>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
बैंक से निकाल रहे हैं मोटी रकम तो हो जाएं सावधान, वरना लग सकता है बड़ा झटका, जानिए कैसे Sunday 04 June 2023 06:32 AM UTC+00 ओसियां। साइबर ठगी और बैंकों से राशि निकालने पर चोरों का शिकार बनने की घटनाएं शहरों में तो आए दिन होती रहती है, लेकिन अब कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों तक में साइबर ठगी और बैंकों से मोटी रकम निकालने वालों पर चोरों की बुरी नजर पड़नी शुरू हो चुकी है। पिछले काफ़ी समय से ओसियां क्षेत्र में एक चोर गिरोह सक्रिय हैं, जो बैंक में रुपए निकालने आ रहे लोगों को अपना शिकार बनाकर उनको मोटी चपत लगा रहे हैं। ये चोर बैंक में आने वालों पर नजर रखते हैं। जैसी ही कोई खाते से 20, 30, 50 हजार या इससे अधिक रकम निकालता हैं तो ये उसकी रैकी करनी शुरू कर देते हैं। वो पैसे थैली में रख रहा हैं या जेब में डाल रहा, इस पर पूरी नजर रखते है। यह भी पढ़ें- रात को गाड़ी से घर जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं चली ना जाए आपकी जान, देखें ये रिपोर्ट
यह भी पढ़ें- जनता को 1100 करोड़ रुपए का तोहफा देने जा रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जानिए आपको होगा कितना फायदा कुछ ही देर में पौने दो लाख रुपए गायब चांदरख गांव निवासी बुजुर्ग भूतपूर्व सैनिक भीखसिंह राजपूत बैंक से करीब पौने दो लाख रुपए निकालकर अपने थैले में रख दिए। इसके बाद अस्पताल रोड़ स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के पास किराने की दुकान पर पहुँचे तथा वह बेग रख कर किसी से बातचीत करने लगे। इतने में एक 17-18 वर्षीय एक लड़का वहां पहुंचा और चंद सैकेण्ड में थैले में रखे रूपए लेकर रफ़ूचक्कर हो गया। थोड़ी देर बाद पीड़ित भीखसिंह ने कुछ सामान निकालने के किए थैला खोला तो रूपए गायब थे। पीड़ित ने बताया कि ये पैसे अपनी बेटी को देने के लिए बैंक से निकाले थे।
इससे पूर्व भी अस्पताल रोड पर स्थित बैंक के आसपास तीन चार घटनाएँ हो चुकी हैं। जिसमें अधिकांश पीड़ित बुजुर्ग ही होते हैं। अभी तक हुई घटनाओं में किसी का खुलासा नहीं हुआ हैं। पुलिस का कहना हैं कि चोर गिरोह बाहर का हैं और पुलिस को चकमा देने के लिए एक घटना के बाद कुछ समय ग़ायब रहकर फिर दूसरी घटना को अंजाम देते हैं। इस मामले में सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुआ हैं।
बैंक से रूपए निकलते समय सावधानी बरतें। आस पास के लोगों पर नजर रखे। कोई संदिग्ध व्यक्ति लगे तो पुलिस को सूचित करें। अधिकांश घटनाओं में लोगों की लापरवाही सामने आई हैं। वे बैंक से रुपए निकालने के बाद या तो बैग में रखते हैं या बाइक के थैले में डालते हैं। कुछ लोग कुर्ते की साइड वाली जेब में रखते हैं और दूसरे कामों में मशगूल हो जाते हैं। पुलिस चोरों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। - सुरेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी ओसियां |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
