>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
इस गांव में 'खिलौना' बन जाता है महंगे से महंगा मोबाइल फोन, मेहमान भी गांव में आने से बचते हैं Tuesday 02 May 2023 12:05 PM UTC+00 संजय रेपस्वाल/गुढागौड़जी। आज के इस दौर में भी झुंझुनूं जिले में एक गांव ऐसा है जहां मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिलता और बस का कोई साधन नहीं। इससे गांव वाले तो परेशान हैं ही, मेहमान भी इस गांव में आने से बचते हैं। यह गांव है गुढागौड़जी से 10 किलोमीटर दूर पहाड़ की तलहटी में बसा भोजगढ़। भोजगढ़ गांव को करीब 500 वर्ष पहले खंडेला के युवराज भोजराज सिंह ने बसाया था। उस समय यह गांव पैंतालीसा की राजधानी हुआ करता था। भोजगढ़ में आज 300 घर हैं लेकिन आधुनिकता के क्षेत्र में यह पिछड़ा हुआ है। देश भर भले ही आज ऑन लाइन कार्य हो रहे हैं लेकिन इस गांव के लोग इन सब चीजों से वंचित हैं। गांव में घुसते ही खिलौना बन जाता है मोबाइल: कोई मेहमान भी नही रुकता गांव में: यह भी पढ़ें : दादा की इच्छा की पूरी, हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने गया दूल्हा, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ ग्रामीण बोले: कई बार प्रशाशन से मांग कर चुके हैं कि गांव में टावर लगना चाहिए। चुनावों में काफी राजनेता भी यह आश्वासन दे चुके हैं। लेकिन कोई असर नहीं होता। ग्रामीण मोबाइल टावर के बिना काफी परेशानी उठा रहे हैं। गांव से होकर कोई साधन नहीं होने के कारण गांव के लोग बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। मुख्य बाजार गुढागौड़जी लगता है जिसकी दूरी 10 किलोमीटर है। बाजार में जाने के लिए भी पैदल या निजी साधन से जाना पड़ता है। गांव से बाजार जाने के लिए टैंपो किराए पर लेकर जाते हैं। टैंपो में क्षमता से ज्यादा लोग बैठ कर जाते हैं। इससे हादसे का डर बना रहता है। |
जानें, शुक्र के राशि बदलने से आप पर क्या होगा असर Tuesday 02 May 2023 03:47 PM UTC+00
मेष: मई में आपको धनार्जन करने के कई मौके मिलेंगे। अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। मिथुन: शुक्र के मिथुन राशि में आने से मिथुन राशि के जातकों का व्यक्तित्व निखरेगा और यह अवधि आपके लिए शुभ प्रभाव देने वाली मानी जा रही है। यह अवधि किसी नई संपत्ति की डील करने वाली हो सकती है। कन्या: कन्या राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर बहुत ही शुभ प्रभाव देने वाला होगा और आपके जीवन में सुविधाएं बढ़ने वाली हैं। कुछ नई योजनाओं से आपको धन लाभ होगा। |
झाझडि़या हत्याकांड में शामिल दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पोषाणा सरपंच का बेटा गिरफ्तार Tuesday 02 May 2023 05:54 PM UTC+00 झुंझुनूं. पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडि़या हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी पोषाणा की सरपंच का बेटा है और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है। वह जैतपुरा में अपने रिश्तेदार की शादी में आया हुआ था। बगड़ थानाधिकारी श्रवणकुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि झाझडि़या हत्याकांड में शामिल वांछित आरोपी अमित कुमार जाट जैतपुरा गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में आया है और कुछ समय बाद ही फरार होने वाला है। इस पर पुलिस टीम गांव जैतपुरा पहुंची और दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल अमित ने राकेश झाझडि़या के मोबाइल नंबर की दिल्ली पुलिस के साइबर एक्सपर्ट से लोकशन मंगवाकर मुख्य आरोपी रवि बलौदा को उपलब्ध करवाई थी। इसी लोकेशन के आधार पर आरोपियों ने राकेश का बीकानेर से झुंझुनूं तक पीछा किया था। राकेश हाथ नहीं लगा तो आरोपियों ने फिर से मोबाइल लोकेशन आरोपी अमित से प्राप्त राकेश की हत्या कर दी। मामले में पुलिस अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और इनमें 18 को जेल भेज चुकी है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |