>>: Digest for April 29, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

राजसमंद. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से अब बस सारथी योजना के तहत सख्ती की जाएगी। इसके लिए संशोधित बस सारथी योजना 2023 एक मई से लागू होगी। इससे बिना टिकट दिए यात्रा करवाने वाले परिचालकों को ब्लैक लिस्ट करने और सिक्योरिटी राशि जब्त के नियमों में कुछ सख्ती की गई है।
प्रदेश में रोडवेज बसों और कार्मिकों की कमी से जूझ रही है। राजस्थान पथ परिवहन निगम की ओर से बस सारथी योजना 2021 प्रारंभ की गई थी। रोडवेज के जानकारों के अनुसार इसके तहत रोडवेज बसों में चालक और परिचालकों को सारथी योजना के तहत अनुबंधित किया जाता था। चालक और परिचालकों की कमी के कारण रोडवेज में इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते सरकार ने इसके नियमों में कुछ बदलाव किया है। यह एक मई से प्रदेश में लागू होगी। इसमें बिना टिकट यात्रा कराने वाले चालकों को ब्लैक लिस्ट करने और सिक्योरिटी राशि जब्त करने की सख्ती की गई। रोडवेज के बेड़े में नई बसें जल्द सम्मलित होगी। ऐसे में इनका संचालन अनुबंध के आधार पर किया जाना प्रस्तावित है। पहले पांच रिमार्क पर परिचालक को ब्लैक लिस्ट किया जाता था। उल्लेखनीय है कि गत दिनों राजसमंद आगार के मुख्य प्रबंधक और टीम ने प्रतापगढ़ डिपो की बस के परिचालक को यात्रियों को बिना टिकट यात्रा कराए जाने पर रिमार्क लगाया था। बस सारथी योजना 2021 के तहत पांच रिमार्क होने के चलते प्रतापगढ़ आगार प्रबंधक ने परिचालक को ब्लैक लिस्ट कर सिक्योरिटी राशि जब्त की है।

बस सारथी योजना 2023 (इस आधार पर होंगे ब्लैक लिस्टेड)
- 10 या उससे अधिक सवारी बिना टिकट मिलने पर
- 5 से 9 सवारी बस में बिना टिकट दो बार मिलने पर
- एक से 5 सवारी बिना टिकट मिलने के तीन रिमार्क पर
- चैकिंग टीम को ईटीआईएम मशीन नहीं देने और दुरव्यवहार करने पर
फैक्ट फाइल
- 9 परिचालक बस सारथी योजना के तहत कार्यरत
- 15 चालक सहारा एजेंसी के मार्फत कार्यरत
- 13 हजार अब बस सारथी को प्रतिमाह मिलेंगे
- 9 हजार रुपए चालक को प्रतिमाह मिलेंगे

राजसमंद. जिला मुख्यालय पर 5-6 मई को होने वाले संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई।
बैठक में उन्होंने कहा कि नाथद्वारा में होने वाले संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारी और संबंधित जिला कलक्टर और जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके, उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार कर उनको स्वावलम्बी बनाने के साथ ही युवाओं में विभिन्न कला, कलात्मक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रतिभाओं की खोज करना तथा युवा कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना है। उन्होंने बताया कि चयनित युवा प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करना एवं संबंधित कला में उनकी योग्यताओं में वृद्धि करने के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराना, ग्रामीण पारंपरिक कलाओं को प्रचारित करना युवा महोत्सव का मुख्य उद्वेश्य है । अध्यक्ष लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार का बजट युवाओं को सर्मपित किया है। इसके अंर्तगत युवाओं के सर्वागीण विकास और उत्थान के लिए 500 करोड़ का बजट स्वीकृत कर युवा कल्याण कोष बनाया है। इसके तहत राजसमन्द में 5-6 मई को संभाग स्तरीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव राजस्थान युवा बोर्ड के माध्यम से संबंधित जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा, जिला बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति उपाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, नगरपरिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, मंदिर मंडल नाथद्वारा सीईओ जितेन्द्र ओझा, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा, सीडीईओ राजेन्द्र गगड, डीईओ नूतन प्रकाश जोशी, एडीईओ शिव कुमार व्यास, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक रश्मी कोशिक आदि उपस्थित रहे।

6 जिलों के कलाकार लेंगे भाग
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि 5 व 6 मई को होने वाला हल्दीघाटी युवा महोत्सव संभाग स्तरीय कार्यक्रम है। इसमें उदयपुर संभाग के चितौडगढ़़, डूंगरपुर, राजसमन्द, उदयपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा से युवा भाग लेंगे। इसमें चित्रकला, सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, नाटक, शास्त्रीय नृत्य कत्थक, भरत नाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कचिपुरी, शास्त्रीय एकल गायन (हिंदुस्तानी गायन), आशुभाषण, शास्त्रीय वाद्ययंत्र-सितार, बांसुरी, तबला, मृदंग, वीणा, हारमोनियम, गिटार, फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, मांडणा, भित्ति-चित्र, लंघा मांगणिहार, कठपुतली, खड़ताल,मोरचंग, भपंग आदि प्रतियोगिताएं होगी। इसमें हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा।
यूं करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस महोत्सव में इच्छुक 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की ओर से प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। उन्होंने बताया कि हल्दीघाटी युवा महोत्सव में रजिस्ट्रेशन करवाने की अंतिम 3 मई हैं।

राजसमंद. 14 साल की नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी को यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-1012 (पॉक्सो) की विशेष अदालत के न्यायाधीश सुनील कुमार पंचोली ने तीन साल की कठोर कैद व 5000 रुपए के जुर्माने की सजा से दंडित किया।
विशिष्ट लोक अभियोजक राहुल सनाढ्य ने बताया कि 10 जुलाई, 2020 को पीडि़ता ने थाना अधिकारी पुलिस थाना दिवेर के समक्ष एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें बताया कि शाम करीब 7 बजे सोहनलाल ने उनके मकान के बाहर से उसे आवाज दी कि थोड़ा शहद लेकर आए, उसे जरूरत है। पीडि़ता घर से शहद लेकर करीब 7:30 बजे सोहनलाल के घर गई। उसके साथ मौसी भी थी, जो घर के बाहर खड़ी रही। मकान में जाकर शहद देने पर सोहनलाल ने उसे अंदर कमरे में रखकर आ जाने को कहा। वह कमरे में शहद रखने गई तो सोहनलाल पीछे कमरे में आ गया और उसका हाथ पकड़कर जोर-जबरदस्ती करने लगा। पीडि़ता मौका देखकर कमरे से भाग गई तथा बाहर जाकर यह बात मौसी व भाभी को बताई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया व सोहनलाल के विरुद्ध पॉक्सो न्यायालय में आरोप-पत्र पेश किया।
पीडि़त बालिका व राज्य सरकार की ओर से पैरवी करते हुए विशिष्ट लोक अभियोजक राहुल सनाढ्य ने 23 गवाहों के बयान कोर्ट में परीक्षित करवाए तथा 20 दस्तावेज पेश किए। न्यायालय ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी सोहनलाल पुत्र राजूराम निवासी मादा की बस्सी को दोषी माना।

पॉक्सो और एसएसी/एसटी एक्ट में हुई सजा
धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत 3 वर्ष का कठोर कारावास तथा 3000 रुपए जुर्माना
धारा 3 (1)(डब्ल्यू) (आई) एससी/एसटी एक्ट में 1 वर्ष का कारावास तथा 1000 रुपए जुर्माना
धारा 3(2)(वी)(ए) एससी/एसटी एक्ट के तहत 1 वर्ष का कारावास तथा 1000 रुपए जुर्माना

केलवा. कस्बे में पिछले लम्बे समय से 10 दिन में एक बार पेयजल आपूर्ति से ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को कस्बे की महिलाओं सहित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। कस्बे में लम्बे समय से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। वहीं, अब गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, जिसके बावजूद दस दिन में एक बार मात्र 15 मिनिट के लिए ही जलापूर्ति की जा रही है। इस दौरान भी काफी कम दबाव से आपूर्ति के कारण कस्बेवासी पीने जितना पानी भी नहीं भर पाते हैं। ऐसे में खासतौर पर महिलाओं को भीषण गर्मी के दौर में भी पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ता है। इसको लेकर शुक्रवार को कस्बे के रामदेवरा मन्दिर के पास मुख्य मार्ग पर महिलाओं सहित ग्रामीणों ने काफी देर तक खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन करते हुए कस्बे में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग की है। ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार नारायण प्रसाद शर्मा, उपसरपंच रामलाल तेली, जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता गुप्तसिंह जाटव, कनिष्ठ अभियन्ता मोहम्मद सलीमुदीन, राजस्व अधिकारी शांतिलाल कुमावत आदि मौके पर पहुंचे। इन्होंने ग्रामीणों को कस्बे में अब से पांच दिन के अंतराल पर एक घण्टे तक जलापूर्ति का आश्वासन दिया। इस दौरान चुन्नीलाल रैगर, मोहनलाल, सोहनलाल, प्रमोद रैगर, भगवती देवी, राधा खटीक, मंजु धोबी, कन्हैयालाल कलाल, माधवलाल धोबी बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.