>>: कैसे मिलेगा फ्री बिजली का लाभ, किसानों के रजिस्ट्रेशन में ये बड़ी परेशानी आई सामने

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

बहरोड़. आमजन को बढ़ती हुई महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान के साथ ही महंगाई राहत कैम्पो का आयोजन कर रही है। जिसके तहत किसानों को भी दो हजार यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिल सके। इसके लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है। ताकि किसान राज्य सरकार की दो हजार यूनिट फ्री बिजली का लाभ ले सकें लेकिन क्षेत्र के अधिकतर किसानों को दो हजार फ्री यूनिट बिजली का लाभ मिल पाना मुश्किल दिख रहा है।

विद्युत निगम के अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अधिकतर कृषि कनेक्शन बुजुर्गों के नाम पर है। वहीं महंगाई राहत कैम्पो में जन आधार कार्ड के आधार पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। ऐसे में क्षेत्र के अधिकतर किसान दो हजार यूनिट फ्री बिजली से वंचित रह सकते है।

नहीं हो पा रहा किसानों का रजिस्ट्रेशन

महंगाई राहत कैम्पो में किसानों का दो हजार यूनिट फ्री बिजली का लाभ लेने का सपना महज सपना ही बनकर रह गया है।क्योंकि कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्पो में जन आधार कार्ड में जिनके नाम से कृषी कनेक्शन है उनके नाम तक नहीं है। विद्युत निगम के अधिकारी ने बताया कि बहरोड़ उपखंड क्षेत्र में करीब 15 हजार कृषि कनेक्शन है। जिनमे से अधिकतर कनेक्शन बुजुर्गों के नाम से वर्षों से चले आ रहे है।लेकिन अब बुजुर्गों की मृत्यु हो चुकी है तो उनके परिजनों ने अपने नाम तक नहीं करवाया है।

यह भी पढ़ें : सूखे बांधों ने बढ़ाया जल संकट, जनप्रतिनिधियों ने साध रखा मौन

 

2867 लाभार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
शाहजहांपुर . क्षेत्र के फौलादपुर गांव में आयोजित महंगाई राहत शिविर में 287 लाभार्थियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं में अपना पंजीयन कराया है। शिविर का नीमराना एसडीएम मुकुट चौधरी, तहसीलदार पुष्पेंद्र चौधरी, प्रदेश कांग्रेसं कमेटी सचिव ललित यादव ने औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह चौहान, बीडीओ संजय यादव, शिविर प्रभारी ओमप्रकाश निर्मल, पूर्व सरपंच विद्यासागर, पूर्व उपसरपंच दिलावर चौधरी , एएओ रेखा यादव, जेईएन देशराज आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023: नहर से बह रहा जहर...आसमां से टपक रहा नशा, मारनी पड़ती फसल

निगम अपने स्तर पर करेगी व्यवस्था
महंगाई राहत कैम्पो में जन आधार कार्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। क्षेत्र में अधिकतर किसानों के नाम पर बिजली कनेक्शन नहीं है।ऐसे में निगम अपने स्तर पर ही सभी किसानों को दो हजार यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ देगा।
अमित कुमार, सहायक अभियंता, जेवीवीएनएल शहर

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.