>>: Digest for May 26, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जिले की सीमा में टोल निर्माण नहीं हो...रुकवाया कार्य

टोंक. मालपुरा से लांबाहरिसिंह जाने वाले स्टेट हाइवे 101 अजमेर सीमा से मालपुरा तक चल रहा डामरीकरण कार्य को विधायक एवं क्षेत्र के ग्रामीणों ने बुधवार को बागड़ी गांव के निकट चल रहे कार्य को एक बार फिर वापस रुकवा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि सडक़ का कार्य तभी शुरू होगा, जब टोंक जिले की सीमा में टोल निर्माण नहीं होकर अजमेर सीमा में ही टोल का निर्माण हो।

बालाजी कंस्ट्रक्शन किशनगढ़ की ओर से सुबह लांबाहरिसिंह बागड़ी गांव के बीच सडक़ को खोदकर नई सडक़ बनाने का कार्य चल रहा था। जहां ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।

विधायक को मौके पर बुलाकर कार्य को एक बार फिर रुकवा दिया। आंदोलन की चेतावनी दी मौके पर विभाग के अधिकारी बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों की ओर से वार्तालाप में विधायक व ग्रामीणों ने बताया कि लिखित में लिखकर दे दो की टोल अजमेर सीमा में ही लगेगा। फिर डामरीकरण का कार्य शुरू कर दो।

विधायक का कहना है कि जबरन अच्छी सडक़ को खोदकर कुछ डामरीकरण करके टोल लगाने का प्रयास कर रहे हैं। अगर फिर भी टोल बनेगा तो उसका व्यापक स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसके बाद अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यों को बंद कर दिया। तीसरी बार विरोध किया अजमेर मालपुरा स्टेट हाइवे 101 पर पीपीपी मोड़ पर 7 मीटर सडक़ के नवीनीकरण व टोल निर्माण का कार्य को तीसरी बार विरोध कर रुकवाया गया है।

उल्लेखनीय है कि कंपनी द्वारा 5 दिसंबर को लांबाहरिसिंह से बागड़ी मालपुरा की ओर 6 किलोमीटर सडक़ डामरीकरण एवं टोल निर्माण शुरू करवाया था तब भी विधायक ने कार्य को रुकवा दिया था। टोल नहीं लगने को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था।

दूसरी बाहर 26 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन कर अडुस्या गांव के निकट बन रहे टोल को रुकवाया गया था। इस मौके पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी, नंदलाल गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र वैष्णव, आईटी सेल सरपट भैया, जगदीश जाट बागड़ी, अशोक गुप्ता, प्रधान सीआर, सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे । फोटो: एमपी2505सीजी: मालपुरा रोड निर्माण कम्पनी के कर्मचारियों से वार्ता करते

टोंक। नोटों के यूनिक सीरियल नंबरों और उनके अच्छे दामों में बिकने को लेकर खूब चर्चाएं होती रहती है। कई बार इन नंबरों के साथ अनोखा संयोग भी जुड़ जाता है। टोंक जिला मुख्यालय के पिनकोड के साथ भी ऐसा ही हुआ है। टोंक का पिनकोड नंबर तेलंगाना के एक व्यक्ति के पास मौजूद 500 रुपए के नोट पर अंकित है।

यह भी पढ़ें : MBC समाज के लिए जारी हुआ कर्नल बैंसला स्वास्थ्य कार्ड, NIMS में फ्री मिलेंगी ये सुविधाएं

नोट पर 4 PA 304001 अंकित
तेलंगाना के कवलेश संतोष गत दिनों अपने परिवार के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण पर आए थे। इस दौरान यहां इंडियन करेंसी के लेन देन में उन्हें 500 रुपए का एक ऐसा नोट मिला। जिस पर 4 पीए 304001 अंकित था । कवलेश संतोष ने बताया वह जिज्ञासु प्रवृति का है तथा नोट पर अंकित नंबर से आभास हुआ कि यह किसी शहर का पिनकोड हो सकता है। ऐसे में डिजिटल तकनीक का उपयोग कर सर्च किया तो जानकारी मिल गई कि यह राजस्थान के टोंक का पिनकोड नंबर है।

यह भी पढ़ें : ब्लड प्रेशर-मोटापे का रामबाण इलाज है राजस्थान की ये खास सब्जी, मार्केट में 2500 रू किलो तक है भाव


200 से अधिक यूनिक नोट उपलब्ध
यह सूचना एकत्रित होने के बाद कवलेश संतोष ने डिजिटल तकनीकी के माध्यम से ही टोंक के लोगों के साथ यह जानकारी शेयर करने का प्रयास किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर संपर्क कर जानकारी दी गई कि उसके पास टोंक के पिनकोड नंबर 304001 नंबर वाला इंडियन करेंसी का 500 रुपए का नोट हैं। उल्लेखनीय है कि कवलेश संतोष की इस जिज्ञासु प्रवृत्ति के कारण कई उसके पास भारत के अलग-अलग शहरों के पिनकोड अंकित सहित 200 से अधिक यूनिक नोट उपलब्ध है।

नगरफोर्ट. थाना क्षेत्र के बोसरिया ग्राम पंचायत के रतनपुरा में बिजली की 11 केवी लाइन की सर्विस लाइन के नीचे झुके होने से बबूलों के टकराने से बाड़े में आग लग गई। इससे बाड़े में रखी लकडिय़ां व कृषि यंत्र कुली, गोबर की रेवड़ी जलकर राख हो गई। बाड़े में पशु भी बंधे हुए थे, लेकिन गांव वालों की सूझबूझ से पशुओं को खोल दिया गया।

इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। ग्राम वासियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। बढ़ती आग को देखकर लोगों ने नगरफोर्ट थाने में आग की सूचना दी। सूचना पर नगरफोर्ट मौके पर पहुंची। पुलिस प्रशासन ने उनियारा से दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

पानी आपूर्ति नहीं होने पर लगाया जाम

दोपहर में वार्ड 39 सैयदों का मोहल्ला में पानी की आपूर्ति नहीं होने से नाराज महिला व पुरुषों ने घण्टाघर पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र ङ्क्षसह मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाईश की तथा जाम हटवाया। लोगों ने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया।

पालिका ने अतिक्रमण हटाया
मालपुरा. मुख्यालय पर बुधवार को त्रिपुरानगर आवासीय कॉलोनी सदरपुरा रोड बृजलालनगर में सुविधा क्षेत्र की भूमि में रखी अवैध निर्माण सामग्री को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
अधिशासी अधिकारी राजपाल बुनकर ने बताया कि समस्त कॉलोनीवासी त्रिपुरा नगर सदरपुरा रोड बृजलालनगर की ओर से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था कि उक्त कॉलोनी में श्योजीराम माली पुत्र पन्नालाल माली द्वारा सुविधा क्षेत्र की भूमि पर अवैध सामग्री डालकर अतिक्रमण कर रखा है। इसको हटाने के लिए नगरपालिका की ओर से श्योजीराम माली को नोटिस जारी किया गया था, किन्तु फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर अतिक्रमण हटवाया जाकर कॉलोनी की सुविधा क्षेत्र की भूमि को कॉलोनीवासियों को सुपुर्द किया गया। इस दौरान प्रियांश विजय कनिष्ठ अभियन्ता, राजेश कुमार जमादार, गृहरक्षक दल उपस्थित रहे।

देवली। तेलंगाना प्रदेश के विधायक टी राजा सिंह अपने राजस्थान दौर के दौरान टोंक जिले में भी पहुंचे। टी राजा सिंह जिले की देवली तहसील से गुजरे जहां एक निजी होटल में उनका स्वागत करके तस्वीर भेंट की गई। इस दौरान विधायक राजा सिंह ने युवाओं को धर्म के प्रति जागरूकता जगाने और सामाजिक एकत्रीकरण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: इंटरनेट पर वायरल हुआ टोंक के पिन कोड वाला Rs 500 का नोट, इस व्यक्ति के पास मिला

देवली कस्बे में पहुंचे टी राजा सिंह ने इसके साथ ही सनातन गौरव पर विचार विमर्श किए। स्वागत में पदम सिंह, ललित पांचाल, अजय सिंह,पाल सिंह, निहाल सोनी, संदीप कुम्हार उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: वसुंधरा राजे का सेंगोल को लेकर बड़ा ऐलान! 28 मई को PM Modi करेंगे स्थापना

इसके बाद दूनी के सरोली मोड़ चौराहे पर भी तेलंगाना के गोशामहल विधायक राजा सिंह का स्वागत किया। विधायक का ग्वाल शक्ति सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहरा के नेतृत्व में स्वागत किया। कोटा से जयपुर जाने के दौरान विधायक का गो-सेवकों ने माला, दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस दौरान गोविन्द, पंकज, सुरेश, लखन, नरेन्द्र थे।

आवां. राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर में कलक्टर चिन्मयी गोपाल प्रशासनिक अधिकारियों और कार्मिकों की कार्यशैली को लेकर काफी नाराज दिखी। जिसके चलते गंभीर लापरवाही बरतने पर आवां भू अभिलेख निरीक्षक (गिरदावर) राधेश्याम मीना को निलंबित करने के निर्देश दिए। वहीं दूनी तहसीलदार रामङ्क्षसह मीना को भी महंगाई राहत कैंपों की सही प्रोग्रेस रिपोर्ट नहीं देने पर जमकर फटकार लगाई।

ये बरती लापरवाही:
जिला कलक्टर ने कहा कि खेतों में जाने वाले रास्तों से संबंधित प्रकरण के निस्तारण के मामलों में लापरवाही बरती जा रही है। किसानों की शिकायत के बावजूद रास्तों के मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। जब राहत कैंपों में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हुए हैं।

संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए:
बुधवार को कलक्टर ने आवां, ख्वासपुरा आदि पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविरों का निरीक्षण किया। आवां शिविर में चिन्मयी गोपाल ने तहसीलदार रामङ्क्षसह से शिविर की प्रोग्रेस के बारे में पूछा तो वे संतोष प्रद जवाब नहीं दे पाए । इसको लेकर कलेक्टर ने तहसीलदार को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए अधिकारी और कार्मिक गंभीर नहीं होंगे तो इन राहत शिविरों का सफल होना नामुमकिन है।

आवां पंचायत और लाइब्रेरी की सराहना की
आवां सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज ने पंचायत भवन पहुंचने पर कलक्टर चिन्मयी गोपाल का स्वागत किया । इस दौरान कलेक्टर ने आवा पंचायत भवन से लेकर लाइब्रेरी की सराहना की । ज्ञात रहे कि आवा सरपंच भारद्वाज द्वारा पंचायत भवन परिसर में अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनवाई गई है। इसका शुभारंभ 29 मई को किया जाएगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.