>>: Digest for May 07, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

सीकर. दो बैंक चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 5 करोड़ 50 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बिजनेस पार्टनर ने ही एकाउंटेंट व बैंककर्मी से मिलीभगत कर इतनी बड़ी रकम हथिया ली। श्योत्याका बास निवासी गंगाधर भदाला पुत्र धन्नाराम ने इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आवासीय कंपनी के पार्टनर पर आरोप
पुलिस को दी रिपोर्ट में गंगाधर ने बताया कि उसने पाटोदा निवासी महेंद्र ढाका व अन्यों के साथ मिलकर श्रीगणेशम बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के नाम से 2017 से रजिस्टर्ड फर्म कर रखी है। ये फर्म आवासीय भवन बनाकर ग्राहकों को बेचती है। फर्म के लेनदेन तथा बैंक से रुपए निकालने व ट्रांसफर का काम उसके व महेंद्र के हस्ताक्षर से ही होते थे। पर जनवरी में दोनों भागीदारों में विवाद होने पर उसने सिटी डिस्पेंसरी नंबर दो के पास स्थित एक्सिस बैंक में एक आवेदन पत्र पेश कर बैंक से रुपए की निकासी रुकवा दी थी।

यह भी पढ़ें : बोझा ढोने वाले पशुओं को भी दें आराम, नहीं तो मालिक को होगी तीन महीने की कैद

आरोप है कि महेंद्र के भाई राजेंद्र ढाका ने कंपनी के पालवास रोड स्थित ऑफिस से पाटोदा निवासी मुख्य एकाउंटटेंट अरुण शर्मा से मिलीभगत कर फर्म के बैंक चेक चोरी कर 5.50 करोड़ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। अरुण कुमार, महेंद्र ढाका और राजेंद्र ढाका ने बैंक कर्मचारी अशोक के साथ मिलकर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर कारनामे को अंजाम दिया। रिपोर्ट में बताया कि फर्म के बैंक खाते में करीब 1.50 करोड़ रुपए गणेशम रेजिडेंसी के फ्लैट धारकों तथा सोसाइटी के मेंटेनेंस के थे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


5.50 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।
पवन कुमार चौबे, कोतवाली थानाधिकारी, सीकर

यह भी पढ़ें : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पकड़े गए फर्जी व मूल परीक्षार्थी को तीन साल की सजा

नीमकाथाना. कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को शहर में नकली रैपर में एक नामी कंपनी का गुटखा बेचने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 800 से ज्यादा नकली पाउच जब्त किए। उपनिरीक्षक विजय चंदेल ने बताया कि गुटखा कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि एनके हर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रतिनिधियों ने शहर में कंपनी का नकली गुटखा बेचने की शिकायत पर स्वयं ने दोनों दुकानदारों से गुटखा खरीदा तथा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों जगह पर कार्रवाई करते हुए श्याम कॉलोनी में जितेन्द्र शर्मा व नई सब्जी मंडी में विनय अग्रवाल को गुटखा बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रैपर कहां से लाए इसे लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। शहर में कई स्थानों पर इसकी सप्लाई की जा रही थी इसके बारे मे भी जानकारी निकाली जा रही हैं।

नीमकाथाना. विश्व को शांति और अहिंसा का उपदेश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध की जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने महात्मा बुद्ध के जीवन-दर्शन के बारे में अपने विचार रखे। अजाक जिलाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने महात्मा बुद्ध के उपदेशों के बारे में विस्तार से चर्चा की। डॉ देवी प्रसाद वर्मा ने बताया कि तथागत बुद्ध के विचारों और उपदेशों को अपनाकर जीवन को सरल और सहज बनाया जा सकता है। निर्मला देवी ने व्यक्ति को अपने आप बदलने पर और बुद्ध के विचारों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। पूर्व सीबीओ कालूराम रछोया ने महिलाओं को जागरूक करने पर अपने विचार रखे। इसी कड़ी में राजेश बॉयल ने भी महात्मा बुद्ध के जीवन-दर्शन पर विचार रखते हुए कहा कि सामाजिक समानता बहुत जरूरी है और इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष हरफूल मरोड़िया, राजकुमार सिर्वा, दीपक कुमार, सुभाष कलावत, सुल्ताना राम, प्रोफेसर बलवीर सिंह अभय, प्रहलाद सेवलिया, नेकीराम सहित बच्चों ने भी भाग लिया।

श्रीमाधोपुर . डॉ अंबेडकर जन जागृति संस्थान के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को इंदिरा विश्राम भवन में बुद्ध पूर्णिमा पर बुद्ध जयंती मनाई। संस्था के अध्यक्ष भोजराज वर्मा ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध की जयंती का प्रतीक है। उत्तम वर्मा ने कहा कि राजा सिद्धार्थ गौतम के जरिए बौद्ध धर्म की नींव रखी गई थी। भगवान बुद्ध ने कहा था कि केवल मांस खानेवाला ही अपवित्र नहीं होता, बल्कि क्रोध, व्यभिचार, छल, कपट, ईर्ष्या और दूसरों की निंदा भी इंसान को अपवित्र बनाती है। मन की शुद्धता के लिए पवित्र जीवन बिताना जरूरी है। इस मौके पर महेश प्रताप सामरिया, आशीष बर्रा, वेद प्रकाश बरोलिया, राजाराम मीणा, धर्मपाल वर्मा, दिनेश वर्मा, मुकेश वर्मा आदि थे।

 

पलसाना. कस्बे में शुक्रवार को अम्बेडकर नवयुवक सेवा समिति पलसाना की ओर से रामदेवजी मंदिर धुणा पर विश्व को प्रज्ञा, शील, करुणा, अहिंसा, शांति, बन्धुत्व का मार्ग दिखाने वाले, वैज्ञानिक दृष्टिकोण व विचारों के द्वारा अपने अनन्त ज्ञान को सम्पूर्ण संसार में फैलाने वाले करुणा के सागर गोतम बुद्ध का जन्मोत्सव मनाया गया। समिति अध्यक्ष प्रहलाद जोया ने बताया कि इस दौरान गौतम बुद्ध के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही गौतम बुध की जीवनी पर प्रकाश डालकर उनके विचारों को आत्मसात करने की बात कही गई। इस दौरान प्रहलाद जोया, बंशीलाल कटारिया, परमेश्वर पंवार, बजरंग पंवार, सुरेश सांखला, गोतम कादिया, यशवंश किलानियां, सुनिल सोलेरा, मुकेश ढ़ेनवाल, लक्ष्मण पंवार आदि थे।

खंडेला. पूर्णिमा पर शुक्रवार को गुरु गोरखनाथ महाराज के प्रगटन दिवस पर नाथ समाज ने कस्बे में शोभायात्रा निकाला और भंडारा किया। नाथ समाज के जिलाध्यक्ष श्रीरामनाथ योगी ने बताया कि समाज के लोगों ने गुरु महाराज की प्रतिमा का बैंड बाजे के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों चौपाटी, चौपड़ बाजार, बस स्टैंड, बाईपास, घाटेश्वर होते हुए श्रीनाथ आश्रम तक शोभायात्रा निकाली। इसके बाद भंडारा किया। शोभायात्रा में नाथ समाज के संत महात्मा, श्रीनाथ आश्रम के जयराम योगी, समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद योगी, कांग्रेसी नेता सुभाष मील, ओपी यादव आदि थे।

फतेहपुर. कस्बे में शुक्रवार को नगर अराध्यदेव भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर का 493वां विराट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भगवान लक्ष्मीनाथ शाही लवाजमे के साथ नगर भ्रमण पर निकले। इस शोभायात्रा में करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुबह आठ बजे शोभायात्रा गढ़ परिसर से शुरू हुई जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर लक्ष्मीनाथ मंदिर में दोपहर एक बजे संपन्न हुई। शोभायात्रा ने चार किमी का सफर पांच घंटे में तय किया। सैकड़ों स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए लोगों ने ठंडा पेय, शीतल जल, फल, मिठाइयां की व्यवस्था कर रखी थी। साथ ही शोभायात्रा पर लगातार पुष्पवर्षा की जा रही थी। श्रीलक्ष्मीनाथ भगवान की प्रतिमा को वृंदावन के कलाकारों ने भव्य रूप से सजाया। करीब 200 क्विंटल फूलों से भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर को सजाया गया। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से करीब 3000 श्रद्धालु पहुंचे थे। करीब 500 कलाकरों ने अपना जौहर दिखाया।

ऐसी रही शाही शोभायात्रा

शोभायात्रा में दो हाथी, एक दर्जन सजे ऊँट और एक दर्जन घोडे़, राधा-कृष्ण, राधा-रूक्मणी, योगेश्वर श्रीकृष्ण, मां काली के विभिन्न प्रतिरूप,म हाबली शिव, श्रंगारित महाकाल, बाहुबली हनुमान, नरमुण्ड पहने मां काली आदि की सजीव झांकी, विभिन्न रथों पर सवार महंत नरहरिनाथ, महंत निश्चलनाथ, संत दयालगिरी, संत शांतिनाथ, संत रामदास चीमाबाबा आदि थे। संत शिरोमणी संत रतिनाथ की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करते लोग शायद यह कर रहे थे कि आज भी संत रतिनाथ उनके दिलों में जीवित हैं।

उज्जैन की महाकाल और उनके गणों के बेहद तेज नृत्य, तांडव नृत्य, शिव अघोरी बारात, अग्नि नृत्य से हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। मां काली और उनके प्रतिरूपों से आसुरी शक्तियों के नाश और मां काली के तलवार और मुंह से निकलता रूधिर देख कर हर किसी की सांसे थम गई। उधर रंगोली कलाकार राजश्री की ओर से त्वरित गति से रास्ते में बनाई जा रही रंगोली को भी श्रद्धालुओं ने सराहा।

चार किमी शोभा यात्रा में पूरे रास्ते में राहगीरों, दर्शकों और शोभायात्रा में शामिल हजारों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।

नासिक महाराष्ट्र के 101 सदस्यीय युवक और युवतियों का बैंड भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। वहीं पहली बार शामिल झांझर नृत्य को श्रद्धालुओं ने सबसे अधिक पसंद किया।

शोभायात्रा में पालकी पर विराजे भव्य रथ पर भगवान लक्ष्मीनाथजी की प्रतिमा यह संदेश दे रही थी कि वे भी जीवंत रूप से इस शोभायात्रा में शामिल होकर अपने श्रद्धालुओं को वरदान दे रहे है। महाकाल और नंदी पर विराजित शिव अपनी अलग की छटा बिखेर रह्रे थे ।

एसडीएम फतेहपुर दयानंद रूहेल, एसडीएम रामगढ़ विकास प्रजापत, डीएसपी राजेश विद्यार्थी, तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर, शहर कोतवाल गुर भूपेन्द्र सिंह, सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार धनकड़, ईओ नपा नूर मौहम्मद, रामगढ, लक्ष्मणगढ, बलारां, नेछवा और धोद आदि के थाना प्रभारी मौजूद रहे। पुलिस ने यातायात की विशेष व्यवस्था की तथा विशेष पुलिस जाप्ता लगाया गया।

नगरपालिका भी इस बात एक्टिव नजर आई। शोभायात्रा के पीछे पीछे नगरपालिका का वाहन चल रहा था,जिसमें नगरपालिका कर्मी तुरंत बोतल, प्लास्टिक गिलास आदि डालकर सफाई व्यवस्था में जुटे थे।

ये रहे उपस्थित

विधायक हाकम अली खां, नगरपालिका अध्यक्ष मुश्ताक नजमी, मधुसूदन भिण्डा, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, महावीर भोजदेसर, महावीर कटारिया, सरोज कडवासरा, विकास भास्कर, रमेश भोजक, मंदिर कमेटी के बाबूलाल झालानी, नरेन्द्र केशान, पवन खेडवाल, रामचन्द्र सहल, अजय रिणवां, विनोद महला, रामवतार बिजारणियां, अनूप बियालां, पार्षद दिनेश बियालां, एडवोकेट जय कौशिक, कुलदीप पीपलवा, सुरेश टिडा, रेखा जोशी, दिव्या लालवानी, सारिका पाराशर आदि मौजूद थे।

Video: फतेहपुर में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का महासैलाबVideo: फतेहपुर में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का महासैलाबVideo: फतेहपुर में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का महासैलाबVideo: फतेहपुर में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का महासैलाबVideo: फतेहपुर में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का महासैलाबVideo: फतेहपुर में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का महासैलाबVideo: फतेहपुर में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का महासैलाबVideo: फतेहपुर में उमड़ा श्रद्धा और आस्था का महासैलाब

अजीतगढ़. क्षेत्र के गांव हाथीदेह में शुक्रवार को शुरू हुई दो दिवसीय प्रशासन गांव के संग अभियान में गजानंद पूनिया, भागीरथ फौजी, भंवर सिंह, जगदीश प्रसाद, बन्नाराम, मामराज आदि ग्रामीणों ने एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ एवं तहसीलदार लोकेंद्र मीणा के सामने गांव के सरकारी चिकित्सालय में 5 माह से खांसी की दवाई नहीं होने की शिकायत की।

इस पर तहसीलदार ने चिकित्सकों को समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए। ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मंगावा ने बताया कि हाथीदेह सरकारी अस्पताल के प्रभारी को तुरंत खांसी की दवाइयां खरीदने के लिए निर्देशित किया गया। अजीतगढ़ नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा ने बताया कि शिविर में हाथीदेह निवासी प्रह्लाद एवं उसकी पुत्री अन्नू दोनों दिव्यांग है। पीड़ा बताने पर एसडीएम ने तुरंत बाप बेटी का दिव्यांग प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन, एवं पालनहार समेत निशुल्क रोडवेज पास बनाकर दिया। बिजली कनेक्शन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही हाथीदेह निवासी बर्फी देवी की समस्या का भी तुरंत समाधान हुआ।

रींगस. आभावास गांव में शुक्रवार को दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग शिविर का शुभारंभ राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में हुआ। महंगाई राहत शिविर में 1500 से अधिक गारंटी कार्ड वितरित किए गए। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया। लाभार्थियों को योजनाओं के गारंटी कार्ड वितरित करते हुए। शिविर में महिला बाल विकास विभाग सुपरवाइजर मंजू मीणा व तहसीलदार सुमन चौधरी ने 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म व 5 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया। एसडीएम बृजेश कुमार, रींगस तहसीलदार सुमन चौधरी, खंडेला विकास अधिकारी मुरारीलाल पारीक ने आमजन की समस्याओं का समाधान किया।

 

Neet Dress Code 2023 For Gents And Ladies : एनटीए की ओर से नीट परीक्षा देशभर में सात मई को होगी। इसमें देशभर में लगभग 22 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। एनटीए ने इस साल पेपर के रंग भाषा के अनुसार अलग-अलग किए हैं। इंग्लिश और हिन्दी माध्यम के अभ्यर्थियों को सफेद पेपर मिलेंगे। रीजनल भाषाओं का पेपर पीला होगा। उर्दू का पेपर हरा रहेगा।

एनटीए सिटी कॉर्डिनेटर डॉ. बलवन्तसिंह चिराना ने बताया कि नीट परीक्षा को रविवार को ऑफलाईन पेपर मोड में देश भर के 499 से ज्यादा शहरों के निर्धारित केन्द्रों पर होगी। उन्होंने बताया कि जिले में बनाए गए 39 केन्द्रों पर 21413 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केन्द्रों पर सरकारी कॉलेज के व्याख्याताओं को पर्यवेक्षक के रूप में लगाया गया है।

