ़ना पसंद हैं। साथ ही उनकी रूचि पौराणिक कथाओं से लेकर मोटिवेशनल किताबें जैसे 5 एएम क्लब पढ़ने में भी है। जो उनके लिए पब्लिक स्पीकिंग की राह को भी आसान बना रहा है।

छोटे बच्चों के लिए यह किताबें बेहतर
छोटे बच्चों में किताबों के प्रति रूची को बढ़ाने के लिए अभिभावक रंग बिरंगे पिक्टॉरीअल बुक से शुरुआत कर सकते हैं। बच्चों में पढ़ने और लिखने की रूची बढ़ने से, आने वाले वर्षों में शहर में भी बड़े पैमाने पर बच्चों के लिए लिटरेचर फेस्टिवल होने की संभावना है।

जयपुर। खोह नागोरियान स्थित कुन्दनपुरा में ग्रामीण अनशन पर बैठे है। लोगों का कहना है कि कुन्दनपुरा गांव को आवप्ति से मुक्त कराने के लिए और गंगा मार्ग दौ सो फीट में आ रहे मकानों के टूटते-फुटने का मुआवजा दिलवाने सहित जमीन के बदले जमीन मुफ्त में देने के लिए आवासन मंडल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभुदयाल उदेनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री से लेकर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों तक शिकायत की। उसके बावजूद हमें न्याय नहीं मिला। मजबूर होकर 6 दिन से अनशन कर रहे है। अब तक कोई भी अधिकारी मौके पर वार्ता करने नहीं आया है। गांव की सैकड़ों महिलाओं ने शनिवार को अनशन स्थल पर चूल्हा जलाकर भोजन बनाकर विरोध प्रकट किया।

ग्रामीणों का कहना है कि राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा इन्दिरा गांधी नगर के गंगा मार्ग में 200 फुट रोड के लिए कुन्दनपुरा वासियों के लगभग 150 मकानों को तोड़कर बिना मुआवजा और न ही अन्यत्र जमीन दिए लोगों के आवासीय जगह को अवाप्त करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए स्थानीय निवासियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इस मामले में हाउसिंग बोर्ड अपनी मनमानी पर उतर आया है। अवाप्त जमीन के बदले पीड़ितों को दिए जाने वाले भूखंड के लिए रिजर्व प्राइस के तहत राशि मांगी जा रही है। आवासन मंडल की ओर से उन्हे इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर एक से पांच तक में नि शुल्क जमीन दी जाएं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो एससी समाज के नेताओं तथा संगठनों के साथ मिलकर इस आंदोलन को प्रदेश व्यापी बनाया जाएगा। इस दौरान अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल नवल, कांग्रेस नेता करण सिंह खाचरियावास, राजस्थान यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा वर्मा व अन्य भी धरने में शामिल हुए।

जयपुर । राजधानी जयपुर में अब घुटने, जोड़ों का इलाज रोबोटिक तकनीक से होगा। भण्डारी अस्पताल में शनिवार को रोबोटिक जॉईट रिप्लेसमेंट सर्जरी सेंटर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि विधायक अशोक लाहोटी रहे। लोगों ने प्रत्यारोपण सर्जरी सेंटर की मशीन की कार्य प्रणाली को देखा और समझा। सेंटर हैड डॉक्टर राजीव गुप्ता ने बताया कि रॉबोटिक सर्जरी के बाद बहुत तेज़ी से मरीज़ को फ़ायदा मिलेगा और बहुत जल्दी रिकवरी होगी। इस दौरान डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि विदेशों में लगातार रोबोट की सहायता से इलाज का उपयोग बढ़ रहा है और देश में भी रोबोट का प्रचलन बढ़ना शुभ संकेत है। विदेशों में इलाज बहुत महंगा होता है। लेकिन हमारे देश में इलाज इतना महंगा नहीं है। अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग के निदेशक एवं वरिष्ट हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव गुप्ता एवं डॉ अंकुर गुप्ता द्वारा बताया गया कि राजस्थान में पहली बार ऐसा रोबोटिक नी (घुटना) रिप्लेसमेंट का शुभारंभ किया गया है। वृद्धावस्था में होने वाली जोड़ों की समस्या के लिए घुटना बदलने की सर्जरी अब तक एक सामान्य पारंपरिक उपचार है। अब तक हो रही टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की सफलता दर 90-95 प्रतिशत है। रोबोटिक तकनीक के साथ सटीकता दर 99 प्रतिशत तक है।

Sudan crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूडान में चल रहे संघर्ष को देखते हुए वहां फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लेकर चिंता व्यक्त की है। सूडान में जारी संकट को देखते हुए आवासीय आयुक्त कार्यालय और राजस्थान फाउंडेशन को वहां फंसे 40 लोगों को सुरक्षित निकालने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसके लिए सरकार व आवासीय आयुक्त ने किसी भी तरह की सहायता या सूचना के के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

विदेश मंत्रालय को दी गई सूची के अनुसार बताया जा है कि लगभग 40 राजस्थानी सूडान में फंसे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से मुख्यमंत्री ने सूडान की स्थिति का संज्ञान लेते हुए आवासीय आयुक्त कार्यालय एवं राजस्थान फाउंडेशन को राजस्थानियों को सुरक्षित लाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस पर मुख्‍य आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक बुलाकर इस मामले में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि उन्होने सूडान में फंसे राजस्थानियों के मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए वापस अपने देश में सुरक्षित लाने को कहा गया है। सरकार द्वारा उनकी सूची सभी जिलों से प्राप्त करने की भी कोशिश की जा रही है। ताकि विदेश मंत्रालय से समन्वय स्थापित कर फंसे हुए अन्य राजस्थानियों को शीघ्र वापस लाने हेतु हर संभव प्रयास किये जा सके।
इस बारे में विदेश मंत्रालय द्वारा बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में राजस्थान के आवासीय आयुक्त एवं उप आवासीय ने भाग लिया। बैठक में शामिल राजस्थान के आवासीय आयुक्त ने राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से प्राप्त 40 फंसे हुए राजस्थानियों की सूची अधिकारियों को उपलब्ध करायी। इसके ल‍िए हेल्पलाइन नम्बर +91 83060 09838, 0141-2229111, और 011-23070807 जारी क‍िए गए हैं। इसके साथ ही जिला कलक्टरों को भी इस संबंध में सूचित कर सूडान में फंसे हुए राजस्थानियों की जानकारी तथा उनके रिश्तेदारों के सम्पर्क सूत्र इत्यादि भी मंगवाये जा रहे है।

सौहार्द-भाईचारे का पर्व ईद-उल-फितर शनिवार को राजधानी में परंपरागत तरीके से मनाया। नमाजी और रोजेदार सुबह ईदगाहों, मस्जिदों व इबादतगाहों में पहुंचे। शहर की मुख्य नमाज ईदगाह में चीफ काजी राजस्थान खालिद उस्मानी ने करवाई। पूरे शहर से लाखों की तादाद में नमाजी यहां पहुंचे। पुरानी चुंगी तक नमाजियों की भीड़ रही। समाजजनों ने गले शिकवे दूर कर परस्पर गले लगकर ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद जकात देने का दौर चला। किसी ने जरूरतमंदों को सेवइयां बांटी तो किसी ने कपड़े दान किए। बाद में मुस्लिम घरों में दस्तारखान सजाए गए, जिनमें मेहमानों, रिश्तेदारों को विभिन्न पकवान परोसे गए।

देखें फोटो/वीडियो: अकीदत के साथ अदा की ईद उल फितर की नमाज

देश बनेगा आत्मनिर्भर, विदेशों में बढ़ेगी धमक
उस्मानी ने संदेश में कहा कि हर धर्म में ईश्वर ने अलग—अलग नामों से रोजा दिया है। देश की तरक्की के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की जरूरत है, जिससे देश आत्मनिर्भर बन सके। इससे विदेशों में भारत की धमक बढ़ेगी। जकात से किसी जरूरतमंद को रोजगार के लिए साधन उपलब्ध करवाए। देश में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देना चाहिए। कोई ङ्क्षहसा न करेंं । शहर मुफ्ती रमजान की अहमियत बयान की। मौलवी महफूज नासिर सहित अन्य धर्मगुरु मौजूद रहे।

देखें फोटो/वीडियो: अकीदत के साथ अदा की ईद उल फितर की नमाज

सौहार्द की मिसाल
ङ्क्षहदू भाइयों ने नमाजियों पर बरसाए फूल
ङ्क्षहदू मुस्लिम एकता सामाजिक समिति, शास्त्री नगर की ओर से ईदगाह में समिति के ङ्क्षहदू भाइयों ने नमाजियों पर पुष्प वर्षा की। फिरोजउद्दीन ने बताया कि अध्यक्ष ज्ञानचंद खंडेलवाल, सचिव निजाम भाटी, कैलाश चंद यादव, अशोक संतानी ने नमाजियों पर फूल बरसाकर गंगा जमुना तहजीब को पेश किया।

