>>: Digest for May 07, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

कुंवारिया. भावा ग्राम पंचायत के प्रतापपुरा गांव के पास शुक्रवार को खेतों पर नहर की पुलिया के नीचे दुबककर बैठे पैंथर को वन विभाग की टीम ने करीब साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया।
प्रतापपुरा गांव के समीप रामचंद्र लोहार के खेत के निकट स्थित नहर की पुलिया में एक पैंथर को घुसते हुए ग्रामीणों ने देखा। इसकी सूचना भावा सरपंच कंकू देवी गुर्जर व पूर्व उपसरपंच जगदीश चंद्र गुर्जर को दी, जिस पर उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम के सदस्य वनपाल बिनोल नाका अशोक वैष्णव, ईश्वर रेगर, लच्छीराम गायरी, सुरेंद्रसिंह शक्तावत, गोविंद, रतनलाल, बहादुर सिंह, प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। पैंथर के पद चिन्ह व उसकी उपस्थिति की पूरी तरह से पुष्टि करने के बाद टीम ने पुलिया के एक छोर पर पिंजरा लगाया। टीम ने प्रात: करीब साढ़े ग्यारह बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इसके बावजूद पुलिया के नीचे दुबककर बैठे पैंथर ने करीब दो घंटे तक किसी भी प्रकार का मूवमेंट नहीं किया। ऐसे में टीम ने ट्रैक्टर के कंप्रेसर के पाइप से पुलिया के दूसरे छोर से करीब एक घंटे हवा छोडते हुए प्रयास किया, जिस पर पैंथर पुलिया के दूसरे छोर से बाहर निकल पिंजरे में पहुंच गया। इसके बाद टीम पैंथर को पिंजरे सहित वाहन में ले गई। बताया गया कि नर पैंथर की आयु करीब छह वर्ष है और वह पूरी तरह से स्वस्थ्य था। दौरान मदनलाल सालवी, नारायण सालवी, मांगीलाल गुर्जर, जगदीश चंद्र गुर्जर, सोहनलाल कुमावत, शांतिलाल, शंभूलाल सालवी, सोहनलाल भाटी मौजूद थे।

लालपुर में पैंथर ने गाय को बनाया शिकार
कुंवारिया. लालपुर गांव में गत रात को पैंथर ने एक बाड़े में प्रवेश कर गर्भवती गाय को शिकार बना लिया। क्षेत्र में करीब एक पखवाड़े से पैंथर का आंतक बना हुआ है, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। पैंथर ने गुरुवार रात को भी सुरेश पुत्र शंकरलाल जोशी के बाड़े में घुस कर गर्भवती गाय को शिकार बना लिया। घटना का पता सुरेश को शुक्रवार प्रात: बाड़े में पहुंचने पर लगा। ग्रामीणों ने बताया कि विगत एक पखवाड़े से पैंथर ने मांगीलाल लौहार, कैलाश शर्मा, बंध्या वाले बावजी के स्थानक के समीप गणेश गुर्जर सहित अन्य कई ग्रामीणों के मवेशियों को शिकार बना चुका है। ऐसे में ग्रामीण काफीदहशत में और परेशानी में हैं। ग्रामीण राकेश शर्मा ने बताया कि केरपुरा खदान क्षेत्र में दो पैंथर के जोड़े व चार शावकों को विचरण करते हुए ग्रामीणों द्वारा देखा गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने यहां पिंजरा लगाकर पैंथर को पकडऩे की मांग की है।

नाथद्वारा. हल्दीघाटी युवा महोत्सव का शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया समारोह अव्यवस्थओं की भेंट चढ़ गया। इसके चलते समारोह में भाग लेने पहुंचे लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने से लेकर समारोह स्थल तक पहुंचने आदि में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
समारोह स्थल पर अव्यवस्थाओं का आलम यह था कि कई लोगों को तो वाहनों की पार्र्किंग के लिए शुल्क भी चुकाना पड़ा। इसी प्रकार बैठने के लिए आरक्षित वर्ग के लिए जो कुर्सियां लगाई गई थी वहां पर भी अन्य लोग पहुंच गए, जिससे जिनके लिए सीटें रिजर्व रखी गई थीं, उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में आयोजन के नोडल अधिकारी जितेन्द्र कुमार ओझा ने व्यवस्था को संभाला। जबकि, शिक्षा विभाग के अधिकारी आदि भी इस दौरान इधर लगे रहे, लेकिन इसके बाद भी स्थिति यह थी कि गर्मी के दौर में पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इसी प्रकार छात्रों के बैठने के लिए भी कुर्सियों आदि की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वो अपर्याप्त होने से विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में विद्यार्थी स्वयं ही कुर्सियां इधर-उधर ले जाते हुए दिखाई दिए।
बच्चे हुए बेहाल
समारोह में छात्र-छात्राओं को भी बुलाया गया था। उन्हें प्रात: आठ बजे से ही पांडाल में बैठा दिया गया था। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे तक बच्चे बैठे रहे। इनमें से कुछ बच्चों को चक्कर आने की शिकायतें भी आई। इस दौरान साथी बच्चों ने उनको संभाला। वहीं एक छात्र इन छात्रों के लिए पास में स्थित दुकान से जाकर खाने की सामग्री लाया। इसके बाद बैचेन हुए बच्चों ने राहत की सांस ली। जानकारी में आया कि बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं होने पर कई बच्चे कुर्सी ले जहां जगह मिली बैठे। पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।

पालिकाध्यक्ष, उपाध्यक्ष को कुर्सी से उठाया
नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक एवं पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर आदि भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। नाथद्वारा शहर में आयोजन होने के बावजूद नगर के प्रथम नागरिक पालिकाध्यक्ष को मंच पर नहीं बुलाया गया। ऐसे में ये जनप्रतिनिधि मंच से कुछ दूरी पर ही डी के बाहर कुर्सी लेकर बैठ गए तो वहां पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने उनको उठा दिया। इसके बाद राठी और गुर्जर आदि वहां पर ही कुछ देर खड़े रहे। इस दौरान उनके साथ कई लोग भी खड़ेे थे, जिन्होंने यहां लगी बांसबल्ली पर हाथ का जोर लगा रहा था, जिससे वो खुल गई। बाद में राठी और गुर्जर वहां से चले गए।
हुआ भव्य स्वागत
नाथद्वारा प्रवास पर मुख्यमंत्री गहलोत का कई संगठनों ने स्वागत किया। प्राइवेट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष शेषनारायण माली, बाबुलाल चौधरी, उदयपुर डेयरी के अध्यक्ष संजय शर्मा, राजसमंद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र कच्छारा, युकां पदाधिकारियों तथा गुजराती परिवार के सदस्यों ने भी गहलोत का स्वागत किया। वहीं कुम्हारवाड़ा में स्वतंत्रता सैनानी के घर से निकलने के दौरान बच्चे भी उनसे मिल, जिनसे हाथ मिलाने के बाद गहलोत ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। वहीं गहलोत ने न्यू कॉटेज में भी पूरी तल्लीनता से लोगों से भेंट की और उनकी समस्याओं को सुना।

राजसमंद. मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविरों में अब सन्नाटा पसरने लग गया है। स्थिति यह है कि नाममात्र के लोग रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि नगर परिषद का दावा है कि नगर परिषद क्षेत्र के 19 हजार परिवारों में से 6 हजार से अधिक परिवार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद परिसर में स्थाई और वार्डो में एक अस्थाई मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर का आयोजन 24 अप्रेल से नियमित जारी है। इसके तहत अस्थाई शिविर पहले धोईंदा स्थित राउमावि में लगाया गया और अब नगर परिषद सभागार में संचालित किया जा रहा है। उक्त दोनों स्थानों पर 24 अप्रेल से लेकर 3 मई तक सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही, लेकिन अब शिविरों में लगातार लोगों की संख्या कम होती जा रही है। स्थिति यह है कि शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे परिषद परिसर के शिविर में लगाई गई अधिकांश कुर्सियां खाली रही। यही स्थिति नगर परिषद सभागार में चल रहे शिविर में देखने को मिली। उल्लेखनीय है कि शिविरों में भीड़ उमडऩे के कारण पूर्व में अतिरिक्त काउंटर लगाने पड़े थे।
गारंटी कार्ड पा खिले लाभान्वितों के चेहरे
भीम. क्षेत्र में चल रहे महंगाई राहत शिविरों में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शिविर स्थलों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण होने से लोगों के चेहरे खिल रहे हैं। उपखंड कार्यालय पर आयोजित स्थाई कैंप में आमजन निर्धारित दस्तावेजों के साथ पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी उम्मेदसिंह राजावत ने पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। स्थाई शिविर के प्रभारी विजेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि कैंप के दौरान 20378 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।

यह है 24 अप्रेल से 5 मई तक की प्रगति
योजना का नाम लाभान्वित परिवार
इंदिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना 1878
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2033
गैस कनेक्शन योजना 2302
मुख्यमंत्री नि: बिजली योजना 4689
मुख्यमंत्री नि: बिजली योजना कृषि 0185
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 4558
कामधेनू बीमा योजना 1831
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 5394
चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 5394
फैक्ट फाइल
- 28264 राहत कार्डो का किया वितरण
- 19161 परिवार नगर परिषद क्षेत्र में
- 6485 परिवार शिविर में हो चुके लाभान्वित
- 33 प्रतिशत परिवारों ने ली राहत
6485 परिवार हो चुके लाभान्वितनगर परिषद क्षेत्र में 19161 परिवारों में से 6485 परिवार अब तक विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। शिविरों में 28264 राहत कार्ड का वितरण किया जा चुका है। अस्थाई शिविर के कारण थोड़ी भीड़ कम हुई है। अस्थाई शिविर अन्य वार्डो में लगने पर फिर से भीड़ आने लगेगी।
- जर्नादन शर्मा, आयुक्त नगर परिषद राजसमंद

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.