>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
मंत्रालयिक कर्मचारियों का धरना जारी, कार्यालयों में पसरा सन्नाटा Tuesday 02 May 2023 02:22 PM UTC+00 मालपुरा. मंत्रालयिक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते सभी कार्यालयों का कार्य प्रभावित हो रहा है। आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर महंगाई राहत शिविरों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 46 हजार 675 लोगों का पंजियन कर गांरटी कार्ड जारी किए गए।
उपखंड अधिकारी उपखंड अधिकारी महिपाल ङ्क्षसह ने बताया कि महंगाई राहत शिविर अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में तीन तीन स्थाई कैंप एवं ग्राम पंचायत वाइज व शहरी क्षेत्र में वार्ड वाइज शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अब तक अन्नपूर्णा योजना में 7225, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 8471, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में 8471, कृषि विद्युत लाभ योजना में 129, घरेलू विद्युत योजना में 6608, गैस योजना में 2916, कामधेनु योजना में 4489, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3825, मनरेगा योजना में 3495 एवं शहरी के्रडिट कार्ड योजना में 1047 लोगों का पंजीयन किया जाकर गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। रजिस्ट्री व दस्तावेजों का पंजीयन रुका, राजस्व का नुकसान पीपलू. प्रदेशभर में चल रही मंत्रालयिक और राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के चलते पिछले दो सप्ताह से पंजीयन कार्यालय में किसी भी दस्तावेज का पंजीयन नहीं हो सका है। इससे किसान और प्रॉपर्टी कारोबारी काफी परेशान हैं। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल से राजकोष में करोड़ों का नुकसान हो रहा है। रजिस्ट्री कराने वाले तहसील के चक्कर काट रहे हैं। पंजीयन कक्षों में ताला लगा मिलता है। अप्रेल-मई में तहसील कार्यालय में पूरे वर्ष की तुलना में सबसे अधिक पंजीयन कार्य होते हैं। |
शिविर में आए लाभान्वितों का रजिस्ट्रेशन कर दिए गांरटी कार्ड Tuesday 02 May 2023 03:00 PM UTC+00 दूनी. ग्राम पंचायत मुख्यालय देवड़ावास में महंगाई राहत कैंप एवं दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर देवली पंचायत समिति प्रधान गणेशराम जाट के मुख्य आतिथ्य एवं एसडीओ दुर्गाप्रसाद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित कर सैकड़ों लोगों को राहत पहुंचाई। शिविर में प्रधान जाट सहित अतिथियों ने रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लाभान्वितों को गारंटी कार्ड वितरित किए। प्रधान ने कहा कि सरकार की ओर से चलाए महंगाई राहत कैंप एवं दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर लाभदायक सिद्ध होने के साथ ही लोगों को राहत पहुंचा रहे है। सहायक विकास अधिकारी कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में 550 एवं दूनी में चल रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप में 290 लाभान्वितों ने रजिस्ट्रेशन कराए।
|
ठाकुरजी संग होगा पीपल का विवाह , लिखी लग्न पत्रिका Tuesday 02 May 2023 03:18 PM UTC+00 निवाई. गांव गंगापुरा में पीपल विवाह को लेकर लग्न कार्यक्रम का आयोजित किया गया। सरपंच देवालाल गुर्जर ने बताया कि सोमवार को पीपल विवाह को लेकर लग्न कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने वैदिक आचार्यों के सान्निध्य में पीपल की पूजा अर्चना की। पीपल विवाह का कन्यादान श्रद्धालु जयनारायण पोसवाल करेगे।
बारात में देवपुरा के सैकड़ों ग्रामीण शामिल होगें। सरपंच ने बताया कि लग्न पत्रिका को लेकर गंगापुरा के में ग्यारह गणमान्य लोग गांव देवपुरा लेकर जाएंगे। जहां विधि विधान से लग्न झिलाने की रस्म पूरी की जाएगी। इस दौरान रामभजन, भागुता, छीतर, देवालाल, ओंकारमल, सुरज्ञान, हनुमान, गोवर्धन, राधाकिशन, केदार सहित कई लोग मौजूद थे। स्कूल में सरस्वती मंदिर निर्माण एवं मूर्ति स्थापना की देवली. राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय चांदली में रविवार को भामाशाह बाकलीवाल ने अमोलक जैन की स्मृति में सरस्वती मंदिर का निर्माण करवाकर मूर्ति की स्थापना की। प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी ने बताया कि भंवर देवी, महावीर जैन, धर्मचंद ,इन्द्रमल, विमल और महेंद्र ने मूर्ति की स्थापना की है। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की ओर से भामाशाह को स्मृति चिन्ह, सा$फा, शाल और उपहार दिया। एसडीएमसी सचिव रामप्रसाद प्रजापति, भगत ङ्क्षसह मीणा, भंवर लाल वैष्णव, आशुतोष मीणा मौजूद थे। नवल मंगल ने 21 एवं प्रेम जैन, इन्द्रा जैन ने इक्यावन सौ की राशि भेंट की। |
कवायद: जलदाय विभाग ने जीएलआर परिसर में जेसीबी से कराई सफाई Tuesday 02 May 2023 03:34 PM UTC+00 पीपलू. कस्बे के गणेशा टीबा रोड पर जल योजना के लिए बनी पानी की टंकी परिसर, वॉल्व आदि में जमा गंदगी को लेकर जलदाय विभाग का सफाई अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। गत 30 अप्रेल को राजस्थान पत्रिका के अंक में गंदगी का लगा अम्बार: शुद्ध पानी पिलाने में जलदाय विभाग की लापरवाही शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिससे हरकत में आए विभाग ने रविवार सुबह से ही पानी की टंकी परिसर की साफ-सफाई का अभियान युद्ध स्तर पर छेड़ रखा है। यह अभियान सोमवार को भी जारी रहा। उल्लेखनीय है पानी की टंकी से ग्रामीणों को विभाग की ओर से शुद्ध पानी पिलाने की बजाए नलों के जरिए गंदा पानी, दूषित पानी की सप्लाई की जा रही थी। गणेशा टीबा रोड़ स्थित पानी की टंकी परिसर में विभिन्न प्रकार की जमा गंदगी, झाड-झंखाड़ आदि की सोमवार को कनिष्ठ अभियंता सीताराम चौधरी ने पूरे समय मौके पर मौजूद रहकर जेसीबी से सफाई करवाई है। पेयजल सप्लाई का समय हो निर्धारित &गणेबा टीबा रोड पर बनी पानी की टंकी परिसर में साफ सफाई का कार्य करवाया गया है। साथ ही जलदाय विभाग की ओर से यहां शोच करने आने वालों पर औचक निगरानी रखी जाएगी। भविष्य में जीएलआर परिसर में कोई शोच करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |