>>: Digest for May 26, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

बालोतरा. गरीब मजदूरों के लिए एक खुशखबरी है। केंद्र सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय की ओर से विशेष सुविधा देने के कारण अब मजदूरों के बच्चे भी डॉक्टर बन सकेंगे। योजना के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जुड़े मजदूरों के बच्चों को विभाग की ओर से आईपी प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस पर कम अंक प्राप्त होने पर इस वर्ग के बालकों को चयन में वरीयता दी जाएगी। वहीं योजना के तहत इन्हें नाम मात्र सेमेस्टर की राशि जमा करवानी पड़ेगी। इस सुविधा के कारण सैकड़ों मजदूरों के बच्चे डॉक्टर बन सकेंगे। गौरतलब है कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम बालोतरा कार्यालय में 13 हजार मजदूर पंजीकृत हैं और देश व प्रदेश में इनकी संख्या लाखों में है।

दरअसल हाड़तोड़ मेहनत करने के बावजूद परिवार का भरण पोषण करना मजदूर परिवारों के लिए आज भी किसी चुनौती से कम नहीं है। पहले बालकों को महंगी शिक्षा दिलवाना और उसके बाद इन्हें चिकित्सक की पढ़ाई करवाना ,उनके लिए आसान नहीं होता। चिकित्सक की पढ़ाई के दौरान लाखों रुपए खर्च होने पर श्रमिकों के अधिकतर बालकों का चिकित्सक बनने का सपना सपना ही रह जाता है। मजदूरों की इन परेशानियों के मददेनजर केंद्र के श्रम व रोजगार मंत्रालय ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

 

यह भी पढ़ें : डूंगरपुर शहरवासियों के लिए खुशखबर, अब इस बड़ी समस्या से मिलेगा छुटकारा

इसके तहत मंत्रालय ने चिकित्सक परीक्षा नीट की सीटों में से 437 सीटें, श्रमिक परिवारों के छात्रों के लिए आरक्षित की हैं। नीट परीक्षा में इस वर्ग के उत्तीर्ण छात्रों के काउंसलिंग दौरान आईपी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर कम अंक प्राप्त होने पर आरक्षित सीटों पर इन्हें वरीयता देकर इनका चयन किया जाएगा। वही प्रति सेमेस्टर इनसे 24 हजार रुपए की फीस वसूली जाएगी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जुड़े कर्मचारियों के बच्चे ही योजना का लाभ उठा पाएंगे। उसके लिए उन्हें कर्मचारी राज्य बीमा निगम की वेबसाइट पर आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ,ईएसआई कार्ड, नीट फॉर्म आवेदन, सहित अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने पड़ेंगे।

इस पर निगम उन्हें आईपी प्रमाण पत्र जारी करेगा। कारखाना ,निजी चिकित्सालय ,स्कूल, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, पंजीकृत ठेकेदार आदि ,जिनमें 10 से अधिक मजदूर काम करते हैँं, उनका वेतन 21 हजार या इससे कम है। वहीं वे कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जुड़े हुए हैं। ऐसे सभी कर्मचारी योजना का लाभ उठा सकेंगे।

मजदूरों की संतान के चिकित्सक की पढ़ाई के चयन के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम इन्हें आईपी प्रमाण पत्र जारी करेगा। इसके आधार पर चयनित सीटों पर कम अंक आने पर भी उन्हें काउंसलिंग में वरीयता देकर उनका चयन किया जाएगा। सेमेस्टर की कम फीस वसूल की जाएगी। पूर्व में आईपी प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए आखिरीी तारीख 18 मई थी, जिसे बढ़ा कर अब 31 मई किया गया है। नीट परीक्षा देने वाले मजदूरों के बच्चे प्रमाण पत्र के लिए विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
नरेशकुमार,शाखा प्रबंधक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम बालोतरा।

 

यह भी पढ़ें : राजस्थान की रिद्धम का कमाल, 66 देशों के स्टूडेंट्स को पछाड़ा, अब मिलेगा यह शानदार 'ईनाम'

बाड़मेर. प्रदेश में कमजोर कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, किसान कर्जमाफी और फसल खराबे का मुआवजा, बेरोजगारी सहित अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनाक्रोश महाघेराव के दौरान कलक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट के बाहर जुटे।

क्या बोले जोशी

महाघेराव के दौरान आयोजित सभा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने आरोप लगाते कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचारियों, माफिया और अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देने का काम कर रही है। माफियां और अपराधियों पर नकेल कसने का काम मुख्यमंत्री या गृहमंत्री का होता है लेकिन दुर्भाग्य से यह दोनों पद पर एक ही व्यक्ति है। मुख्यमंत्री को कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने को प्राथमिकता देनी चाहिए, लेकिन उनके लिए कुर्सी बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

शेखावत ने यह कहा

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि युवाओं और किसानों सहित प्रदेश का हर वर्ग कांग्रेस के कुशासन एवं जंगलराज से दुखी है। आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से प्रदेश की जनता वोट की चोट के माध्यम से कांग्रेस को करारा सबक सिखाते हुए पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाएगी।

चौधरी ने यह बोले

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पिछले 9 साल से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राष्ट्रहित एवं जनहित में शानदार कार्य कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार और आपसी लड़ाई में व्यस्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेता माफिया को राजनीतिक सरंक्षण देने एवं अपनी जेबे भरने में लगे हुए है। सभा में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा सहित अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। संचालन जिला महामंत्री रणवीर सिंह भादू तथा देवीलाल कुमावत तथा जिला उपाध्यक्ष बालाराम मूंढ़ आभार जताया।

कलक्ट्रेट में घुसने पर पुलिस ने रोका

महाघेराव के दौरान बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट के मुख्य गेट पर कार्यकर्ता जमा हो गए। अचानक से सभी के गेट के भीतर घुसने पर पुलिसकर्मी हड़बड़ा गए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, इस दौरान कार्यकर्ता कलक्ट्रेट में घुसने की कोशिश करते रहे। पुलिस ने गेट को बंद करने का प्रयास किया। इसके चलते कुछ कार्यकर्ता गेट पर चढ़ गए।

इनकी रही मौजूदगी

भाजपा जिला प्रवक्ता ललित बोथरा ने बताया कि प्रदर्शन में प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी एवं केके विश्नोई, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, महंत प्रताप पुरी, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, तरुण राय कागा, शैतान सिंह, हरिसिंह सोढा, भाजपा बाड़मेर जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, जिला प्रभारी शंकर सिंह राजपुरोहित, बालोतरा जिलाध्यक्ष बाबू सिंह राजगुरु, पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल एवं स्वरूप सिंह चाडी, गणपत बांठिया, वरिष्ठ नेता रतन लाल बोहरा, रूप सिंह राठौड़, डॉ. प्रियंका चौधरी, रणवीर सिंह भादू, देवीलाल कुमावत, पृथ्वी चंडक, मुस्कान मेघवाल, रमेश शर्मा, धन सिंह मौसेरी, बालाराम मूंढ़, रूपाराम सारण, दीपक कड़वासरा, देवी नरपतराज मूंढ़, विजेंद्र गोदारा, पदमसिंह कच्छवाहा, खेताराम जाखड़, सुरेश मोदी, आनंद पुरोहित, लक्ष्मण बडेरा, अनंतराम विश्नोई, मूलसिंह राजपुरोहित स्वरूप सिंह लंगेरा, चंपत सिंह भंवरिया, अनीता चौहान, राधा रामावत, मांगीलाल जाट, धनराज सोनी, जयश्री खत्री, अनुदीप चारण सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चों तथा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

बाड़मेर की बेटियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के कला वर्ग में कमाल कर दिखाया है। छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने श्रेष्ठता हासिल की है, छात्राओं का कुल परिणाम 95.77 रहा, जबकि छात्रों का परिणाम 94.57 फीसदी रहा है। बाड़मेर में कला वर्ग के परिणाम में प्रदेश में 5वें स्थान पर रहा है।
माशिबो के विज्ञान और वाणिज्य के बाद 12वीं कला के परिणाम का इंतजार गुरुवार दोपहर बाद खत्म हो गया। जैसे ही परिणाम साइट पर जारी हुआ, बच्चों में भारी उत्सुकता रही। परिणाम देखने के बाद एक दूसरे को शेयर करने की होड़ रही। श्रेष्ठ परिणाम पर अभिभावक भी काफी खुश थे।
छात्राएं रही तीनों वर्ग में अव्वल
थार की छात्राओं के 12वीं बोर्ड की परीक्षा में तीनों वर्ग में अव्वल रही है। विज्ञान और वाणिज्य के बाद गुरुवार को घोषित कला वर्ग के परिणाम में भी बालिकाओं ने श्रेष्ठता साबित की है। बाड़मेर में 2023 की परीक्षा में कुल 30018 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 16390 छात्र और 13628 छात्राएं थी। जिसमें से 29548 परीक्षा में बैठे। कुल 15166 छात्र तथा 12941 छात्राएं उत्तीर्ण रही है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया परिणाम
विद्यार्थियों ने परिणाम जारी होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर मार्कशीट के साथ शेयर किया। अलग-अलग प्लेटफार्म पर विद्यार्थियों के परिणाम ही नजर आए। कई छात्रों ने 12वीं परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने पर जश्न मनाते और मिठाई खिलाने के फोटो अपलोड किए।
बाड़़मेर जिले का परिणाम
कुल पंजीयन
छात्र :16390
छात्राएं : 13628
कुल विद्यार्थी : 30018
परीक्षा में बैठे
छात्र : 16036
छात्राएं : 13512
कुल : 29548
छात्रों का परिणाम
प्रथम : 7816
द्वितीय : 5951
तृतीय : 1399
कुल : 15166
परिणाम प्रतिशत : 94.57
छात्राओं का परिणाम
प्रथम : 7262
द्वितीय : 4722
तृतीय : 957
कुल : 12941
परिणाम प्रतिशत : 95.77
समस्त छात्रों का परिणाम
प्रथम : 15078
द्वितीय : 10673
तृतीय : 2356
कुल उत्तीर्ण : 28107
कुल प्रतिशत : 95.12

बाड़मेर सदर पुलिस ने शिवनगर में युवक की हत्या के मामले में ग्राम पंचायत करडाली नाडी के सरपंच सहित चार जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पताराम पुत्र सुलतान निवासी सरणू पनजी ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया कि वह अपने पुत्र मदन के साथ अंकिता पत्नी राजू उर्फ रावताराम निवासी शिवनगर के मकान में किराए पर रह रहे थे। मंगलवार रात रावताराम पुत्र मोबताराम निवासी भीमथल व आठ दस अन्य ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मदन की मौत हो गई। पताराम गंभीर घायल हो गया, जिसका उपचार राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में चल रहा है। हमलावर मौके से फरार हो गए।

करडाली नाडी का सरपंच है आरोपी

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी रावताराम पुत्र मोबताराम निवासी भीमथल, शंकराराम पुत्र हेमाराम निवासी भीमथल, भेराराम पुत्र घमाराम निवासी एड सिणधरी, बंशीलाल पुत्र दुर्गाराम निवासी करडाली नाडी एड मानजी को गिरफ्तार किया। बंशीलाल करडाली नाडी का सरपंच है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गुरुवार को मृतक मदन के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार रावताराम की पत्नी अंकिता उसे छोड़कर मदन के साथ रहने लगी थी, जिसे लेकर रावताराम खफा था और उसने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया।

बाड़मेर पुलिस ने बुधवार रात सदर थाना क्षेत्र के बलाऊ गांव की सरहद में भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद तीन वाहनों को जब्त किया। बरामद पोस्त का बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपए है। तीनों वाहनों में सवार तस्कर पुलिस पर फायरिंग कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे।

