>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Weather News : 'राहत' की बारिश, बीसलपुर बांध से आई Good News Friday 05 May 2023 08:05 AM UTC+00 अमित काकड़ा/अजमेर। वैशाख में बरसे राहत के सावन ने बीसलपुर बांध के पानी में बरकत कराई है। बीते पांच दिन में बांध में एक करोड़ लोगों के तीन दिन पीने लायक पानी आया है। इससे जलदाय अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। बांध बनने के बाद अप्रेल माह में यह पहली बार है, जब बांध का जलस्तर गिरा नहीं है। बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक के लिए पानी की आपूर्ति की जाती है। पेयजल सप्लाई के लिए बांध से प्रतिदिन करीब 900 एमएलडी पानी निकाला जाता है। जयपुर के लिए 625, अजमेर के लिए 325 और टोंक के लिए करीब 55 एमएलडी पानी निकाला जाता है। गर्मी के दौरान वाष्पीकरण होने से बांध से एक सेन्टीमीटर की जगह दो सेन्टीमीटर पानी निकल जाता है, लेकिन बीते दिनों मौसम बदलने से वाष्पीकरण में खर्च होने वाले पानी में कमी आई। साथ ही बांध के आस-पास अच्छी बारिश हुई। इसके चलते बांध में पानी की लगातार आवक रही और 29 अप्रेल से 1 मई तक जलस्तर नहीं गिरा। यह 313.40 आरएल मीटर पर स्थिर रहा, जबकि इस दौरान सामान्य दिनों की भांति बांध से पानी निकाला जा रहा था। तीन दिन में करीब 900 टीएमसी पानी निकाला गया। यह भी पढ़ें : Weather Update: आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम, पढ़ें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट आकड़ों की जुबानी जनसंख्या लगभग बीसलपुर बांध जलस्तर बांध से निकाला गया पानी (MLD में) इनका कहना है... |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |