>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
जनता को 1100 करोड़ रुपए का तोहफा देने जा रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जानिए आपको होगा कितना फायदा Sunday 04 June 2023 04:23 AM UTC+00 जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को अपने छह घंटे के जोधपुर दौरे में शहर व जिले को 11 सौ करोड़ रुपए की सौगातें देंगे। एक हजार करोड से अधिक के नए कामों के शिलान्यास होंगे, जबकि 91 करोड रुपए के कामों के लोकार्पण करेंगे। गहलोत राव जोधा मार्ग का मौके पर जाकर लोकार्पण करेंगे। बाकी सभी शिलान्यास और लोकार्पण डिगाडी स्कूल में आयोजित समारोह में वर्चुअल करेंगे। डिगाडी में एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। एक हजार करोड़ के शिलान्यास में ज्यादातर सड़कें हैं। इसके अलावा शहर में जलभराव की परेशानी से राहत देने के लिए दो बडे नालों के काम भी शामिल है। 427 करोड़ की लागत से मथानिया-तिवरी-देचू व जोधपुर-तिंवरी स्टेट हाइवे बनेगा। यह भी पढ़ें- IMD Weather Update : मौसम विभाग की चेतावनी, आज भी मूसलाधार बारिश का Orange अलर्ट जारी 400 करोड सिर्फ जल निकास पर होंगे खर्च आरटीओ वाटर चैनल, भैरव नाला वाटर चैनल पर 320 करोड रुपए खर्च होंगे। शहर में अलग अलग वार्डाें में 15 नए नालों के निर्माण, सफाई व मरम्मत पर करीब सौ करोड रुपए अतिरिक्त होंगे। इनमें मुख्यत: बॉम्बे मोटर से आखलिया चौराहा, ढढू बस्ती, धर्मावतों का बास, सोढों की ढाणी व अन्य है। जिनके शिलान्यास होंगे। वहीं सरदारपुरा, सूरसागर व जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में डिस्कॉम का बिजली वितरण तंत्र सुधारने पर 226 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नई लाइनों के साथ पुरानी लाइनों को बदलने का काम होगा। नए ट्रांसफार्मर भी लगेंगे। यह भी पढ़ें- परिवार के लिए पानी लेने तालाब पहुंचीं थीं 3 मासूम बच्चियां, फिर हुआ ऐसा कि हर आंख से निकलने लगे आंसू - 28 करोड से विमुक्त, घुमंतू व अद्र्ध घुमंतू कॉलेज स्तरीय छात्रावास। - 15 करोड से अलग अलग वार्डाें सडक व सिवरेज का काम होगा। - 30 करोड से भोपालगढ में जनजातिय आवासीय विद्यालय। - 14 करोड से मौलाना अबुल कलाम आजाद विश्वविद्याालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस। - 20 करोड से रातानाडा गणेश मंदिर परिसर विस्तार कार्य।
- 11 करोड़ रुपए की लागत से राव जोधा मार्ग (घोड़ा घाटी, बालसमन्द से किला रोड तक) - शेरगढ़ में तीस करोड़ रुपए से बम्बोर से चामू वाया खुडियाला सड़क विकास कार्य। - 19 करोड़ रुपए से अनाज मंडी में किसान कॉम्पलेक्स। - 5 करोड़ रुपए से बनी लूणी विधानसभा की सडकें। - 11 करोड़ रुपए की मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में विकसित सुविधाएं। - दस करोड़ रुपए के शेरगढ़ विधानसभा में विकास कार्य। - 5 करोड़ रुपए के सरदारपुरा विधानसभा के सड़क निर्माण कार्य ।
- 320 करोड रुपए से आरटीओ व भैरव नाला वाटर चैनल। - 427 करोड रुपए से मथानिया तिवंरी देचू जोधपुर स्टेट हाइवे। - 226 करोड रुपए से शहर, सरदारपुरा व सूरसागर में विद्यतु तंत्र होगा मजबूत। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
