>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
Rape: बलात्कार का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के डेढ लाख रुपए हड़पे Thursday 27 April 2023 12:52 PM UTC+00 (1.5 lakh rupees were grabbed from the victim by threatening to make the rape video viral) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके में ईंट भट्टे पर मजदूरी करने वाली महिला ने मुनीम पर दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने तथा डेढ़ लाख रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी राजेश बाफना ने बताया की महिला ने बताया कि वह ईंट भट्टे पर मजदूरी करती थी। वहां मुनीम कृष्णकुमार से उसकी जान पहचान हो गई। डेढ़ वर्ष पूर्व उसने उसे जाल में फंसाकर उसका देह शोषण कर वीडियो बना लिया। जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसने उसके करीब डेढ़ लाख रुपए भी हड़प लिए। आरोप लगाया कि मुनीम की पत्नी भी उसे जान से मारने की धमकी व जातिसूचक गालियां देती है। समाज में बदनामी के डर से पहले तो वह चुप रही, लेकिन अब हिम्मत जुटाकर उसने मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। |
राजस्थान का बेटा आर्यन वर्ल्ड चैंपियनशिप में करेंगे भारत को रिप्रेजेंट Thursday 27 April 2023 01:41 PM UTC+00 सीकर. राजस्थान मूल के युवा तैराक आर्यन नेहरा ने एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आर्यन ने अमरीका के शिकागो में आयोजित टायर प्रो स्विम सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 800 व 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में क्वालीफाइंग मार्क हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने विश्व चैंपियनशिप का टिकट भी कटा लिया। आर्यन राजस्थान के सीकर जिले के सिहोट छोटी गांव के हैं। उनके पिता विजय नेहरा, आईएएस हैं और गुजरात में कार्यरत हैं। यह भी पढ़ें : सात साल पहले सात समंदर पार से आईं, अब कान्हा की बनकर रह गईं रूसी मां-बेटी दिया पर्सनल बेस्ट: यह भी पढ़ें : कैब कंपनियां बेलगाम! पहले दो कैंसलेशन चार्ज, तभी करेंगे अगली राइड बुक जीते थे चार पदक: |
Video: बकाया वेतन की मांग को लेकर सफाई कार्मिक उतरे हड़ताल पर Friday 28 April 2023 06:05 AM UTC+00 सीकर. रामगढ़ शेखावाटी. बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने से नाराज कस्बे के सफाई ठेका कर्मचारियों ने गुरूवार से सफाई कार्य का बहिष्कार कर दिया। दोपहर बाद कर्मचारियों ने झाडू डाउन कर धरने पर बैठ गए। इससे पालिका के ऑटो टीपर, ट्रैक्ट्रर ट्राली के पहिए जाम रहे। हड़ताल से नगर की सफाई व्यवस्था चरमराने की आशंका है। मामले के अनुसार नगरपालिका में ठेकेदार के अधीन 70 से अधिक कार्मिक सफाई कार्य करते है। इन कर्मचारियों को पुराना ठेकेदार का मार्च व अप्रेल माह का वेतन बकाया है। इधर पालिका की ओर से नए ठेकेदार को सफाई का ठेका दे दिया गया। इन दिहाड़ी मजदूर सफाई कर्मचारियों को बकाया वेतन का भुगतान नहीं मिलने व बार बार टरकाने से आहत व आक्रोशित होकर सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार दोपहर से पुरानी नगरपालिका के सामने सफाई कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कार्य बहिष्कार का पता चलते ही कार्यवाहक सफाई निरीक्षक मदनलाल सैनी मौके पर पहुंचे और पालिका के माध्यम से उनका बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान का आश्वासन देकर समझाइश का प्रयास किया, मगर कर्मचारी भुगतान के लिए अड़े रहे। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि काम करने के बावजूद मार्च व अप्रेल माह भुगतान नहीं किया गया। इससे रोजमर्रा का सामान खरीदने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इससे उनमें काफी नाराजगी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सफाई कर्मचारी कई बार वेतन की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर चुके है। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है। |
Video: पेयजल समस्या पर फूटा ग्रामीणों का आक्रोश Friday 28 April 2023 06:28 AM UTC+00 रींगस. लाखनी गांव में लंबे समय से पेयजल की किल्लत है । इसके चलते आमजन को गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को परेशान ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सरपंच महेश बाजिया के नेतृत्व में जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मटके फोड़कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने समस्या का शीघ्र समाधान नहीं होने पर सहायक अभियंता कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है। सरपंच महेश बाजिया ने बताया कि लाखनी गांव डार्क जोन में होने के चलते पूरे इलाके में पानी की किल्लत है। जलदाय विभाग की ओर से संचालित ट्यूबवेल में पानी सूख जाने के चलते विभाग की ओर से दो ट्यूबवैल स्वीकृत किए गए थे लेकिन ट्यूबवैल निर्माण कार्य में देरी की जा रही है। इसके चलते आमजन को भीषण गर्मी में दर-दर भटकना पड़ रहा है। अधिकारियों से बात करने पर हर बार टालमटोल जवाब दिया जाता है। विभाग की ओर से मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो ग्रामीणों के साथ वे रींगस सहायक अभियंता कार्यालय पर धरना देंगे। इस दौरान उपसरपंच, छीतरमल कुमावत,रामाकिशन वर्मा अनिल जांगिड़, विनोद वर्मा, राजकुमार प्रहलादका, बंटी शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। पूरे गांव में है किल्लत ग्रामीणों का कहना है कि पूरे गांव में पेयजल की किल्लत है। आसपास के किसानों के ट्यूबवैल में भी पानी ना के बराबर है। इसके चलते पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। टैंकरों से पानी मंगवाने पर मोटी रकम लेते हैं। इससे हर परिवार टैंकर मंगवाने में सक्षम नहीं है। इनका कहना लाखनी गांव में लंबे समय से पेयजल की किल्लत है। उच्च अधिकारियों को नलकूपों के सर्वे के लिए लिखा गया है। जल्द ही सर्वे करवाकर ट्यूबवेल निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। कविता बोचलिया, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, रींगस बीस दिन से ट्यूबवैल खराब, ग्रामीण परेशान खाचरियावास. गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। गांव में बीस दिन से दो ट्यूबवैल खराब है। वार्ड दो में भी ट्यूबवैल खराब होने से लोग मंहगे रुपए देकर टैंकर डलवाकर प्यास बुझा रहे हैं। तीन महीने पहले जल जीवन मिशन योजना में दो ट्यूबवैल का निर्माण करवाया गया था, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक लोगों को मीठा पानी नसीब नहीं हो रहा है। योजना में कस्बे के सभी वार्डों में पानी की पाइप लाइन का कार्य भी अधूरा है। इससे पेयजल समस्या गहराने लगी है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जलदाय विभाग के कर्मचारी रामलाल सैनी ने बताया कि ट्यूबवैल खराब होने को लेकर विभाग के सहायक अभियंता व अधिशासी अभियंता को अवगत करवा दिया गया है। |
समस्या: शहर की सड़कों पर दिनभर झगड़ते रहते हैं आवारा पशु Friday 28 April 2023 06:37 AM UTC+00 नीमकाथाना. शहर में इन दिनों आवारा पशुओं के जमावड़े ने शहरवासियों का चैन छीन लिया है। बाजार हो या फिर गली मोहल्ला, यहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों को गाय को रोटी खिलाने में भी डर लगने लगा हैं। भले ही नगर पालिका ने आवारा पशुओं को शहर से दूर छोडऩे के लिए लाखों रुपए खर्च कर दिए हो, लेकिन फिर भी बेसहारा पशु शहर की सड़कों पर विचरण कर रहे है। ये राहगीरों व वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहे है। शाम के समय तो सब्जी मंडी में आवारा पशुओं का जमावड़ा और बढ़ जाने से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। सबसे ज्यादा कपिल मंडी, रामलीला मैदान, खेतड़ी मोड़, भूदोली रोड, राजकीय कपिल अस्पताल के सामने सहित कई इलाकों में होती है। इनके झगड़े से कई लोग घायल हो चुके है। एक महिला तो अस्पताल में काफी दिनों तक भर्ती रही लेकिन फिर भी वह बच नहीं पाई। बावजूद जिम्मेदार इनके समाधान को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे है। इससे शहर के लोगों में पालिका प्रशासन के प्रति नाराजगी है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |




