>>: Digest for May 26, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

पिलानी. International Art Competitions: 66 देशों के 1200 से अधिक विद्यार्थियों के बीच हुई अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में पिलानी की छात्रा रिद्धम अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त कर ना केवल क्षेत्र, स्कूल, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। संस्था प्रधान डॉ. एम. कस्तूरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खालिद बिन सुल्तान लिविंग ओसेंस फाउंडेशन द्वारा साइंस विदाउट बॉर्डर्स चैलेंज अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का विषय द सिक्स्थ एक्सटिंक्शन था और इसका उद्देश्य समुद्री जैव विविधता और संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना था। जिसमें बिरला बालिका विद्यापीठ की कक्षा 10 की छात्रा रिद्धम अग्रवाल के अलावा 66 देशों के 1200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी कलाकृतियां प्रस्तुत की थी।

इन्हीं 1200 में नौ छात्राएं बिरला बालिका विद्यापीठ की शामिल थी। जिसमें रिद्धम अग्रवाल ने डार्क जर्नी अहेड विषय पर कलाकृति प्रस्तुत की। जिसमें समुद्री प्रजातियों की सुंदरता को चित्रित किया गया था। जो विलुप्त होने के कगार पर है। छात्रा ने यह कलाकृति विद्यालय की कला शिक्षिका डॉ. अर्चना मिश्रा के निर्देशन में बनाई। प्रतियोगिता के तीन चरणों में पहले चरण में 66 देशों की चयनित 1200 कलाकृतियां थी।

यह भी पढ़ें: इस शहर में चोरी हो गया 74 लाख का जीरा, जानिए पूरी वारदात

 

photo_6303101245933597800_x.jpg

दूसरे चरण में 13 देशों की 37 प्रविष्टियों को सेमी-फाइनल के लिए चुना गया था। तीसरे चरण में इसके बाद 37 सेमी-फाइनलिस्ट प्रविष्टियों में से 13 प्रविष्टियां 6 देशों से चुनी गई थी। इनमें से रिद्धम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। खालिद बिन सुलतान लिविंग ओसेन्स फाउंडेशन शिक्षा निदेशक एमी हेमसोथ एमएससी ने बधाई देते हुए विजेता के रूप में छात्रा को फाउंडेशन की तरफ से 350 डॉलर की छात्रवृत्ति प्रदान की घोषणा की। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. एम. कस्तूरी के अलावा बीईटी पदाधिकारियों ने रिद्धम की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें: इंतजार... करते- करते 9वीं से 10वीं क्लास में आ गईं लाडो, लेकिन नहीं मिली साइकिल

झुंझुनूं. crime news : सस्ती लोकप्रियता के लालच में स्वयं को धमकी भरा फोन करवाने वाले गणेशनाथ आश्रम के महंत योगी रविनाथ के शिष्य गांगियासर निवासी चन्द्रप्रकाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। महंत ने सऊदी अरब में बैठे अपने चेले चंद्रप्रकाश से ही खुद के फोन पर धमकी भरा फोन करवाया था। पुलिस को उसकी तलाश थी। थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि करीब दस महीने पहले महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे कन्हैलाल जैसा हाल करने की धमकी मिली है। इस पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, वृताधिकारी वृत ग्रामीण रोहिताश देवेंदा के सुपरविजन में संदिग्ध इंटरनेशनल नंबर की तकनीकी सहायता से पहचान की गई। इसमें खुलासा हुआ कि महंत ने खुद ने ही समुदाय विशेष में लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा किया पूछताछ में महंत ने पुलिस को बताया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता है, इसलिए माहौल बनाने के लिए शिष्य मनोज कुमार स्वामी व चंद्रप्रकाश जांगिड़ के साथ मिलकर योजना बनाई थी। चंद्रप्रकाश जांगिड़ ने सऊदी अरब से उसके कहने पर ही उसे फोन करके धमकी दी। मामले में महंत व मनोज को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं चंद्रपकाश पुत्र महावीर प्रसाद जांगिड़ ने झुंझुनूं न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

चमत्कारी नाम से औषधि बेचने वाले तीन गिरफ्तार

शहर के सार्वजनिक स्थानों पर चमत्कारी नाम से औषधि बेचने के मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शहर के मंड्रेला बाइपास पर सडक़ किनारे टेंट लगाकर चमत्कारी के नाम पर औषधि बेचने पर राजेंद्र राजपूत निवासी भिवानी, इंडाली रोड पर रमेश चौहान निवासी संगरूर, पंजाब व हवाई पट्टी चौराहे पर देशराज राजपूत निवासी मानसा, पंजाब को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से औषधियां जब्त की गई हैं।

सिंघाना. डूमोली कलां ग्राम पंचायत की सिहोडिय़ा ढाणी में लीज विवाद मामले में वांछित आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर पत्थरबाजी करने और बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस पत्थरबाजी के वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने गई थीं।
जानकारी के अनुसार सिहोडिय़ा की ढाणी में कुछ दिन पहले लीज विवाद के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी हुई। इस मामले में आरोपी सिहोडिय़ा की ढाणी के हवासिंह को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार देर शाम दो गाडिय़ों में सवार होकर पुलिस वहां पहुंची। उस दौरान आरोपी हवासिंह गांव के रामेश्वर के घर के बाहर बैठा था। पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो वह रामेश्वर के घर की छत पर चढ़ गया। पीछे-पीछे पुलिस भी छत पर चढ़ गई। पुलिस और आरोपी के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपी छत से नीचे खड़े थ्रेसर पर जा गिरा और लहूलुहान हो गया। आरोपी के छत से गिरने से घायल होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर उसे धक्का देकर गिराने का आरोप लगाते हुए घेर लिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। माहौल बिगड़ते देख पुलिस बल में शामिल पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले। परंतु सिंघाना थाने की प्रशिक्षु एसआई अभिलाषा व सादा वर्दी में कांस्टेबल राजेंद्र ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव के किसी घर में छिप गए। काफी देर बाद जब मामला शांत हुआ तो एसआई महिलाओं से मिली। ग्रामीणों ने उसे बाइक से करीब एक किलोमीटर दूर खड़ी पुलिस के पास छोड़ दिया। जबकि कांस्टेबल राजेंद्र वहीं छिपा रहा। एक घंटे बाद पुलिस बल गांव पहुंचा और बातचीत के बाद कांस्टेबल को छुड़ाकर अपने साथ ले गई। घटना में तीन पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए।

क्रॉस मामले हुए थे दर्ज

सिहोडिय़ा की ढाणी संचालित खनन लीज को लेकर कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा है। इस मामले में दोनों तरफ से थाने में क्रॉस मामले दर्ज कराए गए थे। वहीं, मामले की जांच करने गई पुलिस पर पत्थरबाजी करने पर राजकार्य में बाधा के मामला दर्ज किया गया था। इसमें आरोपी हवासिंह वांछित था।
इनका कहना है...
पुलिस लीज विवाद में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी। ग्रामीणों ने पुलिस बल की घेराबंदी कर प्रशिक्षु एसआइ अभिलाषा व कांस्टेबल राजेंद्र को बंधक बना लिया। बाद में ग्रामीणों बातचीत कर उन्हें छुड़वाया गया।
मुकेश चौधरी, डीएसपी बुहाना
पुलिस हवासिंह को पकडऩे आई थी। पुलिस को देखकर हवासिंह मेरे घर की छत पर चढ़ गया। पीछे-पीछे पुलिस भी छत पर चढ़ गई। छत पर पुलिस ने हवासिंह को धक्का दे दिया। इससे वह नीचे खड़े थ्रेसर पर जा गिरा और चोट लगने से लहूलुहान हो गया।

रामेश्वर, ग्रामीण

सिहोडिय़ा की ढाणी में पुलिस लीज़धारक द्वारा दर्ज मुक़दमे में गिरफ़्तारी के लिए गई थी। हवासिंह के छत से गिरने पर पुलिस घबरा गई और पुलिसकर्मी भीड़ को देख छुप गए। बंधक बनाने वाली जैसी घटना नहीं हुई। मैं मौके पर गया तथा घायल को अस्पताल भेजा तथा पुलिस व ग्रामीणों से समझाइश की।

सतीश गजराज, भाजपा नेता


बिसाऊ. सस्ती लोकप्रियता के लालच में स्वयं को धमकी भरा फोन करवाने वाले गणेशनाथ आश्रम के महंत योगी रविनाथ के शिष्य गांगियासर निवासी चन्द्रप्रकाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। महंत ने सऊदी अरब में बैठे अपने चेले चंद्रप्रकाश से ही खुद के फोन पर धमकी भरा फोन करवाया था। पुलिस को उसकी तलाश थी।

थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि करीब दस महीने पहले महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कन्हैलाल जैसा हाल करने की धमकी मिली है। इस पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, वृताधिकारी वृत ग्रामीण रोहिताश देवेंदा के सुपरविजन में संदिग्ध इंटरनेशनल नंबर की तकनीकी सहायता से पहचान की गई। इसमें खुलासा हुआ कि महंत खुद ने ही समुदाय विशेष में लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा किया।
पूछताछ में महंत ने पुलिस को बताया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता है, इसलिए माहौल बनाने के लिए शिष्य मनोज कुमार स्वामी व चंद्रप्रकाश जांगिड़ के साथ मिलकर योजना बनाई थी। चंद्रप्रकाश जांगिड़ ने सऊदी अरब से उसके कहने पर ही फोन करके धमकी दी। मामले में महंत व मनोज को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं चंद्रपकाश पुत्र महावीर प्रसाद जांगिड़ ने झुंझुनूं न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.