>>: Digest for May 07, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

 

Jaipur IPL Match से ठीक पहले एक बार फिर टिकटों और कॉम्प्लिमेंटरी पासेज की कालाबाज़ारी का मामला गरमा गया है। आज का ताज़ा घटनाक्रम सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित राजस्थान राज्य खेल परिषद् में तब शुरू हुआ जब खेल परिषद् के ही उपाध्यक्ष ने अपने ही महकमें के अफसरों और कार्मिकों पर कॉम्प्लिमेंटरी पासेज को ब्लैक में बेचे जाने का आरोप लगाया। उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी ने इन आरोपों को बाकायदा एक लिखित शिकायत पत्र के ज़रिए सचिव को अवगत करवाया और कार्रवाई करने की मांग की।

 

राज्य खेल परिषद् उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी का कहना है कि जब भी आईपीएल मैच का आयोजन होता है, तब एक नियत कोटे के कॉम्प्लिमेंटरी पासेज खेल परिषद् के कार्मिकों को अलॉट किये जाते हैं। लेकिन उन्हें शिकायत मिली कि खेल परिषद के ही कुछ कर्मचारी और प्रबंधन से जुड़े लोग पासेज को ब्लैक में बेच रहे हैं। इन्हीं शिकायतों को खेल परिषद के सचिव से अवगत करवाया गया है। चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों के हक़ों से साथ खिलवाड़ नहीं हो और उनके हिस्से के पासेज उन्हें ही मिलें इसके प्रयास किये जा रहे हैं।

 

कर्मचारियों का हंगामा, माफ़ी की मांग
खेल परिषद् के कार्मिकों पर आईपीएल पासेज की कालाबाज़ारी की शिकायत करने पहुंचे उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी को नाराज़ कर्मचारियों के भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा। कार्मिकों को जैसे इस बात की जानकारी मिली कि उपाध्यक्ष कार्मिकों की शिकायत सचिव से कर रहे हैं, तब आक्रोशित कार्मिक भी सचिव के केबिन में घुस गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान नाराज़ कार्मिकों और उपाध्यक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई। एकजुट हुए कार्मिकों ने उपाध्यक्ष द्वारा लगाए आरोपों को बेबुनियाद बताया और उनसे माफ़ी की मांग पर अड़ गए।

 

पासेज जलाकर जताया आक्रोश
खेल परिषद् के कार्मिकों ने आज होने वाले आईपीएल के कुछ पासेज को जलाकर उपाध्यक्ष के आरोपों पर नाराज़गी जताई। कार्मिकों का कहना है कि उन्हें पासेज ही नहीं मिल रहे, तो कालाबाज़ारी के आरोप लगाना ही सही नहीं है। कार्मिकों ने उपाध्यक्ष के जमकर नारे भी लगाए।

 

ब्लैक टिकट से मैच का करवा रहे दीदार!

कई साल के इंतजार के बाद जयपुर को आईपीएल क्रिकेट मैचों की मेजबानी तो मिली, लेकिन आयोजकों की मनमानी और टिकट-पास की कालाबाजारी से क्रिकेट के शौकीन और खिलाड़ी मैचों के दीदार से वंचित हो रहे हैं। आम दर्शकों को आसानी से टिकट-पास नहीं मिल पा रहे। राजस्थान के खिलाड़ियों को भी मैच के पास के बदले आश्वासन ही दिए गए हैं। आयोजकों के नजदीकी और चहेते कई लोगों को पास जमकर वितरित किए गए हैं। पास का सर्वाधिक वितरण जोधपुर के लोगों को किया जा रहा है। इससे लोगों में खासी नाराजगी है।

 

800 वाले टिकट, 2200 रुपए में

पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि टिकटों के दाम हर दिन बदलते रहते हैं। पहले मुकाबले के 800 वाले टिकट मैच वाले दिन 2200 रुपए में बेचे गए। 27 मई को राजस्थान बनाम चेन्नई मैच में पांच गुना रेट पर टिकट ब्लैक में बिके। सुुबह से ही कालाबाजारी की जाती है। स्टेडियम के बाहर चुनिंदा लोग भारी दामों में टिकट बेच रहे हैं। मैच शुरू होने से ठीक पहले पैसे लेकर एंट्री कराई जा रही है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के खेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी मैच के दिन प्रदर्शन किया। चेन्नई के खिलाफ मैच में इन्हें भी पास नहीं मिले।

जयपुर। प्रदेश की जनता को एक ही छत के नीचे 10 योजनाओं का लाभ देने के लिए शुरू किए गए महंगाई राहत शिविर का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अलग-अलग जिलों में जाकर अवलोकन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को नाथद्वारा और अजमेर में महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन करके लाभार्थियों से संवाद किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने नाथद्वारा के विश्वास स्वरूपम में दो दिवसीय हल्दीघाटी युवा महोत्सव का उद्घाटन करके युवाओं को संबोधित किया साथ ही अपनी सरकार के कामकाज की उपलब्धियां गिनाई। राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से आयोजित हल्दीघाटी युवा महोत्सव में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, राज्य मंत्री अशोक चांदना, युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा मौजूद रहे।

राइट टू हेल्थ और सामाजिक सुरक्षा पर केंद्र सरकार कानून बनाएं
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राइट टू हेल्थ और सामाजिक सुरक्षा पर केंद्र सरकार को कानून बनाना चाहिए। आज देश में इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, गहलोत ने कहा कि वक्त आ गया है जब देश की जनता को राइट टू हेल्थ और सामाजिक सुरक्षा का अधिकार दिया जाए। यूपीए सरकार ने राइट टू एजुकेशन, राइट टू इंफॉर्मेशन और फूड सिक्योरिटी पर संसद में कानून बनाकर लोगों को इसका अधिकार दिया और आज लोगों को इनका अधिक लाभ मिल रहा है।

राइट टू हेल्थ की देश भर में चर्चा
गहलोत ने कहा कि राइट टू हेल्थ पर कानून बनाकर हमने प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य का अधिकार दिया है, देश भर में देश भर में इसकी खूब चर्चा हो रही है। हालांकि चिकित्सकों ने इसके विरोध में हड़ताल की थी लेकिन तब देश-प्रदेश की जनता ने चिकित्सकों की खूब आलोचना की थी। कानून बनने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी भी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करा सकता है।

2030 तक राजस्थान को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 2030 तक राजस्थान को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आज राजस्थान में आईआईटी, आईआईएम, एम्स जैसे संस्थान भी खुले हैं। 70 साल में जहां 205 कॉलेज खुले थे तो वहीं राज्य सरकार ने साढ़े 4 साल के शासन में 303 कॉलेज खोल दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में मेडिकल कॉलेज हैं। नर्सिंग कॉलेज और कृषि कॉलेज भी खोले गए हैं। आईटी सेक्टर में भी राजस्थान मजबूत हुआ है।

विपक्ष पर साधा निशाना
इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आईटी का सपना राजीव गांधी ने देखा था। कंप्यूटर और मोबाइल क्रांति राजीव गांधी की देन है, तब विपक्ष में बैठे लोगों ने इसका विरोध किया था और कहा था कि इससे देश में बेरोजगारी फैल जाएगी लेकिन आज हरे क्षेत्र में इंटरनेट, मोबाइल और कंप्यूटर की जरूरत हो गई है। आईटी सेक्टर में राजस्थान मजबूत बना है।

पोस्ट कोविड ने लोगों के अंगों को प्रभावित किया
गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी ने अर्थ व्यवस्था लेकर हर एक चीज को प्रभावित किया। पोस्ट कोविड के बाद भी लोगों में कई तरह बीमारियां सामने आ रही हैं, किडनी लीवर और हार्ट को प्रभावित किया है। इसलिए हमारी सरकार ने चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए का बीमा किया है, जिससे किसी भी व्यक्ति को महंगे इलाज से मेहरूम नहीं रहना पड़े। युवा महोत्सव को विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी और खेल मंत्री अशोक चांदना ने भी संबोधित किया। युवा महोत्सव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाथद्वारा के पालिका परिसर में आयोजित महंगाई राज शिविर का भी अवलोकन किया और लाभार्थियों से संवाद किया इसके पश्चात मुख्यमंत्री गहलोत ने अजमेर जाकर वार्ड नंबर 66 में भी महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया।

वीडियो देखेंः- राज्य में 12 बजे पहले बंद होंगे 'बार ' | Rajasthan | CM Ashok Gehlot

मकान और कपड़ें की तरह फुटवियर भी एक आवश्यक वस्तु है, जिसके बिना कोई घर से बाहर नहीं निकल सकता है। इसमें बड़ी आबादी घर में काम करने वाली महिलाएं, मजदूर, छात्र एवं आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न वर्ग के लोग शामिल हैं। लेकिन, जीएसटी दरों में विसंगतियों के कारण अब ये फुटवियर आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहे है। दूसरी तरफ, छोटे फुटवियर उद्योगों के अस्तित्व पर भी संकट गहरा गया है। गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी की दरें 7 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दी थी। फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार असवानी ने कहा कि फुटवियर पर जीएसटी बढ़ाना न्यायोचित नहीं है। हमने सरकार से आग्रह किया है कि इसे पूर्व की भांति 5 फीसदी ही रखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : सोना-चांदी खरीदना है तो जल्दी करें...नहीं तो चुकाने होंगे ज्यादा दाम

60 फीसदी आबादी 250 रुपए से कम के पहनती फुटवियर

देश की 60 फीसदी आबादी 30 रुपए से लेकर 250 रुपए की कीमत के फुटवियर पहनती है। वहीं, लगभग 15 फीसदी आबादी 250 से 500 रुपए की कीमत के फुटवियर का इस्तेमाल करती है और 10 फीसदी लोग 500 से 1000 रुपए तक के जूते का उपयोग करते हैं। शेष 15 फीसदी लोग बड़ी फुटवियर कंपनियों अथवा आयातित ब्रांडों द्वारा निर्मित अच्छी गुणवत्ता वाली चप्पल, सैंडल या जूते खरीदते हैं।

जयपुर। छोटे जिले होने से जिला मुख्यालय से गांवों और कस्बों की दूरियां घटेंगी, वहीं प्रशासन और नागरिकों के बीच संवाद बढ़ेगा। कलक्टर, एडीएम सहित सरकारी मशीनरी की रफ्तार भी तेज होगी। सभी की मुख्यालयों तक पहुंच के साथ सड़क, पानी, बिजली, सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार होगा। औद्योगिक विकास तेज होगा। चुनावी साल होने के कारण नए जिलों की बजट घोषणा को अमलीजामा पहनाना भी जरूरी है।

तेज सर्विस का मिलेगा लाभ
अधिकारियों के अनुसार फास्ट सर्विस डिलीवरी छोटे जिलों से ही संभव है। जिले का दायरा बड़ा होता है तो जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए ही जनता को 150-200 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। छोटे जिले होते हैं तो प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर निगरानी बनी रहती है। दूर-दराज गांवों तक के लोगों को जिला मुख्यालय पर बैठे अफसरों तक पहुंचने में आसानी रहती है। जिलों का आकार छोटा होने से प्लानिंग उतनी ही कारगर होगी। गांव, पंचायत, ब्लॉक और जिला मुख्यालय का सीधा संवाद होगा। विकास की रफ्तार तेज, कानून और व्यवस्था बेहतर, कनेक्टिविटी बढ़ेगी, सरकारी योजनाओं को आम लोगों तक ज्यादा आसानी से पहुंचाया जा सकेगा, राजस्व भी बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर्स का कमाल, नागपुर के शख्स की बढ़ा दी हाइट, रचा इतिहास

बजट में कोटपूतली बहरोड़ जिला घोषित होने के बाद नया जिला बनाने की अधिसूचना जारी होने और सीमाएं तय करने के बाद प्रशासनिक कार्यालय, पुलिस स्टेशन, स्कूल और अन्य आवश्यक सेवाएं और जन सुविधाओं से जुड़े कार्यालय शुरू किए जाएंगे। पहले चरण में जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एसई पीडब्ल्यूडी के कार्यालय वैकल्पिक भवनों में शुरू होंगे।

इसके अलावा 70 से 80 दूसरे जिला स्तरीय कार्यालय शुरू होेंगे। ये दो से तीन साल में शुरू होंगे। जिला मुख्यालय, मिनी सचिवालय व पुलिस लाइन के लिए कालूहेड़ा में जमीन आवंटित हो गई है, लेकिन आवंटित जमीन पर भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत होने व टैण्डर प्रक्रिया सहित निर्माण में समय लगेगा। नए जिले पर 500 से 700 अधिकारी एवं कर्मचारी जिले के प्रशासनिक एवं अन्य विभागों के संचालन के लिए जरूरी हैं। नए जिले में अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवास सुविधा के लिए भवनों की भी जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें : चुनाव नज़दीक आने के साथ बढ़ रहा सियासी पारा, अब BJP प्रदेशाध्यक्ष का आया ये बयान

Ranthambore Tigers Sanctuary: सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर बाघ परियोजना में ई-सर्विलांस सिस्टम होने के बाद भी बाघों के गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, वन विभाग की ओर से बाघों की मॉनिटरिंग व ट्रेकिंग के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत मेें रणथम्भौर में वन विभाग की नाक के नीचे से लगातार बाघ बाघिन लापता हो रहे हैं। बाघों के लगातार गायब होने के बाद भी अब तक वन विभाग की ओर से बाघों को ढूंढने में सफलता नहीं मिल सकी है। रणथम्भौर में बाघ टी-3, बाघिन टी-99 के दो शावक, टी-79 के शावक तो पहले ही ट्रेस नहीं हो पा रहे है। अब रणथम्भौर का एक और युवा बाघ टी-131 भी वन विभाग की नजरों से ओझल हो गया है। हालांकि, वन विभाग के अधिकारी मामले में अब तक चुप्पी साध कर बैठे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले को आखिर मिल ही गया गहलोत सरकार का तोहफा

टी-93 की है संतान

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघ टी-131 की उम्र करीब साढ़े तीन साल के आसपास है और यह बाघ बाघिन टी-93 का शावक है। बाघिन ने करीब ढाई साल पहले दो शावकों को जन्म दिया था। इन्हें वन विभाग की ओर से टी-130 व टी-131 नम्बर दिए गए थे। इसका मूवमेंट खण्डार रेंज के इण्डाला, जेड खोह, बालाजी टेंट, रावरा, कसेरा, देवकुई आदि वन क्षेत्र में रहता था।

यह भी पढ़ें: आठ रुपए का खाना खाने के लिए क्यों आमलोगों खर्च करने पड़ रहे हैं 20 रुपए...?

नवम्बर 2022 के बाद नहीं आया नजर

वन विभाग की ओर से बाघ-बाघिनों की किस प्रकार की मॉनिटरिंग व ट्रेकिंग की जा रही है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वन विभाग की टीम को नवम्बर 2022 के बाद बाघ टी-131 के फोटो ट्रैप कैमरे तक प्राप्त नहीं है। आखिरी बार यह बाघ खण्डार रेंज में 30 नवम्बर 2022 को वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुआ था। तब से लेकर आज तक वन विभाग को बाघ का कोई सुराग नहीं लग सका है। ऐसे में अब एक बार फिर से वन विभाग की मॉनिटरिंग व ट्रेकिंग के दावों की पोल खुल गई है और वन विभाग पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के जिलों में ओलों की चादर तो कहीं हुई ताबड़तोड़ बारिश

इनका कहना है...

बाघ टी-131 का मूवमेंट कई रेंज में रहता है। ऐसे में बाघ को लापता नहीं कहा जा सकता है। बाघ के लेटेस्ट फोटो कैमरा ट्रैप की जांच करने के बाद ही प्राप्त हो सकते हैं। बाघ किसी दूसरी रेंज में भी पहुंच सकता है।

विष्णु गुप्ता, क्षेत्रीय वनाधिकारी, रणथम्भौर बाघ परियोजना, खण्डार।

भारत अब अपने अत्याधुनिक उत्पादों, सेवाओं और नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए व्यवसायों, निर्माताओं और उद्योग विशेषज्ञों को इकट्ठा करके एक विशाल संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। ये आयोजन उद्यमों को नए व्यावसायिक संबंध स्थापित करने, लीड उत्पन्न करने और लंबे समय तक चलने वाले संबंधों को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करेगा। इन शो में भाग लेने वाले व्यवसायों को बाजार पहुंच का विस्तार, ब्रांड जागरूकता और अपनी प्रतिस्पर्धा से आगे निकलने जैसे लाभ मिल सकेंगे।

यह भी पढ़ें : 7 माह में 1750 करोड़ की धोखाधड़ी, रोज 3 लाख लोग दर्ज कराते है शिकायतें

उन्नत सफलताओं को किया जाएगा प्रदर्शित

भारत में एक्सपो के एक प्रमुख आयोजक एसीईएक्सएम7 ने चार कार्यक्रमों की घोषणा की है, जिसमें चार विविध उद्योगों आईएसटीएफ एक्सपो 2023, कोट इंडिया एक्सपो 2023, इंडिया कॉमवैक शो 2023 और इंडिया एडहेसिव्स एंड बॉन्डिंग शो में उन्नत सफलताओं को प्रदर्शित किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम 24 से 26 अगस्त को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में निर्धारित है। यह संगोष्ठी विभिन्न उद्योगों में पेशेवरों को जोड़ने, सीखने और नेटवर्क के लिए एक मंच प्रदान करती है, नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करती है। इसके अलावा, आपको अपने उत्पाद या सेवा के लिए नए खरीदार खोजने का भी मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें : सोना-चांदी खरीदना है तो जल्दी करें...नहीं तो चुकाने होंगे ज्यादा दाम

सरफेस ट्रीटमेंट और फिनिशिंग उद्योग को मिलेगा मंच

इंडिया सरफेस ट्रीटमेंट एंड फिनिशिंग एक्सपो का चौथा संस्करण सरफेस ट्रीटमेंट और फिनिशिंग उद्योग को एक मंच प्रदान करेगी, जिससे व्यवसायों को प्रौद्योगिकी सौदों में सहयोग और संलग्न होने में सक्षम बनाया जा सके। यह आयोजन चुनिंदा श्रोताओं के साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करेगा और निर्माताओं और सतह को ठीक करने वालों को बढ़ी हुई जटिलता से निपटने में मदद करेगा और विशेष उच्च-ऊर्जा परिष्करण प्रक्रियाओं का उपयोग करके यांत्रिक उत्पादों की सटीक अनिवार्यताओं को प्राप्त करेगा।

यह भी पढ़ें : अब गर्मी दिखायेगी तेवर, 8 मई से अधिकतम तापमान में होगी 5 डिग्री की बढ़ोतरी

भारतीय कोटिंग्स उद्योग के लिए अवसर

भारतीय कोटिंग और पेंटिंग उद्योग आगामी कोट इंडिया 2023 बढ़ावा देने में मदद करेगा। तीन दिनों के गंभीर व्यापारिक सौदे और नेटवर्किंग के अवसरों के साथ, कोट इंडिया भारतीय कोटिंग्स उद्योग के लिए अवसर बनेगा, जो उद्योगों को एक मजबूत नेटवर्क बनाने, मूल्यवान सहयोग स्थापित करने, अपने उत्पादों को फ्लैश करने और नए खरीदारों को आकर्षित करने में मददम करेगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार सख्त, दो साल से बंद पड़ी माइंस अब होंगी बंद

कंप्रेसर और वैक्यूम उद्योग में उल्लेखनीय वृद्धि

भविष्य में भारतीय कंप्रेसर और वैक्यूम उद्योग में उल्लेखनीय वृद्धि होने वाली है। एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन, पाइपलाइन गैस प्रोपल्शन और पॉवरिंग एयर टूल्स सहित विभिन्न उद्योगों में कंप्रेसर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऊर्जा-कुशल, टिकाऊ उत्पादन प्रौद्योगिकियों की बढ़ती आवश्यकता के साथ, संपीड़ित हवा और निर्वात प्रणालियां स्वचालन का भविष्य हैं। इस शो में प्रदर्शक बहुत सारे खरीदारों से जुड़ सकते हैं और अपने उत्पादों को बेचने में भी सक्षम होंगे।

यह भी पढ़ें : सरकार घटाए वैट, नहीं तो अनिश्चितकाल हड़ताल, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की चेतावनी

सीलेंट और बॉन्डिंग एक्सपो

इस क्षेत्र में सबसे बड़ा और एकमात्र समर्पित चिपकने वाला, सीलेंट और बॉन्डिंग एक्सपो है, जो उद्योग में नवीनतम नवाचारों और तकनीकों को प्रदर्शित करेगा। यह आयोजन दुनिया भर के संभावित व्यापारिक भागीदारों के साथ जुड़ने के लिए प्रमुख ब्रांडों और उभरते खिलाड़ियों को मंच प्रदान करेगा। तकनीकी फोम और पॉलीयूरेथेन सामग्री, उत्पादों, तकनीकों और सेवाओं के निर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं और खरीदारों को एक ही छत के नीचे लाकर, एक्सपो एडहेसिव, सीलेंट और बॉन्डिंग के विभिन्न सेगमेंट और एप्लिकेशन पेश करेगा।

कोटा. Mukundra Hills Tiger Reserve में बाघिन की मौत के साथ जन्म से पहले तीन शावकों को भी खो दिया। बाघिन तीन शावकों को जन्म देने वाली थी। जानकारी के अनुसार, बाघिन बीमार नहीं होती तो सप्ताह भर में शावकों के जन्म की खुशी मिलती। पोस्टमार्टम में सामने आया कि बाघिन की मौत बच्चेदानी के फटने से हुई। चिकित्सकों के अनुसार पोस्टमार्टम में सामने आया कि बाघिन 3 शावकों को जन्म देने वाली थी। इनमें से एक शावक बच्चेदानी फटने से पेट में आकर गल गया। बच्चेदानी का पानी भी पेट में भर गया था। दूसरा बच्चा यूट्रस में फंसा नजर आया। वह भी आधा सड़ चुका था। एक अन्य बच्चा बच्चेदानी के दूसरे भाग में नजर आया। चिकित्सकों के अनुसार, हो सकता है कि शिकार के दौरान बाघिन को चोट लगने से बच्चेदानी फट गई हो। गत दिनों शिकार के बाद बाघिन का मूवमेंट नहीं हो रहा था। उपवन संरक्षक बीजो जॉय के अनुसार, पोस्टमार्टम में बाघिन की आंतों में ब्लॉकेज व गर्भाशय में रैप्चर पाया गया, जिसके शॉक को मौत का प्रारंभिक कारण माना गया।

पूर्व में भी बनी थी मां

बाघिन एमटी-4 पहले भी मां बनी थी। उसने बाघ एमटी-3 के साथ रहते हुए शावकों को जन्म दिया था, लेकिन शावक सामने नहीं आए थे। हालांकि बाघिन की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें एक शावक को ले जाती हुई नजर आई थी।

नहीं मिला संतान सुख

बाघिन कृष्णा व बाघ स्टारमेल की बेटी बाघिन एमटी-4 करीब 9 साल की थी। मुकुन्दरा में शिफ्टिंग से पहले बाघिन ने रणथंभौर में भी मेल पार्टनर टी-95 के साथ दो शावकों को जन्म दिया था, लेकिन चार माह के बाद उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: ई-सर्विलांस सिस्टम के बावजूद क्यों लागातर गायब हो रहे हैं बाघ...

मलद्वार आ गया था बाहर
क्षेत्रीय निदेशक एसपी सिंह ने बताया कि बाघिन 30 अप्रेल से बीमार चल रही थी। बाघिन को मल त्यागने में समस्या आ रही थी। 1 मई को बाघिन को ट्रंकोलाइज कर इलाज कर मल के 2 टुकड़े निकाले गए थे। 3 मई को मॉनिटरिंग के दौरान बाघिन के मलाशय बाहर दिखा। बाघिन को ट्रंकोलाइज कर वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा बाघिन का उपचार किया गया । इस दौरान भी मल के टुकड़ों को बाहर निकाला गया। उपचार के लगभग दो घण्टे बाद बाघिन ने तीन गहरी सांसें ली और दोपहर 1:15 बजे दम तोड़ दिया। बीमारी के चलते बाघिन को तीन दिन में 2 बार ट्रंकोलाइज करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले को आखिर मिल ही गया गहलोत सरकार का तोहफा

पोस्टमार्टम कर किया अंतिम संस्कार

बाघिन को शाम पांच बजे करीब दरा रेंज कार्यालय पर लाया गया, जहां मुकन्दरा रिजर्व व रणथंभौर टाईगर रिजर्व के चिकित्सकों तेजेंद्र सिंह, राजीव गर्ग, अरविंद माथुर, विशाल नैनीवाल की टीम ने पोस्टमार्टम किया। उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। क्षेत्रीय निदेशक एसपी सिंह, उपवन संरक्षक संजीव शर्मा, डीएफओ बीजो जॉय, उपखण्ड अधिकारी कनवास, मोड़क थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा मौजूद रहे।

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व
9 अप्रेल 2013 में मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था। पांच वर्ष के लंबे इंतजार के बाद 2018 में पहला बाघ छोड़ा गया।
3 अप्रेल 2018 को टाइगर री-इंट्रोडक्शन प्लान के तहत रणथंभौर से रामगढ़ में आए बाघ टी-91 को मुकुन्दरा में छोड़ा गया था। इसे एमटी-1 नाम दिया गया।
19 दिसम्बर 2018 को रणथंभौर से बाघिन टी-106 को लाकर मुकुन्दरा में छोड़ा। इसे एमटी-2 नाम मिला, इसने दो शावकों को जन्म दिया।
9 फरवरी 2019 को रणथंभौर से निकला बाघ टी-98 मुकुन्दरा में कैमरा ट्रेप हुआ। यह सुल्तानपुर के रास्ते कालीसिंध के नेचुरल कोरिडोर से होते हुए मुकुन्दरा के घाटी माता मंदिर क्षेत्र पहुंचा। इसे एमटी-3 नाम दिया।
12 अप्रेल 2019 को बाघिन टी-83 को रणथंभौर से ट्रांसलोकेट कर मुकुन्दरा लाए। इसे एमटी-4 नाम दिया। इसके शावकों की पुष्टि विभागीय तौर पर नहीं हो सकी थी।
जून-2020 के प्रारंभ में बाघिन एमटी-2 के दो शावक सामने आए और टाइगर रिजर्व में बाघ परिवार के सदस्यों की संख्या 6 हो गई।
3 अप्रेल 2018 को पहले बाघ के आने के करीब दो साल तक टाइगर रिजर्व में खुशियों की बयार चलती गई, लेकिन बाघ एमटी-3 की मौत के बाद टाइगर रिजर्व की ऐसी बदहाली हुई की दो साल तकर टाइगर रिजर्व में सन्नाटा छाया रहा।
23 जुलाई 2020 को बाघिन एमटी-4 का जोड़ीदार बाघ एमटी-3 मृत अवस्था में पाया गया। इसका इलाज चल रहा था और टाइगर रिजर्व में टीम इसे ट्रेंकोलाइज करने आई थी, लेकिन इसी दौरान यह मृत अवस्था में मिला और टाइगर रिजर्व में बाघिन की जोड़ी टूट गई व शावक समेत 6 में से पांच बाघ रह गए।
3 अगस्त 2020 को 82 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र में बाघ एमटी-1 की जोड़ीदार बाघिन एमटी-2 की मौत हो गई। इसका एक से दो दिन पुराना शव 3 अगस्त टाइगर रिजर्व में देखा गया था। इसकी मौत का कारण बाघ से आपसी झंगड़ा बताया गया।

यह भी पढ़ें: Ashok Gehlot सरकार का काम संभालने में अफसर हुए फेल अब करेंगे मंत्री होमवर्क चैक

बाघिन एमटी-2 की मौत के करीब एक माह पहले ही इसके दो शावक सामने आए थे, इनमें से एक शावक की इलाज के दौरान कोटा के 18 अगस्त को चिड़ियाघर में मौत हो गई थी। एक शावक को विभाग की टीम खोज नहीं पाई। बाघिन एमटी- 2 की मौत के कुछ दिन इसका का जोड़ीदार एमटी-1 भी लापता हो गया। जिसका पता नहीं चल सका। अब बाघिन एमटी-4 की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: वोट नहीं दिया तो अब प्रति यूनिट 1 रुपए महंगी मिलेगी बिजली

पांच साल में खो दिए 4 बाघ, दो शावक,पहला बाघ हो गया था गुम, शेष की मौत
कोटा . मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन लाइटनिंग की मौत से पर्यटन के सूरज पर फिर अंधेरा छा गया। एक के बाद एक बाघों की मौत विभागीय प्रशासन व मॉनिटरिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व को बने एक दशक पुरा हो गया, लेकिन पर्यटक व वन्यजीव प्रेमी टाइगर रिजर्व के बाघों को नहीं देख पाए। इसकी विपरीत लगातार एक एक बाद एक बाघों को खोते चले गए। टाइगर रिजर्व बनने के 5 साल बाद वर्ष 2018 में रामगढ़ क्षेत्र से बाघ को लाकर मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया था। एक ही साल में अप्रेल 2019 तक टाइगर रिजर्व में दो बाघ व दो बाघिन हो गईं। प्रारंभिक दौर में बनी इन जोड़ियों में से पहला बाघ एमटी-1 लापता हो गया, एक बाघ व एक बाघिन की मौत हो गई। इन चार बाघों में से बाघिन एमटी-4 बची थी, इसकी भी गुरुवार को झामरा क्षेत्र में इलाज के दौरान मौत होई। बाघों की इन जोड़ियों के अलावा बाघिन एमटी-2 के एक शावक की भी मौत हो गई थी। एक शावक गुम हो गया था।

यह भी पढ़ें: प्रियंका वाड्रा के वापस लौटने से पहले क्या सीएम गहलोत की होगी मुलाकात...?

फिर टूट गई जोड़ी
रिजर्व में दो साल तक बाघिन एमटी-4 अकेली थी। 3 नवम्बर 2022 को रणथंभौर से बाघ टी-110 को लाकर बाघिन एमटी-4 के जोड़ीदार के रूप में छोड़ा गया था। गत दिनों से बाघ- बाघिन की जोड़ी को जंगल में साथ विचरण करते हुए देखा गया था, लेकिन करीब 6 माह के साथ के बाद अब बाघ एमटी-5 अकेला रहा गया।

बाघिन की मौत से वन्यजीव प्रेमियों में निराशा

कोटा. बाघिन की मौत से वन्यजीव प्रेमियों में निराशा है। पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि टाइगर रिजर्व में लंबे इंतजार के बाद शावकों के जन्म व एक और बाघिन के आने का इंतजार था, लेकिन इससे पहले ही बाघिन की मौत हो गई, जो निराशादायक है। जानकारों के अनुसार अब बाघ को अकेला नहीं छोड़ा जाना चाहिए। जल्द ही रिजर्व में बाघिन को लाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: हनीट्रेप: युवक से दोस्ती कर पहले उसे फंसाया, दिल्ली घुमाया और फिर लखनऊ में बनाया बंधक

विभाग को दोष नहीं दे सकते, लेकिन इतना कह सकते हैं कि बाघ-बाघिन का रेशो 1-2 का रखना चाहिए। हमारे यहां शुरू से ही यह रेशो 1-1 का रहा है। अब भी वक्त है, यहां जल्द ही दो बाघिनों को शिफ्ट किया जाए। एक बाघिन की अनुमति मिल चुकी है।

तपेश्वर सिंह भाटी, पूर्व सदस्य, लोकल एडवाइजरी समिति, एमएचटीआर

बाघिन की मौत दुख का विषय है। पूर्व में भी एक बाघ व बाघिन की मौत हो चुकी है। तीसरी मौत से वन्यजीव प्रेमी निराश हैं। इससे पर्यटन की दृष्टि से भी झटका लगा है। यह विभागीय प्रशासन की विफलता है।

निखलेश सेठी, कन्वीनर, इंटेक

यह भी पढ़ें: हादसे में 8 लोगों की मौत: जिसने भी देखा मंजर, यही बोला हे भगवान ये क्या किया....

बाघिन की मौत टाइगर रिजर्व के लिए एक बड़ा धक्का है। वन विभाग की टीम ने पशु चिकित्सकों के साथ बाघिन को बचाने के प्रयासों में कमी नहीं रखी, लेकिन पूर्व में भी यहां बाघों की मौत हो चुकी है, जो चिंताजनक है।

बृजेश विजयर्गीय, संयोजक बाघ-चीता मित्र

पूर्व में हुई बाघों की मौत को देखते हुए यह विषय अधिक सतर्कता व संवेदनशीलता से देखा जाना आवश्यक था। मुकुंदरा को आबाद करने में खून, पसीना और आंसू निकले, और जब लग रहा था कि ठीक चल रहा है, उसी समय बाघिन की मौत की सूचना मिली, जिसने बड़ा सदमा दिया।

देवव्रत हाड़ा, संयोजक, पगमार्ग फाउंडेशन

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: गहलोत सरकार समेत राजस्थान के लोगों के भी ये चीज छुड़ा देगी पसीना...!

हर कोई मुकुन्दरा में पर्यटन का इंतजार कर रहा है। ऐसे में इस तरह की घटना पीड़ादायक है। विभागीय प्रशासन को अधिक सतर्कता बरतनी होगी।

एएच जैदी, नेचर प्रोमोटर

मुकुन्दरा हिल्स में बाघिन की मृत्यु एक घटना है, लेकिन अब बाघ के लिए अन्य बाघिन को जल्द लाने की आवश्यकता है। जल्द बाघिन को नहीं लाया गया तो बाघ स्ट्रेस में आ जाएगा। पूर्व में भी यहां बाघ की शिफ्टिंग में देरी हुई है। जो बाघ नवम्बर में लाया गया, पहले ही लाया जाता तो यह मुश्किल नहीं आती। अब जबकि एनटीसीए की ओर से एक बाघिन को मुकुन्दरा हिल्स में शिफ्ट करने की स्वीकृति मिल गई है, तो इसमें अब देरी नहीं की जानी चाहिए। टाइगर रिजर्व में कोई कमी नहीं है।

दौलत सिंह शक्तावत, मेंबर, स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड

Rajasthan Politics : राजस्थान में विधानसभा का चुनाव भले ही घोषित नहीं हुआ हो लेकिन दंगल शुरू हो चुका है। प्रदेश के जन मानस को उपलब्धि बताने और सौगात देने का सिलसिला शुरू है। दौसा में एक्सप्रेसवे का उदघाटन करने के बाद अब गुजरात से सटे 16 विधानसभा में साधने की तैयारी है। इसके लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में पधार रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 मई को सिरोही का दौरा प्रस्तावित है लेकिन अब इसमें संशोधन की बात भी आ रही है। अब पीएम 12 की जगह 10 मई को आबूरोड में सभा कर सकते हैं। पीएम के दौरे लेकर भाजपा की ओर से तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। अभी तक पीएम कार्यालय ने आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

30 सितम्बर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आबूरोड-अम्बाजी-तारंगा हिल रेलवे लाइन प्रोजेक्ट समेत विभिन्न विकास कार्यों का गुजरात के अम्बाजी में शिलान्यास करने के बाद आबूरोड हवाई पट्टी पर आयोजित सभा में देरी से पहुंचे थे। प्रधानमंत्री यहां रात 10 बजे बाद पहुंचे थे। पीएम ने रात दस बजे बाद लाउड स्पीकर नहीं चलाने के नियमों का हवाला देते हुए जनता से तीन बार माफी मांगते हुए दुबारा लौटकर जरूर आने और स्नेह को ब्याज समेत लौटाने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें : शेखावत तुमने तो संजीवनी लूट ली और हमें रावण कहते हो: अशोक गहलोत

16 विधानसभा
प्रधानमंत्री के इस दौरे में सिरोही, जालोर, पाली व उदयपुर की 16 विधानसभाओं से लोगों को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। पीएम ब्रह्मकुमारी संस्थान भी जा सकते हैं।

नाथद्वारा जाने की भी चर्चा
आबूरोड में जनसभा को सम्बोधित करने के अलावा पीएम नरेन्द्र मोदी दस मई को नाथद्वारा भी जा सकते हैं। वे यहां श्रीनाथ दर्शन के लिए आ सकते हैं।

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 से चल रहे युद्ध को एक साल से भी ज़्यादा समय बीत चुका है। इस हमले से यूक्रेन में अब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है। यूक्रेनी आर्मी अभी भी इस युद्ध में रुसी आर्मी का डटकर सामना कर रही है। इस युद्ध में अब तक कई मोड़ आ चुके है। पर इस युद्ध में 3 मई को एक अप्रत्याशित मोड़ आया जब रूसी राष्ट्रपति दिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के क्रेमलिन निवास पर ड्रोन अटैक हुआ। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को ज़िम्मेदार ठहराया और इसे पुतिन की हत्या करने की कोशिश बताया। हालांकि यूक्रेन ने इस ड्रोन अटैक में भूमिका को नकार दिया। पर रूस पर 3 मई को हुआ ड्रोन अटैक आखिरी ड्रोन अटैक नहीं था।


रूस पर एक और ड्रोन अटैक

3 मई को रूसी राष्ट्रपति के क्रेमलिन निवास पर हुए ड्रोन अटैक के बाद आज, शुक्रवार, 5 मई को एक और ड्रोन अटैक का मामला सामने आया है। यह ड्रोन अटैक रुसी गांव इल्स्की (Ilsky) में स्थित एक ऑयल रिफाइनरी में हुआ। रिपोर्ट के अनुसार यह ड्रोन अटैक सुबह करीब 8:30 बजे हुआ।

लगी आग

रिपोर्ट के अनुसार इल्स्की में स्थित ऑयल रिफाइनरी पर ड्रोन अटैक से ऑयल रिफाइनरी में आग लग गई। हालांकि समय रहते इस आग पर काबू पा लिया गया।

fire_at_russian_oil_refinery.jpg


यह भी पढ़ें- सर्बिया में दो दिन में गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद राष्ट्रपति का बड़ा फैसला, बंदूकों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन

नहीं हुआ ज़्यादा नुकसान

इल्स्की में स्थित ऑयल रिफाइनरी पर ड्रोन अटैक से ऑयल रिफाइनरी में आग लगने से कुछ नुकसान तो हुआ, पर किसी की भी मौत नहीं हुई। लोकल मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी। देखने से इस ड्रोन अटैक में यूक्रेन का हाथ लग रहा है, पर इस बारे में अभी तक यूक्रेन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि तीन दिन में रूस पर दो ड्रोन अटैक्स से अब ऐसा लग रहा है कि यूक्रेन धीरे-धीरे इस युद्ध में आक्रामक रवैया अपना रहा है।

यह भी पढ़ें- तुर्की शिखर सम्मेलन में यूक्रेनी सांसद ने मारा रुसी प्रतिनिधि को घूंसा, वीडियो हुआ वायरल

Tags:
  • world

Gulab Kothari Article शरीर ही ब्रह्माण्ड: "शरीर स्वयं में ब्रह्माण्ड है। वही ढांचा, वही सब नियम कायदे। जिस प्रकार पंच महाभूतों से, अधिदैव और अध्यात्म से ब्रह्माण्ड बनता है, वही स्वरूप हमारे शरीर का है। भीतर के बड़े आकाश में भिन्न-भिन्न पिण्ड तो हैं ही, अनन्तानन्त कोशिकाएं भी हैं। इन्हीं सूक्ष्म आत्माओं से निर्मित हमारा शरीर है जो बाहर से ठोस दिखाई पड़ता है। भीतर कोशिकाओं का मधुमक्खियों के छत्ते की तरह निर्मित संघटक स्वरूप है। ये कोशिकाएं सभी स्वतंत्र आत्माएं होती हैं।"
पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की बहुचर्चित आलेखमाला है - शरीर ही ब्रह्माण्ड। इसमें विभिन्न बिंदुओं/विषयों की आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या प्रस्तुत की जाती है। गुलाब कोठारी को वैदिक अध्ययन में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। उन्हें 2002 में नीदरलैन्ड के इन्टर्कल्चर विश्वविद्यालय ने फिलोसोफी में डी.लिट की उपाधि से सम्मानित किया था। उन्हें 2011 में उनकी पुस्तक मैं ही राधा, मैं ही कृष्ण के लिए मूर्ति देवी पुरस्कार और वर्ष 2009 में राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान से सम्मानित किया गया था। 'शरीर ही ब्रह्माण्ड' शृंखला में प्रकाशित विशेष लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें नीचे दिए लिंक्स पर -

सबका बीज ब्रह्म
बीज ही जन्म-मृत्यु का आधार
अग्नि-सोम ही पिता-माता
जल ही भावों का उत्पादक
विश्व का मूल शुक्र ब्रह्म
Tags:
  • opinion

आज के इस समय में सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल दुनियाभर में ही किया जाता है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं, पर इनमें से कुछ काफी पॉपुलर हैं। इन्हीं में से एक है ट्विटर (Twitter), जो दुनिया के सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले और पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इसके साथ ही ट्विटर काफी प्रभावी भी है। ट्विटर की इन्हीं सब खूबियों को देखते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने इसे पिछले साल 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीद लिया था। एलन के ट्विटर का टेकओवर करने के बाद से इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए। हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले फीचर्स यूं तो सही से काम करते हैं, पर कुछ मौकों पर इनमें कुछ दिक्कतें भी देखने को मिलती हैं, जिन्हें फिक्स करना पड़ता है। ट्विटर के साथ भी कुछ ऐसा ही है।


किस फीचर में आ रही है दिक्कत?

एलन के ट्विटर को खरीदने के बाद ट्विटर पर एक नया टैब फीचर लॉन्च किया गया। इस टैब को फॉर यू (For You) कहते हैं। इस टैब पर जिन अकाउंट्स को यूज़र्स फॉलो करते हैं उनके ट्वीट्स के साथ ही कई दूसरे ट्वीट्स भी दिखाई देते हैं। सामान्य तौर पर इस टैब में दिखने वाले दूसरे ट्वीट्स उन ट्वीट्स की तरह के होते हैं जिनसे आप एंगेज करते हैं। इस टैब में आपके इंट्रेस्ट पर बेस्ड ट्वीट्स भी दिखाई देते हैं। पर इन दिनों इस टैब में इंट्रेस्ट बेस्ड ट्वीट्स के अलावा दूसरे ट्वीट्स भी दिखाई दे रहे हैं।

Twitter For You Tab हो रहा है फिक्स

ट्विटर के फॉर यू टैब में आ रहे ग्लिच को फिक्स करने का काम किया जा रहा है। इस बात की जानकारी खुद एलन ने दी।


Twitter में लगातार हो रहे हैं चेंज

जब से एलन ने ट्विटर खरीदा है, उसमें लगातार चेंज हो रहे हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद एलन ने यह साफ कर दिया था कि उनकी लीडरशिप में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई चेंज किए जाएंगे। पिछले 6 महीने में ट्विटर में कई नए फीचर्स जोड़े गए और कुछ पुराने फीचर्स में चेंज किए गए। इतना ही नहीं, ट्विटर के लेआउट में भी चेंज हुआ। आने वाले समय में भी ट्विटर में चेंज का सिलसिला जारी रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- Twitter पर किन अकाउंट्स को मिलेगी प्राथमिकता? Elon Musk ने दी जानकारी

Tags:
  • apps

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा में इस बार डेढ़ लाख युवा 200 विधानसभा प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। राजस्थान में चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इस विधानसभा चुनाव के लिए नए वोटर के रूप में 1.43 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है। निर्वाचन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। राजस्थान में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन का काम जारी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस साल की दूसरी तिमाही में अब तक एक लाख 43 हजार 638 नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। इनमें से 67 हजार 311 महिलाएं तथा 76 हजार 308 पुरुष मतदाता हैं। गुप्ता ने बताया कि नाम हटाने के लिए प्राप्त आवेदनों में से 68,043 आवेदकों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं और एक लाख 90 हजार 263 मतदाताओं के विवरण में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरक सूची विभाग की वेबसाइट एवं संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : 10 मई को आएंगे पीएम मोदी, साधी जाएगी राजस्थान की 16 विधानसभा

यहां जुड़वाएं अपना नाम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग 5 जनवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर चुका लेकिन सूची में नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन कराने के लिए ये कार्यक्रम जारी है। उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा एवं सुगमता को देखते हुए ऑनलाइन पोर्टल एनवीएसपी, वोटर हेल्पलाइन ऐप तथा बीएलओ एप के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जयपुर। पासपोर्ट बनवाने के लिए प्रदेश में हरियाणा और पंजाब के लोगों का हुजूम उमड़ गया है। जयपुर समेत प्रदेश के पासपोर्ट सेवा केन्द्रों पर आने वाले आवेदनों में 40 फीसदी से अधिक आवेदक इन्हीं दो प्रदेशों के हैं। इनमें बढ़ोतरी महज तीन से चार माह में हुई है। ऐसे में यहां हरियाणा और पंजाब के फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह की सक्रियता की आशंका भी बढ़ गई है। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि पिछले एक पखवाड़े में प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने के प्रयास के 30 मामले सामने आए हैं, इनमें से 14 मामले हरियाणा और पंजाब के लोगों के हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट का आवेदन करने वालों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में मामले दर्ज करवा दिए गए है। मामलों की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ठ हो पाएगी।

फोटो असली...मार्कशीट, मूल निवास से लेकर सब कुछ फर्जी
पासपोर्ट सेवा के ऑनलाइन होने के बाद देश का कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है। फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों ने इसी स्थिति का फायदा उठाना शुरू कर दिया। राजस्थान के दस्तावेजों की पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारी देखते ही पहचान कर सकते हैं, लेकिन हरियाणा और पंजाब के मामलों में ऐसा होना संभव नहीं है। फर्जी पाए गए आवेदनों में फोटो तो सहीं लगाई गई है, लेकिन मार्कशीट, मूल निवास से लेकर जन्म प्रमाण-पत्र तक फर्जी लगाए गए हैं।

हर दिन तीन हजार आवेदन...प्रदेश के लोग परेशान
प्रदेश में पासपोर्ट बनवाने की स्थिति पर नजर डाली जाए तो यहां पर जयपुर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अलावा जयपुर, जोधपुर, सीकर और उदयपुर में पासपोर्ट कार्यालय है। इसके अलावा 28 स्थानों पर पासपोर्ट सेवा केन्द्र है। इन सभी में प्रतिदिन तीन हजार लोगों के आवेदन आते हैं। 40 फीसदी से अधिक आवेदन हरियाणा और पंजाब के लोगों के आने से यहां के लोगों को समय पर अपोइंटमेट नहीं मिलता।

पंजाब में पिछले माह ही पकड़ा गया था गिरोह
हरियाणा और पंजाब में लम्बे समय से फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह सक्रिय है। गिरोह के लोगों ने कई अपराधियों के पासपोर्ट बनवा कर उन्हें विदेश भेजने का कार्य किया है। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गत माह ही इस तरह के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जालंधर के काकी पिंड गांव के ओकार सिंह, पटियाला के करहाली गांव के सुखजिंदर सिंह उर्फ शरपी घुम्मन और उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रभजोत सिंह को गिरफ्तार कर इनके पास से कई फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए थे।

दोनों राज्यों में पांच कार्यालय....फिर क्यों आ रहे हैं राजस्थान
पासपोर्ट सेवा केन्द्र की स्थिति देखे तो पंजाब में चंडीगढ़, जालंधर, अमृतसर और हरियाणा में करनाल व गुडग़ांव में पासपोर्ट कार्यालय है। इसके बावजूद वहां से लोग यहां पर पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए क्यों आ रहे हैं, यह विभाग के अधिकारियों के समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि राजस्थान में अब अन्य प्रदेशों के पासपोर्ट आवेदनों की जांच गहराई से की जा रही है। जांच में कोई भी दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर एफआईआर करवाई जा रही है।

इनका कहना है....
प्रदेश में पासपोर्ट के लिए आने वाले आवेदनों में 40 फीसदी हरियाणा और पंजाब क्षेत्र के लोगों के हैं। पिछले एक पखवाड़े में 30 आवेदनों के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। इनमें से करीब 14 मामले हरियाणा और पंजाब के लोगों के हैं। सभी मामलों में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। विभाग की ओर से इस पर गंभीरता बरती जा रही है।
नीतू एम.भगोतिया
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, जयपुर

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

Aaj Ka Rashifal 6 May: जानिए क्या कह रहें है आपके सितारे बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज

अंकगणित के अनुसार आज का मूलांक 6 है और भाग्यंक 9 है। इसके मायने हैं कि आज के दिन में जहां एक और शुक्र ग्रह की कार्यकुशलता,कलात्मकता और कूटनीति विचार शीलता विद्यमान रहेगी वहीं विचारों में मंगल की आक्रमकता के साथ गतिशीलता और उद्यमिता सहायक तत्व की तरह विद्यमान रहेगी। ऐसे में वे सभी लोग मुख्यतः कला राजनीति और खोज पूरक ज्ञान के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उन सभी के लिए आज का दिन उनके लिए बेहतर है जो अपने सपनों को कल्पनाओं को और योजनाओं को हर हाल में पूरा होते हुए देखना चाहते हैं। जिद की ताकत से परिणाम पाने वाले लोग या कूटनीति और विषम परिस्थितियों में से भी रास्ता निकालने के लिए प्रेरित लोग आज के दिन की उर्जा का लाभ उठाते हुए अपने कार्य में परिणाम पा सकते हैं। पिछले दिनों किन्ही कारणों से हर तरफ से बाधाएं रुकावट और तनाव पाने वाले लोगों के लिए भी आज का दिन राहत भरा हो सकता है कुछ समय के लिए ही सही पर प्रेम में बहुत गहरी परिपूर्ण कर देने वाली मुलाकात या वार्ता आज के दिन सुलभ हो सकती है। मूलांक 1,2,4,6,7 और 9 वालों के लिए आज का दिन बेहतर सिद्ध हो सकता है। जबकि मूलांक 3, 5, 8 वालों को अपने कार्यों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

टैरो कार्ड में आज का कार्ड द जजमेंट और सेवन ऑफ स् वार्डस है। इसके मायने हैं आज के दिन में जैसा कि कार्ड के नाम से ही परिलक्षित होता है की बहुत सारी चीजों में जहां आप किसी निर्णय का इंतजार कर रहे थे वह निर्णय आज हो सकते हैं। फिर चाहे वह आर्थिक हो या व्यक्तिगत जीवन से संबंधित। आज आपको उन लोगों से सावधान रहने की भी आवश्यकता रहेगी जो आपको बड़े-बड़े आश्वासन देकर बाद में मुकर सकते हैं। भावनात्मक रूप से उन लोगों से भी सावधान रहने की आवश्यकता है जो तात्कालिक लाभ के लिए मित्रता या निकट संबंध बनाने से प्रेरित मुलाकात कर रहे हो। अपनी इनट्यूशन पावर को काम में लेते हुए व्यक्तियों संभावनाओं और व्यवस्थाओं का चयन करें।

सनसाइन के अनुसार आज का दिन कार्यस्थल पर बहुत तेज गति के साथ परिणाम दायक कार्य करने के लिए लोगों का एक बड़ा समूह कार्यरत दिखाई दे सकता है। सुखद बात यह रहेगी की बाकी लोग भी जो उनके विचारों या कार्यों से सहमत ना हो तो भी उन्हें सहयोग करते हुए या माउंट स्वीकृति देते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में निर्विघ्नं अपनी योजनाओं को पूरा करने का यह एक बेहतरीन दिन हो सकता है। दोपहर बाद दिन की उर्जा आनंद और उत्साह के प्रभाव में विचारों का रुख बदल सकती है।


मूनसाइन आज के दिन में भावनात्मक ऊर्जा इस लिहाज से परिपूर्ण दिखाई दे रही है की पूर्व में बनाई योजनाओं को पूरा होने के लिए कूटनीतिक, रणनीतिक कौशल और इरादों की दृढ़ता का समर्थन पूर्ण रूप से मिल रहा है। ऐसे में जैसे ही कोई सूत्र सूचना आमंत्रण या आग्रह आपके पुराने भावनात्मक आकांक्षाओं से कार्यक्रमों से जुड़ा हुआ दिखाई दे तो तुरंत उस पर प्रतिक्रिया दें। आप देखेंगे कि आज के दिन में व्याप्त विशेष ऊर्जा संबंधित विषयों को शीघ्रता से परिणाम तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी।

कैसा रहेगा आपका रिश्ते संबंधों का राशिफल?

रिश्ते संबंधों के लिए यह सप्ताह कुशलता से अपनी प्रतिभा और अपने मनोभावों को बहुत कम प्रकट करते हुए साथी के विचारों और आसपास की परिस्थितियों के अनुसार व्यवहार करने का रहेगा। जहां आज दोपहर के बाद संबंधों में भावनात्मक तीव्रता बहुत तेज गति से मन को प्रभावित करेगी और समान प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर तनाव और प्रतिशोध की भावना के साथ व्यवहार होने से संबंधों को प्रभावित करने की संभावना दिखाई देती है। वहीं 8 तारीख शाम के बाद एक दूसरे के लिए लक्ष्य प्राप्ति में सहायक के तौर पर कार्य करने की प्रवृत्ति सम्मिलित या संभावित एकाकी लक्ष्यों को आसान बना देगी। 10 तारीख शाम के बाद से अगले 2 दिन बहुत संयमित और समर्पित तरीके से अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से जुड़ने के रहेंगे व्यक्तिगत आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए ज्यादा दबाव नहीं बनाया तो समय का अच्छा उपयोग कर पाएंगे।

आपका सवाल

प्रश्न: पूजा में अलग अलग प्रकार के अनाज का प्रयोग क्यों किया जाता है?

उत्तर: सनातन संस्कृति में अलग-अलग अनाज का प्रयोग अलग-अलग प्रकार की पूजा और देवताओं को प्रसन्न करने के लिए शामिल किया जाता है। हर अनाज के लिए किसी खास प्रकार की पूजा या अनुष्ठान का अलग महत्व है। जैसे चावल को हर प्रकार की पूजा में काम में लिया जाता है अलग-अलग रंगों की धान्य अलग-अलग ग्रहों की पूजा के काम आते हैं। जैसे गेहूं भगवान विष्णु की पूजा में और भगवान सूर्य की पूजा में काम में लिए जाते हैं वही मूंग का उपयोग मां दुर्गा की पूजा में गणेश जी की पूजा में और बुध ग्रह की पूजा में विशेष तौर पर लिया जाता है। जौ का उपयोग कुछ को छोड़कर लगभग सभी प्रकार के हवन कार्य में किया जाता है। चावल को भी भगवान शिव के पूजन में और उसे पीले रंग करके गणेश जी के पूजन में काम में लिया जाता है। चावल की खीर बनाकर मां लक्ष्मी के विशेष तौर पर विशेष प्रयोजन से किए गए हवन में किया जाता है। इस तरह हम देखते हैं कि सभी प्रकार के धान्य का उपयोग किसी ने किसी देवता की पूजा में किया जाता रहा है।

Aaj Ka Rashifal 6 May: जानिए क्या कह रहें है आपके सितारे बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: सव्वाल-15
अयन: उत्तरायण
ऋ तु: ग्रीष्म
मास: ज्येष्ठ
पक्ष: कृष्ण

शुभ मुहूर्त: उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज विवाह का अति आवश्यकता में (सूर्यवेध दोष) अनुराधा नक्षत्र में तथा गृह प्रवेश का अ. आ. में (नक्षत्र त्याज्य) विशाखा नक्षत्र में अशुद्ध मुहूर्त है। प्रतिपदा नंदा संज्ञक शुभ तिथि रात्रि 9-53 बजे तक तदन्तर द्वितीया भद्रा संज्ञक शुभ तिथि है। कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा में विवाह, यात्रा, प्रतिष्ठा, वास्तुकर्म तथा मुंडन आदि तथा द्वितीया तिथि में राजकीय कार्य, विवाहादि मांगलिक कार्य, वास्तु, भूषण व यज्ञोपवीत आदि विषयक कार्य शुभ होते हैं।

श्रेष्ठ चौघडिय़ा: आज प्रात: 7-28 बजे से प्रात: 9-06 बजे तक शुभ तथा दोपहर 12-23 बजे से सायं 5-19 बजे तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 11-57 बजे से दोपहर 12-49 बजे तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूत्र्त है जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्त्युत्तम है।

दिशाशूल: शनिवार को पूर्व दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चंद्र स्थिति के अनुसार अपराह्न 3-22 बजे तक पश्चिम दिशा की व इसके बाद उत्तर दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।

राहुकाल: प्रात: 9-00 बजे से प्रात: 10-30 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।

चंद्रमा: चन्द्रमा अपराह्न 3-22 बजे तक तुला राशि में, इसके बाद वृश्चिक राशि में रहेगा।

नक्षत्र: विशाखा "मिश्र व अधोमुख" संज्ञक नक्षत्र रात्रि 9-13 बजे तक, तदन्तर अनुराधा "मृदु व तिर्ङ्यंमुख" संज्ञक नक्षत्र है। विशाखा नक्षत्र में पदार्थ संग्रह, अलंकार, कारीगरी, प्रहार व औषध सेवन आदि कार्य प्रशस्त है। अनुराधा नक्षत्र में विवाह, जनेऊ व यात्रादि कार्य शुभ होते हैं।

Aaj Ka Rashifal 6 May: जानिए क्या कह रहें है आपके सितारे बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

योग: व्यतिपात नामक नैसर्गिक अशुभ योग प्रात: 7-30 बजे तक तदुपरांत अंतरात्रि सूर्योदय पूर्व प्रात: 5-20 बजे तक वरियान नामक नैसर्गिक शुभ योग है।

करण: बालव नामकरण प्रात: 10-28 बजे तक तदन्तर कौलव व तैतिलादि करण क्रमश: हैं।

व्रतोत्सव: आज श्री नारद जयंती तथा व्यतिपात पुण्य है।

आज जन्म लेने वाले बच्चे: आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (तू , ते, तो, न, नी) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। अपराह्न 3-22 बजे तक जन्मे जातकों की जन्मराशि तुला व इसके बाद जन्मे जातकों की जन्मराशि वृश्चिक है। तुला राशि के स्वामी शुक्रव वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हंै। इनका जन्म ताम्रपाद से है। सामान्यत: ये जातक सुन्दर, धनवान, वाकपटु, सामान्य बुद्धि, भाग्यशाली, थोड़े क्रोधी, अहंकारी, कृपण, लोभी, कामासक्त, व्यसनप्रिय, पर कलाकार होते हैं। इनका भाग्योदय लगभग 35 वर्ष की आयु के बाद होता है। तुला राशि वाले जातकों के कार्यों में विस्तार होगा। परिश्रम व प्रयासों का लाभ मिलेगा। उत्साह में वृद्धि होगी।

Aaj Ka Rashifal 6 May: जानिए क्या कह रहें है आपके सितारे बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ

मेष- आर्थिक मदद मिलने से अटके कार्य पूरे होंगे। व्यवसाय से सम्बंधित ज़रूरी अनुबंध हो सकते है। नए दोस्त बनेंगे। युवाओं के लिए समय अधिक मेहनत वाला है। यात्रा सम्भव है।

वृषभ- अपनी आदतों को बदलें। काम को करने में जल्दबाज़ी न करेंं। निर्णय लेने में दूसरों की मदद लेना होगी।धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी। माता पिता के स्वास्थ की चिंता रहेगी। मानसिक तनाव बढ़ेगा।

मिथुन- अपनी गलती को स्वीकार कर आगे बढ़े। परिवार में महौल अनुकूल न रहने से चिंता बढ़ेगी। आवास निवास से सम्बंधित समस्या बनी रहेगी। नौकरी में लाभ मिलेगा। स्थिति सुधरेगी।

कर्क- दिनचर्या को सुधारें। आलस त्यागे और कार्य करें। विशेष व्यक्तित्व से मुलाक़ात होगी। राजनीति में नई ज़िम्मेदारी होगी। आमदनी बढ़ेगी। भाइयों से मनमूटाव बढ़ेगा। आर्थिक लाभ होगा।

सिंह- दिन खुशनुमा रहेगा। किसी समारोह में शामिल होंगे। आप बहुत जल्द दूसरों पर विश्वास कर लेते हैं। किसी बात से मन में भय बना हुआ है। खर्च अधिक होंगे। नौकरी में सफलता मिलेगी।

कन्या- सरकारी कार्यों में रुकावट आ सकती है। किसी संत के दर्शन होंगे। परिजन और मित्रों का साथ आगे बढ़ने में सहायक होगा। धन कोष में वृद्धि होगी। भूमि में निवेश के योग बन रहे हैं।

तुला- प्रशासन से जुड़े लोग ख्याति प्राप्त करेंगे। पिछले कुछ समय से आप जिस काम को करवाना चाहते थे आज पूरा हो सकता है। किसी अनजान से मुलाक़ात लाभदायक रहेगी।

वृश्चिक- अपने विरोधियों से सतर्क रहें। लापरवाही न करें। आर्थिक तंगी के कारण कार्य विलंभ से पूरे होंगे। घर परिवार में माहौल अनुकूल रहेगा। व्यवसाय यथावत रहेगा संतान का सहयोग मिलेगा।

धनु- प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ेगी। धार्मिक समारोह में शामिल होंगे। परिजन के व्यवहार से नाखुश रहेंगे। व्यापार बदलने का मन है जो देरी से पूरा होगा।

मकर- अटके कार्य पूरे होंगे। संतान के विवाह में विलंभ चिंता बढ़ाएगा। परिजन के व्यवहार में परिवर्तन दुखी करेगा। वाहन से सम्बंधित समस्या रहेगी। आर्थिक निवेश शुभ रहेगा। यात्रा के योग है।

कुम्भ- दिन की उपयोगिता को समझें। लम्बी यात्रा हो सकती है। धार्मिक महौल में समय बीतेगा। स्वास्थ के प्रति लापरवाह न हो। दोस्तों की सहायता से कार्य पूरे होंगे। दुकान से सम्बंधित समस्या का निराकरण विलम्भ से पूरा होगा।

मीन- किसी के बिछडने का दुःख होगा। जिन लोगों की आप ने मदद की थी वह आप से दूरिया बनाएंगे। महमानों का आगमन होगा। मकान दुकान से सम्बंधित बड़ा खर्च हो सकता है। पिता से सम्बंध मधुर होंगे।

संस्कृत देव भाषा है और यह विश्व में बोली जाने वाली सबसे स्पष्ट तथा श्लिष्ट भाषा है। संस्कृत में दुनिया की किसी भी भाषा से अधिक शब्द है। संस्कृत में प्राचीन शैली और भावबोध की रचनाओं के साथ साथ साहित्य की नवीन शैली और आधुनिक भावबोध की रचनाओं का सृजन खूब किया जा रहा है जो इस भाषा की अद्भुत सृजन क्षमता और जीवंतता का द्योतक है। यह कहना है 90 वर्षीय वयोवृद्ध संस्कृत मनीषी व भाषा विज्ञानी देवर्षि कलानाथ शास्त्री जिन्होंने हाल ही जयपुर के युवा कवि डॉ. ओमप्रकाश पारीक रचित संस्कृत हाइकूकी पुस्तक 'तुषाराब्जेषु अरुणरश्मय' का लोकार्पण कियस। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि 'हाइकू' जापानी काव्य विधा है और संस्कृत में इस विधा में रचना कर डॉ. पारीक ने संस्कृत साहित्य में अमूल्य योगदान दिया है। इस पुस्तक में मूल कविताएं आधुनिक जापानी हाइकु व तांका शैली में संस्कृत भाषा में है जिनका हिंदी और अंग्रेजी अनुवाद भी किया गया है। उनका कहना था कि इन नवविकसित विधाओं के संस्कृत में आने से संस्कृत साहित्य अधिक समृद्ध होगा।

जयपुर। विंटेज कारों का कलेक्शन एक महंगा शौक है, क्योंकि इसमें समय और पैसा दोनों ही खर्च होते हैं। आमतौर पर जहां ये शौक बड़ी उम्र के लोगों को होता है, वहीं शहर के 28 वर्षीय मीत बधालिया 2012 से देश और विदेश में बने विंटेज कार क्लबों और इंटरनेट की मदद से अब तक 14 विंटेज कारें, 2 विंटेज जीप और द्वितीय विश्वयुद्ध के समय की दो बाइक का कलेक्शन कर चुके हैं। इनकी कारों को जहां विंटेज कार रैलियों में पुरस्कृत किया जा चुका है, वहीं नेटफ्लिक्स की सीरीज में भी इनकी तीन विंटेज कारों का उपयोग किया गया है। मीत का कहना है कि जब वे 16-17 वर्ष के थे तब उनके एक जानने वाले कर्ज के बदले अपनी पुरानी 'ऑस्टिन ए-40'(सन 1942 मॉडल) विंटेज कार उनके यहां छोड़ गए थे। यह कार घर के गैराज में तीन साल खड़ी रही। बाद में पुरानी गाडिय़ों की कार रैली में उन्हें इस कार की सही जानकारी मिली और शहर के पुराने मैकेनिकों की मदद से खटारा कार को चालू कंडीशन में लाए और अगले ही साल जयपुर की कार रैली में हिस्सा लिया। इस कार से धीरे-धीरे उन्हें लगाव हो गया और बाद में यही लगाव उनके शौक में बदल गया। मीत का कहना है कि अपने घर में वह पहले वयक्ति हैं, जिसे पुरानी गाडिय़ों के संग्रह का शौक है।

कलेक्शन में जेआरडी टाटा की विंटेज कार भी

मीत ने बताया कि उनके कलेक्शन में कई नायाब और बहुत यूनीक फीचर्स वाली गाडिय़ां हैं। इनमें से एक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन आज भी जेआरडी टाटा के नाम पर है। 1956 की इस 'डॉज' कार के पहले मालिक जेआरडी टाटा की मुंबई नंबर इस कोर को उन्होंने अपने एक मुनीम को दे दिया था, जिसे वह अपने साथ जमशेदपुर ले गए और अलग-अलग हाथों से गुजरते हुए यह मीत के खजाने का सबसे नायाब हीरा बन गई। यह पूरी तरह से वर्किंग कंडीशन में हैं। मीत के पास राजस्थान की सबसे पुरानी कार भी है। 1913 की यह फोर्ड कार पूरी भारत में एक ही है, जो मीत के कलेक्शन का हिस्सा है। मीत ने बताया कि वह देश और विदेश के कई विंटेज कार क्लबों के मेंबर हैं। इन ग्रुप्स में कार से लेकर उनके पाट्र्स और रैली से लेकर हर छोटी-बड़ी परेशानी का हल मिल जाता है। मीत अपनी सभी गाडिय़ों को नियमित रूप से चलाते हैं।

5 साल इंतजार के बाद मिली थी 'फोर्ड'

1913 की फोर्ड मॉडल को हासिल करने में मीत को पांच साल लग गए। वास्तविक मालिक एक बुजुर्ग थे जो मुंबई में रहते थे। उन्होंने कभी इस गाड़ी को बाहर भी नहीं निकाला था और बच्चों की तरह देखभाल करते थे। अक्सर फोन करने से दोनों के बीच एक 'कार कनेक्शन' बन गया था। एक दिन बुजुर्ग मालिक ने मीत को फोन कर कार उन्हें बेचने की बात कही। मीत ने बिना एक पल गंवाए, मुंबई की फ्लाइट पकड़ी और कीमत चुकाकर गाड़ी को जयपुर ले आए। मीत का कहना है कि उन्होंने इन गाडिय़ों को वास्तविक कंडीशन में खरीदा और फिर इनको कन्वर्ट करवाया, जिसे लागत कम रही। हालांकि, इसमें समय बहुत लगता है। कई गाडिय़ां तो दो साल में जाकर अपने असल वैभव में लौट पाती हैं।

ये गाडिय़ां हैं मीत के खजाने में

-1913 और 1930 की फोर्ड कार
-1946 की दुर्लभ स्पोट्र्स कार 'सिंगर', देश में ऐसे तीन मॉडल
-1948 की 'अमेरिकन क्राइसलर', अपने स्पेस और स्मूदनेस के कारण पारसी समुदाय की यह पसंदीदा कार थी
-1948 की 'डॉज' और 'डिसोटो'
-1954 की प्लाइ माउथ
-1962 की हेरालड
-1967 की इम्पाला के अलावा, मीत के पास 1942 की फोर्ड जीप और 1942 की ट्रायम्फ और बीएसए बाइक भी हैं।

बॉलीवुड कनेक्शन भी है इन कारों का

मीत ने बताया कि उनकी तीन विंटेज कारों का बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की दिसंबर में मुंडोता पैलेस में हुई शादी में भी इस्तेमाल किया गया है। हंसिका की पूरी वेडिंग नेटफ्लिक्स पर सीरीज के रूप में भी दिखाई गई थी। मीतकी ज्यादातर गाडिय़ां लेफ्ट हेंड ड्राइव हैं। ऐसे ही 1961 की सन बीम अल्पाइन का इस्तेमाल फिल्मों में भी हो चुका है। मुंबई के एक बड़े कार कलेक्टर ने मीत को बताया था कि 99 फीसदी यह कार बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की थी। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये खासियत बनाती इन कारों को नायाब

-1913 की फोर्ड कार की हेडलाइड ही ढाई लाख रुपए की है, जिसे महीना भर पहले मीत ने अमरीका से मंगवाया है। यह हेडलाइट और इसकी बैकलाइट तारपीन/केरोसीन के तेल से माचिस की सहायता से किसी लैम्प की तरह जलती हैं। इसके टायर भी लकड़ी के हैं, इसलिए यह बमुश्किल 10-20 किमी प्रति घंटा की गति से ही चलती है। यह उस वक्त की स्पोट्र्स कार भी थी। इसमें आगे कांच नहीं है।
1948 की 'अमेरिकन क्राइसलर' इनके कलेक्शन की सबसे लंबी गाड़ी है। यह करीब 19 फीट लंबी और साढ़े पांच फीट चौड़ी है।
-1946 मॉडल की तीन गाडिय़ां 17 फीट लंबी और 5.5 फीट चौड़ी हैं।
-1961 की सन बीम अल्पाइन दो सीटर गाड़ी है, जो मीत के कमर तक आती हैं।
-एक कार में क्रूज कंट्रोल भी है।

Tags:
  • national-news

जयपुर। प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में बहुमंजिला भवनों में पेयजल कनेक्शन के लिए बनाई गई नीति की अधिसूचना जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। इसके साथ ही अब रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व विकासकर्ता बहुमंजिला भवनों में कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे। इन्हें अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पेयजल कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा।

बहुमंजिला भवनों में पीएचईडी की ओर से पेयजल कनेक्शन के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं होने से इन भवनों के रहने वाले लम्बे समय से पेयजल कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में शहरी क्षेत्रों में बहुमंजिला भवनों को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की योजनाओं से पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए घोषणा की थी। इसके बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने नीति जारी की। अब विभाग ने बहुमंजिला भवनों में पेयजल कनेक्शन पॉलिसी की अधिसूचना जारी कर दी है। ऐसे में राजधानी सहित प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में लोगों को बहुमंजिला इमारतों में पेयजल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के बाद इन इमारतों में जलदाय विभाग पेयजल कनेक्शन जारी करेगा।

जल कनेक्शन नीति में ये खास
— बहुमंजिला भवनों को जल कनेक्शन देने की यह नीति पूरे राजस्थान के सभी नगरीय क्षेत्रों में समान रूप से लागू होगी।
— आरडब्ल्यूए (रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन/अन्य संस्था/समिति) या विकासकर्ता की ओर से आवासीय बहुमंजिला भवन में पेयजल कनेक्शन के लिए सम्बन्धित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आवेदन किया जाएगा।
— आवेदन के साथ बहुमंजिला भवन का सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदित मानचित्र जिसमें भवन में निर्मित समस्त ईकाईयों की श्रेणी (आवासीय/वाणिज्यक) तथा इकाईवार कारपेट एरिया दर्शित हो, प्रस्तुत किया जाएगा।
— बहुमंजिला भवन की श्रेणी में वे भवन आएंगे, जिनकी ऊँचाई भवन के कुर्सी स्तर से और भवन में भू-तल स्टिल्ट अथवा पोडियम पर होने की स्थिति में स्टिल्ट फ्लोर की छत या पोडियम स्तर से 15 मीटर से अधिक हो।
— बहुमंजिला भवनों में घरेलू पेयजल मांग की गणना 1500 वर्ग फीट कारपेट एरिया तक के फ्लैट में 5 व्यक्ति प्रति फ्लैट तथा 1500 वर्ग फीट से अधिक कारपेट एरिया के फ्लैट में 7 व्यक्ति प्रति फ्लैट के अनुसार की जाएगी।
— एकमुश्त शुल्क की गणना बहुमंजिला भवन के कुल कारपेट एरिया के आधार पर की जाएगी।
— एकमुश्त शुल्क राशि का शेष 75 प्रतिशत जल उपभोग बिल के साथ 60 समान किश्तों में 9 प्रतिशत प्रति वर्ष साधारण ब्याज के साथ देय होगा।

आवेदन करने के बाद मिलेगा पानी
जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी का कहना है कि प्रदेश की बहुमंजिला इमारतों के विकासकर्ताओं व रेजीडेंट वेलफेयर एसोसएशन संबंधित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पेयजल कनेक्शन के लिए आवेदन करें, ताकि मल्टीस्टोरी बिल्डिंग्स में रहने वालों को पेयजल उपलब्ध हो सके।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में 'राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण' की स्थाई पीठ खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इस पीठ का संचालन जोधपुर हाईकोर्ट के पुराने हेरिटेज भवन के कोर्ट नम्बर-19 में किया जाएगा। गहलोत ने राज्य कार्मिकों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री गहलोत ने इस स्थाई पीठ में सदस्य के 2, सहायक रजिस्ट्रार का 1, सूचना सहायक के 2, वरिष्ठ सहायक के 2, कनिष्ठ सहायक के 3 एवं निजी सहायक ग्रेड-2 के 3 पदों सहित कुल 13 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। कार्यालय के लिए आवश्यक उपकरण एवं फर्नीचर हेतु 25 लाख रुपए का वित्तीय प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री गहलोत के इस निर्णय से राज्य कार्मिकों के सेवा से जुड़े प्रकरणों जैसे पेंशन, वेतन निर्धारण, पदोन्नति आदि का त्वरित निस्तारण हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी। इसके बाद इस बारे में सीएम अशोक गहलोत ने स्वीकृति दे दी और इसका काम अब जल्द शुरू होगा।

जयपुर। टोंक जिले में स्कूली शिक्षा को नए मुकाम पर ले जाने की सरकार की कोशिशों को स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन के नवाचार 'मिशन लक्ष्य साधना' ने नई धार दी है। सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा के नौ छात्रों ने परचम लहराया है। 9 छात्रों का आईआईटी-एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल से लेकर स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जैसे 'मॉडर्न कंसेप्ट' के साथ प्रदेश में सरकारी स्कूलों में देखा जा रहा है। शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने इस विशेष उपलब्धि पर सफल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ टोंक के जिला प्रशासन, जिले के शिक्षा अधिकारियों और शिक्षकों को बधाई और शुभकमानाएं दी है।

इन छात्रों ने किया क्वालीफाई
अक्षरा जैन (स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल, निवाई, पर्सेंटाइल स्कोर 99.21, ऑल इंडिया रैंक-1253, श्रेणी जनरल-ईडब्ल्यूएस)
सुमित वर्मा (स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल, निवाई, पर्सेंटाइल स्कोर 86.45, ऑल इंडिया रैंक-49058, श्रेणी ओबीसी-एनसीएल)
राजीव लालावत (राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, देवली, पर्सेंटाइल स्कोर 82.42, ऑल इंडिया रैंक-11193, श्रेणी-एससी)
आशीष कुमावत (राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, मालपुरा, पर्सेंटाइल स्कोर 80.65, ऑल इंडिया रैंक-73188, श्रेणी ओबीसी-एनसीएल)
अक्षय कुमार मीना (राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, उनियारा, पर्सेंटाइल स्कोर 74.71, ऑल इंडिया रैंक-5076, श्रेणी-एसटी)
राहुल मीना (राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, निवाई, पर्सेंटाइल स्कोर 69.04, ऑल इंडिया रैंक-7131, श्रेणी एसटी)
नितिन बैरवा (राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, निवाई, पर्सेंटाइल स्कोर 62.93, ऑल इंडिया रैंक-31593, श्रेणी एससी)
ललित कुमार मीना (राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, देवली, पर्सेंटाइल स्कोर 57.18, श्रेणी एसटी)
दुष्यंत वर्मा (राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, निवाई, पर्सेंटाइल स्कोर 54.34, ऑल इंडिया रैंक-42075, श्रेणी एससी)

राजस्थान ब्राह्मण महासभा, जयपुर की ओर से शनिवार को भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाला जाना प्रस्तावित है। शोभायात्रा को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित होंगे। इसको देखते हुए यातायात की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
शोभायात्रा सांयकाल के दौरान 6.30 पीएम पर जलेबी चौक से रवाना होकर हवामहल बाजार, बड़ी चौपड, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट, चौडा रास्ता , त्रिपोलिया गेट, त्रिपोलिया बाजार , छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होती हुई चौगान स्टेडियम पहुंचकर विसर्जित होगी
1) शोभा यात्रा के मार्ग पर चलने वाले यायाताय को 15 मिनट पहले समानांतर मार्ग से निकाला जाएगा।
2) शोभा यात्रा के दौरान सभी प्रकार के वाहन की पार्किंग निषेध रहेगी।
3) सांगानेरी गेट से बड़ी चौपड़ होकर जाने वाली मिनी व सिटी बस घाटगेट , ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली बाईपास, धोबी घाट, रामगढ मोड होकर आमेर की तरफ जा सकेगी।
4) संजय सर्कल से रामगंज व आमेर की तरफ जाने वाले वाहन संसार चंद रोड, एमआई रोड, घाटगेट , ट्रांसपोर्ट नगर , दिल्ली बाई पास, धोबी घाट, राम गढ मोड़ होकर आमेर जाएगी।
5) शाम 4 बजे से घाटगेट चौराहा, चार दरवाजा, बडी चौपड़, सुभाष चौक, सांगानेर गेट, अजमेरी गेट, गलता गेट से अन्य माध्यम से प्रवेश निषेध रहेगा।
6) दोपहर 2.30 बजे से हवामहल बाजार, जौहरी बाजार, बापू बाजार, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार में पार्किंग निषेध रहेगी।
7) शोभा यात्रा के दौरान बापू बाजार से पूर्व न्यू गेट से बापू बाजार की तरफ ट्रैफिक नही जाएगा। इस प्रकार शोभा यात्रा का अगला हिस्सा न्यू गेट पहुंचने से पहले रामनिवास बाग चौराहा से तथा नेहरू बाजार से व त्रिपोलिया प्वाइंट से किसी भी प्रकार का ट्रैफिक चौडा रास्ता नहीं पहुंच सकेगा।
8) शोभा यात्रा के दौरान त्रिपोलिया गेट पहुंचने से पहले पूर्व बडी चौपड से त्रिपोलिया व छोडी चौपड से त्रिपोलिया टी प्वॉइंट की तरफ किसी भी प्रकार का ट्रैफिक त्रिपोलिया बाजार नहीं आ जा सकेगा।

नई दिल्ली. भारत में आधे से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स समाचार पढ़ने और देखने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से 80 फीसदी को इन मंचों के समाचार संदिग्ध लगते हैं, जिनकी प्रामाणिकता जानना मुश्किल होता है। मीडिया कंपनी कांतार और गूगल की एक सर्वे रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन समाचारों को लेकर ग्रामीण इलाकों में ज्यादा दिलचस्पी (63 फीसदी) है, जबकि शहरी इलाकों में यह सिर्फ 37 फीसदी है। भारतीय भाषाओं में 52 फीसदी (37.9 करोड़) इंटरनेट यूजर्स विभिन्न समाचार ऐप/ वेबसाइट, सोशल मीडिया पोस्ट, वॉट्सऐप, यूट्यूब आदि पर ऑनलाइन समाचार देखते और पढ़ते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, 48 फीसदी लोगों का मानना है कि ऑनलाइन माध्यम पारंपरिक टीवी चैनलों के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय है। देश में करीब 72.9 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं। कांतार ने डिजिटल माध्यम पर आठ भारतीय भाषाओं में समाचार देखने के बारे में 14 राज्यों के 16 शहरों में करीब 4,600 लोगों से बात की और 64 चर्चा सत्रों का आयोजन किया। उसने सर्वे में 15 साल और उससे ज्यादा उम्र के इंटरनेट यूजर्स को शामिल किया।

ज्यादा दिलचस्पी वीडियो देखने में
सर्वे में पता चला कि इंटरनेट यूजर्स की दिलचस्पी वीडियो वाले समाचारों में ज्यादा है। ऐसे समाचार सबसे ज्यादा 87 फीसदी बंगाली यूजर्स पसंद करते हैं। तमिल में यह 81, तेलुगू में 79, हिंदी में 75, गुजराती में 72, मलयालम में 70 और मराठी-कन्नड़ में 66-66 फीसदी है। पढ़े जाने वाले समाचारों की सबसे ज्यादा मांग गुजराती और कन्नड़ (20 फीसदी) में है।

यूट्यूब सबसे आगे
ऑनलाइन समाचार जानने के लिए 93 फीसदी यूजर्स के साथ यूट्यूब सबसे आगे है। सोशल मीडिया को 88, चैट ऐप्स को 82, सर्च इंजन को 61, ऐप्स या वेबसाइट्स को 45 प्रतिशत और ओटीटी या टीवी को 21 फीसदी यूजर्स पसंद करते हैं।

जयपुर। बारां जिले के एक थाना क्षेत्र (Baran crime hindi news) में झाड़-फूंक के नाम पर एक नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार (rape of minor girl) का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण में आरोपी को जांच के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के एक थाना क्षेत्र में पीडि़ता के पिता ने थाने पर बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 45 वर्षीय एक तांत्रिक उसकी नाबालिग बालिका की झाड़-फूंक करने आया था। यह तांत्रिक पूर्व में भी उसके घर पर आया था। बुधवार को वह घर में नाबालिग पुत्री (minor girl) को झाड़-फूंक के बहाने एकांत के एक कमरे में ले गया। जहां उसके साथ बलात्कार (rape of minor girl) करने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर पिडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया। अनुसंधान के बाद उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया था।

इंग्लैंड में स्थानीय निकायों के चुनावों में सुनक की पार्टी झटका लगा है। आरंभिक परिणामों और ट्रेंड्स के अनुसार गुरुवार को पूरे इंग्लैंड में 230 स्थानीय परिषदों की 8000 से अधिक पार्षद सीटों तथा मेयर के लिए हुए चुनावों में सुनक की पार्टी बड़े अंतर से पिछड़ती दिख रही है। ताजा परिणामों के अनुसार सुनक की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी करीब 200 सीटें गंवा चुकी है तथा विपक्षी लेबर पार्टी, लिबरल डेमोक्रेट और ग्रीन पार्टी को बढ़त मिलते दिख रही है। चुनाव परिणामों को ऋषि सुनक की सरकार के लिए घटते जनसमर्थन के रूप में भी देखा जा रहा है। नतीजों से उत्साहित लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने 2024 के अंत में होने वाले आम चुनावों में लेबर पार्टी के सत्ता में लौटने की घोषणा कर दी है।

जॉनसन और ट्रस के कामकाज की कीमत चुका रहेः टोरी सांसद
टोरी सांसद डेविड डेविस ने कहा है कि हम पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन और लिज ट्रस के राज की कारगुजारियों की कीमत चुका रहे हैं। पीएम थेरेसा मे के मंत्रिमंडल में रह चुके डेविस ने हालांकि मौजूदा पीएम ऋषि सुनक की जमकर तारीफ की है। डेविस ने कहा है कि ऋषि सुनक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और जमीन पर पकड़ बना रहे हैं, लेकिन हमें वापस आने में समय लगेगा।

britain_council_election_6.jpgcorona_12.jpgbritain_election_2023.jpg

यहां हुआ उलटफेर
- कंजरवेटिव पार्टी 15 परिषदों से सत्ता से बाहर हुई
- लंदन के पश्चिम स्थित समृद्ध शहर विंडसर और मेडवे में भी सुनक की पार्टी हारी
-प्लायमाउथ और स्टोक-ऑन-ट्रेंट, टैमवर्थ, ब्रेंटवुड, नॉर्थ वेस्ट लीसेस्टरशायर, हर्ट्समेरे और ईस्ट लिंडसे में भी लेबर पार्टी की जीत। - लिंकनशायर में साउथ केस्टेवेन, हर्टफोर्डशायर में साउथ ग्लॉस्टरशायर और वेल्विन हैटफील्ड में लेबर पार्टी को जीत मिली।
- मिडिल्सब्रा के मेयर पद पर भी लेबर पार्टी का कब्जा।

ये रहे चुनाव के मुद्दे
चुनाव में नदियों का प्रदूषण, कचरा संग्रहण और नालियों की सफाई जैसे स्थानीय मुद्दे हावी रहे। साथ ही मतदाताओं में कंजरवेटिव पार्टी की ओर से पीएम रहे बोरिस जॉनसन और लिज ट्रस के कामकाज से नाराजगी भी बड़ा मुद्दा रही। बता दें, जॉनसन ने इन चुनावों में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी नहीं किया।

परिणाम निराशाजनकः सुनक
पीएम सुनक ने चुनाव परिणामों को पार्टी के लिए निराशाजनक बताते हुए कहा है कि फिलहाल अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। वहीं कंजरवेटिव पार्टी के चेयरमैन ग्रेग हैंड्स ने कहा है कि ये पार्टी के लिए निराशाजनक रात है। ग्रेग ने कहा कि मैं पहले ही कहते आ रहा था कि 5 मई पार्टी के लिए एक कठिन रात होगी। सभी स्वतंत्र अनुमान बता रहे थे कि हम 1,000 सीटें खोने जा रहे हैं। लेकिन इतना तय है कि लेबर पार्टी के लिए भी कुछ इलाकों में परिणाम बेहतर नहीं रहे हैं।

आगामी चुनावों में बहुमत की ओर लेबरः कीर स्टारर
लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनावों में बहुमत की राह पर है। स्टारर ने मेडवे में यह बयान दिया है, जहां लेबर पार्टी ने 1998 के बाद पहली बार यहां की परिषद में बहुमत हासिल किया है। मेडवे की जीत को सांकेतिक रूप से लेबर पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। वहीं लेबर पार्टी की राष्ट्रीय कैंपेन संयोजक शबानम मेहमूद ने कहा है कि पार्टी ने कम से कम तीन नई परिषदों में बहुमत हासिल किया है और ये चुनाव सुनक के लिए बड़ी हार साबित हुए हैं।

स्थानीय चुनाव, पूरी तस्वीर नहीं
जानकारों का कहना है कि स्थानीय परिषदों के परिणाम यूके का समग्र तस्वीर नहीं है। इस दौरान लंदन, स्कॉटलैंड, या वेल्स में कोई चुनाव नहीं थे, जबकि उत्तरी आयरलैंड में 18 मई को मतदान होना है। लेकिन इतना तय है विपक्ष को आधार मिल रहा है। लेकिन अभी चुनाव दूर हैं।

Tags:
  • world

Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की एक फोटो ने राजस्थान की राजनीति में उबाल ला दिया है। इस फोटो की शुक्रवार को जमकर चर्चा भी होती रही। यह फोटो पंजाब के पूर्व सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल (Prakasha Singh Badal) के श्रद्धांजलि कार्यक्रम की है। पायलट बादल को श्रद्धांजलि देने पंजाब गए हुए हैं और इसी दौरान की यह फोटो सोश्यल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, लोकसभा ओम बिड़ला (Om Birla) एक साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि यह प्रोगराम प्रकाशसिंह बादल को श्रद्धांजलि सभा का है, लेकिन इस फोटो को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और यहां हर दिन कोई न कोई सियासी दावपेच चल रहे हैं। एक दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ की ओर से सवाईमाधोपुर एक कार्यक्रम में पायलट और सीएम गहलोत को लेकर दिया गया बयान चर्चाओं में है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ सचिन पायलट की इस तस्वीर ने हंगामा मचा दिया है। सियासी गलियारों में तरह तरह के कयास उछाले जा रहे हैं, फोटो खूब बायरल की जा रही है।

गजेन्द्र सिंह पहले भी दे चुके हैं बयान
पिछले दिनों राजस्थान से सांसद और भाजपा नेता मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh) पायलट को भाजपा में आने का न्योता दे चुके हैं। सिंह का यह बयान पिछले दिना गहलोत और पायलट विवाद के बीच में काफी चर्चा बन चुका है। ऐसे में आज इन दिग्गजों के साथ उनकी फोटो को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

70 साल की राजनीति मिसाल है
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रकाशसिंह बाद की राजनीती की प्रसंसा करते हुए कहा कि उनका राजनीतिक सफर 70 साल का रहा है। प्रकाश सिंह बादल ने जिस तरह की राजनीति की वह हम सभी के लिए एक मिसाल है। उन्होंने पंजाब की राजनीति में और देश की राजनीति में हमेशा अपना नाम बनाए रखा है।

Rajasthan Weather: राजस्थान के अधिकांश जिलों में अब तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू होने लगा है। बीते कुछ दिनों से पश्चिम विक्षोभ की वजह से जो तापमान लगातार नीचे गिर रहा था, 6 मई से फिर बढ़ने लगेगा। मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों में शनिवार से फिर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना जताई है। राज्य में 5 मई को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े: सीएम गहलोत के सरकार रिपीट के दावे को 'निपटाने' में जुटी BJP, बना लिया है Master plan

पिछले 15 दिनों से प्रदेश के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली हुई थी और पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट था जो कि अब शनिवार के बाद समाप्त होने वाला है। आने वाली 7 मई से राज्य के ज्यादातर इलाकों में गर्मी का सितम देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आंधी बारिश की गतिविधियों में आगामी 24 घंटों बाद कमी होने तथा दिनांक 7 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना बताई है।

यह भी पढ़े: वोट नहीं दिया तो अब प्रति यूनिट 1 रुपए महंगी मिलेगी बिजली

गिरता तापमान चढ़ने का सिलसिला
गौरतलब है कि बीते करीब 15—20 दिनों से राजधानी जयपुर समेत अधिकांश जिलों में मौसम खुशनुमा बना हुआ था। प्रदेशभर के ज्यादातर जिलों में बारिश की फुंआरों से तल्ख् गर्मी के तेवरर नरम बने हुए थे और मई के मौसम में ठंडी हवाओं का दौर था। प्रदेश के लोग इस गर्मी में ठंडे मौसम का आनंद भी खूब उठा रहे थे। तो कहीं तेज बारिश व आलों ने काफी मुसिबत भी खड़ी कर दी थी। लेकिन अब आने वाले दो दिनों में गिरा हुआ पारा उपर चढ़ने का क्रम शुरू होगा। इससे राज्य में गर्मी तेज होने की पूरी उम्मीद है। आगामी 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 8-9 मई के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

यह भी पढ़े: रामेश्वर डूडी के इस एक बयान ने सीएम गहलोत और पायलट दोनों को साध लिया

पांच मई तक मिली थी राहत
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 5 मई तक राजस्थान के पश्चिमी व उत्तरी भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन, अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई थी। आज शनिवार को मौसम विभाग के हिसाब से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर संभागों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बताई गई है।

Rajasthan Good News: महंगाई राहत कैंप में आमजन का उत्साह लगातार बरकरार है। सभी महंगाई राहत कैंपों में राजस्थान सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। लाखों परिवार 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। आलम ये है कि महज 12 दिनों में ही जयपुर जिले में 19 लाख से ज्यादा महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 19 लाख 83 हजार 269 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 3 लाख 7 हजार 269, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 3 लाख 99 हजार 248, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 3 लाख 99 हजार 248, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 29 हजार 272, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 3 लाख 47 हजार 400 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं, महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 लाख 6 हजार 381, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 1 लाख 50 हजार 586, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1 लाख 63 हजार 610, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 61 हजार 912, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 18 हजार 353 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

शुक्रवार को वितरित किये गए 1 लाख ज्यादा गारंटी कार्ड
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल 1 लाख 47 हजार 83 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 21 हजार 874, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 29 हजार 126, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 29 हजार 126, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 244 महंगाई राहत कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 26 हजार 646, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 6 हजार 682, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 13 हजार 612, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 11 हजार 947, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4 हजार 887, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 939 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
06 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप—

पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
सांगानेर - जगन्नाथपुरा मौजमाबाद - झरना
जोबनेर - जोरपुरा गोविन्दगढ़ - मोरीजा
आमेर - कूकस जालसू - बिचपड़ी
बस्सी - पड़ासाली जमवारामगढ़ - चावण्ड का मण्ड
आंधी - केलाकाबास शाहपुरा - पीपलोद नारायण
विराटनगर - जोधुला पावटा - तुलसीपुरा

06 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप

नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल
चौमूं 10,11 पावर हाउस, रेनवाल रोड, चौमूं

जयपुर. सार्वजनिक निर्माण विभाग की राज्य की सड़कों पर फास्ट टैग टोल कलेक्शन electronic toll collection की सुविधा देने के उद्देश्य से शासन सचिवालय में प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। गालरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की सड़कों को fast tag सुविधायुक्त करने के लिए बजट 2023-24 में घोषणा की थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेट हाईवेज पर फास्ट टैग टोल कलेक्शन की सुविधा देने के लिए समय पर कार्य पूरा करें।

गालरिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि rajasthan state highways पर फास्ट टैग का कार्य टुकड़ों में न करके एक साथ करें जिससे प्रदेशवासियों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल पाए। उन्होंने निर्देशित किया कि पीडब्ल्यूडी, आरएसआरडीसी और रिडकोर आपसी सामंजस्य से समयबद्ध कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। गालरिया अधिकारियों को निर्देश दिए कि फास्ट टैग के इस कार्य के लिए संबंधित अधिकारी समय समय पर फॉलोअप लें जिससे कार्य शीघ्र ही पूरा हो।

उल्लेखित है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान और इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के बीच राज्य के हाईवेज को फास्ट टैग के अंतर्गत करने के लिए 16 मार्च 2023 को एक एमओयू साइन हुआ है जिससे प्रदेशवासियों को इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक का टोल प्लाजा पर सुविधा प्राप्त हो।

जयपुर. सस्ती हवाई सेवा देने वाली एयरलाइन गो फर्स्ट ने हवाई यात्रियों की गर्मियों की छुट्टियों का मजा खराब कर दिया है। स्थिति ये है कि कुछ लोग तो, अब गो फर्स्ट एयरलाइन के 9 मई के बाद की टिकट भी कैंसिल करवा रहे हैं। दूसरी ओर स्पाइसजेट, इंडिगो समेत अन्य एयरलाइन कंपनियों की चांदी हो रही है। कारण कि उन्होंने आपदा में अवसर खोजते हुए किराए में बढ़ोतरी कर दी है। जिससे जयपुर से चेन्नई का किराया 7700 रुपए से बढ़कर अब 10 हजार तक पहुंंच गया है। ऐसा ही हाल जयपुर से मुंबई, चेन्नई, बेेंगलुरु, गोवा, पुणे समेत अन्य हवाई मार्गों का भी हो रहा है।

 

इनका स्पॉट किराया (तत्काल या तुरंत टिकट पाने के संदर्भ में) बढ़ गया है। पड़ताल में यह भी सामने आया कि जिन लोगों ने जयपुर से गो फर्स्ट एयरलाइन की मुंबई, बेंगलुरु और गोवा की टिकट बुकिंग करवा रखी थी उनमें से कुछ लोग बिना सफर किए ही रिफंड लेकर ही एयरपोर्ट से घर लौट रहे हैं। क्योंकि उसके पास केवल दो ही विकल्प बचे हैं, या तो वे अपनी यात्रा कैंसिल करें या फिर दूसरी एयरलाइन कंपनियों से ऊंची दरों पर टिकट बुकिंग कराएं। यह हर किसी के लिए संभव नहीं है। वे ही जा रहे है, जिन्हें या तो शादी समारोह, कामकाज या इमरजेंसी स्थिति में सफर करना है। बता दे, गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी ने देशभर में 5 मई से 9 मई तक ऑपरेशनल कारण बताकर अपनी समस्त फ्लाइट्स का संचालन बंद कर रखा है। संभवत: इसके बाद हवाई किराया सामान्य हो सकता है।

यह भी पढ़ें : RTDC Hotels में करो शादी तो बुकिंग पर स्पेशल डिस्काउंट, 30 फीसदी कम हो जाएगा खर्चा

यात्री रोजाना आ रहे रिफंड लेने
गो फर्स्ट एयरलाइन की फ्लाइट जयपुर से बेेंगलुरु, गोवा और मुंबई के लिए संचालित होती है। इनमें कुल 300 से 400 यात्री भार रहता था। हालांकि जयपुर से मुंबई और गोवा रूट पर इसकी मजबूत पकड़ थी। सस्ती होने के कारण लोग बुकिंग में इसे तवज्जो देते थे। पूछताछ में पता चला कि, एयरपोर्ट पर बने काउंटर पर रोजाना करीब 150-200 लोग रिफंड लेने एयरपोर्ट पर बने काउंटर पर पहुंच रहे हैं। हालांकि ज्यादातर लोग ऑनलाइन बुकिंग ही कराते हैं।

 

यात्री बोले, सस्ते के चक्कर में फंस गए, अब नहीं जाएंगे
वैशाली नगर निवासी यात्री नौशाद पठान ने बताया कि परिवार के साथ 9 मई को गोवा घूमने जाना था।सस्ते केे चक्कर में डेढ़ माह पहले टिकट करवा लिए। अब गो फर्स्ट की फ्लाइट रद्द हो गई। किराया ज्यादा होने से दूसरी से जाने में कोई फायदा नहीं। बजट बिगड़ रहा है। इसलिए अब अगले साल ही जाएंगे।

यह भी पढ़ें : अब कचरे की बाल्टी फ्री में नहीं होगी खाली, हर महीने इतना लगेगा चार्ज

यों समझे किराए का गणित
जयपुर से न्यूनतम वर्तमान किराया
हैदराबाद 5543 रु. 6452 से 11252 रु.
चेन्नई 5252 रु. 5252 से 9666 रु.
मुंबई 3635 रु. 3635 से 9521रु.
बेंगलुरु 5119रु. 6621 से 12970रु.
गोवा 3948 रु. 5588 से 6636रु.
(किराया एक एयरलाइन कंपनी के प्रतिनिधि के अनुसार)

सुविचार
''ज़िंदगी में जीत और हार तो हमारी सोच बनाती हैं,, जो मान लेता है वो हार जाता है.. जो ठान लेता है वो जीत जाता है''

 

आज क्या ख़ास?

- आज से शुरू हो रहा ज्येष्ठ मास, भीषण गर्मी के बीच जलविहार करेंगे ठाकुर जी, जयपुर के आराध्य गोविंददेव सहित विभिन्न मंदिरों में सजेंगी आकर्षक झांकियां

- बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम पर 'वीरेंद्र धाम' छात्रावास का उदघाटन व प्रतिमा अनावरण समारोह, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट रहेंगे मौजूद

- पीएम नरेंद्र मोदी का कर्नाटक में चुनावी दौरा, आज करेंगे दो मेगा रोड शो, इधर कांग्रेस पार्टी से सोनिया गांधी हुबली जिले में करेंगी चुनाव प्रचार

- दिल्ली में पहलवानों का धरना आज 14वें दिन भी जारी, कुश्ती महासंघ अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की है मांग

- पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री इस्लामाबाद में करेंगे त्रिपक्षीय बैठक, राजनीतिक, आर्थिक, शांति, सुरक्षा और शिक्षा सहित विभिन्न अहम मुद्दों पर द्विपक्षीय संबंधों की होगी समीक्षा

- ब्रिटेन के महाराजा प्रिंस चार्ल्स III की कोरोनेशन सेरेमनी आज, बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर एब्बे तक निकाली जाएगी शाही सवारी, दुनिया भर की प्रमुख शख्सियतें रहेंगी मौजूद

- आईपीएल में आज दो मैच, पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच, तो दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का होगा आमना-सामना

 

काम की खबरें

- मणिपुर में लागू हुआ आपातकालीन प्रावधानों का अनुच्छेद 355, व्यापक अशांति के मद्देनजर केंद्र सरकार ने स्थिति नियंत्रित के लिए उठाया कदम, विपक्षी दलों ने मणिपुर में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

- पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा के आगे झुके शरद पवार, बने रहेंगे एनसीपी अध्यक्ष, पूर्व में दिया इस्तीफा लिया वापस

- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कोरोना अब वैश्विक महामारी नहीं रहा, साथ ही आगाह भी किया कि इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि कोविड वायरस खत्म हो गया

- भारत आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की जमकर की तारीफ, बोले मुलाकात में ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि हमारे बीच द्विपक्षीय संबधों को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई

- सीआईएसएफ ने दिल्ली हवाईअड्डे पर फर्जी यात्रा दस्तावेजों के साथ तीन लोगों को पकड़ा, इनमें से दो यात्री टोरंटो (कनाडा) और जा रहा था बैंकाक

- मध्य प्रदेश के मुरैना में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक पक्ष की गोलीबारी से 6 लोगों की मौत, तीन महिलाओं सहित चार लोग गंभीर घायल

- उत्तर प्रदेश के गजरौला क्षेत्र में खेलते समय पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूबने से 4 बच्चों की मौत

- 88.67 मीटर के थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने जीती दोहा में चल रही जैवलिन थ्रो की डायमंड लीग

जयपुर. बोझ ढोने वाले पशुओं को अब पशु मालिक अगर दोपहर 12 से तीन बजे तक काम में लेते हैं तो उन्हें तीन माह का कारावास भुगतान पड़ सकता है। जीव जंतु कल्याण बोर्ड ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। आदेशों की पालना करवाने का काम जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी का होगा।

इसलिए आवश्यकता
प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पंहुच गया है। जैसे-जैसे पारा चढ़ रहा है, वैसे-वैसे बोझ ढोने वाले पशुओं जैसे घोड़ा, गधा, खच्चर, बैल और भैंस इत्यादि को अनावश्यक पीड़ा, हीट स्ट्रोक और अकाल मृत्यु होने की संभावना बढ़ गई है। जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह कहता है अधिनियम
पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 3 के अनुसार किसी पशु को पालने वाले व्यक्ति का कर्त्तव्य है कि वह उस पशु के कल्याण के लिए ऐसे उपाय सुनिश्चित करें जिससे उसे अनावश्यक पीड़ा और यातना ना झेलनी पड़े। इसी प्रकार परिवहन और कृषि पशुओं पर क्रूरता निवारण नियम 1965 के नियम 6 का उपनियम 3 के अनुसार जिन क्षेत्रों में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहता है, वहां दोपहर 12 से 3 बजे के बीच पशु को उपयोग में लेना इस अधिनियम व नियम के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसी अधिनियम की पालना में यह आदेश जारी किए हैं। साथ ही पशु मालिक को पशुओं के लिए भोजन, पानी और छाया की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि और एडवोकेट मनीष सक्सेना ने राजस्थान राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड से यह निर्देश जारी करवाए हैं।

यह भी पढ़ें : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पकड़े गए फर्जी व मूल परीक्षार्थी को तीन साल की सजा


एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने की अपील
जीव जंतु कल्याण बोर्ड ने भी सभी नागरिकों से अपील की है कि इस गर्मी में हर नागरिक अपने घर के आस- पास पशुओं के लिए प्रतिदिन स्वच्छ जल की व्यवस्था कर बेसहारा और बोझा ढोने वाले पशुओं को हीट स्ट्रोक तथा अकाल मृत्यु से बचाने के कार्य में सहयोग प्रदान करें।

पालना नहीं करने पर होगी यह सजा
यदि कोई पशु मालिक इस निर्देश की पालना नहीं करता तो उस पशु मालिक पर आर्थिक दंड अथवा पशु जब्ती भी की जा सकती है। साथ ही तीन माह की कैद या दोनों सजा एक साथ हो सकती है।


मैं ऊंट चालक हूं, प्रतिदिन ऊंटगाड़ी पर सामान लेकर जाना होता है, लेकिन हम उसको दोपहर में दो तीन घंटे का आराम देते हैं, वह भी इंसानों की तरह थकता है, उसे भी आराम की जरूरत होती है।
नारायण सिंह, पशु पालक

यह भी पढ़ें : जल्द शुरू होगा Rajasthan State Highways पर इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन fast tag


तेज गर्मी में बोझा ढोने वाले पशुओं में भी हीट स्ट्रोक की संभावना बढ़ रही है। जिसे देखते हुए दोपहर में 12 बजे से तीन बजे तक पशुओं से काम लेने पर रोक लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।

के.सी. विश्नोई, अध्यक्ष, जीव जंतु कल्याण बोर्ड

जयपुर।

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध के वादे के बाद से राजस्थान में भी सियासी पारा गरमा गया है। प्रमुख प्रतिद्वंदी दल कांग्रेस और भाजपा इन मुद्दों पर आमने-सामने हो रहे हैं।

 

दोनों पार्टियों के नेता मुखर होकर अपना पक्ष रखने के साथ ही एक-दूसरे को चेता भी रहे हैं। नेताओं की बेबाक बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोपों से ये साफ़ है कि चुनावी वर्ष में 'हिंदुत्व' का मुद्दा अभी और तूल पकड़ने वाला है।

 

कर्नाटक में वादा, राजस्थान में किनारा !
कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के घोषणा पत्र में भले ही बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों को बैन करने का वादा किया है, लेकिन राजस्थान में पार्टी फिलहाल इस तरह का कोई कदम उठाने से किनारा कर रही है। गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को ये साफ़ किया कि राजस्थान में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का फिलहाल राज्य सरकार का कोई इरादा नहीं है।

 

खाचरियावास ने कहा कि पूरा देश बजरंग बली का भक्त है। भाजपा बेवजह की अफवाह फैलाकर प्रदेश में दंगे फैलाना चाहती है, जिसमें वो कभी कामयाब नहीं होगी।

 

'बजरंगी ही सिखाएंगे कांग्रेस को सबक'
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध विषय पर कहा कि राजस्थान में बजरंगी ही तुष्टीकरण रूपी लंका को ढहायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव मेनिफेस्टो में किये गए इस तरह के वादे ना सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण हैं बल्कि तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है। जिन संगठनों को बैन करने की बात हो रही है वही संगठन अब कांग्रेस की तुष्टीकरण रूपी लंका को ढहाने का काम करेंगे।

 

लोगों को भड़का रही भाजपा: गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान हिंदुत्व मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा का नाम लेकर कहा कि ये पार्टी धर्म और जाती के नाम पर मुद्दा बनाकर लोगों को भड़काने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सब हिन्दू हैं। ये कहाँ लिखा है कि जो भाजपा को वोट देगा वही हिन्दू होगा?

 

हर वार्ड में होगा हनुमान चालीसा पाठ
कर्नाटक चुनाव के दौरान राजस्थान में भी 'हिंदुत्व' के गरमाये मुद्दे के बीच जयपुर शहर भाजपा ने हर वार्ड में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा है कि जयपुर में हुए बम धमाकों की बरसी के दिन 13 मई को जयपुर के सभी 250 वार्डों पर धरना दिया जाएगा और उसके बाद पार्टी कार्यकर्ता नजदीक के ही हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री (अर्धसैनिक बल) रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (Rapid Support Forces) के बीच चल रही खूनी जंग को करीब 3 हफ्ते हो गए हैं। पर अभी भी इसके रुकने के आसार नज़र नहीं आ रहे। अफ्रीकी महाद्वीप (African Continent) में स्थित इस देश में आर्मी और पैरामिलिट्री के बीच चल रही खूनी जंग से माहौल काफी बिगड़ गया है, पर दोनों ही पक्ष इस जंग को रोक नहीं रहे। जो हिंसा देश की राजधानी खार्तूम (Khartoum) से शुरू हुई थी, वो अब देश के कई हिस्सों में पहंच चुकी है। इससे देश में सिविल वॉर की स्थिति पैदा हो गई है और माहौल काफी खराब हो गया है। पर अब इस हिंसा में शांति की उम्मीद जागी है।


दोनों पक्षों के बीच होगी सीधे तौर पर वार्ता

सूडान की आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ के बीच चल रही जंग में अब शांति की उम्मीद जागी है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों पक्षों में आज सीधे तौर पर वार्ता होगी। यह वार्ता सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दाह (Jeddah) शहर में होगी और इसमें दोनों पक्षों के की तरफ से मुख्य लोग शामिल होंगे। सऊदी अरब और अमरीका (United States Of America) की तरफ से एक संयुक्त बयान में इस वार्ता के होने की पुष्टि की गई है।


1 लाख से ज़्यादा सूडानी छोड़ चुके हैं देश और 3,30,000 से ज़्यादा लोग विस्थापित

सूडान में चल रही खूनी जंग की वजह से अब तक 1 लाख से ज़्यादा सूडानी लोग अपने देश की बॉर्डर पार करके दूसरे देशों में शरण के लिए चले गए हैं। यह आँकड़ा आने वाले समय में 8 लाख को भी पार कर सकता है। वहीं अब तक 3,30,000 से ज़्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में यह आँकड़ा भी बढ़ सकता है। इन आँकड़ों की जानकारी यूनाइटेड नेशंस (United Nations - UN) की तरफ से दी गई है।

यह भी पढ़ें- रूस पर एक और ड्रोन अटैक, ऑयल रिफाइनरी में लगी आग

भारत समेत कई देश निकाल रहे हैं अपने नागरिकों को

सूडान में चल रही हिंसा के चलते भारत समेत कई देश अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं। भारत अभी तक अपने हज़ारों नागरिकों को सूडान से निकाल चुका है और अभी भी यह प्रक्रिया जारी है।

मृतकों और घायलों की संख्या

यूनाइटेड नेशंस ने हाल ही में सूडान में चल रही हिंसा में मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में भी खुलासा किया। रिपोर्ट के अनुसार सूडान में चल रही जंग की वजह से अब तक करीब 600 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 5,000 लोग घायल हो चुके हैं। और अगर इसी तरह जंग जारी रहती है तो मरने वालों और घायलों की संख्या में भी और इजाफा होगा।

यह भी पढ़ें- तुर्की शिखर सम्मेलन में यूक्रेनी सांसद ने मारा रुसी प्रतिनिधि को घूंसा, वीडियो हुआ वायरल


Tags:
  • world

जयपुर। Election 2023 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब 12 मई की जगह 10 मई को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। भाजपा ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है। पीएम मोदी का यह राजस्थान दौरा ऐसे दिन है जब करटक चुनाव की लिए मतदान होना है, गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान इन दिनों पूरी ताकत झोंक रखी है।

श्रीनाथजी दर्शन से शुरू होगा दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने शुक्रवार को कहा कि पीएम मोदी सबसे पहले श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रदेश के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी माउंटआबू स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और आबूरोड पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा गोड़वाड़ क्षेत्र की राजनीति के लिए महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम की सभा में पाली, सिरोही, जालोर की 14 विधानसभाओं के साथ-साथ उदयपुर जिले की दो विधानसभाओं से भी कार्यकर्ता और जनता को लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : अमित शाह, ओम बिड़ला और गजेन्द्र सिंह के साथ बैठे सचिन पायलट की फोटो से राजस्थान की राजनीति में उबाल...!


आबू रोड के दौरे पर सीपी जोशी
आबूरोड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शनिवार को बैठक करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे।
जानकारी के अनुसार, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी शनिवार को राजसमंद जाएंगे और यहां पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वे पीएम की यात्रा के संबंध में चर्चा करेंगे। दोपहर बाद जोशी आबूरोड पहुंचेंगे और यहां पर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर पीएम की यात्रा के दौरान पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि पीएम मोदी 10 मई को आबू रोड, सिरोही आ रहे हैं। इस दौरान वे ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाएंगे। इसके अलावा आबू रोड पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पूर्व मोदी नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के दर्शन करेंगे और राज्य में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने बांटे गारंटी कार्ड, एलिवेटेड रोड का किया लोकार्पण


ये रहेगा पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

- सुबह 10:00 बजे श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करेंगे पीएम
- सुबह 11:45 बजे नाथद्वारा में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का कार्यक्रम
- दोपहर 2:00 शांतिवन ब्रम्हाकुमारी पहुंचेंगे मोदी
- प्रकाशमणि पार्क का उद्घाटन और अस्पताल की रखेंगे आधारशिला

जयपुर।

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो ( Karnatak Election Congress Manifesto ) में बजरंग दल ( Bajrang Dal ) पर बैन लगाए जाने के वादे के बाद राजस्थान ( Rajasthan ) में भी हलचलें देखी जा रही हैं। दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और इसी वर्ष यहां भी यहां भी विधानसभा चुनाव होने हैं। यही वजह है कि राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक इस बात की चर्चा है कि क्या राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार बजरंग दल पर क्या बैन लगाने का विचार रखती है?

 

इधर, राजस्थान में बजरंग दल पर बैन मुद्दे पर चर्चा के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उन्हीं की सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान सामने आया है। दोनों ही नेताओं ने कर्नाटक के चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी के वादे पर साफगोई से किनारा किया है। साथ ही विरोधियों पर निशाना साधने का मौक़ा नहीं छोड़ा है।

 

लोगों को भड़का रही भाजपा: गहलोत
कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन और हिंदुत्व के गरमाये मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजसमंद के नाथद्वारा में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा का नाम लेकर कहा कि ये पार्टी धर्म और जाति के नाम पर मुद्दा बनाकर लोगों को भड़काने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सब हिन्दू हैं। ये कहाँ लिखा है कि जो भाजपा को वोट देगा वही हिन्दू होगा?

 

सीएम गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में कुछ लोग बीजेपी को वोट नहीं देते, कुछ कांग्रेस को वोट नहीं देते। ऐसे में जो कांग्रेस को वोट नहीं देंगे, उनको क्या कहेंगे, यह समझ से परे है। वोट उनको ही देने की राजनीति देश हित में नहीं है।

 

कर्नाटक में वादा, राजस्थान में किनारा !
कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के घोषणा पत्र में भले ही बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों को बैन करने का वादा किया है, लेकिन राजस्थान में पार्टी फिलहाल इस तरह का कोई कदम उठाने से किनारा कर रही है। गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को ये साफ़ किया कि राजस्थान में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का फिलहाल राज्य सरकार का कोई इरादा नहीं है।

 

खाचरियावास ने कहा कि पूरा देश बजरंग बली का भक्त है। भाजपा बेवजह की अफवाह फैलाकर प्रदेश में दंगे फैलाना चाहती है, जिसमें वो कभी कामयाब नहीं होगी।

 

एक मंत्री का ये बयान भी चर्चा में

गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने भी इस मुद्दे को लेकर पिछले दिनों अपनी प्रतिक्रिया दी थी जो चर्चा का विषय रही। इस सवाल पर मंत्री मेघवाल ने कहा कि इस संबंध में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक होगी और विचार विमर्श के बाद ही किसी प्रकार का निर्णय लिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक और राजस्थान अलग-अलग नहीं हैं। भगवान श्री राम का नाम लेकर अपराध करने करने की अनुमति ना कर्नाटक में दी जायेगी और ना ही राजस्थान में। ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।

इधर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मंत्री गोविंद राम मेघवाल के इस बयान पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट प्रतिक्रिया में लिखा, 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आपके मंत्री कर्नाटक की भांति राजस्थान में भी बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का बेतुका बयान दे रहे हैं। आखिरकार, गहलोत पैनल कोड (जीपीएस) की किस धारा में जय बजरंग बली और जय श्री राम के नारे लगाना अपराध है? जवाब दें, बजरंग बली के नाम से इतना खौफ क्यों ?'

'बजरंगी ही सिखाएंगे कांग्रेस को सबक'

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध विषय पर कहा कि राजस्थान में बजरंगी ही तुष्टीकरण रूपी लंका को ढहायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव मेनिफेस्टो में किये गए इस तरह के वादे ना सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण हैं बल्कि तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है। जिन संगठनों को बैन करने की बात हो रही है वही संगठन अब कांग्रेस की तुष्टीकरण रूपी लंका को ढहाने का काम करेंगे।

 

चुनाव नज़दीक आने पर स्पष्ट होगा 'सस्पेंस'

राजस्थान में बजरंग दल के बैन विषय पर भले ही कांग्रेस नेता बयानों में अभी ज़्यादा खुलकर बोलने से बच रहे हों, लेकिन कर्नाटक के घोषणा पत्र में इस सन्दर्भ में वादा करके कांग्रेस पार्टी ने अपनी मंशा दर्शा दी है। ऐसे में प्रदेश में चुनाव नज़दीक आने और कांग्रेस के घोषणा पत्र के जारी होने पर ही इस बारे में स्थिति पूरी तरह से साफ़ हो सकेगी।

हर वार्ड में होगा हनुमान चालीसा पाठ
कर्नाटक चुनाव के दौरान राजस्थान में भी 'हिंदुत्व' के गरमाये मुद्दे के बीच जयपुर शहर भाजपा ने हर वार्ड में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा है कि जयपुर में हुए बम धमाकों की बरसी के दिन 13 मई को जयपुर के सभी 250 वार्डों पर धरना दिया जाएगा और उसके बाद पार्टी कार्यकर्ता नजदीक के ही हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

जयपुर।

Mehngai Rahat Camp को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह बरकरार है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण का आंकड़ा शुक्रवार को करीब ढाई करोड़ तक पहुंच गया। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में शुक्रवार शाम तक 2 करोड़ 45 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों के वितरण हो चुका है। साथ ही इन शिविरों से लाभान्वित होने वाले परिवारों का आंकड़ा 53 लाख 58 हज़ार से ज्यादा तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।

 

'चिरंजीवी' पर सबसे ज़्यादा भरोसा
महंगाई राहत कैम्पों में राज्य सरकार की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो इन 10 योजनाओं में से आमजन को सबसे ज़्यादा भरोसा और आवश्यकता 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा' और 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना' की देखी जा रही है। सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन इन्हीं योजनाओं के लिए हो रहे हैं।

 

अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 44 लाख 81 हज़ार रजिस्ट्रेशन हुए हैं। ठीक इतनी ही संख्या मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन की भी है।

 

धड़ाधड़ हो रहे रजिस्ट्रेशन
इन योजनाओं के बाद सबसे ज़्यादा रजिस्ट्रेशन की दौड़ में मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना बना हुआ है, जिसमें अब तक 37 लाख 16 हज़ार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इस योजना के बाद मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में अब तक 34 लाख 82 हज़ार से अधिक रजिस्ट्रेशन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 22 लाख 90 हज़ार, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 19 लाख 6 हज़ार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 18 लाख 89 हज़ार, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 16 लाख 35 हज़ार रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

 

इसी तरह से मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 3.19 लाख और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3.10 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

Weather forecast राजस्थान में तापमान की तपन जारी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंधी बारिश की गतिविधियों में आगामी 24 घंटों बाद कमी आएगी।

7 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। आगामी 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 8-9 मई के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : अगले तीन घंटे में बारिश, आंधी, मेघगर्जन के साथ होगा वज्रपात, मौसम विभाग का Yellow Alert

यहां मेघगर्जन और बारिश
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया कि शनिवार को चूरू, सीकर श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सलाह भी दी है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें और पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का Big Alert, अगले 34 घंटों में ऐसे रहेगा मौसम

इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
राज्य में पिछले कई दिनों से चल रहा आंधी-बारिश का दौर शनिवार को खत्म हो जाएगा। रविवार को पारे में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर व श्रीगंगानगर में शनिवार को आंधी-हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई। बाड़मेर में 40.1 डिग्री पारा दर्ज किया गया।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 के दौरान आयोजित शिविरों में हकत्याग के दस्तावेजों का शिविर स्थल पर ही पंजीयन करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।

प्रस्ताव के अनुसार, जिन पंजीयन उप-जिलों में पूर्णकालीन उप-पंजीयक नियुक्त हैं, उन उप-जिलों में पदस्थापित तहसीलदार/नायब तहसीलदार को ऐसे उप-जिलों के लिये प्रशासन गांवों से संग अभियान-2023 के दौरान शिविर स्थल पर हकत्याग के दस्तावेजों का पंजीयन कार्य सम्पादित करने के लिए अधिकृत किया गया है।गहलोत की इस स्वीकृति से शिविरों में हकत्याग सहित सभी कार्य एक ही स्थान पर सरलता से संपादित हो सकेंगे।

जनजाति विकास कोष के लिए राशि मंजूर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनजाति विकास कोष के लिए 791.50 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इस राशि से अनसूचित जनजातियों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। गहलोत के इस निर्णय से वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवासीय विद्यालयों, छात्रावासों के निर्माण एवं नवीनीकरण, मां-बाडी केन्द्रों के निर्माण, सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई परियोजना, खेलों के लिए आधारभूत ढांचे का विकास, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थानों के संरक्षण सहित विभिन्न कार्य किए जा सकेंगे। शिक्षा, कृषि, रोजगार, खेल, संस्कृति जैसे क्षेत्रों में कार्य होने से जहां अनुसूचित जनजाति के लोगों का शैक्षिक एवं आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सकेगा वहीं अनुसूचित जनजाति की सांस्कृतिक धराहरों को भी संरक्षित किया जा सकेगा।

महंगाई राहत कैम्पों से आमजन को बड़े स्तर पर राहत मिल रही है। कैम्पों से लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा शुक्रवार शाम तक 53.58 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, अब तक 2 करोड़ 45 लाख से अधिक मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये जा चुके हैं।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 19.06 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 34.82 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 3.19 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 37.16 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 16.35 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3.10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 18.89 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 22.90 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 44.81 लाख एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 44.81 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।जयपुर जिले में महज 12 दिनों में ही 19 लाख से ज्यादा महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 19 लाख 83 हजार 269 गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 3 लाख 7 हजार 269, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 3 लाख 99 हजार 248, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 3 लाख 99 हजार 248, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 29 हजार 272, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 3 लाख 47 हजार 400 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

जयपुर।

नेशनल हाइवे की तर्ज पर अब जल्द ही राजस्थान के स्टेट हाइवे पर फास्ट टैग के ज़रिए टोल वसूली हो सकेगी। गहलोत सरकार के सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इस दिशा में कवायद तेज़ कर दी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की सड़कों को फास्ट टैग सुविधायुक्त करने के लिए बजट 2023-24 में घोषणा की थी। इसी बजट घोषणा को पूरा कर चुनाव से पहले तक इसे शुरू करने पर पूरा फोकस किया जा रहा है।

 

राज्य की सड़कों पर फास्ट टैग टोल कलेक्शन की सुविधा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को जयपुर स्थित शासन सचिवालय में प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव माथुर, मुख्य अभियंता (एन.एच) डीआर मेघवाल, आरएसआरडीसी, रीडकोर के अधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की सड़कों को फास्टैग सुविधायुक्त करने के लिए बजट 2023-24 में घोषणा की थी। इसी बजट घोषणा पर काम तेज़ गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्टेट हाईवेज पर फास्ट टैग टोल कलेक्शन की सुविधा देने के लिए समय पर कार्य पूरा किया जाए।

 

टुकड़ों में नहीं, एकसाथ हो काम
गालरिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्टेट हाईवेज पर फास्टैग का कार्य टुकड़ों में न करके एक साथ किया जाए जिससे प्रदेशवासियों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल पाए। उन्होंने निर्देशित किया कि पीडब्ल्यूडी, आरएसआरडीसी और रिडकोर आपसी सामंजस्य से समयबद्ध कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि फास्ट टैग के इस कार्य के लिए संबंधित अधिकारी समय समय पर फॉलोअप लें जिससे कार्य शीघ्र ही पूरा हो।

 

मार्च 2023 को हुआ था एमओयू
सार्वजनिक निर्माण विभाग राजस्थान और इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के बीच राज्य के हाईवेज को फास्ट टैग के अंतर्गत करने के लिए 16 मार्च 2023 को एक एमओयू साइन हुआ था। इस प्रोजेक्ट का मकसद प्रदेशवासियों को टोल प्लाज़ा पर इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक की सुविधा देना है।

ब्रिटेन (Britain) के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। ब्रिटेन के नए किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) की ताजपोशी (Coronation) आज होगी। इस ताजपोशी के लिए आज लंदन (London) के वेस्टमिंस्टर एबे (Westminster Abbey) में एक भव्य समारोह का आयोजन होगा। इसमें हज़ारों मेहमान शामिल होंगे। साथ ही कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ और सिंगर्स इस समारोह में प्रस्तुति भी देंगे। कई देशों के बड़े राजनेता भी इस ताजपोशी समारोह में शामिल होंगे। इस ताजपोशी समारोह में ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय के साथ उनकी पत्नी और ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला (British Queen Consort Camilla) भी होगी। इस अवसर पर कैमिला जिस मुकुट को पहनेंगी उसमें कोहिनूर हीरे (Kohinoor Diamond) का इस्तेमाल नहीं होगा।


सालों पुरानी परम्परा होगी खत्म

वर्ष 1849 में पंजाब पर अंग्रेजों ने विजय प्राप्त की थी। जिसके बाद लाहौर संधि की घोषणा हुई। तब लॉर्ड डलहौजी की मदद से रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी दिलीप सिंह ने महारानी विक्टोरिया को कोहिनूर भेंट किया था। हीरा 1850 -51 में महारानी विक्टोरिया को सौंप दिया गया था। तब से आज तक कोहिनूर हीरा इंग्लैंड में ही है। हालाँकि कुछ इतिहासकार मानते हैं कि कोहिनूर हीरे को 1849 में अंग्रेजो ने चुरा लिया था।

उल्लेखनीय है कि अब 105 कैरेट का यह हीरा अंग्रेजो के पास आने से पहले 190 कैरेट का था। भारत से कोहिनूर हीरे को चुराने के बाद तत्कालीन ब्रिटिश क्वीन विक्टोरिया के मुकुट में कोहिनूर हीरे को जड़वाया गया था। उसके बाद से सभी ब्रिटिश क्वींस और क्वीन कॉन्सोर्ट्स के मुकुट में कोहिनूर हीरे का इस्तेमाल किया गया। पर सालों से चली आ रही इस परम्परा को अब खत्म किया गया है।

ब्रिटिश मीडिया के अनुसार यह फैसला राजनीतिक संवेदनशीलता को देखते हुए उठाया गया है और इसी वजह से नई ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला अपने मुकुट में कोहिनूर हीरे का इस्तेमाल नहीं करेंगी। कोहिनूर की जगह उनके मुकुट में कुलिनन हीरे जड़े होंगे, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका से चुराया गया था।

british_queen_consort_camilla_and_her_crown.jpg


यह भी पढ़ें- आज होगी ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की ताजपोशी, जानिए क्या होगा खास

क्या हो सकते हैं इसके मायने?


ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला के मुकुट में कोहिनूर हीरे के इस्तेमाल नहीं करने से भारत में कई लोगों में यह उम्मीद जाग गई कि यह कोहिनूर के भारत वापस आने का संकेत हो सकता है। हालांकि ब्रिटिश मीडिया के अनुसार ब्रिटिश राज परिवार कोहिनूर हीरे को भारत को वापस देने की इच्छा नहीं रखता। पर भारत दुनियाभर में मशहूर कोहिनूर हीरे को लंबे समय से वापस चाहता है।

दिसंबर 2022 में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा था कि भारतीय सरकार इस मामले के उचित समाधान का तरीका ढूंढना जारी रखेगी। पिछले साल ही भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं। ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है भारतीय सरकार आने वाले समय में कोहिनूर को देश वापस लाने के प्रयास कर सकती है।

यह भी पढ़ें- सूडान हिंसा में जगी शांति की उम्मीद, आर्मी और पैरामिलिट्री में होगी वार्ता की शुरुआत

Tags:
  • world

नाथद्वारा (राजसमंद) . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं से कहा कि आप तय कर लीजिए कि आपको विकास चाहिए या भाजपा? ये लोगों को भड़काने के लिए धर्म, जाति के नाम पर मुद्दा लेकर आ जाते हैं। गहलोत ने कहा कि हम सब हिंदू हैं। ये कहां लिखा है कि जो भाजपा को वोट देगा, वही हिंदू होगा।

वे शुक्रवार को नाथद्वारा में उदयपुर संभाग स्तरीय 'हल्दीघाटी युवा महोत्सव' के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में कुछ लोग भाजपा को तो कुछ कांग्रेस को वोट नहीं देते। ऐसे में जो कांग्रेस को वोट नहीं देंगे, उनको क्या कहेंगे, यह समझ से परे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए अवसर पैदा करने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। मैं चाहूंगा कि राजस्थान के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो। शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर राज्य व केंद्र सरकारें वैसे ही ध्यान दें, जैसे राजस्थान में किया है। हमने किन्हीं कारणों से दोबारा होने वाली परीक्षा के लिए भी एक बार आवेदन राशि लेने की व्यवस्था लागू की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुबह नाथद्वारा नगर पालिका में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भले ही बुजुर्गों, जरूरतमंद को 1 हजार रुपए पेंशन मिल रही है, लेकिन यह बहुत कम है । मैं चाहता हूं केंद्र सरकार सोशल सिक्योरिटी कानून बनाए, ताकि पूरे देश में सबको समान पेंशन मिले।

उन्होंने यह बात शुक्रवार को विजयलक्ष्मी पार्क में महंगाई राहत कैंप के गारंटी कार्ड वितरण और एलिवेटेड रोड की भुजा के लोकार्पण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। यह चिंताजनक है। हम राज्य में 1.25 लाख नौकरियां दे चुके हैं, 1 लाख प्रोसेस में हैं और 1 लाख का ऐलान किया है। युवाओं का बेरोजगार रहना ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार की 10 'सुपर' योजनाओं की दौड़, जानें कौन निकला 'अव्वल'?

...तो इनको चिंता हो रही है: विपक्ष कहता है महंगाई राहत कैंप क्यों लगा रहे हो तो मैं कहता हूं जनता को लाभ मिल रहा है। इनको चिंता हो रही है कि अभी भीड़ आ रही है तो विधानसभा चुनाव में क्या होगा।

ये भाई राखी पर देगा फोन:
गहलोत ने कहा कि 1.35 करोड़ महिला मुखियाओं को मोबाइल देने की घोषणा की थी, पर चिप नहीं मिलने से देरी हो गई। आपका ये भाई 40 लाख बहनों को राखी पर फोन देगा, जिसमें तीन साल इंटरनेट का डाटा फ्री होगा।

यह भी पढ़ें : जैसलमेर एक रंग अनेक, ग्रीन एनर्जी और टूरिज्म हब से लेकर रेडिएशन तक

हमारे युवा बनें वैज्ञानिक-डॉक्टर:
उन्होंने कहा कि हम 500 युवाओं को हर साल विदेश पढ़ने भेज रहे हैं, ताकि हमारे बच्चे वैज्ञानिक, डॉक्टर, आईटी विशेषज्ञ, इंजीनियर, उद्यमी बनें। वो राजस्थान को अपने अनुभवों से आगे बढ़ाएं और तरक्की करें यही मेरा ध्येय है।

जयपुर. राजस्थान में पिछले कई दिनों से बारिश और बादलों का दौर चल रहा था, जिससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। लेकिन अब तापमान में उछाल आने लगा है। एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया है। अब तेज गर्मी का दौर आने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई को दिन का पारा तेजी से ऊपर जा सकता है। यही नहीं आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के हालात होंगे। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राजस्थान में 8 मई से तेज गर्मी का अलर्ट है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से अब पारा तेजी से बढ़ेगा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, 8-9 मई को राज्य के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।


जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार से ही गर्मी का असर तेज हो गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया, जहां पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर, जोधपुर, कोटा समेत ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान में उछाल देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में अब आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी के आसार हैं। अगले 24 घंटे के दौरान इसमें और कमी आएगी। वहीं 7 मई के से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। अब तपती गर्मी पड़ेगी। अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक पारा ऊपर जाने के आसार हैं।

ब्रिटेन (Britain) के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। ब्रिटेन के नए किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) की ताजपोशी (Coronation) का दिन आज आ ही गया। इस ताजपोशी के साथ ही ब्रिटेन को आज 70 साल बाद एक नया किंग मिलेगा। दुनिया के कुछ देशों में अभी भी मोनार्की (Monarchy) व्यवस्था यानी राजतंत्र है। हालांकि इनमें से ज़्यादातर देशों में शासन जनता द्वारा चुनी सरकारें चलाती हैं, पर राज परिवार अभी भी चलन में है। इनमें ब्रिटेन में सम्मिलित सभी देश भी शामिल हैं। ब्रिटेन की पिछली क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की पिछले साल 8 सितंबर को मृत्यु हो गई थी। उसके बाद उनके पुत्र चार्ल्स तृतीय को ब्रिटेन का नया किंग घोषित किया गया। अब आज उनकी ताजपोशी होगी।


होगा भव्य समारोह का आयोजन

ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के अवसर पर आज एक भव्य समारोह का आयोजन होगा। यह समारोह लंदन (London) के वेस्टमिंस्टर एबे (Westminster Abbey) में होगा और इसमें हज़ारों मेहमान शामिल होंगे। साथ ही कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ और सिंगर्स इस समारोह में प्रस्तुति भी देंगे। कई देशों के बड़े राजनेता भी इस ताजपोशी समारोह में शामिल होंगे, जिनमें भारतीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Indian Vise President Jagdeep Dhankhar) भी शामिल हैं। लंदन के लोकल समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) से ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी का समारोह शुरू होगा। दुनियाभर में इस ताजपोशी समारोह को लोग टीवी, मोबाइल और कंप्यूटर पर भी देख सकेंगे।

charles_coronation.jpg


यह भी पढ़ें- सूडान हिंसा में जगी शांति की उम्मीद, आर्मी और पैरामिलिट्री में होगी वार्ता की शुरुआत

क्या होगा खास?


चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के 40वें किंग होंगे। और 70 साल बाद पहले किंग। ऐसे में उनकी ताजपोशी का समरोह काफी खास होने वाला है। कई मशहूर सेलेब्स की परफॉर्मेसेज और बड़े राजनेताओं के शामिल होने के अलावा भी इस ताजपोशी समारोह में काफी कुछ खास होने वाला है। आइए नज़र डालते हैं इस ताजपोशी समारोह की कुछ खास बातों पर।

ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी में एक हज़ार साल से भी ज़्यादा पुराने ब्रिटिश किंग एडवर्ड के सिंघासन का इस्तेमाल किया जाएगा। ताजपोशी के समय ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय इसी पर बैठेंगे।

ताजपोशी में कोरोनेशन स्‍पून (चम्मच) का इस्तेमाल होगा, जिसे साल 1340 से इस तरह के कामों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। ब्रिटिश राज परिवार में इसे काफी पवित्र माना जाता है। ताजपोशी की प्रक्रिया के दौरान इसकी मदद से बिशप पवित्र तेल में अपनी उंगलियाँ डुबोता है।

ताजपोशी में सोने के बाज का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे एम्पुला कहते हैं। यह एक खास तरह का बर्तन है जिसमें पवित्र तेल रखा जाता है, जिसका इस्‍तेमाल ताजपोशी में किया जाता है। इसमें मौजूद तेल को बिशप कोरोनेशन स्‍पून से निकालता है और नए ब्रिटिश किंग/क्वीन पर छिड़कता है। आज ताजपोशी समारोह के दौरान इसी से पवित्र तेल निकालकर ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय पर छिड़केगा।

ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी के समारोह में करीब एक हज़ार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय ताजपोशी समारोह में डायमंड जुबली स्टेट कोच नाम की शाही बग्घी में अपनी पत्नी कैमिला (Camilla) के साथ पहुंचेगे। घोड़ों से चलने वाली इस बग्घी का वज़न करीब 4 टन है।

यह भी पढ़ें- तुर्की शिखर सम्मेलन में यूक्रेनी सांसद ने मारा रुसी प्रतिनिधि को घूंसा, वीडियो हुआ वायरल

Tags:
  • world

JVVNL : बिल्डर ने कॉलोनियों के प्लॉट (व्यक्तिगत भूखंड) पर यदि फ्लैट बना दिए तो आपको बिजली कनेक्शन के लिए 25 रुपए प्रति वर्गफीट ज्यादा शुल्क देना होगा। फ्लैट का एरिया 1300 वर्गफीट है तो 32500 रुपए अतिरिक्त शुल्क देंगे तो ही कनेक्शन मिलेगा। यह पैसा भी फ्लैटधारक से लेंगे, जबकि निर्माण बिल्डर ने किया है।
जयपुर विद्युत वितरण निगम ने टीसीओएस (टर्म्स एंड कंडीशन फॉर सप्लाई ऑफ इलेक्ट्रिसिटी) संशोधन के आदेश में यह लागू कर दिया है। आर्थिक बोझ के दायरे में ऐसे लोग आएंगे, जिनके फ्लैट कॉलोनी के उस भूखंड पर बनाए गए हैं जिसे डिस्कॉम ने केवल एक यूनिट (जहां एक ही परिवार व्यक्तिगत मकान बनाकर रहता) माना था।

यह आएंगे दायरे में
यह उन कॉलोनियों में बनने वाले फ्लैट मालिकों पर लागू होगा, जहां 50 केवीए से कम विद्युत लोड इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है। इसलिए ज्यादातर मामलों में अधिकतर जी प्लस 3 (चार मंजिला) वाली फ्लैट इमारतें इसके दायरे में आएंगी, जहां छह से आठ फ्लैट हैं। हालांकि, कुछ जगह डिस्कॉम अभी तक बिना नियम ही इसकी वसूली करता रहा है।

सवाल: जनता पर बोझ, डवलपर-बिल्डर पर क्यों नहीं?
● बिल्डर जब निर्माण शुरू करता है तो डिस्कॉम उसे अस्थाई बिजली कनेक्शन जारी करता है। उसी समय बिल्डर से यह शुल्क क्यों नहीं ले रहे। जबकि, कनिष्ठ, सहायक व अधिशासी अभियंता को इसकी जानकारी होती है।

● डिस्कॉम कर्मचारियों ने आसान तरीका अपना रखा है। इसमें फ्लैट मालिक से शुल्क लेने में आसानी रहती है, क्योंकि उसे स्थाई कनेक्शन तभी जारी किया जाएगा जब वह अतिरिक्त शुल्क देगा।

● नगरीय निकाय, विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास ऐसे बिल्डर व डवलपर पर एक्शन क्यों नहीं ले रहा। जबकि, उस एरिया में स्वीकृत लेआउट प्लान के विपरीत निर्माण की अनुमति ही नहीं है। इसके बावजूद व्यक्तिगत भूखंड पर फ्लैट कैसे बन रहे हैं।

इस तरह समझें: अतिरिक्त चार्ज का बोझ
● डिस्कॉम के अनुसार डवलपर या गृह निर्माण सोसायटी ने कॉलोनी में 50 आवासीय भूखंड सृजित किए। एक भूखंड यानी एक यूनिट, विद्युत भार की गणना 1000 वर्गफीट पर 1 किलोवाट मानकर वहां बिजली का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया।

● अब कॉलोनी में उसी एक यूनिट वाले भूखंड पर फ्लैट बना दिए। ऐसे पांच भूखंड पर कुल 34 फ्लैट बना दिए, यानी जिन 5 भूखंड पर 5 कनेक्शन होते, अब वहीं 34 कनेक्शन देने होंगे। इससे विद्युत लोड बढ़ गया।

इसकी पूर्ति के लिए अतिरिक्त विद्युत इन्फ्रास्ट्रक्चर (ट्रांसफार्मर, बिजली लाइन) डवलप करना होगा। इसमें मोटी राशि खर्च होती है। पूर्व नियमानुसार ऐसे भूखंड पर यदि विद्युत भार 50केवीए (45किलोवाट) से कम गणना पाए जाने पर मात्र सामान्य राशि लेकर कनेक्शन जारी किए जाते रहे हैं।

बहुमंजिला इमारतों में पानी की राह आसान
जलदाय विभाग ने शुक्रवार को जयपुर समेत राज्य के सभी जिलों की बहुमंजिला इमारतों में जल कनेक्शन नीति की अधिसूचना जारी कर दी। जयपुर शहर में पांच सौ से ज्यादा बहुमंजिला इमारतों में रह रहे लाखों लोगों को बीसलपुर से पानी मिलने की राह आसान हो गई है। जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बताया कि अब बहुमंजिला इमारत में जल कनेक्शन के लिए बिल्डर, विकासकर्ता व रेजीडेंट वेलफेयर एसो. आवेदन कर सकते हैं। इन इमारतों में जल कनेक्शन की दर पूरे राज्य में 25 रुपए प्रति वर्गफुट रखी गई है और एक इमारत के लिए एक कनेक्शन सिर्फ पेयजल के लिए जारी होगा। जारी नीति के मापदंडों को पूरा करने पर विकासकर्ता जल कनेक्शन की राशि में 5 से 20 % तक की छूट ले सकते हैं। कनेक्शन के लिए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। बिल्डर और विकासकर्ता को निकायों से पास नक्शा पेश करना होगा।

उदयपुरवाटी। Rajasthan Road Accident: सडक़ों पर बेखौफ तेज रफ्तार से दौड़ने वाले ओवरलोड डंपर ने शुक्रवार को एक महिला की जान ले ली। डंपर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार महिला सड़क पर गिर गई और डंपर उसके ऊपर से गुजर गया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार महिला का पति घायल हो गया।

खंडेला निवासी मूलचंद सैनी अपनी पत्नी कोशल देवी के साथ बाइक पर दशोटन के कार्यक्रम में नवलगढ़ जा रहे थे। इस दौरान केनरा बैंक के पास पीछे से आ रहे ओवरलोड डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर सवार दंपती नीचे गिर गए। महिला डंपर के टायरों के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को मुर्दाघर में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें : लड़कियों को फ्लैट किराए पर देकर स्पाई कैमरों से देखता था, बाथरूम और बैडरूम में लगा रखे थे कैमरे

बच्चे बस में थे:
मृतका कोशल की शादी दस साल पहले हुई थी। मृतका के आठ और पांच साल के दो बेटे हैं। दोनों बच्चे दशोटन के लिए अन्य लोगों के साथ बस में जा रहे थे।

Rajasthan Politics : राजस्थान के चुनावी रण में भाषण के रथ दौड़ रहे हैं। शब्द बाणों का भीषण कोलाहल है। किसी के बाण हर निशाना साध रहे हैं तो किसी के चूक जा रहे हैं। बस सभी रण में एक बात समान है कि हर हाल में रण जीतना है। कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सबसे मुख्य रणनीतिकार हैं तो भाजपा ने भी अपने रणबांकुरे चुनावी मैदान में उतार रखे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किसका सिपहसालार किस पर भारी पड़ते हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाथद्वारा में 'हल्दीघाटी युवा महोत्सव' उदघाटन करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप तय कर कीजिए आपको विकास चाहिए या भाजपा? ये लोगों को भड़काने के लिए धर्म, जाति के नाम पर मुद्दा लेकर आ जाते हैं। गहलोत ने कहा कि हम सब हिंदू हैं। ये कहां लिखा है कि जो भाजपा को वोट देगा, वही हिंदू होगा। लोकतंत्र में कुछ भाजपा को तो कुछ लोग कांग्रेस को वोट नहीं देते। ऐसे में जो कांग्रेस को वोट नहीं देंगे, उनको क्या कहेंगे?

सवा लाख नौकरी का दावा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर में एक सभा का संबोधित करते हुए युवाओं को सवा लाख नौकरी देने का दावा किया। उन्होंने बताया कि अब तक सवा लाख नौकरी दी जा चुकी है और अब एक लाख नौकरी और भी देने की तैयारी है। गहलोत ने कहा कि महंगाई से राहत देने के लिए कैंप लगा रहे हैं तो उसमें भी इन्हें दिक्कत हो रही है। राखी पर 40 लाख बहनों को फोन दिया जाएगा। इसमें तीन साल तक इंटरनेट फ्री होगा। सरकार 500 युवाओं को हर साल विदेश पढ़ने भेज रहे हैं ताकि हमारे युवा वैज्ञानिक डॉक्टर, आईटी विशेषज्ञ, इंजीनियर, उद्यमी बनें।

 

 

दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग रहते हैं और उनकी अलग-अलग तरह की हरकतें होती हैं। कुछ लोग सनकी होते हैं और उनमें सब्र की भी कमी होती है। अपनी सनक में ये लोग ऐसे काम भी करने से पीछे नहीं हटते जिनसे नुकसान हो। इन्हें सिर्फ अपने आप से मतलब होता है और बेसब्री में अपनी सनक में ये लोग ऐसे काम करने से भी पीछे नहीं हटते जिससे किसी चीज़ को नुकसान पहुंचे। पर अक्सर ही ऐसे लोगों को उनका सबक भी मिलता है और इनकी सनक की वजह से उनके साथ कुछ ऐसा होता है जिसके कारण उन्हें जल्द ही पछतावा होता है। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जो एक लिफ्ट को लात मारता है।


लिफ्ट को मारी लात

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में एक शख्स भागकर लिफ्ट को लात मारता है। हालांकि यह वीडियो कुछ साल पुराना है और चीन का है। लात की वजह से लिफ्ट का राइट डोर भी टूट जाता है। देखने से पता चलता है कि इस शख्स ने अपनी सनक और सब्र की कमी की वजह से लिफ्ट को लात मारी।

जल्द हुआ चारों खाने चित्त

लिफ्ट को लात मारकर शख्स पीछे हटता है। उसके बाद वह लिफ्ट के टूटे हुए राइट डोर से अंदर घुसने की कोशिश करता है पर तभी कुछ ऐसा होता है कि शख्स चारों खाने चित्त हो जाता है। जैसे ही शख्स टूटे हुए राइट डोर से लिफ्ट के अंदर कदम रखता है, तुरंत ही नीचे गिर जाता है क्योंकि उस समय लिफ्ट इस फ्लोर पर नहीं, बल्कि नीचे होती है। तब उसे सनक और सब्र की कमी में की हुई अपनी हरकत का पछतावा होता है।


यह भी पढ़ें- बदमाशों को लूटपाट की कोशिश पड़ी भारी, कार सवार ने सिखाया सबक, देखें वीडियो

वीडियो को मिला सही रिस्पॉन्स

ट्विटर पर शख्स के लिफ्ट को लात मारने और फिर चारों खाने चित्त होने के वीडियो को सही रिस्पॉन्स मिला है। इस ट्वीट को अब तक करीब 1,19,200 लोग देख चुके हैं और वीडियो को 50,400 व्यूज़ मिले हैं। साथ ही इस पर 1,553 लाइक्स, 127 रीट्वीट्स, 16 कोट ट्वीट्स और 16 रिप्लाईस भी मिले हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को 23 लोगों ने बुकमार्क भी किया हैं।

यह भी पढ़ें- तीन तेंदुओं पर भारी पड़ा दुनिया का सबसे निडर जानवर, देखें वायरल वीडियो

Tags:
  • hot-on-web

जयपुर। राजधानी जयपुर में ऑनलाइन गेम लिंक ऐप के माध्यम से करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। प्रताप नगर पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार कंप्यूटर, दो लैपटॉप, 5 मोबाइल व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही आरोपियों के पास से करीब 6 करोड रुपए का हिसाब किताब मिला है। यह हिसाब किताब रजिस्टर व लैपटॉप में मिला है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त ज्ञान चंद यादव ने बताया कि एसीपी राम सिंह के सुपर विजन में थाना अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूचना मिली थी कि प्रताप नगर के एक मकान में 10—12 लड़के सट्टे की खाई वाली कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां पुलिस को 12 आरोपी मौके पर ऑनलाइन गैंबलिंग ऐप के माध्यम से लोगों को ठगी क शिकार बनाते हुए मिले। यह आरोपी स्काई एक्सचेंज एप्लीकेशन के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप पर यूटीआई अमाउंट के स्क्रीनशॉट प्राप्त कर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों को आईडी पासवर्ड बनाकर उपलब्ध करवाते थे। जितने रुपए व्यक्तियों के पास आते हैं, उनके पॉइंट्स उनकी आईडी में डाल दिए जाते थे। और उसी आईडी से आरोपी ऐप के माध्यम से दिए गए पॉइंट को क्रिकेट, लूडो, कैसीनो तीन पत्ती व अन्य ऑनलाइन गैंबलिंग में लोगों के पैसे लगाते थे। ऑनलाइन गैंबलिंग के चक्कर में लोगों ने करोड़ों रुपए गवां दिए।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने ठगी के मामले में प्रतापनगर निवासी विशाल यादव, मुकेश झाझरिया, जालूपुरा निवासी आदिल खान, बांदीकुई निवासी अमन शर्मा, सीकर स्थित बलारा निवासी योगेश कुमार जाट, प्रताप नगर निवासी पंकज मेघवाल, सुनील कुमार जाट, सुरेश कुमार जाट, संदीप कुमार जाट, जालूपुरा निवासी अब्दुल रशीद, प्रताप नगर निवासी प्रवीण कुमार धोबी, और अंकित यादव को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों की उम्र 18 साल से लेकर 28 साल तक के बीच की है। सभी आरोपी पढ़े लिखे हैं। आरोपियों ने 12 वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर रखी है।

परिवार वालों को बताया कॉल सेंटर में करते हैं काम

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने अपने परिवार को बताया है कि वह कॉल सेंटर में काम करते हैं। जिस जगह है ये ठगी का काम हो रहा था। उसके आसपास के मोहल्ले के लोगों को भी कॉल सेंटर के बारे में ही जानकारी थी।

मुख्य आरोपी की तलाश जारी..

प्रताप नगर पुलिस की ओर से ऑनलाइन गैंबलिंग ठगी के मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है। फरार आरोपी अखिलेश निवासी मंडावा झुंझुनू की ओर से इन आरोपियों को सट्टा उपकरण व अन्य सुविधाएं दी जा रही थी। इसके साथ ही अखिलेश बेरोजगार युवकों को झांसा देकर सट्टे के काम में लाता था और मकान में रखकर ऑनलाइन गैंबलिंग ठगी का काम करवाता था।

दूसरी आईडी से सिम ली और बैंक अकाउंट खुलवाएं

खुले में ऑनलाइन गैंबलिंग ठगी मामले में आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ठगी के लिए नए-नए रास्ते अख्तियार करते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों के पास में जो सिमें हैं वह उनकी आईडी से नहीं है। अलग-अलग दूसरे लोगों की आईडी से सिम लेकर आरोपी काम में ले रहे थे। पुलिस को जो मोबाइल से में मिली है, उनके फर्जी दस्तावेज पुलिस के सामने आए हैं। इसके साथ ही दूसरे लोगों के नाम से बैंक अकाउंट भी आरोपियों ने खोले हैं। जिसका संचालन आरोपी करते हैं। पुलिस के सामने 6 करोड़ रुपए का लेन देन आया है। पुलिस के द्वारा फर्जी बैंक अकाउंटों को फ्रिज करवा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से चल रहे 'नौनिहाल' के तहत शनिवार को रवीन्द्र नाथ टैगोर की स्मृति में कठपुतली नाटक 'काबुलीवाला' का मंचन किया गया। नाट्य निर्देशक लईक हुसैन के निर्देशन में हुए नाटक में टैगोर की प्रसिद्ध कहानी काबुलीवाला के मर्म को कठपुतलियों ने मंच पर जाहिर किया। कठपुतलियों ने पूरी जीवंतता के साथ कभी हंसाने और कभी रुलाने के साथ कठपुतलियों ने दर्शकों में मिलेझुले भावों को जागृत किया।


यह है नाटक का सार....

बैकग्राउंड में 'काबुलीवाला आया, सूखे मेवे लाया' गीत बजते हुए नाटक की शुरूआत की जाती है। तभी मिनी काबुलीवाले को आवाज देकर रोकती है, वह उससे मिलना चाहती है, पर वह डरती है कि काबुलीवाला उसे उठा ना ले। पिता के समझाने पर मिनी और काबुलीवाले की दोस्ती हो जाती है। मिनी की मां संदेह कर काबुलीवाले को धमकाकर भगा देती है। मिनी और काबुलीवाला नम आंखों के साथ एक दूसरे से दूर होते है। तभी कहानी में मोड़ आता है। उधारी के पैसे लेने पहुंचे काबुलीवाले से अनजाने में सेठ की हत्या हो जाती है। सजा काटकर जब वह 10 साल बाद वापस आता है तब काबुलीवाला मिनी की विदाई से पहले उससे मिलता है। दोनों के पुराने दिनों की यादें ताजा हो जाती है।

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर चीतों को बसाने की उम्मीद जाग गई है। इसको लेकर वन विभाग ने मुकुंदरा टाइगर हिल्स रिजर्व में तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि वन विभाग के अफसर इस मामले में चुप्पी साधे बैठे हैं। कारण कि उन्हें केंद्र सरकार की हरी झंडी का इंतजार है। स्वीकृति मिल जाए तो, राजस्थान में 83 साल बाद फिर से चीते दौड़ते दिखेंगे।


यह भी पढ़ें : जंगल से बस्तियों में पहुंचा भालू, एसटी-18 के ट्रैकर राजेश पर किया हमला

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से चीते की दो खेप लाई जा चुकी है। अब तीसरी खेप जल्द आएगी। अब आने वाले चीतों को बसाने पर मंथन शुरू हो गया है। क्योंकि मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीते 23 हो गए जबकि क्षमता महज 20 की है।


यह भी पढ़ें : आखिर ऐसा क्या हुआ कि जन्म से पहले 3 शावकों को भी अपने गर्भ में साथ ले कर चल बसी बाघिन

वन्यजीव विशेषज्ञ हर्षवर्धन ने बताया कि राजस्थान में चीते बसाने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान मुकुंदरा के अलावा कोटा का राणाप्रताप सागर का वनक्षेत्र है। यह मुकुंदरा, मध्यप्रदेश के नौरादेही अभयारण्य, नीमच, आगर समेत अन्य वन क्षेत्र से भी जुड़ा है। केंद्र सरकार को इस पर मुहर लगा देनी चाहिए।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम यानी राजस्थान रोडवेज राजस्थानवासियों के लिए एक नई खुशखबरी लेकर आया है। जयपुर-दिल्ली के लिए परिवहन सुविधाओं में बढ़ोतरी करने जा रहा है। इसके तहत रोडवेज जयपुर से दिल्ली के बीच नई इलेक्ट्रनिक बसें चलाएगा। जयपुर-दिल्ली रूट पर नेशनल हाईवे फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल (एनएचईवी) फिलहाल कुछ ई-बसें चला रहा रहा है। इसके अलावा इस रूट पर कुछ निजी कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया है।

20 बसें चलाने की तैयारी

राजस्थान रोडवेज भी एनएचईवी को देखते हुए रोडवेज वेड़े में नई इलेक्ट्रानिक बसें शामिल करने की प्रकिया शुरू कर दी है। 20 बसों के साथ रोडवेज में इलेक्ट्रिक बसों का सफर शुरू हो जाएगा। गौरतलब है करीब दो साल पहले तत्कालीन परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाने की घोषण की थी।

अनुबंध की होंगी बसें

राजस्थान रोडवेज में पहले तो बसें खरीदने की तैयारी थी लेकिन बाद में इस विचार को त्याग दिया गया। अब रोडवेज निजी बस संचालकों से अनुबंध करेगा। इसके बाद उन्हें वीजीएफ (वाइबिलिटी गैप फंड) के तौर पर भुगतान करेगा। इस माह के अंत तक निविदा जारी करने की तैयारी है।

ये होगा फायदा

सबसे बड़ा फायदा यह है कि इन बसों में बेहतर लेग स्पेस मिलेगा। इसके साथ बस में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेवा संचालन का एहसास होगा। इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी तो विमानों की तरह हर सीट पर निजी मनोरजंन के लिए स्क्रीन भी होगी। लैपटॉप, टेबलेट और मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट भी लगा रहेगा। यात्रियों को पानी की बोतल भी दी जाएगी।

ब्रिटेन (Britain) के चार्ल्स तृतीय (Charles III) की आज ब्रिटिश किंग के रूप में ताजपोशी (Coronation) हो गई है। ताजपोशी के साथ ही ब्रिटिश किंग चार्ल्स ब्रिटेन के 40वें किंग बन गए हैं। ब्रिटेन की पिछली क्वीन और चार्ल्स तृतीय की माँ एलिज़ाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की पिछले साल 8 सितंबर को मृत्यु के बाद उनके पुत्र का ब्रिटेन का किंग बनना तय हो गया था। पर आज ताजपोशी के साथ ही यह आधिकारिक हो गया है। ताजपोशी के लिए ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) से अपनी पत्नी और ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला (British Queen Consort Camilla) के साथ घोड़ों से चलने वाली डायमंड जुबली स्टेट कोच नाम की शाही बग्घी में बैठकर लंदन (London) के वेस्टमिंस्टर एबे (Westminster Abbey) पहुंचे, जहाँ पारम्परिक तरीके से उनकी ताजपोशी हुई।

Tags:
  • world

Dudu Accident: राजस्थान के अजमेर जिले में दूदू के निकट गुरुवार को हुए भीषण हादसे में कस्बे के 7 लोगों की मौत होने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को भी कस्बे में गमगीन माहौल रहा। वहीं इस दौरान ग्रामीण व जनप्रतिनिधि पीड़ित के घर उसे सांत्वना देने पहुंचे।

इधर, एसएमएस अस्पताल में भर्ती दो वर्षीय बालक को छुट्टी दे दी गई है, अब उसकी तबीयत में सुधार है। वहीं हादसे के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता हनीफ घटना को याद कर बार-बार बेहोश हो जाता है। उसे दिन में कई बार अस्पताल ले जाना पड़ा।

छोटी सी हलचल पर भी परिवार के लोगों की आने की उम्मीद में उठकर भागने लगता है। हनीफ को परिजनों व रिश्तेदारों ने घेरकर एवं पकड़कर बैठा रखा है। जैसे ही गली मोहल्ले में किसी वाहन की आवाज आती है या थोड़ी सी हलचल होती है तो हनीफ बदहवास सा आवाज की दिशा में दौड़ पड़ता है।

आंसू नहीं रोक पा रहे परिजन:
पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहने वाले भतीजे सलमान खान ने बताया कि जैसे ही रिश्तेदारों में से कोई भी परिवार से मिलने आता है तो वह भी अपने आंसू नहीं रोक पाता। परिजन आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। पूरे मोहल्ले में कल दोपहर के बाद खाना नहीं बना है पूरे मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चे भी कल से खाना नहीं खा पा रहे हैं।

जहां बच्चों की किलकारियां गूंजती थी वहां आज मातम पसरा है। मोहल्ले में कई छोटे-छोटे बच्चे हैं जो आपस में एक दूसरे के परिवार के बच्चों के साथ सुबह से शाम तक खूब किलकारियां करते हुए खेलते थे आज वहां पर मातम छाया हुआ है। पड़ोस के परिवारों की औरतों का रो-रोकर हाल बुरा हो रहा है। गली में सन्नाटा पसरा हुआ है।

जनप्रतिनिधि पहुंचे ढाढ़स बंधाने:
हादसे के बाद दूसरे दिन पूर्व विधायक प्रेमचंद बैरवा परिवार से मिलने पहुंचे एवं ढांढस बंधाया और सरकार से उचित मदद दिलवाने के लिए भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया। पूर्व फागी प्रधान सुकुमार झंडा, महावीर प्रसाद जैन भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे एवं मदद का भरोसा दिया। फागी सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और राज्य सरकार से मांग की है कि परिवार में एक-एक जने को सरकारी नौकरी दी जाए एवं मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।

दुकान पर ही गश खाकर गिर गया हनीफ:

dudu_accident_hanif.jpg

फागी के जामा मस्जिद के पास रहने वाला हनीफ हादसे के बाद सदमे में है। हादसे में उसकी पत्नी, दोनों बेटों के साथ ही बहू, एक पोता व पोती की मौत की खबर से वह दुकान पर ही गश खाकर गिर गया। अब परिवार में हनीफ के अलावा उसका एक पांच साल को पोता अरमान बचा है। जिसका एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है। हनीफ फागी के बाजार में एक दुकान पर लोहे के बक्सा बनाने का काम करता है। उसके परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है।

गूंजती थी किलकारियां अब वीरानी:
फागी निवासी हनीफ का यह मकान पत्नी, दो बेटों, बहू व तीन पोते-पोतियों के साथ आबाद था। गुरुवार सुबह उसने पूरे परिवार के लोगों को जियारत करने के लिए विदा किया लेकिन उसे पता नहीं था कि शाम को पूरे परिवार को सुपुर्द-ए-खाक करना पड़ेगा। शाम को जब सभी मृतकों के शव फागी पहुंचे तो परिवार के मुखिया हनीफ बेसुध हो गया। जिस मकान में उसके पोते-पोती की किलकारियां गूंजती थी वहीं अब वीरानी छाई रही। मोहल्ले में रहने वाला हर कोई उसे ढांढस बंधाता नजर आया।

आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले अक्सर ही सामने आते हैं। झांसेबाज अलग-अलग तरीकों से लोगों को झांसा देकर अपने जाल में फंसाते हैं। इनमें से एक तरीका है नौकरी के नाम पर झांसा देना। कई लोग ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर दूसरों के साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं। कई लोग इन झांसों का शिकार हो जाते हैं। पर कई ऐसे लोग भी होते हैं जो इन झांसेबाजों को आड़े हाथ ले लेते हैं, जिससे वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते। ऐसा ही कुछ बेंगलुरु की एक महिला के साथ हुआ, जिसने ऑनलाइन झांसेबाज को इस तरह लपेटा जिसे जानकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।


झांसेबाज ने दिया नौकरी का ऑफर

उदिता पाल नाम की बेंगलुरु की एक महिला, जो सॉल्टपे स्टार्टअप की को-फाउंडर भी है, को हाल ही में वॉट्सऐप पर एक व्यक्ति ने मैसेज किया। मैसेज में उस व्यक्ति ने अपना नाम देवीकर और खुद को मुंबई से बताया। हालांकि उस व्यक्ति के वॉट्सऐप नंबर से साफ पता चल रहा है कि वह भारत से नहीं है। उदिता को यह समझते देर नहीं लगती। खुद को देवीकर बताने वाले व्यक्ति ने उदिता को बताया कि वह टॉरस कैपिटल कंपनी में कार्यरत है और उसने उदिता को नौकरी ऑफर की।

इस नौकरी के तहत उदिता को सिर्फ उस व्यक्ति के द्वारा दिए गए यूट्यूब चैनल के वीडियो को करीब 10 सेकंड्स तक देखकर उन पर लाइक करने के साथ ही चैनल को सब्स्क्राइब करना था। इसके बाद उदिता को इसके प्रमाण के तौर पर उसका स्क्रीनशॉट भेजना था। इसके बदले में देवीकर बताने वाले व्यक्ति ने उदिता को 150 रुपये देने की बात कही।

उदिता ने लिया ऐसा आड़े हाथ, झांसेबाज का पैंतरा पड़ा उल्टा

उदिता शुरुआत में ही समझ गई कि खुद को देवीकर बताने वाला व्यक्ति उसके साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में जब उसने उदिता को यूट्यूब चैनल का लिंक दिया, तब उदिता ने उसे जो स्क्रीनशॉट भेजा उसका टाइटल था 'एक मूर्ख को धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा'। ऐसे में खुद को देवीकर बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि यह उसकी कंपनी का लिंक नहीं है। ऐसे में उदिता ने कहा कि वह उसकी कंपनी का लिंक ओपन नहीं कर पा रही है और 50% एडवांस पेमेंट की मांग की। ऐसे में खुद को देवीकर बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि इसके लिए उदिता को यूट्यूब वीडियो को करीब 10 सेकंड्स होगा और उसे लाइक करने के साथ ही चैनल को सब्स्क्राइब करना होगा। खुद को देवीकर बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर उदिता को ऐसा करके भी पैसे नहीं मिलते तो वह वीडियो से लाइक और चैनल से सब्स्क्राइब रिमूव कर सकती है।

ऐसे में उदिता ने खुद को देवीकर बताने वाले व्यक्ति को काउंटर ऑफर देते हुए कहा कि "हम दोनों जानते हैं कि तुम मुझे पैसे नहीं दोगे। तुम मेरे साथ स्कैम करने की कोशिश कर रहे हो। तुम ऐसा करने वाले 15वें व्यक्ति हो। तुम मेरी कंपनी में कोल्ड सेल्स के लिए अप्लाई क्यों नहीं करते? अपना लिंक्डइन मेरे साथ शेयर करो।"

इसके बाद खुद को देवीकर बताने वाले व्यक्ति ने उदिता को ब्लॉक कर दिया क्योंकि वह समझ गया था कि उदिता को उसकी सच्चाई पता चल चुकी है। उदिता ने मज़े लेते हुए उसको मैसेज करना जारी रखते हुए लिखा, "सर? क्या आपने मुझे ब्लॉक कर दिया? हैलो, प्लीज़ बात करो। मैं वीडियो लाइक करूंगी।"

उदिता ने इस पूरे वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसे पढ़कर कई ट्विटर यूज़र्स की हंसी नहीं रुक रही।


यह भी पढ़ें- लिफ्ट को लात मारना पड़ा शख्स को भारी, हुआ चारों खाने चित्त, देखें वीडियो

Tags:
  • hot-on-web

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर/बगरू ग्रामीण। मौसम के बदलते मिजाज से किसानों की खरीफ की फसलों का गणित गड़बड़ाने की आशंका सताने लगी है। अप्रैल माह में गर्मी का असर कम रहने से जमीन के तपने की आस अधूरी रहने से किसान चिंतित एवं मायूस हो रहे हैं। क्षेत्र के चिंतित किसानों ने बताया कि गर्मी का असर कम रहने से मूंगफली फसल सहित अन्य खरीफ की फसलों पर उत्पादन पर असर पड़ेगा। जबकि किसानों ने क्षेत्र में अधिकांश खेत खरीफ फसल बुआई के लिए तैयार कर लिया है।

रोहिणी नहीं तपने से फसल उत्पादन पर विपरीत असर पड़ने की आशंका से किसान चिंतित हैं। किसान जगदीश चौधरी, मुकेश गुर्जर, सीताराम खारोल, हनुमान जाट आदि ने बताया कि पूर्व में अप्रैल माह में बारिश का दौर नहीं चलने के साथ तेज तपन होने से जमीन में पड़े लट व कीट आदि खत्म हो जाते थे। लेकिन इस बार अप्रैल माह में गर्मी का असर कम रहने से अभी तक रोहिणी नहीं तपने से खरीफ फसलों में पैदावार पर विपरीत असर पड़ेगा। किसानों ने बताया कि जून माह के अंतिम सप्ताह में मानसून का दौर शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का Big Alert, अगले 34 घंटों में ऐसे रहेगा मौसम

तरबूज एवं सब्जी की फसलों में खराबा:
क्षेत्र में मौसम के प्रतिकूल रहने से तरबूज एवं सब्जी की फसलों में खराबा होने से किसान मायूस हैं। किसान नेता कमल चौधरी टिकेल नरूकान ने बताया कि क्षेत्र के राजपुरा, कोदर, अवानियां, शेरपुरा, नयाबास, केसरीसिंहपुरा, श्योसिंहपुरा आदि गांवों में आसमान में बादल छाने से तरबूज व सब्जी की फसलें प्रभावित हो रही है। तरबूज की फसल को अधिक तापमान की आवश्यकता होती है। लू के थपेड़े नहीं चलने से तरबूज की फसल पकाव नहीं ले रही है। वहीं सब्जी की फसलों में बादल छाने से खराबा होने लगा है।

क्षेत्र में मौसम अनुकूल नहीं रहने से खरीफ की फसलों पर विपरीत असर पड़ेगा। उत्पादन कम होने की आशंका को लेकर किसान चिंतित हैं।
सुरज्ञान चौधरी, सरपंच, ग्राम पंचायत मंडोर

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

Aaj Ka Rashifal 6 May: जानिए कैसा होगा आपका राशिफल तीन ज्योतिषाचार्यों से पढ़ें सिर्फ ​पत्रिका में

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज

अंकगणित के अनुसार आज का मूलांक 7 है और भाग्यंक एक है। ऐसे में आज के दिन में मिलनसारिता, प्रेम, कला, व्यवसाय, मैनेजमेंट और शिक्षा के लिए पर्याप्त ऊर्जा मौजूद है। साथ में कार्यों को पूर्ण करने के लिए नंबर एक की दृढ़ता और कार्य दक्षता भी मौजूद है। ऐसे में वे सभी लोग जो अपने विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए एक अच्छे दिन की तलाश में थे वह दिन आज हो सकता है। गुलाब 1,3,5,7 और 9 वालों के लिए आज पॉजिटिव दिन है साथ में मूलांक 2, 4, 6 और 8 वालों के लिए भी खराब दिन नहीं है। वे भी अपनी आंतरिक ऊर्जा की मदद से आज के दिन का लाभ उठा सकते हैं। वस्तुतः आज का दिन बहुत ही पॉजिटिव एनर्जी लेकर आया है। बस किन्हीं भी कारणों से आप अपने विचारों में निराशा या नकारात्मकता ना लेकर आएं तो आज के दिन का विशेष लाभ उठा पाएंगे।

टैरो कार्ड में आज का कार्ड व्हील आफ फॉर्चून टू ऑफ कप्स है। इसके मायने हैं कि आज के दिन में आपके पिछले कर्मों के अनुसार कुछ विशेष घटनाएं संभव है। कुछ बदलाव कुछ ऐसे विचार या व्यक्ति आपके जीवन में आ सकते हैं जो आपको स्नेह प्रेम आदर और नए विचारों के साथ एक ऐसी यात्रा पर ले चलें जो समय की धारा में दूर तक जाती हों।

सनसाइन के अनुसार आज का दिन कार्यस्थल पर और अपने आसपास लोगों के साथ बेहतर संबंध में आनंद और छोटे-छोटे कार्य में भी परिणाम दायक सिद्ध सकता है। छोटी यात्राएं लाभकारी हो सकती हैं और धार्मिक या पारिवारिक कार्यक्रमों में भाग लेकर सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं।

मूनसाइन के अनुसार आज का दिन बहुत ही जबरदस्त भावनात्मक ऊर्जा के साथ है। वे सभी लोग जो लंबे समय से ऐसे दिन का इंतजार कर रहे थे जिसमें साथी के साथ खास विषयों पर सहमति के लिए विशेष प्रयत्नशील थे, आज के दिन में विशेष ऊर्जा होने के कारण हो सकता है कि दोनों ओर से समान भावनात्मक ऊंचाई होने से वार्ता परिणाम दायक हो। असहमति, नाराजगी या टूटे हुए संबंधों को फिर जोड़ने के लिए आज का दिन विशेष दिन हो सकता है,प्रयास करके देखें।


आपका सवाल
प्रश्न: पूजा में भक्तों को चरणामृत बांटने का क्या महत्व है?
उत्तर: चरणामृत दो प्रकार से बनाया जाता है एक गंगा जल या शुद्ध जल तांबे या चांदी के पात्र में भरकर उसमें तुलसी की पत्ती डालकर तांबे या चांदी के चम्मच द्वारा ही भक्तजनों को प्रसाद के रूप में दिया जाता है। दूसरा प्रकार है पंचामृत को चरणामृत के रूप में प्रसाद के रूप में बांटना। इसमें कच्चा दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल के साथ शक्कर या गुड़ मिलाया जाता है। चरणामृत जो पंचामृत से तैयार किया गया हो ऐसा माना जाता है कि पांच प्रकार के अमृत को एक साथ मिलाकर भगवान को अर्पित किया जाता है। यह अमृत समान द्रव्य जब हम ग्रहण करते हैं तो सभी प्रकार के पापों से मुक्त होते हैं और भगवान की कृपा और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हुए जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाते हैं। वैज्ञानिक तौर पर देखें तो पंचामृत एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट युक्त एक ऐसा द्रव्य है जो नित्य प्रयोग करने से बहुत सारे रोगों से हमारी रक्षा करता है और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

Aaj Ka Rashifal 6 May: जानिए कैसा होगा आपका राशिफल तीन ज्योतिषाचार्यों से पढ़ें सिर्फ ​पत्रिका में

आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ

मेष:-आज का दिन व्यवसाय के लिए रहेगा। पारिवारिक कार्यों में भागदौड़ अधिक होने से थकान हो सकती है। कामकाज में इच्छानुरूप परिणाम मिलेंगे। भवन क्रय करने का मन होगा। नए सम्बन्ध बनेंगे।

वृषभ:- विपरीत परिस्थिति में आत्मविश्वास बनाए रखें। आप जल्द दूसरों पर विश्वास कर लेते हैं।सतर्क रहें व्यर्थ विवादों से दूर रहें। लंबे समय से अधूरे पड़े कार्य पूर्ण होने की संभावना है। नए आभूषणों की प्राप्ति होगी।

मिथुन:- आज दिन की शुरुआत से ही व्यस्तता रहेगी। दिनचर्या प्रभावित होगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्य की सफलता के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।

कर्क:- दिन अनुकूल है। आवास की समस्या हल हो सकती है। समाज में आपका प्रभाव बढ़ने से शत्रु परास्त होंगे। यात्रा में अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। नए सम्बन्ध लाभप्रद रहेंगे।

सिंह:- संतो के दर्शन होंगे। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संबंधों का लाभ मिलेगा। आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी। कार्यों को टालने का प्रयास नहीं करें।आर्थिक मामलों में लापरवाही न करें।

कन्या:- समय रहते जरूरी कागजातों को टटोल लें। पारिवारिक समस्या से चिंतित रहेंगे। व्यापार में नए प्रस्ताव मिलेंगे। व्यक्तिगत कार्यों में लापरवाही कर रहे हैं। नोकरी में उन्नति की संभावना है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

तुला:- आप के कार्यों से परिवार में आपकी प्रशंसा होगी। मित्रों के साथ यात्रा होगी। यश, उत्साह बढ़ेगा। व्यवसायिक कार्य में जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। प्रेम प्रसंग में सफल होंगे।

वृश्चिक:- व्यापार में बदलाव आने की उम्मीद है। व्यापार के नए स्रोत प्राप्त होने के योग हैं। रुका पैसा मिलेगा। सुख-समृद्धि बढ़ेगी। बुद्धिमानी से समस्या का समाधान संभव है। मेहमानों का आगमन होगा।

धनु:- अनजाने में हुई गलती से नुकसान होगा। व्यापार में आ रही परेशानी से तनाव बड़ सकता है। नई योजनाएं क्रियान्वित होंगी। श्रेष्ठजनों से मेल होगा। व्यवसाय की उलझन खत्म होगी।

मकर:- अपने धन का कुछ अंश परोपकार में लगाएं। व्यापार में कार्य का विस्तार होगा। परिवार में शुभ एवं अनुकूल समाचार प्राप्त हो सकते हैं। रिश्तेदारों से संबंध अच्छे होंगे। व्यवसाय में विरोधियों से सावधान रहें।

कुम्भ:- परिजनों पर संदेह न करें। व्यापार में आर्थिक लाभ होगा। अपने लोगों को महत्व दें। किस व्यक्ति से क्या बात करनी है इसका विशेष ध्यान रखें। व्यापारिक निर्णय समय पर लेने से लाभ होगा।

मीन:— समय पर काम करना सीखें।अपने विचारों पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। परिवार में खर्च बढ़ने से बजट बिगड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा।धर्म में रुचि बढ़ेगी। यात्रा सम्भव है।

Aaj Ka Rashifal 6 May: जानिए कैसा होगा आपका राशिफल तीन ज्योतिषाचार्यों से पढ़ें सिर्फ ​पत्रिका में

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: सव्वाल-16
अयन: उत्तरायण
ऋ तु: ग्रीष्म
मास: ज्येष्ठ
पक्ष: ·कृष्ण


श्रेष्ठ चौघडि़ए: आज प्रात: 7-27 बजे से दोपहर 12-23 तक क्रमश्: चर, लाभ व अमृत तथा दोपहर बाद 02-02 बजे से अपराह्न 3-41 बजे तक शुभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 11-57 बजे से दोपहर 12-49 बजे तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त हैं, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।


तिथि: द्वितीया भद्रा संज्ञक तिथि रात्रि 8-16 बजे तक, तदुपरान्त तृतीया जया संज्ञक तिथि है। द्वितीया तिथि में यथाआवश्यकसमस्त शुभ व मांगलिक कार्य, विवाह, जनेऊ, प्रतिष्ठा, गृहारम्भ, प्रवेश, यात्रा अलंकार, गीत, संगीत व राजकीय कार्य और तृतीया में अन्नप्राशन तथा द्वितीया में कथित सभी कार्य शुभ सिद्ध होते हैं।


नक्षत्र: अनुराधा ''मृदु व तिड़करयंमुख'' संज्ञक नक्षत्र रात्रि 8-21 बजे तक, तदुपरान्त ज्येष्ठा ''तीक्ष्ण व तिङकरयंमुख'' संज्ञक नक्षत्र है। अनुराधा नक्षत्र में विवाह, जनेऊ, माया, वस्त्र अलंकार, घर तथा स्थिर व शुभ कार्य शुभ होते हैं। ज्येष्ठा गण्डान्त मूल संज्ञक नक्षत्र भी है।

Aaj Ka Rashifal 6 May: जानिए कैसा होगा आपका राशिफल तीन ज्योतिषाचार्यों से पढ़ें सिर्फ ​पत्रिका में

योग: परिघ नामक नैसर्गिक अशुभ योग रात्रि 2-52 बजे तक, तदुपरान्त शिव नामक शुभ योग नैसर्गिक शुभ योग है। परिघ नामक योग की पूर्वाद्र्ध घटियां शुभ कार्यों में त्याज्य हैं।


विशिष्ट योग: राजयोग नामक शुभ योग सूर्योदय से रात्रि 8-21 बजे तक है। राजयोग में सभी धार्मिक व मांगलिक कार्य शुभ होते हैं।


करण: तैतिल नामकरण प्रात: 9-04 बजे तक, तदन्तर गर-वणिजादिक करण हैं।


व्रतोत्सव: आज श्री रवीन्द्रनाथ टैगोर जयन्ती तथा गण्डमूल प्रारम्भ रात्रि 8-21 बजे से। ज्येष्ठा नक्षत्र में जन्मे जातकोंं की यथाविधि नक्षत्र शान्ति (मूल शान्ति) केराना जातकों के हित में रहेगा।


चन्द्रमा: चन्द्रमा वृश्चिक राशि में सम्पूर्ण दिवारात्रि।


दिशाशूल: रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति में अनुसार आज उत्तर दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।


राहुकाल (मध्यममान से): सायं 4-30 बजे से सायं 6-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।सोमवार-8, मई: चतुर्थी व्रत (चन्द्रोदय जयपुर में रात्रि 10-05 बजे पर), मां आनन्द मयी जयन्ती तथा गण्डमूल सम्पूर्ण दिवारात्रि।
मंगलवार-9, मई: गोपाल कृष्ण गोखले जयन्ती, श्री टैगोर जयन्ती (बंगाल) तथा गण्डमूल सायं बजे 5-45 तक।शुक्रवार-12, मई: कालाष्टमी, अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस, पंचक प्रारम्भ रात्रि 12-18 बजे से।
शनिवार-13, मई: मेला चनानी माताजी, दादूदयाल पुण्य दिवस, पंचक, त्रिलोकनाथ अष्टमी (बंगाल में)।रविवार-14, मई: पंचक सम्पूर्ण दिवारात्रि, वैधृति पुण्यं तथा मदर्स डे।


शुभ कार्यारम्भ मुहूर्त


शुभ मुहूर्त: आज अनुराधा नक्षत्र में विवाह अ.आ. में (सूर्य-वेध) उपनयन (परिधाद्र्ध दोष), प्रसूति स्नान, विद्याराम्भ, कूपारम्भ, जलाशय रामसर प्रतिष्ठा व शल्य चिकित्सा आदि सभी यथाआवश्यक मुहूर्त हैं।
सोमवार-८, मई: जडूला व शल्य चिकित्सा के ज्येष्ठा नक्षत्र में, तथा विवाह का अतिआवश्यकता में मूल नक्षत्र में (भौम वेध दोष)मंगलवार-९, मई: आठवां पूजन, पुंसवन, सीमन्तोन्नयन, (भौम वेध दोष) तथा सगाई व रोका आदि पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में।
बुधवार-१०, मई: गृह-प्रवेश अतिआवश्यकता में नक्षत्र त्याज्य व उपनयन का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में तथा विवाह, सगाई व रोका आदि कूपारम्भ, नामकरण व विद्यारम्भ आदि के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में।गुरुवार- 11, मई: विवाह, विद्यारम्भ, विपणि-व्यापारारम्भ, हलप्रवहण, कूपारम्भ, अन्नप्राशन, नामकरण, विपणि-व्यापारारम्भ, द्विरागमन, सगाई-रोका, गृहारम्भ, गृह-प्रवेश, देव-प्रतिष्ठा, जडूला, मशीनरी प्रारम्भ, वाहनादि क्रय करना, प्रसूतिस्नान आदि सभी उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में तथा विवाह कात्यायनोक्त का श्रवण नक्षत्र में शुभ मुहूर्त।
शुक्रवार- 12, मई: विवाह श्रवण व धनिष्ठा में, जडूला, गृहारम्भ अ.आ. में (सूर्य वेध दोष युक्त), हलप्रवहण, मशीनरी प्रारम्भ, शल्यचिकित्सा, जलाशय रामसर प्रतिष्ठा, सगाई व रोका आदि, वाहन क्रय करना, गृह-प्रवेश, (नक्षत्र त्याज्य), पद ग्रहण करना, अन्नप्राशन, नामकरण आदि सभी श्रवण नक्षत्र में।शनिवार-13, मई: विवाह कात्यायनोक्त, गृह-प्रवेश, देव-प्रतिष्ठा, सगाई व रोका तथा गृहारम्भ अतिआवश्यकता में (तिथि त्याज्य) सभी धनिष्ठा नक्षत्र में।


वारकृत्य कार्य: रविवार को सामान्यत: राज्याभिषेक, गाना, बजाना, नयी सवारी का प्रयोग करना, राज सेवा, गाय-बैल का लेन-देन, हवन यज्ञादि मन्त्रोपदेश, लेना-देना, औषधि व शस्त्र व्यवहार, युद्ध, क्रय-विक्रय आदि सभी कार्य करने योग्य हैं।

आज जन्म लेने वाले बच्चे

आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (नी, नू, ने, नो, या) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि वृश्चिक है। वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल है। इनकी जन्म ताम्रपाद से है। जो शुभ होता है। सामान्यत: ये जातक विद्या, कला, काम-धन्धे में निपुण, धनवान, मान-सम्मान पाने वाले, साहसी, पराक्रमी, धर्मपरायण, अध्ययनशील, सुन्दर और धनी होते हैं। इनका भाग्योदय 36 से 38 वर्ष की आयु के मध्य होता है। वृश्चिक राशि वाले जातकों की साझेदारी के कार्यों के प्रति विशेष रूप से सजग रहना चाहिए। अर्थाभाव के कारण कुछ तनाव रह सकता है।

जयपुर। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला गरमा गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खड़गे को जान से मारने की धमकी पर भाजपा को आड़े हाथों लिया है। सीएम गहलोत ने शनिवार को सीएमआर में प्रेसवार्ता में कहा कि देश में कानून की धज्जियां उड़ रही है। खड़गे को धमकी देने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई जांच कार्रवाई कराने की बात नहीं कही। वहीं गृहमंत्री अमित शाह इस मामले की निंदा नही कर पा रहे है। इलेक्शन कमिशन मौन धारण किए हुए है।

विधायक मदन दिलावर उनकी मौत की कामना करते है। मैं 50 साल से राजनीति कर रहा हूं। मैंने कभी ऐसी भाषा नहीं देखी। कांग्रेस की ऐसी भाषा हो भी नहीं सकती है। यह भाषा भाजपा की है। गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग को पीएम मोदी के चुनाव प्रचार पर रोक लगानी चाहिए। धार्मिक आधार पर कोई चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है। धर्म पर राजनीति हो रही है। कर्नाटक में पीएम मोदी ने बजरंग बली के नाम से आह्वान किया, वह नहीं चलेगा। राजस्थान में बजरंग बली का मुद्दा नहीं बनेगा।

गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी देश की सम्मानीय महिला है। जिनके लिए सभी के मन में बहुत इज्जत है। वह स्वयं कभी प्रधानमंत्री नहीं बनी। मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने। लेकिन आज यह कहते है कि वह पाकिस्तान और चाइना की एजेंट है। आज चुनाव किस लेवल पर आ गए है। देश के हालात गंभीर होते जा रहे है। लेकिन हम हमारी ड्यूटी करेंगे। अगर हमें जन आंदोलन भी करना पड़ा तो करेंगे।

सीएम गहलोत ने कहा कि देश के हालात बिगड़ते जा रहें है। दिल्ली में जंतर मंतर पर पहलवान बेटियां धरने पर बैठी है। न्याय की मांग कर रही है। लेकिन उनकी ओर से मुकदमों को दर्ज नहीं किया गया। सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में दखल देना पड़ा। जबकी राजस्थान में तो एफआईआर कंपलसरी है। अगर कोई थानाधिकारी ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

Meteorological Department Cyclone Forecast Red Alert in 4 States: मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की संभावना को देखते हुए पांच दिन का रेड अलर्ट जारी किया है। इस चक्रवात का पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में असर दिख सकता है। इससे तेज हवाओं के साथ ही हल्की से भारी बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में रविवार को निम्न दबाव बन जाएगा। आठ मई को डिप्रेशन और गहराएगा। यह सिस्टम गहरे दबाव के रूप में विकसित होगा और मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा। फिर एक गहरा दबाव 9 मई को मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान के रूप में विकसित होगा। यह तमिलनाडु तट की ओर बढ़ेगा 10 से 11 मई को मार्ग बदलेगा।


यह भी पढ़ें : फिर बदलने वाला है मौसम, कल से अगले 3 दिन तक ऐसा रहेगा मौसम

 

यहां हो सकता है लैंडफॉल

चक्रवात का लैंडफॉल दक्षिण पूर्व बांग्लादेश या म्यांमार के तट पर होने की संभावना है। इसका लैंडफॉल शक्तिशाली तूफान के रूप में हो सकता है जो ओडिशा और बंगाल की ओर आ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, दोनों 24 परगना, मेदिनीपुर और नदिया में बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर मछुआरों, छोटे जहाजों, नावों और ट्रॉलरों को रविवार से दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में नहीं जाने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें : अगले तीन घंटे में बारिश, आंधी, मेघगर्जन के साथ होगा वज्रपात, मौसम विभाग का Yellow Alert

चक्रवात का नहीं,पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि चक्रवात अंडमान से चल रहा है। बंगाल की खाड़ी में यह बना है। ऐसे में इसका प्रभाव अंडमान से उत्तर में होगा। राजस्थान में इसका कोई प्रभाव नहीं होगा। इस समय वैसे भी प्रदेश में पछुवआ हवाएं चल रही हैं। आंशिक पश्चिमी विझोभ का असर जारी है। इसके कारण देर शाम राजधानी में भी गरज चमक के साथ छीेटें पड़े हैं। सात मई को भी इसी तरह का मौसम रहेगा। 8 मई से तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

अचानक बदल गया राजधानी का मौसम

राजधानी जयपुर का मौसम देर शाम अचानक बदल गया। तेज हवाओं के सांथ आंधड़ चली और बूंदाबांदी के कारण एक बार फिर से शहर में तापमान तेजी से बदल गया। मौसम विभाग जयपुर ने तीन घंटे पहले ही जयपुर शहर, दौसा, झुंझुनू, चूरू,सीकर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, उदयपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ आधंड़ चलने का पूर्वानुमान जारी कर दिया था।

देवेन्द्र शर्मा शास्त्री
जयपुर। जयपुर में पासपोर्ट बनवाने वालों का आंकड़ा कोरोना के बाद एकदम से बढ़ गया है। वर्ष 2022 में यहां से करीब साढ़े चार लाख लोगों ने पासपोर्ट बनवाए है। खास बात यह है कि इनमें से दस फीसदी लोगों के पासपोर्ट पहले से बने हुए थे। इन्होंने दोबारा पासपोर्ट के लिए किए गए आवेदन में इनमें से अधिकतर ने यह तर्क दिया है कि उनका पासपोर्ट वाशिंग मशीन में कपड़ों की धुलाई के दौरान धुल गया। यह तर्क विभाग की समझ से परे है। विभाग ने ऐसे पासपोर्ट निरस्त तो कर दिए हैं, लेकिन इन पासपोर्ट का फर्जीवाड़े के उपयोग से इनकार नहीं किया जा सकता।

कमजोर संशाधन, बढ़ते आवेदन बने परेशानी
पासपोर्ट बनवाने के लिए बढ़ते आवेदन विभाग के लिए भी परेशानी का शबब बने हुए हैं। कमजोर संधान और कर्मचारियों की कमी के चलते इन पर गहराई से निगरानी रखना संभव नहीं है। ऐसा विभाग के अधिकारी भी स्वीकार करते हैं।

पासपोर्ट के आंकड़ों पर एक नजर
वर्ष - संख्या
2014-250735
2015-302354
2016-304499
2017-366063
2018-421878
2019-359150
2020-180022
2021-236079
2022-441993

एफआईआर से गिरोह की जड़े खोदने की कवायद
हरियाणा और पंजाब में फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह की जड़े राजस्थान में भी फैल गई है। विभाग ने इस गिरोह को रोकने के लिए आवेदन की जांच प्रक्रिया में गंभीरता रखने के साथ फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर पुलिस में एफआईआर करवाने का निर्णय कर लिया है।

राजस्थान में दर्ज करवाए 16 मामले
पासपोर्ट कार्यालय की ओर से फर्जी दस्तावेजों के 14 मामले जहां हरियाणा और पंजाब में दर्ज करवाए गए हैं, वहीं राजस्थान के विभिन्न जिलों में भी 16 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सीकर, झुंझुनूं और नागौर जिले के दो-दो आवेदनों में लगे दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। वहीं दौसा, कोटा, बीकानेर, पाली, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और जोधपुर में एक-एक आवेदन फर्जी पाए गए हैं।

इनका कहना है....
पासपोर्ट के लिए दोबारा आवेदन करने वाले अधिकतर लोगों ने तर्क दिया है कि उनका पासपोर्ट वाशिंग मशीन में धुल गया। आवेदन में कोई भी दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर थाने में मामला दर्ज करवाने के साथ पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
नीतू एम.भगोतिया
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, जयपुर

जयपुर। सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए 24 अप्रेल से प्रदेश भर में शुरू किए महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन के बहाने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं। सरकार में उच्च स्तर पर चल रही चर्चाओं की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब अपना पूरा फोकस महंगाई राहत शिविरों पर कर दिया है।

इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि 24 अप्रेल को राहत शिविरों के आगाज के बाद से अब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 दिन में 12 जिलों के दौरे चुके हैं। 12 जिलों के दौरे के दौरान 20 महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन करके सीएम लाभार्थियों से संवाद कर चुके हैं।

शिविरों के बहाने लाभार्थियों से संवाद कर मुख्यमंत्री अपने ही कामकाज का जमीनी फीडबैक भी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के जिलों के दौरे को राजनीतिक प्रेक्षक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि इन 12 दिनों में से 2 दिन 1 और 2 मई को सीएम गहलोत कर्नाटक दौरे के चलते महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन नहीं कर पाए थे।

15 जून तक सभी 33 जिलों में दौरे
बताया जाता है कि 15 जून तक सीएम गहलोत सभी 33 जिलों के दौरे करके महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे और लाभार्थियों से संवाद करेंगे। सरकार में उच्च स्तर पर भी मुख्यमंत्री के दौरे का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। इधर महंगाई राहत शिविरों के दौरान आयोजित होने वाली जनसभाओं में भी मुख्यमंत्री अपनी सरकार के कामकाज की उपलब्धियां गिनाते नजर आते हैं।


12 दिन में इन 12 जिलों का दौरा
सीएम गहलोत 24 और 25 अप्रेल को जयपुर, 26 अप्रेल को बीकानेर, 27 अप्रेल को श्रीगंगानगर, 28 अप्रेल को हनुमानगढ़-चूरू, सीकर, 3 मई को उदयपुर, 4 मई को डूंगरपुर-बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों का दौरा कर चुके हैं। 5 मई को राजसमंद और अजमेर जिले का दौरा किया। इसके अलावा 7 मई को भी मुख्यमंत्री गहलोत धौलपुर, करौली और दौसा जिले के दौरे पर हैं।

इन स्थानों पर किया महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन
जयपुर के महापुरा-कालाडेरा, बीकानेर जिले के नोखा-बीकानेर शहर, गुसाईसर बड़ा और सोनियासर गोदारान, श्रीगंगानगर के गणेशगढ़-धान मंडी, हनुमानगढ़ के रावतसर, चूरू के बनियाला, सीकर के वार्ड 38, उदयपुर के कोटडा-झाड़ोल और हिरण मगरी, डूंगरपुर के सागवाड़ा, बांसवाड़ा के राजिया, चित्तौड़गढ़ के सेमलपुरा, राजसमंद के नाथद्वारा-आमेट और अजमेर के वार्ड 66 में शिविरों का अवलोकन किया।

वीडियो देखेंः- Breaking News: PM Modi के प्रचार प्रसार पर...CM Gehlot का बड़ा बयान | Rajasthan Patrika

जयपुर. कोतवाली थाना इलाके में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर 20 लाख रुपए की लूट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के 11 लाख रुपए बरामद कर लिए। वारदात के बाद आरोपी फतेहपुर सीकरी घूमने गए थे। वहां उन्होंने किला और इमारत देखी। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।

एडिशनल कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कासिम जाफरी भोपाल म.प्र., कामरान खान, नदीम बेग फर्रूखाबाद उ.प्र. और मजर शेख छिबरामऊ फर्रूखाबाद हाल हाड़ीपुरा आमेर का रहने वाला हैं। इस मामले में फरार चल रहे रहमत, चिन्ना खान, भाकर अली और मोहम्मद अली महाराष्ट्र और गुलाम भोपाल म.प्र. के रहने वाले हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी कासिम ने कोतवाली जयपुर के अलावा अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश में ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस का कार्ड दिखाकर लूटे थे बीस लाख रुपए
डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 3 मई को बदमाश परिवादी विपुल भाई राजपूत को पुलिस का फर्जी कार्ड दिखाकर 20 लाख रुपए लूट ले गए थे। पुलिस ने आस-पास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए। बदमाशों के जाने का रूट देखकर पुलिस टीम आमेर के तलाई हांडीपुरा पहुंची। यहां जानकारी जुटाने के बाद बदमाशों को शरण देने के मामले में छिबरामऊ कन्नौज उ.प्र. निवासी मजर शेख को गिरफ्तार कर लिया।
एक कमरे में रुकने के लिए दिए थे दस हजार रुपए

एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया मजर शेख हांडीपुरा में एक कमरे में किराए से रहता है। फर्रूखाबाद उ.प्र निवासी कामरान 30 अप्रेल को आया। इसके बाद नदीम सहित अन्य साथियों को जयपुर घूमने के बहाने बुला लिया। मजर ने एक कमरे में ही रोक लिया। इसके लिए वह नए तकिए चादर सहित अन्य जरूरी चीज खरीद कर लाया। इसके लिए उसे दस हजार रुपए दिए गए। तीन दिन तक रहने के बाद कासिम जाफरी, रहमत, भाकर अली और चिन्ना ने वारदात को अंजाम दिया था।

फतेहपुर सीकरी में घूमने गए थे बदमाश

वारदात के दूसरे दिन बदमाशों ने फतेहपुर सीकरी घूमने का प्लान बनाया। आरोपी मजर शेख अपने पत्नी को लेकर साथियों कामरान, चिन्ना, कासिम, रहमत के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने गया था। वहां किले घूमने के बाद वह जयपुर लौट आया।


चौथकाबरवाड़ा. कस्बे में स्थित अखिल भारतीय कुमावत समाज धर्मशाला परिसर में शुक्रवार को समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। इस अवसर पर सम्मेलन में आठ जोड़े शादी के बंधन में बंधे। वहीं समाज के निर्णय के तहत सभी दूल्हे क्लीन शेव में नजर आए। साथ ही सभी ने एक साथ सामूहिक रूप से तोरण मारे। इससे पहले सभी की सामूहिक रूप से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर नगर परिक्रमा लगाई। इस अवसर पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक अशोक बैरवा ने भी विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।


चौथ का बरवाड़ा में कुमावत समाज का पहला सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन में 8 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे हैं। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन चौराहे से भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा मुख्य बाजार होती हुई कुमावत धर्मशाला पहुंची। जहां पर सबसे पहले सभी दूल्हों ने सामूहिक रूप से तोरण मारने की रस्म अदायगी की।

इसके बाद चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में वरमाला का कार्यक्रम हुआ तथा समाज की धर्मशाला में सभी का फेरो का कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। इस दौरान समाज के निर्णय के तहत सभी दूल्हे क्लीन शेव में नजर आए। सम्मेलन में आए दूल्हों ने बताया कि समाज के निर्णय तथा पाश्चात्य संस्कृति को दूर करने के लिए उन्होंने क्लीन शेव का निर्णय अमल में लिया। विधायक अशोक बैरवा ने सभी को आशीर्वाद देते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विमल कुमार मीणा, बसंती लाल सैनी, पावडेरा सरपंच लक्ष्मी मीणा तथा समाज के बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जयपुर। मूक-बधिर व विमंदित युवती से बलात्कार केे मामले में आरोपी अनीस खां उर्फ घीसू को कोटा जिले की पोक्सो न्यायालय क्रम-संख्या 4 के न्यायाधीश मोहम्मद आरिफ ने साक्ष्य के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया। साथ ही, आरोपी को राज्य सरकार की ओर से बतौर क्षतिपूर्ति 3 लाख रुपए दिलाने के आदेश जारी किए हैं।

आदेश में यह भी लिखा है कि क्षतिपूर्ति के लिए ये राशि रामपुरा कोतवाली थाने के तत्कालीन उप निरीक्षक व अनुसंधान अधिकारी उदयलाल और तत्कालीन अनुसंधान अधिकारी पुलिस निरीक्षक पवन कुमार एवं तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहर के वेतन से वसूली करने के लिए राज्य सरकार स्वतंत्र है। निर्णय की एक प्रति जिला कलक्टर कोटा को भी पालना के लिए भेजकर निर्देशित किया की वह राज्य सरकार के प्रतिनिधि बतौर 2 माह के भीतर उक्त क्षतिपूर्ति राशि 3 लाख रुपए इस न्यायालय में जमा कराएं।

क्या था मामला

फरियादिया ने 31 अगस्त 2020 को लिखित रिपोर्ट रामपुरा कोतवाली में दी थी कि उसके 4 लड़कियां और 2 लडक़े हैं। पीड़िता उसकी 22 साल की पुत्री है, जो बचपन से ही मूक-बधिर है तथा मंदबुद्धि है। डॉक्टर ने जब चैकअप किया तो पीड़िता को चार-पांच महीने की गर्भवती बताया। पुत्री केवल इशारे समझती है। फरियादिया ने पुत्री से इशारों से उसके साथ गलत काम करने वाले के बारे में पूछा तब उसने यूसुफ के बारे में बताया। युसूफ मोहल्ले में ही अपनी बहन के साथ कमरा किराए पर लेकर रह रहा था। फरियादिया ने उसके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी रेलवे कॉलोनी क्षेत्र के महात्मा गांधी कॉलोनी हाल रामपुरा कोतवाली निवासी अनीश खान उर्फ घीसू के विरुद्ध धारा 376 (2)(एल) 376 (2)(एन) भादस के तहत न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया।

नहीं हुए आरोप साबित

न्यायालय ने निर्णय में कहा कि पुलिस की दोषपूर्ण कार्यप्रणाली के कारण, अधूरे अनुसंधान और सबूतों, साक्ष्यों व बयानों के आधार पर भी अभियोजन पक्ष अपने साक्ष्य से यह तथ्य साबित करने में असफल रहा है कि आरोपी अनीस उर्फ घीसू ने ही पीड़िता के साथ उसकी इच्छा एवं सहमति के बिना एक से अधिक बार बलात्कार किया।


CM Ashok Gehlot Gave Big Gift To New Districts: विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत सरकार ने खुशियों और सौगातों का पिटारा खोल दिया है। प्रदेश के हर जिले के लिए कुछ न कुछ घोषणा की जा रही है। नई सौगात दी जा रही है। इसी क्रम में अब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में खेलों के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए 270 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसके माध्यम से कई जिलों में खेल स्टेडियम, खेल परिसर, खेल अकादमियों एवं मल्टीपरपज इन्डोर हॉल का निर्माण किया जाएगा। खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं एवं प्रशिक्षण मिलेगा।

 



सात संभागों को सौगात

प्रदेश के सातों संभागों में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल शुरू होंगे। प्रतापगढ़ में अरनोद, अलवर में कठूमर, थानागाजी, कोटकासिम (किशनगढ़ बास), बांसवाड़ा में कुशलगढ़, बारां में अटरू, बूंदी में देई (हिण्डौली), भरतपुर में नदबई, चूरू में सरदारशहर, दौसा में मण्डावर (महुवा), धौलपुर में राजाखेड़ा, जयपुर में जमवारामगढ़, झुंझुनूं में मलसीसर (मंडावा), जोधपुर में बिलाड़ा, पीपाड़, बलेसर, नागौर में डेगाना, लाडनूं, पाली में जैतारण, सुमेरपुर, सवाई माधोपुर में बाटोदा (बामनवास), सीकर में दांतारामगढ़, जालौर में रानीवाड़ा, डूंगरपुर में झोंथरीपाल, बाड़मेर में सिवाना में खेल मैदान और अकादमियां संचालित की जाएंगी।

12 करोड़ से तैयार होगा चौगान स्टेडियम

जयपुर के चौगान स्टेडियम का 12 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार होगा। भरतपुर में 7 करोड़ रुपए से स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, जोधपुर में 8.68 करोड़ रुपए से ऑल वैदर स्वीमिंग पूल का निर्माण और 8 करोड़ रुपए से अमृत लाल स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, बारां के शाहबाद में 10 करोड़ रुपए से खेल स्टेडियम तथा खेल छात्रावास का निर्माण होगा। राजसमंद के सरदारपुरा (नाथद्वारा) में 26.02 करोड़ रुपए से कुश्ती अकादमी एवं खेल स्टेडियम का निर्माण होगा। इसके साथ ही बीकानेर की सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में 3 करोड़ रुपए की लागत से शूटिंग व तीरंदाजी की सुविधाएं बढ़ेंगी।

नागौर में कबडडी तो सीकर में बास्केटबाल की अकादमी

नागौर (डीडवाना) में कबड्डी, सीकर (कोलिड़ा), बांसवाड़ा में फुटबॉल, बीकानेर में साइक्लिंग, भीलवाड़ा में कुश्ती, चूरू (राजगढ़) में एथलेटिक्स, बाड़मेर और सीकर में बास्केटबॉल अकादमियां शुरू होंगी। सीकर, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर और जोधपुर में सिन्थेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बनेगा। चूरू, जैसलमेर, धौलपुर, जालौर, नागौर में मल्टीपरपज इंडोर हॉल का निर्माण होगा।

यहां होगा स्टेडियम निर्माण

जयपुर के रोजदा, कंवर का बास, जोधपुर के लूणी, अलवर के चांदोली, बाड़मेर के चौहटन, चूरू के सुजानगढ़, तारानगर व सालासर, भरतपुर के भुसावर, डूंगरपुर के सांगवाड़ा, धौलपुर के मनियां, झुंझुनूं के अलसीसर व परसरामपुरा, टोंक के देवली, उदयपुर के जसवंतगढ़ (गोगुंदा), राजसमंद के सरदारपुरा, सवाई माधोपुर के बौंली व गंगापुरसिटी, सिरोही के शिवगंज, श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर, सादुलशहर और प्रतापगढ़ में खेल स्टेडियम निर्माण और विकास कार्य होंगे।

चूरू और पाली में स्पोर्टस स्कूल

चूरू और पाली जिले में स्पोर्ट्स स्कूल शुरू होंगे। सिरोही (माउंट आबू) में पोलो ग्राउंड और उदयपुर में पोलो ग्राउंड एवं डबल ट्रैप रेंज के कार्य होंगे। सीकर के लक्ष्मणगढ़ और नेछवा के राजकीय विद्यालयों में खेल मैदान का निर्माण होगा। जयपुर के विद्याधर स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ, फ्लड लाइट, पैवेलियन, सिटिंग चेयर आदि अत्याधुनिक सुविधाओं का विकास होगा।

70 साल के लंबे इंतजार के बाद ब्रिटेन के राजा बने किंग चार्ल्स तृतीय की आखिरकार 74 साल की उम्र में 6 मई को ताजपोशी हो गई। शाही गिरजाघर वेस्टमिन्सटर एबे में चर्च की घंटियों और बिगुलों की खास धुनों और तोप के गोलों की आवाजों के बीच किंग चार्ल्स के सिर पर खालिस सोने से बना सेंट एडवर्ड क्राउन रखा गया। 70 साल पहले चार साल की उम्र में किंग चार्ल्स ने अपनी मां को ब्रिटेन की रानी बनते देखा था। ब्रिटेन के राजसिंहासन पर 70 साल तक रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने राज किया।
पिछले साल उनकी मौत के बाद किंग चार्ल्स को यह गद्दी मिली। इस लिहाज से 1937 के बाद पहली बार ब्रिटेन को राजा मिला है। किंग चार्ल्स का राजतिलक ब्रिटेन के इतिहास में सबसे बुजुर्ग राजा की ताजपोशी है। उनसे पहले 1830 में विलियम चतुर्थ सबसे अधिक उम्र में ब्रिटेन के राजा बने थे। विलियम चतुर्थ की उम्र तब 64 साल 208 दिन थी। किंग चार्ल्स 2022 में जब राजा बने तब उनकी उम्र 73 साल 298 दिन थी।

पहली बार हुआ इतना कुछ
ब्रिटेन का राजा वहां की सारी चर्चों का सर्वोच्च गवर्नर भी होता है इसलिए ताजपोशी हमेशा से चर्च में होती आयी है। 70 साल बाद हुई ये ताजपोशी कई मायनों में अभूतपूर्व है। पहली बार इस दौरान चर्च में महिला बिशप भी मौजूद थीं। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के रूप में पहली बार एक भारतीय मूल के और हिंदू नेता ने इस मौके पर बाइबिल की कुछ पंक्तियों को पढ़ने की रिवायत भी पूरी की।

40वीं ताजपोशी
लंदन के ऐतिहासिक गिरजाघर वेस्टमिंस्टर एबी में किंग चार्ल्स समेत अब तक ब्रिटेन के 40 राजा- रानियों की ताजपोशी की जा चुकी है। ब्रिटेन का राजा वहां की सारी चर्चों का सर्वोच्च गवर्नर भी होता है इसलिए ताजपोशी हमेशा से चर्च में होती आयी है। 70 साल बाद हुई ये ताजपोशी कई मायनों में अभूतपूर्व है। एक ताजपोशी से दूसरी के बीच इतने सालों का अंतर कभी नहीं रहा। क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन पर कुल 70 साल 214 दिन तक शासन किया। किंग चार्ल्स को अपनी मां के मुकाबले ज्यादा धार्मिक और जातीय विविधता के साथ ही कमजोर ब्रिटेन मिला है।

सेवा लेने नहीं, सेवा करने आयाः किंग चार्ल्स
राज्याभिषेक के बाद किंग चार्ल्स तृतीय ने कहा कि मैं यहां सेवा लेने नहीं सेवा करने आया हूं। इस दौरान आर्चबिशप ऑफ कैंटबरी ने इंग्लैंड में अलग-अलग धर्मों के लोगों की मौजूदगी पर बात करते हुए कहा कि चर्च ऑफ इंग्लैंड एक ऐसा माहौल बनाना जारी रखेगा जहां हर धर्म के लोग स्वतंत्रतापूर्वक रह सकें। शपथ के बाद आर्चबिशप ने किंग चार्ल्स तृतीय से पूछा कि क्या वह अपने शासनकाल के दौरान कानून और चर्च ऑफ इंग्लैंड को बनाए रखेंगे। किंग ने होली गॉस्पेल पर हाथ रखकर अपनी सहमति देंगे।

राजतिलक में पहुंचीं दुनिया भर की हस्तियां

किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक समारोह में शिरकत करने दुनियाभर की 2200 से अधिक हस्तियों को आमंत्रित किया गया था। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमरीका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन भी मौजूद रहीं। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी यहां पहुंचे हैं। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक देश के पूर्व सात नेताओं के साथ यहां पहुंचे हैं। अन्य देशों के राजपरिवारों के सदस्य जैसे स्पेन के किंग फिलिप VI, मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट, किंग अब्दुल्लाह दि्वतीय और जॉर्डन के क्वीन रानिया भी इस दौरान मौजूद रहीं।

कैमिला ने नहीं पहना कोहिनूर हीरे वाला ताज
ताजपोशी के दौरान महारानी कैमिला को महारानी मैरी का मुकुट पहनाया गया। इस मुकुट को इस ख़ास मौक़े पर इस्तेमाल करने के लिए टावर ऑफ लंदन से निकालकर महारानी कैमिला के सिर के हिसाब से ढाला गया। कैमिला ने वो कोहिनूर हीरे से सजा वो मुकुट नहीं पहना जो महारानी एलिजाबेथ के सिर की शोभा हुआ करता था। बकिंघम पैलेस ने स्पष्ट रूप से कहा था कि ताजपोशी के कार्यक्रम में कोहिनूर हीरा शामिल नहीं होगा।

भारत से रहा है खास लगाव
प्रिंस के रूप में चार्ल्स तृतीय कई बार भारत आ चुके हैं। 2021 में कोरोना महामारी के दौरान भारत के कोरोना से लड़ने के प्रयासों में मदद करने के लिए भी उन्होंने फंड जुटाने के लिए अपील की थी। राज्याभिषेक के दौरान 90 वर्षीय लॉर्ड इंदरजीत सिंह ने किंग चार्ल्स तृतीय को राजचिह्न की एक प्रमुख वस्तु शाही दस्ताने भेंट किए।

राजा के रूप में जिम्मेदारियां
ब्रिटेन में संसदीय राजतंत्र है। यहां राजा भी हैं और संसद भी।
किंग ब्रिटेन के राष्ट्र प्रमुख हैं। हालांकि राजगद्दी की शक्तियां प्रतीकात्मक और औपचारिक हैं। ब्रिटेन का किंग राजनीतिक रूप से तटस्थ होता है। बतौर राष्ट्र प्रमुख किंग चार्ल्स तृतीय को सरकारी कामकाज और फैसलों की जानकारी हर दिन लेदर के लाल बॉक्स में मिलेगी। उन्हें महत्वपूर्ण बैठकों या दस्तावेजों की भी पहले से रिपोर्ट दी जाएगी, जिन पर उनके हस्ताक्षर जरूरी होंगे। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सामान्य तौर पर हर बुधवार को बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से निजी तौर मिलेंगे और उन्हें सरकार के कामकाज की जानकारी देंगे।

राज्याभिषेक का अर्थशास्त्र
इस शाही ताजपोशी की तैयारी और सुरक्षा खर्च में ब्रिटेन के खजाने से करीब 2600 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। साथ ही इस दिन बैंकों का अवकाश भी रहा, जिससे अर्थव्यवस्था को करीब 0.7 प्रतिशत का झटका लगेगा। लेकिन इस ताजपोशी से हॉस्पिटेलिटी और एविएशन सेक्टर को जबर्दस्त बूस्ट मिला है।

नेहरू की हुई थी आलोचना

70 साल पहले 02 जून 1953 को पूर्व प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू ने महारानी एलिजाबेथ के राज्याभिषेक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। नेहरू की उपस्थिति को तब खास तौर पर दर्ज भी किया गया था। राज्याभिषेक में भाग लेने के निर्णय की वजह से नेहरू की भारत में खूब आलोचना भी हुई थी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.