>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Imd Alert राजस्थान में तापमान मारेगा उछाल, पहुंचेगा 45 डिग्री के पार Saturday 06 May 2023 05:50 AM UTC+00 IMD alert : राजस्थान के अधिकतर जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है, ऐसे में अगले 48 घंटों के भीतर तापमान उछाल मारेगा। मौसम विभाग की माते तो 7 मई से राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, ऐसे में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। संभावना है कि सप्ताहभर में दिन का तापमान 45 डिग्री को पार कर जाएगा और लू चलेगी। वैसे भी इस बार नौ तपा में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। 40 के पार पहुंचा तापमान यहां किसी भी समय बारिश पिछले साल भी ऐसा ही था मौसम का मिजाज |
यहां जहरीली गैस से तीन युवकों की मौत, सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम Saturday 06 May 2023 06:05 AM UTC+00 पाली शहर के सुमेरपुर रोड स्थित केशव नगर के सेंचुरी गार्डन के मैरिज हॉल के सीवरेज हौद की सफाई के दौरान बीती रात तीन युवकों की मौत हो गई। एक युवक को बचा लिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को सुबह 4 बजे बाहर निकलवाकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10 बजे पांच सफाईकर्मी मैरिज गार्डन के सीवरेज हौद की सफाई करने पहुंचे थे। होद की शादी समारोह के वेस्ट (खाने) से भरा हुआ था। इनमें से 4 युवक हौद में उतरे हुए थे और एक युवक रस्सा लेकर बाहर खड़ा था। जैसे ही वे हौद की गहराई में पहुंचे, जहरीली गैस से उनका दम घुटने लगा। वे बेहोश होकर होद में ही गिर गए। अंदर फंसे युवकों को बचाने के लिए बाहर खड़ा लड़का भी रस्से के सहारे अंदर उतरा, लेकिन गैस से उसका भी दम घुटने लगा और वह बाहर आ गया। शनिवार सुबह घटना के जानकारी मिलते ही मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई। ![]() इनकी गई जान सुबह चार बजे निकाले तीनों के शव ![]() सड़क पर बना दी होदी |
यहां सड़क नहीं... सिर्फ गड्ढे और हिचकोले Saturday 06 May 2023 11:11 AM UTC+00 पाली शहर की सड़कें आमजन को दर्द दे रही हैं। शहर के किसी भी इलाके से गुजर जाओ, सड़कें तो खस्ताहाल ही नजर आएगी। सड़कों पर हिचकोले भरे सफर से आमजन को कमर व गर्दन की पीड़ा अलग से भोगनी पड़ रही है। शहर के रामदेव रोड से खेतारामजी की प्याऊ, राम रहीम कॉलोनी, शेखावत नगर, मोहन नगर, पुनायता रोड, बीपीएल कॉलोनी, गांधी नगर मार्ग की रोड के हाल भी बुरे है। यहां सड़क तो न के बराबर है, सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं। सबसे ज्यादा बुरे हाल मोहन नगर, शेखावत नगर की रोड के हैं। इस रोड पर 100 से अधिक गड्ढे हैं, बारिश के दिनों में तो हालात और ज्यादा विकट हो जाते है। गड्ढों से गिर रहे वाहन चालक आपके क्षेत्र में सड़क खस्ताहाल है तो हमें भेजें फोटो |
जवाई बांध से होंगे पाली के वारे-न्यारे Saturday 06 May 2023 11:44 AM UTC+00 पाली। पश्चिमी राजस्थान के मरुसागर जवाई बांध के पुनर्भरण के लिए तेजी से कदम बढ़ रहे है। 2554.23 करोड़ की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अब सभी कार्य समय पर हुए तो वर्ष 2027 में उदयपुर जिले के कोटड़ा में सेई नदी पर बुझा व साबरमति नदी पर चक साण्डमारिया बांध बनकर तैयार हो जाएंगे और पानी जवाई बांध में पहुंच जाएगा। जवाई बांध पुनर्भरण के लिए 1110 करोड़ रुपए से दो बांध व दो टनल बनाने के लिए कम्पनियों से आवेदन मांगे गए थे। ये बांध व टनल बनाने के लिए 14 कम्पनियां आगे आई थी, लेकिन निर्माण करने पांच कम्पनियों ने ही आवेदन किया है। उनके आवेदनों को आठ मई को खोला जाना प्रस्तावित है। इनमें से एक निर्माण कम्पनी का चयन होने के दो माह बाद कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे। कम्पनी को बांध व टनल निर्माण के लिए 42 माह का समय दिया जाएगा। इसका अर्थ है कि यदि निर्माण कार्य अगस्त में शुरू होता है तो वर्ष 2027 में बांध व टनल बनकर तैयार हो जाएंगे। इसमें एक टनल व एक पाइप लाइन के आवेदन अलग से लेकर कार्य करवाया जाएगा। इन बांधों से जवाई पुनर्भरण कर पाली जिले के नौ कस्बों (पाली, रोहट, जैतारण, सुमेरपुर, बाली, देसूरी, सोजत, रायपुर व मारवाड़ जंक्शन) के साथ 560 गांवों, सिरोही जिले के शिवगंज शहर के साथ 178 गांवों को पानी दिया जाएगा। उदयपुर जिले के कोटड़ा तहसील के 18 गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा गया है। बुझा व चक साण्डमारिया बांधों से जवाई बांध तक पानी पहुंचाने के लिए तीन तरीके अपनाए जाएंगे। इसमें प्रेशराइज्ड पाइप लाइन, ग्रेविटी पाइप लाइन व टनल होगी। इसमें चक साण्डमारिया बांध से बुझा बांध में 5.82 किमी की टनल से पानी लाया जाएगा। बुझा बांध से जवाई में पानी लाने के लिए 7.4 किमी की टनल बनाई जाएगी। इसके आगे 15.12 किमी की प्रेशराइज्ड पाइप लाइन से पानी आएगा, फिर 34.27 किमी की ग्रेविटी पाइप लाइन व 7.4 किमी की एक अन्य टनल से पानी जवाई बांध तक पहुंचेगा। जवाई बांध पुनर्भरण के लिए टेंडर 8 मई को खोले जाना प्रस्तावित है। इसके लिए पांच कम्पनियों ने आवेदन किया है। इसके बाद दो माह में कार्यादेश जारी कराने का प्रयास रहेगा। जिससे निर्माण कार्य जल्द हो सके। |
किन्नर गादीपति आशा कुंवर ने मां बनकर किया कन्यादान Saturday 06 May 2023 01:06 PM UTC+00 पाली @ पत्रिका. किन्नर घरों में खुशी के मौकों पर पहुंचते हैं। वहां गायन के साथ नृत्य कर खुशियों को दोगुना कर देते हैं। वहीं किन्नर पाली में बेटियों के हाथ पीले करवाने के साथ सामाजिक सरोकारों में सहभागिता निभाकर मिसाल पेश कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : कुत्ते को डीजे पर नचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एक्शन में आई पुलिस शहर के हिंजडों की हवेली की गादीपति आशा कुंवर ने मां बनकर शुक्रवार को एक बेटी का कन्यादान किया। विवाह में मां की तरह सभी रस्मों की अदायगी की। दूल्हा-दुल्हन को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। उनके साथ हवेली के सभी किन्नरों ने भी बेटी लक्षितासिंह पुत्री पुष्पेंद्रसिंह का नरेंद्रसिंह पुत्र देवीसिंह भाटी के साथ विवाह करवाकर उनको आशीर्वाद दिया। बेटी की विदाई के समय परिजनों के साथ लक्षिता को बेटी मानने वाली आशा कुंवर के साथ सभी किन्नरों की आंखें नम हो गई। यह भी पढ़ें : गाजे बाजों से पहुंची बारात, रीति रिवाज से हुई पीपल की शादी दूल्हे के भाल पर लगाया तिलक |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |






