>>: महिला कांस्टेबल के जज्बे ने बचाई महिला की जान

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जैसलमेर. रेलवे सुरक्षा बल के जैसलमेर थाना की कांस्टेबल सुमन देवी ने फर्ज निभाते हुए स्वयं चोटिल होकर भी चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश के दौरान गिरी महिला को बचा कर जिस तत्परता और कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया है, उसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं। आरपीएफ थाना के प्रभारी निरीक्षक अशोक दौरवाल ने अपने दम पर महिला को गिरने के दौरान टे्रन से दूर अपनी तरफ खींच लेने वाली कांस्टेबल सुमन देवी की सराहना करते हुए उस पर गर्व महसूस किया है और यह पूरी घटना जो स्टेशन पर लगे सीसी टीवी में रिकॉर्ड हुआ है, उसे डीएमसीआर जोधपुर व उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। जिस महिला यात्री की जान बची उसके सहित स्टेशन व ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल की सदस्य की ओर से दिखाए गए साहस की सराहना की है।
यह था मामला
गौरतलब है कि गत दिवस जैसलमेर रेलवे स्टेशन से सुबह 11 बजे जैसलमेर-लालगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी सं. 14703 जब रवाना हुई, तब एक महिला ओवरब्रिज से उतर कर एक बच्ची के साथ उसमें सवार होने की कोशिश करती सीसी टीवी फुटेज में दिखाई दी। बच्ची तो चलती ट्रेन में सफलतापूर्वक सवार हो गई लेकिन 50 वर्षीया महिला का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेन के कोच व प्लेटफॉर्म के बीच गिर रही इस महिला को वहां ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल सुमन देवी ने अपनी तरफ खींच कर बचा लिया। जिससे वह महिला यात्री किसी दर्दनाक हादसे का शिकार होने से बच गई। इस प्रयास में सुमन के हाथ में चोट आई है लेकिन वह खुश है कि उसने एक महिला यात्री को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। बाद में ट्रेन को रुकवा कर महिला को उसमें रवाना करवाया गया। जानकारी के अनुसार कांस्टेबल सुमन देवी हरियाणा राज्य के जींद क्षेत्र की रहने वाली हैं। उनके पति सेना में हैं। सुमन ट्रेनिंग के बाद फरवरी 2021 से जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं। प्रभारी अशोक दौरवाल ने रेल में सफर करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश न करें।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.