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खुफिया सूचना मिली कि अवैध डोडा पोस्त से भरे वाहन सदर थाना हल्के के बलाऊ गांव की तरफ आने वाले हैं। इस पर बुधवार रात डीएसटी टीम के एएसआई अमीनखां व सदर थानाधिकारी किशनसिंह चारण के नेतृत्व में बलाऊ की सरहद में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान तीन वाहन आयशर ट्रक, इसूूजू ट्रोला व एक स्कार्पियों गाड़ी आती हुई दिखाई दी। इन वाहनों में सवार तस्करों ने पुलिस की मौजूदगी को देखकर वाहन बाड़मेर की तरफ भगा दिए। इस पर शहर कोतवाल गंगाराम खावा, ग्रामीण थानाधिकारी परबतसिंह, रीको थानाधिकारी चंद्रसिंह भाटी के नेतृत्व में संयुक्त टीमों ने तस्करों का पीछा किया। तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की और वाहनों को भगाते हुए अली का तला बलाऊ की सरहद में वाहन छोड़कर भाग गए।

22 क्विंटल 63 किलो पोस्त बरामद

अली का तला की सरहद में बरामद वाहनों की तलाशी लेने पर इनमें 22 क्विंटल 63 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ, जो बोरों में भरा हुआ था। पुलिस ने तीनों वाहन व पोस्त जब्त किया। तस्करों की तलाश की गई, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पूरा ऑपरेशन रात करीब एक बजे के बाद हुआ।

झारखंड से बलाऊ तक का सफर

डोडा पोस्त से भरे वाहन गुजरात की तरफ से आए। इसके चलते अनुमान है कि झारखंड से यह माल लाया गया, जो बलाऊ में डम्प कर आगे वितरित किया जाना था। पुलिस ने इस मामले में प्रकाश पुत्र रुगाराम निवासी बलाऊ व अन्य को नामजद किया है। प्रकाश पुलिस का वांछित है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। एक मामले में उसका चालान भी हो चुका है।

इनका विशेष सहयोग

पुलिस के इस ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रपालसिंह व उप अधीक्षक आनंदसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में विशेष शाखा के हैड कांस्टेबल महीपालसिंह, मेहाराम, कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह, शिवरतन, किशोरकुमार, कमांडो दिनेश, मोहनलाल व स्वरूपसिंह का विशेष सहयोग रहा।

बायतु क्षेत्र के बाटाडू तहसील क्षेत्र के खीम्पसर गाँव में शादी के दो दिन बाद घर से लापता हुए नवविवाहित दूल्हे का शव दूसरे दिन ढाणी से 500 मीटर दूर खेत में बने टाँके में मिला। जानकारी के अनुसार जगदीश कुमार पुत्र लालाराम सियाग निवासी खीम्पसर की शादी 21 मई को हुई थी। शादी के दो दिन बाद दूल्हा जगदीश कुमार अचानक ही घर से गायब हो गया। दूल्हे के लापता होने के बाद परिजनों व रिश्तेदारों ने उसको ढूंढने का भरसक प्रयास किया। लगातार खोजबीन करने पर दूल्हे जगदीश कुमार का शव ढाणी से पांच सौ मीटर दूर खेत में बने एक टाँके में तैरता हुआ मिला। नवविवाहित दूल्हे का शव टाँके में मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस की मौजूदगी में मृतक दूल्हे जगदीश कुमार का शव पोस्टमार्टम कर मोर्चरी में रखवाया गया।
हाथों में सजी हुई थी मेहंदी- मृतक नवविवाहित दूल्हे जगदीश की शादी गत 21 मई को सम्पन्न हुई थी। इस शादी के बाद हाथों में मेहंदी सजी हुई थी ओर दूल्हा घर से लापता हो गया था। गुरुवार शाम को दूल्हे का टाँके में शव मिलने से खुशियों का माहौल गमगीन में बदल गया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.