>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
रक्ततलाई से रथ-ऊंटों पर सवार रणबांकुरों की शान से निकली शोभायात्रा Tuesday 23 May 2023 05:57 AM UTC+00 खमनोर. महाराणा प्रताप की 48 3वीं जयंती पर सोमवार को रणभूमि रक्ततलाई से मेवाड़ी शान से रणबांकुरों की शोभायात्रा निकली। जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल के युवा राणा प्रताप, हाकीम खां सूर, राणा पूंजा, झाला मान, रामशाह तंवर, भामाशाह, राजपुरोहित सहित योद्धाओं के रण गणवेश में सज-धजकर निकले। घोड़ों, ऊंटों पर सवार रणबांकुरों और रथ के शाही लवाजमे से निकली शोभायात्रा शाहीबाग मेला स्थल पहुंची। इससे पहले शहीद स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पंचायत समिति प्रशासन के तत्वावधान में शाहीबाग में तीन दिवसीय परंपरागत मेले की शुरुआत हुई।रक्ततलाई में सुबह साढ़े सात बजे पंचायत समिति प्रशासन, युवा मंडलों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने तंवरों की छतरियों, झाला मान, हाकीम खां सूर की समाधियों पर पुष्पांजलि अर्पित की। हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप स्मारक, पंचायत समिति परिसर, बस स्टेंड स्थित प्रताप तिराहे पर भी प्रतिमाओं पर पुष्प चढ़ाए गए। 8 बजे श्रीनाथ बैंड की अगुवाई में शाही अंदाज में शोभायात्रा रवाना हुई। कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि शोभायात्रा में पैदल चल रहे थे। राजीविका के समूहों, विभागों की महिला कार्मिकों व गृहिणियों सहित ग्यारह सौ से अधिक महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं। शोभायात्रा ब्रह्मपुरी, इंद्रा चौक, सोनी मोहल्ला, पुराने बाजार, बड़ा चौराहा, लखारा बस्ती, लोहारों की घाटी हाते हुए बस स्टैंड पहुंची। प्रताप तिराहे पर भव्य आतिशबाजी की गई। जैन समाज की ओर से भामाशाह के रूप में प्रताप को धन सौंपने की रस्म अदा की गई। लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्प बरसाए। शर्बत और जलपान कराया। बस स्टैंड से साढ़े दस बजे शोभायात्रा शाहीबाग मेला स्थल पहुंची। 11 बजे मेला उद्घाटन समारोह शुरू हुआ। जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल अध्यक्ष गोपेश माली ने प्रताप सेना का परिचय करवाया। मचींद से आए रज कलश की अगवानी की। प्रधान भैरूलाल वीरवाल ने मेला ध्वज फहराया, वहीं समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने विचार व्यक्त किए और मेला उद्घाटन की घोषणा की। समारोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, पूर्व अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, नाथद्वारा मंदिर मंडल के सीईओ जितेंद्र ओझा, महाराणा प्रताप संग्रहलाय निदेशक डॉ. भूपेन्द्र श्रीमाली, उपप्रधान वैभवराजसिंह चौहान, जिपस कूकसिंह गौड़, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम माली, पूर्व उपप्रधान भंवरसिंह चदाणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केसरसिंह गौड़, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष कृष्णा माली, सचिव शिवानी सोनी, नाथद्वारा नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, सरपंच ममता वीरवाल, पंसस तनसुख सोनी भी बतौर अतिथि मंचासीन थे। बीडीओ मुकेश जैमन, सीबीईओ जमनालाल माली, मेला प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, एबीडीओ जगदीश जटिया, खमनोर ग्राम विकास अधिकारी सुमित सेन, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप कौशिक व अन्य मौजूद थे। समारोह के दौरान ही प्रताप के प्रिय घोड़े चेतक की याद में अश्व नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें 19 अश्वों ने करतब दिखाए। फतेहपुर के देवीलाल नागदा के अश्व टीपू ने प्रथम, जोधपुर के पवन के अश्व बिजली ने दूसरा और भटेवर के नारायण सेन के अश्व रफ्तार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