जामा मस्जिद में नमाज मु्फ्ती अमजद अली, संसारचंद्र रोड स्थित मीर जी का बाग की मस्जिद में सज्जादानशीन डॉ. सैयद हबीब उर रहमान निया•ाी की सरपरस्ती में नमाज अदा हुई। शास्त्री नगर स्थित दरगाह हजरत दाता अमानीशाह, कर्बला में हुसैनी छोटी मस्जिद, चारदरवाजा स्थित दरगाह सहित पूरे शहरभर की मस्जिदों में नमाज अदा हुई। इस दौरान प्रदेश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ की।

चारदरवाजा, दिल्ली रोड स्थित शिया जामा मस्जिद में मौलाना सैयद नाजिश अकबर काजमी और शिया ईदगाह बास बदनपुरा में भी नमाज अदा कराई। नमाजियों ने असहाय तबके की मदद की। दरगाह अमानीशाह में मुफ्ती हिफजुरहमान ने नमाज अदा कराई।

Rajasthan Government News: विधानसभा चुनावों के नजदीक आने साथ ही राज्य की गेहलोत सरकार भी एक्शन मोड में आने लगी है। प्रदेश में नई नगरपालिकाओं और तहसीलों के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम जनता को लाभ पुहंचाने के लिए तबाड़तोड़ फैसले करना शुरू कर दिया है। आमजन एवं वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जनउपयोगी घोषणाएं की हैं। इसके लिए सभी जिलों में 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जाएंगे।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आमजन को उनके अधिकारों जनहितैषी योजनाओं और उनकी पात्रता की संपूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना महंगाई राहत कैंपों का प्रमुख उद्देश्य है। उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई महंगाई राहत कैंपों हेतु ऐसे स्थानों का चयन किया गया है जहां आमजन की आवाजाही रहती है। इसलिए अगले सप्ताह से जयपुर में चरणबद्ध रूप से स्थाई महंगाई राहत कैंप आयोजित होंगे। इस अवधि के दौरान जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं शहरी क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान भी चलाया जाएगा। इन अभियानों में लगने वाले प्रत्येक शिविर के साथ-साथ दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप (मोबाइल कैंप) भी लगाए जाएंगे।

महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में योजनाओं के संबंध में घोषित किये गए नए लाभ या बढ़े हुए लाभ केवल उन्हीं परिवारों/लाभार्थियों को देय होंगे जो महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। कैंपों में रजिस्ट्रेशन निःशुल्क होगा। रजिस्ट्रेशन किये जाने पर लाभार्थी को इसकी सूचना तुरंत ही पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी। कैंप में सम्मिलित योजनाओं में रजिस्ट्रेशन उपरांत लाभार्थी परिवार को पात्रता अनुसार मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया जाएगा। महंगाई राहत कैंपों की संपूर्ण जानकारी mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in एवं टोल फ्री नंबर 181 पर भी उपलब्ध होगी।

उन्होने बताया कि गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं प्रत्येक नगरीय निकाय वार्ड में दो दिवसीय शिविर लगाए जाएंगे। जिनके साथ-साथ महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जाना है। किसी भी लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रति लाने हेतु बाध्य नहीं किया जाएगा। यदि लाभार्थी दस्तावेज की फोटोप्रति लाए/मोबाइल पर दिखाये या मौखिक रूप से भी जन आधार नंबर इत्यादि की जानकारी दे तो भी लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

इन योेजनाओं में होंगे काम
बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओें के लिए)
बिजली योजना (किसानों के लिए)
नामान्तकरण संबंधी मामले
मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
भूमि विभाजन संबंधी मामले मामले
मनरेगा-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
भू प्रबन्धन संबंधी इन्द्राज दुरुस्ती के,धारा 136 से संबंधित प्रकरण
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
राज्य सरकार एवं निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन वाद संबंधी मामले
सीमा व रास्ते संबंधी मामले एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरण
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
मुख्यमंत्री बीमा योजना
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
बिजली पानी सड़क सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़े कार्यों का मौके पर निस्तारण

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.