>>: 5 लाख में दो बार शादी! नाबालिग छात्रा ने आपबीती में किया हैरान करने वाला खुलासा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

कोटा. जबलपुर से कटनी घूमने निकली 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा बदमाशों के चंगुल में फंस गई। बदमाशों ने अगुवा कर जबरदस्ती बड़ी उम्र के युवक से शादी करवा दी। कुछ समय बाद ही युवक की मौत हो गई तो ससुराल वालों ने उसकी दूसरी जगह शादी करवा दी। परेशान नाबालिग मौका देखकर घर से फरार हो गई और ट्रेन में बैठकर कोटा पहुंच गई। पीड़िता ने आपबीती जीआरपी को सुनवाई तो उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर अस्थाई आश्रय दिलवाया गया।

समिति अध्यक्ष कनीज फातिमा ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन की टीम को जीआरपी से सूचना मिली कि एक 17 वर्षीय नाबालिग निराश्रित मिली है। बालिका ने काउंसलिंग में बताया कि पिता मजदूरी करते हैं। नवम्बर में स्कूल की छुट्टियों में वह घूमने के लिए जबलपुर से ट्रेन में बैठकर कटनी चली गई। वहां कुछ लोगों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। जब होश आया तो वह उज्जैन के किसी होटल में पाया जहां दो युवक व एक महिला भी मौजूद थी। उन्होंने धमकाया और आगर ले जाकर जबरन 27 वर्षीय युवक से शादी करवा दी। युवक ने एक दिन नशे की हालत में बताया कि तुझे 2 लाख रुपए में खरीदा है। उसके साथ 4 माह तक रही। लेकिन कीटनाशक के सेवन से उस युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : कैसे मिलेगा फ्री बिजली का लाभ, किसानों के रजिस्ट्रेशन में ये बड़ी परेशानी आई सामने

नाबालिग ने बताया कि युवक की मौत के बाद गत अप्रेल में ससुराल वालों ने सुकेत थाना क्षेत्र में सातलखेड़ी में एक युवक से जबरन उसकी शादी करवा दी। यहां पता चला कि ससुराल वालों ने 3 लाख रुपए लेकर शादी करवाई है। नाबालिग ने पहले आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन फिर घर से भागकर स्टेशन पहुंची और ट्रेन में बैठकर कोटा पहुंच गई। समिति ने परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के आने तक बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया है।

यह भी पढ़ें : सूखे बांधों ने बढ़ाया जल संकट, जनप्रतिनिधियों ने साध रखा मौन

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.