>>: 12 June : पेट्रोल-डीज़ल कीमतों में बढ़ोतरी से लेकर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इज़ाफ़े तक, जानें आज की बड़ी और काम की खबरें

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

आज क्या ख़ास

- सीएम अशोक गहलोत आज रहेंगे डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर दौरे पर, मंहगाई राहत शिविरों का लेंगे जायज़ा, विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन शिलान्यास

- जयपुर के महंगाई राहत कैम्प ' सद्भावना सांस्कृतिक संध्या' आज से, कलाकारों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाई जाएंगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं

- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का नागौर जिले के रियांबड़ी में बजरी माफिया के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन, सांसद हनुमान बेनीवाल करेंगे सभा को संबोधित

- विश्वयुद्ध समेत कई युद्ध लड़ चुके कर्नल शिवजी राम राठौड़ का 101 वर्ष की उम्र में निधन, नागौर के सैनणी गांव में आज होगा अंतिम संस्कार

- राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से तीन दिवसीय युवा चित्रकार प्रोत्साहन कला शिविर आज से शुरू

- नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह की बैठक आज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहेंगी मौजूद

- G20 देशों के सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थानों का तीन दिवसीय सम्मेलन गोवा में, केरल के कोच्चि में G-20 वर्किंग ग्रुप बैठक, तो पुणे में G20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की शुरू होंगी बैठकें

- पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित आज चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में लेंगे सर्वदलीय बैठक, एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र के विवाद से जुड़ा है मामला

- हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित विधानसभा में 'बाल सत्र' का होगा विशेष और अनूठा आयोजन, देखने को मिलेंगे 68 चयनित बाल विधायक

- भाजपा राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का हिमाचल प्रदेश दौरा आज, नूरपुर में करेंगे एक जनसभा को संबोधित

- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का मध्य प्रदेश दौरा आज से, नर्मदा नदी के तट पर प्रार्थना कर प्रचार अभियान की करेंगी शुरुआत, जनसभा को भी करेंगी संबोधित

- कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (स्नातकोत्तर) 2023 परीक्षा आज

- बिहार के पटना और झारखंड के रांची के बीच शुरू होने जा रही 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन का ट्रायल रन आज

- अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग की वाशिंगटन डीसी में वार्ता आज

- बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस आज

 

काम की खबरें

- मणिपुर में 15 जून तक इंटरनेट सेवा बंद, सरकार ने पांच दिन के लिए बढ़ाया बैन

- मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज का ऐलान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय होगा 13 हज़ार और रिटायरमेंट पर मिलेंगे सवा लाख रुपए

- पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, पेट्रोल 92 पैसे प्रति लीटर, जबकि डीजल के दाम में 88 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी

- कर्नाटक में कांग्रेस की पहली चुनावी गारंटी लागू, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं महिलाएं

- केंद्रीय कर्मचारियों को फिर मिल सकता है केंद्र सरकार का ''तोहफा'', इस साल की दूसरी छमाही के लिए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हो सकती है बढ़ोतरी, पहली छमाही में बढ़ा था 4 फीसदी डीए

- दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में लिया

- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अब जमीन घोटाला मामले में केस दर्ज

- ऑस्ट्रेलिया बनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन, टीम इंडिया को 209 रन से शिकस्त देकर जीता खिताब

- 'हाइब्रिड मॉडल' के आधार पर खेली जा सकेगी एशिया कप क्रिकेट चैम्पियनशिप, 13 में चार मैच पाकिस्तान में, शेष मैच श्रीलंका में प्रस्तावित- आधिकारिक शेड्यूल जारी होने का है इंतज़ार

- नोवाक जोकोविच ने मेन्स सिंगल्स में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का तोड़ा रिकॉर्ड, रोलैंड गैरोस फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को शिकस्त देकर जीता 23वां सिंगल्स ग्रैंड स्लैम

- भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता जूनियर एशिया कप, खिताबी मुकाबले में कोरिया को 2-1 से दी शिकस्त, हॉकी इंडिया विजेता खिलाड़ियों को देगा 2-2 लाख रूपए

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.