>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
परिवादियों के बैठने के लिए बनाया था हॉल, खड़ी करने लगे बाइक Thursday 27 April 2023 03:21 PM UTC+00 निवाई. शहर के झिलाय रोड पर बने नवीन तहसील भवन में आमजन के बैठने के लिए हॉल का निर्माण करवाया गया था। नवीन तहसील भवन के निर्माण के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले किसानों, ग्रामीणों तथा वादी व परिवादियों के बैठने के लिए हॉल निर्माण के साथ छत के पंखे भी लगवाए गए थे। लेकिन जब से तहसील नवीन भवन में संचालित हुई तब से ही आमजन के बैठने के लिए बनाए हॉल में तहसील कार्मिक अपने वाहन खड़े कर गैरेज बनाकर रख दिया है। इससे तहसील आने वाले लोगों को बाहर बैठना पड़ता है। हॉल में निर्माण के समय लगाए छत के पंखे थोडे में खराब हो गए। कुछ पंखों की पखुंडियां टूट गई और मुड चुकी है। तहसील भवन में आमजन के बैठने के लिए बने की दुर्दशा देखकर हर किसी के जहन में एक ही सवाल उत्पन्न होता है कि आखिर हॉल बने गैराज पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार की नजर क्यों नहीं पड़ती है। क्या उनकी नजरों के सामने यह ²श्य कभी नहीं आता। तहसीलदार और नायब तहसीलदार प्रतिदिन तहसील भवन में आकर कार्य करते है। जहां पंखे, एसी लगे हुए है। लेकिन आमजन के लिए बना हॉल पर तहसील कार्मिकों का गैराज बना हुआ है। इसलिए लोगों तहसील परिसर में लगे पौधे के नीचे बैठना पड़ रहा है। ज्ञात रहे कि तहसील भवन के बगल में ही उपखंड अधिकारी कार्यालय भी संचालित है। जहां भी प्रतिदिन अपने कार्यों के लोग आते रहते हैं। उपखंड अधिकारी कार्यालय में आमजन के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। उक्त हॉल पर सरकारी कार्मिकों का कब्जा होने से लोगों को पेड के नीचे बैठकर अपना समय व्यतीत करना पड़ता है। सबसे खास बात यह है कि उपखंड अधिकारी भी प्रतिदिन अपने कार्यालय में आकर कार्य करते है और उनका निवास भी उसी परिसर में है। |
अनुपयोगी सामान से जेल में बंदियों ने बनाई तोप Thursday 27 April 2023 03:39 PM UTC+00 टोंक. जिला कारागृह टोंक में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन जिला एवं सैशन न्यायाधीश अय्यूब खान ने फीता काट कर किया। उनके साथ एडीजे व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ रूबीना परवीन अंसारी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समीक्षा गौतम भी थीं। उन्होंने कारागृह में नवनिर्मित अधीक्षक कार्यालय, तलाशी एवं बैगेज स्कैनर कक्ष, विद्युत कक्ष, बंदियों की ओर से निर्मित तोप एवं संतरी गुमटी का उद्घाटन किया। जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज ने बताया कि कारागृह पर यह सभी निर्माण कार्य जन सहयोग से करवाए गए हैं। जेल के मैन गेट पर स्थापित तोपों का निर्माण बंदियों की ओर से जेल के वेस्ट मटेरियल से किया गया है। न्यायाधीशों की ओर से बंदियान लंगर, बैरिकों, महिला बैरिक का निरीक्षण किया। बंदियों से उनकी समस्याओं के संबंध में पूछा गया। जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज की ओर से कारागृह की समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान जेलर राजेश कुमार मीणा, डिप्टी जेलर हीरालाल गुर्जर मौजूद थे।
उनियारा. अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के पचाला निवासी उपाध्यक्ष सचिन गौतम की स्मृति में उनके पिता शंभू दयाल गौतम व भाई आशीष गौतम ने गौतम आश्रम पचाला के समाज के लोगों को 200 वर्ग गज का प्लाट समाज को समर्पित किया है। अध्यक्ष राकेश शास्त्री ने बताया कि सचिन की मृत्यु 15 अप्रेल को हुई थी। शंभू दयाल गौतम ने बताया कि सचिन समाज में काफी कार्य करता था। उन्होंने उसकी याद में गौतम समाज को आश्रम स्थल बनाने के लिए 200 वर्ग गज का प्लाट समर्पित किया है। |
मालपुरा में दंगा पीडि़तों से मिल पूर्व मंत्री नाथू सिंह गुर्जर बोले, शासन चलाने में सरकार पूरी तरह नाकाम Friday 28 April 2023 09:07 AM UTC+00 मालपुरा. गत दिनों तेज रफ्तार में बाइक चलाने के विवाद को हुए पथराव के घायलों से मिलने पूर्व मंत्री व भाजपा नेता नाथू सिंह गुर्जर मालपुरा पहुंचे। उन्होंने घायलों और पीडि़तों से मामले की जानकारी ली। इस दौरान नाथू सिंह गुर्जर ने कहा कि सरकार को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। प्रदेश सरकार हर क्षेत्र फेल हो चुकी है। प्रदेश में ऐसा शासन होना चाहिए कि सभी को बराबर लेकर चले। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। कांग्रेस सरकार आने के बाद से प्रदेश में करौली, भीलवाडा, जोधपुर व मालपुरा में दंगे हुए। इससे लगता है की सरकार पूरी तरह शासन चलाने में नाकाम है। सरकार को चाहिए कि मालपुरा में टोड़ा रोड पर आएसी का मुख्यालय बनाना चाहिए। इससें इस समस्या का स्थाई समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि घटना के बाद आज तक कांग्रेस सरकार का कोई नुमाइंदा पीडि़तों से आकर मिला क्या? इससें साफ जाहिर होता है कि सरकार की सोच कैसी है। गुर्जर ने पुरानी तहसील क्षेत्र में घटनास्थल पर पहुंच पथराव में घायल हुए पीडि़त परिवारों के घरों में जाकर घायलों से मुलाकात की। नाथू ङ्क्षसह गुर्जर ने गंभीर रूप से घायल नाथू लाल गुर्जर के घर पहुंचे तथा उससे घटना की पूरी जानकारी ली। पीडि़तों ने बताया की समुदाय विशेष के लोगों की ओर से जमकर पथराव किया गया। लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घरों में पत्थर फेंके गए हैं। घरों के नल कनेक्शन तोड़ दिए गए। पानी की टंकियों को छतिग्रस्त कर दिया गया। उन्होंने स्थाई पुलिस चौकी लगवाने तथा सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की। इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। इस दौरान एडवोकेट रवि कुमार जैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुभाष गालव, पूर्व डीआर नंदकिशोर सैनी, मंणी शंकर शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता व गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे। हालात होने लगे सामान्य मालपुरा में हुए पथराव के बाद पुलिस गश्त जारी है। दूसरी तरफ अब हालात सामान्य हो गए हैं। लोगों का आवागमन पहले की भांति होने लगा है। पुलिस अधिकारी भी लगातार निगरानी रख रहे हैं। |
नशे में धुत्त चालक ने कार से मारी टक्कर , तीन जनों के आई चोटे Friday 28 April 2023 03:15 PM UTC+00 देवली. शहर के ममता सर्किल से चर्च रोड पर शाम नशे में धुत्त कार चालक ने अन्य कार व कई मोटरसाइकिलों के टक्कर मार दी। इसमें वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ तीन जनों के चोटे भी आई है। लोगों ने शराब के नशे में धुत चालक की धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि धर्मेंद्र पुत्र रामधन निवासी देवली, ज्ञान ङ्क्षसह मीणा मैनेजर बीओबी दूनी निवासी जगतपुरा जयपुर एवं रामफूल पुत्र जमना लाल बैरवा निवासी अंसारी कॉलोनी हनुमाननगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि कार चालक दीपक मीणा पुत्र शिवदान मीणा निवासी केसरपुरा थाना हनुमाननगर ने शराब के नशे में वाहन चलाकर टक्कर मार दी। धर्मेन्द्र ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार शाम को वह चर्च रोड टाकीज के सामने से गुजर रहा था और तभी अचानक तेज रफ्तार में कार को दीपक कुमार शराब पीकर तीव्र गति में लापरवाही से चला रहा था। ऐसे में मस्जिद के सामने भी दो बाइक को टक्कर देकर भागा। गनीमत रही की कार का एयरलिफ्ट खुलने से वाहन को ही नुकसान पहुंचा।
मालपुरा. सोशल मीडिया पर वैमनस्य पूर्ण पोस्ट डालने, शांति भंग एवं पथराव की घटना के मामले में पुलिस ने 2 लोगों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। तेज गति के मामले में 15 मोटरसाइकिल जब्त कर 25 के चालान बनाए गए एवं एक कार भी जब्त किया। थाना प्रभारी भूराराम खेलेरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर विमर्शित एवं वैमनस्य पूर्ण आशय से पोस्ट डालने समुदायों के सौहार्द पर प्रतिकूल असर डालने वाली भाषा का इस्तेमाल करने पर एक जने को गिरफ्तार किया जाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। रविवार को पत्थरबाजी की घटना में दर्ज किए गए मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 लोगों को शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार किया। इसके अलावा 2 लोगों को पालतू कुत्ते को नियंत्रण में नहीं रखने की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस की ओर से शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त लगातार जारी रही। |
