>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
रात को गाड़ी से घर जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं चली ना जाए आपकी जान, देखें ये रिपोर्ट Sunday 04 June 2023 05:10 AM UTC+00 जोधपुर। सड़क हादसों के पीछे शराब पीकर वाहन चलाना प्रमुख कारणों में शामिल है, लेकिन जोधपुर में ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय अनदेखी की जा रही है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 185 एमवी एक्ट में जनवरी से मई तक कमिश्नरेट के पश्चिमी जिले की पुलिस ने 356 और यातायात पुलिस ने 115 चालान बनाए हैं। वास्तविकता में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की वजह से रात में वाहन लेकर निकलना खतरे से भरा हो गया है। यह भी पढ़ें- जनता को 1100 करोड़ रुपए का तोहफा देने जा रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जानिए आपको होगा कितना फायदा
किसी व्यक्ति के खून में अल्कोहल की मात्रा का विश्लेषण करने के लिए ब्रेथ एन्हलाइजर का उपयोग किया जाता है। प्रति 100 मिलीलीटर खून में 30 मिलीग्राम से अधिक अल्कोहल पाया जाता है तो वह व्यक्ति नशे में वाहन चलाने या प्रभाव में ड्राइविंग करना माना जाता है। ड्रग्स के सेवन में भी यही मापदण्ड लागू होता है। ऐसे व्यक्ति को वाहन चलाने असमर्थ और नियम तोडऩे वाला माना जाता है। यह भी पढ़ें- गंगश्यामजी मंदिर से हुआ देवदर्शन पद यात्रा का आगाज, देखें VIDEO
शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय से प्रत्येक थानों में ब्रेथ एन्हलाइजर मशीन दी गई है। ट्रैफिक पुलिस के पास भी ब्रेथ एन्हलाइजर है। जिसकी मदद से किसी भी वाहन चालक की मौके पर जांच की जा सकती है। वहीं, अस्पताल ले जाकर रक्त जांच से भी नशे में वाहन चलाने की जांच कराई जाती है।
रात होते ही होटल, क्लब व रिसोर्टों में शराब के मयखाने लग जाते हैं। पार्टियों में भी शराब का सेवन होता है। वहीं, बार व बीयर बार व शराब की दुकानों पर भी यही हालात हैं। देर रात सभी वाहन लेकर गंतव्य के लिए निकलते हैं। अधिकांश चालक शराब के नशे में होते हैं। पुलिस व यातायात पुलिस यदि क्लब, होटल व रिसोर्ट के बाहर देर रात कार्रवाई करे तो शराब पीकर वाहन चलाने पर अंकुश लग सकता है।
एमवी एक्ट 2016 के संशोधन अधिनियम के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर जुर्माना राशि दो हजार रुपए से बढ़ाकर दस हजार रुपए की गई है। साथ ही वाहन भी जब्त किया जाता है। हालांकि ड्रंक एण्ड ड्राइव का चालान बनाए जाने पर संबंधित कोर्ट ही जुर्माना राशि तय करता है।
सडक़ हादसों में कमी लाने व आमजन के जीवन की सुरक्षा के लिए ड्रंक एण्ड ड्राइव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पश्चिमी जिले में इस साल जनवरी से मई तक 185 एमवी एक्ट में 356 चालान बनाए गए हैं। इसी अवधि में गत वर्ष 142 चालान बनाए गए थे।' गौरव यादव, पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस वर्ष अब तक 115 चालान बनाए गए हैं। वाहन जब्त किए जाते हैं। कोर्ट ही जुर्माना राशि तय करता है। चैनसिंह महेचा, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व यातायात जोधपुर। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