ये है परीक्षा का समय

परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजकर 20 मिनट तक का रहेगा। परीक्षा शुरू होने से दो घण्टे पहले परीक्षा केन्द्र अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए खोला जाएगा। दोपहर डेढ़ बजे बाद अभ्यर्थी को किसी भी सूरत में परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अभ्यर्थी को डाउनलोड किए गए प्रोफार्मा पर सफेद पृष्ठभूमि की रंगीन पोस्टकार्ड फोटो चिपकाकर लानी होगी। एक फोटो साथ लानी है।

आईडी कार्ड जरूरी

परीक्षा में शामिल हो रहे सभी अभ्यर्थियों को ऑरिजनल फोटो आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि में कोई भी एक परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर आनी होगी।

ये है Male Dress Code

हाफ स्लीव शर्ट की इजाजत है
टीशर्ट पहनने की इजाजत है
पूरी बाजू की शर्ट नहीं पहननी है
सांस्कृतिक पोशाक वाले दोपहर साढ़े बारह बजे तक पहुंचे
आभूषण, धातु की वस्तुएं, कलाई घड़ी, कंगन एवं अन्य कोई संचार अथवा इलेक्ट्रोनिक उपकरण नहीं
शर्ट में डिजायनर बटन नहीं
कुर्ता पैजामा पहनने की इजाजत नहीं
चप्पल या फिर पतली स्ट्रिप वाली सैंडल
जूता पहनने की इजाजत नहीं है

ये है Female Dress Code

बड़े ब्रोच और बटन नहीं पहनें
कढ़ाई वाले कपड़े नहीं पहनें
पूरी बाजू के कपड़े नहीं पहनें
जींस, प्लाजो और लैगिंग नहीं पहनें
हिल जूती और मोटी तलवों की जूती न पहनें
किसी प्रकार का आभूषण कतई भी नहीं पहनें

 

 

 

 


5 crore 50 lakhs Were Stolen From Bank : सीकर में दो बैंक चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर 5 करोड़ 50 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बिजनेस पार्टनर ने ही एकाउंटेंट व बैंककर्मी से मिलीभगत कर इतनी बड़ी रकम हथिया ली। श्योत्याका बास निवासी गंगाधर भदाला पुत्र धन्नाराम ने इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी रिपोर्ट में गंगाधर ने बताया कि उसने पाटोदा निवासी महेंद्र ढाका व अन्यों के साथ मिलकर श्रीगणेशम बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के नाम से 2017 से रजिस्टर्ड फर्म कर रखी है। ये फर्म आवासीय भवन बनाकर ग्राहकों को बेचती है। फर्म के लेनदेन तथा बैंक से रुपए निकालने व ट्रांसफर का काम उसके व महेंद्र के हस्ताक्षर से ही होते थे।

जनवरी में दोनों भागीदारों में विवाद होने पर उसने सिटी डिस्पेंसरी नंबर दो के पास स्थित एक्सिस बैंक में एक आवेदन पत्र पेश कर बैंक से रुपए की निकासी रुकवा दी थी। आरोप है कि महेंद्र के भाई राजेंद्र ढाका ने कंपनी के पालवास रोड स्थित ऑफिस से पाटोदा निवासी मुख्य एकाउंटटेंट अरुण शर्मा से मिलीभगत कर फर्म के बैंक चेक चोरी कर 5.50 करोड़ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

अरुण कुमार, महेंद्र ढाका और राजेंद्र ढाका ने बैंक कर्मचारी अशोक के साथ मिलकर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर कारनामे को अंजाम दिया। रिपोर्ट में बताया कि फर्म के बैंक खाते में करीब 1.50 करोड़ रुपए गणेशम रेजिडेंसी के फ्लैट धारकों तथा सोसाइटी के मेंटेनेंस के थे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीकर कोतवाली के थानाधिकारी पवन कुमारा चौबे ने बताया कि 5.50 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.