निगम बस की स्टेरिगं फेल, बेरीकेड से टकराई, जनहानि टली Friday 28 April 2023 03:37 PM UTC+00 मालपुरा. उपखंड क्षेत्र में राजस्थान राज्य पथ परिवहन की बस स्टेरिगं फेल हो जाने पर रोड साइड में लगे बैरीकेड से टकरा गई। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के अनुसार केकड़ी से जयपुर जा रही वैशाली नगर डिपो की रोडवेज बस चांदसेन बांध के ऊपर अचानक स्टेरिगं फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर रोड साइड में लगी लोहे की बैरिकेट्ड से जा टकराई और रुक गई। बैरिकेट््स के दूसरी ओर लगभग 8 से 10 फीट गहरी खाई बनी हुई थी। बस पलटी खा जाती तो काफी जनहानि हो सकती थी।
धर्मेन्द्र ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार शाम को वह चर्च रोड टाकीज के सामने से गुजर रहा था और तभी अचानक तेज रफ्तार में कार को दीपक कुमार शराब पीकर तीव्र गति में लापरवाही से चला रहा था। ऐसे में मस्जिद के सामने भी दो बाइक को टक्कर देकर भागा। गनीमत रही की कार का एयरलिफ्ट खुलने से वाहन को ही नुकसान पहुंचा।
मालपुरा. सोशल मीडिया पर वैमनस्य पूर्ण पोस्ट डालने, शांति भंग एवं पथराव की घटना के मामले में पुलिस ने 2 लोगों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। तेज गति के मामले में 15 मोटरसाइकिल जब्त कर 25 के चालान बनाए गए एवं एक कार भी जब्त किया।
|
जानकी नवमी पर जिले में रहेगी सावों की धूम, सालिगराम एवं तुलसी के भी होंगे विवाह Friday 28 April 2023 04:04 PM UTC+00 टोंक. जिलेभर में शनिवार को जानकी नवमी पर अबूझ सावों की धूम रहेगी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक विवाह सम्मेलन होंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन होंगे वहां पर आयोजन समिति की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। सम्मेलन स्थलों पर शुक्रवार को शादी पूर्व की कई रस्मों का आयोजन किया गया। सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। सम्मेलन में श्री सालिगराम एवं तुलसी सहित 11 जोड़ों का विवाह होगा। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में संत महात्माओं की मौजूदगी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के साक्षी होगी। जिलाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सम्मेलन के लिए पाणिग्रहण संस्कार मंडप, संत महात्माओं के लिए मंच, भोजन व्यवस्था सहित अतिथियों व वर वधु पक्षों के लिए आवास आदि की व्यवस्थाएं की गई है। संयोजक रोहिताश्व कुमावत ने बताया कि सबह 7 बजे वर- वधु का आगमन होगा।
मालपुरा. उपखंड़ के डिग्गी कस्बे में जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के तत्वावधान में जानकी नवमी शनिवार को होने वाले जाट समाज के 20वे सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत हंसा देवी, अध्यक्ष शिवराज टांडी, रामेश्वरी देवी व प्रवक्ता मुकेश खादवाल ने गणेश पूजन एवं ध्वजारोहण के साथ की। इस मौके पर संयोजक रामलाल बगडिय़ा, पूर्व अध्यक्ष जगदीश टांडी, पूर्व अध्यक्ष छीतर ताखर, उम्मेद दगोलिया, कोषाध्यक्ष रामकरण बुगालिया उपस्थित थे। इसी के साथ विवाह सम्मेलन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए वर पक्ष की आवास व्यवस्था के लिए डिग्गी बस स्टैंड के सामने मीणा धर्मशाला को अवधपुरी बनाया। वधू पक्ष के लिए जाट धर्मशाला को जनकपुरी का रूप दिया गया। सम्मेलन में आने वाले समाज के लोगों की भोजन व्यवस्था जाट धर्मशाला में रहेगी। शनिवार सुबह सवा 6 बस स्टैंड डिग्गी से निकासी निकाली जाएगी। इसके बाद तोरण एवं वरमाला का कार्यक्रम होगा। दोपहर सवा 12 जाट धर्मशाला में सभी वर वधु का पाणीग्रहण संस्कार होगा। आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि विधायक कन्हैया लाल चौधरी होंगे। राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील अध्यक्षता करेंगे। विवाह सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |





