>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
टोंक जिले में तूफान ने मचाई तबाही, हादसों में 12 जनों की मौत Friday 26 May 2023 05:34 AM UTC+00
कहां कहां हुई मौतें टोंक. टोंक के धन्ना तलाई क्षेत्र में तूफान से टीन शेड पर दीवार गिरने पर पोता-पोती व दादा की मौत हो गई। तीन जनों की मौत से इलाके में दुख की लहर दौड़ गई। बिजली गिरने से युवक मरा |
तूफान ने मचाई तबाही: मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई...जिला मुख्यालय सहित गांवों में 12 घंटों से बिजली-पानी ठप Friday 26 May 2023 06:31 AM UTC+00 तूफान ने मचाई तबाही: मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई...जिला मुख्यालय सहित गांवों में 12 घंटों से बिजली-पानी ठप मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई... मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई... कहां कहां हुई मौतें टोंक. टोंक के धन्ना तलाई क्षेत्र में तूफान से टीन शेड पर दीवार गिरने पर पोता-पोती व दादा की मौत हो गई। तीन जनों की मौत से इलाके में दुख की लहर दौड़ गई। ................... बिजली गिरने से युवक मरा मालपुरा. उपखंड के डिग्गी कस्बे में मकान की दीवार गिरने से बसंत गुर्जर पुत्र हीरा गुर्जर 43 वर्ष की मौत हो गई वही बाबू पुत्र हीरा गंभीर रूप से घायल हो गया |
राजस्थानी गाने पर रील्स बनाने वाली युवती का बना अश्लील वीडियो, बदनाम करने की मिली धमकी Friday 26 May 2023 02:01 PM UTC+00 बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समय बिताता सभी को पसंद है। वहीं आज के समय में रील्स ने लोगों के बीच काफी अहम जगह बनाई है। खासकर युवा रील्स देखना पसंद करते हैं। ज्यादा इस्तेमाल से इसके गलत परिणाम देखने को भी मिल रहे हैं। ऐसी ही एक घटना राजस्थान के टोंक जिले की है। जहां एक युवती के रील्स का गलत उपयोग करके बदनाम करने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर राजस्थानी गाने की रील्स बनाने वाली युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मामले में वीडियो वायरल करने की और धमकी देकर बदनाम करने पर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि वह शहर में रहकर कंपीटिशन की तैयारी करने के साथ राजस्थानी गाने पर रील्स बनाती है। गत 20 मई को भाई के व्हाट्सएप पर परिचित सीताराम छाबडिया ने अश्लील वीडियो और फोटो भेजकर वायरल होने की जानकारी दी। उसे यह भरतराज मीणा ने भेजा है। उसके भाई ने मोबाइल नम्बर पर कॉल किया, परन्तु उसे रिसीव नहीं किया।
इसी प्रकार सिंगर मुकेश भाडोती नामक व्यक्ति ने भी सोशल मीडिया पर मेरी फोटो लगाकर अश्लील गाना बनाकर वायरल किया। इसी तरह मनजीत मीणा नगरवाड़ ने भी इसी तरह की हरकतें की। वहीं 15 दिन पहले भी एक व्यक्ति ने मेरे भाई के मोबाइल नम्बर पर फोन कर मेरा अश्लील वीडियो डालने की धमकी देते हुए कहा कि मैं तेरी ***** का अश्लील वीडियो डाल रहा हूं। जिस पर मेरे भाई ने उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम सुरेश पंवार निवासी महाराष्ट्र होना बताया। सुरेश पंवार ने मेरे भाई को बार बार फोन कर परेशान करने पर उसके ब्लॉक कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। |
बस्सी में बघेरे का लगातार हो रहा है मूमेंट, चार वर्षों से निवाई के दर्जन भर गांवों के लोग हैं भयभीत Friday 26 May 2023 03:44 PM UTC+00 निवाई. उपखंड क्षेत्र के गांव बस्सी में इन दिनों बघेरे के लगातार मूमेंट से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। बघेरा पहाडियों से निकलकर आवारा मवेशियों, गांव में घूमने वाले श्वानों, बाडों में बंधे पशुओं का शिकार कर रहा है, जिससे रात में घर से बाहर निकलने में ग्रामीण कतरा रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि बघेरे ने बुधवार को बस्सी में पहाड़ी के समीप एक सूनी गाय का शिकार कर मार दिया। इसी प्रकार लादूराम व नाथू के बाड़े में बंधी हुई दो बकरियों का शिकार कर दिया। बघेरे को देखकर बाडे में अन्य बकरियां तेज आवाज में ममियाने लगी। बकरियों के ममियाने की आवाज सुनकर पास में ही सो रहे ग्रामीण उठ गए। और बघेरे की आशंका पर जोर हल्ला करने लगे। जिससे बघेरा बाडे से छलांग लगाकर पलक झपकते ही बस्सी की पहाडियों की ओर चला गया।जिससे ग्रामीण राहत की सांस ली। नोहटा व बस्सी की पहाडियों पर विचरण: घर के बाहर बस्सी में एक बार रखा है ङ्क्षपजरा ये बोले वनअधिकारी क्षेत्रीय वनप्रसार अधिकारी गौरव राठी का कहना है कि बस्सी में बघेरे की सूचना पर सिरस नाका इंचार्ज रामराज मीणा गुरुवार को मौके पर पहुंचकर मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करवाकर एक रिपोर्ट तैयार की है। बघेरों के मूवमेंट की जानकारी के लिए उच्चाधिकारियों को लिखित सूचना दी जा रही है। राठी ने यह भी बताया कि बघेरे वन क्षेत्र में रहते समूह के रूप रहते है। तथा वन क्षेत्र में पानी नहीं होने की वजह से बाहर पानी पीने आते है। इस बीच शिकार भी कर लेते है। (ए.सं.) |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |



